
झालरापाटन पुलिस ने एक तस्कर को किया गिरफ्तार 30 हजार रुपए सहित 2.7 किलो गांजा जब्त किया l
झालावाड़ तेह.झालरापाटन 6 जनवरी l पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने मोरीकुण्डा मंदिर के पास से एक आरोपी अमीश को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 2 किलो 700 ग्राम गांजा बरामद किया है। इस दौरान 30,000 रुपए नकद भी जब्त किए गए, जो मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त से संबंधित बताए जा रहे हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि झालावाड़ जिले में अवैध गतिविधियों, संगठित अपराधों जैसे जुआ, सट्टा, अवैध खनन और मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत सभी थानाधिकारियों को प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इस अभियान के तहत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भागचंद मीणा के निर्देशन और पुलिस उप अधीक्षक हर्षराज सिंह खरेड़ा के पर्यवेक्षण में झालरापाटन थानाधिकारी श्रीमती अल्का के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी। टीम ने 5 जनवरी 2026 को गश्त के दौरान यह कार्रवाई की।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान अमीश पुत्र महेश चौरसिया, निवासी बरठी का चबूतरा, झालरापाटन के रूप में हुई है। पुलिस अब आरोपी से मादक पदार्थ तस्करी में शामिल उसके अन्य सहयोगियों के बारे में पूछताछ कर रही है।
कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी अल्का, एसआई सुनील कुमार, हेड कॉन्स्टेबल प्रीतम सिंह और कॉन्स्टेबल सूरज शामिल थे। आसूचना अधिकारी करण सिंह ने इस कार्रवाई में विशेष भूमिका निभाई।
:-AIMA MEDIA NEWS JHALAWAR:-