मस्जिद के पास अतिक्रमण रोधी अभियान के दौरान हिंसा, पांच पुलिसकर्मी घायल
नयी दिल्ली: सात जनवरी (भाषा) दिल्ली के रामलीला मैदान इलाके में एक मस्जिद के पास बुधवार तड़के अतिक्रमण रोधी अभियान के दौरान हिंसा हुई जिसमें कम से कम पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए।दिल्ली उच्च न्यायालय के निर्देशों के बाद, दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के अधिकारी सैयद फैज इलाही मस्जिद से सटे इलाके और तुर्कमान गेट के पास के कब्रिस्तान पर अतिक्रमण हटाने का अभियान संचालित कर रहे थे तभी झड़पें हुईं।