logo

राष्ट्रीय सेवा योजना ने चलाया स्वच्छता अभियान,जन जागरूकता रैली निकाल कर दिया स्वच्छता का संदेश बड़वानी मध्यप्रदेश

रा से यो ने चलाया स्वच्छता अभियान,जन जागरूकता रैली निकाल कर दिया स्वच्छता का संदेश
स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत किया परिसर को गाजर घास मुक्त
बड़वानी 20 जुलाई 2025/ मैं यह संकल्प लेता हूँ कि मैं स्वच्छता के लिए प्रतिबद्ध रहूँगा और इसके लिए समय दूँगा । मैं स्वच्छता के लिए स्वैच्छिक रूप से काम करने के लिए प्रति वर्ष सौ घंटे अर्थात् प्रति सप्ताह दो घंटे समर्पित करूँगा । मैं अपने, अपने परिवार, अपने स्थल, अपने गांव और अपने कार्य स्थल की स्वछता का कार्य शुरू करूंगा। मैं न गंदगी करूंगा और न किसी को करने दूंगा । मैं अपने दैनिक जीवन में एक बार उपयोग होने वाले प्लास्टिक का उपयोग नहीं करूंगा। स्वच्छता की ओर बढ़ाया गया मेरा एक-एक कदम मेरे देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा।ष् उक्त शपथ नगर पालिका परिषद बड़वानी के अध्यक्ष प्रतिनिधि विक्रम चौहान द्वारा शासकीय उत्कृष्ट उमावि क्रमांक एक बड़वानी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के 200 से अधिक स्वयं सेवकों को स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत शपथ दिलवाई गई। रा से यो द्वारा उक्त अभियान डॉ प्रकाश गढ़वाल, कार्यक्रम समन्वयक देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर, डॉ आर एस मुजाल्दा रा से यो जिला संगठक, जे एस डामोर,सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग बड़वानी, संस्था प्राचार्य आर एस जाधव के मार्गदर्शन व रा से यो कार्यक्रम अधिकारी जगदीश गुजराती,कैलाश बडोले, अजय यादव बालाराम मुजाल्दे के नेतृत्व में आयोजित किया गया। उक्त अभियान अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें स्वयं सेवकों ने करीब 4 घंटे में ष्गाजर घास उन्मूलन कार्यक्रम द्वारा परिसर से तीन ट्राली गाजर घास, कचरा व खरपतवार हटाकर संपूर्ण परिसर को स्वच्छ किया । इसके पश्चात् ष्कैंपस टू कम्युनिटीष् के माध्यम से क्लीन बड़वानी ग्रीन बड़वानी की थीम पर जन जागरूकता रैली निकाल कर दिया स्वच्छता का संदेश देकर स्वच्छता की शपथ ली। स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में बड़वानी नगर पालिका परिषद का भी सहयोग रहा आपके द्वारा ट्रैक्टर व ट्राली उपलब्ध कराई गई जिससे संपूर्ण कचरे को हटाने में मदद मिली। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वयं सेवक आतर सिंग जाधव, रोहित भावरे, अक्षत बडोले, राजा वानखेडे, शिवम बागुल, रा से यो कार्यक्रम अधिकारी जगदीश गुजराती शिक्षक अजय यादव, कैलाश बडोले, बालाराम मुजाल्दे का विशेष सहयोग रहा।
#JansamparkMP
#badwani

91
1447 views