logo

आदिवासी गौरव दिवस पर जारावंडी व वडसाखुर्द में भव्य उत्सव – बिरसा मुंडा के सपनों को किया याद

📢 आदिवासी गौरव दिवस पर जारावंडी व वडसाखुर्द में भव्य उत्सव – बिरसा मुंडा के सपनों को किया याद

आज दिनांक 09 अगस्त 2025 को जारावंडी और वडसाखुर्द गाँव में आदिवासी गौरव दिवस का आयोजन बड़े हर्षोल्लास और परंपरागत रीति-रिवाजों के साथ किया गया। इस वर्ष का विशेष आयोजन गाँव के मुख्य पाटील एवं वरिष्ठ ग्रामवासियों के नेतृत्व में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं गाँव पाटील श्री रमेश नरोटे (भूम्या), श्री वाणी नरोटे (गाँव पाटील), श्री शामू नरोटे, श्री जोगेश्वर कुमोटी, श्री उत्तम मडावी, श्री काशिनाथ सिडाम, श्री कानू नरोटे, श्री महेश नरोटे, श्री सुनील नरोटे तथा गाँव के सभी सम्मानित परिवार उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक आदिवासी वाद्य यंत्रों की धुन और तिरंगा झंडा फहराने से हुई। इसके बाद आदिवासी समाज के महान स्वतंत्रता सेनानी ‘धरती आबा’ बिरसा मुंडा को पुष्पांजलि अर्पित की गई। बिरसा मुंडा, जिन्होंने जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए अंग्रेजों के खिलाफ आंदोलन छेड़ा, आदिवासी समाज के साहस और स्वाभिमान के प्रतीक माने जाते हैं।

कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि बिरसा मुंडा का जीवन हमें एकता, संघर्ष और अपने हक के लिए खड़े होने की प्रेरणा देता है। उन्होंने आदिवासी संस्कृति, भाषा और परंपराओं को सहेजने की अपील की।

गाँव के बच्चों और युवाओं ने पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत कर माहौल को उल्लासमय बना दिया। कार्यक्रम के अंत में सामूहिक भोज का आयोजन हुआ, जिसमें सभी ग्रामवासी एक साथ शामिल हुए।

आदिवासी गौरव दिवस के इस आयोजन ने न केवल समाज को अपनी जड़ों से जोड़ने का काम किया, बल्कि आने वाली पीढ़ी को यह संदेश भी दिया कि अपनी संस्कृति और अधिकारों की रक्षा के लिए हमें सदैव एकजुट रहना चाहिए।

0
617 views