मोनू सरोहा को मिली खरखौदा मंडल युवा अध्यक्ष की जिम्मेदारी।
खरखौदा/सोनीपत/सोमपाल सैनी - 7988804545, 8950236002
खरखौदा भाजपा की युवा कार्यकारिणी में मोनू सरोहा को खरखौदा के मंडल युवा अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। जिस पर मोनू सरोहा का कहना है कि वह पार्टी की तरफ से मिली जिम्मेदारी का पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि विधायक पवन खरखौदा का भी आभार जताते हैं, वहीं पार्टी में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जोड़ते हुए संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे।