नववर्ष गोगामेड़ी मिनी मेला सम्पन्न,गोगा जी मन्दिर के चारों ओर फैला गंदगी व कुड़े कचरे का अम्बार
नववर्ष गोगामेड़ी मिनी मेला सम्पन्न, गोगाजी मन्दिर के चारों ओर फैला गंदगी व कुड़े कचरे का अम्बार गोगामेड़ी में साफ सफाई नहीं होने के चलते सडांध मार रहा हैं पुरा मेला क्षेत्र स्थानीय दुकानदार व राहगीर परेशान, बिमारियां फैलने की आशंका गोगामेड़ी(विनोद खन्ना)नववर्ष के अवसर पर गोगामेड़ी में गोगाजी महाराज का मिनी मेला तो सम्पन्न हो गया परन्तु गोगाजी मन्दिर के आसपास बैशुमार गंदगी व कुड़े कचरे के ढ़ेर पड़े हैं जो मेला क्षेत्र में सडांध मार रहे हैं। नोहर भादरा रोड़ के आस पास भी कुड़े कचरे के ढ़ेर जमा पड़े हैं जिन्हें कोई उठाने वाला नहीं हैं। कुड़े कचरे व बैशुमार गंदगी के चलते राहगिर व स्थानीय दुकानदार काफी परेशान हैं। दुकानदारों का कहना हैं कि मिनी मेले के दौरान यात्रियों ने साफ सफाई का ध्यान नहीं रखा तथा स्थानीय प्रशासन व देवस्थान विभाग ने भी साफ सफाई के नाम पर आंखे मूंद ली जिसके चलते मेला क्षेत्र में आने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना कर गंदगी व कुड़े कचरे के ढ़ेरों से गुजरना पड़ रहा हैं। मेला क्षेत्र के हालात ये हैं कि सडांध व कुड़े करकट के कारण लोगों का राह चलना भी मुश्किल हो रहा हैं। जिसके चलते यात्रियों को नाक को ढ़क कर चलना पड़ रहा हैं। आलम यह हैं कि मेला क्षेत्र में आने वाले यात्रियों को गंदगी के कारण बिमारियां फैलने का भी डर हैं। गोगामेड़ी के जागरूक लोगों का कहना हैं कि मेला क्षेत्र की सम्पूर्ण क्षेत्र की साफ सफाई कर मेले में आने वाले यात्रियों को राहत प्रदान की जाए।