कुराड़ ने जीती गोगामेड़ी क्रिकेट प्रतियोगिता
कुराड ने जीती गोगामेडी क्रिकेट प्रतियोगिता गोगामेड़ी(विनोद खन्ना) गोगामेड़ी के रुपनाथ उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में खेली गई स्व.श्योनाथसिंह और दशरथसिंह स्मृति में महेंद्रसिंह शेखावत द्वारा आयोजित दूसरी लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता कुराड ने मोहम्मदपुर को हराकर जीत ली , विजेता टीम को 51हजार और ट्रॉफी और उपविजेता टीम 31हजार रुपये ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया, टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी गुराड़ा के अंकित कुमार को सम्मानित किया गया l गोगामेडी और गुराड़ा क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर रहे, गोरखटीला से पधारे श्यामनाथ महाराज ने सभी खिलाड़ियों और आयोजकों को शुभकामनाएं दी और कहा कि खेल जीवन में जरूरी है जिससे देश में बढ़ते नशे को दूर भगाया जा सकता है,
इस अवसर पर गोरखटीला से श्यामनाथ महाराज, पूर्व सरपंच मांगूसिंह राठौड़ ,पूर्व सरपंच फतेहसिंह, रामनिवास अग्रवाल, वरिष्ठ क्रिकेटर भवानीसिंह शेखावत, महेंद्रसिंह शेखावत, रिंकूसिंह ,विश्वजीतसिंह, महेंद्र बिसरा,अजय चारण , मोनू, गोरू आदि मौजूद रहे l टूर्नामेंट में कुल 42 टीमों ने भाग लिया l