
मंदबुद्धि युवक परिजनों को सुपुर्द
मंदबुद्धि युवक परिजनों को सुपुर्द
गोगामेड़ी(विनोद खन्ना) गोगामेड़ी गोगावीर जन सेवा फाउंडेशन मुंसरी गोगामेड़ी द्वारा संचालित अपना घर अनाथ आश्रम गोगामेड़ी बागड़ धाम मे दिनांक 4जनवरी2026को रास्ता भटक गोगामेड़ी टोल प्लाजा पर रात्रि एक बजे पहुँचा टोल कर्मियों ने रोका व संभाला सुबह 6बजे अपना घर अनाथ आश्रम संचालक सतपाल बरोड़ को सुचना दी सुचना मिलते ही रेशक्यू टीम टोल प्लाजा पहुंची टोल पर मौजूद कर्मियों की मौजूदगी मे आश्रम लाकर मे शरण दी गई थीं आश्रम संचालक सतपाल बरोड़ व टीम व मिडिया प्रभारी विनोद खन्ना पत्रकार के प्रयासों से परिवार का पता लगाने मे सफलता मिली को परिजनों को दिनांक 5जनवरी को सुचना दी सुचना मिलते ही दिनांक 6जनवरी शाम को रोहित का पिताजी लालता प्रसाद,रिस्तेदार सदाशिव आश्रम पहुंचे बताया की काफ़ी समय दिमागी हालात ठीक नहीं कई दिन से घर लापता है परिवार के सब लोग ढूंढने मे लगे हुये थे आश्रम मे सही सलामत होने की सुचना मिली परिवार रिस्तेदारो मे ख़ुशी हुई व राहत की सांस ली पुरे परिवार ने आश्रम परिवार का आभार प्रकट किया,आश्रम संचालक सतपाल बरोड़ ने जरुरी दस्तावेज की लिखित कार्यवाही व फोटो वीडियो ग्राफ़ी कर उनके गांव बहादुर का पुरवा जिला प्रतापगढ़ उत्तरप्रदेश केलिए रवाना किया