logo

कोटद्वार में आवारा पशुओ (गौवंशियों ) का आतंक....नगर पालिका कोटद्वार और शासन की बड़ी लापरवाही....

कोटद्वार में आवारा पशुओ (गौवंशियों ) का आतंक....
नगर पालिका कोटद्वार और शासन की बड़ी लापरवाही....

कोटद्वार, पौड़ी गढ़वाल में इन दिनों आवारा पशु का आंतक इस कदर बना है की सौइयो आवारा पशु को आप देख सकते है | कोटद्वार के मुख्य बाजार के फल विक्रेताओ और सब्जी विक्रेताओं से जब बात किया गया तो उन्होंने बताया की आये दिन यहाँ पर आवारा पशु लड़ते है, लोगों के हाथों से फल व सब्जियाँ छीन लेते है | शाम के समय तो स्थिति और भी ज्यादा भयानक हो जाती है क्योंकि वह समय सबसे अधिक भीड़ होती है | जैसे ही हमारी टीम ने उनकी बातों को कैमरे में रिकॉर्ड करना चाहा तो उन्होंने यह कह कर मना कर दिया "भईया वीडियो मत बनाओ, हमारी रोजी -रोटी पर लात मत मारो, आप तो चले जाओगे लेकिन नगर पालिका के लोग हमें परेशान करेंगे| फल और सब्जी विक्रेताओं के अंदर इतना खौफ और डर है की आप उनके इस बयान से समझ सकते है |

1
0 views