logo

जितेन्द्र जायसवाल जन जन की आवाज नागदा जिला उज्जैन मध्य प्रदेश CBSE एथलेटिक्स मीट में ABSSS ने जीती MP की ओवरऑल चैंपियनशिप*

CBSE एथलेटिक्स मीट में ABSSS ने जीती MP की ओवरऑल चैंपियनशिप*
वाराणसी में होने वाली अंतर्राष्ट्रीय सीबीएसई नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेंगे ।

नागदा। आदित्य बिरला सीनियर सेकेंडरी स्कूल 6 के खिलाडिय़ों ने 4 से 7 अगस्त 2025 तक कोपल पब्लिक स्कूल, भोपाल द्वारा आयोजित प्रतियोगिता 5 स्वर्ण पदक प्राप्त करें । प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए खेल प्रशिक्षक हरीश पुरोहित ने बताया *आयुष केवट
1. *लॉन्ग जंप स्वर्ण पदक*
2. *ट्रिपल जंप में स्वर्ण पदक*
*राहुल सिसोदिया
3. *100 मीटर में स्वर्ण पदक*
4. *लॉन्ग जम्प मैं स्वर्ण पदक*
*श्रेष्ठ दुबे
5. *200 मीटर में स्वर्ण पदक*
प्राप्त किया और 14 वर्ष आयु समूह में *ओवरआल चैंपियनशिप* प्राप्त की। वहीं *राहुल सिसोदिया ने 14 वर्ष आयु समूह में व्यक्तिगत चैंपियनशिप प्राप्त की* इस प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश के 120 स्कूलों के लगभग 700 छात्रों ने भाग लिया था। 10 सितंबर से 13 सितंबर 2025 तक वाराणसी में आयोजित होने वाली नेशनल एथलेटिक मीट में यह छात्र खिलाड़ी भाग लेंगे इस प्रतियोगिता में *भारत के अलावा गल्फ देश के दोहा, दुबई, ओमान, कतर, बहरीन, सऊदी अरब और शारजाह* की टीमें भाग लेगी । छात्रों को मिली इस सफलता पर विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती शिखा मनोज सक्सेना और विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक, शिक्षिकाओ ने सभी खिलाड़ियों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं दी और इस अवसर पर संस्थान के इकाई प्रमुख और अध्यक्ष श्री शांतनु कुलकर्णी, मानव संसाधन प्रबंधन प्रमुख सुधीर कुमार सिंह, वित्त प्रमुख गोविंद काकड़ा ने खिलाडियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

0
0 views