
ब्रेकिंग न्यूज़: धनबाद में फूड सेफ्टी विभाग की बड़ी कार्रवाई, बस स्टैंड से ज़ब्त हुआ 780 किलो मिलावटी पनीर
धनबाद, 3 जुलाई 2025
धनबाद फूड सेफ्टी विभाग ने आज सुबह बरटांड़ बस स्टैंड पर गोपनीय सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई की। फूड सेफ्टी ऑफिसर डॉ. राजा कुमार के नेतृत्व में की गई इस छापेमारी में बिहार से आने वाली बसों से 780 किलोग्राम मिलावटी पनीर, 80 किलोग्राम खोया, 25 किलो लड्डू, और 25 किलो पेड़ा जब्त किया गया।
फूड सेफ्टी टीम ने मौके पर ही सभी सामग्री का स्टार्च टेस्ट किया, जिसमें सभी नमूने फेल पाए गए। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि ये मिलावटी और घटिया गुणवत्ता वाले उत्पाद थे, जिन्हें बाजार में खपाने की तैयारी थी।
डॉ. राजा कुमार ने बताया कि जब्त खाद्य सामग्री के नमूने आगे की रासायनिक जांच के लिए राजकीय खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेज दिए गए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी और जिम्मेदार आपूर्तिकर्ताओं के खिलाफ एफएसएसएआई एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई होगी।
फिलहाल, बरटांड़ बस स्टैंड और आसपास के क्षेत्रों में खाद्य सुरक्षा विभाग की निगरानी बढ़ा दी गई है। विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध खाद्य पदार्थ की सूचना तुरंत दें।