|
|
|
पड़री ग्राम पंचायत में सड़क के अभाव से ग्रामीण परेशान
पड़री ग्राम पंचायत में सड़क के अभाव से ग्रामीण परेशान
एंबुलेंस भी नहीं पहुँचती — मरीजों को चारपाईं पर ले जाने को मजबूर
म्योरपुर/सोनभद्र। आजादी के कई दशकों बाद भी पड़री ग्राम पंचायत के कई टोलों में पक्की सड़क न होना ग्रामीणों की बड़ी समस्या बनी हुई है। हालत यह है कि आपात स्थिति में एंबुलेंस गाँव तक नहीं पहुँच पाती और मरीजों को चारपाई के सहारे मुख्य मार्ग तक ले जाना पड़ता है। विगत दिनों ग्राम पंचायत के चिखला टोला निवासी देवधारी यादव की 55 वर्षीय पत्नी राधिका देवी गिरकर घायल हो गईं, जिससे उनके पैर की हड्डी टूट गई। परिजनों ने 108 एंबुलेंस सेवा को कॉल किया, लेकिन रास्ता न होने की वजह से एंबुलेंस गाँव तक नहीं पहुँच सकी। मजबूरन ग्रामीणों ने चारपाईं पर घायल महिला को मुख्य सड़क तक पहुँचाया। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि यह कोई पहली घटना नहीं है। कई वर्षों से सड़क की समस्या बनी हुई है, जिसके चलते प्रसव पीड़ित महिलाओं, बुजुर्गों व गंभीर मरीजों को चारपाई पर रखकर अस्पताल ले जाना पड़ता है। कई बार मरीजों की हालत गंभीर होने के बावजूद वाहन सीधे गाँव तक नहीं पहुँच पाते, जिससे समय पर उपचार भी नहीं मिल पाता। ग्रामीणों का दावा है कि सड़क न बनने से तंग आकर उन्होंने स्वयं जेसीबी मशीन से रास्ता बनाया, लेकिन बारिश में वह भी खराब हो जाता है। प्रेमचंद यादव, राम सुशील, श्रवण यादव, राम प्रवेश यादव, उमाकांत यादव बैजु यादव,मोहन, जग नारायण, संतराम सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण की मांग को लेकर कई बार अधिकारियों से शिकायत की गई, मगर अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से तत्काल सड़क निर्माण कराने की मांग की है, ताकि आपातकालीन स्थिति में मरीजों को समय पर उपचार मिल सके और आम जनजीवन सुगम हो सके।
Read More
|
|
|