logo

अखिल भारतीय सफाई मजदूर कर्मचारी संघर्ष समिति के पदाधिकारी व अधिशासी अधिकारी को मिठाई व शाल ओढ़ाकर नववर्ष की दी बधाई


सूरतगढ़ विनोद खन्ना आज अखिल भारतीय सफाई मजदूर कर्मचारी संघर्ष समिति नगर पालिका अध्यक्ष रेखा घुसर उपाध्यक्ष किरण बाला वाल्मीकि उपाध्यक्ष माया देवी वाल्मीकि उपाध्यक्ष लक्ष्मी अठवाल उपाध्यक्ष सोनू देवी वाल्मीकि के नेतृत्व में अधिशासी अधिकारी पुजा शर्मा को मिठाई माला शाल ओढ़ाकर नव वर्ष की बधाई दी
इस मौके पर संघर्ष समिति के नेताओ ने अधिशासी अधिकारी पुजा शर्मा को सफाई कर्मचारियों की 6 सुत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा
सफाई कर्मचारियों के युनीयन के चुनाव की घोषणा करे, कचरा उठाने वाली लोहे की रेहड़ी दी जावे, सफाई कर्मचारियों के 200 खाली पदों की भर्ती के लिए सरकार से अनुशंसा करें, ड्राइवरों के खाली पदों पर प्रमोशन कर भरे जावे, सफाई कर्मचारियों का 27 वा ग्रेड का एरियर का बकाया भुगतान तुरंत किया जावे, सफाई कर्मचारियों का मासिक वेतन 5 तारीख तक दिलाया जावे
इन मांगों पर संघर्ष समिति की अधिशासी अधिकारी पूजा शर्मा से करीब 2 घंटा वार्ता हुई जिसमें स्थापना शाखा प्रभारी अंजू सहारण अकाउंटेंट महेंद्र गोदारा भी मौजूद रहे
अधिशासी अधिकारी पूजा शर्मा ने कहा कि सफाई कर्मचारी के यूनियन का चुनाव जल्द घोषणा की जाएगी सफाई कर्मचारी भर्ती को लेकर सरकार को पत्र लिखा जाएगा कचरा उठाने के लिए हाथ रेहडी 7 दिनों के बाद नई बनवाकर दे दी जाएगी 16 सफाई कर्मचारियों के 27 वा ग्रेड के एरियर का भुगतान व 3'/, डी ओ के एरियर का भुगतान जल्द किया जाएगा ड्राइवरों के खाली पदो को बोर्ड बैठक में एजेंडा रखकर खाली पदों को भरा जाएगा सफाई कर्मचारियों का वेतन 5 तारीख तक कर दिया जाएगा
प्रशासन ने बहुत अच्छी तरीके से सफाई कर्मचारियों की मांगों पर गंभीर दिखाई दिए
संघर्ष समिति ने प्रशासन को चेतावनी दी अगर इन मांगों पर तुरंत कार्रवाई नहीं होती है तो सफाई कर्मचारियों को लेकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा
इस मौके पर सुमन वाल्मीकि सुमन अठवाल अजय भाटिया महेंद्र भाटिया आदि मौजूद

0
77 views