महेंद्र सिंह राठौड़
सिंगोली:- नगर में आज वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि राजपूत समाज एवं सर्वसमाज ने मिलकर सनातनी हिंदू पंचाग अनुसार माघ शुक्ल एकादशी 29 जनवरी को महाराणा प्रताप चौक प्रतिमा स्थल पर मनाई गई। इस अवसर पर युवाओं ने पुण्यतिथि कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें उनके बलिदान और देशभक्ति को याद किया गया।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने महाराणा प्रताप कि प्रतिमा दीपक अगरबत्ती कर माल्यार्पण अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस दौरान उनके शौर्य, स्वाभिमान और मातृभूमि के प्रति समर्पण को याद किया गया।
इस अवसर पर नगर सिंगोली राजपूत समाज अध्यक्ष रतन सिंह सिसोदिया ने महाराणा प्रताप के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि महाराणा प्रताप ने जीवन भर स्वाभिमान, स्वतंत्रता और मातृभूमि की रक्षा के लिए संघर्ष किया। उन्होंने कभी मुगल सत्ता के सामने घुटने नहीं टेके और मेवाड़ की आन-बान-शान को बनाए रखा।
करणी सेना परिवार के तहसील महामंत्री विक्रम सिंह चुण्डावत ने हल्दीघाटी के युद्ध का जिक्र किया, जिसे आज भी उनके शौर्य और रणनीति का प्रतीक माना जाता है!
ओम सोनी ने युवाओं से महाराणा प्रताप के जीवन से प्रेरणा लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि युवाओं को देश, समाज और संस्कृति के लिए समर्पित भाव से कार्य करना चाहिए।
इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में करणी सेना परिवार से लोकेन्द्र सिंह चुण्डावत,लोकेन्द्र सिंह चुण्डावत,देवीसिंह चंद्रावत,औकार (पप्पू) सिंह राठौड़, अंतर सिंह राठौड़,शुभम सिंह परमार, प्रताप सिंह चौहान, मान सिंह चौहान, बहादुर सिंह कच्छावा,विक्रम सिंह हाड़ा ,यशपाल राजावत एवं सर्वसमाज के राहुल सोनी, ओम सोनी,नरेंद्र शर्मा, विकास जैन,अरविंद कुशवाह, राजकुमार छीपा,बल्लू छीपा,मांगीलाल प्रजापत,फोरू माली,लालू राम धाकड़, मुकेश खटीक,शिवम राठौर मथरा लाल भील सहित कई गणमान्य सर्वसमाज के व्यक्ति मौजूद रहकर सामाजिक समरसता कि मिशाल पेश की।
उपरोक्त जानकारी करणीसेना परिवार जिला मीडिया सह प्रभारी महेंद्र सिंह राठौड़ ने दी!