|
|
|
पांच दिवसीय राष्ट्रीय रामायण मेला भाटापारा का प्रथम दिवस, पंडवानी प्रस्तुति ने जीता श्रद्धालुओं का दिल.....
पांच दिवसीय राष्ट्रीय रामायण मेला भाटापारा का प्रथम दिवस, पंडवानी प्रस्तुति ने जीता श्रद्धालुओं का दिल.....
पांच दिवसीय राष्ट्रीय रामायण मेला का प्रथम दिवस पंडवानी प्रस्तुति ने जीता श्रद्धालुओं का दिल
भाटापारा : - छत्तीसगढ़ की धर्मनगरी भाटापारा में आयोजित पांच दिवसीय राष्ट्रीय रामायण मेला का शुभारंभ भव्यता और श्रद्धा के साथ हुआ। मेले के प्रथम दिवस भजन सभा का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न राज्यों एवं क्षेत्रों से आए कलाकारों ने अपनी सशक्त प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रथम दिवस के कार्यक्रम में देवनाथ कुंभकार (सिमगा), युवा कल्याण संघ (बिलासपुर), शकुंतला साहू (मादर जस गीत), गणेश मानस मंडली (ग्राम कड़ार) सहित मधु अग्रवाल, सुधा गुप्ता, नंदा यादव (झांसी, मध्यप्रदेश) ने भजनों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं की खूब वाहवाही लूटी। विशेष रूप से पंडवानी गायिका पुष्पा निषाद की पंडवानी प्रस्तुति ने दर्शकों का दिल जीत लिया। इससे पूर्व भव्य मंगल कलश यात्रा का आयोजन किया गया, जो सती मंदिर से प्रारंभ होकर सदर बाजार, गोविंद चौक, जय स्तंभ चौक, कांग्रेस भवन होते हुए रामलीला मैदान तक पहुंची। यात्रा के दौरान विभिन्न समाजों एवं संगठनों द्वारा पुष्पवर्षा कर श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया। मंगल कलश यात्रा में क्षेत्र की बड़ी संख्या में महिलाओं ने श्रद्धा भाव से सहभागिता निभाई। इस अवसर पर सलधा (बेमेतरा) स्थित शंकराचार्य आश्रम के परम पूज्य डांडी तपस्वी मज्ज्योति मर्यानंद महाराज खुले वाहन पर सवार होकर उपस्थित धर्मप्रेमी भाई-बहनों को आशीर्वाद प्रदान करते नजर आए। विविध धार्मिक एवं सांस्कृतिक विधाओं से सुसज्जित यह पांच दिवसीय राष्ट्रीय रामायण मेला अत्यंत भव्य स्वरूप में आयोजित किया जा रहा है। आयोजन के अंतर्गत भजन सभा, मानस प्रवचन, संतवाणी सभा, सांस्कृतिक संध्या, कवि सम्मेलन एवं राम उत्सव सहित रामचरित मानस पर आधारित अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक रामलीला मैदान में निर्मित भव्य पंडाल में संपन्न होगा। राष्ट्रीय रामायण मेले की विशेषता यह है कि इसमें देश-विदेश से आए कलाकार एवं प्रतिनिधिमंडल सहभागिता करेंगे। श्रीलंका, फिजी एवं मॉरीशस जैसे देशों से आए कलाकार इस आयोजन को अंतरराष्ट्रीय गरिमा प्रदान करेंगे।
Read More
|
|
|