मोहम्मदगंज।पलामू।झारखंड
पलामू सांसद विष्णुदयाल राम ने शुक्रवार की देर रात्रि मोहम्मदगंज स्टेशन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में 12877 रांची नई दिल्ली गरीबरथ एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर गंतव्य के लिए रवाना किया।सांसद ने कहा कि मोहम्मदगंज स्टेशन से जुड़े ग्रामीणों ने काफी लंबे समय से उक्त ट्रेन के ठहराव की मांग कर रहे थे।इसका लाभ मोहम्मदगंज प्रखंड के अलावा उंटारी रोड, गढ़वा जिला के कांडी, मझिआंव सहित बिहार राज्य के सोन नदी सीमावर्ती गांव के लोगो को ट्रेन के ठहराव से आवागमन में काफी सुविधा होगा।उन्होंने कहा कि रेलवे कोई भी यात्री सुविधा गाइडलाइन के हिसाब से प्रदान करती है।पलामू लोकसभा का सभी क्षेत्र उनके लिए बराबर है।सर्द ठंड रात्रि में भी ट्रेन के ठहराव से उत्साहित लोग ट्रेन के निर्धारित आगमन समय रात्रि 10.49 से करीब तीन घण्टे लेट अगले दिन तड़के1.48 तक सांसद के ट्रेन को हरी झंडी दिखाने तक सैकड़ो लोग डटे रहे।इस दौरान सांसद श्री राम ने पार्टी कार्यकर्ताओं और उपस्थित ग्रामीणों से क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी लिए।ऐतिहासिक पल आया जब ट्रेन स्टेशन पर रुकी और लोगो ने खुशी का इजहार करते हुए भारत माता की जय,जय श्री राम, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और लोकप्रिय सांसद वीडी राम जिंदाबाद के नारे लगाए।रेल अधिकारियों और ग्रामीणों ने सांसद श्री राम को माला पहनाकर ,शॉल ओढ़ाकर और मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।मोहम्मदगंज के ग्रामीण और दुकानदारों ने ट्रेन के पायलट ,सह पायलट सहित ट्रेन के गार्ड को गुलदस्ता प्रदान कर ,माला पहनाकर,मिठाई का पैकेट ,पानी देकर सम्मानित किया।उपस्थित लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर और मौके पर उपस्थित झारखंड पुलिस ,आरपीएफ पुलिस और रेलकर्मियों को मिठाई खिलाकर प्रसन्न हुए।दर्जनों गांव से पहुचे लोगो ने सांसद की सराहना करते हुए आभार प्रकट किए।इस मौके पर भाजपा प्रदेश नेता कामेश्वर प्रसाद कुशवाहा,सांसद प्रतिनिधि विजय ओझा,महेन्द्र प्रसाद सिंह,नरेंद्र सिंह,शशिरंजन दुबे,मंडल अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह,कामेश्वर सिंह,अश्विनी सिंह,विजय कुशवाहा,अजय गुप्ता,रामलला दूबे, दीपू लाल,अरुण पासवान,उदय सिंह,रौशन कुमार,उमेश राम,रुद्रप्रताप सिंह,सुशील मेहता,रौशन मिश्रा, मनोज शर्मा,पंसस ममता देवी,रामरेखा मेहता,राजकुमार मेहता,सुधीर सिंह,सच्चिदानंद सिंह,नित्यानन्द पाठक,मनीष सिंह,प्रदीप सिंह,सुशील ठाकुर,के अलावा हुसैनाबाद एस डी ओ गौरांग महतो,सी ओ रणवीर कुमार,थाना प्रभारी नारायण सोरेन,एस आई सुबीर किस्कू,आरपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट हरमंगत सिंह,आर पी एफ पोस्ट जपलाइंस्पेक्टर राजेश कुमार मीणा,एस आई कर्तिक मिंज,साथ मे एस आई बी कर्मी,डीडीयू मंडल के रेल अधिकारी,मोहम्मदगंज स्टेशन कर्मी सहित भाजपा नेता ,कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित थे।