फर्रुखाबाद विकास मंच के जिला अध्यक्ष भईयन मिश्रा के नेतृत्व में टाऊनहॉल से जन चेतना पदयात्रा
फर्रुखाबाद विकास मंच के जिला अध्यक्ष भईयन मिश्रा के नेतृत्व में टाऊनहॉल से जन चेतना पदयात्रा
आज चाइनीज मांझे के विरोध और बंद कराने के लिए फर्रुखाबाद विकास मंच के जिला अध्यक्ष भईयन मिश्रा के नेतृत्व में टाऊनहॉल से जन चेतना पदयात्रा निकाली गयी जो कि शहर के प्रमुख मार्ग किराना वाजार, चौक, नेहरु रोड, घूमना ,होते हुए लालगेट पर संपन्न हुई ,रास्ते मे पतंग विक्रेताओं को कड़ी चेतावनी देते हुए हिदायत दी जा रही थी कि किसी भी सूरत में चाइनीज मांझा न बेचें नहीं तो उनको गिरफ्तार किया जाएगा और गैंगस्टर की कार्रवाई करवाई जाएगी फर्रुखाबाद विकास मंच के जिला अध्यक्ष भईयन मिश्रा ने सम्बोधित करते हुए कहा की सभी पतंग विक्रेताओं को कड़ी चेतावनी दी जा रही है कि यदि चाइनीज मांझे उनके पास हो तो वह तत्काल उसको आग लगाकर नष्ट कर दें अन्यथा दुकानो या उनके गोदामो पर मिलने पर उन लोगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी चाइनीस मांझा के विरोध में फर्रुखाबाद की जनता पूरी तरीके से साथ में है प्रत्येक व्यक्ति चाहता है कि यह मांझा बंद हो फर्रुखाबाद काइट क्लब एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवेंद्र बाजपेई ने कहा की लगातार पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन को जानकारी होने के बाद भी चाइनीज मांझा बंद नही हो रहा है यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, यदि यह 24 जनवरी तक इसकी बिक्री पर रोक न लगाई गयी तो अनिश्चित कालीन अनशन प्रारंभ किया जायेगा ! नगर पालिका परिषद फर्रुखाबाद के सभासद अतुल शंकर दुवे ने कहा कि चाइनीज मांझा किसी भी हालत में फर्रुखाबाद मे नहीं विकने देगे, सभासद कृष्ण कुमार शर्मा उर्फ नन्हे पंडित ने कहा कि यदि दुकानदार चाइनीज मांझा वेचते हुए पाया जायेगा या जानकारी मिलती है, तो तत्काल हम लोग पंहुचकर उसको पकड़वाकर जुलूस निकालकर बंद करायेगे, सभासद आलोक मिश्रा ने घोसडा की पुलिस चाह ले तो चाइनीज मांझा का एक कोन तक नही विक सकती ,विवेक प्रधान ने कहा कि पुलिस द्रोण उडाकर जिन छतों से चाइनीज मांझा उडता पाया जाये उन लोगो के विरूद्ध भी कार्यबाही करे तो चाइनीज मांझा लोग खरीदेंगे ही नही ! अतहर हुसैन जाफरी ने कहा की चाइनीज मांझा के हम सभी खिलाफ है यह हिंदु या मुसलमान नही देखता! आज कि पदयात्रा मे जो चाइनीज मांझा, उडाओगे, अपनो को खोते जाओगे! चाइनीज मांझा नही ववाल है, हम सबके लिए काल है ! चाइनीज मांझा यदि उडाया तो अपनों को खो जाओगे ,हम सबने ठानी है ड्रेगन को मार भगाना है ! इस जनचेतना पदयात्रा में बह मासूम बच्चे भी शामिल थे जिनकी चाइनीज मांझे से अंगुलिया कट गयी थी, और एक के हाथ मे काफी चोट आयी थी, उन मासूम बच्चो को देखकर रास्ते मे बहुत वडी संख्या में लोगों ने चाइनीज मांझा न लेने की कसमे खायी आज की पदयात्रा मे प्रमुख रूप से सुनील बाजपेई, पंकज दुवे,राजेश मिश्रा राधे राधे,डाक्टर नावेद अंसारी,अफरोज आलम खान, पिंटू दुवे , हेंमत शाक्य, अभिषेक अग्निहोत्री, अनिल व्दिवेदी, पुराने पतंगबाज संदीप रस्तोगी, नीशू दुबे पूर्व सभासद, कोमल पांडे, मनीश कटियार, प्रतीक दुवे,सौरभ दीक्षित, विशाल दुवे,सोनू भल्ला, शाकिर खा, मोहित दीक्षित, विवेक प्रधान , शरद भल्ला, अतुल वर्मा, बंटी कटिहार, दाऊद खान, अजीम खान ,शानू शुक्ला, पवन तिवारी, सरताज खान, अतुल कश्यप, आकाश वर्मा ,सुमित भल्ला, आशू मिश्रा, मोहित खन्ना,राजीव वर्मा,इमरान खान हारुन खान ,शाहिद बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे
Read More
|