logo
AIMA MEDIA
logo
logo
India Uttar Pradesh (UP) Madhya Pradesh (MP) Rajasthan (RJ) Bihar (BR) Punjab (PB) Haryana (HR) More
Slide 1
Chief Guest Additional Director General of Police Meerut Zone Shri DK THAKUR was honoured by AIMA President Mahesh Sharma, Meerut Cantt MLA Shri Amit Agarwal and others in a programme organised by AIMA on the auspicious occasion of HINDI PATRKARITA DIVAS.
Slide 1
Chief Guest Additional Director General of Police Meerut Zone Shri DK Thakur addressing on the role of social media in the present era.
Slide 1
Shri Amit Agarwal (Meerut Cantonment MLA), special guest, inaugurator was honoured by presenting memento by ADG Meerut Zone Shri DK Thakur, AIMA President Shri Mahesh Sharma, District President Shri Charan Singh Swami and others.
Slide 1
Shri Ravi Prakash Tiwari (Editor-in-Charge - Dainik Jagran, Meerut) was honored by presenting a memento by ADG Meerut Zone Shri DK Thakur, Meerut Cantonment MLA Shri Amit Agarwal, AIMA President Shri Mahesh Sharma and others.
Slide 1
Shri Rajendra Singh (Information Commissioner and former editor Amar Ujala) was honored by presenting a memento by Shri DK Thakur (ADG Meerut Zone), Shri Amit Agarwal (Meerut Cantonment MLA) and AIMA President Shri Mahesh Sharma and others.
Slide 1
Shri Pushpendra Sharma (former editor Hindustan) was honored by presenting a memento by Shri DK Thakur (ADG Meerut Zone), Shri Amit Agarwal (Meerut Cantonment MLA) and Shri Mahesh Sharma (AIMA President) and others.
Slide 1
Shri Ramkumar Sharma (senior advocate and patron AIMA) was honored by presenting a memento by Shri DK Thakur (ADG Meerut Zone), Shri Amit Agarwal (Meerut Cantonment MLA) and Shri Mahesh Sharma (AIMA President) and others.
Slide 1
Shri Rajesh Sharma (senior journalist, Editor- Save India Foundation) was honored by presenting a memento by Shri DK Thakur (ADG Meerut Zone), Shri Amit Agarwal (Meerut Cantonment MLA) and Shri Mahesh Sharma (AIMA President) and others.
Slide 1
Shri Arun Jindal (Vibhag Sampark Pramukh RSS) was honored by presenting a memento by Shri DK Thakur (ADG Meerut Zone), Shri Amit Agarwal (Meerut Cantonment MLA) and Shri Mahesh Sharma (AIMA President) and others.
Slide 1
Slide 1
Shri Surendra Sharma (Retd. Suchna Adhikari) was honored by presenting a memento by Shri DK Thakur (ADG Meerut Zone), Shri Amit Agarwal (Meerut Cantonment MLA) and Shri Mahesh Sharma (AIMA President) and others.
Slide 1
Shri Gyan Dixit (Sr. photo journalist and Dada Saheb Falke Film Awardy ) was honored by presenting a memento by Shri DK Thakur (ADG Meerut Zone), Shri Amit Agarwal (Meerut Cantonment MLA) and Shri Mahesh Sharma (AIMA President) and others.
Slide 1
Slide 1
Slide 1
सोनभद्र: मानवता की सेवा ही सर्वोपरि, 251 गरीबों को कंबल और 51 मरीजों को बांटे गए चश्मे सोनभद्र: मानवता की सेवा ही सर्वोपरि, 251 गरीबों को कंबल और 51 मरीजों को बांटे गए चश्मे
तारापुर में आयोजित कार्यक्रम में जरूरतमंदों की मदद का संकल्प; पूर्व विधायक स्व. विजय सिंह गोंड को दी गई श्रद्धांजलि

​ *शक्तिनगर,अमान खान सोनभद्र।* कड़ाके की ठंड को देखते हुए समाज सेवा के क्षेत्र में एक सराहनीय पहल करते हुए ग्राम पंचायत परसवार राजा के तारापुर में भव्य वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान ठंड से ठिठुर रहे गरीबों को राहत देने के साथ-साथ आंखों की समस्या से जूझ रहे मरीजों की भी मदद की गई।

​ *कंबल और चश्मा पाकर खिले चेहरे*
​आयोजक मुकेश सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में क्षेत्र के 251 जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए गए। इसके साथ ही, स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए 51 निकट दृष्टि दोष (Vision Impairment) से ग्रसित मरीजों को निःशुल्क चश्मा प्रदान किया गया। मुकेश सिंह ने कहा कि मकर संक्रांति का पर्व हमें दान और पुण्य की प्रेरणा देता है। उनका संकल्प है कि समाज का कोई भी व्यक्ति अभाव के कारण कठिनाई का सामना न करे।

​ *स्व. विजय सिंह गोंड को किया याद*
​वितरण समारोह के पश्चात, दुद्धी के पूर्व विधायक रहे स्व. विजय सिंह गोंड को नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उपस्थित लोगों ने उनके द्वारा समाज हित में किए गए कार्यों को याद करते हुए उन्हें नमन किया।

​ *इनकी रही मुख्य उपस्थिति*
​कार्यक्रम को सफल बनाने में खड़िया प्रधान विजय गुप्ता, संजय चंद्रवंशी, पूर्व प्रधान रविन्द्र यादव, निजामुद्दीन खान, राम नरेश कुशवाहा, सुगेश यादव, सुखदेव, इरफान अहमद, सोनू यादव, सुशील तिवारी, लालसा राम, पप्पू सिंह, विशाल सिंह, इंद्रेश यादव, सुरेश चतुर्वेदी और बबलू तिवारी सहित अन्य गणमान्य नागरिकों का विशेष सहयोग रहा।
Read More
0
0 Views 0 Shares 0 Comments
सोनभद्र: पुलिस लाइन चुर्क में मकर संक्रांति की धूम, एसपी ने बच्चों संग उड़ाई पतंग सोनभद्र: पुलिस लाइन चुर्क में मकर संक्रांति की धूम, एसपी ने बच्चों संग उड़ाई पतंग
वामा सारथी द्वारा आयोजित पारिवारिक मिलन में बिखरे संस्कृति के रंग; सीडीओ और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट भी रहे मौजूद

*अमान खान सोनभद्र।* जनपद के पुलिस लाइन चुर्क में गुरुवार को मकर संक्रांति का पर्व बेहद हर्षोल्लास और पारिवारिक माहौल में मनाया गया। वामा सारथी (उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन) के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम का निर्देशन पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा ने किया। इस दौरान पुलिस परिवार के सदस्यों और बच्चों के बीच खुशी का माहौल रहा।

*पतंगबाजी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने जीता दिल*
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण पुलिस अधीक्षक द्वारा बच्चों के साथ पतंग उड़ाना रहा। आसमान में उड़ती रंग-बिरंगी पतंगों के बीच एसपी ने बच्चों के साथ खुशियाँ साझा कीं। इसके साथ ही पुलिस परिवार के बच्चों और सदस्यों ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। गीत और नृत्य के माध्यम से भारतीय परंपराओं को सजीव किया गया, जिससे उपस्थित जनसमूह मंत्रमुग्ध हो गया।

*सौहार्द और समरसता का संदेश*
आयोजन का मुख्य उद्देश्य पुलिस परिवारों के बीच आपसी सौहार्द, सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देना था। ड्यूटी के तनाव से दूर पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों ने इस उत्सव का भरपूर आनंद लिया।

*इन अधिकारियों की रही गरिमामयी उपस्थिति*
इस अवसर पर जनपद के कई वरिष्ठ अधिकारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे:

• *श्रीमती अंशिता वर्मा* (अध्यक्ष, वामा सारथी सोनभद्र)

• *श्रीमती जागृति अवस्थी* (मुख्य विकास अधिकारी)

• *श्री उत्कर्ष द्विवेदी*(ज्वाइंट मजिस्ट्रेट)

• *श्री आशुतोष जायसवाल* (डीएफओ)

• *डॉ. चारु द्विवेदी* (क्षेत्राधिकारी यातायात)

• *श्री रणधीर कुमार मिश्रा* (क्षेत्राधिकारी नगर)

• *श्री हर्ष पाण्डेय*(क्षेत्राधिकारी पिपरी)

• *श्री मुहम्मद नदीम* (प्रतिसार निरीक्षक)
Read More
0
0 Views 0 Shares 0 Comments
सोनभद्र: "यह रामभक्तों और सेवादारों की सरकार है" – पटवध में बोले मंत्री रामविचार नेताम सोनभद्र: "यह रामभक्तों और सेवादारों की सरकार है" – पटवध में बोले मंत्री रामविचार नेताम
विधायक खेल महाकुंभ का भव्य शुभारंभ; छत्तीसगढ़ के मंत्री ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाकर जीता सबका दिल

*अमान खान सोनभद्र।* जनपद के सदर विकासखंड स्थित पटवध के राजा बलदेव दास बिरला इंटर कॉलेज में गुरुवार को 'ब्लॉक स्तरीय विधायक खेल महाकुंभ' का भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ आदिवासी नेता रामविचार नेताम ने दीप प्रज्वलित कर खेल प्रतियोगिता की शुरुआत की। इस दौरान खिलाड़ियों द्वारा प्रस्तुत योग और खेल प्रतिभा को देखकर उन्होंने उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

*"हम जनता के सेवादार हैं"*
अपने संबोधन में मंत्री रामविचार नेताम ने भावुक और प्रभावी विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा, "यह रामभक्तों की सरकार है और हम सभी इसके सेवादार हैं। एक सेवादार का परम धर्म गरीब, दीन-दुखियों, शोषितों और वंचितों की सेवा करना है। जहाँ-जहाँ हमारी सरकारें हैं, हमारी पार्टी के कार्यकर्ता इसी सेवा भाव से कार्य कर रहे हैं।" उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेता बताते हुए उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ सरकारों की कार्यप्रणाली की सराहना की।

*खेलों से सीखें आपसी सौहार्द*
अटल आवासीय विद्यालय के बच्चों द्वारा किए गए योग और वॉलीबॉल प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए मंत्री ने कहा कि ये बच्चे देश के भावी कर्णधार हैं। उन्होंने खेल को जीवन का अभिन्न अंग बताते हुए कहा कि मैदान हमें आपसी सौहार्द और एकता सिखाता है। सोनभद्र की सीमा में प्रवेश के बाद हुए भव्य स्वागत पर उन्होंने जनता का आभार व्यक्त किया।

*सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समां*
कार्यक्रम का आरंभ आदिवासी नृत्य और संगीत के साथ हुआ, जिससे पूरा परिसर सांस्कृतिक रंग में डूब गया। नगरपालिका अध्यक्ष रुबी प्रसाद ने अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया।

*कार्यक्रम में ये रहे मौजूद*

इस गरिमामयी अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित रहे:

• *पुष्पा नेताम*
• *भूपेश चौबे* (सदर विधायक)
• *जीत सिंह खरवार* (उपाध्यक्ष,अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग)
• *आलोक सिंह* (ब्लॉक प्रमुख, चोपन)
• *संतोष शुक्ला, अनूप तिवारी, दीपक दुबे, विकास मिश्रा, पुष्पा सिंह समेत भारी संख्या में खेल प्रेमी और गणमान्य नागरिक।*
Read More
0
0 Views 0 Shares 0 Comments
सोनभद्र पुलिस का तेल माफिया पर 'डबल एक्शन', चोपन और अनपरा में छापेमारी कर दबोचे गए तस्कर सोनभद्र पुलिस का तेल माफिया पर 'डबल एक्शन', चोपन और अनपरा में छापेमारी कर दबोचे गए तस्कर
SP के निर्देशन में अवैध डीजल-पेट्रोल की कालाबाजारी के खिलाफ बड़ा प्रहार; भारी मात्रा में ईंधन और उपकरण बरामद

*अमान खान सोनभद्र।* जनपद में अवैध तेल कालाबाजारी के फलते-फूलते कारोबार को जड़ से उखाड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक (SP) श्री अभिषेक वर्मा के निर्देशन में पुलिस ने "डबल एक्शन" मोड में बड़ी कार्रवाई की है। दिनांक 14.01.2026 को पुलिस की टीम ने चोपन और अनपरा थाना क्षेत्रों में एक साथ छापेमारी कर अवैध तेल तस्करी के नेटवर्क को ध्वस्त किया।

​ *चोपन पुलिस की कार्रवाई: गुरमुरा में पकड़ा गया टैंकर और तस्कर*
​अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) के पर्यवेक्षण में चोपन पुलिस ने गुरमुरा क्षेत्र में छापेमारी की। पुलिस ने मौके से बिहार निवासी राम आशीष कुमार और स्थानीय युवक मनीष कुमार को गिरफ्तार किया।

•​ *बरामदगी:* पुलिस ने मौके से एक टैंकर (CG12AQ3258), 120 लीटर अवैध डीजल, 20 लीटर पेट्रोल, मोटर पंप और भारी मात्रा में खाली ड्रम बरामद किए।

•​ *फरार अभियुक्त:* इस मामले में मुख्य आरोपी सोनू जायसवाल मौके से फरार होने में सफल रहा, जिसकी तलाश जारी है।

​ *अनपरा पुलिस की कार्रवाई: बैरपान में डीजल का जखीरा बरामद*
​क्षेत्राधिकारी पिपरी के नेतृत्व में अनपरा पुलिस ने बैरपान क्षेत्र में अवैध तेल कारोबारियों के ठिकाने पर दबिश दी। यहाँ से पुलिस ने अमरेश यादव नामक अभियुक्त को गिरफ्तार किया।

•​ *बरामदगी:* छापेमारी में कुल 230 लीटर अवैध डीजल (ड्रम और जर्केन में) और पाइप बरामद किए गए।

•​ *फरार अभियुक्त:* यहाँ भी जगत यादव नामक एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।

*​गैंगेस्टर एक्ट के तहत होगी कार्रवाई*
​सोनभद्र पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया है कि जिले में किसी भी प्रकार की कालाबाजारी या अवैध कारोबार के लिए कोई स्थान नहीं है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस नेटवर्क की गहन जांच की जा रही है और संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यकता पड़ने पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत भी कठोरतम कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Read More
0
2 Views 0 Shares 0 Comments