logo

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशा मुक्ति का दिया संदेश बड़वानी मध्यप्रदेश

नशा केवल शरीर ही नहीं, समाज और भविष्य को भी खोखला कर देता है - पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर
...........
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशा मुक्ति का दिया संदेश
बड़वानी 21 जुलाई 2025/ मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार जिले में 15 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक “नशे से दूरी है जरूरी” जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत बड़वानी जिले में पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धीरज बब्बर के मार्गदर्शन में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। एसडीओपी दिनेश चौहान, यातायात प्रभारी विनोद बघेल एवं कोतवाली थाना प्रभारी दिनेश कुशवाह के नेतृत्व में नुक्कड़ नाटक, मानव श्रृंखला, पंपलेट वितरण तथा पोस्टर लगवाने जैसे आयोजन किए जा रहे हैं।
इस अभियान की कड़ी में सरस्वती नर्सिंग कॉलेज बड़वानी के विद्यार्थियों द्वारा रंजीत चौक, बड़वानी में एक सशक्त नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। नाटक में यह दर्शाया गया कि नशा व्यक्ति को मानसिक और शारीरिक रूप से कमजोर करता है तथा उसका सीधा दुष्प्रभाव परिवार और समाज पर भी पड़ता है। मार्मिक संवादों और जीवंत अभिनय के माध्यम से युवाओं ने यह संदेश दिया कि नशा सिर्फ व्यक्ति नहीं, उसकी पूरी पीढ़ी को प्रभावित कर सकता है।
कार्यक्रम के दौरान आम नागरिकों को नशा मुक्ति से संबंधित पंपलेट वितरित किए गए और शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जागरूकता पोस्टर लगाए गए। इस अवसर पर स्वयं ’पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर उपस्थित रहे। उन्होंने उपस्थित नागरिकों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई और कहा कि नशा एक ऐसा धीमा ज़हर है जो व्यक्ति के भविष्य को खत्म कर देता है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पुलिस आमजन की मित्र है, और नशा छोड़ने की राह में कोई भी व्यक्ति पुलिस से बेहिचक संपर्क कर सकता है। एस पी जगदीश डावर ने युवाओं से विशेष रूप से आग्रह किया कि वे स्वयं नशे से दूर रहें और अपने दोस्तों तथा समाज को भी इस दिशा में प्रेरित करें, क्योंकि एक जागरूक युवा ही नशामुक्त समाज की नींव रख सकता है।
इस कार्यक्रम में जिला साइबर एक्सपर्ट रितेश खत्री, पुलिस जनसंपर्क अधिकारी असद खान, प्रधान आरक्षक जगजोत, काउंसलर अनीता चोयल, सरस्वती कॉलेज के कुमरावत, महिला आरक्षक सुशीला, थाना कोतवाली का स्टाफ, बड़ी संख्या में आम नागरिक और युवा उपस्थित रहे।
#JansamparkMP
#badwani

219
2315 views