logo
AIMA MEDIA
logo
logo
India Uttar Pradesh (UP) Madhya Pradesh (MP) Rajasthan (RJ) Bihar (BR) Punjab (PB) Haryana (HR) More
Slide 1
Chief Guest Additional Director General of Police Meerut Zone Shri DK THAKUR was honoured by AIMA President Mahesh Sharma, Meerut Cantt MLA Shri Amit Agarwal and others in a programme organised by AIMA on the auspicious occasion of HINDI PATRKARITA DIVAS.
Slide 1
Chief Guest Additional Director General of Police Meerut Zone Shri DK Thakur addressing on the role of social media in the present era.
Slide 1
Shri Amit Agarwal (Meerut Cantonment MLA), special guest, inaugurator was honoured by presenting memento by ADG Meerut Zone Shri DK Thakur, AIMA President Shri Mahesh Sharma, District President Shri Charan Singh Swami and others.
Slide 1
Shri Ravi Prakash Tiwari (Editor-in-Charge - Dainik Jagran, Meerut) was honored by presenting a memento by ADG Meerut Zone Shri DK Thakur, Meerut Cantonment MLA Shri Amit Agarwal, AIMA President Shri Mahesh Sharma and others.
Slide 1
Shri Rajendra Singh (Information Commissioner and former editor Amar Ujala) was honored by presenting a memento by Shri DK Thakur (ADG Meerut Zone), Shri Amit Agarwal (Meerut Cantonment MLA) and AIMA President Shri Mahesh Sharma and others.
Slide 1
Shri Pushpendra Sharma (former editor Hindustan) was honored by presenting a memento by Shri DK Thakur (ADG Meerut Zone), Shri Amit Agarwal (Meerut Cantonment MLA) and Shri Mahesh Sharma (AIMA President) and others.
Slide 1
Shri Ramkumar Sharma (senior advocate and patron AIMA) was honored by presenting a memento by Shri DK Thakur (ADG Meerut Zone), Shri Amit Agarwal (Meerut Cantonment MLA) and Shri Mahesh Sharma (AIMA President) and others.
Slide 1
Shri Rajesh Sharma (senior journalist, Editor- Save India Foundation) was honored by presenting a memento by Shri DK Thakur (ADG Meerut Zone), Shri Amit Agarwal (Meerut Cantonment MLA) and Shri Mahesh Sharma (AIMA President) and others.
Slide 1
Shri Arun Jindal (Vibhag Sampark Pramukh RSS) was honored by presenting a memento by Shri DK Thakur (ADG Meerut Zone), Shri Amit Agarwal (Meerut Cantonment MLA) and Shri Mahesh Sharma (AIMA President) and others.
Slide 1
Slide 1
Shri Surendra Sharma (Retd. Suchna Adhikari) was honored by presenting a memento by Shri DK Thakur (ADG Meerut Zone), Shri Amit Agarwal (Meerut Cantonment MLA) and Shri Mahesh Sharma (AIMA President) and others.
Slide 1
Shri Gyan Dixit (Sr. photo journalist and Dada Saheb Falke Film Awardy ) was honored by presenting a memento by Shri DK Thakur (ADG Meerut Zone), Shri Amit Agarwal (Meerut Cantonment MLA) and Shri Mahesh Sharma (AIMA President) and others.
Slide 1
Slide 1
Slide 1
सपा प्रमुख पर मानहानि का मुकदमा सपा प्रमुख पर मानहानि का मुकदमा
सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख और सांसद अखिलेश यादव के खिलाफ दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर किया है।
इस मामले के मुख्य बिंदु निम्नलिखित हैं:
मानहानि का कारण: विष्णु शंकर जैन का आरोप है कि अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया (X) पर उनकी तस्वीर पोस्ट कर संभल की जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया था। जैन के अनुसार, वे केवल एक वकील के रूप में अपनी कानूनी जिम्मेदारी निभा रहे थे, लेकिन अखिलेश यादव ने मुस्लिम समुदाय को लुभाने के लिए उन पर "झूठे और मनगढ़ंत" आरोप लगाए।
हर्जाने की मांग: अधिवक्ता ने अपनी छवि धूमिल करने के आरोप में अखिलेश यादव से ₹1 (एक रुपया) की प्रतीकात्मक हर्जाना राशि की मांग की है।
कोर्ट का रुख: यह याचिका 17-18 जनवरी 2026 को दायर की गई है। याचिका में यह भी कहा गया है कि अखिलेश यादव को कानूनी नोटिस भेजा गया था, लेकिन उन्होंने न तो माफी मांगी और न ही कोई जवाब दिया।
संभल हिंसा का संदर्भ: नवंबर 2024 में संभल की शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा भड़की थी, जिसमें विष्णु शंकर जैन हिंदू पक्ष के वकील के रूप में शामिल थे।
इस मामले में सपा की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
Read More
0
0 Views 0 Shares 0 Comments
Yogi sarkar main divyang Aatma nibhar huye..... Yogi sarkar main divyang Aatma nibhar huye.....
योगी सरकार ने साढ़े आठ साल में दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाया-मंत्री नरेन्द्र कश्यप,
---------------------
प्रतापगढ़ में ‘दिव्य कला एवं कौशल प्रदर्शनी’ का शुभारंभ, दिव्यांगों को मिले सहायक उपकरण
---------------------
डबल इंजन सरकार दिव्यांगजनों को सम्मानजनक जीवन देने के लिए प्रतिबद्ध
--------------------
प्रदेश के 11.5 लाख दिव्यांगों को मिल रहा 12 हजार वार्षिक भरण-पोषण
--------------------
योगी सरकार दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध-मंत्री नरेन्द्र कश्यप
------------------
प्रतापगढ़। प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेन्द्र कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बीते साढ़े आठ वर्षों से प्रदेश के दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर, स्वावलंबी और सम्मानजनक जीवन देने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने यह बात प्रतापगढ़ जनपद में दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्य निधि के अंतर्गत आयोजित ‘दिव्य कला एवं कौशल प्रदर्शनी’ के शुभारंभ अवसर पर कही। मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने श्रीराम वाटिका चिलबिला में दिव्य कला एवं कौशल प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया तथा दिव्यांगजनों द्वारा अपने कौशल, परिश्रम और रचनात्मकता से तैयार किए गए विभिन्न उत्पादों का अवलोकन किया। इस अवसर पर दिव्यांगजनों को ट्राइसाइकिल, मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, स्टिल सहित अन्य सहायक उपकरणों का वितरण किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने कहा कि उत्तर प्रदेश में दिव्यांगजनों के कौशल विकास और रोजगार सृजन के उद्देश्य से प्रदेश भर में दिव्य कला एवं कौशल प्रदर्शनियों का आयोजन किया जा रहा है, जिससे दिव्यांगजन अपने हुनर को मंच प्रदान कर आत्मनिर्भर बन सकें। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य है, जहां दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण हेतु दो विशेष विश्वविद्यालय डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, लखनऊ और जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय संचालित किए जा रहे हैं, जिनमें लगभग 6000 दिव्यांग विद्यार्थी उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।
मंत्री कश्यप ने कहा कि योगी सरकार ने दिव्यांगजनों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य किए हैं। प्रदेश में बचपन डे-केयर सेंटर, समेकित विद्यालय, हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट स्तर तक की शिक्षण संस्थाएं संचालित कर दिव्यांगजनों की बेसिक से लेकर उच्च शिक्षा तक की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्रदेश के 11.5 लाख दिव्यांगजनों को 12,000 रुपए वार्षिक भरण-पोषण राशि प्रदान की जा रही है, जबकि वर्ष 2017 से पूर्व यह राशि मात्र 300 रूपए प्रति माह थी। योगी सरकार ने इसे बढ़ाकर 1000 रुपए प्रति माह कर दिव्यांगजनों की दैनिक आवश्यकताओं को सरल बनाने का कार्य किया है। मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने यह भी बताया कि हाल ही में योगी सरकार द्वारा एक बड़ा निर्णय लेते हुए प्रदेश के सभी 18 मंडलों में जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र खोलने का फैसला किया गया है। इन केंद्रों के माध्यम से दिव्यांगजनों की दिव्यांगता की शीघ्र पहचान, कृत्रिम अंगों की मरम्मत तथा स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के समाधान की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि रोजगार के क्षेत्र में भी दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार द्वारा विशेष योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिनके अंतर्गत दुकान संचालन हेतु 10,000 रुपए तथा दुकान निर्माण हेतु 20,000 रूपए की सहायता राशि आसान किस्तों पर उपलब्ध कराई जा रही है। इस अवसर पर मंत्री जी द्वारा 210 ट्राई साइकिल, मोटराइज्ड ट्राई साइकिल 10, एम.आर.किट. 103, कान मशीन 12, बैसाखी 20, स्मार्ट केन 39 एवं 4 व्हील चेयर का वितरण लाभार्थियों को किया गया।
इस अवसर पर विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य ने सरकारी सहायता कौशल विकास एवं रोजगार के अवसरों में दिव्यांगजनों से अपील की कि वह बढ़ चढ़कर हिस्सा लें। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव ने अपने विचार व्यक्त किए। उप निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग प्रयागराज मंडल प्रयागराज अभय कुमार श्रीवास्तव द्वारा दिव्यांग अधिकार अधिनियम एवं विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी आशीष द्विवेदी ने कहा कि किसी भी दिव्यांग को उपकरण या पेंशन के लिए भटकना नहीं पड़ता क्योंकि उत्तर प्रदेश एवं केंद सरकार ने दिव्यांगों के लिए पर्याप्त मात्रा में संसाधन उपलब्ध कराया है शासन के साथ-साथ समाज की भी जिम्मेदारी है कि दिव्यांगों तक उपकरण एवं पेंशन शादी अनुदान दुकान निर्माण आदि योजनाएं पहुंचाने में अपना सहयोग प्रदान करें। प्रधानाचार्य बृजेश चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार दिव्यांग बच्चों के लिए समेकित से लेकर स्पेशल विद्यालयों का संचालन कर रही है जिसके कारण आज दिव्यांग अच्छे पदों पर विराजमान हो रहे हैं। मुख्य अतिथि ने विभिन्न विभागों की तरफ से लगाए गए प्रदर्शनी का अवलोकन किया बाल विकास परियोजना की तरफ से गोद भराई एवं बच्चों को अन्नप्राशन कराया गया। कार्यक्रम के दौरान दिव्यांगजनों ने अपनी समस्याएं एवं सुझाव साझा की जिनके समाधान का आश्वासन संबंधित अधिकारियों द्वारा दिया गया।
इस अवसर पर जिलामंत्री रामजी मिश्रा सहित नारायण यादव, अमित कुशवाहा, अनिरुद्ध नारायण तिवारी हर्ष सिंह, राकेश कुमार सरोज, संजय शर्मा एवं बड़ी संख्या में दिव्यांगजन सामाजिक कार्यकर्ता स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र ओझा ने किया।
------------------------
जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़ द्वारा प्रसारित
Read More
0
86 Views 0 Shares 0 Comments
Bjp ko mila new president ..... Bjp ko mila new president .....
*नितिन नवीन निर्विरोध चुने गए बीजेपी के अध्यक्ष, 45 की उम्र में सबसे बड़ी पार्टी की कमान*

_नितिन नवीन BJP के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए हैं। रिटर्निंग ऑफिसर के लक्ष्मण ने बताया कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर नितिन नवीन के पक्ष में 37 सेट नॉमिनेशन पेपर फाइल किए गए।_
Read More
4
77 Views 0 Shares 0 Comments
Ab Trump ko green land chahiye .nobel to mila nahi inko Ab Trump ko green land chahiye .nobel to mila nahi inko
*‘नोबेल नहीं मिला, अब मुझे ग्रीनलैंड चाहिए’* , डोनाल्ड ट्रंप ने नॉर्वे के PM को लिखी धमकी भरी चिट्ठी, लिखा- शांति मेरे लिए अब कोई प्राथमिकता नहीं

https://lalluram.com/i-didnt-get-the-nobel-now-i-want-greenland-donald-trump-wrote-a-threatening-letter-to-norways-pm-writing-peace-is-no-longer-a-priority-for-me/

*लल्लूराम डॉट कॉम की सभी खबरों को पढ़ने के लिएw नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें*
https://chat.whatsapp.com/E2He7qLlXIO3MMQr1lbaJg?mode=wwt
Read More
2
46 Views 0 Shares 0 Comments