सिंघाना की न्यू ईडन स्कूल में क्रिसमस डे का हुआ सेलेब्रेशन
सिंघाना की न्यू ईडन स्कूल में क्रिसमस डे का हुआ सेलेब्रेशन
(सिंघाना) न्यू ईडन सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिंघाना में क्रिसमस डे मनाया गया बच्चे रंग-बिरंगे और सांता क्लाज की ड्रेस पहनकर शामिल हुए। बच्चों ने ईसा मसीह के जीवन पर भी कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जिंगल बेल, जिंगल बेल सॉन्ग के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। संस्था निदेशक डॉ. अनिल गोदारा न्यू ईडन गर्ल्स कॉलेज प्राचार्य डॉ. अनीता ने केक काटकर क्रिसमस डे की शुरुआत की। सांता क्लोज बने बच्चों ने सभी विद्यार्थियों को खुशियों के रूप में टॉफियां वितरित की। इस अवसर पर प्रधानाचार्य मनोज कुमार एवं स्टाफ सदस्य विजय सिंह, विजेंद्र कुमार, निजामुद्दीन, प्रीतम कुमार, संतोष कुमार सैनी, बाबूलाल, सुशीला चेतना, पूनम, विजेंद्र सैनी आदि उपस्थित रहे।
Read More
|