|
|
स्कूलों में बेहतर सुविधाओं के साथ शिक्षा में गुणवत्ता हेतू विधायक अर्चना चिटनिस ने ली समीक्षा बैठक
स्कूलों में बेहतर सुविधाओं के साथ शिक्षा में गुणवत्ता हेतू विधायक अर्चना चिटनिस ने ली समीक्षा बैठक
स्कूलों में बेहतर सुविधाओं के साथ शिक्षा में गुणवत्ता हेतु विधायक अर्चना चिटनिस ने ली समीक्षा बैठक, दिए निर्देश
रिपोर्ट भगवानदास शाह बुरहानपुर मध्यप्रदेश ✍️
बुरहानपुर मध्यप्रदेश। विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) एवं कलेक्टर हर्षसिंह ने जिला पंचायत सभागृह में शिक्षा विभाग की समीक्षा की। बैठक में स्कूलों में बेहतर सुविधाओं के साथ शिक्षा में गुणवत्ता सहित अन्य विषयों को लेकर समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर हर्षसिंह, अपर कलेक्टर वीरसिंह चौहान, जिला पंचायत उपाध्यक्ष गजानन महाजन, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रदीप पाटिल, जिला शिक्षाधिकारी संतोषसिंह सोलंकी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.राजेश वर्मा, जिला परियोजना समन्वयक रविन्द्र महाजन, विकासखंड समन्वयक, जनशिक्षक, हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी स्कूल के प्राचार्यगण उपस्थित रहे। बैठक में श्रीमती चिटनिस ने बीआरसी, जनशिक्षकों से चर्चा करते हुए उनके कार्यों की जानकारी ली। शिक्षा विभाग के प्रगतिरत कार्यों की भी जानकारी ली। बैठक में श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि जिन स्कूलों के परीक्षा परिणाम में गिरावट आई है, उन्हें चिन्हित कर अध्यापन हेतु जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारियों पर कार्यवाही सुनिश्चित करें। स्कूलों में दर्ज बच्चों की उपस्थिति पर विशेष ध्यान रखा जाए। जिन शालाओं में विषय वार शिक्षकों की कमी है वहां शीघ्रता-शीघ्र अतिथि शिक्षक की नियुक्ति करें। साथ ही पोर्टल संबंधित आ रही समस्याओं को तत्काल सुलझाने हेतु वरिष्ठ कार्यालय से संपर्क कर उसका निराकरण करें। स्कूलों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों मंे अध्ययनरत् विद्यार्थियों का हेमोग्लोबीन का परीक्षण करें। विद्यार्थियों हेतु भारत सरकार द्वारा प्रदाय की जा रही प्रति सप्ताह एक गोली फेरस एस्कॉर्बेट और फोलिक एसिड टैबलेट्स एवं एलबेंडाजोल की दवाई प्रति 6 माह अनिवार्य रूप से देने की कार्ययोजना बनाए। सांदीपनी विद्यालय की व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर इसमें मर्ज होने वाले विद्यालय से मूल शिक्षकों का सदुपयोग सुनिश्चित किया जाए। आईसीटीए योजना लागू होने के बाद स्कूलों में अध्ययनरत् विद्यार्थियों को क्या लाभ हुआ, इसका आंकलन करें। स्कूलों में किचन शेड की कहां आवश्यकता है या फिर जिन स्कूलों में जर्जर हो चुके है, उनके नवीन निर्माण हेतु प्रस्ताव शासन को प्रेषित करें। श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि स्कूली विद्यार्थियों में प्रकृति और पर्यावरण प्रेम जागरण किया जाए। उन्हें अपने-अपने विद्यालय क्षेत्र में घर-घर पहुंच कर नागरिकों से सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त, स्वच्छ सुंदर पर्यावरण हेतु जनहित में गुहार लगाने हेतु विचार करने विषय रखा। श्रीमती चिटनिस ने शिक्षकोें की समसस्याओं के निराकरण संबंधी निर्देश भी प्रदान किए। श्रीमती अर्चना चिटनिस ने निर्देशित किया है कि शिक्षा विभाग अंतर्गत चिह्नित और आवश्यतानुसार शाला भवनों की मरम्मत करें वही अनुपयोगी शाला भवनों को तोड़ने की कार्यवाही शीघ्र ही सुनिश्चित की जाए। इस कार्य में लापरवाही ना बरतें, प्राथमिकता के साथ यह कार्य करें। शासन स्तर से शालाओं को प्राप्त होने वाली राशि का सही उपयोग किया जाए, व्यवस्थाओं में सुधार लाया जाए। साथ ही शालाओं में व्यवस्थाएं व्यवस्थित हो, यह सुनिश्चित करें। मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखा जाए। श्रीमती चिटनिस ने पुस्तक वितरण, गणवेश वितरण के तहत बैंक खातों का सत्यापन, साइकिल वितरण इत्यादि अन्य विषयों पर गहनता के साथ समीक्षा की।
Read More
|
|
|