बृजमनगंज:स्वच्छ भारत मिशन को लेकर कर्मचारियों को किया गया जागरूक
बृजमनगंज:स्वच्छ भारत मिशन को लेकर कर्मचारियों को किया गया जागरूक
बृजमनगंज, महाराजगंज बृजमनगंज: स्वच्छ भारत मिशन के तहत आदर्श नगर पंचायत बृजमनगंज कार्यालय में स्वच्छ भारत मिशन जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान डी पी एम चंद्र प्रकाश गौतम ने नगर पंचायत कर्मचारियों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक करते हुए जिम्मेदारी का एहसास कराया उन्होंने बताया यदि हम लोगों को कूड़ा कचरा निस्तारण के बारे में जानकारी देने का कार्य करेंगे तो प्रकृति के दुष्प्रभाव से आने वाली पीढ़ी को गंभीर बीमारियों से बचा सकते हैं चेयरमैन राकेश जायसवाल और ईओ सुरभि मिश्रा ने कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझाया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता न केवल हमारे आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखती है, बल्कि हमारे स्वास्थ्य के लिए भी बहुत जरूरी है।इस अवसर पर कर्मचारियों को स्वच्छता के टिप्स भी दिए गए। उन्हें बताया गया कि कैसे वे अपने काम में स्वच्छता को प्राथमिकता दे सकते हैं और लोगों को भी इसके लिए प्रेरित कर सकते हैं। इस जागरूकता अभियान का उद्देश्य नगर पंचायत बृजमनगंज को स्वच्छ और सुंदर बनाना है। इस दौरान रमेश चौधरी, आदित्य राय,राकेश, जितेंद्र, कासीम, , सुरेन्द्र, विजय पांडे, मधु चौरसिया, राजकुमार चौरसिया,सोनू पांडे, पिंटू, अखिलेश्वर, ताहिर, राहुल यादव अमरनाथ मौर्या मौजूद रहे l
Read More
|