शक्तिनगर पुलिस की बड़ी सफलता चोरी के कॉपर केबल के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
शक्तिनगर पुलिस की बड़ी सफलता चोरी के कॉपर केबल के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अभिषेक वर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) एवं क्षेत्राधिकारी पिपरी महोदय के निर्देशन तथा थानाध्यक्ष शक्तिनगर कमल नयन दूबे के नेतृत्व में थाना शक्तिनगर पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही की गई। आज दिनांक 13 जनवरी 2026 को थाना शक्तिनगर पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में देखभाल, संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु/वाहन चेकिंग एवं वांछित अभियुक्तों की तलाश के दौरान प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर प्रेमनगर रेलवे क्रासिंग के पास से चोरी की गई 50 मीटर केबल तार (कॉपर) के साथ 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम व विवरण निम्नवत हैं (1) त्रिलोकी सिंह पुत्र रामधनी, निवासी बरगर, थाना मोरवा, जनपद सिंगरौली (मध्य प्रदेश), उम्र लगभग 32 वर्ष (2) आलम अली पुत्र स्व0 इसहाक, निवासी चिल्काडाड मार्केट, पी0डब्लू0डी0 मोड़ के पास, थाना शक्तिनगर, जनपद सोनभद्र, उम्र लगभग 46 वर्ष। अभियुक्तों के कब्जे से थाना शक्तिनगर पर पंजीकृत *मु0अ0सं0 10/2026 धारा 303(2) बीएनएस* से संबंधित चोरी की 50 मीटर केबल तार (कॉपर) एक प्लास्टिक की बोरी में बरामद की गई। बरामदगी एवं गिरफ्तारी के आधार पर अभियोग में धारा 317(2) बीएनएस की वृद्धि की गई है। अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय प्रेषित किया जा रहा है। अपराधिक इतिहास-अभियुक्त (1) त्रिलोकी सिंह मु0अ0सं0 10/2026, धारा 303(2), 317(2) बीएनएस, थाना शक्तिनगर, सोनभद्र । अभियुक्त (2) आलम अली (1). मु0अ0सं0 10/2026, धारा 303(2), 317(2) बीएनएस, थाना शक्तिनगर, सोनभद्र (2) मु0अ0सं0 156/2019, धारा 379, 411, 413 भा0द0वि0, थाना शक्तिनगर, सोनभद्र । गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-थानाध्यक्ष कमल नयन दूबे,उप निरीक्षक रामबचन सिंह यादव, उप निरीक्षक रंजीत कुमार ,हेड कांस्टेबल दिनेश भारती , कांस्टेबल अक्षय कुमार यादव ,कांस्टेबल अमृत लालमौजूद रहे।
Read More
|