logo

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2025 के लिए आवेदन 31 जुलाई तक आमंत्रित

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2025 के लिए आवेदन 31 जुलाई तक आमंत्रित
======
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास साबिर अहमद सिद्दिकी ने बताया कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2025 के लिए आवेदन 31 जुलाई तक आमंत्रित किये गये है। सभी नामांकन आधिकारिक राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल https://awards.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन जमा किए जाने है। यह पुरस्कार 05 वर्ष से 18 वर्ष की आयु के बच्चों को दिए जायेंगे। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार छह श्रेणियों में उत्कृष्टता का प्रदर्शन पर दिया जाता है, जिसमें बहादुरी, सामाजिक सेवा, पर्यावरण, खेल, कला और संस्कृति, तथा विज्ञान और प्रौद्योगिकी शामिल है। अधिक जानकारी और नामांकन के लिए https://awards.gov.in या महिला एवं बाल विकास विभाग में संपर्क कर सकते है।
उन्‍होंने बताया कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार देश भर के बच्चों की असाधारण उपलब्धियों को मान्यता देने के लिए भारत के राष्ट्रपति द्वारा प्रतिवर्ष प्रदान किया जाने वाला एक प्रतिष्ठित राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार है। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार का उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में भारत के युवाओं की उपलब्धियों का जश्न मनाना, उन्हें बढ़ावा देना, वास्तविक जीवन के आदर्शों को प्रदर्शित करके देश भर के साथियों को प्रेरित करना और बच्चों के समग्र विकास के लिए अनुकूल वातावरण को बढ़ावा देना है।
#देवास
#dewas
Jansampark Madhya Pradesh Ujjain Commissioner Department Of Women Child Development, Madhya Pradesh

133
1725 views