logo

*दिल्ली में बड़ा हादसा: हरीनगर में 50 फीट ऊंची दीवार गिरने से महिला समेत आठ लोगों की मौत*


नई दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के हरीनगर में शनिवार को बारिश के दौरान दीवार गिरने से हादसा हो गया।जैतपुर थाना स्थित हरीनगर के बाबा मोहन राम मंदिर के पास समाधि स्थल की 50 फीट ऊंची दीवार गिर गई है,इसके नीचे आठ लोग दब गए। इस हादसे में सभी आठ घायलों की मौत हो चुकी है। इसमें तीन पुरूष हैं,दो महिलाएं हैं और दो लड़कियां और एक लड़का है।सात की मौत के बाद एक घायल हाशिबुल का अस्पताल में इलाज चल रहा था,उसने भी दम तोड़ दिया है।
दिल्ली फायर ब्रिगेड ने जानकारी देते हुए बताया कि जैतपुर हादसे में सभी आठ लोगों की मौत हो चुकी है।
शबीबुल 30,रबीबुल 30, मुत्तु अली 45,रुबीना 25, डॉली 25,रुखसाना 6, हसीना 7,हाशिबुल
जैतपुर थाना इलाके में शनिवार सुबह 9:30 बजे के करीब हरी नगर गांव इलाके के पीछे झुग्गियों के ऊपर समाधि की दीवार गिर जाने से दो बच्चे समेत आठ लोग अंदर दब गए थे,जिन्हें अस्पताल ले जाया गया।
मौत की जानकारी से पहले एडिशनल डीसीपी साउथ ईस्ट ऐश्वर्या शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि यहां एक पुराना मंदिर है और उसके बगल में पुरानी झुग्गियां हैं।जहां कबाड़ी रहते हैं। रात भर हुई भारी बारिश के कारण दीवार गिर गई। हादसे के दौरान आठ लोग फंस गए,जिन्हें बचाकर अस्पताल ले जाया गया।
उन्होंने आगे कहा कि हमें नहीं पता कि कितने लोग मारे गए,लेकिन हमारे अनुसार,3-4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं,जो शायद बच न पाएं। हमने अब इन झुग्गियों को खाली करा दिया है ताकि भविष्य में ऐसी कोई घटना न हो। इससे पहले, दक्षिण पूर्वी दिल्ली के जैतपुर इलाके में स्थित हरि नगर में एक इमारत गिरने की सूचना मिली थी। बाद की जांच में पता चला कि यह घटना इमारत गिरने की नहीं, बल्कि दीवार गिरने की थी।

5
78 views