logo

उत्तर भारत में लगातार हो रही बारिश का असर अब संगम नगरी प्रयागराज में भी साफ नजर आने लगा है।

प्रयागराज: उत्तर भारत में लगातार हो रही बारिश का असर अब संगम नगरी प्रयागराज में भी साफ नजर आने लगा है। यहां गंगा और यमुना नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है और अब यह नदियां उफान पर हैं।

शहर के निचले और रिहायशी इलाकों में बाढ़ का पानी घरों तक पहुंच गया हैं। बाढ़ के चलते लोगों की दिनचर्या पूरी तरह प्रभावित हो गई है। प्रयागराज शहर से करीब 15 किलोमीटर दूर स्थित बदरा सनौटी गांव की स्थिति सबसे ज्यादा गंभीर बनी हुई है। यह गांव अब पूरी तरह टापू में तब्दील हो चुका है। गांव की सड़कों पर जहां गाड़ियां चलती थी अब वहां नावें चल रही हैं। लोग रोजमर्रा की जरूरतों जैसे दूध, दवा और काम पर जाने के लिए नाव का सहारा ले रहे हैं। यहां तक कि साइकिल और जरूरी सामान भी नाव से ही इधर-उधर पहुंचाया जा रहा है।
#badaunharpalnews #budaunharpal #badaunharpal #UttarPradeshNews #budaun #UttarPradesh #badaun #media #news #prayagraj @badaunharpalnews

1
103 views