logo
(Trust Registration No. 393)
AIMA MEDIA
logo
0
0 views    0 comment
0 Shares

तहसील दिवस में बिजली, सड़क निर्माण व मरम्मत, जल निकासी, राशन कार्ड, अतिक्रमण आदि से संबंधित 72 शिकायतें पंजीकृत की गई। इनमें से अधिकांश का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि लोगों की समस्याओं को अधिकारी गंभीरता से लें और जल्द से जल्द उनका निस्तारण करें।

मंगलवार को विकास खंड सभागार में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने जनता की समस्याओं को सुना। जिलाधिकारी ने पेंशन, विद्युत बिल करेक्शन, ड्रेनेज सुधार आदि समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा ने कहा कि तहसील दिवस में समस्या जिले स्तर के अधिकारियों के सामने आने से त्वरित निस्तारण भी किया जाता है। वहां मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, नगर आयुक्त विवेक राय, उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह, मुख्य उद्यान अधिकारी प्रभाकर सिंह, महाप्रबंधक उद्योग विपिन कुमार, अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई सुशील कुमार, तहसीलदार पंकज चन्दोला आदि मौजूद रहे।

वहीं नई बस्ती मानपुर के हरदीप सिंह रावत एवं ग्रामीणों ने जल निकासी की समस्या रखी। नई बस्ती मानपुर फिरोजपुर निवासी दलजीत सिंह रावत ने बंदोबस्त विभाग की ओर से गलत तरीके से काश्तकारों का नाम दर्ज करने की शिकायत की। वहीं बाजपुर में पिछले एक माह से तहसील दिवस नाममात्र फरियादी पहुंच रहे है। मंगलवार को तहसील दिवस में एसडीएम डाॅ. अमृता शर्मा सहित अन्य अधिकारी लोगों की समस्याएं सुनने के लिए बैठ गए। इस दौरान मात्र मुंडिया पिस्तौर के सभासद मोहम्मद इमरान अकेले फरियादी पहुंचे। वहां सीडीपीओ रेनू यादव, राजस्व निरीक्षक सुनीति पाल, सिंचाई के जेई गोविंद सिंह, उत्तम कुमार, जानकी प्रसाद, राजेश कुमार आदि मौजूद रहे।

सीडीओ के इंसाफ से पीड़ित महिला का खिला चेहरा

जसपुर। सीडीओ के इंसाफ से पीड़ित महिला का चेहरा खिल गया। पति की मौत के बाद पीड़िता पिछले कई सालों से विरासतन अपने बच्चों के नाम दर्ज कराने के लिए नगर पालिका के चक्कर काट रही थी। पीड़िता के पति मंसूर अली के स्थान पर मकान को मसूद अली के नाम दर्ज कर दिया गया था। तहसील दिवस में सीडीओ के जांच निर्देश के बाद पालिका प्रशासन हरकत में आ गया।
मोहल्ला नई बस्ती निवासी रौशन जहां ने बताया कि दस वर्ष पूर्व पति के भाइयों में आपसी सहमति से मकान का बंटवारा हो गया था। इसी के आधार पर नगर पालिका ने वर्ष 2020 में दोनों भाइयों के नाम अलग भवन कर किया था। वर्ष 2020 में पति मंसूर अली की मृत्यु के बाद उनके नाम के स्थान पर मकान बच्चों के नाम विरासतन में दर्ज करा लिया गया था। आरोप है कि नगर पालिका के तत्कालीन कर्मी ने साठगांठ कर मंसूर अली के नाम के स्थान पर मसूद अली करा लिया। सीडीओ ने जांच के आदेश कर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। एसडीएम चतर सिंह सिंह चौहान ने बताया कि मामले में जिस पालिका कर्मी ने गड़बड़ी की उसकी मृत्यु हादसे में हो गई है। फिलहाल पालिका प्रशासन ने मामले की जांच कर सर्वे के दौरान पीड़िता के बच्चों के नाम मकान के अभिलेख दर्ज कर दिए हैं।

0
437 views    0 comment
0 Shares

तहसील दिवस में बिजली, सड़क निर्माण व मरम्मत, जल निकासी, राशन कार्ड, अतिक्रमण आदि से संबंधित 72 शिकायतें पंजीकृत की गई। इनमें से अधिकांश का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि लोगों की समस्याओं को अधिकारी गंभीरता से लें और जल्द से जल्द उनका निस्तारण करें।

मंगलवार को विकास खंड सभागार में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने जनता की समस्याओं को सुना। जिलाधिकारी ने पेंशन, विद्युत बिल करेक्शन, ड्रेनेज सुधार आदि समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा ने कहा कि तहसील दिवस में समस्या जिले स्तर के अधिकारियों के सामने आने से त्वरित निस्तारण भी किया जाता है। वहां मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, नगर आयुक्त विवेक राय, उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह, मुख्य उद्यान अधिकारी प्रभाकर सिंह, महाप्रबंधक उद्योग विपिन कुमार, अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई सुशील कुमार, तहसीलदार पंकज चन्दोला आदि मौजूद रहे।

वहीं नई बस्ती मानपुर के हरदीप सिंह रावत एवं ग्रामीणों ने जल निकासी की समस्या रखी। नई बस्ती मानपुर फिरोजपुर निवासी दलजीत सिंह रावत ने बंदोबस्त विभाग की ओर से गलत तरीके से काश्तकारों का नाम दर्ज करने की शिकायत की। वहीं बाजपुर में पिछले एक माह से तहसील दिवस नाममात्र फरियादी पहुंच रहे है। मंगलवार को तहसील दिवस में एसडीएम डाॅ. अमृता शर्मा सहित अन्य अधिकारी लोगों की समस्याएं सुनने के लिए बैठ गए। इस दौरान मात्र मुंडिया पिस्तौर के सभासद मोहम्मद इमरान अकेले फरियादी पहुंचे। वहां सीडीपीओ रेनू यादव, राजस्व निरीक्षक सुनीति पाल, सिंचाई के जेई गोविंद सिंह, उत्तम कुमार, जानकी प्रसाद, राजेश कुमार आदि मौजूद रहे।

सीडीओ के इंसाफ से पीड़ित महिला का खिला चेहरा

जसपुर। सीडीओ के इंसाफ से पीड़ित महिला का चेहरा खिल गया। पति की मौत के बाद पीड़िता पिछले कई सालों से विरासतन अपने बच्चों के नाम दर्ज कराने के लिए नगर पालिका के चक्कर काट रही थी। पीड़िता के पति मंसूर अली के स्थान पर मकान को मसूद अली के नाम दर्ज कर दिया गया था। तहसील दिवस में सीडीओ के जांच निर्देश के बाद पालिका प्रशासन हरकत में आ गया।
मोहल्ला नई बस्ती निवासी रौशन जहां ने बताया कि दस वर्ष पूर्व पति के भाइयों में आपसी सहमति से मकान का बंटवारा हो गया था। इसी के आधार पर नगर पालिका ने वर्ष 2020 में दोनों भाइयों के नाम अलग भवन कर किया था। वर्ष 2020 में पति मंसूर अली की मृत्यु के बाद उनके नाम के स्थान पर मकान बच्चों के नाम विरासतन में दर्ज करा लिया गया था। आरोप है कि नगर पालिका के तत्कालीन कर्मी ने साठगांठ कर मंसूर अली के नाम के स्थान पर मसूद अली करा लिया। सीडीओ ने जांच के आदेश कर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। एसडीएम चतर सिंह सिंह चौहान ने बताया कि मामले में जिस पालिका कर्मी ने गड़बड़ी की उसकी मृत्यु हादसे में हो गई है। फिलहाल पालिका प्रशासन ने मामले की जांच कर सर्वे के दौरान पीड़िता के बच्चों के नाम मकान के अभिलेख दर्ज कर दिए हैं।

0
0 views    0 comment
0 Shares

नैनीताल में हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति आलोक वर्मा से जिला बार एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल मिला। प्रतिनिधिमंडल ने अधिवक्ता और वादकारियों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा।

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिवाकर पांडेय ने न्यायमूर्ति को बताया कि जिला न्यायालय परिसर में नियमित रूप से लगभग 1000 अधिवक्ता विधि व्यवसाय करते हैं। न्यायालय परिसर में आवंटित भूमि पर वर्तमान 77 अधिवक्ताओं के लिए चैंबर का निर्माण हो पाया है और 17 निर्माणाधीन है। अधिवक्ताओं की संख्या को देखते हुए चैंबर की व्यवस्था नहीं है।

उन्होंने बताया कि ऊधमसिंह नगर में काशीपुर, सितारगंज, बाजपुर, खटीमा और रुद्रपुर में हजारों की संख्या में छोटी-बड़ी इकाइयां स्थापित हैं। जहां पर आए दिन कॉमर्शियल लेनदेन होता है।
ऊधमसिंह नगर में कॉमर्शियल कोर्ट के मामले अधिक हैं। रुद्रपुर में कमर्शियल कोर्ट की स्थापना के लिए उच्च न्यायालय को पहले ही ज्ञापन सौंपा जा चुका है। इसके अलावा न्यायालय परिसर में पोस्ट आफिस खोलने और रुद्रपुर में श्रम न्यायालय को सप्ताह में तीन दिन के लिए खोलने की मांग की। वहां सचिव सर्वेश कुमार सिंह, पूर्व सचिव शिव कुंवर सिंह, उपसचवि विकास तिवारी आदि शामिल रहे।

0
0 views    0 comment
0 Shares

दिल्ली में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया तेज हो गई है। 19 फरवरी को भाजपा विधायक दल की बैठक शाम 7 बजे होगी। विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री के नाम का एलान होना है। इसी बीच मंगलवार शाम भाजपा नेता विनोद तावड़े, तरुण चुघ और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना से मिलने राजनिवास पहुंचे। इसके बाद भाजपा नेताओं में हलचल तेज हो गई है।

इस मुलाकात के संबंध में भाजपा नेताओं कहना है कि शपथ ग्रहण समारोह में आने वाले अतिथियों के बारे में जानकारी देने के लिए भाजपा नेता राजनिवास गए थे। शपथ ग्रहण समारोह 20 फरवरी को शाम 4.30 बजे होना था, वहीं अब यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे होना तय हुआ है।

इस संबंध में बुधवार को शाम सात बजे दिल्ली में विधायक दल की बैठक होने जा रही है। बैठक में ऑर्ब्जवर भी मौजूद रहेंगे। विधायक दल के फैसले को ऑब्जर्वर आला कमान को अवगत कराएंगे। मुख्यमंत्री के साथ दिल्ली मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले नेताओं का भी चयन किया जाएगा। हालांकि विभाग की घोषणा शपथ ग्रहण के बाद की जा सकती है।


दिल्ली में धमाकेदार वापसी को यादगार बनाने में जुटी भाजपा
केंद्र से लेकर प्रदेश भाजपा की टीमें शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने में जुटी हैं। बैठकों के साथ-साथ आयोजन स्थल रामलीला मैदान में भाजपा नेता दौरा भी कर रहे हैं। राजनिवास से भी मॉनिटरिंग की जा रही है। आयोजन स्थल पर टेंट और सोफे लगाए गए है। मेहमानों के बैठने के लिए बड़ी संख्या में कुर्सियां और एलईडी स्क्रीन लगाई गई है। रामलीला मैदान की चहारदीवारी पर नया रंग-रोगन किया गया है।
राजनेता, धर्म गुरु, कलाकार, मुंबई के उद्योगपति मौजूद रहेंगे
शपथ ग्रहण समारोह सुबह 11 बजे से शुरू होगा। मंगलवार को राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ, विनोद तावड़े, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने मौके पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। प्रदेश भाजपा कार्यालय में भी बैठक हुई। भाजपा नेताओं का कहना है कि शपथ ग्रहण समारोह ऐतिहासिक और भव्य होगा। वीरेंद्र सचदेवा व तरुण चुघ ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना से भी मुलाकात की। इधर, रामलीला मैदान में तीन मंच तैयार किए गए हैं। मोदी, अमित शाह, योगी आदित्यनाथ सहित 50 से ज्यादा हाई सिक्योरिटी वाले नेता रामलीला मैदान में पहुंचेंगे। केंद्रीय मंत्रिमंडल समेत एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री एक मंच पर बैठेंगे, जबकि दूसरे मंच पर नवनिर्वाचित भाजपा विधायक व तीसरे पर साधु-संत, फिल्म कलाकार समेत विशेष अतिथि देखेंगे।
रंगारंग कार्यक्रम भी होगा
समारोह से पहले रंगारंग कार्यक्रम होगा। कैलाश खैर की प्रस्तुति भी हो सकती है। केंद्र सरकार की योजनाओं से लाभान्वित वर्ग के लोगों को भी आमंत्रित किया गया है। इसमें लाडली-बहनों को भी बुलाया जाएगा। फिल्मी सितारों में अक्षय कुमार, मुंबई के प्रसिद्ध उद्योगपति, किसानों समेत करीब 30 हजार लोगों को आमंत्रित किया गया है। शपथ ग्रहण समारोह में बाबा धीरेंद्र शास्त्री समेत अन्य धर्म गुरुओं को भी आमंत्रित किया गया है।

0
0 views    0 comment
0 Shares

कुशीनगर, संवादाता,
वैसे तो दुर्घटना का कारण अनेकों हो सकते हैं,लेकिन हाल ही में अगर हम अपना ध्यान कप्तानगंज मार्ग से हाटा तक को देखे तो सैकड़ों ऐसे बिल्डिंग मैटीरियल्स की दुकाने देखने को मिलेगी जहां पर PWD में ही ट्रक व् डंफर के माध्यम से सड़क पर ही गिट्टी व् बालू को गिरा दिया जा रहा है,जिससे आने जाने वाले वाहनों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
विगत कुछ दिनों का आंकड़ा देखे तो उपरोक्त कारणों से सर्वाधिक घटना हाटा से कप्तानगंज वाले मार्ग पर ही हों रहा है। क्या किसी की जिंदगी की कीमत गिट्टी बालू से ज्यादा है।क्या उन परिवार वालों की कीमत गिट्टी बालू व् अन्य सामग्री से ज्यादा है।जिसके कारण लोगों का जान गवाना पड़ रहा है। इस कड़ी को व्यापार के श्रेणी में नहीं रखा जा सकता।जिस श्रेणी में लोगो के जान की कीमत गिट्टी बालू व् अन्य सामग्री है।
अधिकारी को चाहिए कि ऐसे जगहों को चिन्हित करे और उन्हें उचित जगह मैटीरियल्स को रखने का नोटिस दे।और ऐसा न करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करे। यह जनहित के लिए अति आवश्यक है।

15
1505 views    0 comment
0 Shares

#मोदरान #न्यूज
जालोर।
अपने परिवेश व बोलचाल से अलग पहचान बनाने वाले जालोर सांसद लुम्बाराम चौधरी का एक सुझाव सुनकर लोकसभा प्रतिपक्ष नेता राहुल भी उनसे प्रभावित हुए। दरअसल हुआ यूं कि सोमवार को दिल्ली में राधामोहन की अध्यक्षता में रक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई थी। बैठक में लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, सांसद जगदीश शटर तथा तीनो सेना के प्रमुख अधिकारियों ने भाग लिया। जालोर सांसद लुंबाराम चौधरी भी रक्षा समिति के सदस्य है। सभी सेनाओं के बजट पर चर्चा के दौरान सभी से सुझाव प्राप्त किए जा रहे थे, इस दौरान जालोर सांसद लुम्बाराम चौधरी ने भी अपना सुझाव दिया। लुम्बाराम ने सुझाव में बताया कि राजस्थान सीमावर्ती क्षेत्र है, इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में हेलीकॉप्टर की आवश्यकता रहती है, यहां तैनात वायुसेना के हेलिकॉप्टर खराब हो जाने के बाद उसे मरम्मत के लिए दक्षिण भारत में ले जाना पड़ता है। राजस्थान में इसका कोई कारखाना नहीं है। बेंगलुरु मरम्मत के लिए हेलीकॉप्टर जाने पर जिससे ईंधन और समय दोनों की बार्बदी होती है। इसलिए हेलीकॉप्टर तथा सेना के उपयोग में आने वाले मशीन व कलपुर्जे की मरम्मत का कारखाना राजस्थान मे लगाने की आवश्कता है। राजस्थान के बॉर्डर जिले में यह कारखाना लगाया जाए तो बड़ी सुविधा रहेगी। इस प्रकार के सुझाव को पाकर राहुल गांधी समेत अन्य सदस्य भी प्रभावित हुए। इसे महत्वपूर्ण सुझाव मानते हुए दर्ज किया गया है।

तीनों सेनाओं के बजट पर चर्चा
रक्षा समिति की बैठक में सदस्यों अलावा तीनों सेना प्रमुख शामिल हुए। छह चरणों में चली बैठक में देश की सभी सेनाओं की सुविधाओं के बजट पर चर्चा की गई। साथ ही देश की रक्षा प्रणाली को और सशक्त बनाने को लेकर चर्चा की गई।

प्रदेश के कर्मचारियों से पाई थी जानकारी
सांसद लुम्बाराम चौधरी ने बताया कि राजस्थान में जितने भी हेलीकॉप्टर है वो सभी बेंगलुरु के कारखानों में ठीक करवाने जाते है। वहां दस कारखाने है, उनमें कर्मचारी अधिकांश राजस्थान के है, पिछले दिनों जब सांसद बेंगलुरु दौरे पर गए तब उन तकनीकी कर्मचारियों ने जानकारी दी थी कि ऐसा कारखाना राजस्थान में नहीं है, जिसकी अब महत्ती आवश्यकता है। राजस्थान बॉर्डर से जुड़ा राज्य होने के कारण हेलीकॉप्टर की अधिक जरूरत रहती है। इस कारण हेलीकॉप्टर की मरम्मत व कलपुर्जे का कारखाना राजस्थान में स्थापित करने का सुझाव समिति में रखा गया, इससे न केवल सुविधा बढ़ेगी बल्कि यहां रोजगार व विकास भी बढ़ेगा।

6
508 views    0 comment
0 Shares

कासगंज, अमृत विचार। मोहनपुरा मटर मंडी में किसान के साथ हुई मारपीट का मुद्दा तूल पकड़ने लगा है। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पदाधिकारियों एवं किसानों की पंचायत शियारपुर में हुई। जिसमें मटर मंडी में किसान से दरोगा द्वारा की गई मारपीट पर चर्चा हुई और किसान को न्याय दिए जाने की मांग की गई।
एसपी को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार संदीप को दिया। न्याय न मिलने पर 19 फरवरी को एसपी कार्यालय पर महापंचायत किए जाने की चेतावनी दी गई। जिलाध्यक्ष कृष्ण यादव ने कहा कि मोहनपुरा मटर मंडी में दरोगा और किसान के बीच मारपीट हुई। जिसमें पीड़ित किसान व उसके परिजन को न्याय नहीं मिलेगा तो किसान यूनियन शांत नहीं रहेगी। उन्होंने घटना के संबंध में प्रदेश अध्यक्ष राजपाल एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को भी फोन पर जानकारी दी। किसानों ने पीड़ितों को न्याय दिलाए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि न्याय न मिलने पर 19 फरवरी को एसपी कार्यालय पर महापंचायत की जाएगी। इसके बाद अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा। इस दौरान जिला प्रमुख सलाहकार जोगेंद्र सिंह यादव, नाथू सिंह बोहरे, अमरपाल सिंह प्रधान, मास्टर चंद्रपाल सिंह, नेक्से बघेल, अरविंद कुमार, युवाजिला महासचिव राजू यादव, विपिन कुमार आदि मौजूद रहे।

0
59 views    0 comment
0 Shares

कासगंज, अमृत विचार: उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य रेनू गौड ने मंगलवार को स्टेशन पहुंचकर स्टेशन मास्टर से मुलाकात की। उन्होंने महिला सुरक्षा को लेकर स्टेशन मास्टर को उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरे और स्टेशन पर महिलाओं की सुरक्षा के महत्त्वपूर्ण कदम उठाए जाने और कासगंज स्टेशन से सोनीपत, पानीपत तक ट्रेन चलाए जाने के सुझाव दिए।
मंगलवार को राज्य महिला आयोग की सदस्य रेनू गौड ने स्टेशन पर पहुंच कर स्टेशन मास्टर मनोज शर्मा से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि स्टेशन पर पर्याप्त सुरक्षा के इंतजाम न होने से महिलाएं अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रही हैं। यात्रियों के साथ अपराधिक घटनाएं हो रही है। स्टेशन पर महिलाओं से लूट और बहुमूल्य वस्तुओं की चोरी हो रही है। आए दिन इस तरह की घटनाएं सामने आने पर यात्री महिलाओं में भय बना हुआ है। यहां पर सुरक्षा के दृष्टिकोण उच्च गुणवत्ता के सीसीटीवी कैमरे लगाने की आवश्यकता है।
साथ ही अपने सुझाव में कहा कि स्टेशन पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स लगाया जाए। उन्होंने कहा कि दिल्ली को शाम सात बजे जाने वाली ट्रेन दो बजे दिल्ली पहुंचती है, जिसका समय परिवर्तन किया जाए और इस ट्रेन को सोनीपत, पानीपत तक भेजा जाए, इससे व्यापारी वर्ग को सर्वाधिक लाभ मिलेगा। उनकी सेमडे वापसी भी हो जाएगी और व्यापार में उन्नति होगी।

0
48 views    0 comment
0 Shares

1
611 views    0 comment
0 Shares

कोटा। श्री अग्रवाल दिगंबर जैन समाज, शास्त्री मार्केट, कोटा की साधारण सभा तपोभूमि प्रणेता आचार्य श्री 108 प्रज्ञा सागर जी महाराज के सानिध्य में समाज अध्यक्ष चेतन जैन सर्राफ की अध्यक्षता में संपन्न हुई। सभा में समाज सचिव विकास जैन माजित्या ने मंदिर विकास की विभिन्न योजनाओं को आचार्य श्री के समक्ष प्रस्तुत किया। इनमें मंदिर के मुख्य द्वार पर सिंह द्वार और फ्रंट एलिवेशन का निर्माण, मुख्य शिखर पर कलात्मक चित्रकारी, मुख्य वेदी में स्वर्ण चित्रकारी तथा मंदिर के शिखरों को ऊंचा करने की योजना शामिल थी। आचार्य श्री ने समाज को संबोधित करते हुए कहा कि 'जिस मंदिर के शिखर ऊंचे होते हैं, वहां की समाज भी ऊंचाइयों को छूती है।' उनके इस आशीर्वचन से समाजजनों में उत्साह और समर्पण का भाव जागृत हुआ।

प्रवक्ता अजय जैन ने बताया कि सभा में समाज के वरिष्ठजन कौशल किशोर जी कसांडिया, विमल जैन छामुन्या, शिव कुमार दमदमा, राजेश जैन सर्राफ, नरेंद्र जैन दमदमा, अजय जैन मेहरू, सिद्धार्थ जैन राणपुर सहित समाज का युवा वर्ग भी उपस्थित रहा। समाज के सभी सदस्यों ने इन विकास योजनाओं में आचार्य श्री के निर्देशों का पालन करने की सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की।
इस अवसर पर आचार्य श्री 108 प्रज्ञा सागर जी महाराज ने समाज की एकता, विकास और धार्मिक आस्था की सराहना करते हुए कहा कि धार्मिक कार्यों में समाज की सहभागिता अनुकरणीय है। सभा के अंत में सभी समाजजनों ने आचार्य श्री के चरणों में नमन करते हुए समाज विकास के लिए समर्पित रहने का संकल्प लिया।


नैसर्गिक दीक्षा महामहोत्सव: आध्यात्मिक उल्लास और उत्साह का संगम

संयोजक यतिश खेडा एवं लोकेश जैन सीसवाली ने बताया कि तपोभूमि प्रणेता आचार्य श्री 108 प्रज्ञासागर जी महाराज के सानिध्य में नैसर्गिक दीक्षा महामहोत्सव का आयोजन 2 मार्च 2025 को मधुवन, श्री बैरागी नगर जैन मंदिर, कोटा में होगा। महामहोत्सव में ब्रह्मचारी श्री देवेंद्र भैया जी (सूरत), ब्रह्मचारिणी मीना दीदी (उज्जैन) और ब्रह्मचारिणी प्रेमलता दीदी (इंदौर) दीक्षा ग्रहण करेंगे। दीक्षा चतुर्थकालीन नैसर्गिक वातावरण में खुले आसमान व वृक्षों के नीचे भौतिक संसाधनों से दूर प्राकृ​तिक छटा में सम्पन्न होगी।

भव्य बिंदोरी और गोद भराई समारोह
कार्याध्यक्ष जे के जैन ने बताया​ कि इस पावन अवसर से पूर्व 21 से 26 फरवरी 2025 तक विभिन्न जैन मंदिरों में भव्य बिंदोरी और गोद भराई समारोह आयोजित किए जाएंगे। 21 फरवरी को दिगंबर जैन मंदिर, महावीर नगर विस्तार योजना,से शुभारंभ होगा।कार्यक्रम संयोजक कार्याध्यक्ष प्रकाश बज ने बताया कि 22 फरवरी को शाम 7 बजे रिद्धि—सिद्धि नगर स्थित चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर में, 23 फरवरी को सुबह 9 बजे खानपुर स्थित श्री अतिशय क्षेत्र दिगंबर जैन मंदिर में, 24 फरवरी को शाम 7 बजे आर.के.पुरम दि.जैन मंदिर में, 25 फरवरी को शाम 7 बजे महावीर नगर प्रथम स्थित श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर (लाल मंदिर) में, 26 फरवरी को शाम 7 बजे तलवंडी स्थित श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर तलवंडी में तथा 27 फरवरी को शाम 7 बजे विज्ञान नगर स्थित महावीर दिगंबर जैन मंदिर में कार्यक्रम आयोजित होंगे।
कार्यक्रमों के समन्वयक प्रकाश बज और कपिल जैन आगम ने बताया कि गुरु आश्रय परिवार और सकल दिगंबर जैन समाज समिति, कोटा के तत्वावधान में होने वाले इस आयोजन की तैयारियां जोरों पर हैं।

1
0 views    0 comment
0 Shares

1
451 views    0 comment
0 Shares

छत्रपती संभाजीनगर विभागाला राज्यस्तरीय विजयाचे वेध

जालन्यात नांदेडला महसूल विभागीय सर्वसाधारण विजेतेपद

नांदेड दि. 18 :- नांदेड येथे 21 ते 23 फेब्रुवारी 2025 या कालावधीत (छत्रपती संभाजी नगर विभागाच्यावतीने) राज्यस्तरीय महसूल क्रीडा व सांस्कृतिक स्पर्धा 2025 चे आयोजन करण्यात आले आहे. या क्रिडा स्पर्धेच उदघाटन राज्याचे महसूलमंत्री चंद्रशेखर बावनकुळे यांच्या हस्ते होणार आहे.

या कार्यक्रमाच्या अध्यक्षस्थानी राज्याचे इतर मागास बहुजन कल्याण, दुग्धविकास व अपारंपारिक ऊर्जा मंत्री तथा पालकमंत्री अतुल सावे राहणार आहेत. तर गृह, महसूल, ग्रामविकास, अन्न व नागरी पुरवठा व ग्राहक संरक्षण राज्यमंत्री योगेश कदम यांची विशेष उपस्थिती असणार आहे. तसेच सर्व विभागीय आयुक्तासह, नांदेडचे यापूर्वीचे सर्व जिल्हाधिकारी, इतर जिल्हातील जिल्हाधिकारी व अधिकारी, कर्मचारी मोठ्या संख्ये्ने उपस्थित राहणार आहेत. या स्पर्धा छत्रपती संभाजीनगर विभागाच्याावतीने घेण्यात येत आहेत.

जालण्याला नुकतेच विभागीय महसूली स्पर्धा संपन्न झाल्या. या स्पर्धेत नांदेडला महसूल विभागीय सर्वसाधारण विजेतेपद प्राप्त झाले. आता विभागस्तरावर प्रत्येक खेळासाठी विभागाची एक चमू तयार होत आहे. त्यांचे कॅम्प लागले असून नांदेड येथे त्यांचा सराव सुरू आहे. जालन्यात परस्परांविरुद्ध खेळणाऱ्या चमू आता एक चमू बनून विभागांची लढणार आहे थोडक्यात कोकण पुणे ,नाशिक, छत्रपती संभाजी नगर, अमरावती ,नागपूर अशा सहा विभागामध्ये विविध क्रीडा स्पर्धांमध्ये लढत होणार आहे.

या स्पर्धेचे वैशिष्ट्य म्हणजे यापूर्वी राज्यस्तरीय स्पर्धा विभागस्तरावरच विभाग अर्थात विभाग मुख्यालयी झालेल्या आहे. नांदेड मधील क्रीडा क्षेत्राच्या पायाभूत विकासामुळे छत्रपती संभाजी नगर विभागीय क्रीडा स्पर्धा प्रथमच नांदेडमध्ये होत आहे .या आयोजनाचे नांदेडला बहुमान मिळाला आहे.

यजमान छत्रपती संभाजीनगर विभाग असून आता छत्रपती संभाजीनगर विभागाला राज्यस्तरीय विजयाचे उद्दिष्ट पूर्ण करावयाचे लक्ष आहे. नांदेड येथे होणाऱ्या राज्यस्तरीय स्पर्धेसाठी जिल्हाधिकारी राहुल कर्डिले यांच्या मार्गदर्शनाखाली जय्यत तयारी सुरु असून सर्व महसूल अधिकारी कर्मचारी क्रिडा स्पर्धाच्या तयारीसाठी कामाला लागले आहेत. नांदेड येथील श्री गुरु गोविंदसिघजी स्टेडियम हे या क्रीडा स्पर्धासाठी सज्ज झाले आहे.

महसूल क्रीडा व सांस्कृतिक स्पर्धेसाठी मुख्य अतिथी राज्यसभा सदस्य तथा माजी मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण, विधान परिषद सदस्य तथा मा. बाळासाहेब ठाकरे हरिद्रा (हळद) संशोधन व प्रशिक्षण केंद्राचे अध्यक्ष हेमंत पाटील, राज्यसभा सदस्य डॉ. अजित गोपछडे, लोकसभा सदस्य प्रा. रविंद्र वसंतराव चव्हाण, हिंगोलीचे लोकसभा सदस्य नागेश पाटील आष्टीकर, लातूरचे लोकसभा सदस्य डॉ. शिवाजीराव काळगे, विधान परिषद सदस्य विक्रम काळे, विधान परिषद सदस्य सतीश चव्हाण, विधानसभा सदस्य बालाजी कल्याणकर, विधान सभा सदस्य आनंद तिडके, विधान सभा सदस्य प्रतापराव गोविंदराव पाटील चिखलीकर, विधान सभा सदस्य डॉ. तुषार गोविंदराव राठोड, विधान सभा सदस्य राजेश पवार, विधान सभा सदस्य भिमराव केराम, विधान सभा सदस्य जितेश अंतापूरकर, विधान सभा सदस्य बाबुराव कदम कोहळीकर, विधान सभा सदस्य श्रीजया चव्हाण, महसूल विभागाचे अपर मुख्य सचिव राजेश कुमार यांची उपस्थिती राहणार आहे.

21 ,22 ,23 फेब्रुवारीला होणाऱ्या या स्पर्धा सर्व नागरिकांना बघता येणार आहे. 21 व 22 फेबुरवारीला दररोज रात्री सांस्कृतिक स्पर्धा देखील आयोजित करण्यात आल्या आहे. यामध्ये विविध कलाविष्कार बघायला मिळणार आहे.

क्रीडा स्पर्धा आणि सांस्कृतिक स्पर्धा सर्वसामान्य नागरिकांसाठीही खुल्या आहेत. या आयोजनाचा आनंद सर्वांना घेता येईल.

जवळपास अडीच ते तीन हजार कर्मचारी यानिमित्ताने शहरात येणार आहे त्यांची विविध ठिकाणी व्यवस्था करण्यात आली आहे. जिल्हाधिकारी राहुल कर्डिले दररोज या स्पर्धा संदर्भात आढावा घेत आहेत. या स्पर्धेच्या माध्यमातून जिल्ह्यातील पर्यटनाला व क्रीडा सुविधांना राज्यस्तरावर मानांकित करण्याचा प्रशासनाचा उद्देश आहे. यानिमित्ताने नांदेडच्या क्रीडा क्षेत्रातील पायाभूत सुविधांना मजबूत करण्यात येत आहे.

1
0 views    0 comment
0 Shares

सोमवार 24 फेब्रुवारी रोजी भरतील हे बाजार

नांदेड दि. 18 फेब्रुवारी : राज्यस्तरीय महसूल क्रीडा व सांस्कृतिक स्पर्धा येत्या 21, 22 व 23 फेब्रुवारी रोजी नांदेड शहरात पार पडणार आहेत. त्याअनुषंगाने नांदेड शहरात शुक्रवार 21, शनिवार 22, रविवार 23 फेब्रुवारी रोजी भरणारे आठवडी बाजार बंद राहणार आहेत. हे आठवडी बाजार सोमवार 24 फेब्रुवारी रोजी भरणार आहेत. याबाबत जिल्हाधिकारी तथा जिल्हादंडाधिकारी राहुल कर्डिले यांनी आज आदेश निर्गमीत केला आहे.

या राज्यस्तरीय स्पर्धेसाठी राज्यातून जवळपास 3 हजार अधिकारी-कर्मचाऱ्यांची उपस्थिती राहणार आहेत. श्री गुरुगोविंदसिंघजी स्टेडियम तसेच यशवंत कॉलेज मैदान या परिसरात या स्पर्धा होणार आहेत. स्पर्धेच्या ठिकाणच्या मार्गात अडथळा निर्माण होऊन कायदा व सुव्यवस्थेचा प्रश्न निर्माण होऊन सार्वजनीक शांतता भंग होऊ नये यासाठी मार्केट अँड फेअर अॅक्ट 1862 चे कलम 5 अन्वये प्राप्त अधिकाराचा वापर करुन जिल्हादंडाधिकारी राहुल कर्डिले यांनी हा आदेश काढला आहे.

1
0 views    0 comment
0 Shares

1
435 views    0 comment
0 Shares

मैट्रिक परीक्षा: दूसरे की जगह पर परीक्षा देते हुए छात्र पकड़ाया, निष्कासित

झारखंड अद्यिविद्य परिषद (जैक) को कराया गया अवगत, आरोपित को पुलिस को सौंपा

मामला उत्क्रमित उच्च विद्यालय (यूएचएस) सोनाबाद का

बोकारो (झारखंड)। झारखंड अद्यिविद्य परिषद (जैक) द्वारा संचालित मैट्रिक परीक्षा में मंगलवार को दूसरे की जगह पर परीक्षा देने पहुंचे एक छात्र को पकड़ा गया है। मामला चास प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय (यूएचएस) सोनाबाद, सेंटर कोड 25014 का है।

जानकारी के अनुसार, परीक्षा केंद्र में वीक्षक द्वारा छात्रों के एडमिट कार्ड का सत्यापन क्रम में पाया गया कि राज कुमार गुप्त्ता नामक एक छात्र एक अन्य छात्र दयाल कुमार बाउरी के नाम का एडमिट कार्ड लेकर बैठा है। वीक्षक द्वारा संदेह होने पर संबंधित छात्र के एडमिट कार्ड एवं उसके आधार कार्ड का मिलान किया गया, जिसमें अंतर पाया गया।

इसके बाद वीक्षक ने पूरे मामले की जानकारी केंद्राधीक्षक को दी। केंद्राधीक्षक ने मामले से जिले के वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराते हुए संबंधित छात्र को निष्कासित करते हुए स्थानीय पुलिस को सौंप दिया।

इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री जगरनाथ लोहरा ने बताया कि मामले से झारखंड अद्यिविद्य परिषद (जैक) को अवगत करा दिया गया है। प्रशासन कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा संपन्न कराने को लेकर प्रतिबद्ध है।

16
789 views    0 comment
0 Shares