मंदबुद्धि व्यक्ति का सहारा बना अनाथ आश्रम
मंद बुद्धि व्यक्ति का सहारा बना अनाथ आश्रम
गोगामेड़ी(विनोद खन्ना)इंसानियत की सेवा दुवाओ का तीर्थ मानव सेवा मंदिर गोगावीर जन सेवा फाउंडेशन मुंसरी गोगामेड़ी द्वारा संचालित अपना घर अनाथ आश्रम गोगामेड़ी दिनांक 4जनवरी 2026को सुबह साढ़े छःबजे टोल प्लाजा गोगामेड़ी से टोल कर्मियों ने फोन पर अनाथ आश्रम संचालक सतपाल बरोड़ को सुचना दी लगभग 40 साल का एक बेसहारा,मंदबुद्धि व्यक्ति रात से टोल पर रुका हुआ था सुचना मिलते ही रेसक्यू टीम टोल प्लाजा पर पहुंची वहाँ मौजूद टोल कर्मियों की मौजूदगी मे आवश्यक दस्तावेज की लिखित कार्यवाही व फोटो वीडियो ग्राफ़ी कर साथ लेकर अपना घर अनाथ आश्रम गोगामेड़ी मे शरण दी बातचीत मे व्यक्ति ने अपना नाम रोहित माइकल जिला प्रतापगढ़ उत्तरप्रदेश का बता रहा है परिवार का पता लगाकर सुपुर्द करने की कोशिश जारी रहेगी।