रायपुर में अवैध गांजा समेत आरोपी गिरफ्तार: छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर बेचता था, नेटवर्क खंगालने में जुटी पुलिस
झालावाड़ जिले की रायपुर थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 38 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति गांजे की छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर स्वयं व परिवार के सदस्यों के माध्यम से अलग-अलग स्थानों पर बिक्री कर रहे हैं। मुखबिर द्वारा मादक पदार्थ खरीद-फरोख्त से संबंधित वीडियो रिकॉर्डिंग भी साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत की गई थी।
वीडियो की पुष्टि होने पर पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस टीम ने आम रोड बानोर क्षेत्र में दबिश दी। संदिग्ध व्यक्ति देवीलाल दांगी की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से गांजे की 2 पुड़िया बरामद हुईं, जिनका कुल वजन 38 ग्राम पाया गया। पुलिस ने आरोपी देवीलाल (38) पुत्र पूरीलाल दांगी, निवासी बानोर को गिरफ्तार कर अवैध मादक पदार्थ जब्त किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
AIMA NEWS JHALAWAR