logo

ढाणी तेलियान खचवाना के विनोद खन्ना बने गोगामेड़ी दैनिक भास्कर के संवाददाता

गोगामेड़ी निकटवर्ती गांव ढाणी तेलियान ग्राम पंचायत खचवाना वाया -गोगामेड़ी के छोटूराम के पुत्र विनोद खन्ना को 01 जनवरी नववर्ष 2026 को दैनिक हनुमानगढ़ प्रमुख महेंद्र सिंह खिचड़ व भवानी सिंह राठौड़ ने खन्ना को गोगामेड़ी इंचार्ज नियुक्त किया हैं। खन्ना को गोगामेड़ी क्षेत्र में अखबार एजैंसी खन्ना न्यूज़ एजेंसी के नाम से ओथोराइज भी किया हैं और गोगामेडी क्षेत्र की खबरों के लिए भी अधिकृत किया है।खिचड़ ने कहा कि गोगामेड़ी में अब एजेंसी देने के बाद ग्राहकों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा व समय पर अखबार मिलेगा। और मेले की हर एक न्यूज़ भी लगेगी। जिससे जन जन तक गोगामेड़ी की न्यूज़ पहुंचेगी।

0
594 views