राजसमंद।
मकर संक्रांति पर धर्मनगरी नाथद्वारा में विभिन्न आयोजन,
दान पुण्य, पवित्र स्नान के साथ दर्शनों का लिया लाभ,
राजसमंद।
मकर संक्रांति पर धर्मनगरी नाथद्वारा में विभिन्न आयोजन,
दान पुण्य, पवित्र स्नान के साथ दर्शनों का लिया लाभ,
राजसमंद। मकर संक्रांति पर धर्मनगरी नाथद्वारा में विभिन्न आयोजन, दान पुण्य, पवित्र स्नान के साथ दर्शनों का लिया लाभ,
।
राजसमंद। जिले की धर्मनगरी नाथद्वारा में मंगलवार को मकर संक्रांति का पर्व दान पुण्य और पवित्र स्नान के साथ मनाया गया वहीं श्रद्धालुओं ने प्रभु के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। जिला क्षेत्र के विभिन्न सरकारी स्कूलों में जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर वितरण करने का कार्य लायन्स क्लब श्री नाथद्वारा वल्लभा के सामाजिक सेवा सहभागिता के तहत किया गया । क्लब के अध्यक्ष CA सन्दीप सुराणा ने बताया की क्लब के सदस्यों के सहयोग से 1100 स्वेटर जरूरतमंद विद्यार्थियों को बांटने का लक्ष्य रखा गया था, लायन्स क्लब वल्लभा ने सेवा अभियान की शुरूआत करते हुए 23 से भी अधिक सरकारी स्कूलों में बच्चों को स्वेटर वितरित किए, बच्चों ने हाथों-हाथ स्वेटर पहने और खुशी जाहिर की। क्लब सचिव जितेन्द्र पारिख ने बताया कि देलवाड़ा पंचायत समिति क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, केसुली, उथनोल, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, मांडक का गुड़ा, पिपलवास, पापामाल, केसुली की ढाणी, जेताला, पातलपुरा, काजियावास, अडगेला, सरदारपुरा, डींगेला, राणावतो का गुड़ा, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, रोका खादर, रूपतलाई, गायरियो का गुडा, पुलिया तलाई, मीरा का कुआ, मटका, डांग, उलपुरा, रामपुरिया, गोपाकुआँ, सुथारो की भागल में कुल 1100 से भी अधिक स्वेटर विद्यार्थियों को वितरित किए गए, सभी विद्यालय के शिक्षकों ने संस्थान के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि इस समय सर्दी का सीजन चरम पर है और स्वेटर मिलने से बच्चों को स्कूल आने में सर्दी के कारण परेशान नहीं होना पड़ेगा। स्वेटर वितरण कार्य में अनामिका चौधरी, बाबूलाल कुम्हार, पुष्पेंद्र जोशी, एच राज मीणा, जितेन्द्र सुथार, महेन्द्र सिंह झाला के साथ विभिन विद्यालयों के प्राचार्य, उप प्राचार्या, शिक्षकों, जनप्रतिनिधियों का विशेष सहयोग रहा। सनराइज एकेडमी में मकर संक्रांति का उल्लासपूर्ण आयोजन,
सनराइज एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नाथद्वारा में मकर संक्रांति का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया। मकर संक्रांति के उपलक्ष में विद्यालय में विविध खेलकूद एवं मनोरंजक गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें प्ले ग्रुप से लेकर कक्षा 12वीं तक के सभी बालक-बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और खेलों का भरपूर आनंद उठाया। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा खो-खो, पंतग बाजी, सितोलिया और मारदड़ी जैसे लुप्त होते पारंपरिक खेलों को खेलकर न केवल मनोरंजन किया गया, बल्कि भारतीय संस्कृति एवं परंपराओं को जीवंत रखने का प्रयास भी किया गया। इन खेलों से विद्यालय परिसर उत्साह एवं आनंद से भर गया। साथ ही अध्यापक अध्यापिकाओं ने भी खेल खेलकर विद्यार्थियों के साथ मनोरंजन किया गया, जिससे बच्चों में विशेष उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी अध्यापक एवं अध्यापिकाओं ने सक्रिय सहभागिता निभाते हुए बच्चों का उत्साहवर्धन भी किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या श्रीमती शिप्रा भाटिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस प्रकार के खेलकूद विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। ऐसे आयोजनों से बच्चों में अनुशासन, टीम भावना एवं लुप्त होती भारतीय परंपराओं के संरक्षण की भावना विकसित होती है। सम्पूर्ण कार्यक्रम हर्ष, उमंग एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ।
Read More
|