logo

एसपी को घोड़ी पर बैठाया, डीजे पर नाचे ग्रामीण-पुलिसकर्मीः तलवार भेंट कर दी विदाई ; एएसपी बोले- धैर्य और आक्रामकता सिखाई।

नागौर । एसपी नारायण टोगस के तबादले पर ग्रामीणों और पुलिसकर्मियों ने विदाई समारोह आयोजित किया। एसपी टोगस को घोड़ी पर बैठाया, डीजे और ओपन जीप में उन्हें आवास तक छोड़ कर आए।

इस दौरान डीजे पर म्हारो तेजल सुपर-डुपर जैसे गीत बजाए गए।

बता दें कि राज्य सरकार ने शनिवार रात को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 91 अफसरों के ट्रांसफर किए थे।

भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 10 अफसरों को पोस्टिंग और 2 के ट्रांसफर किए गए। राजस्थान प्रशासनिक सेवा (रस) के 142 अफसरों को भी बदला गया। जोधपुर पुलिस कमिश्नर को भी बदल दिया गया है।

इसी में नागौर के वर्तमान जिला एसपी नारायण टोगस को जोधपुर ग्रामीण एसपी लगाया गया है। इसके चलते सोमवार को ग्रामीणों और पुलिसकर्मियों ने उनके लिए विदाई समारोह आयोजित किया था। इससे पहले रविवार रात को नागौर के अहिछत्रपुर फोर्ट में नागौर पुलिस की ओर से नारायण टोगस की विदाई पार्टी दी गई।

एएसपी बोले- धैर्य और आक्रामकता सिखाई

नागौर एएसपी सुमित कुमार ने कहा-

" नारायण टोगस ने सभी पुलिसकर्मियों को धैर्य और आक्रामकता दोनों सिखाए। आज नागौर पुलिस जिस आत्मविश्वास से लबरेज है उसका कारण नारायण टोगस की पुलिसिंग है।

सुबह सवा 9 बजे से 2 बजे तक पूरे जिलेभर से आए लोगों और पुलिसकर्मियों ने फूलमालाएं, साफा, प्रतीक चिन्ह और अन्य उपहार देकर नारायण टोगस को बधाई दी। इसके बाद सैकड़ों लोग आईपीएस नारायण टोगस को घोड़ी पर बैठाकर डीजे, खुली जीप और नारे लगाते हुए एसपी आवास तक छोड़ने पहुंचे।

एसपी को भेंट की तलवार

इस दौरान पुलिसकर्मियों के साथ आमजन ने भी आईपीएस नारायण टोगस की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए नारे लगाए कि नागौर का एसपी कैसा हो-नारायण टोगस जैसा हो। पुलिसकर्मियों और नागौरवासियों ने आईपीएस नारायण टोगस की विदाई के समय तलवार भेंट की।

इन वजहों से चर्चित रहे नारायण टोगस-

नारायण टोगस ऐसे पहले एसपी हैं जिन्होंने 2024 में लोकदेवता तेजाजी के मेले से पहले नागौर से तेजाजी जन्मस्थली खरनाल तक दौड़ लगाई थी।

रालोपा प्रमुख सांसद हनुमान बेनीवाल से अदावत चर्चा में रही। यहां तक कि हनुमान बेनीवाल ने नारायण टोगस पर पूर्व सांसद की गाड़ी का फाटक खोलने और करोड़ों की वसूली करने के आरोप लगाए।

खींवसर में एम्बुलेंस कर्मियों की हत्या व कुरड़ायां में वृद्धा की हत्या के ब्लाइंड मर्डर केस में आरोपी पकड़े।

नारायण टोगस के कार्यकाल में एनडीपीएस की कार्रवाई बढ़ी और अवैध शराब की फैक्ट्रियों पर छापे मारे गए।

रालोपा की जन आक्रोश रैली में खींवसर के पूर्व विधायक नारायण बेनीवाल ने आईपीएस नारायण टोगस पर पाली जिले में अध्यापक रहने के दौरान स्कूल में अशोभनीय गाने बजाने के आरोप लगाए थे।

0
0 views