logo
(Trust Registration No. 393)
AIMA MEDIA
logo

राजस्थान, मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत को डॉ मनजीत दहिया ने इसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों व कार्यो की जीत बताया


नई दिल्ली / जयपुर / तिजारा / 4 दिसम्बर । भारतीय अनुसूचित जाति पिछड़ा एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भाजपा भूजल संरक्षण विभाग हरियाणा के प्रदेश मीडिया प्रमुख डॉ मनजीत सिंह दहिया लाखन माजरा ने भारतीय जनता पार्टी की मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान मे जीत की सभी को बधाई देते हुए कहा कि तीन राज्यों में भाजपा को जीत दिलाकर लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की गरीब कल्याणकारी नीतियों पर मोहर लगा दी है। उन्होंने कहा कि लोगों के मन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बसे है और मोदी के मन में लोग बसे है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के 140 करोड़ जनता को अपना परिवार मानते है। पूरा देश पीएम मोदी की गारंटी पर विश्वास करता है। देश को विकसित बनाने के लिए मोदी के संकल्प में देश की जनता का शामिल होना और समर्थन करना चाह रही है। भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ मनजीत सिंह दहिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गरीब कल्याणकारी नीतियों और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह की योजनाओं और राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की संगठनात्मक कुशलता का परिणाम है कि जनता कमल पर बार-बार विश्वास जता रही है। उन्होंने कहा कि तीनों राज्यों में भाजपा ने पूरी ताकत से चुनाव लड़ा है और परिणाम स्वरूप हमें जनता का आर्शीवाद मिला। राजस्थान की सबसे चर्चित तिजारा विधानसभा सीट से भाजपा की टिकट पर चनाव जीते महंत बालकनाम योगी की जीत पर खुशी व्यक्त करते हुए भारतीय अनुसूचित जाति पिछड़ा एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भाजपा भूजल संरक्षण विभाग हरियाणा के प्रदेश मीडिया प्रमुख डॉ मनजीत सिंह दहिया लाखन माजरा ने कहा कि तिजारा की जनता ने महंत बालकनाथ योगी को चुनकर सही निर्णय लिया कि क्योंकि सही चुनाव ना होने के कारण तिजारा विधानसभा क्षेत्र विकास में काफी पिछड़ा हुआ था लेकिन अब इस क्षेत्र में विकास की गंगा बहेगी क्योंकि अब तिजारा की कमान महंत बालकनाथ योगी के हाथ में हैं। डॉ मनजीत सिंह दहिया भी अपनी टीम हरियाणा से समाजसेवी कर्ण सिंह पुनिया, मनोहर लाल साकला भाट तथा विमला विक्रम यादव, उपाध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा शाहबाद मण्डल तिजारा राजस्थान, ने अपनी टीम के साथ दर्जनों गांवों का दौरा कर लोगों से भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील की थी और वायदा किया था कि मंहत बालकनाथ योगी तिजारा विधानसभा क्षेत्र का चहुमुखी विकास करेगें। इस अवसर पर वही भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ मनजीत सिंह दहिया ने भाजपा हरियाणा के प्रदेश संगठन महामंत्री फणीन्द्र नाथ शर्मा से भाजपा प्रदेश कार्यालय में मुलाकात कर तीनों राज्यों के विधानसभा चुनाव में मिली भाजपा को सफलता पर बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। भारतीय अनुसूचित जाति पिछड़ा एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मनजीत सिंह दहिया के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने लड्डू बांटकर खुशी का इजहार किया।

0
10 views    0 comment
0 Shares

0
21 views    0 comment
0 Shares

16
1027 views    0 comment
0 Shares

0
0 views    0 comment
0 Shares

जेएसपी पतरातू में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर जिंदल क्लब में दिव्यांगों के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक पियूष पांडे ने किया। आशा दी होप जेएसपी, फाउंडेशन द्वारा संचालित दिव्यांग बच्चों का प्रशिक्षण केंद्र है। जिसकी स्थापना जिंदल फाउंडेशन की अध्यक्ष शालू जिंदल की पहल और प्रेरणा से की गई कार्यक्रम के उद्देश्यों के संदर्भ में सीएसआर, विभाग द्वारा प्रकाश डाला गया और विभाग के माध्यम से चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में बताया गया। मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक पियूष पांडे ने जेएसपी, फाउंडेशन द्वारा संचालित कार्यक्रमों, योजनाओं की प्रशंसा की।

8
47 views    0 comment
0 Shares

0
0 views    0 comment
0 Shares

0
0 views    0 comment
0 Shares

6
899 views    0 comment
0 Shares

0
0 views    0 comment
0 Shares

4
985 views    0 comment
0 Shares

4
557 views    0 comment
0 Shares

5
532 views    0 comment
0 Shares

9
558 views    0 comment
0 Shares

*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनता दर्शन का हुआ आयोजन।*

सुलतानपुर 04 दिसम्बर/जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनता दर्शन का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी द्वारा आये हुए जन सामान्य की समस्याओं/शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुनकर उसका समय से निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
जिलाधिकारी ने जनता दर्शन में जन सामान्य से प्राप्त प्रार्थना पत्रो को संबंधित अधिकारियों को निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करना सुनिश्चित करें, ताकि लोगों का ज्यादा से ज्यादा भला हो सके। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) पंकज सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी शैलेन्द्र मिश्र, एसडीएम सदर सी.पी. पाठक, एसडीएम संजीव कुमार, परियोजना निदेशक (डी0आर0डी0ए0) कृष्ण करूणाकर पाण्डेय सहित जनता दर्शन में आये हुए फरियादीगण उपस्थित रहे।

0
0 views    0 comment
0 Shares

0
0 views    0 comment
0 Shares

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी एवं केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री जनरल सेवानिवृत्त (डॉ.) वी.के. सिंह ने आज गोरखपुर में उत्तर प्रदेश में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ( N. H. A. I.) की सड़क निर्माण परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने कहा कि गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन को मार्च, 2024 तक पूर्ण किया जाए। साथ ही, सड़क की गुणवत्ता की भी जांच करायी जाए। उन्होंने सहजनवां में लगने वाले जाम एवं दुर्घटनाओं के दृष्टिगत गोरखपुर-लखनऊ 4-लेन पर सहजनवां में ओवरब्रिज का निर्माण कराने को कहा।
मुख्यमंत्री जी ने जनपद प्रयागराज को जोड़ने वाली सड़कों को वर्ष, 2024 के अन्त तक पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि वर्ष 2025 में जनपद प्रयागराज में महाकुम्भ का आयोजन होना है, इसलिए कार्य को तेजी से कराया जाए। वर्तमान में हाईवे की क्षमता का विस्तार होना चाहिए। 04-लेन हाईवे को 06-लेन हाईवे बनाया जाए। हाईवे पर सी.सी.टी.वी. कैमरे भी लगाये जाए। साथ ही, आमजन की सुविधा के लिये शौचालय आदि जन सुविधाओं की भी अच्छी व्यवस्था की जाए। जनपद प्रयागराज में शंकर मंडपम मंदिर से त्रिवेणी तक रोप-वे बनाने की कार्ययोजना को तेजी से आगे बढ़ाया जाए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जमीन के मामलों को जिलाधिकारी प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित कराएं। N. H. A. I. अधिकारी प्रदेश में सड़क निर्माण परियोजनाओं को तेजी से पूरा कराएं। जनपद अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में N. H. A. I. की परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जनवरी, 2024 में भगवान श्रीरामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान हो जाएंगे। इसके बाद देश-दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में कई गुना बढ़ोत्तरी होगी। इसे देखते हुए जनपद अयोध्या की परियोजनाओं में और तेजी लाने की आवश्यकता है।
बैठक में मुख्यमंत्री जी गोरखपुर-वाराणसी, सोनौली-गोरखपुर और गोरखपुर नार्थ ईस्ट बाईपास की समीक्षा की। उन्होंने लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, मथुरा, आगरा, बरेली, मेरठ में चल रही N. H. A. I. की परियोजनाओं को तीव्र से करने के निर्देश दिए। N. H. A. I. की तरफ से बताई गई कुछ परेशानियों को मुख्यमंत्री जी ने तत्काल समाधान कराने के निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री जी को N. H. A. I. के चेयरमैन श्री संतोष यादव ने प्रदेश में चल रही परियोजनाओं के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी। जनपद मऊ, महराजगंज, गाजीपुर, बलिया, चन्दौली, रायबरेली तथा प्रतापगढ़ के जिलाधिकारी इस बैठक में वर्चुअल माध्यम से जुड़े थे।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण तथा प्रमख सचिव लोक निर्माण श्री अजय चौहान सहित शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

0
877 views    0 comment
0 Shares

0
0 views    0 comment
0 Shares

#विधानसभा_निर्वाचन_2023
देवास जिले की पांचो विधानसभा की मतगणना शांतिपूर्ण सम्‍पन्‍न
-------------
विधानसभा सोनकच्‍छ से प्रत्‍याशी डॉ. राजेश सोनकर, देवास से श्रीमती गायत्री राजे पवार हाटपीपल्‍या से श्री मनोज चौधरी, खातेगांव से श्री आशीष शर्मा एवं बागली से श्री मुरली भॅवरा रहे विजयी
------------
विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए आज 03 दिसम्बर को बैंक नोट प्रेस परिसर स्थित केन्द्रीय विद्यालय में मतगणना की गई। मतगणना के बाद विजयी प्रत्‍याशियों को संबंधित विधानसभा के रिटर्निंग ने निर्वाचित प्रमाण-पत्र प्रदान किया। मतगणना के परिणाम इस प्रकार रहे।

विधानसभा सोनकच्‍छ-170 डॉ. राजेश सोनकर विजयी रहे

विधानसभा क्षेत्र सोनकच्‍छ-170 से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्‍याशी डॉ. राजेश सोनकर विजयी रहे। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्‍याशी डॉ. राजेश सोनकर को 01 लाख 08 हजार 869 मत प्राप्‍त हुए। इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्‍याशी श्री सज्‍जनसिंह वर्मा को 83 हजार 432 मत प्राप्‍त हुए, बसपा के श्री बाबूलाल चौहान को 01 हजार 914 मत प्राप्‍त हुए, आजाद समाज पार्टी के श्री कैलाश कले‍शरिया को 03 हजार 401 मत प्राप्‍त हुए, निर्दलीय श्री दरियावसिंह मालवीय को 385 मत प्राप्‍त हुए, निर्दलीय श्री प्रहलाद सिंह को 185 मत प्राप्‍त हुए, निर्दलीय श्री राकेश सोनकर को 233 मत प्राप्‍त हुए, निर्दलीय श्री राजेन्‍द्र वर्मा को 448 तथा निर्दलीय श्री राजेश सोनकर को 708 मत प्राप्‍त हुए।

विधानसभा देवास-171 से श्रीमती गायत्री राजे पवार रही विजयी

विधानसभा देवास-171 से भारती जनता पार्टी की प्रत्‍याशी श्रीमती गायत्री राजे पवार विजयी रही। भारती जनता पार्टी की प्रत्‍याशी श्रीमती गायत्री राजे पवार को 01 लाख 17 हजार 422 मत प्राप्‍त हुए, इंडियन नेशनल कांग्रेस प्रत्‍याशी श्री प्रदीप चौधरी को 90 हजार 466 मत प्राप्‍त हुए, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) के श्री राजुल श्रीवास्‍तव को 500 मत प्राप्‍त हुए, निर्दलीय चाना ज्ञानेश को 348 मत प्राप्‍त हुए, निर्दलीय मुन्‍नी सेठ राजेन्‍द्र शर्मा को 194 मत प्राप्‍त हुए तथा निर्दलीय श्रवण सिंह को 01 हजार 859 मत प्राप्‍त हुए है।



विधानसभा हाटपीपल्‍या-172 से श्री मनोज चौधरी विजयी रहे

विधानसभा हाटपीपल्‍या-172 से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्‍याशी श्री मनोज नारायणसिंह चौधरी विजयी रहे। श्री मनोज नारायणसिंह चौधरी को 89 हजार 842 मत प्राप्‍त हुए, इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्‍याशी राजवीर सिंह राजेन्‍द्र सिंह बघेल को 85 हजार 700 मत प्राप्‍त हुए, बहुजन समाज पार्टी के श्री मुकेश सोनगरा 01 हजार 398 मत प्राप्‍त हुए, निर्दलीय श्री जहुर खां को 859 मत प्राप्‍त हुए, निर्दलीय श्री देवराज रावत को 293 मत प्राप्‍त हुए, निर्दलीय श्री नरेन्‍द्र गुप्‍ता 196 मत प्राप्‍त हुए, निर्दलीय श्री विनोद चौधरी को 363 मत प्राप्‍त हुए तथा निर्दलीय श्री सूरज सिंह को 372 मत प्राप्‍त हुए।

विधानसभा खातेगांव-173 से श्री आशीष शर्मा रहे विजयी

विधानसभा खातेगांव-173 से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्‍याशी श्री आशीष गोविंद शर्मा विजयी रहे। प्रत्‍याशी श्री आशीष शर्मा को 98 हजार 629 मत प्राप्‍त हुए, इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्‍याशी श्री दीपक जोशी को 86 हजार 087 मत प्राप्‍त हुए, आम भारतीय पार्टी के श्री अनिल विश्‍वकर्मा को 01 हजार 158 मत प्राप्‍त हुए, आजाद पार्टी के प्रत्‍याशी श्री गोकुल प्रसाद हरियाले को 01 हजार 999 मत प्राप्‍त हुए, निर्दलीय श्री आसाराम(आशु) भावसार को 889 मत प्राप्‍त हुए, निर्दलीय श्री ओमप्रकाश सराठिया को 221 मत प्राप्‍त हुए, निर्दलीय श्री नर्मदा प्रसाद सराठे बाबुजी को 192 मत प्राप्‍त हुए, निर्दलीय कु. महेन्‍द्र सिंह चौहान को 388 मत प्राप्‍त हुए तथा निर्दलीय श्री मुबारिक खां को 872 मत प्राप्‍त हुए।

विधानसभा बागली-174 से श्री मुरली भॅवरा रहे विजयी

विधानसभा बागली-174 से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्‍याशी श्री मुरली भॅवरा विजयी रहे। प्रत्‍याशी श्री मुरली भॅवरा को 01 लाख 05 हजार 320 मत प्राप्‍त हुए, इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्‍याशी श्री गोपाल भौसले 97 हजार 541 मत प्राप्‍त हुए, बहुजन समाज पार्टी के श्री मुकेश रावत को 01 हजार 830 मत प्राप्‍त हुए, भारत आदिवासी पार्टी के श्री शेरसिंह भुरिया 01 हजार 801 मत प्राप्‍त हुए, निर्दलीय श्री अर्जुनसिंह 693 मत प्राप्‍त हुए तथा निर्दलीय श्री सुरज जयस को 733 मत प्राप्‍त हुए।

रिपोर्टर - गौरव व्यास मध्य प्रदेश

5
5753 views    0 comment
0 Shares

बाड़मेर शिव - उम्र में अमूमन लड़के बेरोजगारी से जंग लड़ते है। नौकरी के आवेदन करते हुए कहते है, यार जॉब कब लगेगी? फिक्र इस बात की कि अब तो काम पर लगना होगा? नाते-रिश्तेदार पूछते आजकल क्या कर रहा है? पर राजस्थान के चुनावों में एक 26 साल का लड़का या यूं कहें लड़ाका है जिसके बागी तेवर विधानसभा चुनाव में फिर उसके सिर ताज ले आए है।
रविन्द्र भाटी ने कन्या दान का जिम्मा लिया और 6 तारिक से हर कम्पनी का हिसाब लेने की बात कही

प्रदेश की सर्वाधिक रोचक, रोमांचक और सबकी जिज्ञासा की सीट शिव बनी है तो इसकी वजह यह युवक है। असल में, रविन्द्रसिंह भाटी चार साल पहले जोधपुर यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ चुनावों में उस वक्त चर्चा में आया जब एबीवीपी से टिकट नहीं मिली तो बागी हो गया और निर्दलीय चुनाव लड़ा लड़ा। ठेट देसी अंदाज, युवा तुर्क की छवि और अपने अंदाज के इस युवा की चुनाव कैम्पेनिंग से लेकर जीत तक ने एक अलग छाप छोड़ दी। यह लड़का नहीं लड़ाका बनकर सामने था. जीत के बाद सरकार के खिलाफ बार-बार तेवर दिखाकर छात्र राजनीति का हीरो बनने लगा। सोशल मीडिया ने देश के कोने-कोने में फैन फॉलोशिप बढ़ा दी। दूसरा चुनाव में रविन्द्र प्रत्याशी नहीं था लेकिन अपने पक्ष के एक युवा को खुद के दमखम पर जीताकर ले आया। अब, रविन्द्र छात्र राजनीति में देश के चर्चित चेहरों में आ गया। जैसी उम्मीद थी वैसा हुआ और यह 26 साल का लड़का अपने गांव दूधोड़ा की विधानसभा शिव पहुंच गया और यहां से विधानसभा 2023 का चुनाव लड़ने की ठान ली। चुनावों से ठीक पहले भाजपा ज्वाइन की, इस उम्मीद के साथ कि उसे टिकट मिलेगा। ज्वाइनिंग के 48 घंटे बाद ही उसको टिकट नहीं मिला। रविन्द्र की तकदीर के साथ चल रही बगावत फिर उसके सामने मुस्करा रही थी। उसने इशारा किया और हो गया फिर बागी.., निर्दलीय चुनाव। यूब फैन फोलोवर्स की नजर देशभर से उसके ऊपर टिक गई और शिव का चुनाव दिलचस्प बन पड़ा।

क्या है युवा

जीत का आंकड़ा पहले 16 राउंड तक 30 हजार से पार पहुंच गया। एकतरफा वोट खींचे और फिर वापस गणित बदली लेकिन अंत में 3950 वोटों से जीत गया। फिर एक बार बगावत के सिर पर ताज पहनाकर निकला यह 26 साल का बागी.... वाकई यह युवा है युवा।

0
951 views    0 comment
0 Shares

गोरखपुर। दिनांक 03 दिसम्बर 23 को शहर के ब्लैक हार्स होटल में चित्रांश समिति, सिविल लाइन के तत्वावधान में श्री ए. पी.श्रीवास्तव की अध्यक्षता में देश के प्रथम राष्ट्रपति डा. राजेन्द्र प्रसाद की जयंती मनायी गई। सचिव श्री हरिशंकर सिन्हा ने आगत अतिथियों का स्वागत किया। अध्यक्ष श्री ए. पी. श्रीवास्तव ने डा.राजेन्द्र प्रसाद के जीवन पर विस्तृत प्रकाश डाला। जयन्ती समारोह में शहर के प्रमुख चिकित्सक डॉ. राम शरण श्रीवास्तव, चित्रांश समिति, शिवपुर सालिकराम के संरक्षक श्री गिरीश नारायण श्रीवास्तव, अध्यक्ष श्री उमेश चन्द्र श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष भानु प्रकाश श्रीवास्तव, सचिव ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव, गौरी शंकर श्रीवास्तव, श्री अनुपम श्रीवास्तव (दाउदपुर), श्री एन. डी.शुक्ला (सेवा भारती), सुभाष चंद्र जायसवाल, बाबूलाल, मनोज, संदीप, आनंद प्रकाश, सत्यब्रत लाल श्रीवास्तव, सुरेश चन्द्र, श्री निवास,हरिशंकर, अश्वनी, सुनील, राकेश,, धीरेन्द्र, उमेश, शंकर, कृष्ण मोहन लाल श्रीवास्तव इत्यादि गणमान्य व्यक्ति की उपस्थिति रही। धन्यवाद ज्ञापन के साथ समारोह का समापन हुआ।

11
1279 views    0 comment
0 Shares

1
2 views    0 comment
0 Shares

12
862 views    0 comment
0 Shares

बोधगया।
अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल बोधगया में भगवान बुद्ध का देश में भगवान बुद्ध की 100 फीट की सबसे बड़ी प्रतिमा स्थापित हुई है। रविवार को कई देशों के बौद्ध धर्मगुरुओं की मौजूदगी में विशाल प्रतिमा का अनावर्णय हुआ। बुद्धा इंटरनेशनल वेलफेयर मिशन के द्वारा प्रतिमा का स्थापना किया गया है। बोधगया रिवर साइड के3 अमावां स्थित यह विशाल प्रतिमा यहां आने वाले पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करेगी।
बुद्ध की यह प्रतिमा शयन मुद्रा में है। जो 100 फीट लंबी और 30 ऊंची होगी। प्रतिमा की चौड़ाई 24 फीट है। उद्घाटन सत्र में थाईलैंड, कंबोडिया, तिब्बत, श्रीलंका, वियतनाम, बांग्लादेश सहित कई देश के वरीय बौद्ध भिक्षु व श्रद्धालु शामिल हुए। महायानी और थेरवादी देशों के बौद्ध धर्मगुरुओं ने सुत्त पाठ विशेष पूजा किया। इसके बाद विधिवत प्रतिमा उद्घाटन किया।
इस अवसर पर बौद्ध धर्मगुरुओं ने विश्वकल्याण की कामना की। बुद्धा इंटरनेशनल वेलफेयर मिशन के फाउंडर सेक्रेटरी भिक्खु आर्य पाल ने बताया कि भगवान बुद्ध की इस मुद्रा में पूरे भारत में सबसे लंबी प्रतिमा होगी। कोलकाता के मशहूर मूर्तिकार मिंटू पॉल बेहद बारीकी से प्रतिमा के निर्माण किया है। बोधगया में देश-विदेश के लाखों पर्यटक आते है। इन पर्यटकों को सबसे ज्यादा आकर्षित 80 फुट भवान बुद्ध की मूर्ति करती है। लेकिन अब पर्यटकों के लिए यह मूर्ति आकर्षण का केन्द्र होगी।

भगवान बुद्ध की शयन मुद्रा वाली लंबी प्रतिमा को 50 टुकड़ों में तैयार किया गया है। इसके एक-एक हिस्से को बेहद बारीकी से तैयार किया गया। ये मूर्ति पूरी तरह से फाइवर ग्लास से बन रही है। प्रतिमा का निर्माण 2019 में शुरू हुआ है। चार साल बाद बनकर तैयार हुआ। उन्होंने कहा बोधगया में 80 फीट की भगवान बुद्ध की मूर्ति ध्यान मुद्रा में है। लेकिन प्रतिमा शयन मुद्रा में है। इसमें भगवान बुद्ध का दाहिना हाथ उनके सिर टिका रहेगा और सिर उत्तर दिशा में रहेगा। चेहरे पर शांत भाव और आंखे बंद रहेंगी। दोनों होंठ एक दूसरे से सटे हुए होंगे। चेहरे पर मुस्कान की छलक दिखेगी। मूर्ति में कान लंबे और बाल घुंघराले, बाया हाथ शरीर पर टिका हुआ है। बताया कि भगवान बुद्ध ने इसी मुद्रा में अपने शिष्यों को अंतिम संदेश दिया था और बताया था कि तीन माह बाद उनकी मृत्यु होगी। 80 साल की अवस्था में कुशीनगर में उन्हें महापरिनिर्वाण की प्राप्ति हुई थी

15
1172 views    0 comment
0 Shares

7
383 views    0 comment
0 Shares

6
1031 views    0 comment
0 Shares

7
405 views    0 comment
0 Shares