logo

आरसीएस कॉलेज मंझौल में पढ़ रहे हजारों छात्र-छात्राओं की जटिल समस्याओं का जल्द समाधान करें कॉलेज प्रशासन

आरसीएस कॉलेज मंझौल में पढ़ रहे हजारों छात्र-छात्राओं की जटिल समस्याओं का जल्द समाधान करें कॉलेज प्रशासन:
छात्र नेता कन्हैया कुमार

मंझौल, बेगूसराय।

आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मंझौल नगर इकाई एवं छात्रसंघ के द्वारा आरसीएस कॉलेज मंझौल में छात्र नेता प्रियांशु कुमार एवं श्यामजी के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं के बीच कॉलेज कैंपस में बेहतर शैक्षणिक वातावरण हो, इसके लिए समस्या संग्रह किया गया। इसी अवसर पर छात्र नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद साल के 365 दिन कैंपस में छात्र-छात्राओं से जुड़कर उनकी हरेक गतिविधियों को बेहतर करने के लिए महाविद्यालय से लेकर विश्वविद्यालय तक आवाज उठाती है। मगर कागज पर बेहतर सुधार की बात महाविद्यालय से लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन तक की जाती है, धरातल पर कुछ भी सुधार नहीं के बराबर दिखाई देता है। आज विद्यार्थी परिषद के प्रमुख कार्यकर्ताओं ने कॉलेज कैंपस में छात्र-छात्राओं से महाविद्यालय से जुड़ी हुई समस्याओं को लेकर समस्या संग्रह करते हुए जल्द-से-जल्द विश्वविद्यालय प्रशासन को समस्याओं से अवगत कराएगी। इसी अवसर पर नगर अध्यक्ष अविनाश कुमार, जिला सहसंयोजक रवि कुमार एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमित कुमार सिंह गप्पू ने कहा कि विश्व स्तर के छात्र संगठन समाजहित, राष्ट्रहित एवं वर्तमान युवा पीढ़ी के लिए विभिन्न तरह के आयोजन को करके युवाओं को आनेवाले दिनों में बेहतर अवसर शैक्षणिक कैंपस में मिले, इसके लिए लगातार महाविद्यालय प्रशासन से मिलकर हजारों पठन-पाठन कर रहे छात्र-छात्राओं की समस्याओं को संग्रह करते हुए जल्द निदान करने की अपील की। इसी अवसर पर सोनू कुमार एवं सुमन कुमार ने कहा कि आज वर्तमान समय में सुदूर गाँव से आनेवाले छात्र-छात्राओं को कॉलेज के जटिल समस्याओं से जूझना पड़ता है। यह विद्यार्थी परिषद कतई बर्दाश्त नहीं करेगी एवं इन समस्याओं का जल्द-से-जल्द महाविद्यालय के प्रशासनिक पदाधिकारी को संज्ञान लेना चाहिए, नहीं तो विद्यार्थी परिषद आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए विवश होगी। मौके पर छात्र नेता रिशुराज उर्फ नवनीत, पीयूष, धीरज, सूरज, पवन, अमित सिंह, अनुराग, नीतीश उर्फ झुनबाबू, तिवारी, दीपू, बिट्टू, सोनू, ब्रजेश, विभाग छात्रा प्रमुख आँचल, शिवानी, पूजा, मीनाक्षी, शालिनी राज, सगुन भारती आदि सभी उपस्थित थे

0
0 views