logo
logo
(Trust Registration No. 393)
aima profilepic
Devi Lal Bairwa
टॉप टीम न्यूज़ चैनल एंड पेपर, केडी न्यूज़ 24 चैनल एंड पेपर, नव वीर मानव न्यूज़ चैनल एंड पेपर राजस्थान प्रभारी, हुमन राइट्स लाईव न्यूज़ चैनल, आईमा मीडिया, राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन, सदस्य-इंटरनेशनल हुमन राइट्स कमिशन, सदस्य-राष्ट्रीय अपराध अन्वेषण ब्यूरो, सिविल डिफेंस, गीतकार, अकाउंटेंट  ( देवी लाल बैरवा जयपुर )

किड्स फॉर टाईगर दा सॅचुरी टाईगर कार्यक्रम के तहत वन्य जीव सप्ताह का शुभारंभ

रणथम्भौर, सवाई माधोपुर l वन विभाग और सॅचुरी नेचर फाउंडेशन व मॉर्निंग स्टार की संयुक्त तत्वधान चल रहे किड्स फॉर टाईगर दा सॅचुरी टाईगर कार्यक्रम के तहत आज रविवार को वन्य जीव सप्ताह का शुभारंभ किया गया l किड्स फॉर टाइगर कार्यक्रम के काॅर्डिनेटर गोवर्धन मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कुतलपुरा मालियान और राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय खिलचीपुर के 80 छात्र-छात्राओं को मुख्य वन संरक्षक पी.कथिरवेल रणथम्भौर बाघ परियोजना व मोहित गुप्ता उपवन संरक्षक और संदीप चौधरी, क्षेत्रीय वन अधिकारी महेश शर्मा व सोशियोलॉजिस्ट ममता साहू ने कैंटर को हरी झंडी दिखाकर विद्यार्थियों को रणथम्भौर नेशनल पार्क भ्रमण पर भेजा गया l इस दौरान छात्र-छात्राओं ने जोगी महल गेट के आसपास महात्मा गांधी स्वच्छता पखवाड़े के तहत सफाई अभियान चलाया गया आसपास पॉलिथीन, गुटका पाउच, प्लास्टिक बोतल, आदि उठाकर इकट्ठी की गई सभी छात्र-छात्राओं को वन्य जीव संरक्षण व वन्य जीव बचाने के लिए प्रेरित किया गया l इस दौरान किड्स फॉर टाइगर वालंटियर कालूराम मीणा, अनिल सैनी, सोनू सैनी, शुभम गौड, मनीष प्रजापत, व विद्यालय स्टाफ सहित मौजूद रहे l

..........
5
1621 views    0 comment
0 Shares

किड्स फॉर टाईगर दा सॅचुरी टाईगर कार्यक्रम के तहत वन्य जीव सप्ताह का शुभारंभ

रणथम्भौर, सवाई माधोपुर l वन विभाग और सॅचुरी नेचर फाउंडेशन व मॉर्निंग स्टार की संयुक्त तत्वधान चल रहे किड्स फॉर टाईगर दा सॅचुरी टाईगर कार्यक्रम के तहत आज रविवार को वन्य जीव सप्ताह का शुभारंभ किया गया l किड्स फॉर टाइगर कार्यक्रम के काॅर्डिनेटर गोवर्धन मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कुतलपुरा मालियान और राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय खिलचीपुर के 80 छात्र-छात्राओं को मुख्य वन संरक्षक पी.कथिरवेल रणथम्भौर बाघ परियोजना व मोहित गुप्ता उपवन संरक्षक और संदीप चौधरी, क्षेत्रीय वन अधिकारी महेश शर्मा व सोशियोलॉजिस्ट ममता साहू ने कैंटर को हरी झंडी दिखाकर विद्यार्थियों को रणथम्भौर नेशनल पार्क भ्रमण पर भेजा गया l इस दौरान छात्र-छात्राओं ने जोगी महल गेट के आसपास महात्मा गांधी स्वच्छता पखवाड़े के तहत सफाई अभियान चलाया गया आसपास पॉलिथीन, गुटका पाउच, प्लास्टिक बोतल, आदि उठाकर इकट्ठी की गई सभी छात्र-छात्राओं को वन्य जीव संरक्षण व वन्य जीव बचाने के लिए प्रेरित किया गया l इस दौरान किड्स फॉर टाइगर वालंटियर कालूराम मीणा, अनिल सैनी, सोनू सैनी, शुभम गौड, मनीष प्रजापत, व विद्यालय स्टाफ सहित मौजूद रहे l

..........
0
1 views    0 comment
0 Shares

सरकार की योजना पहुंचे आमजन तक : डॉ अटल

रिपोर्ट देवी नारायण शर्मा

जयपुर l इंदिरा कॉलोनी स्थित चौक में एलईडी बल्ब का कैंप लगाया गया l इस कैम का उद्घाटन ब्लॉक संगठन महामंत्री जितेंद्र सोनी, अध्यक्ष राधेश्याम अटल, अभिषेक चौधरी, रामस्वरूप मुंडोतिया, गोविंद कड़वासरा, कमलेश कुमार, भंवरलाल गहनोलिया, हीरा यादव ने विधि विधान से उद्घाटन किया l डॉक्टर अटल में कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं को आम जनता पहुंचाना ही हमारा उद्देश्य है l इस कैंप में एलईडी बल्ब आमजन को रियायती दरों पर मुहैया करवाया जा रहा है l ताकि विद्युत की बचत हो सके और आमजन को लाभ मिल सके इस कैंप का लाभ हजारों उपभोक्ताओं ने लिया l

..........
28
2509 views    0 comment
0 Shares

0
0 views    0 comment
0 Shares

अवस्थी ने ईमानदारी का परिचय देकर महिला का पर्श थाना प्रभारी के सुपुर्द किया

सुनेल l जिला झालावाड़ में दिनाकं 29 सितंबर 2023 को राज्य सरकार द्वारा आयोजित दिव्यांग जनों के मेडिकल बोर्ड द्वारा निशक्तजन प्रमाण पत्र शिविर राजकीय ईब्राहिम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुनेल पर आयोजित किया गया l जिसमें शिक्षा विभाग सुनेल की ओर से ड्यूटी के दौरान जुगल किशोर अवस्थी आर पी CWSN गयें हुए थे l अपनी मोटर साइकिल को पार्किंग में खड़ी करने के दौरान एक महिला का पर्श मिला जिसमें कुछ पैसे और चांदी के जेवर रखें हुए थे, महिला भैरी बाई मेघालय निवासी बोलिया बुजुर्ग की रहने वाली थी जो अस्पताल में दिखाने आई थी, उक्त पर्श को देखने पर एक कागज पर मोबाइल फोन नंबर लिखा हुआ था जिस पर श्री अवस्थी ने फोन पर जानकारी दी गई l श्री अवस्थी ने पर्श को सुनेल थाना में जाकर महिला पति बाबूलाल मेघालय को थाना प्रभारी प्रकाश पवार जी के सामने सुपुर्द किया गया l

..........
52
10940 views    0 comment
0 Shares

बैरवा संस्थान द्वारा गोल्ड मेडलिस्ट राजू बैरवा का भीलवाड़ा आगमन पर स्वागत किया गया

भीलवाड़ा l यूथ गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित नेशनल चैम्पियनशीप गोवा में 3 किलोमीटर दौड़ में गोल्ड मेडल राजू बैरवा ने जीता। बैरवा युवा जागृति सामाजिक सेवा संस्थान के संस्थापक /अध्यक्ष हीरालाल बैरवा द्वारा भीलवाड़ा आगमन पर स्वागत किया गया। स्वागत कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अखेराम बड़ोदिया विशिष्ठ अतिथि नंदकिशोर बैरवा, प्रभु लाल बैरवा, हरिओम गोगरिया, रामेश्वर लाल बैरवा, अति विशिष्ट अतिथि सोहन लाल भोजपुरिया, पूरणमल बैरवा, चिरंजी लाल बैरवा, शंकर लाल बैरवा, देवकरण बैरवा, सूरज कुमार बैरवा, रामसुख बैरवा, परसराम मेघवंशी, भरत बैरवा, दक्ष कुमार बैरवा आदि समाजजन उपस्थित रहे। समस्त अतिथियों द्वारा गोल्ड मेडलिस्ट राजू बैरवा को माला, साफा पहनाकर ओर मोमेंटो देकर स्वागत सम्मानित किया गया। अखेराम बड़ोदिया ने बताया कि भीलवाड़ा जिले की मांडलगढ़ तहसील में गांव पिताजी का खेड़ा में रहने वाले राजू बैरवा ने गोवा में गोल्ड मेडल जीतकर बैरवा समाज व राजस्थान में नाम रोशन किया। नन्दकिशोर बैरवा ने बताया कि इस प्रकार की प्रतिभा हासिल करने के लिए अनुशासन, धैर्य और मेहनत करने पर विद्यार्थी अपने लक्ष्य तक ज़रूर पहुंचते हैं, 2100 रूपये नगद राशि दी। और देवकरण बैरवा ने 1100 रूपये नगद राशि दी। विवाह सम्मेलन के जिलाध्यक्ष चिरंजी लाल बैरवा ने स्वागत कार्यक्रम में पधारें सभी सम्मानित अतिथियों और समाजजनों आभार व्यक्त किया।

..........
58
2387 views    0 comment
0 Shares

बैरवा संस्थान द्वारा गोल्ड मेडलिस्ट राजू बैरवा का भीलवाड़ा आगमन पर स्वागत किया गया।

भीलवाड़ा l यूथ गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित नेशनल चैम्पियनशीप गोवा में 3 किलोमीटर दौड़ में गोल्ड मेडल राजू बैरवा ने जीता। बैरवा युवा जागृति सामाजिक सेवा संस्थान के संस्थापक /अध्यक्ष हीरालाल बैरवा द्वारा भीलवाड़ा आगमन पर स्वागत किया गया। स्वागत कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अखेराम बड़ोदिया विशिष्ठ अतिथि नंदकिशोर बैरवा, प्रभु लाल बैरवा, हरिओम गोगरिया, रामेश्वर लाल बैरवा, अति विशिष्ट अतिथि सोहन लाल भोजपुरिया, पूरणमल बैरवा, चिरंजी लाल बैरवा, शंकर लाल बैरवा, देवकरण बैरवा, सूरज कुमार बैरवा, रामसुख बैरवा, परसराम मेघवंशी, भरत बैरवा, दक्ष कुमार बैरवा आदि समाजजन उपस्थित रहे। समस्त अतिथियों द्वारा गोल्ड मेडलिस्ट राजू बैरवा को माला, साफा पहनाकर ओर मोमेंटो देकर स्वागत सम्मानित किया गया। अखेराम बड़ोदिया ने बताया कि भीलवाड़ा जिले की मांडलगढ़ तहसील में गांव पिताजी का खेड़ा में रहने वाले राजू बैरवा ने गोवा में गोल्ड मेडल जीतकर बैरवा समाज व राजस्थान में नाम रोशन किया। नन्दकिशोर बैरवा ने बताया कि इस प्रकार की प्रतिभा हासिल करने के लिए अनुशासन, धैर्य और मेहनत करने पर विद्यार्थी अपने लक्ष्य तक ज़रूर पहुंचते हैं, 2100 रूपये नगद राशि दी। और देवकरण बैरवा ने 1100 रूपये नगद राशि दी। विवाह सम्मेलन के जिलाध्यक्ष चिरंजी लाल बैरवा ने स्वागत कार्यक्रम में पधारें सभी सम्मानित अतिथियों और समाजजनों आभार व्यक्त किया।

..........
0
0 views    0 comment
0 Shares

करुणा दिवस के रूप में मनाया मुहम्मद साहब का जन्म एवं निर्वाण दिवस

मुहम्मद साहब के जन्म पर जन्में बच्चों को आज देंगे गिफ्ट

जयपुर l वर्क संस्था ने करूणा माह माहे रहमत तथा करुणा दिवस के रूप में मनाया पैगंबर हज़रत मुहम्मद साहब का जन्म एवं निर्वाण दिवस वर्क संस्था हैड लाइक हसन के अनुसार मुहम्मद साहब के जन्म पर बीती रात्रि 12 बजे से 12 बजे तक जन्में सभी मुख्य अस्पतालों के बच्चों को तोहफे भेंट करेगी। वर्क प्रवक्ता सैयद असगर अली ने बताया कि करुणा दिवस के उपलक्ष में सवेरे सर्वप्रथम दुआ के साथ सिलसिला शुरू हुआ और रामदेवरा सेवा समिति में गायों को चारा, वानरों के केले खिलाए, तत्पश्चात सवाई मानसिंह अस्पताल के केंसर वार्ड तथा उनियारा हॉस्पिटल में सभी मरीजों, अगुंतको को बिस्कुट वितरण कार्यक्रम हुआ तथा नगर निगम में संयुक्त बाल्मिकी सफाई एवं श्रमिक संघ के अध्यक्ष नंदकिशोर डिंडोरिया, सुरेश कलमाणी, मिलाप जी गुजराती एवं बाल्मिकी समाज की टीम के साथ जलपान किया। एलआईसी यूनिट 5 में मिठाई बांटी तथा लालवास में ठंडा मीठा शर्बत एवं बांगड़ गेट नंबर 5 पर खाना वितरित किया गया। उल्लेखनीय है की वर्क संस्था भारत में सतयुग के आगमन के लिए कार्य कर रही है। वर्क संस्था का मानना है कि सतयुग जब शुरू होगा भारत विश्व गुरु होगा।कार्यक्रम में हिदायत रसूल जयपुर हैड, जियाउर्रहमान कोषाध्यक्ष, यूसुफ खान, मनोज जी चौहान, मुकेश जी बिमाल, अतीक खान, मोहसिन खान, दिनेश लाखन, आरिफ हुसैन इत्यादि शामिल रहे।

..........
3
3694 views    0 comment
0 Shares

0
0 views    0 comment
1 Shares

नवनियुक्त उपाध्यक्ष पीएल प्रजापति का पदभार ग्रहण समारोह हुआ संपन्न

जयपुर l श्री यादें माटी कला बोर्ड राजस्थान के नवनियुक्त उपाध्यक्ष (राज्य मंत्री) श्री पीएल प्रजापति का पदभार ग्रहण समारोह उद्योग भवन में संपन्न हुआ l इस अवसर पर गणेश प्रजापति नेवटा डायरेक्टर श्री गुरु कृपा फाऊंडेशन जयपुर, माली राम प्रजापति जाबड, मुकेश प्रजापति रेनवाल, पारस प्रजापति बोराज, गिर्राज प्रजापति एडवोकेट, रमेश प्रजापति विधायक प्रत्याशी सांगानेर एवं राजस्थान के विभिन्न जिलों से पधारे हुए सर्व समाज के लोगों ने बधाई दी, अंत में पीएल प्रजापति ने सभी आगंतुकों का तहे दिल से धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया l

..........
20
3870 views    1 comment
0 Shares

नवनियुक्त उपाध्यक्ष पीएल प्रजापति का पदभार ग्रहण समारोह हुआ संपन्न

जयपुर l श्री यादें माटी कला बोर्ड राजस्थान के नवनियुक्त उपाध्यक्ष (राज्य मंत्री) श्री पीएल प्रजापति का पदभार ग्रहण समारोह उद्योग भवन में संपन्न हुआ l इस अवसर पर गणेश प्रजापति नेवटा डायरेक्टर श्री गुरु कृपा फाऊंडेशन जयपुर, माली राम प्रजापति जाबड, मुकेश प्रजापति रेनवाल, पारस प्रजापति बोराज, गिर्राज प्रजापति एडवोकेट, रमेश प्रजापति विधायक प्रत्याशी सांगानेर एवं राजस्थान के विभिन्न जिलों से पधारे हुए सर्व समाज के लोगों ने बधाई दी, अंत में पीएल प्रजापति ने सभी आगंतुकों का तहे दिल से धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया l

..........
0
0 views    0 comment
0 Shares

जलझूलनी एकादशी धूमधाम से मनाई गई

बस्सी l किशनपुरा गांव में जलझूलनी एकादशी को ठाकुर जी महाराज को झूलाया गया। जिसमें मुख्य गांव से लेकर सांभरिया रोड के किशनपुरा तलाई मैं ठाकुर जी दूध पंचामृत से स्नान कराकर आरती उतारी गई । ओर हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की ओर रामधुन के साथ भगवान नारे गूजे। जिसमें पुजारी मुकेश शर्मा और नवयुवक मंडल अध्यक्ष ब्लॉक ऑडिटर राजकुमार शर्मा, सचिव सुनील कुमार शर्मा, प्रभु लाल अभिषेक, राहुल, ओम प्रकाश जी, बनवारी जी, देवेंद्र, यश और अन्य सदस्य मंडल साथी भी उपस्थित रहे । ठाकुर जी को रास्ते से आते हुए । श्री बालाजी महाराज कै प्रसाद चढ़ाकर ग्रामीण लोगों को ठाकुर जी के नीचे झुला कर निकाला गया ओर ग्रामीणों ने माथा टेक कर फल फ्रॉट चढ़ाया।जिसमें युवती मंडल अध्यक्ष नेहा शर्मा सचिव संगीता शर्मा, ठाकुर जी, श्री सीताराम जी मन्दिर पहुंचे आदि ग्रामीण लोग उपस्थित रहे ।

..........
14
2316 views    0 comment
0 Shares

सायपुरा में श्री वीर तेजाजी महाराज बॉलीवोल प्रतियोगिता समारोह आयोजित किया गया

रिपोर्ट देवी नारायण शर्मा 

खेलों के आयोजन से बढ़ता है आपसी भाईचारा : राजेश कुमार मीना

जयपुर l जमवारामगढ़, सायपुरा ग्राम पंचायत में सोमवार को तेजा दशमी के अवसर पर श्री वीर तेजाजी महाराज बॉलीबॉल प्रतियोगिता का भामाशाह एवं समाजसेवी राजेश कुमार मीना (राष्ट्रपति पदक से सम्मानित) चीफ वार्डन सिविल डिफेंस जयपुर के मुख्य आतिथ्य में फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि खेलों से व्यक्ति का शारीरिक एवं बौद्धिक विकास होता है। साथ ही आपसी भाईचारा भी बढ़ता है। ऐसे आयोजन समय समय पर होते रहने चाहिए। साथ में खिलाड़ियों के मनोबल हेतु 5100 रुपए की सहयोग राशि प्रदान की गई। साथ ही मौजूद सभी लोगों को रामदेव व तेजाजी जयंती की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में सरपंच जगदीश प्रसाद कोली, रामावतार भारती, नाथूराम शर्मा, रामकिशन मीणा, राजेश कुमार डाबला, रामगोपाल बडगूजर, राहुल शर्मा और कार्यक्रम आयोजक शुभम बाड़ोलिया सहित सभी टीम के खिलाड़ी एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

..........
35
4356 views    0 comment
0 Shares

डॉ. अम्बेडकर उत्थान परिषद, जयपुर संस्था द्वारा 21वाँ प्रतिभा सम्मान समारोह-2023 का आयोजन हुआ सम्पन्न

जयपुर l डॉ. अंबेडकर उत्थान परिषद द्वारा दिनांक 24 सितंबर 2023 को दुर्गापुरा स्थित कृषि अनुसंधान केंद्र के ऑडिटोरियम में 21वां प्रतिभा सम्मान समारोह प्रदेश स्तर का कार्यक्रम आयोजित किया गया l इस कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए हुए प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया l पंकज टाटीवाल पुत्र श्री महेंद्र कुमार बैरवा महारानी फार्म जयपुर को खेलकूद के क्षेत्र, 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग, में विशेष कीर्तिमान हासिल करने पर स्मृति चिन्ह प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया l मंच पर पंकज के माता-पिता का भी सम्मान किया गया l कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथिगण अनिल गोठवाल पूर्व आईपीएस, हीरानंद कटारिया कबड्डी के स्वर्ण पदक विजेता, सुरेंद्र नारोलिया, अधीक्षण अभियंता, सुरेंद्र जलूथरिया, अध्यक्ष, डॉ अंबेडकर उत्थान परिषद द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया l दिनांक 14 से 31 जुलाई 2023 तक जगतपुरा स्थित ओएसीस शूटिंग रेंज में आयोजित 21वीं राजस्थान स्टेट ओपन शूटिंग चैम्पियनशिप में जयपुर के निशानेबाज पंकज टाटीवाल, सीनियर इंजीनियर, एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड , भारत सरकार, जयपुर ने 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग में कांस्य पदक व 50 मीटर एयर राइफल शूटिंग मैच को क्वालीफाई करके शानदार प्रदर्शन किया । प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न शहरों के करीब 6500 निशानेबाज खिलाड़ियों ने भाग लिया 50 मीटर की प्रतियोगिता में पंकज टाटीवाल ने प्रथम बार ही भाग लिया अच्छा प्रदर्शन रहा। पंकज टाटीवाल पूर्व में भी विभिन्न प्रतियोगिताओं में 4 मेडल जीत चुके हैं। प्रदेश, उत्तरी भारत एवं राष्ट्रीय स्तर पर 10 मीटर की राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में, राष्ट्रीय स्तर के अच्छे निशानेबाज के रूप में राजस्थान और जयपुर का गौरव बढ़ाया है l पिछले 2 साल से वे राजस्थान की तरफ से, 10 मीटर एयर राइफल में राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग चैम्पियनशिप में खेल रहे हैं। भारतीय शूटिंग टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए सिलेक्शन ट्रायल्स के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं मैं भाग लेने के लिए केरल, भोपाल, नई दिल्ली जाने का अवसर मिला और आगामी 4 से 5 अगस्त 2023 को भोपाल में होने वाले 10 मीटर राइफल के सिलेक्शन ट्रायल में भाग लेंगे। इसके साथ ही, 16 से 24 अगस्त 2023 को दिल्ली में होने जा रही 42वीं उत्तरी क्षेत्र शूटिंग चैम्पियनशिप में 50 मीटर राइफल में भी भाग लेंगे। पंकज टाटीवाल, महारानी फार्म दुर्गापुरा जयपुर के निवासी है l

..........
33
4083 views    0 comment
0 Shares

डॉ. अम्बेडकर उत्थान परिषद, जयपुर संस्था द्वारा 21वाँ प्रतिभा सम्मान समारोह-2023 का आयोजन हुआ सम्पन्न

जयपुर l डॉ. अंबेडकर उत्थान परिषद द्वारा दिनांक 24 सितंबर 2023 को दुर्गापुरा स्थित कृषि अनुसंधान केंद्र के ऑडिटोरियम में 21वां प्रतिभा सम्मान समारोह प्रदेश स्तर का कार्यक्रम आयोजित किया गया l इस कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए हुए प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया l पंकज टाटीवाल पुत्र श्री महेंद्र कुमार बैरवा महारानी फार्म जयपुर को खेलकूद के क्षेत्र, 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग, में विशेष कीर्तिमान हासिल करने पर स्मृति चिन्ह प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया l मंच पर पंकज के माता-पिता का भी सम्मान किया गया l कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथिगण अनिल गोठवाल पूर्व आईपीएस, हीरानंद कटारिया कबड्डी के स्वर्ण पदक विजेता, सुरेंद्र नारोलिया, अधीक्षण अभियंता, सुरेंद्र जलूथरिया, अध्यक्ष, डॉ अंबेडकर उत्थान परिषद द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया l दिनांक 14 से 31 जुलाई 2023 तक जगतपुरा स्थित ओएसीस शूटिंग रेंज में आयोजित 21वीं राजस्थान स्टेट ओपन शूटिंग चैम्पियनशिप में जयपुर के निशानेबाज पंकज टाटीवाल, सीनियर इंजीनियर, एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड , भारत सरकार, जयपुर ने 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग में कांस्य पदक व 50 मीटर एयर राइफल शूटिंग मैच को क्वालीफाई करके शानदार प्रदर्शन किया । प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न शहरों के करीब 6500 निशानेबाज खिलाड़ियों ने भाग लिया 50 मीटर की प्रतियोगिता में पंकज टाटीवाल ने प्रथम बार ही भाग लिया अच्छा प्रदर्शन रहा। पंकज टाटीवाल पूर्व में भी विभिन्न प्रतियोगिताओं में 4 मेडल जीत चुके हैं। प्रदेश, उत्तरी भारत एवं राष्ट्रीय स्तर पर 10 मीटर की राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में, राष्ट्रीय स्तर के अच्छे निशानेबाज के रूप में राजस्थान और जयपुर का गौरव बढ़ाया है l पिछले 2 साल से वे राजस्थान की तरफ से, 10 मीटर एयर राइफल में राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग चैम्पियनशिप में खेल रहे हैं। भारतीय शूटिंग टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए सिलेक्शन ट्रायल्स के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं मैं भाग लेने के लिए केरल, भोपाल, नई दिल्ली जाने का अवसर मिला और आगामी 4 से 5 अगस्त 2023 को भोपाल में होने वाले 10 मीटर राइफल के सिलेक्शन ट्रायल में भाग लेंगे। इसके साथ ही, 16 से 24 अगस्त 2023 को दिल्ली में होने जा रही 42वीं उत्तरी क्षेत्र शूटिंग चैम्पियनशिप में 50 मीटर राइफल में भी भाग लेंगे। पंकज टाटीवाल, महारानी फार्म दुर्गापुरा जयपुर के निवासी है l

..........
0
220 views    0 comment
0 Shares

..........
3
2105 views    0 comment
0 Shares

डॉ. अम्बेडकर उत्थान परिषद, जयपुर संस्था द्वारा 21वाँ प्रतिभा सम्मान समारोह-2023 का आयोजन हुआ सम्पन्न

जयपुर l डॉ. अंबेडकर उत्थान परिषद द्वारा दिनांक 24 सितंबर 2023 को दुर्गापुरा स्थित कृषि अनुसंधान केंद्र के ऑडिटोरियम में 21वां प्रतिभा सम्मान समारोह प्रदेश स्तर का कार्यक्रम आयोजित किया गया l इस कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए हुए प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया l पंकज टाटीवाल पुत्र श्री महेंद्र कुमार बैरवा महारानी फार्म जयपुर को खेलकूद के क्षेत्र, 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग, में विशेष कीर्तिमान हासिल करने पर स्मृति चिन्ह प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया l मंच पर पंकज के माता-पिता का भी सम्मान किया गया l कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथिगण अनिल गोठवाल पूर्व आईपीएस, हीरानंद कटारिया कबड्डी के स्वर्ण पदक विजेता, सुरेंद्र नारोलिया, अधीक्षण अभियंता, सुरेंद्र जलूथरिया, अध्यक्ष, डॉ अंबेडकर उत्थान परिषद द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया l दिनांक 14 से 31 जुलाई 2023 तक जगतपुरा स्थित ओएसीस शूटिंग रेंज में आयोजित 21वीं राजस्थान स्टेट ओपन शूटिंग चैम्पियनशिप में जयपुर के निशानेबाज पंकज टाटीवाल, सीनियर इंजीनियर, एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड , भारत सरकार, जयपुर ने 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग में कांस्य पदक व 50 मीटर एयर राइफल शूटिंग मैच को क्वालीफाई करके शानदार प्रदर्शन किया । प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न शहरों के करीब 6500 निशानेबाज खिलाड़ियों ने भाग लिया 50 मीटर की प्रतियोगिता में पंकज टाटीवाल ने प्रथम बार ही भाग लिया अच्छा प्रदर्शन रहा। पंकज टाटीवाल पूर्व में भी विभिन्न प्रतियोगिताओं में 4 मेडल जीत चुके हैं। प्रदेश, उत्तरी भारत एवं राष्ट्रीय स्तर पर 10 मीटर की राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में, राष्ट्रीय स्तर के अच्छे निशानेबाज के रूप में राजस्थान और जयपुर का गौरव बढ़ाया है l पिछले 2 साल से वे राजस्थान की तरफ से, 10 मीटर एयर राइफल में राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग चैम्पियनशिप में खेल रहे हैं। भारतीय शूटिंग टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए सिलेक्शन ट्रायल्स के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं मैं भाग लेने के लिए केरल, भोपाल, नई दिल्ली जाने का अवसर मिला और आगामी 4 से 5 अगस्त 2023 को भोपाल में होने वाले 10 मीटर राइफल के सिलेक्शन ट्रायल में भाग लेंगे। इसके साथ ही, 16 से 24 अगस्त 2023 को दिल्ली में होने जा रही 42वीं उत्तरी क्षेत्र शूटिंग चैम्पियनशिप में 50 मीटर राइफल में भी भाग लेंगे। पंकज टाटीवाल, महारानी फार्म दुर्गापुरा जयपुर के निवासी है l

..........
5
2462 views    0 comment
0 Shares

वीर तेजाजी महाराज की विंदोरी धूमधाम निकाली गई

बस्सी, जयपुर l किशनपुरा गांव में श्री ठाकुर जी, श्री सीताराम जी महाराज मंदिर ओर श्री हनुमान जी मंदिर में बडी धूमधाम से वीर तेजाजी महाराज की विंदोरी निकाली गई। जिसमें वीर तेजाजी महाराज ओर नाग देव महाराज ने ठाकुर जी महाराज के पुजारी, नेहरू युवा अध्यक्ष ब्लॉक ऑडिटर बस्सी राजकुमार शर्मा, देवेंद्र पुजारी, यश पुजारी को फुल माला ओर नारियल का प्रसाद भेट चढ़ा कर आशीर्वाद प्रदान किया। सभी दर्शनार्थियों को प्रसाद ओर आखे दिए गए। विंदौरी मुख्य गांव से होते हुए वीर तेजाजी महाराज मन्दिर मनोहरपुरा पहुंची। जिसमें सेवक फूलचंद, कपिल व्यास, बाबूलाल जाट, रमेश जागिड़, नरेश, वीर तेजाजी घोड़ला मुकेश जाट, नागराज घोड़ला बिहारी जी व्यास आदि महिला पुरूष बच्चें ग्रामीण लोग उपस्थित रहे।

..........
9
58 views    0 comment
1 Shares

वीर तेजाजी महाराज की विंदोरी धूमधाम निकाली गई

बस्सी, जयपुर l किशनपुरा गांव में श्री ठाकुर जी, श्री सीताराम जी महाराज मंदिर ओर श्री हनुमान जी मंदिर में बडी धूमधाम से वीर तेजाजी महाराज की विंदोरी निकाली गई। जिसमें वीर तेजाजी महाराज ओर नाग देव महाराज ने ठाकुर जी महाराज के पुजारी, नेहरू युवा अध्यक्ष ब्लॉक ऑडिटर बस्सी राजकुमार शर्मा, देवेंद्र पुजारी, यश पुजारी को फुल माला ओर नारियल का प्रसाद भेट चढ़ा कर आशीर्वाद प्रदान किया। सभी दर्शनार्थियों को प्रसाद ओर आखे दिए गए। विंदौरी मुख्य गांव से होते हुए वीर तेजाजी महाराज मन्दिर मनोहरपुरा पहुंची। जिसमें सेवक फूलचंद, कपिल व्यास, बाबूलाल जाट, रमेश जागिड़, नरेश, वीर तेजाजी घोड़ला मुकेश जाट, नागराज घोड़ला बिहारी जी व्यास आदि महिला पुरूष बच्चें ग्रामीण लोग उपस्थित रहे।

..........
0
0 views    0 comment
0 Shares

राजवीर सिंह सिसोदिया को जयपुर जिला पूर्व सचिव नियुक्त होने पर किया स्वागत, दी हार्दिक शुभकामनाएं

जयपुर l (आगरा रोड) स्कूल शिक्षा परिवार में राजवीर सिंह सिसोदिया को जयपुर जिला पूर्व का सचिव बनाए जाने पर उनके साथियों ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले उनके साथियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस‌ दौरान उन्होंने विद्यालयों की समस्याओ पर साथियों से विस्तार से चर्चा की। जिसमे विद्यालयों सुधार एवं आने वाले समय में होने वाले कार्यक्रमो में विद्यालय संचालकों की एकजुटता सहभागिता की भूमिका तय करने के संबंध में बात हुई। इस दौरान RTE प्रभारी शुभांशु भावन, आगरा एवंम गोनेर रोड इकाई उपाध्यक्ष दुर्गेश जादौन, बोर्ड प्रभारी सतवीर सिंह गुर्जर, सहित आसपास के विद्यालयों के संचालक मौजूद रहे।

..........
102
15789 views    1 comment
0 Shares

नव पद स्थापित पुलिस उप निरीक्षकों का डॉक्टर अंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी प्रांगण में किया सम्मान

जयपुर l दिनांक 23 सितंबर 2023 को सांय 5.30 बजे अनुसूचित जाति के नवचयनित/ नवपदस्थापित पुलिस उप निरीक्षक का सम्मान समारोह डॉ. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी राजस्थान जयपुर द्वारा झालाना डूंगरी प्रांगण कांफ्रेंस हाल में आयोजित किया गया । कार्यक्रम में डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा आईपीएस महानिदेशक पुलिस ने नौकरी के दौरान आने वाली समस्याओं से निपटने एवं पे बेक टू सोसायटी की जिम्मेदारी के साथ अन्य विषयों पर सभी पुलिस उप निरीक्षकों को विस्तार से समझाया। पुलिस उप निरीक्षकों ने भी अपने मोटिवेशनल संबोधन में हास्टल में रह रहे छात्रों को विस्तार से समझाया। सोसायटी की ओर से जी.एल. वर्मा, श्रीमती मेनका भूपेश, गुरु प्रसाद लेखरा, महेश धवनीया, लक्ष्मी नारायण वर्मा, प्रशांत मेहरड़ा, श्री ईरा बोस एवं अन्य पदाधिकारियों ने भाग लिया। मंच संचालन श्रीमती मेनका भूपेश ने किया।

..........
326
16962 views    0 comment
0 Shares

संस्कृत संभाषण वर्ग के समापन पर यज्ञ आहुति

दौसा l संस्कृत शिक्षा शास्त्री प्रशिक्षणार्थियों द्वारा 'संस्कृत संभाषण वर्ग का समापन कार्यक्रम किया गया जिसमें वैदिक मंत्र आहुति ज्ञान यज्ञ किया गया l प्रसस्वी टी.टी. कॉलेज कलक्ट्रेट चौराहा, आगरा रोड़, बाईपास, दौसा कॉलेज में शिक्षा शास्त्री प्रथम वर्ष के संस्कृत भाषा पर अनेक छात्र-छात्राओं अपनी-अपनी प्रस्तुति दी गई l इस अवसर पर मुख्य अतिथि संस्कृत कॉलेज के सहायक आचार्य डॉ. रत्तीराम मीणा ने बताया कि सरल वाक्यों का परस्पर वार्तालाप से संस्कृत भाषा का अभ्यास होता है, संस्कृत के विद्यार्थी वैदिक मंत्र बोलने, कर्मकांड में शुद्धोच्चारण, विधि- विधान से प्रात:काल और सायंकालीन यज्ञ करने में पारंगत होने चाहीए l कॉलेज के निदेशक डॉ. अरवींद जैमन, प्राचार्य डॉ. ओम प्रकाश शर्मा संस्कृत संभाषण के संचालक दामोदर प्रसाद शर्मा ने बताया कि इक्कीस दिवसीय संभाषण में विद्यार्थियो ने संभाषण दक्षता हासील की प्रवक्ता रामधन कुम्हार सुमित्रा शर्मा, शकुन्तला जागिड, स्मिता शर्मा, विष्णु शर्मा, प्रीति शर्मा, सीमा शर्मा, पवन कुमार, प्रशान्त कौशिक, विजपाल व सभी प्रशिक्षणार्थियों को यज्ञ पुरोहित डॉ. रतिराम मीना ने वैदिक मंत्रों से आहुति दिलवाई । यजमान डॉ. अरविंद जैमन ने सपरिवार, संस्था परिसर में सभी के साथ यज्ञ सम्पन्न करवाया । भजन- आरति के पश्चात अल्पाहार वितरण किया गया ।

..........
66
9277 views    0 comment
0 Shares