logo
(Trust Registration No. 393)
AIMA MEDIA
logo

*अवैध शराब के 3 मामले, 3 आरोपी गिरफ्तार, सारंगढ़, सरिया और बरमकेला आबकारी टीम की संयुक्त कार्यवाही*

*1 लाख 66 हजार का महुआ शराब और 2400 किलो लाहान जप्त*

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 29 दिसम्बर 2025/आबकारी आयुक्त आर संगीता के निर्देश और कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे तथा आबकारी अधिकारी संतराम वर्मा के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के भंडारण, विक्रय एवं परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण हेतु आबकारी की सारंगढ़, सरिया और बरमकेला टीम ने रविवार को लातनाला किनारे गुडेली में सुन्दरलाल जोल्हे, गोलू मांझी तथा ईश्वर मांझी के द्वारा कच्ची महुआ शराब बनाकर शराब को प्लास्टिक पन्नियों में पैक कर रहे थे। लातनाला किनारे विधिवत तलाशी लेने पर आरोपियों के कब्जे से उपरोक्तानुसार सामग्री बरामद किया गया। बरामद कच्ची महुआ शराब को गवाहों के समक्ष मौके में परीक्षण कर तथा महुआ लाहन को संधारण परिवहन योग्य नहीं होने से सैम्पल को आबकारी टीम द्वारा कब्जा लिया गया। आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम धारा 34 (1)क, च 34 (2) 59क, का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया है। आरोपीयों को अग्रिम कार्यवाही हेतु न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। संयुक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी आनंद कुमार वर्मा, आबकारी उपनिरीक्षक रामेश्वर राठिया, लोकनाथ साहू तथा आबकारी मुख्य आरक्षक राजेन्द्र खांडे, मोहनलाल चौहान शामिल थे।

0
0 views    0 comment
0 Shares

स्वायत्त शासन विभाग के मंत्री झाबर सिंह खर्रा एक दिवसीय दौरे पर झालावाड़ पहुंचे। यहां उन्होंने नगर परिषद में आयोजित शहरी समस्या समाधान शिविर में भाग लिया और आमजन की समस्याएं सुनीं। मंत्री ने स्पष्ट कहा कि जनता के वाजिब काम समय पर होना चाहिए और इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

अधिकारियों और कर्मचारियों को सुनाई खरी-खोटी
दोपहर बाद नगर परिषद परिसर में पहुंचे मंत्री ने समस्याएं सुनते हुए अधिकारियों और कर्मचारियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने निर्देश दिए कि नगर परिषद क्षेत्र की कच्ची बस्तियों के नियमन की कार्रवाई की जाए और परिषद की भूमि पर हो रहे अतिक्रमणों को तुरंत हटाया जाए। साथ ही नगर परिषद को अन्य स्थान पर शिफ्ट करने के प्रस्ताव भी भेजने के निर्देश दिए गए।

अवैध कॉलोनियों और जल स्रोतों पर कार्रवाई के निर्देश
मंत्री ने अवैध कॉलोनियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश देते हुए कहा कि इसमें किसी तरह की ढिलाई स्वीकार नहीं होगी। उन्होंने जल स्रोतों पर हो रहे अतिक्रमणों को चिन्हित कर जांच कराने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए। शहर में किए जा रहे पैच वर्क की जानकारी लेने के बाद उन्होंने उसकी गुणवत्ता की जांच पीडब्ल्यूडी अधिकारियों से कराने को कहा।
पट्टों और जनकल्याणकारी योजनाओं पर जोर
मंत्री ने कहा कि आमजन को समय पर पट्टे मिलें, इस पर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ बिना किसी परेशानी के मिल सके। शिविर के दौरान कृषि भूमि के 6 पट्टे, राजस्थान नगरपालिका अधिनियम की धारा 69ए के तहत 8 प्रकरण, राज्य सरकार की छूट अनुसार 6 लीज होल्ड से फ्री होल्ड, राजस्थान स्टेट ग्रांट एक्ट के तहत 12 पट्टे, 4 भवन निर्माण स्वीकृतियां और 12 लीज हस्तांतरण प्रमाण पत्र जारी किए गए।
योजनाओं के लाभ मौके पर वितरित
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 12 लाभार्थियों के आवेदन मौके पर भरवाकर ऋण वितरण की स्वीकृति आदेश जारी किए गए। प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के अंतर्गत 2 लाभार्थियों को प्रथम किश्त के रूप में 50 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया। स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के तहत घरेलू शौचालय निर्माण के लिए 11 लाभार्थियों को प्रथम और द्वितीय किश्त का भुगतान कर मंत्री के हाथों पत्र वितरित किए गए।

नगर परिषद अधिकारियों से ली जानकारी
नगर परिषद झालावाड़ के आयुक्त नरेंद्र कुमार मीणा और अधिशासी अभियंता मनीष सिंह ने शिविर के दौरान उत्पन्न समस्याओं और राजकीय भूमि नियमन के तहत पट्टों से संबंधित स्थिति से मंत्री को अवगत कराया। इस पर मंत्री ने नगर परिषद स्तर पर सर्वे कर वर्तमान नगर नियोजन मापदंडों के अनुसारनजरी नक्शा तैयार कर प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजने के निर्देश दिए।
न्यूज़ मोहम्मद इमरान झालावाड़ राजस्थान

0
0 views    0 comment
0 Shares

0
0 views    0 comment
0 Shares

झालावाड़ 30 दिसंबर l रोडवेज के झालावाड़ डिपो में कार्यरत सेवारत व सेवानिवृत्त कर्मचारियों को उच्च वेतन पर पेंशन के लिए कर्मचारी भविष्य निधि कार्यालय की ओर से मांगी गई सूचना डिपो प्रशासन द्वारा नहीं भेजी जा रही है।रोडवेज के झालावाड़ डिपो में कार्यरत सेवारत व सेवानिवृत्त कर्मचारियों को उच्च वेतन पर पेंशन के लिए कर्मचारी भविष्य निधि कार्यालय की ओर से मांगी गई सूचना डिपो प्रशासन द्वारा नहीं भेजी जा रही है। इसको लेकर रोडवेज प्रबंध निदेशक के नाम मुख्य प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा गया और मांग की कि कर्मचारियों की सूचना तुरंत कर्मचारी भविष्य निधि कार्यालय भेजी जाए।

कर्मचारियों ने बताया कि सेवारत एवं सेवानिवृत्त कार्मिकों के उच्चतर वेतन पर पेंशन के लिए आवेदनों को विभिन्न आक्षेपों के आधार पर कर्मचारी भविष्य निधि कार्यालय ने निरस्त कर दिया था। बाद में पत्र लिखकर आक्षेपों का पुन: परीक्षण व सत्यापन कर संबंधित दस्तावेज मांगे हैं, लेकिन झालावाड़ डिपो प्रशासन द्वारा सूचना नहीं भेजी जा रही है। इसको लेकर कर्मचारियों में रोष व्याप्त है।
मंगलवार को सेवारत व सेवानिवृत कर्मचारी सामूहिक रूप से मुख्य प्रबंधक पवन सैनी से मिले और ज्ञापन देकर सूचना भेजने की मांग की। ज्ञापन में मांग की कि जो सूचना भेजनी है उसमें आवेदक के संपूर्ण सेवावधि का विवरण मय पेंशन निधि खाता संख्या, आवेदक के निलंबन या अनुपस्थिति अवधि का विवरण मय प्रमाण पत्र के भेजी जाए। आवेदक के सीपीएफ खाता संख्या का नवंबर 1995 से 58 वर्ष की आयु प्राप्त होने तक भविष्य निधि अंशदान की कटौती एवं जमा का महावार व वार्षिक विवरण मय प्रमाण पत्र सहित छह तरह की सूचना भेजनी है। अगर कोई डिपो नहीं भेजता है तो इसके लिए मुख्य प्रबंधक उत्तरदायी होगा।
न्यूज़ मोहम्मद इमरान झालावाड़ राजस्थान

1
0 views    0 comment
0 Shares

प्रेस विज्ञप्ति
सूरजपुर जिला, छत्तीसगढ़


पत्रकार के हत्या की सुपारी मामले में तहसीलदार सुरेंद्र साय पैंकरा समेत कई पर FIR दर्ज

सूरजपुर विशेष रिपोर्ट

सूरजपुर जिले में पत्रकारिता पर हमले और सत्ता–माफिया गठजोड़ का एक सनसनीखेज और लोकतंत्र को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। पत्रकार के हत्या की सुपारी देने के गंभीर आरोपों में लटोरी तहसीलदार सुरेंद्र साय पैंकरा, उनके करीबी भूमाफिया संजय गुप्ता, हरिओम गुप्ता, तथाकथित पत्रकार फिरोज अंसारी, उसके साले असलम सहित अन्य आरोपियों के विरुद्ध प्रतापपुर थाना में अपराध दर्ज कर लिया गया है।

यह मामला केवल एक आपराधिक साजिश नहीं, बल्कि प्रशासनिक भ्रष्टाचार, भूमाफिया नेटवर्क और पत्रकारों की आवाज दबाने की सुनियोजित कोशिश का जीवंत उदाहरण है।


भ्रष्टाचार उजागर करना बना “गुनाह”

हिंद स्वराष्ट्र और सिंधु स्वाभिमान के संपादकों द्वारा लटोरी तहसीलदार सुरेंद्र पैंकरा के विरुद्ध पूरे दस्तावेजी साक्ष्यों के साथ कई खबरें प्रकाशित की गई थीं। इन खबरों में खुलासा हुआ था कि—
• बिना कलेक्टर की अनुमति,
• बिना पटवारी प्रतिवेदन,
• नियमों को ताक पर रखकर
फर्जी तरीके से जमीन की रजिस्ट्री कराई गई।

खबरों के प्रकाशन के बाद SDM सूरजपुर शिवानी जायसवाल ने तहसीलदार को तीन कारण बताओ नोटिस जारी किया, लेकिन हैरानी की बात यह है कि चार महीने बीत जाने के बावजूद जांच रिपोर्ट आज तक लंबित है।


भूमाफिया–तहसीलदार गठजोड़

इस पूरे फर्जीवाड़े का सीधा संबंध लटोरी तहसील के ग्राम हरिपुर निवासी संजय गुप्ता और उसके पुत्र हरिओम गुप्ता से बताया गया है, जो वर्षों से जमीन दलाली के धंधे में सक्रिय हैं। आरोप है कि—
• तहसीलदार से मिलीभगत कर
• जमीनों का गैरकानूनी नामांतरण कराया गया,
• और जब पत्रकारों ने इस रैकेट का पर्दाफाश किया तो धमकी, दबाव और अंततः हत्या की साजिश रची गई। पत्रकारों को यह कहते हुए डराया गया कि “तहसीलदार से दूर रहो, वरना अंजाम बुरा होगा।”


प्रधानमंत्री आवास और नामांतरण घोटाले की परतें

सिरसी ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में घोटाले की खबर सामने आने के बाद जांच हुई और रोजगार सहायक नईम अंसारी को बर्खास्त किया गया।

इसी पंचायत से जुड़ा एक और गंभीर मामला सामने आया, जिसमें—
• देवानंद कुशवाहा की 2 एकड़ जमीन,
• कथित तौर पर 5 लाख रुपए रिश्वत लेकर,
• उसके भाई बैजनाथ कुशवाहा के नाम कर दी गई।

आरोप है कि नामांतरण बैक डेट में किया गया, जिसकी जांच आज भी लंबित है।


हत्या की सुपारी: डेढ़ लाख में सौदा

पुलिस जांच में सामने आया कि पत्रकार प्रशांत पाण्डेय की हत्या की साजिश में—
• तहसीलदार सुरेंद्र पैंकरा,
• संजय गुप्ता, हरिओम गुप्ता,
• प्रेमचंद ठाकुर, अविनाश ठाकुर,
• संदीप कुशवाहा,
• तथाकथित पत्रकार फिरोज अंसारी
• और उसका साला असलम शामिल थे।

आरोप है कि डेढ़ लाख रुपए में हत्या की सुपारी दी गई और इसे अंजाम देने के लिए तीन बार प्रयास किए गए।


हत्या के तीन नाकाम प्रयास

० पहला प्रयास:

पत्रकारिता की आड़ लेकर संपादक को सिरसी बुलाया गया।
ट्रक से कुचलने की योजना बनाई गई।
लेकिन परिवार और छोटे बच्चे को साथ देखकर योजना टाल दी गई।

० दूसरा प्रयास:

शूटर असलम को बुलाया गया।
लेकिन इसी दौरान पत्रकार परिवार सहित उज्जैन (महाकाल दर्शन) चले गए और जान बच गई।

० तीसरा प्रयास:

20 सितंबर की रात, बनारस मार्ग पर बाइक से लौटते समय
कार से कुचलने की कोशिश की गई,
लेकिन अचानक भीड़ और गाड़ियों की आवाजाही से योजना विफल हो गई।


ग्रामसभा में फूटा राज

हरिपुर ग्रामसभा के दौरान आरोपियों के बीच आपसी फूट पड़ी और पूरी साजिश सार्वजनिक हो गई।
भरी पंचायत में—
• संजय गुप्ता ने
• धमकी देने,
• सुपारी देने
• और हत्या की योजना
स्वीकार करते हुए माफी मांगी।

जबकि हरिओम गुप्ता ने माफी से इनकार करते हुए “पंचायत के बाहर फैसला” करने की बात कही।


इन पर दर्ज हुआ अपराध

प्रतापपुर थाना में जिन पर FIR दर्ज की गई—
• सुरेंद्र साय पैंकरा (तहसीलदार, लटोरी)
• संजय गुप्ता
• हरिओम गुप्ता
• अविनाश ठाकुर
• प्रेमचंद ठाकुर
• संदीप कुशवाहा
• तथाकथित पत्रकार फिरोज अंसारी
• असलम

पुलिस का कहना है कि जांच तेज कर जल्द ही कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

चार महीने से जांच लंबित: लापरवाही या संरक्षण?

सबसे बड़ा सवाल यह है कि—
• जब इतने गंभीर आरोप,
• दस्तावेजी सबूत,
• और अब FIR तक दर्ज हो चुकी है,

तो SDM स्तर की जांच 4 महीने से क्यों अटकी है?

क्या यह—
• विभागीय लापरवाही है?
• या भ्रष्ट अधिकारी को दिया जा रहा संरक्षण?

अब इस पूरे मामले में अगला रास्ता अदालत ही नजर आ रहा है, क्योंकि—

“पद की गर्मी कोर्ट में नहीं चलती।”


Devashish Govind Tokekar
VANDE Bharat live tv news Nagpur
Editor/Reporter/Journalist
RNI:- MPBIL/25/A1465
Indian Council of press,Nagpur
Journalist Cell
All India Media Association
Nagpur District President
Delhi Crime Press
RNI NO : DELHIN/2005/15378
AD.Associate /Reporter
Contact no.
9422428110/9146095536
Head office:- plot no 18/19, flat no. 201,Harmony emporise, Payal -pallavi society new Manish Nagar somalwada nagpur - 440015

0
248 views    0 comment
0 Shares

उरई। खरीफ 2024 में सामने आए करीब 40 करोड़ रुपये के फसल बीमा घोटाले का जालौन जिले से भी सीधा कनेक्शन सामने आने लगा है। जांच में खुलासा हुआ है कि इस बहुचर्चित घोटाले में शामिल 11 लोग जनपद के विभिन्न क्षेत्रों के निवासी हैं। इससे जिले में भी खलबली मची हुई है। यही वजह है कि यहां का प्रशासन भी अलर्ट है। जिले में फसल बीमा की 42 करोड़ से ज्यादा की राशि बांटी की जांच के लिए हर तहसील में टीम बना दी है।

इस घोटाले का मुख्य आरोपी इफको टोकियो बीमा कंपनी का जिला प्रबंधक निखिल चतुर्वेदी भी जालौन का निवासी है। फिलहाल आरोपी जिला प्रबंधक जेल में बंद है, लेकिन उसके जालौन से संबंध सामने आने के बाद प्रशासन और जांच एजेंसियों की सक्रियता और बढ़ गई है। सूत्रों के मुताबिक, खरीफ 2024 के दौरान फसल क्षति के नाम पर फर्जी सर्वे, मनमाने आंकड़े और अपात्र किसानों के नाम पर बीमा क्लेम तैयार कर भारी धनराशि का भुगतान कराया गया। जांच में बीमा कंपनी के अधिकारियों, स्थानीय स्तर के कुछ कर्मचारियों और कथित लाभार्थियों की मिलीभगत सामने आई है।
जिले में खरीफ फसलों की बुवाई के बाद अधिक बारिश और बाढ़ के कारण फसलों को नुकसान पहुंचा था। इसके बाद राजस्व कर्मियों और लेखपालों के माध्यम से सर्वे कराया गया, जिसमें 46,465 किसानों को फसल क्षति का पात्र मानते हुए करीब 42 करोड़ 82 लाख रुपये से अधिक की बीमा धनराशि उनके खातों में भेजी गई।
विज्ञापन
कृषि विभाग के अनुसार जिले में कुल 53,355 किसानों ने फसल बीमा कराया था। इनमें से 3,597 किसानों का प्रीमियम जमा न होने के कारण उनका बीमा नहीं हो सका। वहीं, कुछ किसानों के खातों में अभी भुगतान पहुंचना शेष है, जिनकी समीक्षा भी की जा रही है। वहीं, कई जिलों में आई गड़बड़ी के बाद शासन स्तर से सभी किसानों की जांच कराने के निर्देश दिए गए थे। इस पर जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने फसल बीमा भुगतान की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सभी तहसीलों में एसडीएम की अगुवाई में टीमों का गठन कर रैंडम सत्यापन कराने के निर्देश दिए हैं। हालांकि जिले में अब तक फसल बीमा को लेकर किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है, लेकिन इसके बाद डीएम ने सभी एसडीएम को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में बीमा भुगतान से जुड़े मामलों की जमीनी स्तर पर जांच करें, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि लाभ सिर्फ वास्तविक और पात्र किसानों को ही मिला है।
इन लोगों के नाम आए सामनेजिले के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों ने महोबा के तहसील कुलपहाड़ के इंदौरा में जमीन का बीमा दिखाकर रुपयों का घपला किया था। वास्तव में उनके नाम जमीन भी नहीं है। जांच में उनका नाम उजागर हुआ है। उरई की पार्वती ने भी इदौरा की जमीन पर बैनामा कराया और उनके खाते में दो लाख 67 हजार का भुगतान भी हो गया। वहीं उरई की रामसखी का डकोर में खाता था। उनको तीन लाख का भुगतान फसल बीमा का किया गया। इसी तरह जालौन, कोटरा, डकोर, सहित अन्य क्षेत्रों के लोगों ने भी बीमा कराकर व्यक्तिगत दावा के जरिए भुगतान करा लिया है।
जिले में बीमा फर्जी वाडा में कई किसान ऐसे हैं जो जिले के निवासी नहीं है। वह जनपद जालौन के निवासी हैं। उनको भी मिली भगत से भुगतान कर दिया गया है।

गुलाब सिंह, किसान नेता
वर्जन


कई जिलों में हुई गड़बड़ी के बाद तहसील स्तर पर जांच टीम बनाई गई है। जो रेंडम सत्यापन करेगी। फिलहाल फसल बीमा मामले में अभी तक जिले से कोई भी शिकायत नहीं मिली है।



राजेश कुमार पांडेय, जिलाधिकारी।


0
0 views    0 comment
0 Shares

मिर्ज़ापुर (पडरी) आज 2025 का अंतिम दिन है, बल्कि अब तो कुछ घंटे ही बचे है।
कमलेश दुबे ( अध्यक्ष आर्यावर्त माध्यमिक विद्यालय सिंधोरा मिर्ज़ापुर) क्या खोया,क्या पाया,ये अब सब तारीख का हिस्सा बन जायेंगे,क्या कुछ अच्छा क्या, कुछ और बेहतर कर सकते थे,कुछ के लिए मनमाफिक नतीजे नही आये होंगे जो स्वाभाविक है,वो सब अब कल की बात हो जायेगी,और तारीख का हिस्सा बन जाएंगे।
हमे,पीछे नहीं,अब आगे देखना है,छोड़ो कल की बाते,कल की बात अब पुरानी हो चुकी है।
आने वाले साल हमे क्या दे सकता है,इसके बारे में हमे सोचना होगा, करनी और कथनी एक करनी होगी।
वक्त का सदुपयोग करना होगा,हौसला और सब्र रखना होगा,अपने मंजिल को हमेशा फोकस में रखना होगा,अपने पर भरोसा रखना होगा,और आत्मसम्मान से कभी समझौता नहीं करना होगा।
महादेव से यही प्रार्थना है की 2026,में सबकी मनोकामना पूर्ण हो,और हम सब दिन दूनी और रात चौगुनी तरक्की करे.
मनमुताबिक फल प्राप्त करे,यह तभी होगा जब आप मानसिक रूप से मज़बूत होंगे. जिसने सोच लिया और अगर इच्छाशक्ति प्रबल है, तो यकीन मानना दोस्तो मंजिले दूर नहीं।
2026,आपका सर्वश्रेष्ठ वर्ष होने वाला है. इस पॉजिटिव सोच के साथ 2025 से विदा ले, और 2026 का स्वागत करें।
HAPPY NEW YEAR-2026.

6
569 views    0 comment
0 Shares

*प्रेस विज्ञप्ति*
छत्तीसगढ़

*प्रकाशनार्थ*
*जनवादी लेखक संघ*
*छत्तीसगढ़ राज्य समिति*

दिनांक : 30.12.2025

*भूलवश और जानबूझकर : सांप्रदायिकता विरोधी योद्धा, कवि-समालोचक नासिर अहमद सिकंदर नहीं रहे, जलेसं ने दी श्रद्धांजलि, कहा : अपूरणीय क्षति*

रायपुर, 30 दिसंबर 2025। जाते-जाते वर्ष 2025 ने हिंदी साहित्य जगत को एक झटका और दे दिया। विगत चार दशकों से हिंदी कविता और आलोचना के क्षेत्र में प्रगतिशील-जनवादी दृष्टिकोण के साथअपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराने वाले नासिर अहमद सिकंदर का आज सुबह बजे हृदयाघात से निधन हो गया। वे विगत कुछ वर्षों से शारीरिक व्याधियों से जूझ रहे थे। उनका अंतिम संस्कार कल शाम को भिलाई में किया गया। उत्तरप्रदेश से संबंध रखने वाले नासिर भिलाई स्टील प्लांट से सेवा निवृत होने के बाद भिलाई में ही बस गए थे। कई साहित्यिक मित्रों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर उन्हें अंतिम विदाई दी।

नासिर अहमद छत्तीसगढ़ के नवोदित कवियों को लेखन-प्रकाशन का संबल देने के लिए जाने जायेंगे। विगत दो वर्षों से वे यह महत्वपूर्ण कार्य कर रहे थे। दैनिक नवभारत में छत्तीसगढ़ के युवा कवियों की कविताओं पर आधारित स्तंभ 'अभी बिल्कुल अभी' के उन्होंने संपादन के लिए वे काफी चर्चित हुए थे। इसके अलावा उन्होंने देशबंधु सहित कई दैनिक समाचार पत्रों के साहित्यिक पृष्ठों का भी संपादन किया था और भास्कर राय चौधरी तथा रजत कृष्ण जैसी छत्तीसगढ़ की बेहतरीन काव्य-प्रतिभाओं को सामने लाया था। साक्षात्कारों पर केन्द्रित श्रृंखला 'आमने सामने' के संपादन के लिए भी वे काफी चर्चित हुए थे। हाल ही में कवि संतोष चतुर्वेदी के ब्लाग 'पहली बार" में युवा कवियों की कविताओं पर उनकी नियमित टिप्पणी भी उल्लेखनीय है।

साहित्य के क्षेत्र में नासिर अहमद सिकंदर का योगदान जो कुछ भी घट रहा है दुनिया में, खोलती है खिड़की, इस वक्त मेरा कहा, भूलवश और जानबूझकर, अच्छा आदमी होता है अच्छा, चयनित कविताएं (चयन एवं संपादन सुधीर सक्सेना) आदि कविता संग्रहों, बचपन का बाइस्कोप, प्रगतिशीलता की पैरवी आदि आलोचनात्मक पुस्तकों और कुछ साक्षात्कार (प्रसिद्ध लेखकों से लिए गये साक्षात्कार) आदि के जरिए याद किया जाएगा। उन्होंने साहित्यिक पत्रिका 'समकालीन हस्ताक्षर' के
केदारनाथ अग्रवाल तथा चन्द्रकांत देवताले पर केन्द्रित दो अंकों का संपादन भी किया था। इन अंकों के कारण पूरे देश के साहित्य जगत का ध्यान उनके संपादकीय कौशल पर गया।

अपनी जनवादी रुझान की रचनाओं के साथ नासिर अहमद न केवल उत्कृष्ट साहित्यकार थे, बल्कि कुशल संगठनकर्ता भी थे। छत्तीसगढ़ निर्माण के बाद से ही वे जनवादी लेखक संघ के केंद्रीय कार्यकारिणी के सदस्य और छत्तीसगढ़ जलेसं के महासचिव थे। उनके स्वास्थ्य में गिरावट के बाद उनके ही अनुरोध पर पिछले सम्मेलन में उन्हें महासचिव पद से निवृत्त कर उपाध्यक्ष बनाया गया था।

जनवादी लेखक संघ ने उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना का इजहार किया है। *अपने बयान में जलेसं के छत्तीसगढ़ सचिव पूर्णचंद्र रथ ने कहा है कि देश में सांप्रदायिक मनोभाव के विकास से वे काफी व्यथित थे। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और सांप्रदायिकता के खिलाफ लेखकों को एकजुट करने के काम में लगे रहे। साहित्य में प्रचलित 'कला, कला के लिए' सिद्धांत का विरोध करते हुए उन्होंने कला को जीवन और राजनीति से जोड़ने की पहलकदमी की। इस प्रकार, उनका पूरा साहित्य कलावाद की उलटबांसियों और सांप्रदायिकता के खिलाफ युद्ध का घोषणापत्र है, जो साहित्य को प्रगतिशील-जनवादी राजनीति और मानवीय सरोकारों के साथ जोड़ने का काम करता है। उनके देहावसान पूरे संगठन और साहित्यिक सरकारों के लिए अपूरणीय क्षति है।*

*पूर्णचंद्र रथ*
सचिव, जनवादी लेखक संघ, छत्तीसगढ़
(मो) 91312-10063

Devashish Govind Tokekar
VANDE Bharat live tv news Nagpur
Editor/Reporter/Journalist
RNI:- MPBIL/25/A1465
Indian Council of press,Nagpur
Journalist Cell
All India Media Association
Nagpur District President
Delhi Crime Press
RNI NO : DELHIN/2005/15378
AD.Associate /Reporter
Contact no.
9422428110/9146095536
Head office:- plot no 18/19, flat no. 201,Harmony emporise, Payal -pallavi society new Manish Nagar somalwada nagpur - 440015

0
0 views    0 comment
0 Shares

सत्तेचा माज, स्वार्थ, पैसा आणि मनगट शाही समाजाला काय आदर्श देईल?

जागे व्हा! सावध व्हा!
नमस्कार जातेगांवकर बंधु आणि ग्रामस्थ सज्जन हो!
मी रामदास ढोरमले वय वर्ष ६३ आपल्याच गावातील एक रहिवाशी आहे गेल्या दोन दिवसापूर्वी घडलेली घटना आपणा पुढे मांडत आहे. आपल्या गावात शांततेच वातावरण रहावे सत्याच्या व तत्वाच्या मार्गाने व भ्रष्टाचारमुक्त आणि समाजसेवा युक्त गावचे राजकारण असावं अशी प्रांजळ अपेक्षा करत व आपले कर्तव्य म्हणून मी दि. २४ डिसेंबर २०२५ ला ग्रामपंचायत कार्यालयात घरपट्टी भरण्यासाठी गेलो होतो. तेथे असलेले ग्रामशिपाई श्री अनिल मारुती ढोरमले यांच्याशी घडलेला किस्सा येथे सांगतो आहे. त्याने मला विचारले की कोण-कोणत्या घराची घरपट्टी भरायची अर्थात च मी विचारले कुठची घरं आहेत की मी पट्टी भरणे किंवा देणे लागतो. तर त्याने मला सांगितले तुमचे तुमच्या बंधुचे नावावर असलेले वगैरे उत्कंठेपोटी मी जाणून घेण्याचा प्रयत्न केला. तर त्याने आमच्या मृत वडिलांच्या नावे असलेले व सध्या पडक्या स्वरूपात असलेल्या घराचाही उल्लेख करत ते आमचे बंधु सुभाष ढोरमले यांचे नावावर दाखविले अर्थात मला घर त्याचे नावावर असणे तितके महत्वाचे वाटत नव्हते पण ते फक्त एकट्याच्या नावावर कसे असू शकते कारण आमच्या वडिलांच्या मालमतेत आणखी आम्ही पण दोघ वारसदार आहोत ना! मग आमच्या ना हरकती शिवाय ती मालमत्ता फक्त एकाच्याच नावे कशी करता येऊ शकते हा सरळ सरळ प्रश्न मी ग्रामशिपाई श्री अनिल ढोरमले यांना विचारला, हे असे ही आपल्या ग्रामपंचायत मध्ये होऊ शकते का? तर त्याने अगदी प्रामाणिक पणे सांगितले हा अधिकार माझा नाही तर ग्रामसेवक आणि सरपंच यांनी जशी नोंद केली असेल तशी मी फक्त घरपट्टी घेतो. अर्थात ते करून घेणारे पण ग्रामसदस्य आहेत त्यांना हे सर्व माहित असेलच. मी पण जास्त न बोलता फक्त माझ्या घराची घरपट्टी रीतसर भरून पावती घेतली आणि कार्यालयातून निघून गेलो. व विचार केला की अजून किती जणांना असे फसविले गेले असेल, (आपण तर नोकरीं निमित्त पोटापाण्यासाठी बाहेरगावी असतो. प्रत्येक जण गावातील अशा कारभारावर लक्षही ठेवू शकत नाही. आणि परिणामी असे गैर कृत्य करणारी जमात निर्माण होते) नंतर दोन दिवसानंतर आमचे बंधु श्री सुभाष ढोरमले कार्यालयात गेल्यावर ग्रामशिपाई श्री अनिल ढोरमले यांनी घडलेला प्रकार त्यांना सांगितला त्यानंतर ते सरळ सरळ मला विचारू लागले तुला काय प्रॉब्लेम आहे? अर्थात मी त्यांना सांगण्याचा प्रयत्नही केला मला तुला घर देण्याविषयीं प्रॉब्लेम नाही पण असे आपल्या ग्रामपंचायत मध्ये असा अनागोंदी कारभार चालत असेल तर असे कित्येक कुटुंबामध्ये वाद निर्माण होतील. म्हणून मी हे प्रकरण काय आहे हे कसे होते हे जाणून घेण्याचा प्रयत्न केला. परंतु त्यांनी केलेल्या काळ्याकर्माचे समर्थन करत मला उलट सुलट उत्तरे देऊ लागला परिणामी आमच्यात काही बाचाबाची ही झाली अनेक काहीं गैरसमज करून त्याने पण माझेवर अनेक आरोपही केले परिणामी मी पण रागानं काही अपशब्द किंवा ही कायदा असला म्हणून काही लूटमार करायची का? असा लूटमारीचा आरोप त्यांचेवर केला पण पैशाचा, सत्तेचा आणि मनगटाच्या जोरावर शिवीगाळ करत त्याने माझ्या अंगावर हात टाकला इतकेच नाही तर माझी बायको मध्ये आली तर तिलाही अर्वांच्य शब्दात बोलून मारण्याचा प्रयत्न केला व मला जीवे मारण्याची धमकीही देत खूप लाथा बुक्क्याने मारहाण केली. ही सर्व घटना घडत असताना माझी आई मध्ये आली व अनावर होऊन आक्रोश करू लागली ती सर्व घटनेची साक्षीदारच होती, त्याची बायको व सुनबाई हे पण तितकेच त्याचे समर्थन करत होतेच, इतकेच कमी की काय लगेच त्याचा मुलाला श्री सुजित ढोरमले यांना ही फोन करून आम्हाला मारण्यासाठी बोलावून घेतले आणि आणखी काही विपरीत होण्या अगोदर व आईची अवस्था पाहुन मीच माघार घेऊन प्रकरण संपवले. तर मित्रांनो अशी सत्तेचा पैशाचा व मनगट शाही जर आपल्या गावात येत असेल तर आपणच सावध राहिले पाहिजे. नाहीतर आपलेच सख्खे आपणास स्वार्थासाठी फसवतील.आपण आपल्या घरात आणि गावात आपली सुरक्षितता टिकवू शकणार नाही. कायदा आणि सुव्यवस्था संपून गुंडशाही निर्माण होईल म्हणून अशा प्रवृत्तीला आवर घातला पाहिजे असे माझे सर्व ग्रामस्थ आणि नागरिक यांना आवाहन आहे कृपया जागे व्हा! सावध व्हा! सत्य आणि तत्वाच्या बाजूने राहून विचार करा!
धन्यवाद!
(ह्या स्वार्थी, सत्तेचा, पैशाचा आणि गुंडशाही प्रवृत्ती मुळे आज आमच्या कुटुंबात प्रेमाचा नात्याचा शेवट होऊन एक न संपणारा दुरावा निर्माण झाला आहे. त्याची खंत आहे)

0
247 views    0 comment
0 Shares

42
2021 views    0 comment
0 Shares

এগরায় পথ দুর্ঘটনায় মৃ/ত্যু হল বালিঘাই-এর মধু চানাচুরের মালিকের,আ/হ/ত এক!

পথ দুর্ঘটনায় মৃ/ত্যু হল এক বাইক আরোহীর। বালিঘাই-এর মধু চানাচুর ও বাবুর বাজারের মালিক মধুসুদন মাইতির পথ দুর্ঘনায় মৃ/ত্যু হয়। মৃ/ত ব্যক্তির বয়স আনুমানিক ৩৫ বছর। আহত হয়েছেন আরও এক বাইক আরোহী। জানা গেছে। সোমবার রাতে এগরা ২ ব্লকের বিবেকানন্দ গ্রাম পঞ্চায়েতের অন্তর্গত পাকারঘাটে একটি দুর্ঘটনায় একজনের মৃ/ত্যু হয়। আর একজনকে গুরুতর জখম অবস্থায় কলকাতায় পাঠানো হয়েছে। ঘটনাটি ঘটেছে রাত ১২ টা নাগাদ পাকারঘাট বাসষ্ট্যান্ড সংলগ্ন কাঁথি- বেলদা সড়কের ওপর। বাইকের সঙ্গে লরির মুখোমুখি ধাক্কায় বাইক আরোহী দুজনের মধ্যেই একজনের ঘটনাস্থলেই মৃ/ত্যু হয়। অপরজনকে এগরা সুপার স্পেশালিটি হাসপাতাল থেকে কলকাতায় পাঠানো হয়েছে। আহত ব্যক্তির নাম শিবশঙ্কর খাটুয়া। এই ঘটনায় এলাকায় শোকের ছায়া নেমে এসেছে।

0
0 views    0 comment
0 Shares

भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री एवं राष्ट्रनायक परम श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म-शताब्दी के शुभ अवसर पर हापुड़ विधानसभा क्षेत्र में “अटल स्मृति सम्मेलन” का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री देवेंद्र सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही। सम्मेलन का उद्देश्य अटल बिहारी वाजपेयी जी के विचारों, राष्ट्रनिर्माण में उनके अमूल्य योगदान तथा लोकतांत्रिक मूल्यों को जनमानस तक पहुँचाना रहा।

मुख्य अतिथि श्री देवेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी भारतीय राजनीति के ऐसे युगद्रष्टा नेता थे, जिन्होंने राजनीति को सेवा, संवाद और संस्कारों से जोड़ा। उन्होंने विपक्ष का भी सम्मान करना सिखाया और लोकतंत्र में सहमति व समन्वय की परंपरा को मजबूती दी। अटल जी का व्यक्तित्व और कृतित्व आज की युवा पीढ़ी के लिए भी प्रेरणास्रोत है।

सम्मेलन में जिलाध्यक्ष श्रीमती कविता माधरे, हापुड़ विधायक श्री विजयपाल आढ़ती, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेखा नागर, प्रदेश प्रवक्ता श्री अवनीश त्यागी, जिला महामंत्री श्री पुनीत गोयल, श्री राजीव सिरोही, जिला उपाध्यक्ष श्री श्यामेन्द्र त्यागी, श्री राजेश शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष श्री मुनेश त्यागी, सांसद प्रतिनिधि श्री अशोक बबली, श्री विनोद गुप्ता, मंडल अध्यक्ष श्री सुनील वर्मा, श्री दिनेश त्यागी, श्री कपिल सिंघल, श्री पवन गर्ग, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मालती भारती, श्री गौरव रूड़कीवाल सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं देवतुल्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी जी के जीवन, उनके राजनीतिक संघर्ष, सुशासन की अवधारणा और राष्ट्रहित में लिए गए निर्णयों पर विस्तार से प्रकाश डाला। सम्मेलन के अंत में उपस्थित सभी लोगों ने राष्ट्रनायक अटल जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके आदर्शों और सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया।

लेख: ऋषभ पराशर, राष्ट्रीय अध्यक्ष, AIMA मीडिया युवा प्रकोष्ठ

0
0 views    0 comment
0 Shares

0
0 views    0 comment
0 Shares

🟥NEW SENSE
#Malkajgiri
#NewCommissionerate
#AvinashMohanthyIPS
......
జర్నలిస్టు : మాకోటి మహేష్
*మల్కాజిగిరి తొలి కమీషనర్ గా బాధ్యతలు చేపట్టిన అవినాష్ మహంతి*

కొత్తగా ఏర్పాటైన మల్కాజిగిరి పోలీస్ కమిషనరేట్‌కు తొలి కమిషనర్‌గా బాధ్యతలు చేపట్టిన అవినాష్ మహంతి ఐపిఎస్. అనంతరం నేరడ్మేట్ కార్యాలయంలో అధికారులతో సమావేశం నిర్వహించారు. ఈ సందర్భంగా పోలీస్ శాఖ పనితీరు, ప్రజల భద్రత, శాంతిభద్రతల పరిరక్షణపై దృష్టి సారిస్తామని తెలిపారు.
కమిషనరేట్ పరిధిలో నేరాలను నియంత్రించడం, ప్రజలకు పోలీస్ సేవలు మరింత చేరువ చేయడం, మహిళలు, పిల్లలు, వృద్ధుల భద్రతకు ప్రత్యేక చర్యలు తీసుకుంటామని ఆయన తెలిపారు. అలాగే ప్రజలతో స్నేహపూర్వకంగా వ్యవహరిస్తూ, సమస్యలను వేగంగా పరిష్కరించేలా పోలీస్ వ్యవస్థను మరింత బలోపేతం చేస్తామని స్పష్టం చేశారు.
మల్కాజిగిరి పోలీస్ కమిషనరేట్ పరిధిలో శాంతి భద్రతలు పటిష్టంగా ఉండేలా అన్ని విభాగాల అధికారులతో సమన్వయం చేసుకుని పని చేస్తామని ఆయన తెలిపారు.
....

0
0 views    0 comment
0 Shares

आजमगढ़। जीयनपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवती की मौत हो गई, जबकि उसका भाई बाल-बाल बच गया। हादसा जीयनपुर मुख्य चौराहे से बिलरियागंज रोड पर हुआ जानकारी के अनुसार मेघई खास गांव निवासी शशिकला (30) पुत्री बासुदेव अपने भाई बबलू (37) के साथ मंगलवार सुबह करीब 8 बजे बाइक से बिलरियागंज दवा लेने जा रही थी। जैसे ही उनकी बाइक जीयनपुर मुख्य चौराहे से आगे बिलरियागंज रोड पर पहुंची, अचानक अनियंत्रित होकर फिसल गई। बाइक गिरने से दोनों भाई-बहन सड़क पर गिर पड़े। इसी दौरान बिलरियागंज की ओर से आ रही सरकारी बस की चपेट में शशिकला आ गई। बस शशिकला के ऊपर चढ़ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। भाई बबलू किसी तरह बच गया। सूचना मिलते ही जीयनपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस को भी अपने कब्जे में ले लिया है। मृतका के भाई की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

बताया गया कि शशिकला दो भाई और एक बहन में सबसे छोटी थी। घटना की सूचना मिलते ही घर और गांव में कोहराम मच गया।

54
2224 views    0 comment
0 Shares

जगदलपुर/ओडिशा। बस्तर सीमा से लगे ओडिशा राज्य के कोटपाड़ क्षेत्र में नकली शराब बनाने की एक फैक्ट्री पर ओडिशा पुलिस और आबकारी विभाग ने छापा मारकर कार्रवाई की है। इस दौरान फैक्ट्री से नकली शराब और उससे संबंधित सामग्री जब्त की गई है।कार्रवाई के बाद फैक्ट्री संचालित करने के आरोप में दो भाई फरार बताए जा रहे हैं।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुखबिर की सूचना पर नगरनार क्षेत्र से लगे ओडिशा के कोटपाड़ गांव में स्थित एक ठिकाने पर छापा मारा गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इस फैक्ट्री का संचालन बस्तर निवासी अमित गुप्ता और उनके भाई पंकज गुप्ता द्वारा किया जा रहा था। छापेमारी के दौरान दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। जांच में यह पाया गया कि फैक्ट्री में गोवा ब्रांड सहित कुल नौ विभिन्न कंपनियों के नाम से मिलती-जुलती नकली शराब तैयार की जा रही थी। पुलिस ने मौके से स्पिरिट, स्टिकर, कॉर्क, पंचिंग मशीन सहित अन्य सामग्री जब्त की है।

ओडिशा आबकारी विभाग, जयपुर रेंज के इंस्पेक्टर शशिकांत दत्ता ने बताया कि सूचना मिलने के बाद एक टीम गठित कर कार्रवाई की गई, जिसमें बड़ी मात्रा में नकली शराब और उससे संबंधित सामग्री बरामद की गई है। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि इस शराब की आपूर्ति ओडिशा के साथ-साथ जगदलपुर क्षेत्र में किए जाने की आशंका है। फिलहाल पुलिस द्वारा जब्त सामग्री को कब्जे में लेकर मामले की जांच की जा रही है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

15
421 views    0 comment
0 Shares

बस्तर। बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल की पत्नी पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया गया है। हमले में उनके दोनों हाथों की नसें कट गई हैं, जबकि गले पर भी चोट के गहरे निशान पाए गए हैं। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।जानकारी के अनुसार, घटना के बाद आज सुबह करीब 8 बजे उन्हें महारानी अस्पताल लाया गया। उनकी हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने तत्काल उन्हें आईसीयू में भर्ती किया। स्थिति गंभीर बनी हुई है और विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम लगातार निगरानी कर रही है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी गई है। अस्पताल परिसर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था से बचा जा सके। पुलिस सभी संभावित एंगल से मामले की जांच कर रही है और परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।

6
464 views    0 comment
0 Shares

30 दिसंबर 2025 को भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) ने तहसील अध्यक्ष ठाकुर जगवीर भाटी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा। इस दौरान रोहतास कुमार, सचिन चौधरी और अन्य कई किसान कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
ज्ञापन में उठाई गई मुख्य मांगें निम्नलिखित थीं:
आवारा पशुओं की समस्या: आवारा पशुओं द्वारा फसलों को पहुंचाए जा रहे भारी नुकसान का स्थाई समाधान किया जाए।
यूरिया खाद की किल्लत: वर्तमान में किसानों को हो रही यूरिया खाद की भारी कमी को तुरंत दूर किया जाए।
विक्रेताओं की मनमानी: खाद विक्रेताओं द्वारा की जा रही कालाबाजारी और मनमानी कीमतों पर लगाम लगाई जाए।
गेहूं पर बोनस: गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर किसानों को 500 रुपये प्रति क्विंटल अतिरिक्त बोनस दिया जाए ताकि उनकी आय में वृद्धि हो सके।

0
746 views    0 comment
0 Shares

दैवीय आपदा पीड़ितों को शीघ्रता के साथ जांच आदि की कार्यवाही करते हुए शीघ्र योजना का दिलाए लाभ।

आपदा पीड़ित परिवारों का पारिवारिक पूर्ण विवरण प्राप्त करने में अनुसार की जाए कार्यवाही।

मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना की आयोजित बैठक में दुर्घटना बीमा के तहत 23 कृषकों को एक करोड़ ग्यारह लाख रुपए की, की गई संस्तुति।

औरैया 29 दिसम्बर 2025 - जिलाधिकारी डॉ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना की आयोजित बैठक में कृषक दुर्घटना के 23 पीड़ितों को एक करोड़ ग्यारह लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की।
जिलाधिकारी ने कहा कि शासन द्वारा संचालित लाभपरक जनकल्याणकारी योजनाओं का पात्रता के अनुरूप जांच करके नियमानुसार कार्यवाही करते हुए पीड़ित परिवारों को लाभ दिलाए। उन्होंने कहा कि इसमें किसी प्रकार की शिथिलता /लापरवाही न बरती जाए और समय रहते समस्त जांच आदि की कार्यवाही करते हुए पात्रता की श्रेणी में आने वालों को योजना से लाभान्वित कराये इसमें किसी भी स्तर पर बरती गई शिथिलता /लापरवाही के कारण पीड़ित को योजना का लाभ न मिलने पर संबंधित की जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के मामलों में मृतक के वारिस का नाम आवश्यक परिपत्रों में दर्ज करने में किसी प्रकार की देरी न की जाए साथ ही परिवार रजिस्टर प्रत्येक दशा में अपडेट रखा जाए और पात्रता की श्रेणी निर्धारित करते समय संबंधित अपनी व्याख्या ससमय प्रस्तुत करें। यदि वारिस की संख्या एक से अधिक है तो संबंधित व्यक्ति से शपथ पत्र प्राप्त कर अग्रिम कार्यवाही की जाए।
बैठक में जनपद की तहसीलों के अन्तर्गत कुल 32 प्रकरण प्राप्त हुए जिनमें से शासनादेश में दिये गये निर्देशों के आधार पर 23 पात्र लाभर्थियों को एक करोड ग्यारह लाख की धनराशि स्वीकृति की गई। बैठक में बताया गया कि पात्र लाभर्थियों में तहसील सदर के अन्तर्गत 06 पात्र लाभर्थियों को 30 लाख (प्रति लाभार्थी पांच लाख), तहसील बिधूना के अन्तर्गत 11 पात्र लाभर्थियों को 55 लाख (प्रति लाभार्थी पांच लाख) एवं तहसील अजीतमल के अन्तर्गत 06 पात्र लाभर्थियों में से पांच लाभर्थियों को 25 लाख (प्रति लाभार्थी पांच लाख) व एक लाभार्थी को एक लाख सहायता धनराशि स्वीकृत की गई।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) अविनाश चन्द्र मौर्य, उप जिलाधिकारी बिधूना गरिमा सोनकिया, उप जिलाधिकारी अजीतमल निखिल राजपूत, तहसीलदार अजीतमल अविनाश कुमार,प्रभारी तहसीलदार सदर प्रकाश चौधरी सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
हैडलाइन बनाएं

4
300 views    0 comment
0 Shares

*औरैया 29 दिसम्बर 2025/* जिला उद्यान अधिकारी सुनील कुमार तिवारी ने अवगत कराया है कि एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना वर्ष 2025-26 के अन्तर्गत 80 कृषकों (60 सामान्य तथा 20 एस०सी०पी०) का दो दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कृषि कल्याण केन्द्र, भाग्यनगर औरैया में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ पूर्व कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। जिला उद्यान अधिकारी द्वारा सभी आंगतुकों का स्वागत करते हुये विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं यथा-एकीकृत बागवानी विकास मिशन, 'पर ड्राप मोर क्राप' (माइक्रइरीगेशन) योजना, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना, अनुसूचित जाति/जनजाति कृषकों हेतु औद्यानिक विकास योजना (राज्य सेक्टर) के विभिन्न कार्यक्रमों पर विस्तार से प्रकाश डाला। डा० आई०पी० सिंह द्वारा नवीन उद्यान रोपण ले-आउट रेखाकंन रोपण सामग्री का चयन पर प्रकाश डालते हुये आम, अमरूद तथा किन्नों की बागवानी पर कृषकों को विस्तार से प्रशिक्षित किया गया। कृषि विज्ञान केन्द्र के हेड डा० राम पलट द्वारा सब्जी फसल मसाला फसल व आलू पर रोग कीट व्याधि पर प्रकाश डाला गया। डा० रश्मि यादव द्वारा किचन गार्डन व खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में मूल्य संवर्धन एवं खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में नई यूनिट की स्थापना व शासन द्वारा अनुमन्य अनुदान की व्यवस्था लाभ प्राप्त करने की अपील उपस्थित कृषकों से की गयी। जिला उद्यान अधिकारी द्वारा संरक्षित खेती कार्यक्रम में पालीहाउस, नेट हाउस, में आउट आफ सीजन फूलों की खेती व शाकभाजी की खेती पर प्रकाश डालते हुये शासन से अनुमन्य अनुदान की जानकारी दी गयी। अमित कुमार, प्रभारी द्वारा टपक सिंचाई व फब्बारा सिंचाई पर प्रकाश डालते हुये कृषकों को उसके फायदे के बारे में बताया गया तथा उससे अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की गयी। कार्यक्रम में मा0 मुख्य अतिथि द्वारा अपने उद्‌द्योधन में कृषि के विविधीकरण पर जोर देते हुये अधिक से अधिक उद्यान की फसलें अपनाने पर प्रकाश डाला गया जिसमें स्टेकिंग विधि से सब्जियों की खेती, बागवानी एवं मसाला फसलों व फूलों की खेती को अपनाने हेतु कृषकों से अपील की गयी। कार्यक्रम में किसान मोर्चा के अध्यक्ष अवधेश शुक्ला, जिला उपाध्याक्ष प्रेम कुमार गुप्ता, पूर्व मण्डल अध्यक्ष प्रमोद तिवारी, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य खाद्य प्रसंस्करण राजीव शुक्ला ने भी कृषकों को मार्ग दर्शन दिया। मुख्य अतिथि द्वारा उद्यान विभाग के दस उत्कृष्ट कृषकों को जिसमें अभिषेक पाण्डेय, गौरव विश्नोई, निखिल सिंह, रिषु पाण्डेय, श्रीमती सुशील देवी, श्रीमती पूजा देवी आदि को प्रशस्ति पत्र व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में सुशील कुमार, उ०नि०, अमित कुमार, उ०नि०, मनोज कुमार शुक्ला, सहायक उद्यान निरीक्षक तथा 80 कृषकों ने प्रतिभाग किया। अन्त में जिला उद्यान अधिकारी सभी का आभार व्यक्त करते हुए प्रशिक्षण का समापन करते हुये द्वितीय दिवस में उत्कृष्ट कृषक प्रक्षेत्रों व सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स्, उर्मदा, कन्नौज का भ्रमण कराया जायेगा।

4
447 views    0 comment
0 Shares

2
349 views    0 comment
0 Shares

9
534 views    0 comment
0 Shares

6
333 views    0 comment
0 Shares

गोविंद नगर हत्याकांड से उबाल,
शव रखकर परिजनों का प्रदर्शन—तत्काल कार्रवाई की मांग

औरैया शहर के मोहल्ला गोविंद नगर निवासी हिमांशु गुप्ता (पुत्र अशोक गुप्ता) की सोमवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना से आक्रोशित परिजनों ने मंगलवार को नगर पालिका अध्यक्ष अनूप गुप्ता के आवास के सामने शव रखकर प्रदर्शन किया। उन्होंने नामजद आरोपियों और उनके साथियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की।

हत्याकांड पर बवाल,
पुलिस आश्वासन के बाद शांत हुआ प्रदर्शन

शव रखकर प्रदर्शन करने के बाद वहां भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे यातायात भी बाधित हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन देते हुए स्थिति को शांत कराया।

पुलिस के आश्वासन के बाद परिजन शव को लेकर अपने घर चले गए। इस दौरान सीओ अशोक कुमार भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए शव को परिजनों के घर तक पहुंचाया और उन्हें निष्पक्ष जांच व कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

11
914 views    0 comment
0 Shares

થર્ટી ફર્સ્ટની ઉજવણી નજીક આવતા જ વલસાડ જિલ્લા પોલીસ એક્શન મોડમાં આવી ગઈ છે. સંઘપ્રદેશ દમણ, દાદરા નગર હવેલી અને મહારાષ્ટ્રની સરહદોને અડીને આવેલી આંતરરાજ્ય ચેકપોસ્ટો પર વિશેષ સુરક્ષા બંદોબસ્ત ગોઠવી સઘન વાહન ચેકિંગ હાથ ધરવામાં આવ્યું છે. રાજ્યમાં દારૂબંધી હોવાથી, અન્ય પ્રદેશોમાંથી થતી દારૂની હેરાફેરી અટકાવવા પોલીસ દ્વારા દરેક નાના-મોટા વાહનોની બારીકાઈથી તપાસ કરવામાં આવી રહી છે. ખાસ કરીને નશાની હાલતમાં ગુજરાતમાં પ્રવેશતા તત્વો વિરુદ્ધ કડક કાર્યવાહી કરવાની રણનીતિ ઘડવામાં આવી છે.દર વર્ષની જેમ આ વર્ષે પણ બોર્ડર પર પોલીસનો લોખંડી પહેરો ગોઠવી દેવાયો છે. પોલીસની આ સતર્કતાને કારણે મોટા પ્રમાણમાં દારૂનો જથ્થો પકડાય તેવી શક્યતા છે, સાથે જ બ્રેથ એનાલાઈઝર દ્વારા પીધેલા વાહનચાલકોને ઝડપી પાડી કાયદાનું ભાન કરાવવામાં આવશે. જિલ્લા પોલીસ અધિક્ષકની સૂચનાથી હાઈવે અને આંતરિક રસ્તાઓ પર પણ પેટ્રોલીંગ વધારી દેવામાં આવ્યું છે જેથી નવા વર્ષની ઉજવણીમાં શાંતિ અને સુરક્ષા જળવાઈ રહે.

6
961 views    0 comment
0 Shares

11
1025 views    0 comment
0 Shares

19
1223 views    0 comment
0 Shares

24
1028 views    0 comment
0 Shares

सुशासन, संवेदना और महिला सशक्तिकरण : मध्यप्रदेश में ‘मोहन मॉडल’ का सजीव अनुभव

· श्रीमती संपतिया उइके, मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग

------------------

जब आज से दो वर्ष पूर्व डॉ. मोहन यादव ने मध्यप्रदेश के 19वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की थी, तभी यह आभास होने लगा था कि उनका नेतृत्व केवल प्रशासनिक स्थिरता तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि वह शासन को एक 'नैतिक, सामाजिक और मानवीय दिशा' देने का प्रयास करेगा। सत्ता की बागडोर संभालने के कुछ ही दिनों के भीतर यह स्पष्ट संकेत मिलने लगे थे कि वे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विश्वासपात्र मुख्यमंत्रियों की सूची में शीघ्र ही अपना विशिष्ट स्थान सुनिश्चित करेंगे। इसका कारण केवल राजनीतिक सामंजस्य नहीं, बल्कि नीति, नीयत और क्रियान्वयन का संतुलन था।

मैं स्वयं एक साधारण श्रमिक पृष्ठभूमि से आती हूँ। जीवन में संघर्ष, अभाव और श्रम का अनुभव मेरे व्यक्तित्व का हिस्सा रहा है। ऐसे में मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा मुझे मंत्रीमंडल का हिस्सा बनाना केवल एक राजनीतिक निर्णय नहीं था, बल्कि यह उस समावेशी सोच का प्रमाण था, जिसमें पृष्ठभूमि नहीं, प्रतिबद्धता और कार्यक्षमता को महत्व दिया जाता है। मंत्रीमंडल में उन्होंने सभी साथियों के साथ समभाव और समानता का व्यवहार रखा और व्यवहार में उस लोककथन को चरितार्थ किया।

“मुखिया मुख सो चाहिए, खान-पान सब एक”

यह केवल कहावत नहीं, बल्कि उनके शासन का स्वभाव बन चुका है।आज डॉ. मोहन यादव की पहचान केवल एक मुख्यमंत्री के रूप में नहीं, बल्कि “सबके भैया” के रूप में बन चुकी है। मेरे मंडला जिले में आयोजित एक सामूहिक कार्यक्रम के दौरान मैंने सहज भाव से कहा था “हमारे भैया आज सब बहनों के भाई बन गए हैं।”

आज जब मैं पीछे मुड़कर देखती हूँ, तो गर्व होता है कि वह नारा प्रदेश की लाखों बहनों की भावना बन गया। यह पहचान किसी प्रचार अभियान से नहीं बनी, बल्कि उनके व्यवहार, संवाद और संवेदना से निर्मित हुई है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कार्यकाल के आरंभ में ही यह स्पष्ट कर दिया था कि महिला सशक्तिकरण उनकी सरकार के लिए केवल एक योजनागत प्राथमिकता नहीं, बल्कि नैतिक प्रतिबद्धता है। यही कारण है कि पूर्ववर्ती सरकार द्वारा प्रारंभ की गई योजनाओं को न केवल निरंतरता दी गई, बल्कि उन्हें और अधिक प्रभावी, पारदर्शी और व्यापक स्वरूप प्रदान किया गया। साथ ही प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विशेष आग्रह पर कई नई योजनाओं की शुरुआत की गई, जिनका उद्देश्य महिलाओं को सामाजिक और आर्थिक स्तरों पर सशक्त बनाना था।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा लिखे गए ब्लॉग में यह दृष्टि स्पष्ट दिखाई देती है। उन्होंने भारतीय संस्कृति में नारी शक्ति की केंद्रीय भूमिका को रेखांकित करते हुए यह भरोसा दिलाया कि सरकार महिलाओं के सम्मान, सुरक्षा और गरिमा के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उनका यह कथन अत्यंत महत्वपूर्ण है कि जब महिलाएँ आर्थिक, मानसिक और बौद्धिक रूप से सशक्त होंगी, तभी परिवार, समाज और राष्ट्र मजबूत होंगे।

लाड़ली बहना योजना आज मध्यप्रदेश सरकार की पहचान बन चुकी है। लगभग 1.26 करोड़ महिलाओं के खातों में प्रतिमाह 1500 रुपये की राशि का नियमित अंतरण न केवल आर्थिक सहायता है, बल्कि राज्य और नागरिक के बीच विश्वास का सेतु भी है। इस राशि को चरणबद्ध रूप से 3 हजार रुपये प्रतिमाह करने की घोषणा ने यह स्पष्ट कर दिया है कि सरकार इस योजना को अल्पकालिक नहीं, बल्कि दीर्घकालिक सामाजिक निवेश के रूप में देख रही है।

इस योजना की सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि इससे महिलाएँ डिजिटल लेन-देन से जुड़ रही हैं और वित्तीय निर्णयों में उनकी भागीदारी बढ़ी है। हाल ही में योजना की 31वीं किश्त जारी करते हुए मुख्यमंत्री का यह कहना कि “बहनों का आशीर्वाद हमारी सबसे बड़ी ताकत है”, उनके नेतृत्व की भावनात्मक गहराई को दर्शाता है।

महिला सशक्तिकरण को केवल प्रत्यक्ष सहायता तक सीमित न रखते हुए सरकार ने महिलाओं को उद्यमिता और आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर करने पर विशेष ध्यान दिया है। लखपति दीदी योजना के माध्यम से स्व-सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं के लिए प्रति वर्ष एक लाख रुपये की आय का लक्ष्य रखा गया है। मुख्यमंत्री उद्यम शक्ति योजना महिलाओं को कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराकर स्वयं का व्यवसाय प्रारंभ करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है।

आज यह तथ्य अत्यंत उत्साहवर्धक है कि प्रदेश में 47 प्रतिशत स्टार्टअप्स महिलाओं द्वारा संचालित किए जा रहे हैं। रेडीमेड गारमेंट उद्योग में कार्यरत महिलाओं को 5 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देना और “एक बगिया माँ के नाम” योजना के अंतर्गत फलदार पौधरोपण- ये सभी पहल इस बात का प्रमाण हैं कि सरकार महिलाओं को केवल लाभार्थी नहीं, बल्कि आर्थिक भागीदार बनाना चाहती है।

महिलाओं के लिए आर्थिक सशक्तिकरण के साथ सुरक्षा और अवसर भी उतने ही आवश्यक हैं। इसी सोच के तहत राज्य सरकार की नौकरियों में महिलाओं के लिए आरक्षण को 33 प्रतिशत से बढ़ाकर 35 प्रतिशत किया गया है। संपत्ति पंजीयन शुल्क में एक प्रतिशत की छूट और कामकाजी महिलाओं के लिए 'सखी निवास' के रूप में सुरक्षित आवास सुविधाओं का विस्तार, ये सभी निर्णय महिला हितों के प्रति सरकार की गंभीरता को दर्शाते हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा अपने पुत्र का विवाह सार्वजनिक सामूहिक विवाह समारोह में संपन्न कराना आज के समय में एक विरल उदाहरण है। जब विवाह सामाजिक प्रदर्शन का माध्यम बनते जा रहे हों, तब यह कदम उन परिवारों के लिए आशा का संदेश है, जो सीमित साधनों में बच्चों के भविष्य की चिंता करते हैं। यह उदाहरण सिद्ध करता है कि मुख्यमंत्री की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है।

मध्यप्रदेश में पिछले दो वर्षों में महिला सशक्तिकरण की दिशा में जो कार्य हुए हैं, वे अन्य राज्यों के लिए प्रेरणा बन चुके हैं। फिर भी मुख्यमंत्री डॉ. यादव कहते हैं कि उन्हें प्रशंसा नहीं केवल बहनों का आशीर्वाद चाहिए। यही आशीर्वाद उन्हें निष्ठा, ईमानदारी और संवेदनशीलता के साथ अपने कर्तव्यों के निर्वहन की प्रेरणा देता है।

एक मंत्री, एक महिला और एक जनप्रतिनिधि के रूप में मुझे गर्व है कि मैं इस परिवर्तनकारी यात्रा की सहभागी हूँ। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश आज सुशासन, संवेदना और समावेशी विकास की दिशा में एक सशक्त उदाहरण बनकर उभर रहा है।

@followers Sampatiya Uikey P Narahari IAS #JansamparkMP #HarGharJal #MadhyaPradesh

20
993 views    0 comment
0 Shares

30
905 views    0 comment
0 Shares

25
1173 views    0 comment
0 Shares

*आईजीआरएस व सीएम हेल्पलाइन से संबंधित निस्तारित संदर्भों में 70 प्रतिशत से कम संतुष्टि प्रतिशत पर संबंधित अधिकारी के वेतन पर रहेगी रोक।*


*शीतलहर से बचाव हेतु ग्राम पंचायत स्तर तक अलाव आदि की समुचित व्यवस्था की जाए सुनिश्चित।*


*जूम मीटिंग में सीएचसी/ पीएचसी स्तर के तैनात प्रभारी अधिकारी प्रत्येक दशा में प्रतिदिन प्रतिभाग करना करें सुनिश्चित अन्यथा की स्थिति में अनुपस्थित मानते हुए की जाएगी कार्यवाही।*


*गोआश्रय स्थलों पर सभी संबंधित सतत निरीक्षण करते हुए गोवंशों को शीतलहर से बचाव के साथ-साथ अन्य व्यवस्थाएं भी कराये दुरुस्त।*


*जूम मीटिंग में बार-बार निर्देशित किए जाने के उपरांत भी वाणिज्य कर विभाग एवं एआईजी स्टांप द्वारा प्रतिभाग न किए जाने पर नाराजगी की व्यक्त।*


*औरैया 30 दिसंबर 2025*/ जिलाधिकारी डॉ0 इंद्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में जूम मीटिंग के माध्यम से कार्यों की समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह दो दिन में अपने से संबंधित आईजीआरएस एवं सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निस्तारण में सुधार करते हुए संतुष्टि प्रतिशत 70 प्रतिशत तक करना सुनिश्चित करें अन्यथा की स्थिति में वेतन आहरण संभव नहीं होगा। उन्होंने कहा कि शासन की मंशानुरूप आमजन की समस्याओं/ जनहित कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर संचालित किए जाने हेतु सरकार की प्राथमिकता के प्रति शिथिलता मानते हुए उक्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने शीत लहर से बचाव हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह नगरीय क्षेत्र के साथ-साथ ग्राम पंचायत स्तर तक अलाव आदि की समुचित व्यवस्था कराये जिससे आमजन को सर्दी से बचाया जा सके साथ ही शीतलहर से बचाव हेतु किए जाने वाले कार्यों के संबंध में जागरूक भी करें जिससे वह अपने आपको शीतलहर से सुरक्षित रख सकें।
जिलाधिकारी ने जूम मीटिंग के दौरान सीएचसी /पीएचसी के प्रभारियों को निर्देशित किया कि स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्था बनाए रखने के लिए वह अपने-अपने तैनाती स्थल पर रहना सुनिश्चित करें और हर जरूरतमंद को चिकित्सा लाभ मुहैया कराये जिससे कोई भी जरूरतमंद चिकित्सा के अभाव में परेशान होने को मजबूर न हो साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि प्रातः 10:00 बजे अपने-अपने तैनाती स्थल से जूम मीटिंग में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें अन्यथा की स्थिति में तैनाती स्थल से अनुपस्थित मानते हुए संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।
शीत लहर के बढ़ते प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान संबंधितों को निर्देशित किया कि शासन के प्राथमिकता पूर्ण कार्यक्रम के अंतर्गत गोवंशों को सुरक्षित करने के साथ-साथ उनके खान-पान तथा शीतलहर के बचाव के संबंध में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए इसके लिए वह गोआश्रय स्थलों का सतत निरीक्षण किया जाए तथा निरीक्षण आख्या मुख्य विकास अधिकारी को प्रतिदिन उपलब्ध कराये जिससे व्यवस्थाओं के संबंध में समीक्षा करते हुए अवशेष कार्य पूर्ण कराया जा सके।
जिलाधिकारी के बार-बार निर्देशित किए जाने के उपरांत भी जूम मीटिंग में वाणिज्य कर विभाग एवं एआईजी स्टांप द्वारा प्रतिभाग न किए जाने पर कार्यों की समीक्षा संभव न होने पर नाराजगी व्यक्त की और कहा कि संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाए साथ ही शासन को भी अवगत कराया जाए।

9
964 views    0 comment
0 Shares

27
970 views    0 comment
0 Shares

7
767 views    0 comment
0 Shares

*औरैया 30 दिसंबर 2025* / मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ विशन सिंह विकल ने अवगत कराया है कि जनपद में निराश्रित / घुमन्तू गोवशों के संरक्षण हेतु विभिन्न विकास खण्डों में गोवंश आश्रय स्थल संचालित किये जा रहे है। निराश्रित गोवशों के विचरण करते हुए किसानों के खेतों, राज्यमार्गों व सार्वजनिक स्थलों में पाए जाने पर, लोकेशन सहित जी०पी०एस० फोटो की सूचना सेन्ट्रल कमाण्ड कन्ट्रोल रूम के मो०/व्हॉस्टप नं०- 8445561780 पर दें, जिससे निराश्रित गोवंशों को नजदीकी गोवश आश्रय स्थलों में प्राथमिकता के आधार पर संरक्षित किया जा सकें। कन्ट्रोल रूम में कार्यरत कार्मिक द्वारा प्रतिदिन गौशालाओं में स्थापित कैमरों के माध्यम से अनुश्रवण कर इंगित कमियों एवं कार्यों की संकलित सूचना प्रत्येक दिवस सायं 04:00 बजे तक कार्यालय मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, औरैया में उपलब्ध करानी होगी, जिससे उसके निराकरण किये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारी को अग्रसारित किया जा सकें। उ०प्र० शासन की प्रथम प्राथमिकता में गोवंश संरक्षण के दृष्टिगत नगर पालिकाओं/नगर पंचायतों के अधिशाषी अधिकारी, ग्रामीण क्षेत्रों के लिए सम्बन्धित विकास खण्ड के खण्ड विकास अधिकारी के साथ-साथ ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत अधिकारियों को सचेत रह कर गोवंश सरक्षण का कार्य सम्पादित करना होगा। मा० मुख्यमंत्री निराश्रित/बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना एवं मा० मुख्यमंत्री पोषण योजना (महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चिन्हित कुपोषित परिवारों हेतु) के अन्तर्गत गौशालाओं से सुपुर्दगी में दिये गये गोवंशों के भरण-पोषण हेतु प्रति गोवंश हेतु रू0 50/- प्रतिदिन की दर से प्रतिमाह रू0 1500/- की धनराशि डी०बी०टी० के माध्यम से लाभार्थी को उपलब्ध करायी जा रही है तथा इस योजना का लाभ लेने के लिए समस्त जिले के कृषकों/पशुपालकों से अपील है कि सम्बन्धित विकास खण्ड के खण्ड विकास अधिकारी / पशु चिकित्साधिकारी सहित गौशाला के ग्राम प्रधान/ग्राम विकास अधिकारी/से सम्पर्क कर अपना आवेदन भरकर योजना का लाभ लिया जा सकता है।

11
413 views    0 comment
0 Shares

विद्युत कंपनियों के मुख्यालय शक्त‍िभवन में हुआ अग्न‍िशमन प्रशिक्षण और मॉकड्रि‍ल

एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के सुरक्षा विभाग और सिविल संभाग शक्त‍िभवन के द्वारा विद्युत कंपनियों के मुख्यालय शक्त‍िभवन जबलपुर के विभिन्न ब्लॉक में अग्न‍िशमन यंत्रों का प्रशिक्षण देते हुए मॉकड्रि‍ल की गई। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम व मॉकड्रि‍ल में विद्युत कंपनियों में कार्यरत अभियंता, महिला-पुरूष कार्मिक व सुरक्षा सैनिक शामिल हुए। मॉकड्रि‍ल में कॉर्बन डॉइऑक्साइडयुक्त (co2) अग्न‍िशमन यंत्र का जीवंत उपयोग करते हुए उसे संचालित करने का तरीका बताया गया।

समय-समय पर दिया जाता है कार्मिकों को प्रशिक्षण

अधीक्षण अभियंता सिविल मुख्यालय धर्मेन्द्र वर्मा ने जानकारी दी कि शक्त‍िभवन के प्रत्येक कार्यालय में co2 युक्त अग्न‍िशमन यंत्र उपुयक्त स्थान में लगाए गए हैं। इन यंत्रों की प्रतिवर्ष जांच कर के भरा जाता है। उन्होंने जानकारी दी कि समय-समय पर शक्त‍िभवन में कार्यरत कार्मिकों को इन अग्न‍िशमन यंत्र का उपयोग करने के तरीके का प्रशिक्षण दिया जाता है, जिससे कि वे आपातकालीन परि‍स्थि‍ति में स्वत: इसका उपयोग कर पाएं।

क्यों किया जाता है कार्बन डॉइऑक्साइड का उपयोग

अधीक्षण अभियंता सि‍विल धर्मेन्द्र वर्मा ने जानकारी दी कि वर्तमान में अग्न‍िशमन यंत्र में कार्बन डॉइऑक्साइड का उपयोग आग बुझाने में किया जाता है। यह न तो जलती है और न ही जलने में मदद करती है। यह हवा से भारी भी होती है। यह ऑक्सीजन की आपूर्ति बंद करके जलने वाले पदार्थ को रोकती है।

Dr Mohan Yadav
CM Madhya Pradesh
Pradhuman Singh Tomar

#MadhyaPradesh #JansamparkMP

30
953 views    0 comment
0 Shares

*औरैया 30 दिसंबर 2025* / मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ विशन सिंह विकल ने अवगत कराया है कि जनपद में निराश्रित / घुमन्तू गोवशों के संरक्षण हेतु विभिन्न विकास खण्डों में गोवंश आश्रय स्थल संचालित किये जा रहे है। निराश्रित गोवशों के विचरण करते हुए किसानों के खेतों, राज्यमार्गों व सार्वजनिक स्थलों में पाए जाने पर, लोकेशन सहित जी०पी०एस० फोटो की सूचना सेन्ट्रल कमाण्ड कन्ट्रोल रूम के मो०/व्हॉस्टप नं०- 8445561780 पर दें, जिससे निराश्रित गोवंशों को नजदीकी गोवश आश्रय स्थलों में प्राथमिकता के आधार पर संरक्षित किया जा सकें। कन्ट्रोल रूम में कार्यरत कार्मिक द्वारा प्रतिदिन गौशालाओं में स्थापित कैमरों के माध्यम से अनुश्रवण कर इंगित कमियों एवं कार्यों की संकलित सूचना प्रत्येक दिवस सायं 04:00 बजे तक कार्यालय मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, औरैया में उपलब्ध करानी होगी, जिससे उसके निराकरण किये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारी को अग्रसारित किया जा सकें। उ०प्र० शासन की प्रथम प्राथमिकता में गोवंश संरक्षण के दृष्टिगत नगर पालिकाओं/नगर पंचायतों के अधिशाषी अधिकारी, ग्रामीण क्षेत्रों के लिए सम्बन्धित विकास खण्ड के खण्ड विकास अधिकारी के साथ-साथ ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत अधिकारियों को सचेत रह कर गोवंश सरक्षण का कार्य सम्पादित करना होगा। मा० मुख्यमंत्री निराश्रित/बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना एवं मा० मुख्यमंत्री पोषण योजना (महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चिन्हित कुपोषित परिवारों हेतु) के अन्तर्गत गौशालाओं से सुपुर्दगी में दिये गये गोवंशों के भरण-पोषण हेतु प्रति गोवंश हेतु रू0 50/- प्रतिदिन की दर से प्रतिमाह रू0 1500/- की धनराशि डी०बी०टी० के माध्यम से लाभार्थी को उपलब्ध करायी जा रही है तथा इस योजना का लाभ लेने के लिए समस्त जिले के कृषकों/पशुपालकों से अपील है कि सम्बन्धित विकास खण्ड के खण्ड विकास अधिकारी / पशु चिकित्साधिकारी सहित गौशाला के ग्राम प्रधान/ग्राम विकास अधिकारी/से सम्पर्क कर अपना आवेदन भरकर योजना का लाभ लिया जा सकता है।

10
830 views    0 comment
0 Shares

0
445 views    0 comment
0 Shares

समाधान योजना का प्रथम चरण 31 दिसंबर तक, सरचार्ज में सौ फीसदी तक छूट का अंतिम दिन

ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा है कि विगत 3 नवंबर से शुरू हुई समाधान योजना 2025-26 में सौ फीसदी तक छूट का लाभ लेने के लिए 31 दिसंबर, 2025 अंतिम दिन है। योजना का लाभ लाखों बकायादार उपभोक्‍ता उठा रहे हैं। उन्होंने उपभोक्‍ताओं से अपील की है कि तीन माह से अधिक के बकायादार उपभोक्‍ता योजना के प्रथम चरण में अंतिम दिन अपना बकाया बिल एकमुश्‍त जमा करके सौ फीसदी तक सरचार्ज माफी का लाभ उठा सकते हैं।

मध्य प्रदेश सरकार की समाधान योजना 2025-26 का प्रथम चरण चल रहा है, जो‍कि 31 दिसंबर 2025 को समाप्‍त हो रहा है, अभी आज का दिन शेष है। इस दौरान बकायादार उपभोक्‍ताओं को सरचार्ज में अधिकतम छूट का लाभ मिल रहा है। हालांकि 1 जनवरी से 28 फरवरी 2026 तक दूसरा चरण चलेगा, लेकिन उसमें सरचार्ज माफी का प्रतिशत कम हो जाएगा इसलिए प्रथम चरण में आज ही योजना में शामिल होकर अधिकतम लाभ उठाएं।

अब तक मध्‍य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के 2 लाख 90 हजार 786 बकायादार उपभोक्‍ताओं ने अपना पंजीयन कराकर लाभ लिया है। मध्‍य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के खाते में 304 करोड़ 62 लाख रुपये से अधिक की मूल राशि जमा हुई है, जबकि 161 करोड़ 39 लाख रुपये का सरचार्ज माफ किया गया है।

समाधान योजना 2025-26 : एक नजर में

समाधान योजना 2025-26 का उद्देश्य 3 माह से अधिक अवधि के उपभोक्ताओं को बकाया विलंबित भुगतान के सरचार्ज पर छूट प्रदान करना है। यह योजना जल्दी आएं, एकमुश्‍त भुगतान कर ज्यादा लाभ पाएं के सिद्धांत पर आधारित है। इस योजना में उपभोक्ता को प्रथम चरण में एकमुश्‍त भुगतान करने पर सबसे अधिक लाभ होगा जबकि द्वितीय चरण के दौरान छूट का प्रतिशत क्रमशः कम होता जाएगा। यह योजना दो चरणों में प्रारंभ होकर प्रथम चरण की शुरुआत 3 नवंबर से 31 दिसंबर 2025 तक रहेगी जिसमें 60 से लेकर 100 प्रतिशत तक सरचार्ज माफ किया जाएगा।

इसी तरह द्वितीय और अंतिम चरण में जो कि एक जनवरी से 28 फरवरी 2026 तक लागू रहेगी, इसमें 50 से 90 फ़ीसदी तक सरचार्ज माफ किया जाएगा। प्रथम चरण में एकमुश्‍त राशि जमा कराने पर अधिकतम लाभ होगा। समाधान योजना 2025-26 का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ताओं को म.प्र. मध्‍य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी भोपाल हेतु portal.mpcz.in पर पंजीयन कराना होगा। कंपनी के उपाय एप एवं कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) तथा एमपी ऑनलाइन पर भी पंजीयन की सुविधा उपलब्‍ध है। पंजीयन के दौरान अलग-अलग उपभोक्ता श्रेणी के लिए पंजीयन राशि निर्धारित की गई है। घरेलू एवं कृषि उपभोक्ता कुल बकाया राशि का 10 प्रतिशत तथा गैर घरेलू और औद्योगिक उपभोक्ता कुल बकाया राशि का 25 प्रतिशत भुगतान कर पंजीयन कराकर योजना में शामिल होकर लाभ उठा सकते हैं। विस्तृत विवरण तीनों कंपनियों की वेबसाइटों पर भी देखा जा सकता है साथ ही विद्युत वितरण केंद्र में पहुंचकर भी योजना के संबंध में जानकारी ले सकते हैं।

Dr Mohan Yadav
CM Madhya Pradesh
Pradhuman Singh Tomar

#MadhyaPradesh #JansamparkMP

47
1453 views    0 comment
0 Shares

*औरैया 30 दिसंबर 2025* / शासन के प्राप्त निर्देशों के क्रम में एवं जिलाधिकारी डा0 इन्द्रमणि त्रिपाठी के निर्देशन में युवा कल्याण विभाग औरैया द्वारा दो दिवसीय माननीय विधायक खेल स्पर्धा का समापन जनता इंटर कॉलेज स्टेडियम अजीतमल में किया गया। जिसमें कुस्ती एवं भारोत्तोलन की प्रतियोगिता हुई जिसमें कुश्ती में सीनियर वर्ग में युवराज विजेता, आदर्श उपविजेता और जूनियर वर्ग में कूष्मोदय ने कृष्णा सिंह को वहीं प्रिंशी ने सपना को हराया, सब जूनियर वर्ग के विजेता देवेश गौतम रहे उपविजेता विकास एवं पलक ने माही को हराया। भारोत्तोलन की प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में ऋतिक चौहान प्रथम रहे, जूनियर वर्ग में कामिनी प्रथम, वैष्णवी द्वितीय रही, तिलकराज प्रथम सत्यम द्वितीय रहे, सब जूनियर में आदर्श परिहार ने ऋतिक राठौर को मात दी।विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार आदि प्रदान किया गया एवं निर्णायकों को स्मृति चिन्ह प्रशस्ति पत्र आदि प्रदान कर उनका धन्यवाद किया गया।

8
769 views    0 comment
0 Shares

31
1189 views    0 comment
0 Shares

*जिलाधिकारी ने जनपद वासियों को फेक व्हाट्सअप से किया सचेत*

औरैया 30 दिसम्बर, 2025/ जिलाधिकारी डॉ0 इंद्रमणि त्रिपाठी ने सभी जनपद वासियों एवं शासकीय अधिकारियों व कर्मचारियों को सचेत किया है कि वियतनाम के किसी व्यक्ति द्वारा +84588169187 नंबर पर उनकी फोटो व्हाट्सअप के माध्यम से व्यक्तियों को फोन किया जा रहा है, ऐसा संज्ञान में आया है। जो कि जिलाधिकारी का नम्बर नहीं है।
उक्त के संबंध में जिलाधिकारी ने सभी जनपद वासियों को अवगत कराया है कि यदि +84588169187 से फोन कर किसी प्रकार की मांग की जाती है तो तुरन्त उसकी सूचना पुलिस की साइबर अपराध शाखा को दे। उन्होंने यह भी बताया कि उक्त प्रकरण की जानकारी पुलिस अधीक्षक, औरैया को देते हुए विधिक कार्यवाही के निर्देश दिए गए है।

12
542 views    0 comment
0 Shares

35
1246 views    0 comment
0 Shares

57
1375 views    0 comment
0 Shares

7
765 views    0 comment
0 Shares

किसानों की आय बढ़ाने में दुग्ध उत्पादन की महत्वपूर्ण भूमिका...

आज मप्र स्टेट को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन एवं एनडीडीबी के मध्य हुए समझौते के अंतर्गत गठित राज्य स्तरीय संचालन समिति की बैठक में पीपीपी मॉडल पर दुग्ध उत्पादन गतिविधियों के विस्तार के निर्देश दिए।

सांची ब्राण्ड का विस्तार करने, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में डेयरी टेक्नोलॉजी का प्रशिक्षण एवं पाठ्यक्रम प्रारंभ करने, दुग्ध संकलन व्यवस्था की नियमित निगरानी, खरीदी प्रक्रिया में पारदर्शिता तथा दुग्ध उत्पादकों को समय-सीमा में भुगतान सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।

अब तक 1,241 नई दुग्ध सहकारी समितियों का गठन किया गया है और 635 निष्क्रिय समितियों को पुनः क्रियाशील बनाया गया है। सम्पूर्ण डेयरी वैल्यू चैन के डिजिटलीकरण हेतु भोपाल, ग्वालियर, उज्जैन, बुंदेलखंड एवं जबलपुर दुग्ध संघों में सॉफ्टवेयर क्रियान्वित किया गया है। साथ ही, इंदौर दुग्ध संघ द्वारा दुग्ध संकलन के लिए मोबाइल ऐप लागू किया गया है, जिससे दूध की मात्रा, गुणवत्ता और मूल्य की जानकारी तत्काल प्राप्त हो रही है।

वर्ष 2029-30 तक 26 हजार गांवों तक डेयरी सहकारी कवरेज विस्तार, प्रतिदिन 35 लाख लीटर दुग्ध विक्रय और 63.3 लाख लीटर प्रतिदिन प्रसंस्करण क्षमता का लक्ष्य लेकर गतिविधियां संचालित की जा रही हैं।

पिछले 2 वर्ष से बंद शिवपुरी डेयरी संयंत्र को प्रारंभ करने के लिए प्रक्रिया आरंभ की गई है। जबलपुर में स्थापित 10 मीट्रिक टन क्षमता के पनीर प्लांट को पुन: आरंभ करने के लिए 5 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। इंदौर में स्थापित 30 मीट्रिक टन क्षमता का दुग्ध पाउडर संयंत्र प्रारंभ किया गया है। इसके माध्यम से 3 लाख लीटर दूध का प्रतिदिन प्रसंस्करण किया जा रहा है। ग्वालियर डेयरी संयंत्र के सुदृढ़ीकरण की प्रक्रिया भी आरंभ की गई है।

Hemant Khandelwal

43
1385 views    0 comment
0 Shares

40
1466 views    0 comment
0 Shares