अपना दल (एस) बरेली की जनवरी माह की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न
अपना दल (एस) बरेली की जनवरी माह की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न
आज दिनांक 07 जनवरी 2026 को अपना दल (सोनेलाल) बरेली की जनवरी माह की मासिक समीक्षा बैठक पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस, बरेली में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सचिव, एससी-एसटी मंच श्री सतीश ऋषिवाल जी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश सचिव, व्यापार मंच श्री नीरज मिश्रा जी उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष श्री अनुज गंगवार जी ने की। बैठक में सक्रिय सदस्यता अभियान पर विशेष चर्चा की गई तथा आगामी पंचायत चुनाव को लेकर विस्तृत रणनीति तैयार की गई। सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि पंचायत चुनाव में प्रत्येक वार्ड में जिला स्तर से प्रभारी नियुक्त किए जाएंगे, जो संबंधित प्रत्याशी के साथ समन्वय बनाकर चुनावी कार्य को प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाएंगे। बैठक में यह भी प्रस्ताव पारित किया गया कि जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती किसी एक विधानसभा में उत्सव के रूप में भव्य तरीके से आयोजित की जाएगी। बैठक में प्रमुख रूप से अजय गंगवार, रामकृष्ण गंगवार, महेश कन्नौजिया, सतीश पटेल, नरपत कश्यप, नोनीराम प्रजापति, शमशेर सिंह, गोपेंद्र पाल, उमेश गंगवार, विजय गुप्ता, डी.एन. शर्मा, इंजीनियर मनीष कुमार, अभिषेक कटियार, अतुल पटेल, मधुर गंगवार, परितोष विजेता, अमित गंगवार, रविकांत कन्नौजिया, असीम खान, साबिर हुसैन, अमित कुमार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, जिला पदाधिकारी, विधानसभा पदाधिकारी एवं प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित रहे। नरपत कश्यप 120 भोजीपुरा विधानसभा महासचिव एवं जिला पंचायत प्रत्याशी, वार्ड नंबर 20 अपना दल (सोनेलाल), बरेली
Read More
|