
विश्व आदिवासी दिवस पर निकाली रैली सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समाज के लोगों ने लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प, किया गया वृक्षारोपण
बलौदा में 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया गया। आदिवासी समाज के तत्वाधान में इस अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोगों ने हाथों में तीर कमान लिए पारंपरिक वेशभूषा में रैली निकाली। यह रैली धनवार पारा बेलियाडीह से प्रारंभ होकर अंबेडकर चौक में माल्यार्पण करते हुए बिरसा मुंडा चौक रामनगर बलौदा पहुंची। जहां प्रकृति देव और भगवान बिरसा मुंडा व अम्बेडकर की पुजा अर्चना करते हुए वृक्षारोपण किया गया और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री सुखदेव प्रसाद राठीया रेंजर द्वारा विश्व आदिवासी दिवस व जल जंगल जमीन के संबंध विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में अध्यक्ष नगर पंचायत बलौदा श्रीमती कविता प्रविण डहरिया, डिप्टी रेंजर रामकृष्ण बिंझवार, श्रीमति गंगोत्री राजेंद्र कंवर जिला उपाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज, पार्षद दिलहरण दिवाकर, रामसिंह, आदिवासी नेता राजेंद्र कंवर, कांग्रेस जोन सेक्टर प्रभारी लक्ष्मी भारद्वाज, झपेली सरपंच सोनू कश्यप, महेश कुमार मिरी, महेंद्र मोहन सोनी,सहित जे एस मरकाम, महेन्द्र सिंह, खिलेद्र मरावी, विजय पाटले, रवि केडिया, जय प्रकाश धिरही, श्रीमति संध्या महेशमिरी, गोरेलाल, विजय पाटले उपस्थित थे। कार्यक्रम में आदिवासी समाज जिला उपाध्यक्ष गंगोत्री राजेंद्र कवंर ने कहा कि समाज को बालिका शिक्षा पर जोर देने की आवश्यकता बताई और समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने पर जोर दिया। वही आदिवासी नेता राजेंद्र कंवर ने कहा कि यह सिर्फ एक उत्सव नहीं है यह हमारे पहचान संस्कृति और अधिकारों को सुरक्षित रखने का संकल्प है। उन्होंने युवाओं से अपील की है कि अपनी जड़ों से जुड़े रहे साथ ही आधुनिक शिक्षा के साथ अपनी पारंपरिक धरोहर को भी आगे बढ़ाएं। विश्व आदिवासी दिवस के आयोजन ने आदिवासी समुदाय की संस्कृति और परंपराओं को सम्मान देने का अवसर प्रदान किया गया। कार्यक्रम में पुलिस प्रशासन का भी विशेष सहयोग मिला। कार्यक्रम का सफल संचालन महेश कुमार मिरी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक जन शामिल हुए