logo

अखिल भारतीय सफाई मजदूर कर्मचारी संघर्ष समिति नगरपालिका अध्यक्ष उपाध्यक्ष शहर थाना प्रभारी दिनेश सहारण से की शिष्टाचार मुलाकात


सूरतगढ़ (विनोद खन्ना) आज अखिल भारतीय सफाई मजदूर कर्मचारी संघर्ष समिति नगर पालिका अध्यक्ष रेखा घुसर उपाध्यक्ष किरण बाला वाल्मीकि उपाध्यक्ष माया देवी वाल्मीकि उपाध्यक्ष लक्ष्मी देवी अठवाल कार्यकर्ता सुमन वाल्मीकि के नेतृत्व में शहर थाना प्रभारी दिनेश सहारण से शिष्टाचार मुलाकात की गई
जिसमें सूर्योदय नगरी के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई मुख्य रूप से बढ़ता हुआ नशा लड़ाई झगड़ा से युवा पीढ़ी नशे में जा रहा है जिससे समाज की हालत चिंताजनक स्थिति बनी हुई है पुरा परिवार दुःखी व परेशान हैं इस समस्या पर कठोर कार्रवाई करे
जिस पर शहर थाना प्रभारी दिनेश सहारण जी ने कहा कि मेरे कार्य भार संभालने के बाद में काफी कठोर कार्रवाई की गई है आगे कठोर कार्रवाई की जाएगी वाल्मीकि बस्तीयों में जाकर समाज के साथ बैठक लेकर समझाने का प्रयास किया जावेगा आप जैसे जागरूक महिला व पुरुष पुलिस का सहयोग करेंगे तो समाज को अच्छा व कुशल समाज का निर्माण किया जा सकता है संगठन की चर्चा सकारात्मक रही

0
0 views