logo
(Trust Registration No. 393)
AIMA MEDIA
logo
6
227 views    0 comment
0 Shares

वरिष्ठ पत्रकार मनोज राजपूत ने दैनिक अमन क्राइम न्यूज़ के प्रधान संपादक एवं संयुक्त जनादेश पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्मयोगी बब्लू श्रीवास्तव को अपने आवास पर अंगवस्त्र, बुके एवं मालार्पण कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर अंकित नंदवंशी (सीनियर क्राइम रिपोर्टर) एवं अशोक कुमार कन्नौजिया भी उपस्थित रहे। सम्मान समारोह के दौरान सामाजिक सरोकारों, निष्पक्ष पत्रकारिता तथा जनहित से जुड़े मुद्दों पर सार्थक चर्चा हुई।
कर्मयोगी बब्लू श्रीवास्तव ने सम्मान के लिए मनोज राजपूत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का मजबूत स्तंभ है और समाज की सच्ची आवाज़ को मजबूती देने में पत्रकारों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।
कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ, जिसमें पत्रकारिता और सामाजिक न्याय के प्रति साझा प्रतिबद्धता देखने को

0
0 views    0 comment
0 Shares

ਹਰ ਪੰਜਾਬੀ ਤੱਕ ਸੁਰੱਖਿਅਤ ਅਤੇ ਟਿਕਾਊ ਸੜਕਾਂ ਪਹੁੰਚਾਉਣਾ ਮਾਨ ਸਰਕਾਰ ਦੀ ਪ੍ਰਾਥਮਿਕਤਾ - ਹਰਜੋਤ ਸਿੰਘ ਬੈਂਸ
ਸੜਕਾਂ ਦੇ ਕੰਮਾਂ ਦੀ ਨਿਗਰਾਨੀ ਲਈ “CM ਫਲਾਇੰਗ ਸਕੁਐਡ” ਸਰਗਰਮ- ਕੈਬਨਿਟ ਮੰਤਰੀ
ਸ੍ਰੀ ਅਨੰਦਪੁਰ ਸਾਹਿਬ 06  ਜਨਵਰੀ : ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਕੈਬਨਿਟ ਮੰਤਰੀ ਹਰਜੋਤ ਸਿੰਘ ਬੈਂਸ ਨੇ ਕਿਹਾ ਹੈ ਕਿ ਮੁੱਖ ਮੰਤਰੀ ਭਗਵੰਤ ਮਾਨ ਦੀ ਅਗਵਾਈ ਹੇਠ ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਦਾ ਮੁੱਖ ਉਦੇਸ਼ ਹਰ ਪੰਜਾਬੀ ਤੱਕ ਸੁਰੱਖਿਅਤ, ਮਜ਼ਬੂਤ ਅਤੇ ਟਿਕਾਊ ਸੜਕਾਂ ਦੀ ਸੁਵਿਧਾ ਪਹੁੰਚਾਉਣਾ ਹੈ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਸੂਬੇ ਭਰ ਵਿੱਚ ਚੱਲ ਰਹੇ ਸੜਕ ਵਿਕਾਸ ਦੇ ਪ੍ਰੋਜੈਕਟਾਂ ਨੂੰ ਤੇਜ਼ੀ ਨਾਲ ਪੂਰਾ ਕੀਤਾ ਜਾ ਰਿਹਾ ਹੈ ਤਾਂ ਜੋ ਆਮ ਲੋਕਾਂ ਨੂੰ ਆਵਾਜਾਈ ਵਿੱਚ ਸੁਵਿਧਾ ਮਿਲੇ ਅਤੇ ਵਪਾਰ, ਉਦਯੋਗ ਤੇ ਖੇਤੀਬਾੜੀ ਨੂੰ ਹੋਰ ਮਜ਼ਬੂਤੀ ਮਿਲੇ।
     ਹਰਜੋਤ ਸਿੰਘ ਬੈਂਸ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਪਿਛਲੀਆਂ ਸਰਕਾਰਾਂ ਦੇ ਸਮੇਂ ਸੜਕਾਂ ਦੀ ਗੁਣਵੱਤਾ ਨਾਲ ਸਮਝੌਤਾ ਕੀਤਾ ਜਾਂਦਾ ਸੀ, ਜਿਸ ਕਾਰਨ ਕੁਝ ਸਮੇਂ ਬਾਅਦ ਹੀ ਸੜਕਾਂ ਟੁੱਟ ਜਾਂਦੀਆਂ ਸਨ। ਪਰ ਮਾਨ ਸਰਕਾਰ ਨੇ ਇਹ ਫੈਸਲਾ ਕੀਤਾ ਹੈ ਕਿ ਹੁਣ ਹਰ ਵਿਕਾਸ ਕੰਮ ਗੁਣਵੱਤਾ ਅਤੇ ਪਾਰਦਰਸ਼ਤਾ ਨਾਲ ਕੀਤਾ ਜਾਵੇਗਾ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਨੇ ਜ਼ੋਰ ਦੇ ਕੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਸੜਕਾਂ ਸਿਰਫ਼ ਬਣਾਉਣੀ ਹੀ ਨਹੀਂ, ਸਗੋਂ ਲੰਮੇ ਸਮੇਂ ਤੱਕ ਚੱਲਣ ਯੋਗ ਹੋਣੀ ਚਾਹੀਦੀ ਹੈ।
    ਕੈਬਨਿਟ ਮੰਤਰੀ ਨੇ ਜਾਣਕਾਰੀ ਦਿੰਦਿਆਂ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਸੜਕਾਂ ਦੇ ਕੰਮਾਂ ਦੀ ਨਿਰੰਤਰ ਅਤੇ ਕੜੀ ਨਿਗਰਾਨੀ ਲਈ “CM ਫਲਾਇੰਗ ਸਕੁਐਡ” ਨੂੰ ਸਰਗਰਮ ਕੀਤਾ ਗਿਆ ਹੈ। ਇਹ ਟੀਮ ਅਚਾਨਕ ਮੌਕੇ ‘ਤੇ ਪਹੁੰਚ ਕੇ ਕੰਮ ਦੀ ਗੁਣਵੱਤਾ, ਮਟੀਰੀਅਲ ਅਤੇ ਮਿਆਰ ਦੀ ਜਾਂਚ ਕਰਦੀ ਹੈ। ਜੇ ਕਿਸੇ ਵੀ ਪ੍ਰੋਜੈਕਟ ਵਿੱਚ ਘਾਟ ਜਾਂ ਲਾਪਰਵਾਹੀ ਪਾਈ ਜਾਂਦੀ ਹੈ ਤਾਂ ਸੰਬੰਧਤ ਠੇਕੇਦਾਰਾਂ ਅਤੇ ਅਧਿਕਾਰੀਆਂ ਖ਼ਿਲਾਫ਼ ਸਖ਼ਤ ਕਾਰਵਾਈ ਕੀਤੀ ਜਾਂਦੀ ਹੈ।
    ਹਰਜੋਤ ਸਿੰਘ ਬੈਂਸ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ CM ਫਲਾਇੰਗ ਸਕੁਐਡ ਦਾ ਮੁੱਖ ਮਕਸਦ ਇਹ ਯਕੀਨੀ ਬਣਾਉਣਾ ਹੈ ਕਿ ਸਰਕਾਰੀ ਪੈਸੇ ਦਾ ਸਹੀ ਇਸਤੇਮਾਲ ਹੋਵੇ ਅਤੇ ਲੋਕਾਂ ਨੂੰ ਭਰੋਸੇਯੋਗ ਵਿਕਾਸ ਮਿਲੇ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਇਸ ਪ੍ਰਣਾਲੀ ਨਾਲ ਸੜਕਾਂ ਦੀ ਗੁਣਵੱਤਾ ਵਿੱਚ ਸਪਸ਼ਟ ਸੁਧਾਰ ਆਇਆ ਹੈ ਅਤੇ ਲੋਕਾਂ ਦਾ ਸਰਕਾਰ ‘ਤੇ ਭਰੋਸਾ ਹੋਰ ਮਜ਼ਬੂਤ ਹੋਇਆ ਹੈ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਮਾਨ ਸਰਕਾਰ ਵਿਕਾਸ ਦੇ ਮਾਮਲੇ ਵਿੱਚ ਕੋਈ ਸਮਝੌਤਾ ਨਹੀਂ ਕਰੇਗੀ।

12
1036 views    0 comment
0 Shares

जावर पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की है। पुलिस ने 70.71 ग्राम स्मैक और 11,800 रुपए नकद के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि पूरे जिले में मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत जावर थानाधिकारी ने अपने खुफिया तंत्र से मिली जानकारी के आधार पर कार्रवाई की।
आरोपी की पहचान 50 वर्षीय पप्पुलाल के रूप में हुई है। उसे अवैध मादक पदार्थ स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। टीम ने अर्जुनपुरा गांव में आम रास्ते के पास एक मकान के बाहर चबूतरे पर बैठे व्यक्ति को हिरासत में लेकर तलाशी ली।
मामला दर्ज़
तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 70.71 ग्राम स्मैक और 11,800 रुपए नकद बरामद किए गए। आरोपी पप्पुलाल मीणा को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले में आगे की जांच जारी है।
AIMA MEDIA NEWS JHALAWAR




2
0 views    0 comment
0 Shares

चौमू (jaipur)राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम में जिला परिवहन कार्यालय में प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया जिसमें चोमू एसडीएम दिलीप सिंह राठौड़ जिला परिवहन अधिकारी अनूप सिंह सहरिया चोमू थाना प्रभारी प्रदीप कुमार शर्मा ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया प्रदर्शनी में सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी जिला परिवहन अधिकारी ने आमजन को समझाया गया और प्रदर्शनी के बारे में अधिकारियों द्वारा सड़क पर चलने में सावधानी बरतनी के लिए बताया गया प्रदर्शनी में सिम्युलेटर पर वाहन चलाने का प्रशिक्षण को भी समझाया गया इस कार्यक्रम में परिवहन निरीक्षक अरविंद सिंह राठौड़ अलीम खान हंसराज टेपण विजेंद्र मीणा लेखा अधिकारी घनश्याम शर्मा एवं जागरूक नागरिक उपस्थित रहे

0
0 views    0 comment
0 Shares

झालरापाटन पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने मोरीकुण्डा मंदिर के पास से एक आरोपी अमीश को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 2 किलो 700 ग्राम गांजा बरामद किया है। इस दौरान 30,000 रुपए नकद भी जब्त किए गए, जो मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त से संबंधित बताए जा रहे हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि झालावाड़ जिले में अवैध गतिविधियों, संगठित अपराधों जैसे जुआ, सट्टा, अवैध खनन और मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत सभी थानाधिकारियों को प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
इस अभियान के तहत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भागचंद मीणा के निर्देशन और पुलिस उप अधीक्षक हर्षराज सिंह खरेड़ा के पर्यवेक्षण में झालरापाटन थानाधिकारी श्रीमती अल्का के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी। टीम ने 5 जनवरी 2026 को गश्त के दौरान यह कार्रवाई की।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान अमीश पुत्र महेश चौरसिया, निवासी बरठी का चबूतरा, झालरापाटन के रूप में हुई है। पुलिस अब आरोपी से मादक पदार्थ तस्करी में शामिल उसके अन्य सहयोगियों के बारे में पूछताछ कर रही है।
कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी अल्का, एसआई सुनील कुमार, हेड कॉन्स्टेबल प्रीतम सिंह और कॉन्स्टेबल सूरज शामिल थे। आसूचना अधिकारी करण सिंह ने इस कार्रवाई में विशेष भूमिका निभाई।
AIMA MEDIA NEWS JHALAWAR












1
0 views    1 comment
0 Shares

1
0 views    1 comment
0 Shares

झालावाड़ जिले की रायपुर थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 38 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति गांजे की छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर स्वयं व परिवार के सदस्यों के माध्यम से अलग-अलग स्थानों पर बिक्री कर रहे हैं। मुखबिर द्वारा मादक पदार्थ खरीद-फरोख्त से संबंधित वीडियो रिकॉर्डिंग भी साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत की गई थी।
वीडियो की पुष्टि होने पर पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस टीम ने आम रोड बानोर क्षेत्र में दबिश दी। संदिग्ध व्यक्ति देवीलाल दांगी की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से गांजे की 2 पुड़िया बरामद हुईं, जिनका कुल वजन 38 ग्राम पाया गया। पुलिस ने आरोपी देवीलाल (38) पुत्र पूरीलाल दांगी, निवासी बानोर को गिरफ्तार कर अवैध मादक पदार्थ जब्त किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
AIMA NEWS JHALAWAR

1
0 views    1 comment
0 Shares

समाजातील शेती क्षेत्रात उल्लेखनीय कार्य करणाऱ्या साकोली तालुक्यातील मु.लवारी येथील युवा शेतकरी अनिल शिवलाल गिरणापुरे यांना राज्यस्तरीय कृषीभूषण पुरस्कार देऊन सन्मानित करण्यात आले.

देवरी येथील धुकेश्वरी मंदिर ट्रस्ट सभागृहात श्याम महाजन बहुउद्देशीय विकास संस्था, शेडेपार, धुकेश्वरी मंदिर ट्रस्ट देवरी व देवरी तालुका पत्रकार संघ यांच्या संयुक्त विद्यमाने दिनांक ४ जानेवारी २०२६ रोजी भव्य राज्यस्तरीय पुरस्कार वितरण सोहळ्याचे आयोजन करण्यात आले होते. हा सोहळा अत्यंत उत्साहात पार पडला.

या कार्यक्रमाचे उद्घाटन माजी आमदार आ. सहसराम कोरटे यांच्या हस्ते करण्यात आले. कार्यक्रमाच्या अध्यक्षस्थानी धुकेश्वरी मंदिर ट्रस्टचे अध्यक्ष प्रशांत संगीडवार होते. प्रमुख उपस्थितीत उपविभागीय पोलीस अधिकारी विवेक पाटील, संस्थेचे सचिव डॉ. घनश्याम निखाडे, नगरपंचायत अध्यक्ष संजू उईके, उपाध्यक्ष प्रज्ञा संगीडवार श्रीमती विजया निखाडे यांच्यासह अनेक मान्यवर उपस्थित होते.

अनिल किरणापुरे यांनी आधुनिक शेती पद्धती, नाविन्यपूर्ण प्रयोग, सातत्यपूर्ण मेहनत व शेतकऱ्यांसाठी प्रेरणादायी कार्य केल्याबद्दल त्यांची राज्यस्तरीय कृषीभूषण पुरस्कारासाठी निवड करण्यात आली. पुरस्काराचे स्वरूप सन्मानचिन्ह, श्रीफळ व प्रमाणपत्र असे होते.

या सोहळ्यात समाजाच्या विविध क्षेत्रातील उल्लेखनीय कार्य करणाऱ्या १३ मान्यवरांचा पुरस्काराने गौरव करण्यात आला. हा पुरस्कार सोहळा समाजातील कर्तृत्ववान व्यक्तींना प्रेरणा देणारा ठरला. कार्यक्रमास मोठ्या संख्येने नागरिक, पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ते व मान्यवर उपस्थित होते.

5
1004 views    0 comment
0 Shares

0
0 views    0 comment
0 Shares

1
1492 views    0 comment
0 Shares

జనవరి కామారెడ్డి జిల్లా బాన్సువాడ రిపోర్టర్ షేక్ అమైర్

కామారెడ్డి జిల్లా బాన్సువాడ లో రాష్ట్రంలో ముస్లింల విద్యాప్రమాణాలు పెంచేందుకు ఎంఐఎం కృషి చేస్తోందని ఎంఐఎం జిల్లా జనరల్ సెక్రటరీ, బాన్సువాడ టౌన్ అధ్యక్షుడు సాయీద్ ఖాన్ అన్నారు. సోమవారం పట్టణంలోని మైనార్టీ ఫంక్షన్ హాల్లో ఏర్పాటుచేసిన ‘సాలారే మిల్లత్ ఆల్ ఇన్ వన్ 2026' గైడ్స్ను పట్టణంలోని ప్రభుత్వ స్కూల్లో ఉర్దూ మీడియంలో పదో తరగతి చదువుతున్న విద్యార్థులకు అందజేశారు.ఆనంతరం ఆయన విద్యార్థులందరూ కష్టపడి చదివి ఉన్నత శిఖరాలను అధిరోహించాలని అన్నారు. మాజీ ఎంపీ సుల్తాన్ సలావుద్దీన్ ఓవైసీ భవిష్యత్ తరాలకు ఉన్నత విద్యను అందించాలనే సంకల్పంతో 25 ఏండ్లుగా ఆల్ ఇన్ వన్ గైడ్లను పార్టీ తరఫున విద్యార్థులకు అందజేస్తున్నట్లు తెలిపారు.ఈ కార్యక్రమాల్లో ఎంఐఎం కామారెడ్డి జిల్లా జాయింట్ సెక్రటరీ మొహమ్మద్ లాయక్,నాయకులు అంజాద్, హశం,అహ్మద్ హుస్సేన్, అకిఫ్ హుస్సేన్,ఫాజిల్ తదితరులు పాల్గొన్నారు.

1
356 views    0 comment
0 Shares

प्रतापगढ़ जिले के जलोदा जागीर थाना क्षेत्र के हड़मतिया मोड़ के पास सोमवार सुबह एक युवक का खून से लथपथ शव सड़क से करीब 50 मीटर दूर मिला। मृतक की पहचान देवेंद्र मीणा (28) निवासी करमदिया खेड़ा के रूप में हुई है।पुलिस जांच में सामने आया है कि सोमवार रात पांच युवक शराब पार्टी कर रहे थे, इसी दौरान मोबाइल लेन-देन को लेकर विवाद हुआ और कहासुनी मारपीट में बदल गई।पुलिस के अनुसार वारदात के बाद आरोपियों ने देवेंद्र को वहीं छोड़ दिया। सुबह जब गोविंद नामक दोस्त का नशा उतरा तो उसने घटना की सूचना जलोदा जागीर थाने में दी।पुलिस ने मौके से शराब की बोतलें और क्षतिग्रस्त बाइक जब्त की है। फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए और शव का पोस्टमार्टम करवाया गया।फिलहाल तीन विशेष जांच टीमें गठित की गई हैं जो लेन-देन विवाद, आपसी रंजिश और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच कर रही हैं।घायल युवक की मौत से क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल है। परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं, वहीं पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला उजागर किया जाएगा।

0
0 views    0 comment
0 Shares

0
0 views    0 comment
0 Shares

కామారెడ్డి జిల్లా బాన్సువాడ ఓటర్ల జాబితా సవరణకు రాజకీయ పార్టీలు సహకరించాలని బాన్సువాడ మున్సిపల్ కమిషనర్ శ్రీహరి రాజు పేర్కొన్నారు. ఈ మేరకు బాన్సువాడ మున్సిపల్ కార్యాలయంలో సోమవారం వివిధ రాజకీయ పార్టీల నాయకులతో కమిషనర్ సమావేశం నిర్వహించారు.బాన్సువాడ మున్సిపాలిటీ పరిధిలోని ఓటర్ల జాబితాల పరిశీలన, కొత్తగా చేర్పులు, తొలగింపులు, పోలింగ్ కేంద్రాల ఏర్పాట్లు, సౌకర్యాలు వంటి అంశాలపై చర్చించారు. ఓటర్ల జాబితాలు తప్పులేకుండా పారదర్శకంగా ఉండాలని, అర్హులైన ప్రతి ఓటరుకు ఓటుహక్కు కల్పించేలా అన్ని రాజకీయ పార్టీలు సహకరించాలని కమిషనర్ శ్రీహరి రాజు సూచించారు. పోలింగ్ కేంద్రాల్లో అవసరమైన మౌలిక వసతులు కల్పించడంతో పాటు, ఎన్నికలు ప్రశాంత వాతావరణంలో జరిగేలా చర్యలు తీసుకుంటున్నట్లు ఆయన తెలిపారు.

1
0 views    0 comment
0 Shares

0
0 views    0 comment
0 Shares

प्रख्यात तबला वादक विजयेंद्र सागर यांना "तबला चतुर" पुरस्काराने सन्मानित
​कलुबुरगी: आकाशवाणीचे 'ए' श्रेणीचे कलाकार आणि प्रसिद्ध तबला वादक श्री विजयेंद्र सागर यांना नुकतेच "तबला चतुर" या प्रतिष्ठित पुरस्काराने सन्मानित करण्यात आले. कलुबुरगी येथील 'हंसध्वनी कलानिकेतन' संस्थेच्या २४ व्या वर्धापनदिनानिमित्त त्यांना हा गौरव प्रदान करण्यात आला.
​शहापूर येथील रहिवासी असलेले विजयेंद्र सागर यांनी पंडित राजू कुलकर्णी यांच्याकडे १५ वर्षे तबल्याचे शिक्षण घेतले आहे. त्यांनी तबला विषयात एम.ए. मध्ये प्रथम क्रमांक पटकावला असून २००३ पासून 'सुमन संगीत विद्यालया'द्वारे ते शेकडो विद्यार्थ्यांना प्रशिक्षण देत आहेत. संगीत क्षेत्रातील त्यांच्या या उल्लेखनीय कामगिरीबद्दल त्यांचे सर्वत्र कौतुक होत आहे.

0
0 views    0 comment
0 Shares

0
0 views    0 comment
0 Shares

0
0 views    0 comment
0 Shares

#हरदोई जनपद की सुरसा ब्लॉक राजनीति में ब्लॉक प्रमुख पद की रेस अब और रोचक हो गई है। इस सियासी दौड़ में एक नया और चर्चित नाम जुड़ गया है। वरिष्ठ #पत्रकार_आशीष_सिंह ने सक्रिय राजनीति में उतरने का औपचारिक ऐलान कर दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि यदि सुरसा ब्लॉक प्रमुख पद #सामान्य_श्रेणी के लिए आरक्षित होता है, तो वे #चुनाव_मैदान में उतरने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

वरिष्ठ पत्रकार आशीष सिंह लंबे समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहे हैं और क्षेत्र की समस्याओं, जनभावनाओं और विकास से जुड़े मुद्दों की गहरी समझ रखते हैं। पत्रकारिता के माध्यम से उन्होंने आमजन की आवाज को प्रमुखता से उठाया है, जिससे क्षेत्र में उनकी अलग पहचान बनी हुई है। अब उनके राजनीति में आने की घोषणा के बाद स्थानीय राजनीति में हलचल तेज हो गई है।

आशीष सिंह का संबंध सुरसा ब्लॉक के एक मजबूत #राजनीतिक परिवार से रहा है। उनके बाबा स्वर्गीय रामपाल सिंह पूर्व में सुरसा ब्लॉक प्रमुख रह चुके हैं और अपने कार्यकाल में उन्होंने विकास कार्यों के लिए विशेष पहचान बनाई थी। इसी राजनीतिक विरासत के चलते आशीष सिंह की दावेदारी को काफी मजबूत माना जा रहा है।

राजनीतिक जानकारों का कहना है कि आशीष सिंह का सामाजिक जुड़ाव, पारिवारिक राजनीतिक पृष्ठभूमि और जनसमस्याओं पर पकड़ उन्हें अन्य संभावित दावेदारों से अलग खड़ा करती है। उनके मैदान में उतरने से न सिर्फ समीकरण बदल सकते हैं, बल्कि सुरसा ब्लॉक की राजनीति में नई दिशा भी तय हो सकती है। अब सभी की निगाहें सीट के आरक्षण और आने वाले राजनीतिक घटनाक्रम पर टिकी हुई हैं।

#सर्दी के मौसम में जहां ठंड अपने चरम पर है, वहीं सुरसा ब्लॉक की राजनीति में #गर्मी तेज़ी से बढ़ती नजर आ रही है। वरिष्ठ पत्रकार आशीष सिंह की ब्लॉक प्रमुख पद के लिए संभावित दावेदारी ने सियासी माहौल को पूरी तरह गरमा दिया है। उनके मैदान में उतरने की घोषणा से राजनीतिक हलकों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। माना जा रहा है कि आशीष सिंह की दावेदारी से चुनावी #समीकरण बदल सकते हैं और #मुकाबला बेहद रोचक होने वाला है।

रिपोर्टर यूनुश सिद्दीकी
हरदोई

6
3070 views    0 comment
0 Shares

0
0 views    0 comment
0 Shares

15
1437 views    0 comment
0 Shares

0
0 views    0 comment
0 Shares

0
0 views    0 comment
0 Shares

0
0 views    0 comment
0 Shares

0
0 views    0 comment
0 Shares

0
0 views    0 comment
0 Shares

नयी दिल्ली: सात जनवरी (भाषा) दिल्ली के रामलीला मैदान इलाके में एक मस्जिद के पास बुधवार तड़के अतिक्रमण रोधी अभियान के दौरान हिंसा हुई जिसमें कम से कम पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

दिल्ली उच्च न्यायालय के निर्देशों के बाद दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के अधिकारी सैयद फैज इलाही मस्जिद से सटे इलाके और तुर्कमान गेट के पास के कब्रिस्तान पर अतिक्रमण हटाने का अभियान संचालित कर रहे थे तभी झड़पें हुईं।

दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा कि भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे गए और घटना के तुरंत बाद स्थिति सामान्य हो गई।

अभियान के दौरान कुछ लोगों ने कथित तौर पर पथराव किया जिससे घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने बाद में कहा कि संयमित बल प्रयोग से स्थिति को नियंत्रण में लाया गया।

पुलिस उपायुक्त (मध्य) निधिन वलसन ने कहा कि एमसीडी का छह और सात जनवरी की दरमियानी रात को अतिक्रमण अभियान संचालित करने का कार्यक्रम था, जिसके मद्देनजर पुलिस कर्मियों को उन स्थानों पर तैनात किया गया था लेकिन एमसीडी का साजो सामान पहुंचने से पहले ही वहां लगभग 100-150 लोग इकट्ठा हो गए।

उन्होंने बताया कि समझाने-बुझाने के बाद अधिकतर लोग वहां से हट गए लेकिन कुछ लोगों ने हंगामा करने की कोशिश की और पथराव किया जिसमें पांच पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आईं और उन्हें चिकित्सा सहायता दी गई।

डीसीपी ने कहा कि भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा।

उन्होंने बताया कि चिकित्सा रिपोर्ट और बयानों के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी, साथ ही सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

अधिकारी ने बताया कि फैज़-ए-इलाही मस्जिद के पास स्थित एक ‘बैंक्वेट हॉल’ और एक औषधालय को अभियान के दौरान ध्वस्त किया जा रहा था। इन्हें अदालत ने अतिक्रमण घोषित किया था।

पुलिस ने बताया कि यह जमीन एमसीडी की है और उसने प्रस्तावित विध्वंस के बारे में पुलिस को पहले ही सूचित कर दिया था और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बल की तैनाती की मांग की थी।

डीसीपी ने कहा कि सूचना मिलते ही पुलिस ने स्थानीय निवासियों से संपर्क किया और उन्हें बताया कि यह तोड़फोड़ कानूनी कार्रवाई है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने इलाके के लोगों को विश्वास में लिया और उसे लोगों का सहयोग भी मिला।

पुलिस के अनुसार, कानून-व्यवस्था के व्यापक इंतजाम पहले से ही किए गए थे और वरिष्ठ अधिकारियों को कई क्षेत्रों में तैनात किया गया था। स्थानीय शांति समितियों के सदस्यों के साथ समन्वय बैठकें भी की गईं।

0
0 views    0 comment
0 Shares

0
0 views    0 comment
0 Shares

1
572 views    0 comment
0 Shares

0
0 views    0 comment
0 Shares

0
0 views    0 comment
0 Shares

0
0 views    0 comment
0 Shares

0
0 views    0 comment
0 Shares

0
0 views    0 comment
0 Shares

NEW DELHI: (Jan 7) At least five police personnel were injured after an anti-encroachment drive near a mosque in Delhi's Ramlila Maidan area turned violent early Wednesday, officials said.

The clashes erupted when officials of the Municipal Corporation of Delhi (MCD) were carrying out a demolition drive on land adjoining the Syed Faiz Elahi Mosque and a nearby graveyard at Turkman Gate, following directions of the Delhi High Court.

The Delhi Police, in a statement, said that teargas shells were used to disperse the crowd and normalcy was restored shortly after the incident.

During the operation, some people allegedly resorted to stone pelting, triggering chaos at the site. Police later said the situation was brought under control with measured force.

Deputy Commissioner of Police (Central) Nidhin Valsan said MCD scheduled the demolition for the intervening night of January 6 and 7, following which police personnel were mobilised and deployed at the site, but around 100-150 people gathered when MCD machinery, including JCBs, was about to arrive.

He said most people dispersed after being persuaded, though some tried to create a ruckus and resorted to stone-pelting, in which five policemen sustained minor injuries and were given medical treatment.

We had to use teargas to disperse the crowd, the DCP said.

Legal action will be initiated after medical reports, statements, he said, adding that CCTV footage are being analysed.

A banquet hall and a dispensary near the Faiz-e-Ilahi Mosque, which were declared encroachments by the court, were being demolished during the drive, the officer said.

The police said that Municipal Corporation of Delhi (MCD), the land-owning agency, had informed the police in advance about the proposed demolition and sought deployment of force for maintaining law and order.

The DCP said that immediately after receiving the intimation, the police contacted local residents and informed them that the demolition was a legal action, adding that the police took people of the area into confidence and received considerable cooperation from them.

According to police, extensive law and order arrangements were made in advance, with senior officers deployed across multiple zones. Coordination meetings were held with members of local peace committees.

This is a developing story, further details are awaited.

0
0 views    0 comment
0 Shares

लबस्तर के जिलों में अब शायद ही कोई नक्सली बचा हो जो सरकार की कार्रवाई के दायरे से बाहर हो। लगातार चल रहे सुरक्षा अभियानों, बड़े पैमाने पर हुए आत्मसमर्पण और विभिन्न विकास योजनाओं के प्रभाव से अब गांव-गांव में बदलाव साफ़ दिखाई देने लगा है। वह बस्तर, जो कभी हिंसा और भय का प्रतीक माना जाता था, अब धीरे-धीरे विकास और विश्वास की राह पर आगे बढ़ रहा है।
सरकार की पकड़ अब बस्तर के दूरस्थ और दुर्गम इलाकों तक मजबूत हो चुकी है। नक्सलवाद अपने अंतिम चरण में प्रतीत हो रहा है, जहां विकल्प केवल दो ही बचे हैं—आत्मसमर्पण या कार्रवाई। इसके साथ ही सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, संचार और प्रशासनिक पहुंच जैसी बुनियादी सुविधाओं ने ग्रामीण जीवन की दिशा बदलनी शुरू कर दी है।
इसी बदलते माहौल के बीच अब बड़ी कंपनियों की नज़र भी बस्तर पर टिकी हुई है। खनिज संपदा, जंगल और प्राकृतिक संसाधनों से समृद्ध यह क्षेत्र विकास के नए केंद्र के रूप में देखा जा रहा है।
हालांकि नक्सली प्रभाव कमजोर पड़ा है, लेकिन असली चुनौती अब सुरक्षा नहीं, बल्कि न्यायपूर्ण और समावेशी विकास है। यह बेहद ज़रूरी है कि विकास का वास्तविक लाभ आदिवासी समाज तक पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ पहुंचे। यदि जल, जंगल, ज़मीन और खनिज संसाधनों पर केवल सत्ता और बड़ी कंपनियों का वर्चस्व रहा, तो भविष्य में असंतोष दोबारा पनप सकता है।
बस्तर आज एक निर्णायक मोड़ पर खड़ा है—जहां शांति को स्थायी बनाने के लिए भरोसे, जनभागीदारी और स्थानीय हितों को विकास की धुरी बनाना होगा।

1
0 views    0 comment
0 Shares

0
593 views    0 comment
0 Shares

7/1/2026 (மார்கழி 23) புதன்கிழமை
*இன்றைய தலைப்புச் செய்திகள்!*

🗞️ திண்டுக்கல் மாவட்டத்தில் இன்று ஆயிரத்து 500 கோடி மதிப்பிலான திட்டங்களை தொடங்கி வைக்கிறார்-முதலமைச்சர் மு.க.ஸ்டாலின்

🗞️ பொங்கல் பண்டிகைக்கு ஜனவரி 9ஆம் தேதி முதல் 14ஆம் தேதி வரை 34.087 சிறப்பு பேருந்துகள் இயக்கப்படும்-அமைச்சர் சிவசங்கர்

🗞️ உறுதியளிக்கப்பட்ட ஓய்வூதியத் திட்டத்திற்கு தமிழ்நாடு அமைச்சரவைக் கூட்டத்தில் ஒப்புதல்

🗞️ கரூர் கூட்ட நெரிசல் சம்பவம் தொடர்பாக தவெக தலைவர் விஜய் டெல்லியில் வரும் 12ஆம் தேதி நேரில் ஆஜராக சிபிஐ சம்மன்

🗞️ அரசியல் கட்சிகளின் பிரசார கூட்டத்தின் பாதுகாப்புக்கு நிகழ்ச்சி ஏற்பாட்டாளரே பொறுப்பு என கட்டுப்பாடுகள் விதித்து அரசாணை

🗞️ காற்று மாசு விவகாரம்: ஒன்றிய,டெல்லி அரசுக்கு உச்ச நீதிமன்றம் கண்டனம்

🗞️ அதிமுக சார்பில் போட்டியிட விருப்ப மனு அளித்தவர்களுடன் வரும் 9-ம் தேதி நேர்காணல்-எடப்பாடி பழனிசாமி

🗞️ எடப்பாடி பழனிச்சாமி மீது ஆயிரம் குற்றச்சாட்டுகள் இருக்கும்போது மற்றவர்கள் மீது ஊழல் குற்றச்சாட்டு சுமத்தலாமா?-காங்கிரஸ் தலைவர் செல்வப்பெருந்தகை விமர்சனம்

🗞️ கீழமை நீதிமன்றங்களில் இ-பைலிங் முறை நிறுத்திவைப்பு. வழக்கறிஞர்களின் கடும் எதிர்ப்புகளை தொடர்ந்து அறிவிப்பு

🗞️ அறந்தாங்கி பகுதியில் பொங்கல் மண்பாண்டங்கள் தயாரிப்பு மும்முரம்

🗞️ திருச்செந்தூர் அருகே கடற்கரையில் கடல் அரிப்பால் மீனவர்கள் பாதிப்பு

4
1105 views    0 comment
0 Shares

रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्य प्रदेश
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश में नगरीय विकास परियोजनाओं को विकसित भारत 2047 के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए क्रियान्वित किया जाए। नगरीय निकायों की आर्थिक स्थिति को सुधारने, नगरीय क्षेत्रों में निजी निवेश को बढ़ाने, नागरिक सेवा में सूचना प्रौद्योगिकी आधारित प्रणालियों के अधिकाधिक उपयोग, अर्बन मोबिलिटी तथा ई-वाहन के उपयोग को प्रोत्साहित करने पर विशेष ध्यान दिया जाए। 'नमामि गंगा अभियान' के समान ही 'नमामि नर्मदे परियोजना' पर कार्य आरंभ कर नर्मदा नदी तट की नगरीय बसाहटों के ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन, पर्यावरणीय सुधार और उपचारित जल के पुन: उपयोग के लिए कार्य योजना बनाई जाए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सभी नगरीय निकायों में जलापूर्ति और सीवरेज व्यवस्थाओं के प्रति विशेष रूप से सजगता और सतर्कता बरती जाए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंगलवार को मंत्रालय में मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड के संचालक मंडल की 11वीं बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी, मुख्य सचिव अनुराग जैन तथा संचालक मंडल के पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कंपनी के प्रबंधकीय, वित्तीय और लेखा परीक्षा तथा अंकेक्षण संबंधी विषयों पर विचार-विमर्श कर आवश्यक निर्णय लिए गए।

0
0 views    0 comment
0 Shares

*शासकीय कार्यालयीन कामकाजासाठी केवळ शासकीय NIC ई-मेल आयडीचा वापर बंधनकारक – दीपक पाचपुते यांच्या मागणीच्या अनुषंगाने जिल्हाधिकारी अहिल्यानगर यांचे निर्देश*

अहिल्यानगर | दि. ०१ जानेवारी २०२६ :
मानवाधिकार व संविधानिक हक्क जनजागृती कार्यकर्ते दीपक पाचपुते यांनी शासकीय कार्यालयांमध्ये खाजगी ई-मेल आयडी वापरून होत असलेल्या प्रशासकीय कामकाजाबाबत केलेल्या मागणीच्या अनुषंगाने, जिल्हाधिकारी मा. दादासाहेब रघुनाथ गीते यांनी दिनांक ०१/०१/२०२६ रोजी अधिकृत पत्र निर्गमित करून जिल्ह्यातील सर्व शासकीय, निमशासकीय कार्यालये, पंचायत समित्या व ग्रामपंचायतींना कार्यालयीन पत्रव्यवहार, आदेश, अहवाल व प्रशासकीय कामकाजासाठी केवळ शासकीय NIC (National Informatics Centre) अधिकृत ई-मेल आयडीच वापरण्याचे सक्त निर्देश दिले आहेत.

खाजगी ई-मेल आयडी (Gmail, Yahoo इ.) वापरून शासकीय कामकाज करणे हे डेटा सुरक्षा, गोपनीयता तसेच महाराष्ट्र सार्वजनिक अभिलेख अधिनियम, 2005 अंतर्गत सार्वजनिक अभिलेख व्यवस्थेचे उल्लंघन ठरते. यामुळे माहिती गळती, अभिलेख नष्ट होणे व आरटीआय अंतर्गत माहिती उपलब्ध न होण्याचा धोका निर्माण होतो.

सदर आदेशाचे उल्लंघन केल्यास संबंधित अधिकाऱ्यांवर शिस्तभंग कारवाई, विभागीय चौकशी व सेवा नियमांनुसार दंडात्मक कार्यवाही करण्यात येईल, असेही जिल्हाधिकारी कार्यालयाने स्पष्ट केले आहे. आदेशाची प्रभावी अंमलबजावणी करण्याची जबाबदारी संबंधित विभागप्रमुख, गटविकास अधिकारी, पंचायत समिती अधिकारी व ग्रामपंचायत स्तरावरील अधिकाऱ्यांवर निश्चित करण्यात आली आहे.

दीपक पाचपुते यांनी या निर्णयाचे स्वागत करताना, “शासकीय NIC ई-मेलचा सक्तीने वापर केल्यास प्रशासनात पारदर्शकता, जबाबदारी व नागरिकांचा माहिती अधिकार अधिक मजबूत होईल,” असे मत व्यक्त केले आहे.

16
4302 views    0 comment
0 Shares

रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्य प्रदेश
प्रदेश में विद्यार्थियों की सुविधा और शैक्षणिक सेवाओं तक सुगम पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से संचालित ‘विद्यार्थी के लिए आधार, अब विद्यालय के द्वार’ पहल के अंतर्गत अब तक 15 लाख से अधिक छात्रों का अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट (MBU) सफलतापूर्वक पूर्ण किया जा चुका है। यह अभियान स्कूल शिक्षा विभाग, राज्य शिक्षा केंद्र तथा भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के सहयोग से संचालित किया जा रहा है।विद्यालयों में प्रवेश, प्रतियोगी परीक्षाओं, छात्रवृत्तियों तथा प्रत्यक्ष लाभ अंतरण योजनाओं का लाभ लेने के लिए नवीनतम बायोमेट्रिक्स युक्त आधार कार्ड अनिवार्य है। NTA, UPSC सहित विभिन्न परीक्षा एजेंसियों द्वारा JEE, NEET जैसी परीक्षाओं में आवेदन एवं परीक्षा केंद्रों पर आधार आधारित पहचान को आवश्यक किए जाने के बाद इस अपडेट का महत्व और बढ़ गया है। अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट में आधार कार्ड में फोटो, आइरिस स्कैन और फिंगरप्रिंट का अद्यतन शामिल है। पहला MBU 5 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर तथा दूसरा 15 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर किया जाना आवश्यक है। 5 से 17 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए यह प्रक्रिया निःशुल्क है। UIDAI और भारत सरकार के विद्यालय शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सहयोग से UDISE+ पोर्टल के माध्यम से स्कूलों को छात्रों के आधार में लंबित MBU की स्थिति देखने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जिससे समय रहते आवश्यक कार्रवाई संभव हो सकी है। इस पहल की शुरुआत 15 अगस्त 2025 को की गई थी। बीते चार महीनों में, 31 दिसंबर 2025 तक, प्रदेशभर के 2000 से अधिक स्कूलों में विशेष MBU शिविर आयोजित किए गए। इन शिविरों तथा आधार सेवा केंद्रों के माध्यम से 15 लाख से अधिक छात्रों ने अपना बायोमेट्रिक अपडेट कराया। साथ ही, मध्यप्रदेश में CBSE के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा भी सभी सीबीएसई स्कूलों को निर्देश जारी किए गए हैं कि वे छात्रों एवं अभिभावकों को लंबित MBU शीघ्र पूर्ण कराने के लिए प्रेरित करें। स्कूल शिक्षा विभाग, राज्य शिक्षा केंद्र एवं UIDAI द्वारा यह अभियान वर्तमान शैक्षणिक सत्र के अंत तक जारी रहेगा, जिसमें ग्रामीण एवं आदिवासी क्षेत्रों पर विशेष फोकस रखा जाएगा, जिससे अधिकतम छात्रों को इस पहल का लाभ मिल सके।

0
0 views    0 comment
0 Shares

मुंबई, दि. ०५: दिव्यांग व्यक्तींना दिले जाणारे वैश्विक दिव्यांग ओळखपत्र (यूडीआयडी) हे शासकीय, निमशासकीय नोकरीतील आरक्षण, विविध शासकीय योजना,आर्थिक सवलती आणि इतर लाभ मिळविण्यासाठी महत्त्वाचे दस्तऐवज आहे. मात्र, अलीकडे काही ठिकाणी बनावट किंवा चुकीच्या तपासणी अहवालांच्या आधारे यूडीआयडी कार्ड मिळविण्याचे प्रकार समोर आले आहेत. यामुळे खऱ्या दिव्यांग व्यक्तींवर अन्याय होत असल्याने यूडीआयडी कार्ड जारी करण्यापूर्वी संबंधित वैद्यकीय तपासणी अहवालांची पडताळणी संबंधित संस्थेमार्फत करणे आवश्यक असल्याचे दिव्यांग कल्याण विभागाचे सचिव तुकाराम मुंढे यांनी सांगितले.

चुकीचे किंवा बनावट दिव्यांगत्व प्रमाणपत्र घेणे अथवा देणे हा कायद्याने गुन्हा असून, अशा प्रकरणांमध्ये दिव्यांग व्यक्ती हक्क अधिनियम, २०१६ मधील तरतुदींनुसार संबंधित व्यक्तींवर कडक कारवाई करण्यात येणार असल्याचेही त्यांनी सांगितले.

सचिव मुंढे म्हणाले, अली यावर जंग नॅशनल इन्स्टिट्यूट ऑफ स्पीच अँड हिअरिंग डिसॅबिलिटीज (AYJNISHD) येथे प्रत्यक्ष तपासणी न करता तयार करण्यात आलेले बनावट अहवाल तसेच संस्थेच्या अधिकृत तपासणीवर आधारित नसलेले अहवाल राज्य व केंद्र सरकारच्या विविध सवलती व लाभ मिळविण्यासाठी संबंधित प्राधिकरणांकडे सादर केले जात असल्याचेही काही ठिकाणी आढळून आले आहे.

या पार्श्वभूमीवर सर्व संबंधित प्राधिकरणांनी यूडीआयडी कार्ड या संस्थेमार्फत जारी केल्याचे दर्शविण्यात येणारे सर्व श्रवण व भाषण तपासणी अहवाल पडताळणीसाठी संस्थेच्या अधिकृत ayjnihh-mum@nic.in ई-मेल पत्त्यावर पाठविणे अनिवार्य असल्याचे प्रसिद्धीपत्रक अली यावर जंग नॅशनल इन्स्टिट्यूटने काढले आहे. त्यानुसार कार्यालयांनी तत्काळ कार्यवाही करावी तसेच चुकीची माहिती देऊन दिव्यांगांचे प्रमाणपत्र अथवा लाभ घेऊ नये असे आवाहन सचिव मुंढे यांनी केले आहे.

0
0 views    0 comment
0 Shares

अजमेर राजस्थान में कल सुबह कोहरे का आगोश था 9:00 बजे मौसम भी पलटा इंसानों की जैसे धूप निकली कोहरा गायब जैसे कुछ हुआ ही नहीं,
कल तिल चौथ थी महिलाओं का व्रत था चांद देख करके खाना खाती है रात 8:00 बजे से कोहरे ने फिर से आगोशी ली और देखते-देखते गहराई की ओर छा गया एक पल को लगा कि आज चांद नहीं दिखेगा लेकिन चन्द्र देव की भी अपनी महिमा है वह आया एक ललाई लिए गोले की तरह दिखा और महिलाओं का व्रत संपूर्ण हुआ लेकिन जो रात को कोहरा छाया उसने सुबह होते-होते घना गहरा अंधेरा बना दिया समाचार लिखते समय सुबह के 9:00 बज रहे हैं और ऐसा लग रहा है कि जैसे सुबह के 5:00 बजे हो गहराते हुआ कोहरा अब ऐसा मौसम सावधानी वाला हो जाता है क्योंकि जिनके इम्यूनिटी कमजोर होगी वह तुरंत इस मौसम के गिरफ्त में भी चले जाएंगे तो ध्यान रखें अपना अपने बच्चों का क्योंकि मौसम किसी का सगा नहीं मौसम का पूर्वानुमान सिर्फ एक भाव है जिसे हम खुश होते हैं प्रकृति को कोई नहीं पड़ सकता कि वह क्या करने वाली है लेकिन मजे लीजिएगा बहुत आनंद है
धर्मेंद्र कुमार शर्मा
98285 67670 अजमेर राजस्थान
एसीपी न्यूज़

6
2874 views    0 comment
0 Shares

अलवर। (ब्रेकिंग न्यूज़) राजपूत सभा जिला अलवर अध्यक्ष गोपाल सिंह नरूका (पीपलखेडा) ने सर्वसम्मती से कार्यकारिणी का गठन किया है। जिसमें संरक्षक विंग कमान्डर मंगल सिंह नरूका (अलवर), नरेन्द्र सिंह राठौड़ (हमिरपुर), पृथ्वी सिंह नरूका (थाना), सूरज भान सिंह गौड (झारैडा), भूपेश सिंह राजावत (नरहेट), विजेन्द्र सिंह चौहान (कारौली), नेपाल सिंह नरूका (खुडिना), पृथ्वी सिंह चौहान (ततारपुर), मानसिंह नरूका (कसौदा), दशरथ सिंह शेखावत (जोधपुरा), महामंत्री मनोज सिंह शेखावत (खुदरोड), उपाध्यक्ष विजेन्द्र सिंह नरूका (बबेली), कानसिंह नरूका (बाबडिका), शिवओम सिंह तंवर (अलवर), बहादुर सिंह चौहान (सिंगलका), इन्दर सिंह तंवर (माचरौली), भोमसिंह शेखावत (पुर), सुरेन्द्र सिंह नरूका (धंवाला), कोषाध्यक्ष दीपसिंह जी नरूका (तोलाबास), संयुक्त मंत्री भुपेन्द्र सिंह चौहान (पेहल), तरुण सिंह गौड (गूगलकोटा), राहुल सिंह नरूका (बालेटा), संगठन मंत्री सोनू सिंह (भिंटोली), तेजेश्वर सिंह नरूका (खुडिना), विधि सलाहकार नरपत सिंह नरूका एडवोकेट (लक्ष्मणगढ), प्रचार मंत्री‌ कुं विक्रम सिंह चौहान (टिटपुरी) अवधेश सिंह नरूका (जमालपुर) एवं सदस्य मानवेन्द्र सिंह नरूका (जावली), राजेन्द्र सिंह नरूका (जमालपुर) एवं पवन सिंह निर्वाण (बेरला) को नियुक्त किया गया। समाज में एक नई कार्यकारिणी बनने पर नई दिशा और दशा में परिवर्तन हो सकता है।

0
0 views    0 comment
0 Shares

బండి ఆత్మకూరు (AIMA MEDIA): బండి ఆత్మకూరు మండలం స్థానిక ఎఓ కార్యాలయం నందు మండల వ్యవసాయ అధికారి పవన్ కుమార్ ఆధ్వర్యంలో రైతు సేవ కేంద్రం సిబ్బందికి సమీక్ష నిర్వహించారు. మండల వ్యవసాయ అధికారి మాట్లాడుతూ మండలంలో 8150 మంది రైతులకు విశిష్ట సంఖ్య జారీ అయినది,ఇంకా 2820 మంది రైతులు వెంటనే విశిష్ట సంఖ్య పొందాలని, అన్నదాతలకు వ్యవసాయ సేవలను సులభతరం చేసి మరింత పారదర్శకంగా అందించేందుకు ప్రతి రైతుకూ ప్రత్యేక విశిష్ట గుర్తింపు సంఖ్య తప్పనిసరి అని, రైతు సంక్షేమశాఖ, భారతప్రభుత్వం సమన్వయంతో రాష్ట్ర వ్యవసాయశాఖ ద్వారా 11 అంకెలతో రైతు గుర్తింపు సంఖ్య ద్వారా ప్రభుత్వ సేవలను అందిస్తుందని తెలిపారు. రైతు భూవివరాలను రైతు రిజిస్ట్రీ పోర్టల్‌లో నమోదు చేసిన తర్వాత గుర్తింపు సంఖ్య కేటాయించి, ఈ సంఖ్య ఆధారంగానే వ్యవసాయ సంబంధిత వివిధ రాయితీలు, బీమా వంటి ప్రయోజనాలు, పీఎం కిసాన్‌, అన్నదాత సుఖీభవ,పంటలబీమా, పంటరుణాలపై వడ్డీరాయితీ, రాయితీపై యంత్రపరికరాలు, సూక్ష్మ పోషకాలు, పెట్టుబడి సాయం, పంట రుణాలు రైతులు పొందుతారని ఏఓ తెలిపారు. ఈ -పంట నమోదు, నీటి పారుదల, తెగుళ్ళ నియంత్రణ, వాతావరణ సూచనలు వంటి సేవలు పొందవచ్చు అని వారు తెలిపారు. వీఆర్వోల లాగిన్ లో వెరిఫికేషన్ కి వచ్చిన రికార్డులను త్వరగా ఆమోదించాలని సిబ్బందిని సూచించారు. ఈ కార్యక్రమంలో వారితోపాటు వ్యవసాయ విస్తరణ సిబ్బంది లక్ష్మయ్య సునందన తదితర సిబ్బంది పాల్గొన్నారు.

4
358 views    0 comment
0 Shares

बदायूँ: कासगंज से दिल्ली के लिए इंटरसिटी एक्सप्रेस के संचालन को लेकर बड़ी खबर है कि रेल मंत्रालय ने बरेली इंटरसिटी एक्सप्रेस के कासगंज से संचालन को मंजूरी दे दी है, जिससे यह ट्रेन कासगंज से बदायूं, उझानी होते हुए बरेली जंक्शन से दिल्ली के लिए चलेगी; केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा के प्रयासों से इस पर सकारात्मक फैसला लिया गया है और रेलवे बोर्ड से अंतिम मंजूरी मिलते ही यह सेवा शुरू हो सकती है, जिससे बदायूं और आसपास के लोगों को दिल्ली के लिए सीधी ट्रेन की सुविधा मिलेगी।

👉रेल मंत्रालय ने बरेली इंटरसिटी एक्सप्रेस को कासगंज से चलाने की मंजूरी दे दी है।
👉यह ट्रेन अब कासगंज से बदायूं, उझानी, रामगंगा होते हुए बरेली जंक्शन पहुंचेगी और फिर दिल्ली के लिए रवाना होगी।
प्रस्ताव: यह प्रस्ताव रेलवे बोर्ड के पास है और वहां से स्वीकृति मिलते ही संचालन शुरू हो जाएगा, जिसमें कुछ ही समय लगने की उम्मीद है।
👉इससे बदायूं और आसपास के यात्रियों को दिल्ली के लिए सीधी ट्रेन सेवा मिलेगी, जो लंबे समय से प्रतीक्षित थी।
प्रयास: केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर इस संबंध में मांग रखी थी, जिस पर सकारात्मक निर्णय लिया गया।
👉कासगंज से दिल्ली के लिए इंटरसिटी एक्सप्रेस जल्द ही शुरू होने वाली है, जिससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

#पत्रकार आमिर महफूज खान
Aima media reporter

0
572 views    0 comment
0 Shares

बस्ती में बीएलओ को बिना सूचना हटाने का आरोप जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई मिला आश्वासन


, बस्ती। विकास खंड कुदरहा अंतर्गत ग्राम पंचायत अकेला कुबेरपुर में कार्यरत बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) को बिना किसी पूर्व सूचना और उच्चाधिकारी के नोटिस के हटाए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित बीएलओ धर्मराज ने जिलाधिकारी बस्ती को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है तथा छह महीने से मानदेय न मिलने की भी शिकायत की है।
बीएलओ धर्मराज ने बताया कि वह जुलाई/अगस्त 2025 से ग्राम पंचायत अकेला कुबेरपुर में पूरी निष्ठा, ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। उनके अनुसार रविवार 4 जनवरी 2026 को, जो कि सरकारी अवकाश का दिन था, ग्राम प्रधान के भतीजे द्वारा उन्हें यह सूचना दी गई कि एसडीएम के आदेश से उन्हें बीएलओ पद से हटा दिया गया है। जबकि 4 जनवरी को अवकाश होने के कारण किसी प्रकार का आधिकारिक आदेश जारी होना संदेहास्पद प्रतीत होता है।
जिलाधिकारी को दिए गए प्रार्थना पत्र में धर्मराज ने आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान के भतीजे रामप्रीत यादव (सफाई कर्मचारी) तथा बाबूराम यादव द्वारा उन पर कई बार फर्जी मतदाताओं और सैकड़ों नाबालिगों के नाम मतदाता सूची में जोड़ने का दबाव बनाया गया। आरोप है कि इसके लिए जबरन दस्तावेज भी उपलब्ध कराए गए, लेकिन उन्होंने नियमों के विरुद्ध कोई कार्य करने से साफ इंकार कर दिया। इसी कारण उन्हें साजिश के तहत पद से हटाए जाने का संदेह है।
उन्होंने यह भी बताया कि 24 दिसंबर 2025 से 30 दिसंबर 2025 तक दावे व आपत्तियां जमा की गईं तथा 31 दिसंबर 2025 से 3 जनवरी 2026 तक बीएलओ सुपरवाइजर के निर्देशन में सभी दावों और आपत्तियों का निस्तारण कर पांडुलिपि तैयार की गई। रविवार 4 जनवरी को अवकाश होने के कारण दस्तावेज जमा नहीं हो सके। इसके बाद 5 जनवरी 2026 को जब वह समस्त दस्तावेज जमा करने बस्ती तहसील निर्वाचन कार्यालय पहुंचे, तो उन्हें बताया गया कि उनके स्थान पर किसी अन्य व्यक्ति को बीएलओ नियुक्त कर दिया गया है।
बीएलओ धर्मराज का कहना है कि अचानक और बिना किसी आधिकारिक सूचना के उन्हें पद से हटाने का उद्देश्य समझ से परे है। साथ ही उन्होंने यह भी उल्लेख किया है कि बीते छह महीनों से उन्हें मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है।
मामले को लेकर प्रशासनिक हलकों में चर्चा है। अब देखना यह है कि जिलाधिकारी द्वारा इस प्रकरण में क्या कार्रवाई की जाती है और पीड़ित बीएलओ को न्याय मिल पाता है या नहीं।

1
4556 views    0 comment
0 Shares

ಸಿಂದಗಿ: ನನ್ನ ಆಡಳಿತ ಅವಧಿಯಲ್ಲಿ ಶಂಕು ಸ್ಥಾಪನೆಗೊಂಡ ಶಿಕ್ಷಕರ ಭವನಕ್ಕೆ ಹಾಲಿ ಶಾಸಕರು ಮತ್ತೊಮ್ಮೆ ಭೂಮಿ ಪೂಜೆ ಮಾಡುವ ಮೂಲಕ ವಿಡಂಬನೆಯ ಸುಳ್ಳು ಪ್ರಚಾರ ಪಡೆಯಲು ಸಿದ್ದರಾಗಿದ್ದಾರೆ ಎಂದು ಮಾಜಿ ಶಾಸಕ ರಮೇಶ ಭೂಸನೂರ ಆರೋಪಿಸಿದರು.
ಜ.೦7ರಂದು ನಡೆಯಲಿರುವ ಶಿಕ್ಷಕರ ಭವನದ ಕಾಮಗಾರಿ ಭೂಮಿ ಪೂಜೆಯ ಕುರಿತು ಪತ್ರಿಕಾ ಹೇಳಿಕೆ ನೀಡಿರುವ ಅವರು ಹಂದಿಗನೂರ ಸಿದ್ರಾಮಪ್ಪ ಭವನ ಹಾಗೂ ಶಿಕ್ಷಕರಿಗಾಗಿ ಗುರು ಭವನದ ಕಾಮಗಾರಿಗೆ ನನ್ನ ಅಧಿಕಾರವಧಿಯಲ್ಲಿ ಅನುದಾನ ತಂದು ಭೂಮಿ ಪೂಜೆ ಮಾಡಿರುವೆ ಈ ಕೆಲಸವನ್ನು ಗುತ್ತಿಗೆದಾರ ತೆಗ್ಗೆಳ್ಳಿ ಬಸವರಾಜ ಅವರಿಗೆ ಟೆಂಡರ್ ಮಾಡಲಾಗಿತ್ತು. ಸೇಡಿನ ಮನೋಭಾವನೆ ಇರುವ ಶಾಸಕರು ಈ ಟೆಂಡರ್‌ನ್ನು ರದ್ದುಗೊಳಿಸಿ ಮರು ಟೆಂಡರ್ ಮಾಡಿ ಸುಳ್ಳು ಪ್ರಚಾರ ಪಡೆಯುತ್ತಿದ್ದಾರೆ. ಮತಕ್ಷೇತ್ರದ ಜನರ ಹಾದಿ ತಪ್ಪಿಸುವ ಕೆಲಸ ಮಾಡುತ್ತಿದ್ದಾರೆ. ಹಾಲಿ ಶಾಸಕ ಅವಧಿಯಲ್ಲಿ ಯಾವುದೇ ಹೊಸ ಕಾಮಗಾರಿಗಳು ಆಗಿಲ್ಲ ಎಂದು ಕಿಡಿಕಾರಿದರು.

0
0 views    0 comment
0 Shares

0
0 views    0 comment
0 Shares

13
297 views    0 comment
0 Shares

06 जनवरी: लहरागागा (सुरेश जवाहर वाला 90233-63132) पंजाब नंबरदार यूनियन लहरा का एक डेलीगेशन सब डिवीजन लहरा के नए आए SDM राकेश प्रकाश गर्ग और DSP लहरा सरदार रणबीर सिंह से मिला। प्रेस को जानकारी देते हुए नंबरदार गुरनाम सिंह संधू ने बताया कि नए आए अधिकारियों से मिलकर अच्छा लगा और यूनियन की तरफ से उन्हें सम्मानित किया गया। इस समय नंबरदार यूनियन के सदस्यों के साथ मीटिंग हुई, जिसमें SDM राकेश प्रकाश गर्ग से बात करते हुए नंबरदारों को आ रही दिक्कतों और रेवेन्यू डिपार्टमेंट के काम पर चर्चा की। इस समय सरकार की तरफ से चलाई जा रही E-G रजिस्ट्री पर भी चर्चा हुई जिसमें नंबरदारों के गवाह के तौर पर OTP पर भी चर्चा हुई। नंबरदार यूनियन ने एडमिनिस्ट्रेशन के अधिकारियों का स्वागत किया और कहा कि नंबरदार यूनियन उन्हें हर समय हर तरह का सपोर्ट देने के लिए तैयार है ताकि आम लोगों का काम अच्छे से और जल्दी हो सके। इस समय नंबरदार गुरनाम सिंह संधू, अवतार सिंह लहरा, अजैब सिंह कोटड़ा, बलकार सिंह आलमपुर, जरनैल सिंह आलमपुर, जसवंत सिंह संगतपुरा, जोगा सिंह लहरा, जगदेव सिंह चौटियां, हरदीप सिंह लाडल व अन्य मौजूद थे।

0
192 views    0 comment
0 Shares

6 जनवरी: लहरागागा (सुरेश जवाहर वाला 90233-63132) लहरा सब डिवीजन के SDM राकेश प्रकाश गर्ग ने गांव अरड़कावास में बन रही पानी की टंकी का इंस्पेक्शन किया। इस मौके पर उन्होंने कंस्ट्रक्शन के काम की प्रोग्रेस और क्वालिटी को देखा और संबंधित अधिकारियों को तय स्टैंडर्ड के हिसाब से काम समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने पानी की टंकी के चारों ओर अलग से बाउंड्री और पार्क बनाने के निर्देश दिए।

पत्रकार को जानकारी देते हुए SDM राकेश प्रकाश गर्ग ने बताया कि करीब 96.10 लाख रुपये की लागत से बन रही इस पानी की टंकी से गांव के करीब 367 घरों में पानी के कनेक्शन दिए जाएंगे। इसके अलावा गांव की पब्लिक जगहों पर भी पीने के पानी की सुविधा दी जाएगी। आगे जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 75 हजार लीटर कैपेसिटी वाली यह टंकी बनकर तैयार हो जाने के बाद गांव वालों को पानी की सप्लाई आसानी से और लगातार मिलती रहेगी, जिससे लोगों को बहुत फायदा होगा।

0
0 views    0 comment
0 Shares

16
558 views    0 comment
0 Shares

6 जनवरी: लहरागागा (सुरेश जवाहर वाला 90233-63132) शहर में गंदे पानी की सप्लाई को लेकर लोक चेतना मंच और उससे जुड़े संगठनों की आज भगत धन्ना सिंह गुरु घर लहरा में एक ज़रूरी जॉइंट मीटिंग हुई। इस बारे में ज़्यादा जानकारी देते हुए लोक चेतना मंच के प्रेस सेक्रेटरी रंजीत लहरा, महिंदर सिंह और सरबजीत सराभी ने बताया कि घरों में सप्लाई होने वाला पानी सीवेज और दूसरी गंदगी के साथ मिल रहा है, जिससे शहर के आम लोगों और बच्चों की सेहत को बहुत बड़ा खतरा पैदा हो गया है। उन्होंने कहा कि शहर में पीलिया जैसी भयानक बीमारी महामारी का रूप ले रही है और पिछले छह महीनों में इसकी वजह से कई मौतें भी हुई हैं।
उन्होंने कहा कि यह मामला कई बार नगर काउंसिल के ध्यान में लाया जा चुका है, लेकिन अभी तक कोई सही हल नहीं निकला है। इस गंभीर मुद्दे पर बातचीत करने और आगे की कार्रवाई के लिए स्ट्रेटेजी बनाने के लिए सभी संगठनों और संस्थाओं की जॉइंट मीटिंग हो रही है। यहां यह उल्लेखनीय है कि एसडीएम के आदेश पर नगर परिषद पानी की आपूर्ति को लेकर विभिन्न स्थानों पर लीक हो रहे पाइपों की मरम्मत कर रही है, लेकिन फिर भी यह समस्या हो रही है।

0
0 views    0 comment
0 Shares

3
279 views    0 comment
0 Shares

14
542 views    0 comment
0 Shares

న్యూఢిల్లీ: వ్యవసాయ రంగంలో భారత్ సరికొత్త చరిత్ర సృష్టించింది. 2025-26 గణాంకాల ప్రకారం, పొరుగు దేశం చైనాను వెనక్కి నెట్టి ప్రపంచంలోనే అతిపెద్ద బియ్యం ఉత్పత్తిదారుగా భారతదేశం అవతరించింది.
​వార్తలోని ముఖ్యాంశాలు:
​రికార్డు స్థాయి ఉత్పత్తి: గత ఏడాది కాలంలో మన దేశం మొత్తం 150.18 మిలియన్ టన్నుల బియ్యాన్ని ఉత్పత్తి చేసి రికార్డు సృష్టించింది.
​రైతుల విజయం: ప్రతికూల వాతావరణ పరిస్థితులు ఉన్నప్పటికీ, మన రైతులు అవలంబించిన ఆధునిక సాగు పద్ధతులు, ప్రభుత్వ తోడ్పాటు ఈ అద్భుత విజయానికి కారణమయ్యాయి.
​ఆర్థికాభివృద్ధికి ఊతం: బియ్యం ఎగుమతుల్లో భారత్ ఇప్పటికే నంబర్ 1 స్థానంలో ఉండగా, ఇప్పుడు ఉత్పత్తిలో కూడా అగ్రస్థానానికి చేరుకోవడం వల్ల దేశ ఆర్థిక వ్యవస్థకు, ముఖ్యంగా గ్రామీణ ఆర్థిక వ్యవస్థకు భారీ ఊతం లభించనుంది.
​ఆహార భద్రత: ఈ భారీ ఉత్పత్తితో దేశీయంగా ఆహార భద్రత మరింత పటిష్టం కావడమే కాకుండా, ప్రపంచ ఆకలి తీర్చడంలో 'గ్లోబల్ ఫుడ్ బాస్కెట్'గా భారత్ తన ముద్రను వేయనుంది.
​ఎడిటర్ నోట్: "ఒకప్పుడు ఆహారం కోసం ఇతర దేశాలపై ఆధారపడిన మనం, ఈరోజు ప్రపంచానికే అన్నం పెట్టే స్థాయికి చేరడం ప్రతి భారతీయుడు గర్వించదగ్గ విషయం."
​నేటి సమాజానికి సందేశం: కృషి, పట్టుదల ఉంటే ఏ రంగంలోనైనా అగ్రస్థానానికి చేరుకోవచ్చని మన రైతులు మరోసారి నిరూపించారు. ఈ సానుకూల వార్త నేటి యువతకు, పారిశ్రామికవేత్తలకు గొప్ప స్ఫూర్తినిస్తుంది.

21
1992 views    0 comment
0 Shares

6 जनवरी 2026 को पेंशन सदन भवन में महाकौशल संपादक संघ द्वारा पत्रकारों के सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें की छिंदवाड़ा जिले के विभिन्न क्षेत्र में काम कर रहे डिजिटल मीडिया प्रिंट मीडिया सोशल मीडिया आदि प्लेटफार्म में अपनी जनहित तथा सेवाएं दे रहे पत्रकारों के सम्मान के लिए ही आकर काम आयोजित किया गया जानकारी के अनुसार आपको बताते चले कि लगभग ३०० से ज्यादा पत्रकारिश कार्यक्रम सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए आए ।
कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि के रूप में छिंदवाड़ा में पदस्थ IAS निवेदिता गुप्ता
और भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष शेषराव यादव जी उपस्थित रहे उन्होंने अपने कर कमल द्वारा पत्रकारों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया ।
मंच संचालक परासिया के प्रभास टाइम के संचालक धनंजय वादसमुदरकर और राजेश तांत्रिक जी ने किया ।
पत्रकारों के कल्याण एवं उनकी सुरक्षा के लिए ऐसे कार्यक्रम आयोजित होने से उनका मान सम्मान और महासंगम होने से एक दूसरे से मित्रता और ज्ञान मिलता है ।
कैसा आयोजन मध्य प्रदेश में पहली बार छिंदवाड़ा जिले में आयोजित हुआ अतिथियों ने इस कार्यक्रम की सराहना की तथा समाज एवं राष्ट्र के विकास के लिए मीडिया जगत को चौथा स्तंभ के रूप में जाना जाता है ।

0
0 views    0 comment
0 Shares

20
805 views    0 comment
0 Shares

2
444 views    0 comment
0 Shares

Press Note
New Delhi

Source by : Akashwani NEWS Hub
January 6, 2026 1:52 PM

The Central Board of Secondary Education (CBSE) today launched Psycho-Social Counselling Support for Students to address examination-related stress.

The first phase of free Psycho-Social Counselling Services for examinees of class 10th and 12th will continue tillthe 1st of June this year. This initiative is aimed at addressing examination-related stress and emotional well-being, enabling students to approach their forthcoming exams, scheduled to begin from 17th February, with confidence, balance, and mental clarity.

Students can dial toll-free number 1800118004 and access round-the-clock support in Hindi and English through the Interactive Voice Response System. The service provides practical guidance on stress-free preparation, effective time and stress management, responses to frequently asked questions, and important CBSE-related contact information. Students and parents can interact with a panel of 73 trained professionals, comprising Principals, Counsellors, Special Educators from CBSE-affiliated schools, and qualified Psychologists. Of these, 61 counsellors are based in India, while twelve counsellors are located in Nepal, Japan, Qatar, Oman, and the United Arab Emirates.


Devashish Govind Tokekar
VANDE Bharat live tv news Nagpur
Editor/Reporter/Journalist
RNI:- MPBIL/25/A1465
Indian Council of press,Nagpur
Journalist Cell
All India Media Association
Nagpur District President
Delhi Crime Press
RNI NO : DELHIN/2005/15378
AD.Associate /Reporter
Contact no.
9422428110/9146095536
Head office:- plot no 18/19, flat no. 201,Harmony emporise, Payal -pallavi society new Manish Nagar somalwada nagpur - 440015

0
0 views    0 comment
0 Shares

बदायूँ: कासगंज से दिल्ली के लिए इंटरसिटी एक्सप्रेस के संचालन को लेकर बड़ी खबर है कि रेल मंत्रालय ने बरेली इंटरसिटी एक्सप्रेस के कासगंज से संचालन को मंजूरी दे दी है, जिससे यह ट्रेन कासगंज से बदायूं, उझानी होते हुए बरेली जंक्शन से दिल्ली के लिए चलेगी; केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा के प्रयासों से इस पर सकारात्मक फैसला लिया गया है और रेलवे बोर्ड से अंतिम मंजूरी मिलते ही यह सेवा शुरू हो सकती है, जिससे बदायूं और आसपास के लोगों को दिल्ली के लिए सीधी ट्रेन की सुविधा मिलेगी।

👉रेल मंत्रालय ने बरेली इंटरसिटी एक्सप्रेस को कासगंज से चलाने की मंजूरी दे दी है।
👉यह ट्रेन अब कासगंज से बदायूं, उझानी, रामगंगा होते हुए बरेली जंक्शन पहुंचेगी और फिर दिल्ली के लिए रवाना होगी।
प्रस्ताव: यह प्रस्ताव रेलवे बोर्ड के पास है और वहां से स्वीकृति मिलते ही संचालन शुरू हो जाएगा, जिसमें कुछ ही समय लगने की उम्मीद है।
👉इससे बदायूं और आसपास के यात्रियों को दिल्ली के लिए सीधी ट्रेन सेवा मिलेगी, जो लंबे समय से प्रतीक्षित थी।
प्रयास: केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर इस संबंध में मांग रखी थी, जिस पर सकारात्मक निर्णय लिया गया।
👉कासगंज से दिल्ली के लिए इंटरसिटी एक्सप्रेस जल्द ही शुरू होने वाली है, जिससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

#badaunharpalnews #budaunharpal #badaunharpal #budaun #badaun #UttarPradeshNews #BudaunNews #BreakingNews #budauncity #intercityexpress #indianrailways #bareilly @badaunharpalnews

1
287 views    0 comment
0 Shares

20
615 views    0 comment
0 Shares

34
837 views    0 comment
0 Shares

36
691 views    0 comment
0 Shares

Press Note
New Delhi

Source by : Akashwani NEWS Hub
January 5, 2026 10:15 PM

Delhi Government signs MoU with RBI to strengthen financial governance

The Delhi Government today signed a Memorandum of Understanding (MoU) with the Reserve Bank of India. In a statement, the Delhi Chief Minister’s office said that the MoU enables the RBI to function as the banker, debt manager, and financial agent of the Government of Delhi. It said that the MoU will facilitate market borrowings through State Development Loans, automatic investment of surplus cash, professional cash management, and access to low-cost liquidity facilities.

It is strictly within the framework prescribed by the central government and the RBI Act. Chief Minister Rekha Gupta said that this agreement marks a historic correction in Delhi’s financial governance. She described the MoU as a transformational milestone and a long-overdue reform that previous governments failed to initiate. She added that the Delhi Government has placed fiscal discipline, transparency, and long-term sustainability at the core of governance.

The Chief Minister further stated that, despite being the nation’s capital, Delhi was denied the benefits of structured RBI banking and market borrowings for years. She added that the previous governments never showed the intent or vision to adopt globally accepted norms of fiscal prudence. The MoU was signed at a meeting held at the Delhi Secretariat.

Devashish Govind Tokekar
VANDE Bharat live tv news Nagpur
Editor/Reporter/Journalist
RNI:- MPBIL/25/A1465
Indian Council of press,Nagpur
Journalist Cell
All India Media Association
Nagpur District President
Delhi Crime Press
RNI NO : DELHIN/2005/15378
AD.Associate /Reporter
Contact no.
9422428110/9146095536
Head office:- plot no 18/19, flat no. 201,Harmony emporise, Payal -pallavi society new Manish Nagar somalwada nagpur - 440015

0
0 views    0 comment
0 Shares

24
885 views    0 comment
0 Shares

Press Note
Bangladesh

Source by : Akashwani NEWS Hub
January 6, 2026 7:50 AM

Atrocities against minorities continue in Bangladesh

In Bangladesh, a Hindu businessman was shot dead in public by unidentified assailants in Monirampur upazila of Jessore on Monday evening, triggering panic in the area and raising fresh concerns over law and order ahead of the elections.

The victim was identified as Rana Kanti Bairagi (45) alias Rana Pratap, son of Tushar Kanti Bairagi of Arua village in neighbouring Keshabpur upazila. He owned an ice-making factory at Kapalia Bazar, where the incident took place around 5:45 pm on January 5. Rana Pratap also served as the acting editor of Narail-based daily BD Khobor.

According to police and local sources, Rana Pratap was present at Kopalia Bazar in the afternoon when a group of miscreants suddenly opened fire on him. He collapsed on the spot after being shot and died from excessive bleeding before locals could come to his aid. Following the killing, fear and panic spread across Kapalia Bazar and nearby areas.

Manirampur Police Station Officer-in-Charge Rajiullah Khan said the body was recovered and sent to the Jessore General Hospital morgue for post-mortem examination. He added that police are investigating the incident and efforts are underway to identify and arrest those involved.

Local Union Parishad Chairman Akhter Faruk Mintu said Rana had been running the ice factory at Kopalia Bazar for about two years. Police sources said Rana Pratap had previously been a charge-sheeted accused in the murder case of former labour leader Oliar Rahman of Abhaynagar upazila.

However, Abul Kashem, news editor of BD Khobor, claimed that Rana had been acquitted in those cases. The motive behind the killing remains unclear. With multiple killings reported in a short span, residents of Jessore say a sudden deterioration in law and order has created widespread fear ahead of the upcoming elections, local media reported.
In Bangladesh, a Hindu woman has alleged that she was gang-raped, tied to a tree and brutally tortured in Kaliganj Upazila of Jhenaidah district.

According to Police the victim, a widow, also claimed that her hair was cut and a video of the abuse was recorded and shared on social media. The Police said the woman filed a case with Kaliganj Police Station on January 5, naming four people, two men and two women, as accused.

One of the accused, Hasan, 45, has been arrested, while efforts are underway to detain the remaining suspects. The others accused have been identified as Shahinur Islam, 55, Rupali Khatun, 30, and Mosammat Mukta, 25, all residents of Arpara village under the upazila headquarters.

Officer-in-Charge Md Jellal Hossain said the incident took place on December 31, but the complaint was filed later as the victim was undergoing treatment in the hospital. “The woman was rescued in a critically injured condition and admitted to the hospital. One accused has been arrested and police are continuing the investigation,” he said.

According to the complaint and police accounts, the woman lives in her village home with her 10-year-old son. On the evening of the incident, two men who were initially believed to be her relatives visited her house. At that time, the accused allegedly forced their way into the house, locked the two relatives in one room and took the woman to another room, where she was raped.

The woman further alleged that the accused later dragged her and the two relatives outside, tied them to a tree, beat her, cut her hair and recorded a video of the torture, accusing her of immoral activities. Local residents later rescued her and took her to Jhenaidah General Hospital, local media reported.

Speaking to reporters, the victim claimed that one of the accused had been making indecent advances and demanding money from her since she bought the house around two years ago.

Inspector (Investigation) Mofazzel Haque said the accused forcibly entered the woman’s house and subjected her to inhuman torture. Police said investigations are ongoing and legal action will be taken against all those involved, local media reported.

Devashish Govind Tokekar
VANDE Bharat live tv news Nagpur
Editor/Reporter/Journalist
RNI:- MPBIL/25/A1465
Indian Council of press,Nagpur
Journalist Cell
All India Media Association
Nagpur District President
Delhi Crime Press
RNI NO : DELHIN/2005/15378
AD.Associate /Reporter
Contact no.
9422428110/9146095536
Head office:- plot no 18/19, flat no. 201,Harmony emporise, Payal -pallavi society new Manish Nagar somalwada nagpur - 440015

0
0 views    0 comment
0 Shares

32
837 views    0 comment
0 Shares

बस्तर: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक ट्रक और पिकअप की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि 4 लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं।घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। इनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसा इतना भीषण था कि ट्रक चालक कैबिन में ही फंसा रहा। पुलिस ने रेस्क्यू कर उसे निकाला।

घटना दरभा थाना क्षेत्र की है। शुरुआती जानकारी के अनुसार ट्रक का ब्रेक फेल हो गया था जिस कारण यह हादसा हुआ है। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। मंगलवार सुबह करीब 11 बजे 7 ग्रामीण पिकअप वाहन में सवार होकर जगदलपुर से पखनार बाजार जा रहे थे। वहीं पिकअप के पीछे एक ट्रक चल रहा था। ट्रक सुकमा की तरफ से आया था।


झीरम घाटी पहुंचते ही हादसा

झीरम घाटी के पास पहुंचते ही ट्रक का ब्रेक फेल हो गया। जिससे ट्रक ड्राइवर ने गाड़ी से पर नियंत्रण नहीं रख सका और तेज रफ्तार में पिकअप से जा टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक वाहन के अंदर ही फंस गया। वहीं, पिकअप पर सवार लोग 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 4 गंभीर रुप से घायल हो गए हैं।
सड़क पर बिखर गए शव

हादसा इतना भीषण था कि पिकअप पर सवार तीन लोगों के शव सड़क पर बिखर गए। हादसे की सूचना पुलिस को स्थानीय लोगों ने दी। सूचना मिलते ही दरभा थाना प्रभारी चाणक्य नाग पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों को तत्काल अस्पताल भेजा गया और मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सुरक्षित रखा गया।
परिजनों को दी गई जानकारी

ट्रक चालक को बाहर निकालने के लिए गैस कटर की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतकों और घायलों के परिजनों को जानकारी दी गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।

4
63 views    0 comment
0 Shares

40
1058 views    0 comment
0 Shares

सारंगढ़-बिलाईगढ़। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. संजय कन्नौजे ने मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) के तहत चल रहे दावा–आपत्ति कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम पंचायत छिंद तथा नगरपालिका परिषद कार्यालय सारंगढ़ के क्लस्टर केंद्रों में पहुंचकर मतदान संबंधित कार्यों की प्रगति का अवलोकन किया।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने उपस्थित मतदाताओं से चर्चा कर उनके दस्तावेजों की जाँच की व समस्याओं का समाधान किया। उन्होंने कहा कि दावा–आपत्ति प्रक्रिया के दौरान प्रत्येक मतदाता को सही जानकारी मिलना जरूरी है। इसके लिए कलेक्टर ने दोनों स्थानों पर तैनात प्रभारी अधिकारी एसडीएम वर्षा बंसल व सीएमओ ज्ञान पुंज कुलमित्र को निर्देशित किया कि—
ऐसे कर्मचारी की ड्यूटी लगाई जाए जो मतदाताओं को पूरी प्रक्रिया भली-भांति समझा सके,उनके सवालों का त्वरित जवाब दे सके,
आवश्यक दस्तावेज जैसे पहचान पत्र व अन्य प्रमाणों की स्पष्ट जानकारी दे सके।जिला निर्वाचन कार्यों की प्रगति का उल्लेख करते हुए कलेक्टर ने बताया कि सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला राज्य में 13वें स्थान पर है, जहां 15,413 मतदाताओं को नोटिस जारी किए गए हैं।भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के तहत दावा–आपत्ति अवधि 23 दिसंबर 2025 से 22 जनवरी 2026 तक निर्धारित है। इस अवधि में—
पात्र नागरिक नाम जुड़वाने हेतु आवेदन कर सकते हैं,
अपात्र अथवा मृत मतदाताओं के नाम हटाने के लिए भी आवेदन किया जा सकता है।
मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 21 फरवरी 2026 को किया जाएगा।
कलेक्टर ने युवाओं को जागरूक करते हुए कहा कि जो युवा 1 जनवरी 2026 को या उससे पहले 18 वर्ष के हो गए हैं, अथवा 1 अक्टूबर 2026 तक 18 वर्ष के हो जाएंगे, वे फॉर्म-6 में आवेदन कर अपना नाम निर्वाचक नामावली में जुड़वा सकते हैं। जिले में नए युवा वोटरों के नाम जोड़ने के लिए विशेष शिविरों का आयोजन भी किया गया है।

10
316 views    0 comment
0 Shares

43
821 views    0 comment
0 Shares

भारतीय बौद्धिक परंपरा का मूल स्वभाव टकराव नहीं, शास्त्रार्थ रहा है। यहाँ मतभेदों को आग से नहीं, तर्क से परखा गया; असहमति को अपमान नहीं, संवाद का अवसर माना गया। यही कारण है कि विचारों की बहुलता के बावजूद समाज लंबे समय तक संतुलन बनाए रख सका। किंतु जब विमर्श की जगह प्रतीकात्मक उग्रता ले लेती है, तब प्रश्न केवल असहमति का नहीं रह जाता, बल्कि बौद्धिक गिरावट का बन जाता है।
इतिहास के तथ्यों पर दृष्टि डालें तो यह स्पष्ट है कि किसी भी शासक ने कभी अपनी संपूर्ण शासन-व्यवस्था मनुस्मृति के आधार पर नहीं चलाई। इसके बावजूद आज इसके नाम मात्र से जिस तरह की असहजता और आक्रोश उभरते हैं, वह अपने-आप में विचारणीय है। यदि कोई ऐतिहासिक तथ्य व्यवहार में रहा ही नहीं, तो उसके विरुद्ध इतना उग्र भाव क्यों?
अक्सर सार्वजनिक विमर्श में यह वाक्य दोहराया जाता है कि देश संविधान से चलेगा, मनुस्मृति से नहीं। जबकि वस्तुस्थिति यह है कि कोई भी गंभीर स्वर यह मांग नहीं कर रहा कि देश मनुस्मृति से संचालित हो। जिन लोगों को यह बात सुनाई जाती है, वे स्वयं इस तथ्य को स्वीकार करते हैं कि आधुनिक भारत का संचालन भारतीय संविधान के अनुसार ही होना चाहिए। ऐसे में बार-बार इस तरह की घोषणा करना संवाद से अधिक, उत्तेजना का निर्माण प्रतीत होता है।
विडंबना यह है कि इस कृत्रिम टकराव में मनुस्मृति को एक प्रतीक के रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है—विचार के लिए नहीं, प्रतिक्रिया पैदा करने के लिए। सोशल मीडिया के युग में यह प्रवृत्ति और स्पष्ट हो जाती है, जहाँ जटिल विषयों को सरलीकृत नारों में बदल दिया जाता है। उद्देश्य विमर्श नहीं रहता, बल्कि दृश्यता और वायरल प्रभाव बन जाता है।
वास्तविकता यह है कि मनुस्मृति मानव सभ्यता की प्रारंभिक सामाजिक-नैतिक संहिताओं में से एक रही है। न तो आज कोई यह दावा करता है कि आधुनिक भारत को ऐसी प्राचीन संहिता से चलाया जाना चाहिए, और न ही कोई गंभीर चिंतन ऐसा आग्रह करता है। जब कुछ दशकों में संविधान में संशोधन संभव हैं, तो हजारों वर्ष पुराने ग्रंथ से शासन की अपेक्षा करना व्यावहारिक भी नहीं है।
इसके साथ-साथ यह समझना भी आवश्यक है कि भारतीय परंपरा किसी एक ग्रंथ तक सीमित नहीं रही है। अलग-अलग कालखंडों में समाज की आवश्यकताओं के अनुसार अनेक संहिताएँ रची गईं। अर्थशास्त्र ने राज्य, प्रशासन और अर्थव्यवस्था की व्यावहारिक समझ दी, जबकि याज्ञवल्क्य स्मृति और नारद स्मृति जैसे ग्रंथों ने न्याय, दायित्व और सामाजिक आचरण पर विस्तार से विचार किया। इन सभी का उद्देश्य अपने समय के समाज को व्यवस्थित करना था, न कि भविष्य के लिए शाश्वत शासन-सूत्र तय करना।
ऐसे व्यापक संदर्भ को नज़रअंदाज़ कर किसी एक ग्रंथ को विरोध का स्थायी केंद्र बना देना न ऐतिहासिक दृष्टि से उचित है, न बौद्धिक दृष्टि से। सनातन परंपरा में ग्रंथों पर प्रश्न उठे हैं, उनकी व्याख्याएँ बदली हैं, और समय के साथ नए मार्ग अपनाए गए हैं। किंतु ग्रंथ-दहन या प्रतीकात्मक उग्रता कभी संवाद का माध्यम नहीं रही।
भारत का समाज सहिष्णु है, पर सहिष्णुता का अर्थ मौन नहीं होता। जब असहमति के नाम पर बार-बार अभद्रता को मंच दिया जाता है, तो उसके विरुद्ध प्रतिक्रिया स्वाभाविक है। कोई भी सभ्य समाज मर्यादा-विहीन व्यवहार को अनंत काल तक स्वीकार नहीं कर सकता।
अंततः, शोर भले ही क्षणिक रूप से ध्यान खींच ले,
पर इतिहास और समाज दोनों उसी संवाद को याद रखते हैं
जो तर्क, मर्यादा और विवेक पर आधारित हो।

0
0 views    0 comment
0 Shares

47
831 views    0 comment
0 Shares

50
877 views    0 comment
0 Shares

महापालिका चुनाव की पृष्ठभूमि पर मंगलवार को जळगाव शहर में महायुती के प्रचार के लिए CM देवेंद्र फडणवीस का भव्य रोड शो आयोजित हुआ। हजारों लोग सड़कों पर उमड़ पड़े, जल्लोष से स्वागत किया!विकास की बड़ी बातें:पहले महापालिका को ५० करोड़ भी नहीं मिलते थे, अब हजारों करोड़ के रोड, पेयजल, बुनियादी ढांचे के प्रोजेक्ट चल रहे। शहर का चेहरा-मोहरा बदल चुका!अगला चरण: उद्यान, पानी की मजबूत व्यवस्था, आंतरिक-प्रमुख सड़कों का सुदृढ़ीकरण। जळगाव को उद्योगों का हब बनाएंगे - युवाओं को रोजगार की भरमार!खास उपलब्धि: महापालिका का पूरा कर्ज राज्य सरकार ने चुका दिया - महाराष्ट्र में ऐसा पहली बार!महायुती का संकल्प: अगले ५ साल में जळगाव को विकसित शहर बनाना। इसके लिए पूरा फंड govt देगी। महापौर भी महायुती का ही होगा! 💪रोड शो में मंत्री गिरीश महाजन, पालकमंत्री गुलाबराव पाटील, वस्त्रोद्योग मंत्री संजय सावकारे, सांसद स्मिता वाघ, विधायक सुरेश भोळे, मंगेश चव्हाण समेत भाजपा, शिवसेना (शिंदे गुट), NCP (अजित पवार गुट) और रिपाई के नेता शामिल। शहर में चुनावी माहौल जोरदार!जळगावकरों के आशीर्वाद से महायुती फिर जीतेगी। विकास के मुद्दे पर प्रचार तीव्र!
शेयर करें, लाइक करें और विकास का साथ दें! 🇮🇳

7
1159 views    0 comment
0 Shares

जगदलपुर। जगदलपुर में बस्तर पुलिस ने नए साल की शुरुआत के साथ ही नशे के सौदागरों के खिलाफ सख्त अभियान तेज कर दिया है। इसी कड़ी में बोधघाट थाना पुलिस ने नया बस स्टैंड क्षेत्र से एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो बाहर से कपड़ा व्यवसाई था, लेकिन भीतर ही भीतर नशे के अवैध कारोबार में लिप्त था।गिरफ्तार आरोपी मनीष चांडक लंबे समय से कपड़ा व्यवसाय की आड़ में नशीले पदार्थों की तस्करी कर रहा था। पुलिस को मिली पुख्ता सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में आरोपी के कब्जे से करीब 15 किलोग्राम डोडा चूरा और 323 ग्राम अफीम बरामद की गई है। जब्त किए गए इन नशीले पदार्थों की कुल बाजार कीमत तीन लाख छियासी हजार पांच सौ रुपये आंकी गई है।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बोधघाट थाने में एनडीपीएस एक्ट की धारा 15(बी) और 18(सी) के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बस्तर संभाग कि बात करें तो वर्ष 2025 में नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत बस्तर संभाग में 222 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान पुलिस ने 2,768 किलोग्राम गांजा, 20 लीटर गांजा तेल, 45 नग गांजा पौधे, एक किलोग्राम से अधिक डोडा और आधा किलोग्राम चरस जब्त की थी।

वहीं बस्तर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग ने एनडीपीएस मामलों के बस्तर जिले के आंकड़े साझा करते हुए बताया कि केवल बस्तर जिले में वर्ष 2025 के दौरान 86 प्रकरणों में 130 आरोपियों को जेल भेजा गया, जिनके पास से गांजा, गांजा तेल, डोडा सहित कुल 3 करोड़ 48 लाख रुपए के नशीले पदार्थ जब्त किए गए। अगर पूरे बस्तर संभाग की बात करें तो वर्ष 2025 में पुलिस ने कुल 16 करोड़ 70 लाख 11 हजार 500 रुपए मूल्य के नशीले पदार्थ जब्त करते हुए 222 आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया। बस्तर पुलिस ने साफ किया है कि नशे के खिलाफ यह अभियान वर्ष 2026 में भी पूरी सख्ती के साथ जारी रहेगा और नशे के कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

0
628 views    0 comment
0 Shares

60
1114 views    0 comment
0 Shares

जगदलपुर, । बस्तर जिले के कलेक्टर हरिस एस ने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणाएं जन अपेक्षाओं से जुड़ी होने के फलस्वरूप सर्वाधिक महत्वपूर्ण है, इसे ध्यान रखकर मुख्यमंत्री की घोषणाओं का सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ क्रियान्वयन सुनिश्चित करें।वहीं धान खरीदी केन्द्रों का नियमित निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं पर ध्यान केंद्रीत करें और अवैध धान की आवक को रोकने के लिए सजगता के साथ कार्यवाही करें। कलेक्टर हरिस मंगलवार को कलेक्टोरेट के प्रेरणा कक्ष में समय-सीमा की बैठक के दौरान उक्त निर्देश दिए।

कलेक्टर ने जिले में सघन मोतियाबिंद जांच एवं उपचार अभियान की समीक्षा करते हुए दो आंखों के पीड़ितों को सबसे पहले ऑपरेशन करवाने पर जोर देते हुए कहा कि दो आंखों में मोतियाबिंद पीड़ित कम हैं। अतएव इन पीड़ितों को आगामी एक सप्ताह में लाभान्वित करें। साथ ही एक आंख में मोतियाबिंद पीड़ितों के ऑपरेशन हेतु कार्ययोजना तैयार कर क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। उन्होंने महारानी अस्पताल के अम्बक नेत्र चिकित्सालय में मोतियाबिंद ऑपरेशन करने सहित मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में निर्धारित रोस्टर के अनुसार मोतियाबिंद पीड़ितों को लाभान्वित किए जाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिले में दिव्यांगजनों को उनकी जरूरत के अनुरूप कृत्रिम अंग उपकरण प्रदाय के लिए चिन्हित दिव्यांगजनों को आड़ावाल स्थित कृत्रिम अंग यूनिट से लाभान्वित किए जाने कहा, साथ ही दिव्यांगजनों को पूर्व में प्रदाय कृत्रिम उपकरणों के सुधार एवं रखरखाव हेतु आवश्यक पहल किए जाने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने कार्यालयीन अधिकारियों एवं कर्मचारियों की आधार बेस उपस्थिति पर बल देते हुए निर्धारित कार्यालयीन अवधि में नियमित रूप से उपस्थित रहकर कार्यालयीन कामकाज को संपादित किए जाने कहा। साथ ही विद्या एप के माध्यम से शिक्षक-शिक्षिकाओं की स्कूलों में नियमित तौर पर उपस्थिति सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बैठक में जल जीवन मिशन के पूर्ण जल प्रदाय योजनाओं से जलापूर्ति शुरू करने के लिए शीघ्र विद्युत कनेक्शन प्रदाय किए जाने कहा। वहीं सोलर आधारित जल प्रदाय योजनाओं को जल्द पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए । उन्होंने राजस्व प्रकरणों के तहत सीमांकन, नक्शा-बटांकन, सार्वजनिक प्रयोजन हेतु भूमि आबंटन में अद्यतन प्रगति लाने सहित व्यक्तिगत वनाधिकार पत्रों के नामांतरण एवं बंटवारा को भी प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पशु चिकित्सा विभाग में नवीन मैदानी अमले की तैनाती के पश्चात पालतू मवेशियों के उपचार एवं टीकाकरण सहित गौ-वंशीय मवेशियों के कृत्रिम गर्भाधान में अद्यतन प्रगति लाए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

बैठक में सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं पर भी विस्तार से चर्चा हुई। कलेक्टर ने शिक्षा विभाग को जाति प्रमाण पत्र और छात्रों की अपार आईडी बनाने के कार्य में गति लाने को कहा। स्वास्थ्य सेवाओं के तहत आयुष्मान कार्ड, वय वंदन कार्ड बनाने, संस्थागत प्रसव, टीकाकरण सहित सिकलसेल एवं क्षय उन्मूलन कार्यक्रम की भी समीक्षा की। इसके अतिरिक्त स्व-सहायता समूहों द्वारा तैयार किए जा रहे रेडी टू ईट पोषण आहार की समीक्षा की गई। इस अवसर पर डीएफओ उत्तम गुप्ता, अपर कलेक्ट सीपी बघेल सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

5
768 views    0 comment
0 Shares

51
1373 views    0 comment
0 Shares

प्रेस नोट
सोनई, अहिल्यानगर

*इंस्टाग्रामवरून मुलीला धमकी देणाऱ्या राहुलवर गुन्हा दाखल...*


सोनई (शिवप्रहार न्यूज) याबाबत अधिक माहिती अशी की, सोनई येथील राहुल पद्माकर दलंदले,राहणार-कॉलेज रोड,सोनई गाव याने एका पीडित तरुणीला इंस्टाग्राम अकाउंटवरून अश्लिल शिवीगाळ करत जीवे ठार मारण्याची धमकी दिली.तसेच १० लाख रुपयांची खंडणी मागितली.असे त्याने दोन अकाउंट वापरून केले म्हणून मानसिक तणावात असलेल्या या पिडित मुलीने नगर शहरातील तोफखाना पोलिसांत गुन्हा दाखल केला आहे.
या प्रकरणाचा तपास तोफखाना पोलीस करत असून या घटनेमुळे इंस्टाग्रामचा गैरवापर कसा मुलींच्या विरोधात केला जातो हे पुन्हा एकदा उघड झाले आहे.

Devashish Govind Tokekar
VANDE Bharat live tv news Nagpur
Editor/Reporter/Journalist
RNI:- MPBIL/25/A1465
Indian Council of press,Nagpur
Journalist Cell
All India Media Association
Nagpur District President
Delhi Crime Press
RNI NO : DELHIN/2005/15378
AD.Associate /Reporter
Contact no.
9422428110/9146095536
Head office:- plot no 18/19, flat no. 201,Harmony emporise, Payal -pallavi society new Manish Nagar somalwada nagpur - 440015

0
0 views    0 comment
0 Shares

प्रेस नोट
जळगाव

*पिसाळलेला कुत्रा चावल्यामुळे लहान मुलासह गायीचा मृत्यू...*

गणेशनगर(शिवप्रहार न्यूज) राहता तालुक्यातील गणेश कारखाना परिसरात जळगाव जिल्ह्यातील चाळीसगाव परिसरातून ऊस तोडणीसाठी आलेल्या एका ऊसतोड मजुराच्या लहान मुलाचा कुत्र्याच्या चाव्यामुळे मृत्यू झाला आहे.
याबाबत अधिक माहिती अशी की,ऊसतोड कामगार श्री.प्रेमराज राठोड यांचा चिरंजीव रोहित प्रेमराज राठोड,वय दहा वर्षे याला एक पिसाळलेला कुत्रा चावल्यामुळे रेबीज झाल्याचे निदान झाले.त्यानंतर त्याला राहत्यातील डॉक्टरांकडे पाठवले असता तेथे त्याचा रेबीज वाढल्यामुळे त्याला नाशिक सिव्हिल हॉस्पिटलमध्ये हलवण्यात आले.परंतु तेथे उपचार दरम्यान त्याचा मृत्यू झाला.दरम्यान हा पिसाळलेला कुत्रा येथील एका गाईला सुद्धा चावल्यामुळे त्या गाईचा देखील मृत्यू काही दिवसांपूर्वी झालेला आहे.या घटनेमुळे परिसरामध्ये पिसाळलेल्या कुत्र्याबाबत भीती निर्माण झालेली आहे.तसेच या ऊसतोड मजुराच्या परिवारावर दुःखाचा डोंगर कोसळला आहे.

Devashish Govind Tokekar
VANDE Bharat live tv news Nagpur
Editor/Reporter/Journalist
RNI:- MPBIL/25/A1465
Indian Council of press,Nagpur
Journalist Cell
All India Media Association
Nagpur District President
Delhi Crime Press
RNI NO : DELHIN/2005/15378
AD.Associate /Reporter
Contact no.
9422428110/9146095536
Head office:- plot no 18/19, flat no. 201,Harmony emporise, Payal -pallavi society new Manish Nagar somalwada nagpur - 440015

0
0 views    0 comment
0 Shares

57
1138 views    0 comment
0 Shares

68
1180 views    0 comment
0 Shares

67
1198 views    0 comment
0 Shares

0
0 views    0 comment
0 Shares

59
1171 views    0 comment
0 Shares

67
1351 views    0 comment
0 Shares

Press Note
Iran

Source by : Akashwani News Hub
January 6, 2026 7:05 AM

Iran faces widespread unrest as protests enter 10th day, security tightened across major cities

Iran is witnessing its most serious wave of unrest in three years as nationwide protests entered the tenth day on Tuesday, January sixth. Security forces have tightened their presence across major cities, even as U.S. President Donald Trump warned that he could side with demonstrators if violence escalates.

The protests were triggered by the sharp collapse of the Iranian rial and surging inflation, and have spread from Tehran’s Grand Bazaar to more than two hundred and twenty locations across at least seventy-eight cities in up to thirty-one provinces. Human rights groups say at least sixteen to twenty people have been killed and several hundred detained.

Crowds have been chanting anti-government slogans and targeting symbols of state authority, making this the broadest wave of unrest since the 2022-23 protests following the death of Mahsa Amini.

Iranian officials have acknowledged that the U.S. warning, reinforced by Washington’s recent seizure of Venezuela’s president Nicolás Maduro, has complicated efforts to contain the demonstrations. Reports say Iran’s Supreme National Security Council held an emergency meeting to review security tactics and contingency plans.

While President Masoud Pezeshkian has called for restraint and dialogue, Supreme Leader Ayatollah Ali Khamenei has urged firm action against ‘rioters’. Authorities cite energy shortages and winter conditions for imposing closures in some areas, but activists say security forces have used live ammunition, tear gas and mass arrests, particularly in western and southern regions.


Iran’s leadership is now trying to balance dialogue with preparations for a tougher crackdown. Officials fear that prolonged unrest could destabilise key provinces and affect major trade routes. The judiciary has taken a firm position, with its chief declaring no leniency and ordering prosecutors to act strongly against the rioters, while saying the state still distinguishes between peaceful protesters and those causing violence.

The unrest is being driven by a deepening economic crisis. Iran’s currency has lost nearly half its value over the past year, while inflation has crossed forty per cent. This has reduced household incomes and increased public anger, especially among traders, students and workers. What began as protests over the economy in late December has now turned political, with crowds openly calling for a change in leadership.

Tensions have also risen because of warnings from Washington. West Asia remains on edge after months of confrontation between Iran, Israel and the United States. President Donald Trump has said he is ready to act if violence against protesters increases, while Israeli officials have publicly supported the demonstrations, adding to Iran’s security concerns.

Devashish Govind Tokekar
VANDE Bharat live tv news Nagpur
Editor/Reporter/Journalist
RNI:- MPBIL/25/A1465
Indian Council of press,Nagpur
Journalist Cell
All India Media Association
Nagpur District President
Delhi Crime Press
RNI NO : DELHIN/2005/15378
AD.Associate /Reporter
Contact no.
9422428110/9146095536
Head office:- plot no 18/19, flat no. 201,Harmony emporise, Payal -pallavi society new Manish Nagar somalwada nagpur - 440015

0
0 views    0 comment
0 Shares

নারায়ণগড়ে পৌঁছালো দন্ডিকেটে আদি যোগীর লক্ষ্যে যাওয়া যুবক দ্বীপ বাগ!

লক্ষ্য দন্ডি কেটে আদিযোগী পৌঁছানো। সেই লক্ষ্যেই পূর্ব বর্ধমান থেকে রওনা দিয়েছেন যুবক দীপ বাগ। মঙ্গলবার তিনি দন্ডি কেটে নারায়ণগড়ে এসে পৌঁছান। তাকে এলাকার মানুষ সহযোগিতা ও সংবর্ধনা প্রদান করেন। গত চার-পাঁচ মাস ধরে ঈশ্বরে বিশ্বাস রেখে এভাবেই লক্ষ্যে এগোচ্ছেন যুবক দীপ বাগ। তিনি জানাচ্ছেন, ২০২৩ সালে একইভাবে কেদারনাথ যাত্রা করেছিলেন। এবার লক্ষ্য আদি যোগী পৌঁছানো। তবে সবটাই দন্ডি কেটেই তার এই যাত্রাপথ। যেতে অনেকটা সময় লাগলেও শিবের প্রতি অটুট আস্থা রেখেই লক্ষ্যে পৌঁছবেন বলে জানাচ্ছেন দীপ। এদিন নারায়ণগড়ে বহু মানুষ তাকে দেখতে জড়ো হন। তাকে সংবর্ধনাও দেন। দীপ জানাচ্ছেন, ছোট বেলায় তার কঠিন অসুখ ছিল। তারপরেই ঈশ্বরে বিশ্বাস বাড়ে। এখন নাকি তিনি সুস্থ রয়েছেন। এভাবেই তিনি আদিযোগী পৌঁছবেন বলেই তার সংকল্প। এভাবেই ঈশ্বরের প্রতি তার প্রাণের আকুতি প্রকাশ করছেন যুবক দীপ। পূর্ব বর্ধমানের বাসিন্দা বাবা চাষবাস করেন। গত চার-পাঁচ মাস ধরে চলছে তার এই যাত্রা। অনেকেই তার এমন কঠোর সাধনাকে তারিফ করছেন।

0
0 views    0 comment
0 Shares

0
756 views    0 comment
0 Shares

0
0 views    0 comment
0 Shares

तातूर जिल्ह्यातील शिरूर ताजबंद ग्रामपंचायत कडून ७१ लाखांची विक्रमी वसुली.
मुख्यमंत्री समृद्ध पंचायत राज अभियान मोहीम यशस्वी .
(नगरपंचायत चा दर्जा मिळणार ?)
लातूर ( विशेष प्रतिनिधी )
अहमदपूर तालुक्यातील शिरूर ताजबंद ग्रामपंचायत यांनी मुख्यमंत्री समृद्ध पंचायत राज अभियान अंतर्गत दिनांक २१ नोव्हेंबर ते ३१ डिसेंबर २०२५ रोजी पर्यंत राबविण्यात आलेल्या वसुली मोहिमेत तब्बल ७१ लक्ष रुपयांची कर वसुली करून विक्रमी कामगिरी केली आहे. ह्या उल्लेखनीय कामगिरी बद्दल शिरूर नगरीचे भूमिपुत्र तथा राज्याचे सहकार मंत्री बाबासाहेब पाटील यांनी कौतुक केले.

ही उल्लेखनीय कामगिरी जिल्हा परिषदेचे मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुलकुमार मीना, अतिरिक्त उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी अस्लम तडवी, उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी बाळासाहेब वाघ, गटविकास अधिकारी पंकज शेळके, विस्तार अधिकारी रमाकांत पट्टेवार, विस्ताराधिकारी सुळे यांच्या मार्गदर्शन व योग्य नियोजनामुळे शक्य झाल्याचे ग्रामपंचायत अधिकारी प्रशांत घुगे यांनी नमूद केले.
आदर्श सरपंच मच्छिंद्र वाघमारे,
उपसरपंच सुरजभैय्या बाबासाहेब पाटील यांच्या यशस्वी नियोजनात , बांधकाम सभापती युवराज मंचकराव पाटील, ग्रामपंचायत सदस्य रणधीर पाटील, सभापती प्रा . किशन कापसे पाटील, ग्रामपंचायत अधिकारी प्रशांत घुगे त्यांच्यासह सर्व ग्रामपंचायत सदस्य, लिपिक तोफीक किनिवाले, गंगाधर बैकरे, मारोती सरवदे सह सर्व कर्मचारी त्यांच्या प्रभावी समन्वयातून एकत्रितपणे काम करत ही उल्लेखनीय वसुली साध्य केली.

ग्राम पंचायत प्रशासनामार्फत मालमत्ता कर, पाणीपट्टी, दिवाबत्ती कर तसेच इतर थकबाकी वसुलीसाठी नियोजनबद्ध विशेष मोहीम राबविण्यात आली होती. प्रसिद्धी व थकबाकीदार नागरिकांशी प्रत्यक्ष संवाद साधून कर भरण्याचे महत्त्व समजावून सांगण्यात आले.

वेळेवर कर भरण्यामुळे गावाच्या विकासकामांना गती मिळणार असून पाणीपुरवठा, स्वच्छता तसेच इतर मूलभूत सुविधांसाठी पुरेसा निधी उपलब्ध होणार असल्याचे ग्रामपंचायत अधिकारी प्रशांत घुगे यांनी स्पष्ट केले आहे.

संपूर्ण विशेष करवसुली मोहिमेत ७१ लाखांहून अधिक रकमेची वसुली होणे ही ग्रामपंचायत शिरूर ताजबंद साठी अभिमानास्पद बाब असून इतर ग्रामपंचायतींसाठी ही प्रेरणादायी ठरेल असे मत ग्रामस्थांमधून व्यक्त होत आहे.

47
3005 views    0 comment
0 Shares

पुलिस महानिरीक्षक महो0 एवं पुलिस उप महानिरीक्षक महो0 रीवा जोन रीवा के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक महो0अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महो0 सतना एवं ,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नागौद के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी निरी. अशोक पाण्डेय के नेतृत्व में निम्नानुसार कार्यवाही की गई –
दिनांक 04.01.26 को फरियादिया रिपोर्ट लिखाई की करीब 03 वर्ष से अर्जुन सिंह राजपूत निवासी सेमरा खुर्द से इंस्टाग्राम के माध्यम से मेरी बात होती थी इंस्टाग्राम में अर्जुन राजपूत मुझे अपना मोबाइल नम्बर दिया था जिससे अपने भतीजे के मोबाइल से बात करती थी दिनांक 31/12/25 को अपने बडे मामा के घर ग्राम रेरुआ आई थी, ग्राम रेरुआ में दो दिन तक रुकी रही और दिनांक 01/01/2026 को अपने मोबाइल से अर्जुन राजपूत को फोन लगाकर बताई कि आज मैं खैरुआ मंदिर नागौद भाभी के साथ जाउंगी और फिर दिनांक 02/01/2026 को अपने घर ग्राम सिजहटी जाउंगी, दिनांक 02/01/26 को दोपहर करीबन 03.00 बजे मेरे बताये अनुसार अर्जुन सिंह राजपूत मुझे नागौद बस स्टैण्ड में मिला और अपनी मो. सा. में बैठाकर नागौद बल्लाधार पुल के नीचे ले जाकर जबरजस्ती मेरे साथ गलत काम किया, बोला कि अगर तुम शादी नही करोगी तो तुम्हे व तुम्हारे परिवार को जान से खतम कर दूंगा, रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया । दौरान विवेचना आरोपी की पता तलाश की गई आरोपी अर्जुन सिहं राजपूत को 24 घण्टे के अंदर दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया बाद आरोपी को न्यायालय पेश किया गया जहां जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार आरोपी अर्जुन सिंह राजपूत पिता रामगोपाल सिंह राजपूत उम्र 23 वर्ष निवासी सेमरा खुर्द थाना पवई जिला पन्ना म प्र
जप्ती – घटना में प्रयुक्त एक प्लेटिना मोटर साईकल
सराहनीय भूमिका- थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक पाण्डेय ,उनिरी सत्यकीर्ति सिंह ,सउनिरी मुकेश सिंह ,आर 141 शैलेन्द्र गुर्जर ,आर 698 सुरेन्द्र सिंह

0
262 views    0 comment
0 Shares

✍️ डॉ. महेश प्रसाद मिश्रा / भोपाल

नई दिल्ली/भोपाल: हाल के वर्षों में न्यायिक फैसलों और प्रशासनिक कार्रवाई के जो तरीके सामने आए हैं, उन्होंने भारत के सामान्य वर्ग (General Category) के भीतर एक गहरे असुरक्षा भाव को जन्म दिया है। जहाँ एक ओर सुप्रीम कोर्ट मेरिट में आगे रहने वाले आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को जनरल कैटेगरी में भी हक देने की बात करता है, वहीं दूसरी ओर सामान्य वर्ग का युवा खुद को सिमटते अवसरों के बीच पाता है।
1. संविधान की धारा 14 और 16 का चयनात्मक प्रयोग?
संविधान का अनुच्छेद 14 कानून के समक्ष समानता की गारंटी देता है और अनुच्छेद 16 सरकारी नौकरियों में अवसर की समानता की बात करता है। लेकिन राजस्थान हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसलों के बाद यह सवाल उठ रहा है कि:
• यदि आरक्षित वर्ग का उम्मीदवार बिना किसी रियायत के जनरल कट-ऑफ पार करता है, तो वह 'ओपन' श्रेणी में सीट लेगा।
• इसका परिणाम यह है कि जो सीटें 'अनारक्षित' थीं, उन पर भी आरक्षित वर्ग का कब्जा बढ़ रहा है, जिससे विशुद्ध रूप से सामान्य वर्ग के उम्मीदवार के लिए प्रतिस्पर्धा का दायरा और भी संकुचित हो गया है।
2. SC/ST एक्ट बनाम सामान्य न्याय की प्रक्रिया
अनिल मिश्रा जैसे मामलों में SC/ST अत्याचार निवारण अधिनियम की जिस तत्परता से व्याख्या की जाती है, वह सामान्य वर्ग के लिए चिंता का विषय है।
• इस कानून में अक्सर तत्काल गिरफ्तारी और जमानत में जटिलता होती है।
• सामान्य वर्ग का आरोप है कि जब उनकी आस्थाओं, देवी-देवताओं या महापुरुषों (जैसे सावरकर) का अपमान होता है, तो प्रशासन 'अभिव्यक्ति की आज़ादी' का हवाला देकर चुप्पी साध लेता है।
• यह 'कानूनी असंतुलन' समाज में न्याय के प्रति विश्वास को खत्म कर रहा है।
3. प्रशासनिक 'रसूख' और न्याय की विडंबना
ग्वालियर में सामने आई तस्वीर—जहाँ बलात्कार का आरोपी मकरंद बौद्ध, जो पुलिस रिकॉर्ड में 'फरार' है, वह DIG अमित सांघी को गुलदस्ता भेंट कर रहा है—यह बताती है कि कानून का क्रियान्वयन कितना पक्षपाती हो सकता है。
• जिस अपराधी को जेल में होना चाहिए, वह आला अधिकारियों के साथ फोटो खिंचवा रहा है।
• यह दृश्य उस सामान्य वर्ग के युवा को डराता है जो छोटी सी गलती पर भी 'कठोरतम' कानून का सामना करता है।
4. योग्यता (Merit) बनाम पहचान का संकट
तस्वीरें साफ दिखाती हैं कि एक 22 वर्षीय मेधावी संवर्ण युवा बेरोजगार है, जबकि उम्र और योग्यता की रियायतें पाकर अन्य वर्ग नियुक्तियां ले रहे हैं।
• क्या इंद्रा साहनी (1992) और आर.के. सभरवाल (1995) के फैसलों की व्याख्या अब केवल आरक्षण के पक्ष में ही होगी?
• क्या सामान्य वर्ग का टैक्स केवल उन योजनाओं के लिए है जहाँ उनके अपने बच्चों के लिए कोई स्थान नहीं है?
चेतावनी: बारूद के ढेर पर बैठा समाज
इतिहास गवाह है कि जब संवाद समाप्त होता है और समाज का एक बड़ा वर्ग (ब्राह्मण, बनिया, जैन, कायस्थ आदि) खुद को व्यवस्था से बहिष्कृत महसूस करने लगता है, तो वह स्थिति 'गृह युद्ध' या भारी अराजकता की ओर ले जाती है。 यदि न्याय 'सुविधा' और 'वोट बैंक' के आधार पर होता रहा, तो संवैधानिक लोकतंत्र का ढांचा ढहने में देर नहीं लगेगी I

36
2572 views    0 comment
0 Shares

✍️ डॉ. महेश प्रसाद मिश्रा / भोपाल
ग्वालियर/भोपाल: मध्य प्रदेश में कानून व्यवस्था और 'सुशासन' के दावों की हवा निकालती एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जंगल की आग की तरह फैल रही है। ग्वालियर पुलिस की फाइलों में फरार और 'अदृश्य' बलात्कार का आरोपी मकरंद बौद्ध, मध्य प्रदेश पुलिस के D.I.G. श्री अमित सांघी को मुस्कुराते हुए गुलदस्ता भेंट कर रहा है। यह तस्वीर न केवल सामाजिक न्याय के प्रति भयावह है, बल्कि उन पीड़िताओं के जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा है जो न्याय की आस में दर-दर भटक रही हैं।
फरार अपराधी या 'अतिथि'? पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल
हैरानी की बात यह है कि जिस अपराधी को पकड़ने के लिए पुलिस को छापेमारी करनी चाहिए, वह अपराधी बड़े ही रसूख के साथ आला अधिकारियों के दफ्तरों में हाजिरी दे रहा है।
• सवाल यह है कि: जिस आरोपी को पुलिस रिकॉर्ड में 'फरार' बताया जा रहा है, वह D.I.G. साहब तक कैसे पहुँच गया?
• सुरक्षा में सेंध या सांठगांठ? क्या ग्वालियर पुलिस इतनी लाचार है कि उसे अपने जिले के सबसे चर्चित आरोपी की लोकेशन नहीं पता, जबकि वह साहब को गुलदस्ते भेंट कर रहा है?
CSP की शादी से DIG के दफ्तर तक: रसूख का नंगा नाच
सूत्रों और चर्चाओं के अनुसार, मकरंद बौद्ध का रसूख इतना है कि वह पूर्व में सीएसपी (CSP) हिना खान की शादी जैसे हाई-प्रोफाइल कार्यक्रमों में भी शामिल हो चुका है। पुलिस के आला अधिकारियों का यह "अपराधी प्रेम" मध्य प्रदेश शासन की राजनीति और पुलिसिंग के उस चेहरे को बेनकाब करता है, जहाँ खाकी और अपराधी के बीच की रेखा धुंधली पड़ चुकी है।
'ये रिश्ता क्या कहलाता है?'
आम जनता अब सोशल मीडिया पर पूछ रही है— "ये रिश्ता क्या कहलाता है?" क्या अपराधियों को संरक्षण देना ही अब पुलिस का नया धर्म बन गया है? एक तरफ राज्य सरकार अपराधियों के घर पर बुलडोजर चलाने का दावा करती है, और दूसरी तरफ एक बलात्कारी पुलिस के उच्च पदस्थ अधिकारियों के साथ फोटो खिंचवा रहा है।
यदि न्याय के रखवाले ही अपराधियों के हाथों से सम्मान ग्रहण करेंगे, तो आम आदमी न्याय की उम्मीद किससे करेगा? यह तस्वीर मध्य प्रदेश पुलिस की साख पर एक ऐसा धब्बा है जिसे धोना नामुमकिन होगा। सरकार को इस पर तत्काल स्पष्टीकरण देना चाहिए कि आखिर एक फरार अपराधी को डीआईजी स्तर के अधिकारी से मिलने की अनुमति किसने और कैसे दी?

6
2315 views    0 comment
0 Shares

10
122 views    0 comment
0 Shares

4
202 views    0 comment
0 Shares

नशे में डूबते युवाओं को लेकर युवा नेता प्रेम आज़ाद का बड़ा संदेश, बोले ‘आज नहीं संभले तो कल बर्बाद हो जाएगा भविष्य’


पीलीबंगा विनोद खन्ना नशे की बढ़ती लत और उससे बर्बाद होते युवाओं के भविष्य को लेकर प्रेम आज़ाद ने कड़ा रुख अपनाते हुए समाज और प्रशासन को झकझोरने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पीलीबंगा सहित पूरे क्षेत्र में नशा अब केवल एक व्यक्तिगत समस्या नहीं, बल्कि सामाजिक आपदा बनता जा रहा है। यदि समय रहते इस पर प्रभावी रोक नहीं लगी तो आने वाली पीढ़ी अंधकार में चली जाएगी।
युवा नेता प्रेम आज़ाद ने कहा कि आज का युवा पढ़ाई, खेल और रोजगार के बजाय नशे की गिरफ्त में फंसता जा रहा है। नशे के कारण न केवल उनका स्वास्थ्य खराब हो रहा है, बल्कि अपराध, पारिवारिक कलह और बेरोजगारी जैसी समस्याएं भी तेजी से बढ़ रही हैं। उन्होंने चिंता जताई कि नशा युवाओं की सोच, संस्कार और लक्ष्य तीनों को खोखला कर रहा है।
उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि “युवा देश की ताकत हैं, लेकिन जब यही ताकत नशे में डूब जाएगी तो राष्ट्र का भविष्य कमजोर हो जाएगा।” प्रेम आज़ाद ने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों पर नजर रखें, उनसे संवाद बनाए रखें और समय रहते उन्हें सही दिशा दें।
प्रशासन और समाज से की सख्त अपील
प्रेम आज़ाद ने नशा बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि नशे के सौदागरों पर कठोरतम कानून लागू होना चाहिए। साथ ही स्कूलों, कॉलेजों और गांवों में नियमित नशा मुक्ति अभियान चलाने की जरूरत है। उन्होंने सामाजिक संगठनों, शिक्षकों और युवाओं से एकजुट होकर “नशा मुक्त पीलीबंगा” की मुहिम को जन-आंदोलन बनाने का आह्वान किया।
युवाओं को दिया संदेश
युवा नेता ने युवाओं से अपील करते हुए कहा “नशा आपको कुछ नहीं देता, केवल आपसे सब कुछ छीन लेता है। अपने सपनों, माता-पिता की उम्मीदों और समाज के भरोसे को न तोड़ें। नशे से दूर रहकर ही आप एक मजबूत भविष्य बना सकते हैं।”
प्रेम आज़ाद के इस सशक्त और बेबाक बयान से क्षेत्र में नई चर्चा शुरू हो गई है। लोग इसे नशे के खिलाफ एक निर्णायक आवाज मान रहे हैं, जो आने वाले समय में बड़े सामाजिक आंदोलन का रूप ले सकती है।

1
133 views    0 comment
0 Shares

राजकुमार रोझ अखिल भारतीय युवा नायक महासभा के प्रदेश महामंत्री नियुक्त

हनुमानगढ़ विनोद खन्ना

अखिल भारतीय नायक महासभा के प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह परमार एवं अखिल भारतीय युवा नायक महासभा के प्रदेशाध्यक्ष सुशील नायक ने संगठन का विस्तार करते हुए राजस्थान हाईकोर्ट (जयपुर) के अधिवक्ता राजकुमार रोझ को 'अखिल भारतीय युवा नायक महासभा' का प्रदेश महामंत्री नियुक्त किया है।
राजकुमार रोझ की सक्रियता और समाज के प्रति समर्पण को देखते हुए उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनकी नियुक्ति पर प्रदेशाध्यक्ष सुशील नायक ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि रोझ के नेतृत्व में युवा संगठन को नई ऊर्जा मिलेगी और समाज के युवाओं को संवैधानिक अधिकारों के प्रति जागरूक करने में मदद मिलेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री समाज की एकता और उत्थान के लिए निरंतर कार्य करेंगे।
वहीं, हनुमानगढ़ जिला अध्यक्ष रणवीर लोहरा ने इस नियुक्ति का स्वागत करते हुए कहा कि राजकुमार रोझ एक अनुभवी और कर्मठ व्यक्तित्व हैं। उनके प्रदेश महामंत्री बनने से नायक समाज की आवाज राज्य स्तर पर और अधिक मजबूती से गूंजेगी।
नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री राजकुमार रोझ ने अपनी नियुक्ति पर शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को न्याय दिलाने और संगठन को सशक्त बनाने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे। इस अवसर पर पीलीबंगा एडवोकेट प्रमिला जगदीश अठवाल, कैलाश खारड़ू, महेन्द्र कुमार कल्याणा, प्रेम नायक , राजीव नायक लोंगवाला, रामेश्वर भाटी, ओमप्रकाश नायक,एवं समाज के विभिन्न गणमान्य लोगों और युवाओं द्वारा उन्हें बधाई दी जा रही है।

9
364 views    0 comment
0 Shares

सड़कों पर बेसहारा घूम रहे गोवंश से बढ़ रहा हादसों का खतरा, प्रशासन मौन

पीलीबंगा विनोद खन्ना
शहर में नंदी गौशाला और अन्य गौशालाएं संचालित होने के बावजूद आवारा गोवंश की समस्या विकराल रूप धारण करती जा रही है। शहर के मुख्य बाजारों, चौराहों और गलियों में जगह-जगह घूम रहे गोवंश और नंदी न केवल यातायात को बाधित कर रहे हैं, बल्कि आए दिन होने वाले हादसों का कारण भी बन रहे हैं। विशेषकर सर्दी के मौसम में कोहरे और कम दृश्यता के चलते स्थिति और अधिक भयावह हो गई है।

आमजन में गहरा रोष, प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप

इस गंभीर मुद्दे को लेकर शहरवासियों ने कड़ा विरोध जताया है। स्थानीय निवासी बबलू सोनी और सुखदेव सिंह सोनी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए संबंधित विभाग और स्थानीय प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि शहर में गौशालाओं की उपलब्धता होने के बावजूद बेसहारा पशुओं को वहां स्थानांतरित करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।
बबलू सोनी ने कहा, "एक ओर सरकार और प्रशासन गोवंश के संरक्षण के बड़े-बड़े दावे करते हैं, वहीं दूसरी ओर पीलीबंगा की सड़कों पर ये बेसहारा पशु भूख और ठंड में दर-दर भटकने को मजबूर हैं। इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है।"

हादसों को न्योता दे रही सड़कों पर बैठी 'गौमाता'

सुखदेव सिंह सोनी ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है। रात के समय अंधेरे और धुंध में सड़कों के बीच बैठे पशु नजर नहीं आते, जिससे वाहन चालक उनसे टकराकर घायल हो रहे हैं। कई बार ये हादसे जानलेवा भी साबित होते हैं। प्रशासन शायद किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है, तभी अब तक कोई समाधान नहीं किया गया।

समाधान की मांग

शहरवासियों ने जिला प्रशासन और नगर पालिका प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द अभियान चलाकर इन बेसहारा गोवंश और नंदी को गौशालाओं में सुरक्षित पहुंचाया जाए। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इस समस्या का स्थायी समाधान नहीं किया गया, तो शहरवासी आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।

8
220 views    0 comment
0 Shares

श्री ओम बन्ना टाइगर फोर्स ने रक्तदान शिविर लगाकर मनाया स्थापना दिवस और रविंद्र सिंह सिसोदिया का जन्मदिन

120 से अधिक युवाओं ने किया रक्तदान, भटनेर ब्लड बैंक टीम ने किया रक्त संग्रह

हनुमानगढ़ विनोद खन्ना

श्री ओम बन्ना टाइगर फोर्स सदस्यों की ओर से संगठन के स्थापना दिवस, नववर्ष और पूर्व जिला अध्यक्ष रविंद्र सिंह सिसोदिया के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में रावतसर में जोधाबास स्थित करणी माता मंदिर परिसर में सातवें रक्तदान शिविर व सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस शिविर में क्षेत्र के युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और 120 से अधिक यूनिट रक्तदान किया। शिविर का जिला अध्यक्ष अजय सिंह राणा द्वारा शुभारंभ किया गया। इस दौरान हनुमानगढ़ से आई भटनेर ब्लड बैंक सेंटर की टीम द्वारा रक्त संग्रहित किया गया।

*प्रमुख अतिथियों की रही उपस्थिति*

समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर रावतसर पुलिस थाना प्रभारी ईश्वरानंद उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जितेंद्र गोयल एवं भाजपा नेत्री किरण मेघवाल ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अजय सिंह राणा, जिला संगठन मंत्री पवन बरोड़ और पूर्व जिला अध्यक्ष रविंद्र सिसोदिया,ने संयुक्त रूप से की।

*रक्तदान से बचती है अनमोल जान*

रावतसर तहसील अध्यक्ष प्रमोद सिंह राठौड़ ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि श्री ओम बन्ना टाइगर फोर्स द्वारा किया गया यह प्रयास सराहनीय है। दान किए गए रक्त से न जाने कितने जरूरतमंद लोगों की जान बचाई जा सकेगी। जिला संगठन मंत्री पवन बरोड़ ने रक्तदान के स्वास्थ्य लाभ गिनाते हुए कहा कि हर स्वस्थ व्यक्ति को साल में 4 बार रक्तदान करना चाहिए। इससे शरीर स्वस्थ रहता है और हार्ट अटैक जैसी बीमारियों की आशंका कम होती है। रावतसर मीडिया प्रभारी राजेंद्र सिंह राठौड़ द्वारा कहा गया कि रक्तदान महादान है रक्तदान करने से शरीर में कोई प्रकार की हानि नहीं होती है।

सामाजिक सरोकारों में अग्रणी है संगठन

समारोह में जानकारी दी गई कि श्री ओम बन्ना टाइगर फोर्स न केवल रक्तदान बल्कि अन्य सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय है। टीम द्वारा अब तक 246 गरीब कन्याओं का मायरा (कन्यादान) भरा जा चुका है, जो समाज के लिए एक मिसाल है।

मानव सेवा ही हमारा लक्ष्य: अजय सिंह राणा

जिला अध्यक्ष अजय सिंह राणा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन का प्रत्येक सदस्य समाज सेवा के लिए समर्पित है। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहकर रचनात्मक कार्यों में जुटने की अपील की। कार्यक्रम के अंत में रक्तदाताओं और सहयोगियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर प्रविन्द्र सिंह ,सिसोदिया
पवन बरोड़ ,प्रमोद सिंह राठौड़, राजेंद्र सिंह राठौड़,सुरेंद्र सिंह राठौड़ ,मोनू सिंह राठौड़ ,संदीप गोस्वामी ,महेंद्र स्वामी
बबलू सिंह राठौड़ ,
,छगन वर्मा सूर्य जोधा
राजेश गर ,सूरज
आर एफ अनिल राजपूत
मांगीलाल कालवा ,अंकित सिंह
अनिल सहारण ,राकेश प्रजापत विक्की राजपूत ,राजू खान जोईया ,सैंडी राजपूत ,दीपू ठाकुर परमा जाट ,विशाल वालिया
विकास देहडू,भानी योगी पीलीबंगा ,राजेश छिम्पा ,पंकज गोदारा ,अभिषेक गोयल
रविन्द्र भाटी संगठन के अनेक पदाधिकारी और स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

4
99 views    0 comment
0 Shares

गोगामेड़ी निकटवर्ती गांव ढाणी तेलियान ग्राम पंचायत खचवाना वाया -गोगामेड़ी के छोटूराम के पुत्र विनोद खन्ना को 01 जनवरी नववर्ष 2026 को दैनिक हनुमानगढ़ प्रमुख महेंद्र सिंह खिचड़ व भवानी सिंह राठौड़ ने खन्ना को गोगामेड़ी इंचार्ज नियुक्त किया हैं। खन्ना को गोगामेड़ी क्षेत्र में अखबार एजैंसी खन्ना न्यूज़ एजेंसी के नाम से ओथोराइज भी किया हैं और गोगामेडी क्षेत्र की खबरों के लिए भी अधिकृत किया है।खिचड़ ने कहा कि गोगामेड़ी में अब एजेंसी देने के बाद ग्राहकों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा व समय पर अखबार मिलेगा। और मेले की हर एक न्यूज़ भी लगेगी। जिससे जन जन तक गोगामेड़ी की न्यूज़ पहुंचेगी।

0
502 views    0 comment
0 Shares

मंद बुद्धि युवक का सहारा बना अनाथ आश्रम सरदारशहर
सरदारशहर (विनोद खन्ना)इंसानियत की सेवा दुवाओ का तीर्थ मानव सेवा मंदिर गोगावीर जन सेवा फाउंडेशन मुंसरी गोगामेड़ी द्वारा संचालित अपना घर अनाथ आश्रम गोगामेड़ी दिनांक 6जनवरी 2026को दोपहर 2बजे दिपेन्द्र सिंह राणासर ने फोन पर अनाथ आश्रम संचालक सतपाल बरोड़ को सुचना दी लगभग 30साल का एक बेसहारा,मंदबुद्धि युवक रतनगढ़ रोड़ पर बालाजी इच्छा पूर्ण मंदिर के पास रोड़ किनारे घूम रहा है सुचना मिलते ही रेसक्यू टीम मे शामिल हरेंद्र त्यागी रामकिशन प्रताप शीला बालाजी इच्छा पूर्ण मंदिर पहुंचे वहाँ मौजूद लोगो की मौजूदगी मे आवश्यक दस्तावेज की लिखित कार्यवाही व फोटो वीडियो ग्राफ़ी कर साथ लेकर अपना घर अनाथ आश्रम सरदारशहर मे शरण दी है युवक अपने बारे मे बताने मे असमर्थ है परिवार का पता लगाकर सुपुर्द करने की कोशिश जारी रहेगी।

0
0 views    0 comment
0 Shares

0
0 views    0 comment
0 Shares

सूरतगढ़ (विनोद खन्ना) आज अखिल भारतीय सफाई मजदूर कर्मचारी संघर्ष समिति नगर पालिका अध्यक्ष रेखा घुसर उपाध्यक्ष किरण बाला वाल्मीकि उपाध्यक्ष माया देवी वाल्मीकि उपाध्यक्ष लक्ष्मी देवी अठवाल कार्यकर्ता सुमन वाल्मीकि के नेतृत्व में शहर थाना प्रभारी दिनेश सहारण से शिष्टाचार मुलाकात की गई जिसमें सूर्योदय नगरी के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई मुख्य रूप से बढ़ता हुआ नशा लड़ाई झगड़ा से युवा पीढ़ी नशे में जा रहा है जिससे समाज की हालत चिंताजनक स्थिति बनी हुई है पुरा परिवार दुःखी व परेशान हैं इस समस्या पर कठोर कार्रवाई करे जिस पर शहर थाना प्रभारी दिनेश सहारण जी ने कहा कि मेरे कार्य भार संभालने के बाद में काफी कठोर कार्रवाई की गई है आगे कठोर कार्रवाई की जाएगी वाल्मीकि बस्तीयों में जाकर समाज के साथ बैठक लेकर समझाने का प्रयास किया जावेगा आप जैसे जागरूक महिला व पुरुष पुलिस का सहयोग करेंगे तो समाज को अच्छा व कुशल समाज का निर्माण किया जा सकता है संगठन की चर्चा सकारात्मक रही

0
0 views    0 comment
0 Shares

0
0 views    0 comment
0 Shares

सूरतगढ़ विनोद खन्ना कल देर रात्रि करीब 8 बजे वाल्मीकि मंदिर परिसर में वाल्मीकि समाज के प्रधान रमेश अठवाल व अखिल भारतीय सफाई मजदूर कर्मचारी संघर्ष समिति नगर पालिका सुरतगढ़ अध्यक्ष रेखा घुसर उपाध्यक्ष किरण बाला वाल्मीकि उपाध्यक्ष माया देवी वाल्मीकि उपाध्यक्ष लक्ष्मी देवी अठवाल उपाध्यक्ष सोनू देवी वाल्मीकि के नेतृत्व में हाल ही में बने भारतीय वाल्मीकि धर्म सभा के प्रदेशाध्यक्ष अमित कल्याणा बनने पर पहली बार अपने शहर में पहुंचने पर भव्य स्वागत का आयोजन किया गया जिसमें सर्व समाज के वरिष्ठ नागरिक मंदिर परिसर में पहुंचकर कल्याणा जी का स्वागत कर बधाई दी भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज सभा के प्रदेशाध्यक्ष अमित कल्याणा ने स्वागत आयोजन को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे आपका आशीर्वाद व शहर के आशीर्वाद से मुझे यह पद मिला है इस पद का ईमानदारी से निर्वाह करूंगा संविधान के निर्माता भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर जी ने जो मूल मंत्र दिए शिक्षित बनो संगठित रहो संघर्ष करो इन मूल मंत्रो को समाज पर लागू किया जाएगा जिससे आने वाली पीढ़ी शिक्षित बनेगी और समाज की अलग पहचान बनेगी दहेज प्रथा , पर्दा प्रथा, मृत्यु भोज जैसी समाज कुरुतियों ने कैंसर जैसी बिमारीयो जैसा रुप ले लिया है जिससे समाज का बड़ा नुकसान होता है समाज कमजोर होता है इन प्रथाओं को खत्म करने के लिए समाज से चर्चा की जाएगी इस मौके पर वाल्मीकि समाज के बुद्धिजीवी वरिष्ठ नागरिकों महिलाओं ने ढोल बजाकर मिठाइयां खिलाकर माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया जिसमें सर्व समाज के लोग इस आयोजन में शिरकत की जिनमें मुख्य रूप से किसान नेता गुलाब लोहार भाजपा युवा नेता मनोज जांगू झंडा सिंह सिकंदर खान राम प्रवेश डाबला बाबू सिंह खींची तिलोक मेघवाल आदि सर्व समाज के नागरिकों ने मंदिर परिसर में पहुंचकर स्वागत व बधाइयां दी इस आयोजन के मौके पर समाज के वरिष्ठ नागरिक पार्षद विक्रम सारवान जमादार बलदेव भाटिया भागीरथ वाल्मीकि अजय भाटिया महेंद्र भाटिया शंकर लाल सारवान अमित कंडारा गौतम घुसर विशाल बारासा अजय सारस्वत राकेश भाटिया सतीश दीपक चांगरा रामकुमार भाटिया अनिकेत अठवाल दिपक भाटीया सुमन अटवाल नीतू घुसर रोशनी चांगरा निका चांगरा परमेश्वरी देवी चांगरा आंशु चागरां ममता चांगरा डाली बारासा गुड्डी देवी सारसर कृष्णा देवी अठवाल सन्तोष कल्याणा मैना देवी अठवाल आंशु कंडारा निशा घुसर नीतू धारीवाल रेखा भाटिया नेहा कल्याणा ईसा घुसर शिवम बुरट रजनी भाटिया लक्ष्मी बारासा आशु कंडारा दर्जनों वाल्मीकि समाज की महिला और पुरुष मौजूद थे

0
0 views    0 comment
0 Shares

सूरतगढ़ विनोद खन्ना आज अखिल भारतीय सफाई मजदूर कर्मचारी संघर्ष समिति नगर पालिका अध्यक्ष रेखा घुसर उपाध्यक्ष किरण बाला वाल्मीकि उपाध्यक्ष माया देवी वाल्मीकि उपाध्यक्ष लक्ष्मी अठवाल उपाध्यक्ष सोनू देवी वाल्मीकि के नेतृत्व में अधिशासी अधिकारी पुजा शर्मा को मिठाई माला शाल ओढ़ाकर नव वर्ष की बधाई दी इस मौके पर संघर्ष समिति के नेताओ ने अधिशासी अधिकारी पुजा शर्मा को सफाई कर्मचारियों की 6 सुत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा सफाई कर्मचारियों के युनीयन के चुनाव की घोषणा करे, कचरा उठाने वाली लोहे की रेहड़ी दी जावे, सफाई कर्मचारियों के 200 खाली पदों की भर्ती के लिए सरकार से अनुशंसा करें, ड्राइवरों के खाली पदों पर प्रमोशन कर भरे जावे, सफाई कर्मचारियों का 27 वा ग्रेड का एरियर का बकाया भुगतान तुरंत किया जावे, सफाई कर्मचारियों का मासिक वेतन 5 तारीख तक दिलाया जावे इन मांगों पर संघर्ष समिति की अधिशासी अधिकारी पूजा शर्मा से करीब 2 घंटा वार्ता हुई जिसमें स्थापना शाखा प्रभारी अंजू सहारण अकाउंटेंट महेंद्र गोदारा भी मौजूद रहे अधिशासी अधिकारी पूजा शर्मा ने कहा कि सफाई कर्मचारी के यूनियन का चुनाव जल्द घोषणा की जाएगी सफाई कर्मचारी भर्ती को लेकर सरकार को पत्र लिखा जाएगा कचरा उठाने के लिए हाथ रेहडी 7 दिनों के बाद नई बनवाकर दे दी जाएगी 16 सफाई कर्मचारियों के 27 वा ग्रेड के एरियर का भुगतान व 3'/, डी ओ के एरियर का भुगतान जल्द किया जाएगा ड्राइवरों के खाली पदो को बोर्ड बैठक में एजेंडा रखकर खाली पदों को भरा जाएगा सफाई कर्मचारियों का वेतन 5 तारीख तक कर दिया जाएगा प्रशासन ने बहुत अच्छी तरीके से सफाई कर्मचारियों की मांगों पर गंभीर दिखाई दिए संघर्ष समिति ने प्रशासन को चेतावनी दी अगर इन मांगों पर तुरंत कार्रवाई नहीं होती है तो सफाई कर्मचारियों को लेकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा इस मौके पर सुमन वाल्मीकि सुमन अठवाल अजय भाटिया महेंद्र भाटिया आदि मौजूद

0
0 views    0 comment
0 Shares

जमाल रहा द्वितीय कबड्डी प्रतियोगिता का विजेता
गोगामेड़ी(विनोद खन्ना) गोगामेड़ी निकटवर्ती ग्राम बरवाली में द्वितीय कबड्डी प्रतियोगिता बरवाली जमाल ने रूपवास को हराकर जीत ली, मुख्य अतिथि कर्नल ओपी सुमरा नेसभी खिलाड़ियों को नशे से दूर रहकर खेल में भाग्य आजमाने की बात कही, उन्होंने अपने सेना के अनुभव सांझा किए, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. वेदप्रकाश बांदर ने कहा कि गांव पुराने जमाने से ही अच्छा परिणाम देता आया है , इसे आगे जारी रखना जरूरी है, बेस्ट रेडर मनीष जमाल जबकि बेस्ट कैचर कार्तिक रुपवास रहे , प्रत्येक मैच में बेस्ट रेडर और बेस्ट कैचर का पुरस्कार जीवनधारा हॉस्पिटल नोहर और तारानगर के तरफ से पवन सिहाग,सेमीफाइनल और फाइनल मैच के पुरस्कार भोलेनाथ ईमित्र द्वारा दिए जा रहे हैं, विजेता टीम को 71 सो व उपविजेता को 51 सो और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया , इस अवसर पर शिक्षाविद हरिश्चंद्र शर्मा, सेवानिवृत प्रिंसिपल आईदानसिंह हुड्डा, मास्टर हनुमान प्रसाद शर्मा, मनीराम लकेसर, पीटीआई जयलाल गोदारा, पीटीआई सुरेंद्र मीणा,भूपसिंह नैण, सेठ भूपसिंह गोदारा, रामसिंह खाती,आयोजक शंकरलाल गोदारा आदि मौजूद रहे ,डॉ.वेद प्रकाश बांदर हेयर लेजर व स्किन हॉस्पिटल नोहर का भी सहयोग है,

0
0 views    0 comment
0 Shares

अनाथ आश्रम के प्रभु प्यारों को रसोई दान
गोगामेड़ी(विनोद खन्ना) गोगामेडी इंसानियत की सेवा दुवाओ का तीर्थ मानव सेवा मंदिर गोगावीर जन सेवा ट्रस्ट मुंसरी गोगामेड़ी द्वारा संचालित अनाथ आश्रम गोगामेड़ी जो दे भूखे को भोजन प्यासे को जलपान वही सच्चा इंसान वही है भगवान जिसका कोई सहारा नहीं उसकी मदद करो पुण्य मिलेगा आज गांव मुंसरी से अमन कुमार पुत्र रामकुमार पुनिया,प्रदीप कुमार पुत्र दारा सिंह पुनिया व अंकित कुमार पुत्र जगदीश पुनिया ने अपनी दादी माँ की प्रथम पुण्यतिथि पर अनाथ आश्रम के प्रभु प्यारों को आज सुबह की रसोई दान पुण्य का काम किया श्रेष्ठ कार्य के लिए निदेशक सतपाल बरोड़ व स्टाफ ने आभार प्रकट किया। मौके पर गोगामेड़ी दैनिक भास्कर इंचार्ज विनोद खन्ना, इकबाल नाथ सपेरा मौजूद रहे।

0
0 views    0 comment
0 Shares

भीम आर्मी भारत एकता मिशन ईकाई भादरा ने उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन भादरा(विनोद खन्ना) गोगामेड़ी सोमवार को भीम आर्मी भारत एकता मिशन ईकाई ने भादरा उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि निकटवर्ती ग्राम मलखेड़ा निवासी आत्माराम धाणक की दुकान दबाने के मामले ने पकड़ा तूल मुकदमा नं 0515 में दर्ज आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग उक्त मुकदमा में एक दुकान पंचायत समिति भादरा की संख्या 2 जो की आत्माराम धानक को जरीये नोटिस पता चला कि दुकान संख्या दो जिसके ऊपर गणेश फोटो स्टेट एंड ई मित्र का बोर्ड लगा हुआ है जिस पर अशोक वर्मा नाम का आदमी दुकान चल रहा है जो की पंचायत समिति के रिकॉर्ड में आत्माराम स्वयं के नाम से आवंटित बताई गई है जिसे पिछले कई वर्षों का 17510 रूपए बताया गया है जो कि उक्त दुकान का किराया वह आवंटन के संबंध में आत्माराम पुत्र रणजीत धानक के निवासी मलखेड़ा को किसी प्रकार का ज्ञान नहीं है तथा जो कि उक्त दुकान आत्माराम के आवंटन के बाद ई मित्र वाले से पता चला की दुकान तो होशियार सिंह निवासी मलखेड़ा के स्वामीत्व की है तथा वही किराया आदि 17 18 साल से लेकर जाता रहा है जब आत्मा राम को पता चला कि आज से 17 18 साल पहले उक्त होशियार सिंह ने आत्माराम के अंगूठे फर्जकारी वह कूटरचना कर मकान पर लोन दिलाने के बहाने लगवाए थे जिसके बाद आत्माराम की दुकान को उक्त होशियार सिंह पुनिया ने अपने कब्जे में ले रखी है तथा पंचायत का नोटिस आने पर ही बात का खुलासा हो पाया है पीड़ित का निवेदन है कि उक्त प्रकरण की जांच निष्पक्ष तरीके से करवाई जावे तथा उक्त प्रार्थी आत्माराम धाणक को न्याय दिलाते हुए दुकान का स्वामीत्व आत्माराम को दिया जाए तथा होशियार सिंह पुनिया से दुकान का बकाया जमा कराया जावे वह दोषी के विरोध कानूनी कार्यवाही करने का श्रम करें 12 जनवरी 2026 तक गिरफ्तारी नहीं हुई तो अनिश्चितकालीन धरना लगाया जाएगा इस मौके पर अजीत भारतीय मोहर सिंह भाटिया विनोद कुमार सतवीर आत्माराम शंकर लाल शकील गोरी संदीप राकेश होटला राधेश्याम संजय जाण्ड सुरेश आदि मौजूद रहे

0
0 views    0 comment
0 Shares

मंदबुद्धि युवक परिजनों को सुपुर्द
गोगामेड़ी(विनोद खन्ना) गोगामेड़ी गोगावीर जन सेवा फाउंडेशन मुंसरी गोगामेड़ी द्वारा संचालित अपना घर अनाथ आश्रम गोगामेड़ी बागड़ धाम मे दिनांक 4जनवरी2026को रास्ता भटक गोगामेड़ी टोल प्लाजा पर रात्रि एक बजे पहुँचा टोल कर्मियों ने रोका व संभाला सुबह 6बजे अपना घर अनाथ आश्रम संचालक सतपाल बरोड़ को सुचना दी सुचना मिलते ही रेशक्यू टीम टोल प्लाजा पहुंची टोल पर मौजूद कर्मियों की मौजूदगी मे आश्रम लाकर मे शरण दी गई थीं आश्रम संचालक सतपाल बरोड़ व टीम व मिडिया प्रभारी विनोद खन्ना पत्रकार के प्रयासों से परिवार का पता लगाने मे सफलता मिली को परिजनों को दिनांक 5जनवरी को सुचना दी सुचना मिलते ही दिनांक 6जनवरी शाम को रोहित का पिताजी लालता प्रसाद,रिस्तेदार सदाशिव आश्रम पहुंचे बताया की काफ़ी समय दिमागी हालात ठीक नहीं कई दिन से घर लापता है परिवार के सब लोग ढूंढने मे लगे हुये थे आश्रम मे सही सलामत होने की सुचना मिली परिवार रिस्तेदारो मे ख़ुशी हुई व राहत की सांस ली पुरे परिवार ने आश्रम परिवार का आभार प्रकट किया,आश्रम संचालक सतपाल बरोड़ ने जरुरी दस्तावेज की लिखित कार्यवाही व फोटो वीडियो ग्राफ़ी कर उनके गांव बहादुर का पुरवा जिला प्रतापगढ़ उत्तरप्रदेश केलिए रवाना किया

0
0 views    0 comment
0 Shares

कुराड ने जीती गोगामेडी क्रिकेट प्रतियोगिता गोगामेड़ी(विनोद खन्ना) गोगामेड़ी के रुपनाथ उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में खेली गई स्व.श्योनाथसिंह और दशरथसिंह स्मृति में महेंद्रसिंह शेखावत द्वारा आयोजित दूसरी लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता कुराड ने मोहम्मदपुर को हराकर जीत ली , विजेता टीम को 51हजार और ट्रॉफी और उपविजेता टीम 31हजार रुपये ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया, टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी गुराड़ा के अंकित कुमार को सम्मानित किया गया l गोगामेडी और गुराड़ा क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर रहे, गोरखटीला से पधारे श्यामनाथ महाराज ने सभी खिलाड़ियों और आयोजकों को शुभकामनाएं दी और कहा कि खेल जीवन में जरूरी है जिससे देश में बढ़ते नशे को दूर भगाया जा सकता है,
इस अवसर पर गोरखटीला से श्यामनाथ महाराज, पूर्व सरपंच मांगूसिंह राठौड़ ,पूर्व सरपंच फतेहसिंह, रामनिवास अग्रवाल, वरिष्ठ क्रिकेटर भवानीसिंह शेखावत, महेंद्रसिंह शेखावत, रिंकूसिंह ,विश्वजीतसिंह, महेंद्र बिसरा,अजय चारण , मोनू, गोरू आदि मौजूद रहे l टूर्नामेंट में कुल 42 टीमों ने भाग लिया l

0
0 views    0 comment
0 Shares

नववर्ष गोगामेड़ी मिनी मेला सम्पन्न, गोगाजी मन्दिर के चारों ओर फैला गंदगी व कुड़े कचरे का अम्बार

गोगामेड़ी में साफ सफाई नहीं होने के चलते सडांध मार रहा हैं पुरा मेला क्षेत्र

स्थानीय दुकानदार व राहगीर परेशान, बिमारियां फैलने की आशंका

गोगामेड़ी(विनोद खन्ना)नववर्ष के अवसर पर गोगामेड़ी में गोगाजी महाराज का मिनी मेला तो सम्पन्न हो गया परन्तु गोगाजी मन्दिर के आसपास बैशुमार गंदगी व कुड़े कचरे के ढ़ेर पड़े हैं जो मेला क्षेत्र में सडांध मार रहे हैं। नोहर भादरा रोड़ के आस पास भी कुड़े कचरे के ढ़ेर जमा पड़े हैं जिन्हें कोई उठाने वाला नहीं हैं। कुड़े कचरे व बैशुमार गंदगी के चलते राहगिर व स्थानीय दुकानदार काफी परेशान हैं। दुकानदारों का कहना हैं कि मिनी मेले के दौरान यात्रियों ने साफ सफाई का ध्यान नहीं रखा तथा स्थानीय प्रशासन व देवस्थान विभाग ने भी साफ सफाई के नाम पर आंखे मूंद ली जिसके चलते मेला क्षेत्र में आने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना कर गंदगी व कुड़े कचरे के ढ़ेरों से गुजरना पड़ रहा हैं। मेला क्षेत्र के हालात ये हैं कि सडांध व कुड़े करकट के कारण लोगों का राह चलना भी मुश्किल हो रहा हैं। जिसके चलते यात्रियों को नाक को ढ़क कर चलना पड़ रहा हैं। आलम यह हैं कि मेला क्षेत्र में आने वाले यात्रियों को गंदगी के कारण बिमारियां फैलने का भी डर हैं। गोगामेड़ी के जागरूक लोगों का कहना हैं कि मेला क्षेत्र की सम्पूर्ण क्षेत्र की साफ सफाई कर मेले में आने वाले यात्रियों को राहत प्रदान की जाए।

0
0 views    0 comment
0 Shares

आश्रम प्रभु प्यारों को गर्म कंबल व मिठाई बांटी
गोगामेड़ी(विनोद खन्ना)इंसानियत की सेवा दुवाओ का तीर्थ मानव सेवा मंदिर गोगावीर जन सेवा फाउंडेशन मुंसरी गोगामेड़ी द्वारा संचालित अपना घर अनाथ आश्रम गोगामेड़ी नर सेवा नारायण सेवा सेवा ही परम धर्म है करके देखो अच्छा लगता है जिसका कोई नहीं उसकी मदद करो पुण्य मिलेगा,किसी बेसहारा की मदद को उठे हाथ पूजा करने वाले हाथ से लाख गुणा पवित्र होते है इसी नेक भावना से आज बाबा रामस्वरूप जी अम्बाला सह परिवार अनाथ आश्रम पहुंचे आश्रम प्रभु प्यारों को ठंडक से बचाव हेतु गर्म कंबल ओढ़ाये मिठाई बांट कर पुण्य का काम किया आश्रम संचालक सतपाल बरोड़ व समस्त स्टाफ ने आभार जताया।

0
0 views    0 comment
0 Shares

मंद बुद्धि व्यक्ति का सहारा बना अनाथ आश्रम
गोगामेड़ी(विनोद खन्ना)इंसानियत की सेवा दुवाओ का तीर्थ मानव सेवा मंदिर गोगावीर जन सेवा फाउंडेशन मुंसरी गोगामेड़ी द्वारा संचालित अपना घर अनाथ आश्रम गोगामेड़ी दिनांक 4जनवरी 2026को सुबह साढ़े छःबजे टोल प्लाजा गोगामेड़ी से टोल कर्मियों ने फोन पर अनाथ आश्रम संचालक सतपाल बरोड़ को सुचना दी लगभग 40 साल का एक बेसहारा,मंदबुद्धि व्यक्ति रात से टोल पर रुका हुआ था सुचना मिलते ही रेसक्यू टीम टोल प्लाजा पर पहुंची वहाँ मौजूद टोल कर्मियों की मौजूदगी मे आवश्यक दस्तावेज की लिखित कार्यवाही व फोटो वीडियो ग्राफ़ी कर साथ लेकर अपना घर अनाथ आश्रम गोगामेड़ी मे शरण दी बातचीत मे व्यक्ति ने अपना नाम रोहित माइकल जिला प्रतापगढ़ उत्तरप्रदेश का बता रहा है परिवार का पता लगाकर सुपुर्द करने की कोशिश जारी रहेगी।

0
0 views    0 comment
0 Shares

वाराणसी। सोशल मीडिया पर वाराणसी रोपवे के गंडोला के हिलने से जुड़ा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लेकर लोगों में भ्रम की स्थिति बनी हुई है। इस पूरे मामले पर जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि वायरल वीडियो पूरी तरह भ्रामक है और उसे गलत संदर्भ में फैलाया जा रहा है। इस वीडियो का रोपवे में किसी भी प्रकार की खराबी, असुरक्षा या तकनीकी विफलता से कोई संबंध नहीं है। इस संबंध में वाराणसी के मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने बताया कि सोशल मीडिया पर जो वीडियो चलाया जा रहा है, वह मिस-लीडिंग है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह वीडियो रोपवे की नियमित और अनिवार्य सेफ्टी टेस्टिंग प्रक्रिया के दौरान का है। गंडोला की लोड टेस्टिंग के साथ-साथ तेज हवा की स्थिति में उसका व्यवहार मानकों के अनुरूप है या नहीं, इसकी जांच की जाती है।इमरजेंसी ब्रेक और आर्टिफिशियल स्विंग का होता है परीक्षण मंडलायुक्त ने बताया कि टेस्टिंग के दौरान इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गंडोला को आर्टिफिशियल स्विंग कराया जाता है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसी भी आपात स्थिति में प्रणाली पूरी तरह सुरक्षित रहे। वायरल वीडियो इसी सेफ्टी टेस्टिंग के दौरान का है और यह पूरी तरह सुरक्षा मानकों के अनुरूप है। इसे किसी खतरे या खराबी के रूप में देखना गलत है। प्रशासन की ओर से यह भी बताया गया कि वाराणसी रोपवे प्रणाली अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मानकों के आधार पर तैयार की जा रही है। विशेष रूप से यूरोपीय सुरक्षा कोडों का पालन किया जा रहा है। रोपवे की सेफ्टी जांच तीन अलग-अलग अंतरराष्ट्रीय कंपनियों द्वारा की जा रही है, जिनमें फ्रांस की बार्कुले, ऑस्ट्रिया और स्पेन की कंपनियां शामिल हैं। ये सभी कंपनियां इंटरनेशनल सेफ्टी मानकों के अनुसार परीक्षण कर रही हैं।अफवाहों पर न करें विश्वास, कार्रवाई की चेतावनी मंडलायुक्त ने आम जनता से अपील की है कि सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों पर विश्वास न करें। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति जानबूझकर गलत और भ्रामक सूचना फैलाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यात्रियों की सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जा रही है।मार्च तक स्टेशनों का काम पूरा करने का लक्ष्य प्रशासन ने यह भी जानकारी दी कि वाराणसी रोपवे परियोजना का काम तेजी से पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। मार्च 2026 तक सभी स्टेशनों के निर्माण कार्य को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके बाद रोपवे का फाइनल ट्रायल शुरू किया जाएगा। ट्रायल पूरा होने के बाद ही इसे आम जनता के लिए शुरू किया जाएगा, ताकि वाराणसी को एक सुरक्षित और आधुनिक परिवहन सुविधा मिल सके।प्रशासन ने एक बार फिर दोहराया कि वायरल वीडियो किसी खतरे का संकेत नहीं है, बल्कि यह यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए की जा रही कठोर और पारदर्शी परीक्षण प्रक्रिया का हिस्सा है।

3
771 views    0 comment
0 Shares

दरभंगा 31 बर्ष पूर्व पटोरी बसंत गाँव में फायरिंग हत्या मामले में दोषी करार ! सज़ा 31 जनवरी को सुनाई जाएगी

दरभंगा : 31 बर्ष पूर्व विशनपुर थानाक्षेत्र के पटोरी बसंत में हुए हत्या मामले में अलग अलग चल रहे दो सत्रवाद में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुमन कुमार दिवाकर की अदालत ने सोमवार को फैसला सुनाया। अदालत ने कुल पांच आरोपी को हत्या मामले में दोषी पाते हुए न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया है। अदालत ने सजा के विंदु पर सुनवाई के लिए 31 जनवरी की तिथि सुनाई है। अदालत ने दोषी कौशर इमाम हाशमी, अम्बर इमाम हाशमी, राजा हाशमी, मोइन हाशमी और अंजार हाशमी को भादवि की धारा 302, 307 एवं 149 तथा 27 आर्म्स एक्ट के तहत दोषी पाया है।
लोक अभियोजक अमरेन्द्र नारायण झा ने बताया कि
8 अगस्त 1994 को दर्ज विशनपुर थाना कांड संख्या- 58/1994 से बने दो सत्रवाद संख्या- 326/1999 एवं 320/2010 में अदालत ने आज अपना निर्णय सुनाया । मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से अपर लोक अभियोजक रेणु झा एवं अधिवक्ता चंद्रकांत सिंह ने अपना पक्ष रखा। रेणु झा ने बतायी कि सत्रवाद संख्या 326/2099 में अभियोजन की ओर से 16 साक्ष्य न्यायालय में प्रस्तुत किया गया वहीं वचाव पक्ष की ओर से 23 साक्षियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया तथा सत्रवाद संख्या 320/2010 में अभियोजन की ओर से 16 साक्ष्य न्यायालय में प्रस्तुत किया गया वहीं वचाव पक्ष की ओर से 19 साक्षियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया. अदालत ने सुनबाई के पश्चात सत्रवाद संख्या- 326/1999 के आरोपी
अम्बर इमाम हाशमी, राजा हाशमी, मोइन हाशमी और अंजार हाशमी तथा सत्र वाद संख्या- 320/2010 में आरोपी कौशर इमाम हाशमी को भादवि की धारा 302, 307 एवं 149 तथा 27 आर्म्स एक्ट के तहत दोषी पाते हुए बंध पत्र खंडित कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया है।वहीं इसी मामले के पलटा मुकदमा विशनपुर थाना कांड संख्या- 57/1994 से बने सत्र वाद संख्या 395/1998 के आरोपी नवीन कुमार चौधरी सहित सभी सात आरोपियों को अदालत ने साक्ष्य के अभाव में रिहा करने के आदेश दिया है।
विदित हो कि पटना उच्च न्यायालय ने 31 बर्ष पुराने इस हत्याकांड मामले में आरोपियों की उपस्थिति में मामले का समयवद्ध न्याय निर्णय का आदेश पूर्व में दिया था।

क्या है पूरा मामला

दरभंगा जिला अंतर्गत विशनपुर थाना क्षेत्र के बसंत पटोरी गांव में 8 अगस्त 1994 को कब्रिस्तान और रास्ते को लेकर दो समुदाय के बीच विवाद उत्पन्न हुआ। विवाद में विशनपुर थानाक्षेत्र के बसंत पटोरी गांव के लोगों के बीच हुए बिबाद में दर्जनों राउण्ड फायरिंग की घटना हुई। इसमें पटोरी गांव के किसान रामकृपाल चौधरी की घटनास्थल पर हीं मौत हो गई थी। वहीं बन्दूक से की गई फायरिंग में गोली लगने से आधा दर्जन लोग घायल हो गए थे। गोलीकांड में पटोरी गांव के मोहन चौधरी, रविन्दर चौधरी, अशोक चौधरी, कैलाश बिहारी चौधरी, संगीत चौधरी, रामपुकार चौधरी गंभीर रुप से घायल हो गए थे। इस मामले में अधिवक्ता कौशर इमाम हाशमी, अंबर इमाम हाशमी सहित अन्य लोग नामजद आरोपी बनाए गये थे। इस वाद के दोनो अधिवक्ता आरोपी भाईयों के अलावे कुछ मुदालह को छोड़कर अधिकांश हत्यारोपियों की मृत्यु हो चुकी है। इस मामले को ले पीड़ित पक्ष के राम पुकार चौधरी के आवेदन पर विशनपुर थाना में प्राथमिकी संख्या- 58/1994 दर्ज की गई थी। उक्त मामले से दो अलग अलग सत्र वाद संख्या-326/1999 तथा 320/2010 अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय सुमन कुमार दिवाकर की अदालत में चल रही है।

0
0 views    0 comment
0 Shares

वाराणसी। सोशल मीडिया पर वाराणसी रोपवे के गंडोला के हिलने से जुड़ा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लेकर लोगों में भ्रम की स्थिति बनी हुई है। इस पूरे मामले पर जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि वायरल वीडियो पूरी तरह भ्रामक है और उसे गलत संदर्भ में फैलाया जा रहा है। इस वीडियो का रोपवे में किसी भी प्रकार की खराबी, असुरक्षा या तकनीकी विफलता से कोई संबंध नहीं है।

इस संबंध में वाराणसी के मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने बताया कि सोशल मीडिया पर जो वीडियो चलाया जा रहा है, वह मिस-लीडिंग है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह वीडियो रोपवे की नियमित और अनिवार्य सेफ्टी टेस्टिंग प्रक्रिया के दौरान का है। गंडोला की लोड टेस्टिंग के साथ-साथ तेज हवा की स्थिति में उसका व्यवहार मानकों के अनुरूप है या नहीं, इसकी जांच की जाती है।


इमरजेंसी ब्रेक और आर्टिफिशियल स्विंग का होता है परीक्षण
मंडलायुक्त ने बताया कि टेस्टिंग के दौरान इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गंडोला को आर्टिफिशियल स्विंग कराया जाता है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसी भी आपात स्थिति में प्रणाली पूरी तरह सुरक्षित रहे। वायरल वीडियो इसी सेफ्टी टेस्टिंग के दौरान का है और यह पूरी तरह सुरक्षा मानकों के अनुरूप है। इसे किसी खतरे या खराबी के रूप में देखना गलत है।



प्रशासन की ओर से यह भी बताया गया कि वाराणसी रोपवे प्रणाली अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मानकों के आधार पर तैयार की जा रही है। विशेष रूप से यूरोपीय सुरक्षा कोडों का पालन किया जा रहा है। रोपवे की सेफ्टी जांच तीन अलग-अलग अंतरराष्ट्रीय कंपनियों द्वारा की जा रही है, जिनमें फ्रांस की बार्कुले, ऑस्ट्रिया और स्पेन की कंपनियां शामिल हैं। ये सभी कंपनियां इंटरनेशनल सेफ्टी मानकों के अनुसार परीक्षण कर रही हैं।

अफवाहों पर न करें विश्वास, कार्रवाई की चेतावनी
मंडलायुक्त ने आम जनता से अपील की है कि सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों पर विश्वास न करें। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति जानबूझकर गलत और भ्रामक सूचना फैलाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यात्रियों की सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जा रही है।


मार्च तक स्टेशनों का काम पूरा करने का लक्ष्य
प्रशासन ने यह भी जानकारी दी कि वाराणसी रोपवे परियोजना का काम तेजी से पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। मार्च 2026 तक सभी स्टेशनों के निर्माण कार्य को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके बाद रोपवे का फाइनल ट्रायल शुरू किया जाएगा। ट्रायल पूरा होने के बाद ही इसे आम जनता के लिए शुरू किया जाएगा, ताकि वाराणसी को एक सुरक्षित और आधुनिक परिवहन सुविधा मिल सके।

प्रशासन ने एक बार फिर दोहराया कि वायरल वीडियो किसी खतरे का संकेत नहीं है, बल्कि यह यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए की जा रही कठोर और पारदर्शी परीक्षण प्रक्रिया का हिस्सा है।

0
502 views    0 comment
0 Shares