logo
(Trust Registration No. 393)
AIMA MEDIA
logo

चंडीगढ़ पंचकूला 01/02/2026 रविवार (आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा हरीश शर्मा अश्वनी शर्मा रक्षत शर्मा प्रस्तुति--- राष्ट्रभक्ति, सामाजिक सरोकार और सकारात्मक पत्रकारिता को समर्पित समाचार क्यारी मीडिया समूह एक बार फिर पंचकूला की पावन धरा पर मीडिया महाकुंभ 2026 एवं राष्ट्र गौरव अवार्ड 2026 का भव्य आयोजन करने जा रहा है। यह आयोजन मात्र एक सम्मान समारोह नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण में योगदान देने वाले गुमनाम नायकों को पहचान दिलाने का एक सशक्त और प्रेरणादायी मंच है।करीब 29 वर्षों की बेमिसाल पत्रकारिता यात्रा तय कर चुका समाचार क्यारी मीडिया समूह हर वर्ष की तरह इस बार भी उन व्यक्तित्वों, संस्थानों और संगठनों को सम्मानित करेगा, जिन्होंने “राष्ट्र प्रथम” की भावना के साथ समाजसेवा को अपना जीवन उद्देश्य बनाया है।

1
0 views    0 comment
0 Shares

Under the Guidance of DRM/Malda Shri Manish Kumar Gupta, Divisional Railway Hospital, Malda today observed World Leprosy Day 2026, aligning with this year’s global theme—“Leprosy is curable, the real challenge is stigma.”The programme aimed to raise awareness about the disease, highlight the importance of early detection and treatment, and address the deep-rooted social stigma associated with leprosy.

The keynote session was conducted by Prof. (Dr.) R. N. Bhattacharya, Head of the Department,কী⁸8⁸Department of Plastic & Reconstructive Surgery, RG Kar Medical College, Kolkata.With 22 years of dedicated work in reconstructive surgery for leprosy-affected patients, Dr. Bhattacharya provided an extensive and insightful presentation on India’s ongoing battle against leprosy. He highlighted that India continues to bear a significant burden of the disease, with West Bengal ranking third in reported cases.

Dr. Bhattacharya emphasised that the major challenge lies not in the treatment—since leprosy is fully curable—but in the social exclusion and rejection faced by affected individuals due to deformities caused by delayed treatment. He noted that reconstructive surgery, complemented by structured physiotherapy, plays a critical role in restoring lost functions and reintegrating patients into mainstream society. He also reflected on Mahatma Gandhi’s lifelong commitment to the welfare and dignity of leprosy-affected people, a vision that remains relevant even today.

The event also featured an interactive session led by Dr. Amitava Mandal, Dy. CMOH-III, Malda, who shared valuable insights with the attending doctors and healthcare providers on public health strategies, early detection, and community-based support for affected individuals.

Senior medical officers including Dr. S. Bose, ACMS/P; Dr. S. Roy, DMO/ENT; Dr. S. Bhatterjee, ACMS,along with nursing and paramedical staff, were present at the programme. Their active participation reaffirmed the hospital’s commitment to combating both the medical and social dimensions of leprosy.

The entire programme was লোplanned and conducted under the guidance of Dr. A. Ghosh, CMS/Malda, whose leadership ensured meaningful engagement and awareness-building among the participants.

1
0 views    0 comment
0 Shares

Union Government is taking all-round initiative towards development of West Bengal. Marching ahead towards the aim of ‘Bikoshito Bangla’ the Railway Ministry has approved for initiation of construction work for 03 new line projects in North Bengal namely Raiganj – Dalkhola new line (43.43 KM) , Gazole – Itahar new line (27.20 KM) and Raiganj – Itahar new line (22.16.KM) projects. These 03 new line projects will provide alternative routes between Malda & Aluabari significantly contributing the improvement of mobility in such densely populated region of North Bengal and also will bring improvement in the rail activity towards adjacent international border area with Bangladesh. These new lines will significantly improve the socio-economic status of this region mainly inhabited by weaker communities.

The highlights of these project are as follows:-

(1) Project highlights of Raiganj – Itahar New Line :

• Stretch: Raiganj -Itahar (22.16 Km)
• Estimated Cost of the project: ₹ 129.34 Crores
• Nos of Station: 4 viz. Raiganj, Rupahar Halt, Durgapur and Itahar.
• State: West Bengal
• Strategic Impact: Enhances the integrated gauge conversion network across Northern part of West Bengal, streamlining freight and passenger movement toward the Northeast.
• The project involves 6 nos. major bridges & 42 nos. minor bridges including RUBs.

(2) Project highlights of Gajole – Itahar New Line :

• Stretch: Gazole - Itahar (27.20) Km
• Estimated Cost of the project: ₹ 85.59 Crores
• Nos of Station: 3 viz. Gazole, Bangar Halt and Itahar.
• State: West Bengal
• Strategic Impact: Enhances the integrated gauge conversion network across Northern part of West Bengal, streamlining freight and passenger movement toward the Northeast.
• The project involves 12 nos. major bridges & 37 nos. minor bridges including RUBs.

(3) Project highlights of Raiganj – Dalkhola New Line :

• Stretch: Dalkhola–Raiganj (43.43 Km).
• Total Estimated Cost of the project: ₹ 291.53 Crores.
• Nos of Station: 5 viz. Raiganj, Bilashpur Halt, Tunidighi, Karandighi & Dalkhola.
• State: West Bengal.
• Strategic Impact and Progress: This new line will create a more efficient transit route between Dalkhola and Raiganj, significantly reducing travel time and boosting local trade.
• The project involves 13 nos. major bridges, 06 Nos. ROBs, 97 nos. minor bridges & 32 nos. RUBs.

The Ministry of Railways further enhancing the rail infrastructure in this gateway area to North Bengal has significantly contributed to the strategic, logistic and public utility need creating new opening for the development in West Bengal.

0
475 views    0 comment
0 Shares

वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र के त्रिदेव मंदिर के समीप विजय लक्ष्मी गेस्ट हाउस में देह व्यापार का अनैतिक धंधा चल रहा था। पुलिस कमिश्नर की ओर से जारी हेल्पलाइन नंबर पर मिली सूचना के आधार पर पुलिस और एसओजी -2 टीम ने गेस्ट हाउस में छापेमारी की। इस दौरान तीन युवतियां, एक ग्राहक और गेस्ट हाउस मैनेजर को गिरफ्तार किया गया। मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई। पुलिस मौके पर जांच और पूछताछ में जुटी रही। एसीपी अपूर्व पांडेय ने बताया कि पुलिस कमिश्नर की ओर से जारी हेल्पलाइन नंबर पर सूचना मिली कि गेस्ट हाउस में देह व्यापार का अनैतिक काम किया जाता है। इसके बाद पुलिस और एसओजी-2 टीम ने गेस्ट हाउस में छापेमारी की। उस दौरान गेस्ट हाउस में एक युवक और युवती आपत्तिजनक हालत में मिले। वहीं दो अन्य युवतियां मौजूद थीं। इस पर तीनों युवतियों और ग्राहक समेत होटल मैनेजर को हिरासत में ले लिया गया। एसीपी ने बताया कि मौके से आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है, जिससे देह व्यापार की पुष्टि हुई। पकड़े गए सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है ताकि इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों, ग्राहकों और नेटवर्क के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल की जा सके। साथ ही गेस्ट हाउस संचालक की भूमिका की भी जांच की जा रही है। पुलिस की कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।

8
297 views    0 comment
0 Shares

0
108 views    0 comment
0 Shares

वाराणसी। कफ सिरप तस्करी मामले की जांच कर रही सोनभद्र विशेष जांच टीम (SIT) ने शनिवार को वाराणसी में बड़ी कार्रवाई की। SIT ने कफ सिरफ तस्करी के सरगना शुभम जायसवाल के पिता भोला प्रसाद की 5.77 करोड़ की संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई की। सोनभद्र पुलिस न्यायालय के आदेश पर पहले ही लगभग 30 करोड़ की संपत्ति जब्त कर चुकी है। SIT की टीम शिवपुर थाना क्षेत्र के भरलाई इलाके में स्थित एक आवासीय प्लॉट को जब्त किया। इसके अलावा जगदीशपुर, पिंडरा और मड़ौली क्षेत्र में स्थित अन्य अवैध संपत्तियों के खिलाफ भी कार्रवाई की। इन संपत्तियों को कफ सिरप तस्करी से जुड़े आरोपियों द्वारा अवैध तरीके से अर्जित बताया जा रहा है।नसों की सेहत के लिए B12 सपोर्टHerbal Vitamin B12 Careजांच के दौरान SIT को ठोस साक्ष्य मिले हैं कि कफ सिरप की अवैध तस्करी से हासिल रकम को निवेश किया गया। इसी आधार पर कानूनी प्रक्रिया पूरी कर संपत्तियों को सीज करने की कार्रवाई की जा रही है। टीम के साथ स्थानीय पुलिस बल भी तैनात रहेगा, ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था से बचा जा सके।

1
329 views    0 comment
0 Shares

प्रथम चरण के दूसरे सेक्शन के रोप पुलिंग का कार्य ज़ल्द होगा शुरू, रोपवे का निर्माण स्विट्जरलैंड की कंपनी बर्थोलेट कर रही है मोदी-योगी की सरकार पर्यटकों की सुगम और सुरक्षित यात्रा के लिए सुरक्षा सम्बंधित अंतरराष्ट्रीय स्तर के सभी मानकों का कड़ाई से कर रही पालन कैंट रेलवे स्टेशन ,विद्यापीठ और रथयात्रा रोपवे स्टेशनों के बीच रोपवे के संचालन के लिए उपकरणों का इंस्टालेशन और रोप पोलिंग के बाद ट्रायल रन का कार्य भी लगभग हो चुका पूरा वाराणसी। काशी में निर्माणाधीन देश के पहले अर्बन पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोपवे पर पर्यटक जल्दी ही प्रदूषण रहित और सुरक्षित यात्रा कर सकेंगे। रोपवे के संचालन के लिए टावर के इंस्टॉलेशन के बाद ,प्रथम चरण के दूसरे सेक्शन के रोप पुलिंग का कार्य ज़ल्द शुरू होगा। रोप पुलिंग का कार्य शुरू करने से पहले निरीक्षण करने के लिए ऑस्ट्रिया से विदेशी विशेषज्ञ इंजीनियरों की टीम इसी सप्ताह वाराणसी पहुँच रही है। मोदी-योगी की सरकार पर्यटकों की सुगम और सुरक्षित यात्रा के लिए सुरक्षा सम्बंधित अंतररराष्ट्रीय स्तर के सभी मानकों का कड़ाई से पालन कर रही है। अर्बन पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए विश्व के तीसरे रोपवे का निर्माण काशी में यातायात को गति देने के लिए तेजी से चल रहा है।रोपवे का निर्माण स्विट्जरलैंड की कंपनी बर्थोलेट कर रही है । इस कंपनी के स्विस इंजीनियर वाराणसी में रह कर उपकरणों को इंस्टॉल कर रहे है। नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक मैनेजमेंट लिमिटेड (एनएचएलएमएल) के मुताबिक रोपवे के प्रथम चरण के दूसरे सेक्शन, रथयात्रा से गोदौलिया तक का निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। रोपवे निर्माण के लिए रोप पुलिंग का कार्य शुरू करने के पहले ऑस्ट्रेलिया की "रोप एक्सपर्ट्स" कंपनी के इंजीनियर्स निरीक्षण करने वाराणसी इसी सप्ताह आ रहे हैं। वे रोपवे स्टेशन ,टावर एलाइनमेंट आदि समेत सभी पहलुओं की तकनीकी जांच करेंगे। कैंट रेलवे स्टेशन (रेलवे जंक्शन ),विद्यापीठ और रथयात्रा रोपवे स्टेशनों में रोपवे के संचालन के लिए लगभग सभी उपकरणों को इंस्टॉल किया जा चुका है। तीनो स्टेशनों के बीच रोप पोलिंग के बाद ट्रायल रन का कार्य भी लगभग पूरा किया जा चुका है। पहले सेक्शन में भी ऑस्ट्रिया की एक्सपर्ट कंपनी "रोप एक्सपर्ट्स" के इंजीनियर द्वारा रोप पुलिंग का कार्य किया गया था । रोप पुलिंग के कार्य के लिए यूरोप से ड्रोन और उपकरण आयातित किया गया था । ऑस्ट्रिया से इसी सप्ताह आएंगे विदेशी इंजीनियर, रोपवे पुलिंग के लिए करेंगे निरीक्षण वाराणसी में यातायात की व्यवस्था को सुगम और सुचारु बनाने में रोपवे को संजीवनी के रूप में देखा जा रहा है। दूसरे सेक्शन के निर्माण के बाद पूरे रोपवे में क़रीब 148 ट्रॉली कार चलेगी। रोपवे की कुल दूरी 3.85 किलोमीटर है। कैंट रेलवे स्टेशन से गोदौलिया पहुँचने में लगभग 16 मिनट का समय लगेगा। एक गंडोला में 10 पैसेंजर सवार हो सकते है। रोप वे का संचालन 16 घंटे होगा। एक दिशा में एक घंटे में 3,000 लोग यात्रा कर सकेंगे।

1
35 views    0 comment
0 Shares

रतनगढ़। सेंट्रल बैंक की कैश डिलीवरी वैन में तैनात सुरक्षा गार्ड को उसकी ही 12 बोर बंदूक से गोली लगने से गंभीर हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि लोडेड गन का बटन अचानक दब जाने से गोली उसके कूल्हे में जा लगी घायल गार्ड को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रतनगढ़ ले जाया गया,लेकिन आरोप है कि वहां पदस्थ चिकित्सक डॉ. प्रांकुर यादव मौजूद नहीं थे समय पर इलाज नहीं मिल पाने से हालत बिगड़ने पर उसे नीमच रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।

लोगों का कहना है कि यदि समय पर चिकित्सक उपलब्ध होते तो संभवतः जान बचाई जा सकती थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

1
0 views    0 comment
0 Shares

उरई (जालौन): जिला पुरुष अस्पताल में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मरीजों के हाथों में बाहर की दवाओं के पर्चे देखकर विधायक भड़क उठे। उन्होंने डॉक्टरों को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा—“सरकारी अस्पताल को प्राइवेट मेडिकल स्टोर मत बनाइए!”विधायक ने स्पष्ट निर्देश दिए कि अब अस्पताल में बाहर की दवाएं लिखना पूरी तरह बंद किया जाए।निरीक्षण के दौरान अल्ट्रासाउंड कक्ष में तैनात डॉक्टर नदारद मिले। कई बार फोन लगाने के बावजूद डॉक्टर ने कॉल रिसीव नहीं किया, जिस पर विधायक ने गहरी नाराजगी जताई और तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।इसके अलावा अस्पताल में लगा हेल्थ एटीएम खाली पाया गया, वहीं इमरजेंसी गेट अव्यवस्थित मिलने पर उसे तत्काल हटवाने के आदेश दिए गए।मामले की गंभीरता को देखते हुए विधायक ने सीएमएस और सीएमओ को मौके पर तलब किया और गायब स्टाफ के खिलाफ शासन स्तर से सख्त कार्रवाई की संस्तुति करने के निर्देश दिए।विधायक ने कहा कि मरीजों के साथ किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता से समझौता नहीं होगा।

18
2780 views    0 comment
0 Shares

चंडीगढ़ 31 जनवरी 2026 (आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा पंकज राजपूत प्रस्तुति)---आज *पंजाब बचाओ मोर्चा ने अपने अध्यक्ष तेजस्वी मिन्हास के नेतृत्व में स्थानीय सेक्टर 17 में अंधविश्वास, धोखाधड़ीपूर्ण धार्मिक गतिविधियों और पंजाब में कथित अवैध धार्मिक धर्मांतरण के खिलाफ एक विशाल जन-प्रदर्शन एवं कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। इस विरोध प्रदर्शन का उद्देश्य उन तथाकथित “स्वयंभू बाबाओं” और “चमत्कारी पास्टरों” के विरुद्ध जन-जागरूकता फैलाना था, जिनमें *अंकुर नरूला* जैसे नाम शामिल हैं, जो व्यक्तिगत और आर्थिक लाभ के लिए झूठे चमत्कारों, भ्रामक प्रचार और डर फैलाने का आरोप झेल रहे हैं।इस प्रदर्शन में पंजाब भर से आए ईसाई नेताओं, किसान मोर्चा, छात्र संगठनों, बार एसोसिएशन एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। वक्ताओं ने आरोप लगाया कि पंजाब में प्रलोभन, धोखाधड़ी, दबाव और गलत प्रस्तुति के माध्यम से धर्मांतरण पंथ व मतांतरण किए जा रहे हैं। जो एक संवेदनशील सीमावर्ती राज्य के सामाजिक संतुलन और जनसांख्यिकीय ढांचे के लिए गंभीर खतरा हैं।सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी मिन्हास ने आरोप लगाया कि *अंकुर नरूला, सोनिया नरूला, हरप्रीत देओल* सहित कुछ व्यक्ति बिना वैध एफसीआरए (FCRA) लाइसेंस के विदेशी फंडिंग प्राप्त कर रहे हैं। और इस धन का उपयोग आक्रामक प्रचार, निजी ब्रांडिंग और जनता को गुमराह करने के लिए कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हजारों गरीब और कमजोर लोग झूठे चमत्कारों और इलाज के वादों के कारण मानसिक, सामाजिक और आर्थिक रूप से शोषित हो रहे हैं। मिन्हास ने पंजाब सरकार पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार इन गतिविधियों पर कार्रवाई करने के बजाय ऐसे तत्वों को मंच, संरक्षण और राज्य स्तरीय आयोजनों में स्थान देकर परोक्ष रूप से बढ़ावा दे रही है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पंजाब पुलिस का दुरुपयोग असहमति और विरोध को दबाने के लिए किया जा रहा है। तथा इस मुद्दे को उठाने वालों पर एफआईआर दर्ज की जा रही हैं।प्रदर्शन में उपस्थित ईसाई नेताओं ने एक स्वर में कहा कि तथाकथित चमत्कारी प्रचारकों द्वारा ईसाई धर्म का दुरुपयोग और अपहरण किया जा रहा है, जो सच्चे ईसाइयों की भावनाओं को ठेस पहुंचाता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कैथोलिक, प्रोटेस्टेंट, ऑर्थोडॉक्स, CNI सीएनआई, मेथोडिस्ट, सेवेंथ-डे एडवेंटिस्ट और साल्वेशन आर्मी जैसे पारंपरिक ईसाई संप्रदायों ने समाज में स्कूल, कॉलेज, अस्पताल और सेवा संस्थान स्थापित कर ऐतिहासिक योगदान दिया है। जिन्हें अब अनुचित रूप से हाशिए पर धकेला जा रहा है।अंत में पंजाब बचाओ मोर्चा ने अंधविश्वास, धार्मिक धोखाधड़ी और अवैध धर्मांतरण के खिलाफ अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और कहा कि संगठन सामाजिक सद्भाव, कानून के शासन और नागरिक अधिकारों की रक्षा के लिए सभी संवैधानिक, कानूनी और लोकतांत्रिक माध्यमों से संघर्ष जारी रखेगा।ll अल्फा न्यूज़ इंडिया ने आगाह किया है कि सनातन हिंदू धर्म कभी भी किसी को अपना मजहब पथ मत और सम्प्रदाय आदि बदलने को ना तो कहता है। और किसी प्रलोभन देकर मजबूर होने को गुमराह भी नहीं करता है।

1
223 views    0 comment
0 Shares