|
|
आदर्श महात्मा बुद्ध कोली समाज द्वारा जलझूलनी एकादशी पर होगा भव्य आयोजन , समाज के वरिष्ठ जन व बुजुर्गों का होगा सम्मान।
आदर्श महात्मा बुद्ध कोली समाज द्वारा जलझूलनी एकादशी पर होगा भव्य आयोजन , समाज के वरिष्ठ जन व बुजुर्गों का होगा सम्मान।
कोटा। आदर्श महात्मा बुद्ध कोली उत्थान समिति की बैठक श्री राधा कृष्ण मंदिर परिसर टीचर्स कॉलोनी केशवपुरा में संपन्न हुई! अध्यक्ष जितेंद्र जैथल ने बताया कि लगातार 40 वर्षों से जलझुलनी एकादशी महोत्सव श्री राधा कृष्ण मंदिर परिसर द्वारा भव्य और धूमधाम से मनाया जा रहा है इस वर्ष भी जलझूलनी एकादशी महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाने का निर्णय समिति की बैठक में गणमान्य लोगों द्वारा लिया गया! जैथल ने बताया की कुल पांच टीमों का गठन किया गया हे जिसकी जिम्मेदारियां प्रभारियों को दी गयी! वहीं दूसरी ओर महामंत्री रामगोपाल वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की कोली समाज के वरिष्ठ और बुजुर्गों का सम्मान भी किया जाएगा इस बार समाज की एकता और अखंडता के लिए ड्रेस कोड भी रखा गया है! जिसमें पुरुष केसरिया कुर्ता वह साफा पहनेगे और महिलाएं केसरिया साड़ी या पीली साड़ी व साफा पहनकर जुलूस में डोल विमान के साथ नाचते-गाते हुए चलेगी! शोभायात्रा टीचर्स कॉलोनी केशवपुरा होते हुए रामजानकी मंदिर पहुंचेगी वहां सभी विमानों की पूजा अर्चना की जाएगी वर्मा ने अपील करते हुए समाज को आवाहन किया की ज्यादा से ज्यादा समाज के सभी लोग 3/9/2025 बुधवार 3:00 बजे श्री राधा कृष्ण मंदिर कोली समाज पर एकत्रित होवें और डोल यात्रा को भव्य और विशाल बनावे! बैठक में सभी समाज बंधुओ ने अपने-अपने विचार रखे व अच्छे सुझाव दिए इस बैठक में दिलीप महावर, नरेश महावर, निर्मला वर्मा, भीमराज अटरिया, भूपेंद्र, मोहन, चतुर्भुज, गोपाल , मुकेश , मुरारी , ब्रजमोहन , जगदीश, प्रेम चन्द सहित गणमान्य लोग उपस्थित हुए!
Read More
|
|
|