logo
AIMA MEDIA
logo
logo
India Uttar Pradesh (UP) Madhya Pradesh (MP) Rajasthan (RJ) Bihar (BR) Punjab (PB) Haryana (HR) More
Slide 1
Chief Guest Additional Director General of Police Meerut Zone Shri DK THAKUR was honoured by AIMA President Mahesh Sharma, Meerut Cantt MLA Shri Amit Agarwal and others in a programme organised by AIMA on the auspicious occasion of HINDI PATRKARITA DIVAS.
Slide 1
Chief Guest Additional Director General of Police Meerut Zone Shri DK Thakur addressing on the role of social media in the present era.
Slide 1
Shri Amit Agarwal (Meerut Cantonment MLA), special guest, inaugurator was honoured by presenting memento by ADG Meerut Zone Shri DK Thakur, AIMA President Shri Mahesh Sharma, District President Shri Charan Singh Swami and others.
Slide 1
Shri Ravi Prakash Tiwari (Editor-in-Charge - Dainik Jagran, Meerut) was honored by presenting a memento by ADG Meerut Zone Shri DK Thakur, Meerut Cantonment MLA Shri Amit Agarwal, AIMA President Shri Mahesh Sharma and others.
Slide 1
Shri Rajendra Singh (Information Commissioner and former editor Amar Ujala) was honored by presenting a memento by Shri DK Thakur (ADG Meerut Zone), Shri Amit Agarwal (Meerut Cantonment MLA) and AIMA President Shri Mahesh Sharma and others.
Slide 1
Shri Pushpendra Sharma (former editor Hindustan) was honored by presenting a memento by Shri DK Thakur (ADG Meerut Zone), Shri Amit Agarwal (Meerut Cantonment MLA) and Shri Mahesh Sharma (AIMA President) and others.
Slide 1
Shri Ramkumar Sharma (senior advocate and patron AIMA) was honored by presenting a memento by Shri DK Thakur (ADG Meerut Zone), Shri Amit Agarwal (Meerut Cantonment MLA) and Shri Mahesh Sharma (AIMA President) and others.
Slide 1
Shri Rajesh Sharma (senior journalist, Editor- Save India Foundation) was honored by presenting a memento by Shri DK Thakur (ADG Meerut Zone), Shri Amit Agarwal (Meerut Cantonment MLA) and Shri Mahesh Sharma (AIMA President) and others.
Slide 1
Shri Arun Jindal (Vibhag Sampark Pramukh RSS) was honored by presenting a memento by Shri DK Thakur (ADG Meerut Zone), Shri Amit Agarwal (Meerut Cantonment MLA) and Shri Mahesh Sharma (AIMA President) and others.
Slide 1
Slide 1
Shri Surendra Sharma (Retd. Suchna Adhikari) was honored by presenting a memento by Shri DK Thakur (ADG Meerut Zone), Shri Amit Agarwal (Meerut Cantonment MLA) and Shri Mahesh Sharma (AIMA President) and others.
Slide 1
Shri Gyan Dixit (Sr. photo journalist and Dada Saheb Falke Film Awardy ) was honored by presenting a memento by Shri DK Thakur (ADG Meerut Zone), Shri Amit Agarwal (Meerut Cantonment MLA) and Shri Mahesh Sharma (AIMA President) and others.
Slide 1
Slide 1
Slide 1
धौलपुर पुलिस की कार्रवाई, 5 हजार का इनामी बदमाश अवैध कट्टे के साथ पकड़ा गया धौलपुर पुलिस की कार्रवाई, 5 हजार का इनामी बदमाश अवैध कट्टे के साथ पकड़ा गया
धौलपुर पुलिस ने मध्य प्रदेश के 5 हजार रुपये के इनामी बदमाश भारत गुर्जर को गिरफ्तार किया है। आरोपी को शुक्रवार 2 जनवरी को एक अवैध देसी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा गया।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के निर्देश पर जिले में वांछित अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल कुमार एवं वृत्ताधिकारी बाड़ी महेंद्र कुमार के सुपरविजन में थानाधिकारी दुर्ग सिंह और उनकी टीम ने मानवीय सूचना के आधार पर आरोपी को हिरासत में लिया।
पुलिस के अनुसार भारत गुर्जर बाबू महाराज मंदिर क्षेत्र से अपने गांव गंगोली की ओर बीहड़ के रास्ते जा रहा था, तभी टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से 315 बोर का एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान 35 वर्षीय भारत पुत्र रघुवर, निवासी गंगोली, थाना बसईडांग के रूप में हुई है। पुलिस रिकॉर्ड में उसके खिलाफ किडनैपिंग, डकैती, नकबजनी और हत्या के प्रयास सहित कई गंभीर मामले दर्ज हैं।
फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है इसकी हेडलाइंस बनाकर भेजें
Read More
0
0 Views 0 Shares 0 Comments
धौलपुर दिहौली पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन, अलग-अलग जगहों से तीन हथियारबंद आरोपी गिरफ्तार धौलपुर दिहौली पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन, अलग-अलग जगहों से तीन हथियारबंद आरोपी गिरफ्तार
धौलपुर में नववर्ष के अवसर पर अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत दिहौली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से 3 आरोपियों को अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार किया है। इनमें एक हत्या के मामले में करीब 1 साल से फरार स्थायी वारंटी भी शामिल है।

यह कार्रवाई धौलपुर पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान आईपीएस के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा आरपीएस और वृत्ताधिकारी वृत्त मनियां खलील अहमद आरपीएस के सुपरविजन में की गई। थानाधिकारी दिहौली छवी फौजदार ने टीम का नेतृत्व किया।

पहली कार्रवाई 1 जनवरी को माता मंदिर तोमर का अड्डा रोड, मजरा हथवारी में हुई। पुलिस टीम ने यहां से उदयगिरी उर्फ सम्राट उर्फ राज को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक अवैध देशी कट्टा और एक मिस कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। उदयगिरी थाना दिहौली के हत्या प्रकरण संख्या 54/2020 में लगभग एक साल से फरार स्थायी वारंटी था। इस संबंध में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

इसी दिन ढौढ़ी का पुरा रोड से दीपक उर्फ दीपू दलाल को भी गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से एक अवैध देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस 315 बोर मिला। आरोपी दीपक जिला भरतपुर में वर्ष 2023 से लूट, डकैती और अवैध हथियारों से जुड़े मामलों में वांछित था।

तीसरी कार्रवाई रैहना माता रोड स्थित रामसिंह का पुरा स्कूल के पास हुई। पुलिस ने यहां से रामू को एक अवैध देशी कट्टा और एक मिस कारतूस 12 बोर के साथ पकड़ा। इसकी हेडलाइंस बनाकर भेजें
Read More
0
0 Views 0 Shares 0 Comments
ट्रैक्टर पलटने से मजदूर की मौत, तीन घायलः बृजमनगंज में सरिया लदा ट्रैक्टर पलटा, पुलिस ने शव कब्जे में लिया ट्रैक्टर पलटने से मजदूर की मौत, तीन घायलः बृजमनगंज में सरिया लदा ट्रैक्टर पलटा, पुलिस ने शव कब्जे में लिया
फरेंदा सर्कल के बृजमनगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक ट्रैक्टर पलटने से उस पर सवार एक मजदूर की मौत हो गई। यह दुर्घटना ग्राम गोपालपुर के सामने हुई, जिसमें तीन अन्य लोग घायल हो गए।

थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि डायल 112 पर सूचना मिली थी। महिंद्रा ट्रैक्टर (यूपी 56 ए एम 1792) पर सरिया लादकर बहादुरी बाजार से पंडितपुर, बृजमनगंज आ रहा था। इसी दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया।

इस हादसे में अमवा, थाना कोल्हुई, महाराजगंज निवासी मजदूर धर्मेंद्र उर्फ कोबरा (पुत्र बिल्लू) की मौके पर ही मृत्यु हो गई। वह सरिया के नीचे दब गया था। इंद्राजोत, थाना कोल्हुई निवासी रवि और जीयनजोत, थाना कोल्हुई निवासी सिकंदर व सुरेमन घायल हो गए। उन्हें एम्बुलेंस से सीएचसी बृजमनगंज भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद परिजन उन्हें सिद्धार्थनगर जनपद में आगे के इलाज के लिए ले गए। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है। सड़क पर गिरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को हटाकर आवागमन सामान्य कर दिया गया है।
Read More
0
0 Views 0 Shares 0 Comments
तिरहुत प्रमंडल के नवपदस्थापित आयुक्त गिरिवर दयाल सिंह ने संभाला पदभार llllll तिरहुत प्रमंडल के नवपदस्थापित आयुक्त गिरिवर दयाल सिंह ने शुक्रवार को तिरहुत प्रमंडल के नवपदस्थापित आयुक्त गिरिवर दयाल सिंह ने संभाला पदभार llllll तिरहुत प्रमंडल के नवपदस्थापित आयुक्त गिरिवर दयाल सिंह ने शुक्रवार को
कार्यालय, मुजफ्फरपुर में विधिवत रूप से पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण का कार्य सादगीपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ, जिसमें जिला पदाधिकारी मुजफ्फरपुर श्री सुब्रत कुमार सेन, आयुक्त के सचिव श्री संदीप शेखर प्रियदर्शी सहित आयुक्त कार्यालय के विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।
पदभार ग्रहण के उपरांत आयुक्त श्री सिंह ने प्रमंडल की जनता को नववर्ष की शुभकामनाएं एवं बधाई दी। उन्होंने कहा कि नया वर्ष सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और शांति लेकर आए, यही उनकी कामना है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि तिरहुत प्रमंडल की जनता की समस्याओं का समाधान करना सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिए सभी अधिकारी एवं कर्मी आपसी समन्वय , सक्रिय एवं तत्पर होकर टीम भावना के साथ कार्य करेंगे।
आयुक्त ने कहा कि आम जनता की समस्याओं का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निष्पादन जरूरी है। उन्होंने लोक शिकायत निवारण प्रणाली को और अधिक प्रभावी और बेहतर बनाने पर बल देते हुए कहा कि शिकायतों का केवल औपचारिक निपटारा नहीं हो, बल्कि उनका वास्तविक एवं गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित किया जाना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक शिकायत का गंभीरता से परीक्षण कर तय समय सीमा के भीतर निष्पादन किया जाए, ताकि जनता का प्रशासन पर विश्वास और मजबूत हो।
श्री सिंह ने सरकार की नीतियों और योजनाओं को पूरी ईमानदारी, पारदर्शिता एवं जवाबदेही के साथ लागू करने की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि लोक कल्याणकारी राज्य की अवधारणा को साकार करने के लिए सभी को मिलकर कार्य करना होगा। उन्होंने विकसित बिहार के संकल्प को पूरा करने हेतु सामूहिक एवं समन्वित प्रयास करने की आवश्यकता पर बल दिया।
पदभार ग्रहण के पश्चात आयुक्त ने आयुक्त कार्यालय के विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालयों की कार्यप्रणाली, अभिलेखों के संधारण, साफ-सफाई, कर्मचारियों की उपस्थिति तथा जनसुविधाओं का अवलोकन किया। उन्होंने पाया कि कुछ स्थानों पर व्यवस्थाओं में और सुधार की आवश्यकता है, जिस पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कार्यालयीय कार्यों में तकनीक के अधिकतम उपयोग, फाइलों के शीघ्र निष्पादन तथा कार्य संस्कृति में अनुशासन और संवेदनशीलता लाने पर जोर दिया।
अंत में आयुक्त गिरिवर दयाल सिंह ने कहा कि तिरहुत प्रमंडल के समग्र विकास, कानून-व्यवस्था, जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और जनता की समस्याओं के समाधान के लिए वे पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे। उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से अपेक्षा की कि वे टीमवर्क की भावना के साथ जनहित को सर्वोपरि रखते हुए कार्य करें, ताकि तिरहुत प्रमंडल विकास की नई ऊंचाइयों को छू सके।
आयुक्त कार्यालय में प्रमंडलीय आयुक्त द्वारा विभिन्न विभागों के निरीक्षण के क्रम में कई अधिकारी अनुपस्थित पाए गए। इसे गंभीरता से लेते हुए प्रमंडलीय आयुक्त ने तीन अधिकारियों से स्पष्टीकरण करने और आज का वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया। ये तीन अधिकारी निम्नवत हैं -
1/उपनिदेशक कल्याण
2/उपनिदेशक सांख्यिकी
3/क्षेत्रीय योजना पदाधिकारी।
आयुक्त ने सभी अधिकारियों और कर्मियों को अपने-अपने कर्तव्य पर समय से उपस्थित रहने तथा सरकारी दायित्व का समय से निष्पादन करने का सख्त निर्देश दिया है।
प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि जनता के प्रति जवाबदेही तथा सरकारी कार्यों के समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित करने के निमित्त विभिन्न विभागों का औचक निरीक्षण का कार्य सतत एवं प्रभावी रूप से जारी रहेगा।
Read More
2
2
1
409 Views 0 Shares 0 Comments