logo

खदान श्रमिकों के बच्चों को मिलेगी छात्रवृत्ति

🔳खदान श्रमिकों के बच्‍चों को मिलेगी छात्रवृत्ति

🔳"शिक्षा हेतु वित्तीय सहायता योजना" के अंतर्गत छात्रवृत्ति हेतु आवेदन प्रारंभ

🔳कटनी - मान्यता प्राप्त शिक्षण-संस्थाओं में अध्ययनरत राज्य के बीड़ी, चूना पत्थर, डोलोमाईट व लौह-मैग्नीज-क्रोम अयस्क खदान श्रमिक एवं उनके पुत्र-पुत्रियों को शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए "शिक्षा हेतु वित्तीय सहायता योजना" के अंतर्गत कक्षा 1 से लेकर उच्च शिक्षा तक के छात्रों को 1 हजार रूपये से लेकर 25 हजार रूपये तक छात्रवृत्ति दी जा रही है।

योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु पात्र छात्र-छात्राओं के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल https://scholarships.gov.in पर ऑनलाईन आवेदन करने की प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है। प्री. मेट्रिक हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्‍त एवं पोस्ट मेट्रिक हेतु 31 अक्‍टूबर है। छात्रवृत्ति हेतु आवेदन करने के लिए ओ.टी.आर (वन टाइम रजिस्‍ट्रेशन) व फेस ऑथेंटिकेशन प्रक्रिया पूरी करना अनिवार्य है। आवेदन की पात्रता व संबंधित अन्य जानकारी एवं शर्ते नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर उपलब्ध है।

उप कल्याण आयुक्त श्रम कल्याण संगठन जबलपुर ने बताया कि ऑनलाईन आवेदन के साथ आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड करें जो कि स्पष्ट और पठनीय हो। साथ ही आवेदन करने के पश्चात् अपने शिक्षण संस्थान में संपर्क स्थापित कर अपने आवेदन को स्कॉलरशिप पोर्टल के माध्यम से ही सत्यापित करवाना सुनिश्चित करें। उन्‍होंने कहा कि यदि पोर्टल पर प्रदर्शित अन्य विभागों द्वारा प्रदान की जाने वाली छात्रवृत्ति, जिसमें अधिक राशि प्रदान की जाती है और आवेदक पात्रता रखते हैं, तो ऐसे पात्र आवेदक आवेदिका संबंधित विभाग की छात्रवृत्ति हेतु आवेदन कर सकते हैं।

इसके अलावा ऑनलाईन आवेदन करने संबंधी अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु जबलपुर मुख्यालय के दूरभाष क्रमांक- 0761-4039511, 4039510 या ईमेल आईडी wc.jabalpur@rediffmail.com, wcjab@mp.gov.in तथा कल्याण प्रशासक कार्यालय, इन्दौर के दूरभाष क्रमांक-0731-2703530 व ई-मेल आईडी waind@mp.gov.in पर संपर्क किया जा सकता है। साथ ही मध्यप्रदेश परिक्षेत्र में संचालित अपने नजदीकी औषधालयों एवं केन्द्रीय चिकित्सालय सागर में व्यक्तिगत रूप से भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। शिक्षण संस्थान द्वारा सत्यापित नहीं किए गए आवेदनों पर विचार किया जाना संभव नहीं होगा।
Jansampark Madhya Pradesh
CM Madhya Pradesh
Dr Mohan Yadav
Uday Pratap Singh
#jbpcommissioner
#JansamparkMP
#कटनी
#katni

71
1509 views