|
|
श्री कुन्द कुन्द जैन पब्लिक स्कूल में भव्य पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न,उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मिला सम्मान, विद्यालय में हर्ष का माहौल
श्री कुन्द कुन्द जैन पब्लिक स्कूल में भव्य पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न,उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मिला सम्मान, विद्यालय में हर्ष का माहौल
खतौली । श्री कुन्द कुन्द जैन पब्लिक स्कूल में सोमवार, 24 मार्च 2025 को पुरस्कार वितरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्रों की उत्कृष्ट उपलब्धियों को सम्मानित किया गया। समारोह में श्री कुन्द कुन्द जैन पब्लिक स्कूल प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष शंशाक कुमार जैन, प्रबन्धक वैभव कुमार जैन, श्री कुंद कुंद जैन एजुकेशन एसोसिएशन के महामंत्री दीपक जैन, श्री कुंद कुंद जैन इंटर कॉलेज के उपाध्यक्ष,आशु जैन, आयुषी जैन, नैना जैन, रीमा जैन सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। विद्यालय की प्रधानाचार्या रीतू कश्यप ने छात्रों को संबोधित करते हुए उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना की। उन्होंने कहा, "यह समारोह हमारे विद्यार्थियों की मेहनत और स्कूल के शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है। हमें गर्व है कि हमारे छात्र हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं।" समारोह में छात्रों को विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार प्रदान किए गए, जिनमें अकादमिक उत्कृष्टता, सर्वश्रेष्ठ उपस्थिति और ओवरऑल टॉपर शामिल थे। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षकों और कर्मचारियों को भी उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए सम्मानित किया गया। ओवरऑल टॉपर्स में कक्षा नर्सरी से यूकेजी तक राफिया, कक्षा प्रथम से पाँचवीं तक मौ. साद और कक्षा छठी से आठवीं तक यथार्थ को चुना गया। विद्यालय के प्रबंधक वैभव कुमार जैन ने अपने पिता स्वर्गीय पतेन्द्र कुमार जैन की स्मृति में ओवरऑल टॉपर्स को उपहारस्वरूप साइकिल भेंट की और छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का समापन प्रबंधक वैभव कुमार जैन द्वारा सभी शिक्षकों, छात्रों और स्टाफ को इस सफल आयोजन के लिए बधाई देकर किया गया। यह आयोजन छात्रों को भविष्य में और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित करेगा।
Read More
|
|
|