logo

गंदे पानी को लेकर लोक चेतना मंच और उससे जुड़े संगठनों की आज जॉइंट मीटिंग।

6 जनवरी: लहरागागा (सुरेश जवाहर वाला 90233-63132) शहर में गंदे पानी की सप्लाई को लेकर लोक चेतना मंच और उससे जुड़े संगठनों की आज भगत धन्ना सिंह गुरु घर लहरा में एक ज़रूरी जॉइंट मीटिंग हुई। इस बारे में ज़्यादा जानकारी देते हुए लोक चेतना मंच के प्रेस सेक्रेटरी रंजीत लहरा, महिंदर सिंह और सरबजीत सराभी ने बताया कि घरों में सप्लाई होने वाला पानी सीवेज और दूसरी गंदगी के साथ मिल रहा है, जिससे शहर के आम लोगों और बच्चों की सेहत को बहुत बड़ा खतरा पैदा हो गया है। उन्होंने कहा कि शहर में पीलिया जैसी भयानक बीमारी महामारी का रूप ले रही है और पिछले छह महीनों में इसकी वजह से कई मौतें भी हुई हैं।
उन्होंने कहा कि यह मामला कई बार नगर काउंसिल के ध्यान में लाया जा चुका है, लेकिन अभी तक कोई सही हल नहीं निकला है। इस गंभीर मुद्दे पर बातचीत करने और आगे की कार्रवाई के लिए स्ट्रेटेजी बनाने के लिए सभी संगठनों और संस्थाओं की जॉइंट मीटिंग हो रही है। यहां यह उल्लेखनीय है कि एसडीएम के आदेश पर नगर परिषद पानी की आपूर्ति को लेकर विभिन्न स्थानों पर लीक हो रहे पाइपों की मरम्मत कर रही है, लेकिन फिर भी यह समस्या हो रही है।

0
0 views