logo

किसानों के नेता राकेश टिकैत ने भूराहेड़ी बॉर्डर पर कांवड़ियों की सेवा कर बटोरी सराहना

भूराहेड़ी बॉर्डर, उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड सीमा — श्रावण माह के पावन अवसर पर शिवभक्त कांवड़ियों की सेवा में जुटे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने सोमवार रात्रि को भूराहेड़ी बॉर्डर पहुंचकर सेवा कार्यों का निरीक्षण किया और स्वयं भी श्रद्धा से पुष्पवर्षा कर शिवभक्तों का स्वागत किया। उन्होंने वहां मौजूद श्रद्धालुओं से संवाद कर उनका हालचाल जाना और उन्हें पेयजल एवं अन्य आवश्यक सेवाएं वितरित कीं।

यह सेवा अभियान भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश महासचिव एवं पुरकाजी चेयरमैन जहीर फारूकी के नेतृत्व में संचालित किया जा रहा है, जिसमें भव्य और सुंदर व्यवस्थाएं की गई हैं। इस कार्य में भूराहेड़ी ग्राम प्रधान एवं ब्लॉक अध्यक्ष मोनू पंवार, उनके समस्त सभासदगण एवं कर्मचारीगण पूरी तत्परता से जुटे हुए हैं।

राकेश टिकैत ने इस सेवा भावना की खुले दिल से सराहना की और कहा कि, "यह दृश्य हमारी सांस्कृतिक विरासत और ग्रामीण नेतृत्व की संवेदनशीलता का प्रतीक है। जब किसान और ग्राम पंचायतें श्रद्धालुओं की सेवा में आगे आती हैं, तो यह भारत की असली आत्मा को दर्शाता है।"

स्थानीय जनों और शिवभक्तों ने भी टिकैत जी की सेवा भावना की सराहना की और उन्हें एक जननेता के रूप में सम्मानित किया।

इस आयोजन से यह स्पष्ट होता है कि भारतीय किसान यूनियन न केवल किसानों की आवाज है, बल्कि सनातन संस्कृति और सामाजिक सेवा में भी अग्रणी भूमिका निभा रही है।

9
739 views