गाजियाबाद। कविनगर रामलीला मैदान ऑडिटोरियम में भारत सरकार द्वारा प्रायोजित नागरिक सुरक्षा गाजियाबाद के वार्डनों हेतु आयोजित कैपेसिटी बिल्डिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिवस में अग्निशमन विभाग के वक्ताओं द्वारा अग्नि, अग्नि सुरक्षा, अग्नि के प्रकार, एवं शमन की वीडियो तथा विभिन्न प्रकार के एक्सटिंग्विशर के प्रयोग की विधि व किस किस आग पर किस तरह के एक्सटिंग्विशर का इस्तेमाल किया जा सकता है इस पर प्रकाश डाला गया अंत में अग्निशमन विभाग द्वारा किसी आकस्मिक अग्नि घटना होने पर कैसे फायर टेंडर के माध्यम से आग बुझाई जाती है इसका प्रदर्शन किया गया। अग्नि सुरक्षा प्रशिक्षण एवं डेमो में गौरव कुमार अग्निशमन अधिकारी सेकंड फायर स्टेशन लोनी एवं उनकी टीम फायर सर्विस लोकेश कुमार, फायरमैन बलराम सिंह, रिवेश कुमार, कपिल सिद्धू, विजय मलिक कोतवाली घंटाघर ने सहयोग किया।
कार्यक्रम में चीफ वार्डन ललित जायसवाल द्वारा प्रशिक्षण हेतु मॉड्यूल किट प्रशिक्षार्थियों को प्रदान की गई कार्यक्रम का संचालन गुलाम नबी सहायक उप नियंत्रक द्वारा किया गया तथा सहयोग श्रीमती विमलेश भंडार अधीक्षक प्रथम, दीपक अग्रवाल डिवीजनल वार्डन, हर्ष वर्मा डिवीजनल वार्डन आरक्षित संजय गोयल डिप्टी डिवीजनल वार्डन, राजेंद्र शर्मा स्टाफ अधिकारी टू चीफ वार्डन (फायर), घटना नियंत्रण अधिकारी संजय शर्मा, डॉक्टर मृगांक, तुषार शर्मा द्वारा किया गया।