logo

कासगंज से दिल्ली के लिए इंटरसिटी एक्सप्रेस के संचालन को लेकर बड़ी खबर.

बदायूँ: कासगंज से दिल्ली के लिए इंटरसिटी एक्सप्रेस के संचालन को लेकर बड़ी खबर है कि रेल मंत्रालय ने बरेली इंटरसिटी एक्सप्रेस के कासगंज से संचालन को मंजूरी दे दी है, जिससे यह ट्रेन कासगंज से बदायूं, उझानी होते हुए बरेली जंक्शन से दिल्ली के लिए चलेगी; केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा के प्रयासों से इस पर सकारात्मक फैसला लिया गया है और रेलवे बोर्ड से अंतिम मंजूरी मिलते ही यह सेवा शुरू हो सकती है, जिससे बदायूं और आसपास के लोगों को दिल्ली के लिए सीधी ट्रेन की सुविधा मिलेगी।

👉रेल मंत्रालय ने बरेली इंटरसिटी एक्सप्रेस को कासगंज से चलाने की मंजूरी दे दी है।
👉यह ट्रेन अब कासगंज से बदायूं, उझानी, रामगंगा होते हुए बरेली जंक्शन पहुंचेगी और फिर दिल्ली के लिए रवाना होगी।
प्रस्ताव: यह प्रस्ताव रेलवे बोर्ड के पास है और वहां से स्वीकृति मिलते ही संचालन शुरू हो जाएगा, जिसमें कुछ ही समय लगने की उम्मीद है।
👉इससे बदायूं और आसपास के यात्रियों को दिल्ली के लिए सीधी ट्रेन सेवा मिलेगी, जो लंबे समय से प्रतीक्षित थी।
प्रयास: केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर इस संबंध में मांग रखी थी, जिस पर सकारात्मक निर्णय लिया गया।
👉कासगंज से दिल्ली के लिए इंटरसिटी एक्सप्रेस जल्द ही शुरू होने वाली है, जिससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

#badaunharpalnews #budaunharpal #badaunharpal #budaun #badaun #UttarPradeshNews #BudaunNews #BreakingNews #budauncity #intercityexpress #indianrailways #bareilly @badaunharpalnews

1
358 views