logo
AIMA MEDIA
logo
logo
India Uttar Pradesh (UP) Madhya Pradesh (MP) Rajasthan (RJ) Bihar (BR) Punjab (PB) Haryana (HR) More
Slide 1
Chief Guest Additional Director General of Police Meerut Zone Shri DK THAKUR was honoured by AIMA President Mahesh Sharma, Meerut Cantt MLA Shri Amit Agarwal and others in a programme organised by AIMA on the auspicious occasion of HINDI PATRKARITA DIVAS.
Slide 1
Chief Guest Additional Director General of Police Meerut Zone Shri DK Thakur addressing on the role of social media in the present era.
Slide 1
Shri Amit Agarwal (Meerut Cantonment MLA), special guest, inaugurator was honoured by presenting memento by ADG Meerut Zone Shri DK Thakur, AIMA President Shri Mahesh Sharma, District President Shri Charan Singh Swami and others.
Slide 1
Shri Ravi Prakash Tiwari (Editor-in-Charge - Dainik Jagran, Meerut) was honored by presenting a memento by ADG Meerut Zone Shri DK Thakur, Meerut Cantonment MLA Shri Amit Agarwal, AIMA President Shri Mahesh Sharma and others.
Slide 1
Shri Rajendra Singh (Information Commissioner and former editor Amar Ujala) was honored by presenting a memento by Shri DK Thakur (ADG Meerut Zone), Shri Amit Agarwal (Meerut Cantonment MLA) and AIMA President Shri Mahesh Sharma and others.
Slide 1
Shri Pushpendra Sharma (former editor Hindustan) was honored by presenting a memento by Shri DK Thakur (ADG Meerut Zone), Shri Amit Agarwal (Meerut Cantonment MLA) and Shri Mahesh Sharma (AIMA President) and others.
Slide 1
Shri Ramkumar Sharma (senior advocate and patron AIMA) was honored by presenting a memento by Shri DK Thakur (ADG Meerut Zone), Shri Amit Agarwal (Meerut Cantonment MLA) and Shri Mahesh Sharma (AIMA President) and others.
Slide 1
Shri Rajesh Sharma (senior journalist, Editor- Save India Foundation) was honored by presenting a memento by Shri DK Thakur (ADG Meerut Zone), Shri Amit Agarwal (Meerut Cantonment MLA) and Shri Mahesh Sharma (AIMA President) and others.
Slide 1
Shri Arun Jindal (Vibhag Sampark Pramukh RSS) was honored by presenting a memento by Shri DK Thakur (ADG Meerut Zone), Shri Amit Agarwal (Meerut Cantonment MLA) and Shri Mahesh Sharma (AIMA President) and others.
Slide 1
Slide 1
Shri Surendra Sharma (Retd. Suchna Adhikari) was honored by presenting a memento by Shri DK Thakur (ADG Meerut Zone), Shri Amit Agarwal (Meerut Cantonment MLA) and Shri Mahesh Sharma (AIMA President) and others.
Slide 1
Shri Gyan Dixit (Sr. photo journalist and Dada Saheb Falke Film Awardy ) was honored by presenting a memento by Shri DK Thakur (ADG Meerut Zone), Shri Amit Agarwal (Meerut Cantonment MLA) and Shri Mahesh Sharma (AIMA President) and others.
Slide 1
Slide 1
Slide 1
कलेक्ट्रेट सभागार में सिविल डिफेंस की अहम बैठक: 23 जनवरी को होगा 'मॉक ड्रिल' और 'ब्लैक आउट' का प्रदर्शन* कलेक्ट्रेट सभागार में सिविल डिफेंस की अहम बैठक: 23 जनवरी को होगा 'मॉक ड्रिल' और 'ब्लैक आउट' का प्रदर्शन*

​पुलिस, फायर और स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय कर सिविल डिफेंस परखेगा अपनी तैयारी

*सोनभद्र (राबर्ट्सगंज):* कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में आज सिविल डिफेंस (नागरिक सुरक्षा) की एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता सिविल डिफेंस के डिप्टी कंट्रोलर प्रदीप यादव ने की। बैठक में आगामी राष्ट्रीय पर्व और सुरक्षा संबंधी ड्रिल को लेकर विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई।

​ *संयुक्त मॉक ड्रिल: विभागों का दिखेगा समन्वय*
​डिप्टी कंट्रोलर प्रदीप यादव ने बताया कि आगामी 23 जनवरी को पुलिस लाइन चुर्क में वृहद 'मॉक ड्रिल' का आयोजन किया जाएगा। इस अभ्यास की खास बात यह होगी कि इसमें पुलिस विभाग, फायर ब्रिगेड (अग्निशमन विभाग) और स्वास्थ्य विभाग भी मुख्य रूप से सम्मिलित होंगे। इस संयुक्त अभ्यास का उद्देश्य किसी भी आपदा या आपातकालीन स्थिति में विभिन्न विभागों के बीच बेहतर तालमेल बिठाना और त्वरित राहत कार्य सुनिश्चित करना है।

​ *ब्लैक आउट और गणतंत्र दिवस की तैयारी*
​बैठक में 'ब्लैक आउट' (हवाई हमले या आपात स्थिति में अंधेरा रखने की प्रक्रिया) के बारे में वार्डन्स को तकनीकी जानकारी दी गई। साथ ही, 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) परेड में सिविल डिफेंस की सहभागिता और अनुशासन को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।

*​ये पदाधिकारी रहे मौजूद*
​इस मौके पर मुख्य रूप से राबर्ट्सगंज के सेक्टर वार्डन अमान खान, मुन्ना सिंह गौड़, मनोज कुमार पाठक, सरनजीत मौर्य व अन्य सेक्टर वार्डन उपस्थित रहे। सभी ने आगामी कार्यक्रमों को सफल बनाने हेतु अपनी प्रतिबद्धता जताई।
Read More
0
75 Views 0 Shares 0 Comments
जमशेदपुर : कांग्रेस पार्टी ने कदमा-सोनारी प्रखण्ड के अन्तर्गत संगठनात्मक सशक्तिकरण विषय को लेकर बैठक जमशेदपुर : कांग्रेस पार्टी ने कदमा-सोनारी प्रखण्ड के अन्तर्गत संगठनात्मक सशक्तिकरण विषय को लेकर बैठक
कांग्रेस पार्टी ने कदमा-सोनारी प्रखण्ड के अन्तर्गत संगठनात्मक सशक्तिकरण विषय को लेकर बैठक

शामिल हुए मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री बन्ना

जमशेदपुर (झारखंड)। कदमा-सोनारी प्रखण्ड के अन्तर्गत संगठनात्मक सशक्तिकरण विषय को लेकर बैठक का आयोजन कदमा में आयोजित किया गया। बैठक का अध्यक्षता जिलाध्यक्ष परविंदर सिंह ने किया। बैठक मे मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता शामिल हुए।

बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी बड़े पैमाने पर संगठन सृजन अभियान चलाकर नये लोगों को जोड़ने के कार्यों को कर रही है। आज बुथ स्तर पर BLA-2 बनाए जा रहे है। इससे कांग्रेस पार्टी ग्रासरुट पर मजबूती की ओर तेजी बढ़ रही है। इसी दरम्यान नगर निकाय क्षेत्र मानगो, जुगसलाई एवं चाकुलिया तथा कपाली मे होगा। इस दौरान एक-एक कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्त्ताओं का कर्तव्य है कि प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष के दिशानिर्देश का अनुपालन हरहाल में करें। कांग्रेस विचार-धारा से जुड़े कार्यकर्ता को जीता कर लाने का प्रयास करें।

बैठक में सर्वश्री रामाश्रय प्रसाद, आनन्द बिहारी दुबे, विजय खान, रियाजुद्दीन खान, सफी अहमद खान, राज किशोर यादव, शिवजी यादव, जमी भास्कर, बृजेंद्र तिवारी, चंद्रभान सिंह, ओम प्रकाश उपाध्याय, नंदलाल सिंह, मनोज कुमार सिंह, प्रिंस सिंह, एलबी सिंह, केके शुक्ला, शाहनवाज अहमद, सलीम अहमद खान, उदय कुमार सिंह, गुरदीप सिंह, जसवंत सिंह, जस्सी, रामलाल प्रसाद पासवान, गोपाल प्रसाद, आनंदमय पात्रा, राजीव मिश्रा, अतुल गुप्ता, संजय सिंह आजाद, बबुआ झा, आशुतोष सिंह, महेंद्र कुमार पांडे मौजुद थे।
Read More
10
12 Views 0 Shares 0 Comments
दिल्ली महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने अपना पहला मैच 9 विकेट से जीता। दिल्ली महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने अपना पहला मैच 9 विकेट से जीता।
भुवनेश्वर में दिल्ली की नेत्रहीन महिला क्रिकेट टीम ने झारखंड को 9 विकेट से हराया।
Read More
17
93 Views 1 Shares 0 Comments
शक का खौफनाक अंजाम, एक झटके में उजड़ गए दो परिवार! दोस्त ने ही खेला खूनी खेल, दोस्त और भाभी की हत्या, इलाके में सनसनी शक का खौफनाक अंजाम, एक झटके में उजड़ गए दो परिवार! दोस्त ने ही खेला खूनी खेल, दोस्त और भाभी की हत्या, इलाके में सनसनी
शक का खौफनाक अंजाम, एक झटके में उजड़ गए दो परिवार! दोस्त ने ही खेला खूनी खेल, दोस्त और भाभी की हत्या, इलाके में सनसनी..! 😱
​उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के हसवा कस्बे से एक रूह कंपा देने वाली खबर सामने आई है। यहाँ 'शक' के जुनून में एक युवक ने दो जिंदगियां खत्म कर दीं।
​📍दरअसल मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी दिलदार ने पहले अपने दोस्त फैजान को क्रिकेट खेलने के बहाने बाग में बुलाया और वहां गला रेतकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। खून का प्यासा आरोपी यहीं नहीं रुका, उसने घर पहुंचकर अपनी भाभी और बहन पर भी ताबड़तोड़ हमला किया। अस्पताल ले जाते समय भाभी ने दम तोड़ दिया, जबकि बहन की हालत गंभीर बनी हुई है।
​⚖️ खुद किया सरेंडर:
हैरानी की बात यह है कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी खुद खून से सना हथियार लेकर पुलिस चौकी पहुंचा और आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस के अनुसार मामला प्रेम प्रसंग के शक से जुड़ा है।
यह एक अत्यंत हृदयविदारक और झकझोर देने वाली घटना है। फतेहपुर के हंसवा कस्बे की यह कहानी हमें सोचने पर मजबूर करती है कि कैसे 'जय-वीरू' जैसी मिसाल दी जाने वाली दोस्ती पल भर में खूनी रंजिश में बदल गई...

​दोषी 'गुस्सा' या खत्म होती 'संवेदनाएं'? दोस्ती और विश्वास के कत्ल पर एक गंभीर विमर्श
​कल तक जिनकी दोस्ती की मिसालें फतेहपुर के हंसवा कस्बे की गलियों में गूंजती थीं, आज वहां सन्नाटा और खौफ है। दिलदार और फैजान—वो दो नाम जिन्हें लोग साथ देख कर खुश होते थे, आज उनमें से एक कब्र में है और दूसरा सलाखों के पीछे।
​लेकिन यह सिर्फ एक 'क्राइम स्टोरी' नहीं है, यह हमारे समाज के मानसिक स्वास्थ्य और गिरते धैर्य का एक डरावना आईना है।
​घटना की कड़वी हकीकत
​आरोपी दिलदार के अनुसार, उसने अपने दोस्त और अपनी भाभी को आपत्तिजनक स्थिति में देखा था। 3 महीने की वह 'टीस' इस कदर हावी हुई कि उसने न सिर्फ अपने जिगरी दोस्त का गला रेता, बल्कि अपनी भाभी पर भी बेरहमी से वार किए और बीच-बचाव करने आई मासूम बहन को भी नहीं बख्शा।
​सोचने वाली बात: क्या जान लेना इतना आसान है?
​आज के दौर में हम रील और सोशल मीडिया की चकाचौंध में इतने मशगूल हैं कि असल जिंदगी के रिश्तों की गहराई भूलते जा रहे हैं। इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं:
​संवाद की कमी: अगर दिलदार को कुछ गलत दिखा था, तो क्या हत्या ही एकमात्र रास्ता था? क्या घर के बड़ों या कानूनी रास्तों का सहारा नहीं लिया जा सकता था?
​आवेश पर नियंत्रण का अभाव: हम एक ऐसे समाज की ओर बढ़ रहे हैं जहाँ 'गुस्सा' विवेक को निगल जाता है। 3 महीने तक नफरत को पालना और फिर उसे इस खौफनाक अंजाम तक पहुँचाना, मानसिक विकृति की पराकाष्ठा है।
​सोशल मीडिया बनाम असलियत: इंस्टाग्राम पर साथ दिखने वाले हंसते हुए चेहरे अंदर से कितने खोखले हो सकते हैं, यह इस घटना से साफ है। दिखावे की दुनिया और हकीकत के बीच का फासला जानलेवा होता जा रहा है।
​समाधान की दिशा में एक कदम
​हमें और आपको मिलकर इस पर चर्चा करनी होगी। उपाय क्या हैं?
​मानसिक परामर्श (Counseling): समाज में गुस्सा और तनाव प्रबंधन (Stress Management) पर बात होनी चाहिए।
​नैतिक शिक्षा: परिवारों में सिर्फ करियर नहीं, बल्कि रिश्तों की गरिमा और भावनाओं पर नियंत्रण की सीख देना जरूरी है।
​कानून का डर और सामाजिक बहिष्कार: ऐसे जघन्य अपराधों पर सख्त कानूनी कार्रवाई के साथ-साथ सामाजिक स्तर पर भी यह संदेश जाना चाहिए कि हिंसा किसी भी समस्या का समाधान नहीं है।
​निष्कर्ष:
फैजान दुबई जाने वाला था, सपने बड़े थे। भाभी के पीछे उसका परिवार था। एक झटके में सब खत्म हो गया। ज़रा सोचिए, उस परिवार पर क्या बीत रही होगी जिसने एक साथ अपने घर के चिराग और बहू को खो दिया।
​क्या हम वाकई एक सभ्य समाज की ओर बढ़ रहे हैं, या हम अपनी संवेदनाएं खो चुके हैं? अपनी राय कमेंट में जरूर साझा करें।

#पत्रकार आमिर महफूज खान
Aima media reporter
Read More
0
0 Views 0 Shares 0 Comments