Sompal , Sonipat 01/10/2023 09:10 PM Edit Delete CM मनोहर लाल की बड़ी घोषणा।खरखौदा/सोनीपत/हरियाणा-सोमपाल सैनी-7988804545,8950236002'परिवार पहचान पत्र' (PPP) में हम बिजली बिल की कंडीशन को खत्म कर रहे है।मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की घोषणा। बीपीएल कार्ड धारकों को मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी ने दी बड़ी राहत।बीपीएल कार्ड धारकों के लिए बिजली बिल की स्लैब को किया खत्म। पहले ₹12000 वार्षिक बिजली बिल तक की लगाई गई थी सीमा। बीपीएल कार्ड धारकों को दाल और तेल प्रदेश सरकार की तरफ से कराया जाता था मुहैया। 120000 वार्षिक आय से बीपीएल कार्ड धारकों के लिए सीमा बढ़ाकर 180000 कर दी गई। लेकिन 120000 पुरानी वार्षिक आय के आधार पर ही मिलता था सरसों का तेल। अगले महीने से 180000 रुपए तक की वार्षिक आय वाले परिवारों को भी सरसों का तेल दिया जायेगा। .......... read more 1 105 2166 views 0 comment 1 Shares Sompal , Sonipat 01/10/2023 09:10 PM Edit Delete CM मनोहर लाल की बड़ी घोषणा।खरखौदा/सोनीपत/हरियाणा-सोमपाल सैनी-7988804545,8950236002'परिवार पहचान पत्र' (PPP) में हम बिजली बिल की कंडीशन को खत्म कर रहे है।मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की घोषणा। बीपीएल कार्ड धारकों को मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी ने दी बड़ी राहत।बीपीएल कार्ड धारकों के लिए बिजली बिल की स्लैब को किया खत्म। पहले ₹12000 वार्षिक बिजली बिल तक की लगाई गई थी सीमा। बीपीएल कार्ड धारकों को दाल और तेल प्रदेश सरकार की तरफ से कराया जाता था मुहैया। 120000 वार्षिक आय से बीपीएल कार्ड धारकों के लिए सीमा बढ़ाकर 180000 कर दी गई। लेकिन 120000 पुरानी वार्षिक आय के आधार पर ही मिलता था सरसों का तेल। अगले महीने से 180000 रुपए तक की वार्षिक आय वाले परिवारों को भी सरसों का तेल दिया जायेगा। .......... read more 1 0 0 views 0 comment 0 Shares Sompal , Sonipat 01/10/2023 09:10 PM Edit Delete CM मनोहर लाल की बड़ी घोषणा।खरखौदा/सोनीपत/हरियाणा-सोमपाल सैनी-7988804545,8950236002'परिवार पहचान पत्र' (PPP) में हम बिजली बिल की कंडीशन को खत्म कर रहे है।मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की घोषणा। बीपीएल कार्ड धारकों को मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी ने दी बड़ी राहत।बीपीएल कार्ड धारकों के लिए बिजली बिल की स्लैब को किया खत्म। पहले ₹12000 वार्षिक बिजली बिल तक की लगाई गई थी सीमा। बीपीएल कार्ड धारकों को दाल और तेल प्रदेश सरकार की तरफ से कराया जाता था मुहैया। 120000 वार्षिक आय से बीपीएल कार्ड धारकों के लिए सीमा बढ़ाकर 180000 कर दी गई। लेकिन 120000 पुरानी वार्षिक आय के आधार पर ही मिलता था सरसों का तेल। अगले महीने से 180000 रुपए तक की वार्षिक आय वाले परिवारों को भी सरसों का तेल दिया जायेगा। .......... read more 1 0 0 views 0 comment 0 Shares Sompal , Sonipat 01/10/2023 08:10 PM Edit Delete सोनीपत के खेतों में मिला पंजाब के कुख्यात गैंगस्टर दीपक मान का शव, बेरहमी से की गई है हत्या।खरखौदा/सोनीपत/हरियाणा-सोमपाल सैनी-7988804545,8950236002*कई गोलियां मार की की गई है बदमाश की हत्या।पंजाब के कुख्यात गैंगस्टर दीपक मान की हरियाणा के जिला सोनीपत में बेरहमी से हत्या की गई है। जिसका शव सोनीपत के गांव हरसाना के खेतों में मिला है। उसके शरीर पर कई जगह गोलियों के निशान भी मिले हैं। मिली जानकारी के अनुसार उसकी मौत की जिम्मेदारी गोल्डी बरार गैंग ने ली है। मृतक गैंगस्टर फरीदकोट का रहने वाला है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मामले की जांच में जुट गई। मृतक पर पंजाब में हत्या समेत कई संगीन मामले दर्ज हैं। .......... read more 1 1242 34468 views 0 comment 1 Shares Sompal , Sonipat 01/10/2023 06:10 PM Edit Delete अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर सिसाना के वृद्ध सेवा संस्थान में वृद्ध व्यक्तियों को किया गया सम्मानित।खरखौदा/सोनीपत/सोमपाल सैनी - 7988804545, 8950236002खरखौदा के गाँव सिसाना के सर छोटू राम ग्लोबल फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे वृद्ध सेवा संस्थान वृद्ध आश्रम में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया गया। जिसमें संस्थान द्वारा वृद्ध व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही संस्थान का सहयोग करने वाले गणमान्य व्यक्तियों व समाजसेवी लोगों को भी शाल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दहिया खाप प्रधान जयपाल दहिया थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में आचार्य स्वामी दयानंद सरस्वती व राज सिंह को आमंत्रित किया गया। इस मौके पर दहिया खाप प्रधान जयपाल दहिया ने कहा कि सिसाना गांव में लंबे समय से संस्था चेयरपर्सन डॉ मंजू दहिया व संरक्षक ऋषि प्रकाश दहिया द्वारा बुजुर्गों को आश्रय देने के लिए वृद्ध आश्रम चलाया जा रहा है। जिसमें क्षेत्र के ही नहीं बल्कि बाहर से आने वाले पीड़ित बुजुर्ग भी वृद्ध आश्रम में आश्रय प्राप्त करते हैं। उन्होंने कहा कि जिस परिवार के बच्चे अपने माता-पिता की सेवा नहीं करते हैं। अपने बच्चों से आहत होकर उन्हें वृद्ध आश्रम का सहारा लेना पड़ता है। यदि बच्चे माता-पिता की सही तरीके से देखभाल व सेवा करें तो बुजुर्गों को वृद्ध आश्रम में आश्रय नहीं लेना पड़ेगा। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि अच्छे संस्कार व कर्म का फल पाने के लिए माता-पिता की सेवा करनी चाहिए। दहिया खाप द्वारा वृद्ध आश्रम संचालक डॉ मंजू दहिया व ऋषि प्रकाश दहिया को उनके कार्य को लेकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर डॉ मंजू दहिया ने कहा कि उन्होंने पारिवारिक कारणों के चलते समाज में पीड़ित बुजुर्गों के विषय में जाना तो उन्होंने बुजुर्गों को आश्रय देने का मन बना लिया। जिन्हें वह निस्वार्थ भावना से निभा रही है। जो बुजुर्ग वृद्ध आश्रम में रहते हैं। उनका सम्मान पूर्वक देखभाल की जाती है। जिसमें क्षेत्र के समाजसेवी व सहयोगियों की पूर्ण रूप से भागीदारी होती है। इस मौके पर ईश्वर सिंह दहिया, सरपंच सुरेश, पूर्व सरपंच प्रमोद कुमार, पूर्व सरपंच मुन्नी देवी, राजेंद्र दहिया व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। .......... read more 1 311 8880 views 0 comment 1 Shares Sompal , Sonipat 30/09/2023 07:09 PM Edit Delete समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए, विद्यार्थियों को किया गया जागरूक |खरखौदा/सोनीपत/हरियाणा -सोमपाल सैनी-7988804545,8950236002 स्वास्थ्य लाभ और नशा मुक्त समाज, प्रताप स्कूल से हुआ आगाज़। समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए, विद्यार्थियों को किया गया जागरूक। गांधी जयंती पर सीबीएसई द्वारा स्कूलों में चलाये जा रहे 'तम्बाकू मुक्त भारत' अभियान को मद्दे नजर रखते हुए प्रताप सिंह मेमोरियल स्कूल में प्रार्थना सभा मे तन-मन और पर्यावरण की शुद्धता के लिए हवन करवाया गया। इस अवसर पर वेदपाल शास्त्री (सेवानिवृत्त प्राध्यापक मण्डोरी स्कूल) जी ने हवन कार्यक्रम में हिस्सा लिया एवं अपने ओजस्वी विचारों द्वारा सभी विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभाव बताएं और नशा रहित स्वस्थ जीवन के लाभ और प्रभाव बताए। इसी आयोजन के तहत जैसिका (NCC केडेट) ने सभी बच्चों को तंबाकू और अन्य किसी भी प्रकार का नशा न करने की शपथ दिलवाई। इस अवसर पर (द्रोणाचार्य अवाडी कोच) ओमप्रकाश दहिया ने गांधी के जीवन मूल्यों से विद्याथियों को अवगत करवाया। अकादमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने बच्चों को समझाया कि गांधी चाहते थे कि स्वस्थ समाज के लिए लोगों के आचरण मे अहिंसा बहुत जरूरी है, उसी प्रकार गांधी जी स्वस्थ शरीर के भी बहुत बड़े हितैषी थे। उनके जीवन मूल्यों को याद करते हुए, युवा वर्ग को अपने जीवन से सभी कुरितियों को त्याग देना चाहिए और न केवल तंबाकू मुक्त अपितु सम्पूर्ण नशा मुक्त जीवन जीना चाहिए। .......... read more 1 69 2823 views 0 comment 0 Shares Sompal , Sonipat 29/09/2023 06:09 PM Edit Delete मटिण्डू गाँव मे साफ-सफाई को लेकर विद्यार्थियों ने निकाली रैली।खरखौदा/सोनीपत-सोमपाल सैनी - 7988804545, 8950236002खरखौदा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मटिंडू में शुक्रवार को NCC कैडेट व NSS स्वयंसेवको द्वारा विद्यालय के प्रांगण और अपने आस-पास को स्वच्छ रखने के लिए शपथ ग्रहण की गई। इस दौरान गाँव में ही वॉकथन रैली निकालकर ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रमोद कुमार ने बच्चों को स्वच्छता के लाभ बताते हुए कहा कि जितना स्वस्थ वातावरण हमारे इर्द-गिर्द होगा हम उतने बीमारियों से बचे रहेंगे। स्वच्छता के कारण ही हम अपने जीवन में काफी सुधार ला सकते हैं। इस मौके पर NCC चीफ अधिकारी नर सिंह दहिया, NSS अधिकारी डॉ हरिदर्शन, डॉ सुदामा प्रसाद , कमला, सुनीता , नीरज रानी व अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। .......... read more 1 201 4723 views 0 comment 1 Shares Sompal , Sonipat 29/09/2023 05:09 PM Edit Delete रोहणा गाँव मे लड़की की हत्या के आरोप में एक और गिरफ्तार।खरखौदा/सोनीपत-सोमपाल सैनी -7988804545 ,8950236002सोनीपत जिले के थाना खरखौदा की पुलिस ने गोली मारकर हत्या करने की घटना मे संलिप्त एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी मोहित वासी रोहणा का रहने वाला है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 24 सितम्बर को मनोज पुत्र प्रताप वासी गाँव रोहणा जिला सोनीपत ने थाना खरखौदा में शिकायत दी थी, कि विशाल उर्फ गुल्लु वासी रोहणा ने गोली मारकर मेरी लङकी ही हत्या कर दी है। जिसका थाना खरखौदा में मामला दर्ज किया गया था। थाना खरखौदा की जाँचकर्ता टीम में नियुक्त सब इंस्पेक्टर हरिप्रकाश ने घटना में संलिप्त एक आरोपी विशाल उर्फ गुल्लु वासी रोहणा जिला सोनीपत को पहले ही गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है। जबकि अन्य आरोपी मोहित वासी रोहणा को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश कर 1 दिन पुलिस के रिमांड पर लिया है। .......... read more 1 834 19268 views 0 comment 1 Shares Sompal , Sonipat 29/09/2023 04:09 PM Edit Delete SBI लाइफ द्वारा कैरियर अवसर कार्यक्रम आयोजित।खरखौदा/सोनीपत-सोमपाल सैनी - 7988804545, 8950236002शुक्रवार को शहीद दलबीर सिंह राजकीय महाविद्यालय पिपली खरखौदा में एसबीआई लाइफ द्वारा कैरियर अवसर कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय आई.क्यू. ए.सी. और प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम हेतु महाविद्यालय के 92 विद्यार्थियों ने पंजीकरण किया हुआ था। कार्यक्रम में एसबीआई लाइफ के कार्यकारी व्यवसाय प्रबन्धक दिनेश कुमार राणा ने शिरकत कि उन्होने बताया कि एसबीआई लाइफ भारत की अग्रणी बीमा कंपनी है। यह कंपनी पिछले 23 वर्षों से बीमा क्षेत्र में काम कर रही है। कार्यक्रम में दिनेश राणा ने बताया की उन्होने एसबीआई लाइफ में 2010 में नियुक्ति पाई थी और अब तक उनकी 12 बार पदोन्नति हो चुकी है। इसलिए इस कंपनी में नियुक्ति पाना बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होने बताया कि प्रोजेक्ट शक्ति छात्राओं के लिए और प्रोजेक्ट उत्कर्ष छात्रों के लिए उपलब्ध है जिसमे विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ भी जुड़ सकते है और इसका हिस्सा बनकर महाविद्यालय के विद्यार्थी अपने सुनहरे भविष्य की नींव रख सकते हैं। महाविद्यालय कार्यवाहक प्राचार्या किरण सरोहा ने कहा कि एसबीआई लाइफ द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम एक महत्त्व पूर्ण एवं सराहनीय प्रयास है यह महाविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए सुनहरा अवसर है। जिसका लाभ उठा कर वे भविष्य में उच्च पदों पर पहुँच सकते हैं। आई.क्यू. ए.सी. इंचार्ज विनोद मालिक एवं प्लेसमेंट सेल इंचार्ज मधुलता ने इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया। इस अवसर पर डॉ रवीना, डॉ मंदीप कुमारी, प्रियंका, डॉ अनीता राणा, राजेश आदि मौजूद रहें। .......... read more 1 190 6081 views 0 comment 1 Shares Sompal , Sonipat 28/09/2023 07:09 PM Edit Delete रोहणा गाँव की छात्रा की मौत मामले में पुलिस ने बदली धाराएं।खरखौदा/सोनीपत/हरियाणा - सोमपाल सैनी -7988804545, 8950236002खरखौदा: बीते रविवार को रोहणा गांव में गोली लगने से हुई नर्सिंग छात्रा की मौत मामले में पुलिस ने जांच करते हुए हत्या की धारा को हटा दिया है। अब पुलिस मामले में गैर इरादतन हत्या के मामले की पैरवी करेगी। वहीं आरोपित विशाल से रिमांड के दौरान पूछताछ में यह बात सामने आई है कि जिस अवैध हथियार से गोली चली वह उसका नहीं बल्कि उसके ही परिवार में चचेरे भाई मोहित का था। जिसे उसी दिन वह लेकर आया था और शौक-शौक में नर्सिंग छात्रा खुशबू को दिखाने के दौरान गोली चल गई और उसकी इससे मौत हो गई थी। फिलहाल पुलिस ने मामले में धाराएं बदलने के साथ ही दूसरे आरोपित मोहित की भी तलाश शुरू कर दी है, जिसका वह अवैध हथियार है।रविवार को रोहणा गांव की नर्सिंग छात्रा खुशबू को खरखौदा के सरकारी अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती करवाया गया था। उसे गोली लगी हुई थी। जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। खुशबू के पिता मनोज की शिकायत पर पुलिस ने गांव के ही विशाल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। आरोपित को रिमांड पर लेकर पूछताछ में सामने आया कि विशाल परिवार में ही चचेरे भाई मोहित से उसका अवैध हथियार लेकर आया था। मोहित पर 307 का मामला दर्ज है और इस मामले में वह जमानत पर है। ऐसे में मोहित को दूसरे पक्ष से अपनी जान का खतरा बना हुआ है। जिसके चलते वह अपने पास बचाव के लिए अवैध हथियार रखे हुए है। इसी हथियार को उसने विशाल को दिया था। जिसे वह खुशबू के घर पर दिखाने के लिए पहुंचा था। खुशबू के परिवार और विशाल के परिवार में भी रिश्तेदारी है। ऐसे में जब वह खुशबू को अवैध हथियार दिखा रहा था इसी बीच गोली चल गई और वह खुशबु को जा लगी। जिससे उसकी मौत हो गई। .......... read more 1 808 21243 views 0 comment 3 Shares Sompal , Sonipat 28/09/2023 11:09 AM Edit Delete NCC कैडेट्स ने निकाली स्वच्छता जागरूकता रैली।खरखौदा/सोनीपत-सोमपाल सैनी-7988804545,8950236002*** सौ रोगों की एक दवाई घर की रखो साफ सफाई *** गुरुवार को 12 हरियाणा बटालियन के कमांडिंग अफसर कर्नल अनिल यादव के आदेशानुसार प्रताप स्कूल खरखौदा के एनसीसी जूनियर एवं सीनियर विंग के कैडेट्स ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत एक जनजागरूकता रैली निकाली। इस दौरान द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया व एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली प्रताप स्कूल खरखौदा से खरखौदा के मुख्य मार्गों से होते से खरखौदा बस स्टैंड तक निकाली गई। इस अवसर पर कैडेट्स हाथों में स्वच्छता के शलोगनों – सौ रोगों की एक दवाई घर की रखो साफ सफाई, गंदगी को दूर भगाओ भारत को स्वच्छ बनाओ, स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत, हम सबका यही सपना, स्वच्छ भारत हो अपना, गांधी जी के सपनों का भारत बनाएँगें चारों तरफ स्वच्छता फैलाएँगे आदि श्लोगनों से लोगों को जागरूक किया। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने कैडेट्स का उत्वाहवर्धन व मार्गदर्शन करते हुए कहा कि स्वच्छ भारत बनाकर ही भारतवर्ष को महान बना सकते हैं। हमें किसी विशेष दिन ही बल्कि रोजाना स्वच्छ रह कर कार्य करना चाहिए। इससे हम बीमारियों से दूर रहते हैं। उन्होंने बताया कि स्वस्थ शरीर में स्वच्छ मस्तिष्क का निवास होता है। इसलिए हम सभी को अपने आस-पास स्वच्छता का माहौल बनाना चाहिए तथा अपने संबंधियों व पडौसियों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करना चाहिए। इस अवसर पर सभी ने भारतवर्ष को स्वच्छ बनाने की शपथ ली। इस अवसर पर एनसीसी ऑफिसर ऋषि कुमार, ड्रिल इंस्ट्रैक्टर सुखबीर सिंह मौजूद रहे। .......... read more 1 81 3886 views 0 comment 1 Shares Sompal , Sonipat 27/09/2023 05:09 PM Edit Delete पिपली टोल कमेटी के एक प्रतिनिधिमंडल ने डीआरओ सोनीपत हरिओम अत्रि से मुलाकात कर की चर्चा।खरखौदा/सोनीपत/हरियाणा -सोमपाल सैनी-7988804545,8950236002*** रेलवे ऑर्बिटल कॉरिडोर के तहत अधिग्रहण करी जा रही जमीन के मुआवजे पर चर्चा।पिपली टोल कमेटी के एक प्रतिनिधिमंडल ने डीआरओ सोनीपत हरिओम अत्रि से मुलाकात करी और रेलवे ऑर्बिटल कॉरिडोर के तहत अधिग्रहण करी जा रही जमीन के मुआवजे पर चर्चा करी। किसानों के प्रतिनिधिमंडल से बातचीत करते हुए डीआरओ हरिओम अत्रि ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा जो एक जिला-स्तरीय कमेटी फरवरी माह में बनाई गई थी। उस कमेटी ने 11 अप्रैल 2023 को अपनी रिपोर्ट कमिश्नर रोहतक के पास जमा करा दी थी। उस रिपोर्ट में 13 गाँवों का मुआवजा बढाने की सिफारिश की गई थी, उन्होंने कहा कि 13 गाँवों का बढ़ा हुआ मुआवज़ा लेने के लिए किसानों को कमिश्नर रोहतक के पास लिखित में अप्लाई करना पड़ेगा और उसके बाद कमिश्नर के आदेश पर किसानों को बढ़ा हुआ मुआवज़ा मिलेगा। आज दोपहर बाद पिपली टोल कमेटी की मीटिंग रोहताश दहिया की अध्यक्षता में धरना-स्थल पर हुई। जिसमें आगे की रणनीति पर चर्चा करी गई। अभिमन्यु कोहाड़ ने बताया कि किसानों ने तय किया कि आगामी 2 अक्टूबर को धरने पर किसानों की एक बड़ी मीटिंग बुलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर को विस्तृत चर्चा के बाद किसानों का एक बड़ा प्रतिनिधिमंडल डीआरओ सोनीपत से पुनः मुलाकात कर के मांग करेगा कि इस समय किसानों का खेती का महत्वपूर्ण समय है क्योंकि धान कटाई, बाजरा कटाई एवम नरमा चुगाई का कार्य शुरू हो चुका है और उसके तुरन्त बाद सरसों एवम गेहूं की बुआई का कार्य शुरू हो जाएगा इसलिए बढ़े हुए मुआवज़े के लिए किसानों को रोहतक कमिश्नर ऑफिस में बार-बार जाने की बाध्यता की बजाय सोनीपत सचिवालय में एक बार ही सभी किसानों को बुलाकर जरूरी कागजी कार्यवाही पूरी होने के बाद सम्बंधित उच्च अधिकारी बढ़े हुए मुआवज़े की घोषणा कर दें। जिस से किसानों को असुविधा न हो। आज धरना कमेटी ने कहा कि कुछ व्यक्ति गाँवों में किसानों को ये कहते हुए घूम रहे हैं कि वे वकीलों के माध्यम से मुआवज़ा बढ़वा देंगे और उसकी एवज में किसानों से अच्छी-खासी धन-राशि मांग रहे हैं, धरना कमेटी ने किसानों से अपील करी है कि सभी किसान ऐसे व्यक्तियों से सावधान रहें, उनकी बातों में न आएं और किसी को भी धन-राशि न दें।आज मुख्य तौर पर ब्लॉक प्रधान बेदी दहिया, अजित दहिया, बिजेन्दर दहिया, अनिल तोमर, जयप्रकाश दहिया, राजसिंह दहिया, रविंदर दहिया, नरेंद्र दहिया, देवेंद्र दहिया, वतन दहिया, प्रवीण दहिया, बुध सिंह कोहाड़, कर्मबीर दहिया, राजीव दहिया, ऋषि दहिया आदि मौजूद रहे। .......... read more 1 388 10499 views 0 comment 1 Shares Sompal , Sonipat 27/09/2023 12:09 PM Edit Delete हरियाणा राज्य की तरफ से खेलते हुए पलक ने जीता गोल्ड।खरखौदा/सोनीपत/हरियाणा-सोमपाल सैनी-7988804545, 8950236002* अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 2 बार भारतवर्ष का प्रतिनिधित्व कर मैडल जीत चुकी हैं पलक** राष्ट्रीय स्तर पर भी 7 पदक प्राप्त कर चुकी है पलक*41वीं सीनियर नेशनल नैटबाल चैम्पियनशिप जो कि कन्या महाविद्यालय खरखौदा में आयोजित हुई। जिसमें प्रताप स्कूल की पलक ने हरियाणा राज्य की तरफ से खेलते हुए हरियाणा प्रदेश को स्वर्ण पदक जिताने में अहम भूमिका निभाई। फाइनल मैच में हरियाणा की टीम ने राजस्थान की टीम को 41-34 से हराया। पलक का प्रताप विद्यालय प्रांगण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया निदेशक प्रताप स्कूल, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया व नैटबाल कोच संसार दहिया ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। सभी ने पलक को स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पदक प्राप्त करने की शुभकामनाएँ एवं आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर नैटबाल कोच संसार दहिया ने बताया कि पलक ने इससे पहले अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 2 बार भारतवर्ष का प्रतिनिधित्व कर रजत पदक प्राप्त किया है। पलक राष्ट्रीय स्तर पर 7 पदक प्राप्त कर चुकी है। स्पोटर्स कोटे के तहत पलक का प्रवेश मिरांडा हाउस कॉलेज दिल्ली में प्रवेश हुआ है। पलक के पिता रविन्द्र दहिया ने बताया कि प्रताप विद्यालय में शिक्षा एवं खेलों की सुव्यवस्था को देखते हुए हमने पलक का प्रवेश 2014 में चौथी कक्षा में प्रताप विद्यालय में करवाया था। पलक 2015 से प्रताप विद्यालय में नैटबाल खेल का अभ्यास कर रही है। आज पलक अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर चुकी है। इसके लिए हम प्रताप विद्यालय प्रंधबन समिति का धन्यवाद करते हैं। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि पलक एक बेहतरीन खिलाड़ी है। पलक का चयन नेशनल गेमस जो कि अक्तूबर 2023 में गोवा में आयोजित होंगे के लिए भी हुआ है। राष्ट्रीय गेमस में भी पलक से अच्छे प्रदर्शन की पूरी-पूरी उम्मीद है। .......... read more 1 199 5825 views 0 comment 1 Shares Sompal , Sonipat 26/09/2023 09:09 PM Edit Delete रोहणा गाँव की लड़की को गोली मारकर हत्या करने के मामले में विशाल उर्फ गुल्लु गिरफ्तार।खरखौदा/सोनीपत/हरियाणा - सोमपाल सैनी-7988804545, 8950236002विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 24 सितम्बर को मनोज पुत्र प्रताप वासी गाँव रोहणा जिला सोनीपत ने थाना खरखौदा में शिकायत दी थी। कि विशाल उर्फ गुल्लु वासी रोहणा ने गोली मारकर मेरी लङकी ही हत्या कर दी है। जिसका थाना खरखौदा में मामला दर्ज किया गया था।मिली जानकारी के अनुसार थाना खरखौदा की जाँचकर्ता टीम में नियुक्त उप निरीक्षक हरिप्रकाश ने घटना में संलिप्त आरोपी विशाल उर्फ गुल्लु वासी रोहणा जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाकर न्यायालय से आरोपी का 2 दिन पुलिस हिरासत रिमाण्ड लिया है। .......... read more 1 1004 10617 views 0 comment 1 Shares Sompal , Sonipat 25/09/2023 06:09 PM Edit Delete दुकान पर बैठे युवक पर तेज धारदार हथियार से हमला करने के आरोप में 4 गिरफ्तार।खरखौदा/सोनीपत/हरियाणा - सोमपाल सैनी - 7988804545, 8950236002थाना खरखौदा की पुलिस ने जानलेवा हमला करने की घटना में संलिप्त चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी प्रीत,मोनु,अमित वासी बिधलान व देवस्य वासी चोल्का खरखौदा के रहने वाले है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 22 सितम्बर को ऋषिपाल पुत्र उमेद सिहं निवासी खाण्डा जिला सोनीपत ने थाना खरखौदा पुलिस को शिकायत दी थी कि दिनांक 22 सितम्बर की शाम समय करीब 6 बजे अपनी दुकान पर बैठा हुआ कम्प्युटर पर कार्य कर रहा था तो उसी समय प्रीत खांडा अपने हाथ में फर्सा टाईप का हथियार लेकर अपने 6/7 अन्य साथियो के साथ दुकान में घुसा। जो उसके अन्य साथी भी अपने-अपने हाथो में डन्डे व अन्य हथियारो लिए हुए थे। जिन्होने अन्दर घुसते ही पीछे वाले गेट की साकल को बंद कर दिया और मेरे साथ जान से मारने की नीयत से मारपीट की। इस घटना का थाना खरखौदा में मामला दर्ज किया और थाना खरखौदा के जाँचकर्ता एएसआई सुनील ने अपनी पुलिस टीम के साथ घटना में संलिप्त 4 आरोपियों में प्रीत,मोनु,अमित वासी बिधलान व देवस्य वासी चोल्का खरखौदा को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेशकर न्यायालय से दो दिन पुलिस हिरासत रिमाण्ड पर लिया है। .......... read more 1 1255 20817 views 0 comment 1 Shares Sompal , Sonipat 25/09/2023 08:09 AM Edit Delete नैशनल नेटबाल चैम्पियनशिप में हरियाणा की टीम जीती।खरखौदा/सोनीपत/हरियाणा -सोमपाल सैनी-7988804545, 8950236002खरखौदा के कन्या महाविद्यालय में आयोजित 4 दिवसीय 41वीं सीनियर नैशनल नेटबाल चैम्पियनशिप जोकि ( 21से 24 सितम्बर तक ) हरियाणा नेटबाल ऐसोसिएसन और कन्या महाविद्यालय के खरखौदा के सौजन्य से किया गया। रविवार को इस प्रतियोगिता के समापन किया गया। जिसके स्टार खिलाड़ी और अर्जुन अवार्डी मंजीत छिल्लर और हरिओम कौशिक प्रेजीडेंट हरियाणा नेटबाल एसोसिएसन (चेयरमैन नेटबॉल राष्ट्रीय नेटबॉल कमेटी रहे। फाइनल मुकाबला हरियाणा और राजस्थान के बीच खेला गया। जिसमे हरियाणा का स्कोर (41) और राजस्थान का स्कोर (34) रहा। जिसमें हरियाणा की टीम इस नेशनल प्रतियोगिता की विजयी टीम रही। छतीसगढ़ और कर्नाटक की टीम 38-38 के स्कोर से संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रही। इसके अलावा हरियाणा नेटबाल एसोसिएसन महासचिव बबीता दहिया और पूरे भारत से आए हुए टीम मैनेजर, कोच और सभी मान्यगण मैम्बर उपस्थित रहे। जिसमे विकास शर्मा, दीपक नेटबाल कोच हरियाणा टीम के कोच आदित्य, विजेन्द्र सिंह, अशोक, प्रवीन, रोबिन, विक्रमादित्य गिरिश गोडा, आदि मान्यगण मौजूद रहे। इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा विभाग की अध्यक्ष डॉ दर्शना दहिया ने बताया कि महाविद्यालय में आगे भी नैशनल स्तर पर खेल प्रतियोगिता होगी और खिलाड़ियों को खेल में आगे बढ़ने का का मिलेगा। इस प्रतियोगिता की बेस्ट 8 टीमें गोवा में होने वाले नैशनल गैम्स में हिस्सा लेंगी। .......... read more 1 101 4164 views 0 comment 1 Shares Sompal , Sonipat 24/09/2023 09:09 PM Edit Delete भाजपा की विजय यात्रा को जारी रखने का संकल्प लें पन्ना प्रमुख -औमप्रकाश धनखड़खरखौदा/सोनीपत-सोमपाल सैनी - 7988804545, 8950236002- धनखड़ ने चौधरी छोटूराम , दादा कुशाल सिंह दहिया और परमवीर चक्र विजेता मेजर होशियार सिंह को किया नमनरविवार को सोनीपत की खरखौदा विधानसभा के पन्ना प्रमुख सम्मेलन में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश धनखड़ ने पन्ना प्रमुखों को पार्टी की रीढ़ बताते हुए कहा कि वर्ष 2014 में शुरू हुई भाजपा की विजय यात्रा 2024 में बड़ी जीत के साथ आगे बढ़ेगी। इस विजयी यात्रा के पन्ना प्रमुख कर्णधार होंगें। भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस की नीयत और नीति में खोट बताया। धनखड़ ने पन्ना प्रमुख सम्मेलन की आयोजक मीना नरवाल और सभी कार्यकर्ताओं को सफल आयोेजन की बधाई दी।धनखड़ ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सोनिया गांधी तथा राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उदयभान के बयान से कांग्रेस की असलियत जनता के सामने आई है और जनता 2024 के चुनाव में कांग्रेस को पूरी तरह नकारकर इसका जवाब देगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने मतदाताओं को श्राप देने की बात कही थी और राक्षस तक कहा। कांग्रेसी अब अपनी पार्टी का जनाधार खिसकता देख गाली गलौच पर उतर आएं हैं। धनखड ने कहा कि पन्ना प्रमुख पार्टी की विजय के सूत्रधार हैं और भाजपा की शक्ति उसका बूथ का कार्यकर्ता है। आगामी चुनाव में विजयश्री दिलाने में हमारे पन्ना प्रमुखों की विशेष भूमिका रहने वाली है। उन्होंने पन्ना प्रमुखों का आह्वान करते हुए कहा कि चुनाव 2024 के लिए अभी से कमर कस लें और मोदी सरकार की उपलब्धियों को घर-घर तक पहुंचाएं। उन्होंने सभी पन्ना प्रमुखों से 2024 में केंद्र और हरियाणा में भाजपा सरकार को पुनः स्थापित करने के लिए संकल्प लेने का आह्वान किया।प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साढ़े 9 सालों में अपने वादे पूरे किए हैं। कश्मीर से धारा-370 को हटाया, अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है। मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से निजात दिलाई। 27 सालों से लटके महिला आरक्षण बिल को पास कराकर माताओं-बहनों को उनका हक दिलाने का ऐतिहासिक काम मोदी जी ने किया है। आज भारत दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बना। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास की नीतियों के साथ प्रधानमंत्री मोदी जी देश को तरक्की की राह पर आगे बढ़ा रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज विश्व में भारत का डंका प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों से बज रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन के उपलक्ष्य में भाजपा सेवा पखवाड़ा चला रही है। इस पखवाड़े के तहत सभी पन्ना प्रमुख सेवा कार्यों के साथ-साथ भाजपा की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाए। उन्होंने कहा कि सभी पन्ना प्रमुख घर-घर जाकर कांग्रेस और उनके नेताओं के कृत्यों को भी उजागर करें और जनता को बताए कि कांग्रेस की नीतियों कभी भी जनहितैषी नहीं रही। ये परिवारवादी लोग हैं और इनकी सोच में परिवार का हित बसता है जनता का हित नहीं। धनखड ने पन्ना प्रमुख सम्मलेन से पहले रहबरे आजम चौ छोटूराम, त्याग और बहादुरी के प्रतीक दादा कुशाल सिंह दहिया, वीर योद्धा परमवीर चक्र विजेता मेजर होशियार सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। सांसद रमेश कौशिक ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ के कुशल नेतृत्व में संगठन लगातार मजबूत हो रह है और भाजपा पन्ना तक पहुँच चुकी है। मोदी जी के नेतृत्व में 9 साल बेमिसाल रहे हैं। भारत दुनिया की पांचवीं अर्थव्यवस्था वाला देश बना। इस मौके पर उन्होंने मोदी सरकार की 9 साल की उपलब्ध्यिां भी गिनवाई। वहीं पन्ना प्रमुख सम्मेलन की आयोजक मीना नरवाल ने नारी शक्ति वंदन बिल पास होने पर मोदी सरकार का आभार जताया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के 9 साल में केंद्र और राज्य में महिला सशक्तिकरण को लेकर काफी काम हुआ है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में मनोहर सरकार बिना भेदभाव के विकास कार्य करा रही है। विकास के दम पर और जनता के आशीर्वाद व कार्यकर्ताओं की मेहनत से तीसरी बार केंद्र व राज्य में मोदी-मनोहर सरकार बननी तय है।इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष कविता जैन, गन्नौर विधायक निर्मल चौधरी, सोनीपत प्रभारी जवाहर सैनी, प्रीतम खोखर, जिला अध्यक्ष तीर्थ राणा, प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख ओम प्रकाश अतरे, प्रदीप सांगवान, रविन्द्र दिलावर, आजाद सिंह नेहरा, रामजी कौशिक, मंजीत, एससी मोर्चा जिला अध्यक्ष जसबीर, सतीश, सुरेंद्र दहिया, सतेंद्र दहिया, रजनी, दिनेश व्यास, शिव कुमार, जय प्रकाश शर्मा, कुलदीप काकरण व अन्य आदि उपस्थित रहे। .......... read more 1 198 2801 views 0 comment 1 Shares Sompal , Sonipat 23/09/2023 04:09 PM Edit Delete आयुष्मान भव योजना के तहत खरखौदा में स्वास्थ्य मेले का सफल आयोजन।खरखौदा/सोनीपत/हरियाणा- सोमपाल सैनी-7988804545,8950236002खरखौदा एसएमओ सत्यपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को खरखौदा के सामान्य अस्पताल व खरखौदा के अधीन अधीन सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों व हेल्थ वैलनेस सेंटर और सब डिस्टिक हॉस्पिटलों में आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेले का सफल आयोजन किया गया।इस मेले में आँख, कान नाक वह गले की थीम को ध्यान में रखकर किया गया। आज के इस स्वास्थ्य मेले में कुल 524 मरीज ने स्वास्थ्य का चेकअप कर इलाज किया गया। जिसमें 284 हाई बीपी, 246 शुगर, 215 मुख्य रोग कैंसर, 123 ब्रेस्ट कैंसर और 180 मोतियाबिंद के मरीजों की स्क्रीनिंग व इलाज किया गया। वही गर्भवती माताओं की जांच और बच्चों को टीके लगाए गए। मेले में 375 मरीजों को फ्री दवाइयां व 366 मरीजों के फ्री टेस्ट किए गए। खरखौदा के सामान्य अस्पताल में आँखों कुल 35 मरीजों का चेकअप किया गया। इस दौरान नेत्र सहायक राजेश कुमार, डॉ सत्यपाल एसएमओ, डॉ इंद्रजीत, संजय कुमार, सुनील खोखर, देवेंद्र लैब, लक्की लैब टेक्नीशियन, राज रानी, अनीता एमपीएचडब्ल्यू, फीमेल ने हिस्सा लिया। वही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉ नितिन, डॉ गौरव, डॉ मोहित, डॉ रोहित दहिया, व सभी सीएचओ व एचडब्लूसी स्टाफ ने बढ़ चढ़कर कार्य किया। .......... read more 1 302 8237 views 0 comment 0 Shares