logo

# तीस्ता - संकोष डूवर्स न्यूज, अलीपुरद्वार दिनांक 9/8/2025, उत्तर मदारीहाट।

* उत्तर मदारीहाट, श्री श्री श्री सिद्धिदात्री देवी मंदिर प्रांगण में 9/8/2025 सायं 4:00 बजे साधारण सम्मेलन।
* आगत श्री श्री श्री दुर्गा भवानी माता की शारदीय नवरात्रि पर्व की आयोजना हेतु, सनातन लोक संस्कृति के परम्परा को संरक्षण के खातिर मदारीहाट निवासी गोरखा समुदायों की एक सभा उक्त प्रांगण में बुलाया गया था।
* सभा को सभापति के निर्देश तथा उपस्थित सलाहकारों की सलाह के अनुसार श्री श्री श्री दुर्गा भवानी माता की शारदीय नवरात्रि पर्व की पूजा अर्चना भव्यता और विधिवत् ढंग से किए जाने की
आग्रह किया गया।
* उपस्थित सज्जनों ने भी अपने अपने विचार व्यक्त
करते हुए पूजा को सुचारू रूप से पालन करने के लिए अपना सहयोग राशि प्रदान किए गए।
*आगामी 13/08/2025 को सायं 4:00 बजे पुनः श्री श्री श्री सिद्धिदात्री मंदिर प्रांगण में अग्रिम कार्रवाई के लिए सचिव महोदय ने सभी को उपस्थित होने के लिए आग्रह किया गया।
* अंत में सभापति महोदय ने अपने भाषण में सभी उपस्थित लोगों को आभार व्यक्त करते हुए सभा को स्थगित किया।

63
4481 views