logo
AIMA MEDIA
logo
logo
India Uttar Pradesh (UP) Madhya Pradesh (MP) Rajasthan (RJ) Bihar (BR) Punjab (PB) Haryana (HR) More
Slide 1
Chief Guest Additional Director General of Police Meerut Zone Shri DK THAKUR was honoured by AIMA President Mahesh Sharma, Meerut Cantt MLA Shri Amit Agarwal and others in a programme organised by AIMA on the auspicious occasion of HINDI PATRKARITA DIVAS.
Slide 1
Chief Guest Additional Director General of Police Meerut Zone Shri DK Thakur addressing on the role of social media in the present era.
Slide 1
Shri Amit Agarwal (Meerut Cantonment MLA), special guest, inaugurator was honoured by presenting memento by ADG Meerut Zone Shri DK Thakur, AIMA President Shri Mahesh Sharma, District President Shri Charan Singh Swami and others.
Slide 1
Shri Ravi Prakash Tiwari (Editor-in-Charge - Dainik Jagran, Meerut) was honored by presenting a memento by ADG Meerut Zone Shri DK Thakur, Meerut Cantonment MLA Shri Amit Agarwal, AIMA President Shri Mahesh Sharma and others.
Slide 1
Shri Rajendra Singh (Information Commissioner and former editor Amar Ujala) was honored by presenting a memento by Shri DK Thakur (ADG Meerut Zone), Shri Amit Agarwal (Meerut Cantonment MLA) and AIMA President Shri Mahesh Sharma and others.
Slide 1
Shri Pushpendra Sharma (former editor Hindustan) was honored by presenting a memento by Shri DK Thakur (ADG Meerut Zone), Shri Amit Agarwal (Meerut Cantonment MLA) and Shri Mahesh Sharma (AIMA President) and others.
Slide 1
Shri Ramkumar Sharma (senior advocate and patron AIMA) was honored by presenting a memento by Shri DK Thakur (ADG Meerut Zone), Shri Amit Agarwal (Meerut Cantonment MLA) and Shri Mahesh Sharma (AIMA President) and others.
Slide 1
Shri Rajesh Sharma (senior journalist, Editor- Save India Foundation) was honored by presenting a memento by Shri DK Thakur (ADG Meerut Zone), Shri Amit Agarwal (Meerut Cantonment MLA) and Shri Mahesh Sharma (AIMA President) and others.
Slide 1
Shri Arun Jindal (Vibhag Sampark Pramukh RSS) was honored by presenting a memento by Shri DK Thakur (ADG Meerut Zone), Shri Amit Agarwal (Meerut Cantonment MLA) and Shri Mahesh Sharma (AIMA President) and others.
Slide 1
Slide 1
Shri Surendra Sharma (Retd. Suchna Adhikari) was honored by presenting a memento by Shri DK Thakur (ADG Meerut Zone), Shri Amit Agarwal (Meerut Cantonment MLA) and Shri Mahesh Sharma (AIMA President) and others.
Slide 1
Shri Gyan Dixit (Sr. photo journalist and Dada Saheb Falke Film Awardy ) was honored by presenting a memento by Shri DK Thakur (ADG Meerut Zone), Shri Amit Agarwal (Meerut Cantonment MLA) and Shri Mahesh Sharma (AIMA President) and others.
Slide 1
Slide 1
Slide 1
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की गरज: सुरक्षा–मान्यता–स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर जिलेभर के जनप्रतिनिधियों को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की गरज: सुरक्षा–मान्यता–स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर जिलेभर के जनप्रतिनिधियों को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा
आगरा। शुक्रवार को पत्रकारों की सुरक्षा, मान्यता, स्वास्थ्य सुविधाओं और कार्य परिस्थितियों में सुधार की मांग को लेकर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश का प्रदेश स्तरीय अभियान शुक्रवार को आगरा जिले में जोरदार रूप से चला। जिले की सभी तहसीलों में जनप्रतिनिधियों को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपकर पत्रकारों ने अपनी समस्याओं के त्वरित समाधान की मांग की। खेरागढ़ में विधायक भगवान सिंह कुशवाह को तहसील अध्यक्ष अजय कुमार मोदी के नेतृत्व में पहुंचे पत्रकारों के प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष विष्णु सिकरवार, संरक्षक सुरेश जारोलिया, कोषाध्यक्ष शिवम सिकरवार, सह कोषाध्यक्ष सुमित गर्ग, नवीन राजावत, तहसील उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार गर्ग,अनिल वित्थरिया, प्रवीण रावत, अमित चाहर, भुवनेश्वर पोनिया, इस्माइल खां, कमरूद्दीन खां, धर्मेंद्र सिकरवार, मनोज परमार, प्रवीन सिकरवार सहित बड़ी संख्या में पत्रकार शामिल रहे। किरावली तहसील के पत्रकारों ने विधायक प्रतिनिधि डॉ. रामेश्वर चौधरी को मांगपत्र सौंपा, जिसमें वरिष्ठ पत्रकार अशोक शर्मा, जिला महामंत्री प्रमेंद्र फौजदार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश शर्मा, डॉ. धर्मवीर सिंह चाहर, राजकुमार दास, कर्मवीर सिंह, रमेश चंद्र शर्मा, शैलेंद्र शर्मा तथा तहसील अध्यक्ष नीरज शुक्ला मुख्य रूप से उपस्थित रहे। बाह तहसील में तहसील अध्यक्ष इंद्रेश तोमर के नेतृत्व में पत्रकारों ने विधायक रानी पक्षालिका सिंह भदावर को ज्ञापन देकर ग्रामीण पत्रकारों की चुनौतियों से अवगत कराया। जिसमें नीरज परिहार, धर्मेंद्र चौहान, हिमांशु गुप्ता, विनय बघेल, सोनू वर्मा, विजेंद्र यादव, भानु तोमर आदि पत्रकार शामिल हुए। वहीं एत्मादपुर क्षेत्र में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर सुरक्षा, मान्यता और सुविधाओं से जुड़ी समान मांगें रखीं और क्षेत्रीय पत्रकारों की समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की जिसमें जिलाध्यक्ष विष्णु सिकरवार, चौबसिंह सक्सेना, सुमित गर्ग, शिवम् सिकरवार,धर्मवीर चौहान,राकेश यादव आदि मौजूद रहे। सदर तहसील क्षेत्र में तहसील अध्यक्ष देवेश शर्मा के नेतृत्व में पत्रकारों के प्रतिनिधिमंडल ने विधायक विजय शिवहरे, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल और विधायक जी.एस. धर्मेश को अलग-अलग ज्ञापन सौंपे। इस दौरान जिलाध्यक्ष विष्णु सिकरवार, संरक्षक सुरेश जारोलिया, कोषाध्यक्ष शिवम सिकरवार, सह कोषाध्यक्ष सुमित गर्ग, अनिल वित्थरिया,अजय कुमार मोदी, देवेश शर्मा, चौबसिंह सक्सेना, सोनवीर चाहर, नवीन राजावत, हरिओम रावत, अमित चाहर, भुवनेश्वर पोनिया, इस्माइल खां, कमरूद्दीन खां, धर्मेंद्र सिकरवार, मनोज परमार, प्रवीन सिकरवार सहित अनेक पत्रकार मौजूद रहे और सभी ने संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री को संबोधित मांगपत्र के बिंदुओं पर जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया। फतेहाबाद तहसील क्षेत्र में तहसील अध्यक्ष मनोज शर्मा के नेतृत्व में पत्रकारों ने फतेहाबाद विधायक छोटेलाल वर्मा को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान तहसील अध्यक्ष मनोज शर्मा, जिला उपाध्यक्ष दिलीप गुप्ता,मुन्ना लाल शर्मा, सुशील गुप्ता, प्रदीप कुमार, अभिषेक वर्मा, शिवराम वर्मा,श्याम शर्मा, कमल सिंह चौहान, दुष्यंत उपाध्याय, योगेश शर्मा, सभाजीत वर्मा उपस्थित रहे। ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीण पत्रकारों ने सुरक्षा, सरकारी व संस्थागत मान्यता, स्वास्थ्य बीमा व उपचार सुविधाएं, सूचना विभाग में लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण, पत्रकारों पर झूठे मुकदमों की रोकथाम, ग्रामीण स्तर पर प्रेस क्लबों के लिए भवन व संसाधन उपलब्ध कराने तथा पत्रकार कल्याण कोष को प्रभावी रूप से लागू करने जैसी प्रमुख मांगें रखीं।ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश आगरा के जिला अध्यक्ष विष्णु सिकरवार ने कहा कि प्रदेश के दूरदराज़ इलाकों में काम कर रहे पत्रकार बिना पर्याप्त सुरक्षा और संसाधनों के जोखिम उठाकर जनसमस्याओं को सरकार तक पहुंचाते हैं, इसलिए उनके लिए अलग से ठोस नीति, दुर्घटना सहायता, स्वास्थ्य कवर और प्रेस की स्वतंत्रता की रक्षा के लिए स्पष्ट व्यवस्था की जानी जरूरी है, ताकि वे बिना किसी दबाव के निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता कर सकें। उन्होंने सरकार से पत्रकारों की मूलभूत समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री जी से अनुरोध किया है कि पत्रकारों की समस्याओं को हल करने में सहयोग करें।
Read More
0
0 Views 0 Shares 0 Comments
जीत सिंह तोमर आर एस एस, जनसंघ व भाजपा के मजबूत स्तंभ रहें जीत सिंह तोमर आर एस एस, जनसंघ व भाजपा के मजबूत स्तंभ रहें
मेरठ। सन् 1947 से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ कर गौरक्षा आंदोलन, आपातकाल, रामजन्म भूमि आंदोलनों में सक्रिय भूमिका निभाते हुए जीत सिंह तोमर ने जनसंघ से जुड़कर जिले में जनसंघ की नींव रखकर भाजपा को देहात क्षेत्र में मजबूती से खड़ा करने में अपना तन-मन-धन लगा दिया।

आपात काल के खिलाफ सत्याग्रह आंदोलन चलवाने में अपनी प्रमुख भूमिका निभाते हुए अपनी धर्मपत्नी कृष्ण कांता तोमर सहित पूरे जिले से तीन महिलाओं को सत्याग्रह आंदोलन के तहत जेल भरो कार्यक्रम में भी अग्रणी भूमिका बनाई।

इसी तरह से राम जन्मभूमि आंदोलन में भी अपनी अग्रणी भूमिका निभाते हुए हिन्दू समाज को जागरूक करने में भी प्रमुख भूमिका का निर्वाह किया, आर एस एस में मंडल कार्यवाह सहित भाजपा में जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, भाजपा पंचायत राज मोर्चा, सहकारिता प्रकोष्ठ, प्रबुद्ध प्रकोष्ठ व वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ में जिलाध्यक्ष रहते हुए मोर्चा व प्रकोष्ठों के माध्यम से भाजपा को मजबूती प्रदान की, इसी के साथ एस एस डी इंटर कालेज लालकुर्ती में शिक्षक की भूमिका में भी आर एस एस से जुड़े माध्यमिक शिक्षक संघ पांडे गुट को मजबूती प्रदान करते हुऐ वर्षों तक जिला मंत्री रहे।

शिक्षा क्षेत्र से सेवा निवृत्त होने के बाद दर्जनों सामाजिक संगठनों से जुड़कर समाज सेवा में अपना प्रमुख योगदान दिया। तोमर ने अपने परिवार को भी राष्ट्रवाद व हिन्दुत्व के राह पर चलाते हुए अपने बड़े पुत्र नगेन्द्र प्रताप सिंह तोमर ( प्रवक्ता डी एन इंटर कालेज) को संघ शिक्षा वर्ग कराकर संघ मे अनेक दायित्वों स्वंयसेवक, गठनायक, गणशिक्षक, मुख्यशिक्षक, कार्यवाह, मण्डल कार्यवाह से नगर शारीरिक प्रमुख, तथा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मे मेरठ-बागपत जिला सहसंयोजक, भाजपा मे युवा मोर्चा के जिला महामंत्री, वरिष्ठ उपाध्यक्ष से लेकर भाजपा के प्रकाशन प्रकोष्ठ मे प्रदेश मंत्री के नाते कार्य करने को प्रेरित किया। पुज्य योगी जी के प्रतिक्रिया वादी हिन्दुत्व से प्रभावित हो हिन्दू युवा वाहिनी को पश्चिम मे स्थापित करने के कार्य करने का सकारात्मक अनुमति प्रदान की।

एक मात्र बेटी को भी राष्ट्रीय सेवा समिति का वर्ग करवाया, तथा जो भी नाते रिश्तेदार उनके घर पर रहकर शिक्षा अर्जित करने आए तो उन्हें भी राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ से जोडने और कार्यकरने का कार्य किया।

भाजपा में सक्रिय भूमिका निभाने में लगाया, दूसरे पुत्र स्व. अजेन्द्र प्रताप सिंह तोमर को भी संघ शिक्षा वर्ग कराकर भाजपा युवा मोर्चा में महानगर मंत्री के दायित्व पर सक्रिय भूमिका का निर्वाह कराया व तीसरे पुत्र एड. धर्मेन्द्र तोमर को भी संघ शिक्षा वर्ग कराकर एबीवीपी में हिन्दुत्व सेवा के लिए भेजा बाद में धर्मेन्द्र तोमर शिवसेना में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। दिनांक 8 दिसंबर 2025 को जीत सिंह तोमर ने 88 वर्ष की उम्र में अपनी देह पूर्ण कर परलोक की यात्रा प्रारम्भ की।
Read More
1
0 Views 0 Shares 0 Comments
श्रीहरि सुमिरन सेवा समिति का गर्म लिबास लिहाफ जैकेट मफलर वितरण सेवा आज से श्रीहरि सुमिरन सेवा समिति का गर्म लिबास लिहाफ जैकेट मफलर वितरण सेवा आज से
चंडीगढ़ 12 दिसंबर 25 मोनिका आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा रक्षत शर्मा हरीश शर्मा—- जरुरतमंदों के चेहरे पर मुस्कान,और आंखों में चमक आ जाएगी! जब सर्द ठिठुरती शाम को,बदन पर उनके कम्बल आएगी!! जी हां हर वर्ष की तरह 2025 में भी श्री हरि सिमरन सेवा समिति चंडीगढ़ जरूरतमंद परिवारों के लिए , कंबलों, रजाई, जैकट, टोपी, गर्म कपड़ो आदि की सेवा करने की ड्राइव दिसंबर महीने में करेगी । सभी सेवा व्रती सज्जनो हर वर्ष की तरह आप भी संस्था का साथ सहयोग समर्थन तन मन धन से दें। और जो कपड़े , कम्बल अब आपके प्रयोग में नहीं उसकी सेवा जरुर करें। ताकि जरूरतमंद उसके इस्तेमाल से ठंड से बच सकें‌। इस सर्दी में भलाई का नेक काम करो।।जो लिबास कम्बल लिहाफ हमारा काम कर चुके हैं। वो लिबास लिहाफ अब जरूरतमंदों के सुपुर्द करते है… श्रीमती कांति देवी (प्रधान) मोहन कुमार (उप प्रधान) हरि सिमरन सेवा समिति चंडीगढ़ (7837907299)(9888366715) पर फोन करके किसी भी प्रकार की जानकारी लेने के लिए स्वतंत्र हैं। पूनम कोठारी ने अल्फा न्यूज़ इंडिया को बताया कि हर वर्ष की भांति इस मर्तबा भी समाज के सेवा व्रतियों ने तन मन धन से मदद जुटा रहे हैं। इन सर्दियों में पीड़ितों प्रभावितों के लिए यह गर्म वस्त्र आदि राहत सामग्री शनिवार 13 दिसंबर को शहर के अलग-अलग स्थान पर जाकर वितरित की जाएगी। यह वितरण सेवा सर्दियों मे निकट भविष्य में भी यथावत जारी रहेगा।। इसलिए समाज के हर वर्ग से पुरजोर अपील और उम्मीद रहेगी कि वह बढ़ चढ़कर दान सेवा में आगे आएं और समाज के गरीब, असमर्थ असहाय पराश्रित वर्ग को राहत सामग्री उपलब्ध करवायें।।।
Read More
2
0 Views 0 Shares 0 Comments
रेलवे फाटक में मारी टक्कर, नीचे वीडियो मौजूद https://www.instagram.com/reel/DSKYHu8AU3b/?igsh=dGFmcWp4aXF5c2du रेलवे फाटक में मारी टक्कर, नीचे वीडियो मौजूद https://www.instagram.com/reel/DSKYHu8AU3b/?igsh=dGFmcWp4aXF5c2du
रेलवे फाटक में मारी टक्कर, विभाग ने मयूरी को हिरासत में लिया।
मामला लिंक पर क्लिक कर देखें
https://www.instagram.com/reel/DSKYHu8AU3b/?igsh=dGFmcWp4aXF5c2du
Read More
1
313 Views 0 Shares 0 Comments