|
|
बैसाखी पर्व पर रविन्द्र रंगमंच पर
राष्ट्रीय पंजाबी महासभा बीकानेर ईकाई द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का किया गया आयोजन ,
75 वर्ष के अधिक आयु वाले 11 वृद्धजनों का सम्मान किया गया
बैसाखी पर्व पर रविन्द्र रंगमंच पर
राष्ट्रीय पंजाबी महासभा बीकानेर ईकाई द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का किया गया आयोजन ,
75 वर्ष के अधिक आयु वाले 11 वृद्धजनों का सम्मान किया गया
बैसाखी पर्व पर रविन्द्र रंगमंच पर राष्ट्रीय पंजाबी महासभा बीकानेर ईकाई द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का किया गया आयोजन ,
75 वर्ष के अधिक आयु वाले 11 वृद्धजनों का सम्मान किया गया
बीकानेर। बैसाखी पर्व के उपलक्ष्य में मंगलवार की शाम को रविन्द्र रंगमंच हॉल में राष्ट्रीय पंजाबी महासभा बीकानेर इकाई के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम आयोजक सतीश कुमार खत्री बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी देते हुए बताया कि इस मौके पर बैसाखी पर्व के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय पंजाबी महासभा के अशोक मेहता, महासभा के राष्ट्रीय सलाहकार रमेश के. मदान, महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद मिढ्ढा, शिवबाड़ी मंदिर के महंत विमिशानंदन जी महाराज , सागर वाले रामेश्वरानंद जी महाराज, बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ सत्यप्रकाश आचार्य, समाजसेविका अल्का डॉली पाठक, डॉ.राजेश कुमार धूड़िया, शराब बंदी आंदोलन राष्ट्रीय अध्यक्ष पूजा भारती छाबड़ा, रितेश अरोड़ा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। वैशाखी पर्व के कार्यक्रम में पंजाबी समाज के परिवारजनों से रविन्द्र रंगमंच हॉल की कुर्सियों से खचाखच अंदर बाहर भरा रहा। सर्वप्रथम कार्यक्रम के अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर वंदना की गई। राष्ट्रीय पंजाबी महासभा बीकानेर जिला ईकाई के पदाधिकारियों के द्वारा मुख्य अतिथियों एवं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथियों एवं अन्य गणमान्य लोगों का बतौर माला, शॉल, एवं प्रतिक चिन्ह के द्वारा भेंट स्वागत सम्मान किया गया। स्वागत करने वालों में गोविन्द ग्रोवर, सतीश कुमार खत्री, प्रेम प्रकाश खत्री, जय कृष्ण गोम्बर,अनुज बावेजा, मुकेश कुमार धूड़िया, राकेश आहूजा, जगदीश मदान,सुनिल गोगिया, नरेंद्र खत्री, ओमप्रकाश झाम्ब, जितेन्द्र नैयर, अनिल पाहुजा,दीपक पाहुजा एवं चंद्र आहूजा उपस्थित थे। इस अवसर पर वैशाखी पर्व पर 75 वर्ष से अधिक आयु के11 वृद्धजनों का माला, शॉल, एवं प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा यथा प्रीत मदान के द्वारा पंजाबी नृत्य,गितांश अरोड़ा के द्वारा प्यानो वादन, सुरेश मदान, सुनील शादी धार्मिक भक्ति गीतों के द्वारा प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि अशोक मेहता, रामेश्वरानंद जी महाराज, अरविंद मिढ्ढा के द्वारा उद्बोधन दिया गया। अशोक मेहता ने पंजाबी समाज के एक जुट होने एवं कमजोर वर्ग के लोगों की आर्थिक मदद करने की गुजारिश की। अरविंद मिढ्ढा ने राष्ट्रीय पंजाबी महासभा की टैग लाइन सत्कार एवं सत्कार को आगे बढ़ायें जाने के कथन का पूरजोर समर्थन किया एवं इसकी ईमानदारी से पालना किये जाने की सिफारिश की। कार्यक्रम के बीच में अरविंद मिढ्ढा प्रदेश अध्यक्ष की बेरोजगार एवं अल्प आय वर्ग की महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के स्वयं की सौच के अनुरूप ही स्वर्गीय स्वदेश चौपड़ा मैमोरियल, निशुल्क सिलाई सेंटर के नाम से बीकानेर के पटेल नगर में खोले जाने का विधिवत उद्घाटन रामेश्वरानंद जी महाराज सागर वालो के करकमलों से करवाया। इससे पहले गौरतलब है कि राष्ट्रीय पंजाबी महासभा बीकानेर ईकाई के पदाधिकारियों ने कोरोनाकाल में जात पात को नजरअंदाज कर निस्वार्थ मानव सेवा की है जिसमे महासभा के जिलाध्यक्ष सतीश कुमार खत्री अपनी टीम के साथ बड़ी मुस्तैदी से लॉकडाउन के दरम्यान चौक चौराहों पर सेवा करते देखे गए थे। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित जनों के द्वारा लंगर प्रसाद लिया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन संयुक्त रूप से एंकर नरेश मीर एवं ज्योति वाधवा द्वारा किया गया।
Read More
|
|
|