logo

नागौद पुलिस को मिली बडी सफलता 24 घण्टे के अंदर बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार

पुलिस महानिरीक्षक महो0 एवं पुलिस उप महानिरीक्षक महो0 रीवा जोन रीवा के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक महो0अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महो0 सतना एवं ,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नागौद के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी निरी. अशोक पाण्डेय के नेतृत्व में निम्नानुसार कार्यवाही की गई –
दिनांक 04.01.26 को फरियादिया रिपोर्ट लिखाई की करीब 03 वर्ष से अर्जुन सिंह राजपूत निवासी सेमरा खुर्द से इंस्टाग्राम के माध्यम से मेरी बात होती थी इंस्टाग्राम में अर्जुन राजपूत मुझे अपना मोबाइल नम्बर दिया था जिससे अपने भतीजे के मोबाइल से बात करती थी दिनांक 31/12/25 को अपने बडे मामा के घर ग्राम रेरुआ आई थी, ग्राम रेरुआ में दो दिन तक रुकी रही और दिनांक 01/01/2026 को अपने मोबाइल से अर्जुन राजपूत को फोन लगाकर बताई कि आज मैं खैरुआ मंदिर नागौद भाभी के साथ जाउंगी और फिर दिनांक 02/01/2026 को अपने घर ग्राम सिजहटी जाउंगी, दिनांक 02/01/26 को दोपहर करीबन 03.00 बजे मेरे बताये अनुसार अर्जुन सिंह राजपूत मुझे नागौद बस स्टैण्ड में मिला और अपनी मो. सा. में बैठाकर नागौद बल्लाधार पुल के नीचे ले जाकर जबरजस्ती मेरे साथ गलत काम किया, बोला कि अगर तुम शादी नही करोगी तो तुम्हे व तुम्हारे परिवार को जान से खतम कर दूंगा, रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया । दौरान विवेचना आरोपी की पता तलाश की गई आरोपी अर्जुन सिहं राजपूत को 24 घण्टे के अंदर दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया बाद आरोपी को न्यायालय पेश किया गया जहां जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार आरोपी अर्जुन सिंह राजपूत पिता रामगोपाल सिंह राजपूत उम्र 23 वर्ष निवासी सेमरा खुर्द थाना पवई जिला पन्ना म प्र
जप्ती – घटना में प्रयुक्त एक प्लेटिना मोटर साईकल
सराहनीय भूमिका- थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक पाण्डेय ,उनिरी सत्यकीर्ति सिंह ,सउनिरी मुकेश सिंह ,आर 141 शैलेन्द्र गुर्जर ,आर 698 सुरेन्द्र सिंह

0
287 views