शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय टीकमगढ़ में जिला स्तरीय युवा उत्सव आयोजित
शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय टीकमगढ़ में जिला स्तरीय युवा उत्सव आयोजित
शासकीय स्नातकोत्तर महाविध्यालय टीकमगढ़ में जिला स्तरीय युवा उत्सव आयोजित --- मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शासकीय स्नातकोत्तर महाविध्यालय टीकमगढ़ में जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया,जिसमें साहित्य एवं रूपांकन की 13 विधा में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के समस्त महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने सहभागिता की कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ के. एल. जैन सेवानिवृत्त अतिरिक्त संचालक, प्राचार्य एवं कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ के सी जैन, विशिष्ट अतिथि डॉ इंद्रजीत जैन, विशिष्ट अतिथि डॉ ए बी खरे तथा कन्या महा विद्यालय की प्राचार्य एवं विशिष्ट अतिथि डॉ प्रवीण झाम ने माँ सरस्वती का पूजन एवं दीप प्रज्ज्वलन करके किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण विभिन्न महाविद्यालयों के द्वारा प्रस्तुत किये गये़ मनमोहक एकांकी एवं मूक अभिनय रहे। शासकीय पीजी कॉलेज टीकमगढ़ के छात्रों द्वारा बुंदेलखंड के गौरव आल्हा एवं ऊदल का नाटक प्रस्तुत किया गया, जिसमंे शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय टीकमगढ़ के छात्रों ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा शासकीय महाविध्यालय जतारा, पलेरा, बलदेवगढ, मोहनगढ़, लिधौरा एवं शासकीय कन्या महा विद्यालय के प्रतिभागियों ने भी कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया और विभिन्न विधाओं में प्रथम स्थान भी प्राप्त किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ रजनी राय ने किया एवं आभार व्यक्त डॉ प्रतिक्षा चौबे युवा उत्सव प्रभारी ने किया। इस कार्यक्रम में डॉ शशिप्रभा जैन. कुमारी स्तुति झा, डॉ दीपिका स्वर्णकार, डॉ जितेंद्र सिंह, डॉ राजेश सेनी, डॉ ज्योति पटेल, प्रो सुजानसिंह लोधी, डॉ धनीराम अहिरवार, डॉ बीनागुप्त, डॉ मंजू कुशवाह, प्रो संदीप कुमार चौरसिया, प्रो देशराज यादव, प्रो सौमित् बनर्जीं, डॉ राम मनोहर अहिरवार, डॉ कौशलेश पाठक, डॉ आस्था द्विवेदी, श्री प्रशांत जैन, डॉ तेज प्रताप तिवारी, श्रीमती प्रियंका देवी, डॉ राजकुमार ठाकुर, डॉ राम रतन कुशवाहा, डॉ धर्म दास, डॉ अनिता उपाध्याय, श्रीमती यशस्वी सुमन, श्री न्रपेन्द्र कारपेंटर, श्री राहुल सेन, श्री अनिल कुमार झा, डॉ आशा सुल्लेरे, श्रीमती फरहा नाज, डॉ हरचंदी अहिरवार, कुमारी रजनी दुबे एवं श्रीमती वंदना खरे उपस्थित रहे।
निर्णायक के रूप में श्री वीरेन्द्र चन्सोरिया, श्री हरिओम मिश्रा, श्री राजीव नामदेव राणा, श्री सत्यनारायण तिवारी एवं श्री स्वरूप चन्द्र जैन, विभिन्न महाविद्यालयों से टीम मैनेजर एवं बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
#JansamparkMP #Jansamparktikamgarh #tikamgarh
Read More
|