logo

SDM राकेश प्रकाश गर्ग ने गांव अरड़कावास में बन रही 75 हजार लीटर कैपेसिटी वाली पानी की टंकी का इंस्पेक्शन किया।

6 जनवरी: लहरागागा (सुरेश जवाहर वाला 90233-63132) लहरा सब डिवीजन के SDM राकेश प्रकाश गर्ग ने गांव अरड़कावास में बन रही पानी की टंकी का इंस्पेक्शन किया। इस मौके पर उन्होंने कंस्ट्रक्शन के काम की प्रोग्रेस और क्वालिटी को देखा और संबंधित अधिकारियों को तय स्टैंडर्ड के हिसाब से काम समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने पानी की टंकी के चारों ओर अलग से बाउंड्री और पार्क बनाने के निर्देश दिए।

पत्रकार को जानकारी देते हुए SDM राकेश प्रकाश गर्ग ने बताया कि करीब 96.10 लाख रुपये की लागत से बन रही इस पानी की टंकी से गांव के करीब 367 घरों में पानी के कनेक्शन दिए जाएंगे। इसके अलावा गांव की पब्लिक जगहों पर भी पीने के पानी की सुविधा दी जाएगी। आगे जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 75 हजार लीटर कैपेसिटी वाली यह टंकी बनकर तैयार हो जाने के बाद गांव वालों को पानी की सप्लाई आसानी से और लगातार मिलती रहेगी, जिससे लोगों को बहुत फायदा होगा।

0
0 views