बेंगलूरू में श्री क्षत्रिय युवक संघ का चार दिवसीय मातृशक्ति प्रशिक्षण शिविर संपन्न*
बेंगलूरू में श्री क्षत्रिय युवक संघ का चार दिवसीय मातृशक्ति प्रशिक्षण शिविर संपन्न*
बेंगलुरु (दलपतसिंह भायल ) टुमकुरू रोड स्थित भिक्षु धाम परिसर में श्री क्षत्रिय युवक संघ का चार दिवसीय मातृशक्ति प्रशिक्षण शिविर 25 से 28 दिसंबर तक आयोजित हुआ। लक्ष्मी कंवर खारड़ा के निर्देशन में इस शिविर में 115 मातृशक्ति ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। शिविर में मातृशक्ति ने शिविर संचालक लक्ष्मी कंवर खारड़ा ने बताया की आज के समय में हम हमारी संस्कृति, संस्कार को भुलते जा रहे हैं और हमें ध्यान देने की जरूरत है कि हमारी संस्कृति क्या है हम किस और जा रहे हैं क्षत्राणियां को अपनी परम्परा के लिए जागरूक करने का कार्य श्री क्षत्रिय युवक संघ कर रहा है, *माता निर्माता भवति:* माता अपने शिशु की प्रथम पाठशाला है, बच्चा गर्भ से ही सीखना प्रारंभ कर देता है, माँ संस्कारवान होगी तो हमारी सन्तान संस्कारवान बनेगी, हमें संसार को सदमार्ग बताना है तो पहले स्वयं को उस मार्ग पर चलना पड़ेगा, संघ में यह सब व्यवहारिक रूप से करवाया जाता है, तभी यहाँ सबकुछ प्रायोगिक होता है । हम केवल अपने लिये नहीं,संसार के लिए जिये यह क्षात्र धर्म हमें सिखाता है । स्नेह मिलन समारोह में बृजराजसिंह खारड़ा ने बताया कि हम प्रदेश में बैठे हैं तो आज के समय में पैसा कमाना भी जरूरी है पर हमे हमारी संस्कृति से जुड़े रहना जरूरी है हमें दिखावे का नशा चढ़ गया है उससे बचने की कोशिश करनी होगी, हमें परमपिता परमेश्वर ने मानव जीव में जन्म दिया है और उसमें भी क्षत्रिय कुल में तो हमारा दाईत्व तो और भी बढ़ जाता है ।
कार्यक्रम के दौरान राजपूत समाज बैंगलोर के पूर्व अध्यक्ष गायड सिंह , ,मोहन सिंह , सोहन सिंह बालावत , राजपूत समाज के उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह अनवाणा , सचिव शैतान सिंह होथीगांव , जैठू सिंह राजोला, पुष्पेन्द्र सिंह वैदाना, विजय सिंह दादाल, शैतान सिंह पादरा, मनोहर सिंह मेंगलूरू , हिर सिंह परमार , लक्ष्मण सिंह कतरोसन, नकुल सिंह सुराणा, हड़मत सिंह काठाडी, गजेन्द्र सिंह भैषाणा, हिर सिंह भाटी , बालाजी सिंह बैंगलोर व श्री क्षत्रिय युवक संघ बैगलोर मंडल के सभी स्वयंसेवक व मातृशक्ति उपस्थित रहे
Read More
|