logo
AIMA MEDIA
logo
Slide 1
Chief Guest Additional Director General of Police Meerut Zone Shri DK THAKUR was honoured by AIMA President Mahesh Sharma, Meerut Cantt MLA Shri Amit Agarwal and others in a programme organised by AIMA on the auspicious occasion of HINDI PATRKARITA DIVAS.
Slide 1
Chief Guest Additional Director General of Police Meerut Zone Shri DK Thakur addressing on the role of social media in the present era.
Slide 1
Shri Amit Agarwal (Meerut Cantonment MLA), special guest, inaugurator was honoured by presenting memento by ADG Meerut Zone Shri DK Thakur, AIMA President Shri Mahesh Sharma, District President Shri Charan Singh Swami and others.
Slide 1
Shri Ravi Prakash Tiwari (Editor-in-Charge - Dainik Jagran, Meerut) was honored by presenting a memento by ADG Meerut Zone Shri DK Thakur, Meerut Cantonment MLA Shri Amit Agarwal, AIMA President Shri Mahesh Sharma and others.
Slide 1
Shri Rajendra Singh (Information Commissioner and former editor Amar Ujala) was honored by presenting a memento by Shri DK Thakur (ADG Meerut Zone), Shri Amit Agarwal (Meerut Cantonment MLA) and AIMA President Shri Mahesh Sharma and others.
Slide 1
Shri Pushpendra Sharma (former editor Hindustan) was honored by presenting a memento by Shri DK Thakur (ADG Meerut Zone), Shri Amit Agarwal (Meerut Cantonment MLA) and Shri Mahesh Sharma (AIMA President) and others.
Slide 1
Shri Ramkumar Sharma (senior advocate and patron AIMA) was honored by presenting a memento by Shri DK Thakur (ADG Meerut Zone), Shri Amit Agarwal (Meerut Cantonment MLA) and Shri Mahesh Sharma (AIMA President) and others.
Slide 1
Shri Rajesh Sharma (senior journalist, Editor- Save India Foundation) was honored by presenting a memento by Shri DK Thakur (ADG Meerut Zone), Shri Amit Agarwal (Meerut Cantonment MLA) and Shri Mahesh Sharma (AIMA President) and others.
Slide 1
Shri Arun Jindal (Vibhag Sampark Pramukh RSS) was honored by presenting a memento by Shri DK Thakur (ADG Meerut Zone), Shri Amit Agarwal (Meerut Cantonment MLA) and Shri Mahesh Sharma (AIMA President) and others.
Slide 1
Slide 1
Shri Surendra Sharma (Retd. Suchna Adhikari) was honored by presenting a memento by Shri DK Thakur (ADG Meerut Zone), Shri Amit Agarwal (Meerut Cantonment MLA) and Shri Mahesh Sharma (AIMA President) and others.
Slide 1
Shri Gyan Dixit (Sr. photo journalist and Dada Saheb Falke Film Awardy ) was honored by presenting a memento by Shri DK Thakur (ADG Meerut Zone), Shri Amit Agarwal (Meerut Cantonment MLA) and Shri Mahesh Sharma (AIMA President) and others.
Slide 1
Slide 1
Slide 1
Top Ten news... Top Ten news...
Top ten news with Ashwin Rathod
Read More
1
0 Views 0 Shares 0 Comments
फर्रुखाबाद विकास मंच के जिला अध्यक्ष भईयन मिश्रा के नेतृत्व में टाऊनहॉल से जन चेतना पदयात्रा फर्रुखाबाद विकास मंच के जिला अध्यक्ष भईयन मिश्रा के नेतृत्व में टाऊनहॉल से जन चेतना पदयात्रा
आज चाइनीज मांझे के विरोध और बंद कराने के लिए फर्रुखाबाद विकास मंच के जिला अध्यक्ष भईयन मिश्रा के नेतृत्व में टाऊनहॉल से जन चेतना पदयात्रा निकाली गयी जो कि शहर के प्रमुख मार्ग किराना वाजार, चौक, नेहरु रोड, घूमना ,होते हुए लालगेट पर संपन्न हुई ,रास्ते मे पतंग विक्रेताओं को कड़ी चेतावनी देते हुए हिदायत दी जा रही थी कि किसी भी सूरत में चाइनीज मांझा न बेचें नहीं तो उनको गिरफ्तार किया जाएगा और गैंगस्टर की कार्रवाई करवाई जाएगी फर्रुखाबाद विकास मंच के जिला अध्यक्ष भईयन मिश्रा ने सम्बोधित करते हुए कहा की सभी पतंग विक्रेताओं को कड़ी चेतावनी दी जा रही है कि यदि चाइनीज मांझे उनके पास हो तो वह तत्काल उसको आग लगाकर नष्ट कर दें अन्यथा दुकानो या उनके गोदामो पर मिलने पर उन लोगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी चाइनीस मांझा के विरोध में फर्रुखाबाद की जनता पूरी तरीके से साथ में है प्रत्येक व्यक्ति चाहता है कि यह मांझा बंद हो फर्रुखाबाद काइट क्लब एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवेंद्र बाजपेई ने कहा की लगातार पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन को जानकारी होने के बाद भी चाइनीज मांझा बंद नही हो रहा है यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, यदि यह 24 जनवरी तक इसकी बिक्री पर रोक न लगाई गयी तो अनिश्चित कालीन अनशन प्रारंभ किया जायेगा !
नगर पालिका परिषद फर्रुखाबाद के सभासद अतुल शंकर दुवे ने कहा कि चाइनीज मांझा किसी भी हालत में फर्रुखाबाद मे नहीं विकने देगे, सभासद कृष्ण कुमार शर्मा उर्फ नन्हे पंडित ने कहा कि यदि दुकानदार चाइनीज मांझा वेचते हुए पाया जायेगा या जानकारी मिलती है, तो तत्काल हम लोग पंहुचकर उसको पकड़वाकर जुलूस निकालकर बंद करायेगे, सभासद आलोक मिश्रा ने घोसडा की पुलिस चाह ले तो चाइनीज मांझा का एक कोन तक नही विक सकती ,विवेक प्रधान ने कहा कि पुलिस द्रोण उडाकर जिन छतों से चाइनीज मांझा उडता पाया जाये उन लोगो के विरूद्ध भी कार्यबाही करे तो चाइनीज मांझा लोग खरीदेंगे ही नही ! अतहर हुसैन जाफरी ने कहा की चाइनीज मांझा के हम सभी खिलाफ है यह हिंदु या मुसलमान नही देखता!
आज कि पदयात्रा मे जो चाइनीज मांझा, उडाओगे, अपनो को खोते जाओगे! चाइनीज मांझा नही ववाल है, हम सबके लिए काल है !
चाइनीज मांझा यदि उडाया तो अपनों को खो जाओगे ,हम सबने ठानी है ड्रेगन को मार भगाना है !
इस जनचेतना पदयात्रा में बह मासूम बच्चे भी शामिल थे जिनकी चाइनीज मांझे से अंगुलिया कट गयी थी, और एक के हाथ मे काफी चोट आयी थी, उन मासूम बच्चो को देखकर रास्ते मे बहुत वडी संख्या में लोगों ने चाइनीज मांझा न लेने की कसमे खायी
आज की पदयात्रा मे प्रमुख रूप से सुनील बाजपेई, पंकज दुवे,राजेश मिश्रा राधे राधे,डाक्टर नावेद अंसारी,अफरोज आलम खान, पिंटू दुवे , हेंमत शाक्य, अभिषेक अग्निहोत्री, अनिल व्दिवेदी,
पुराने पतंगबाज संदीप रस्तोगी, नीशू दुबे पूर्व सभासद, कोमल पांडे, मनीश कटियार, प्रतीक दुवे,सौरभ दीक्षित, विशाल दुवे,सोनू भल्ला, शाकिर खा, मोहित दीक्षित, विवेक प्रधान , शरद भल्ला, अतुल वर्मा, बंटी कटिहार, दाऊद खान, अजीम खान ,शानू शुक्ला, पवन तिवारी, सरताज खान, अतुल कश्यप, आकाश वर्मा ,सुमित भल्ला, आशू मिश्रा, मोहित खन्ना,राजीव वर्मा,इमरान खान हारुन खान ,शाहिद बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे
Read More
1
232 Views 0 Shares 0 Comments
हरिद्वार अंडर-19 जिला क्रिकेट लीग राइजिंग स्टार, केएलसीए और एलसीए ने जीते लीग मैच हरिद्वार अंडर-19 जिला क्रिकेट लीग राइजिंग स्टार, केएलसीए और एलसीए ने जीते लीग मैच
हरिद्वार, 17 जनवरी। जिला क्रिकेट संघ हरिद्वार द्वारा आयोजित चतुर्थ अंडर-19 जिला क्रिकेट लीग के 15वें दिन पेसिनेट और राइजिंग स्टार के बीच हुए मैच में पेसिनेट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 31.2 ओवर में 145 रन बनाए। टीम की ओर से आर्यन ने 53, सूर्य प्रताप सिंह ने 34 रन बनाए। राइजिंग स्टार की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए सिद्धार्थ तोमर ने 5 विकेट लिए। निशांत सैनी ने 2, हर्षवर्धन और हर्षित ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए नॉर्थ राइजिंग स्टार ने 31.2 ओवर में 7 विकेट पर 146 रन बनाकर मैच 3 विकेट से जीत लिया। राइजिंग स्टार की ओर से निशांत सैनी ने 27, कुणाल ने 25, सिद्धार्थ तोमर ने 23 और श्रेयांश ने 20 रनों की पारी खेली। पासीनेट की ओर से सूर्य प्रताप सिंह 3, सौरभ सिंह चौहान 2, हर्ष कुमार और असद ने 1-1 विकेट लिया।
ऋषि क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर खेले गए मैच में रुड़की यंग और केएलसीए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रुड़की यंग की टीम 39.4 ओवर में 86 रन पर आउट हो गई। टीम की ओर से अभिमन्यु 19, अर्जुन अहलावत ने 15 रनों का योगदान दिया। केएलसीए की ओर से कृष्णा सिंह 2, पर्व देशवाल 4, विशाल सिंह रावत ने 1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी केएलसीए ने 2 विकेट पर 87 रन बनाकर 8.3 ओवर में मैच जीत लिया। टीम की ओर से देवराज 52 और आदित्य धीमान ने 20 रन बनाए। रुड़की यंग की ओर से रमनजोत सिंह और संस्कार वशिष्ठ ने 1-1 विकेट लिया। एलसीए की ओर से अरकान ने 5, रिपुंज वत्स ने 2 और अभिपाल ने 3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए एलसीए ने 6.4 ओवर में 1 विकेट पर 66 रन बनाकर मैच 9 विकेट से जीत लिया। टीम की ओर से आयुष कश्यप ने नाबाद 46 रनों की पारी खेली। रोज लायंस की ओर से केशव त्यागी ने 1 विकेट लिया। अंपायरिंग राहुल गुप्ता, पारस, मंजीत, स्वतंत्र चौहान, मुलाद, चिराग और स्कोरिंग अश्विनी कुमार मौर्य, रितेश और देव सेठी ने की। इस मौके पर इंद्रमोहन बड़थ्वाल, सुनील तोमर, चंद्रमोहन बड़थ्वाल, कुलदीप सिंह असवाल, अनिल खुराना, मनोज कुमार अहलावत, रचित कुमार, जावेद नदीम, रोशन तांगड़ी, देवेंद्र कुमार, दीपक कुमार, अंकित शर्मा, मोहित शर्मा, मुसर्रत आदि मौजूद रहे। एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज कुमार और सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने बताया कि लीग का फाइनल मुकाबला रविवार को नवयुवक क्रिकेट एकेडमी रुड़की और प्रकाश स्पोर्ट्स एकेडमी के बीच खेला जाएगा।
रविवार को नवयुवक क्रिकेट अकादमी रुड़की और प्रकाश स्पोर्ट्स अकादमी के बीच खेला जाएगा फाइनल मैच
Read More
16
1434 Views 0 Shares 0 Comments