logo
(Trust Registration No. 393)
AIMA MEDIA
logo

*ये हैं डिप्टी कमिश्रर प्रभा भंडारी, 2016 बैच की IRS अधिकारी*
*एक ऐसा नाम, जो अब एक बड़े रिश्वतकांड में घिर चुका है*

*सीबीआई के अनुसार, प्रभा भंडारी पर आरोप है कि उन्होंने*
*एक बड़े GST चोरी मामले को दबाने के बदले ₹1.5 करोड़ की रिश्वत मांगी*
*सीजीएसटी की डिप्टी कमिश्रर प्रभा भंडारी ने मध्यस्थों से साफ कह दिया था कि
रिश्वत की रकम डेढ़ करोड़ से एक रुपये भी कम नहीं होगी*

राशि की पहली किस्त लेने के लिए उनके दो अधीनस्थ अधिकारियों को भेजा गया—
लेकिन यह सीबीआई का जाल निकला। दोनों रंगे हाथ पकड़े गए
और पूछताछ में उन्होंने प्रभा भंडारी को पूरे ऑपरेशन की मास्टरमाइंड बताया।

केवल कबूलनामे से आगे बढ़ते हुए,
सीबीआई ने एक अधिकारी को अपनी मौजूदगी में
भंडारी को स्पीकरफ़ोन पर कॉल करने को कहा।
दो रिंग के बाद कॉल उठी—अधिकारी बोला:

“पार्टी ने 70 लाख रुपये दे दिए हैं।”

भंडारी का जवाब तुरंत आया—

“बहुत बढ़िया — नकदी को सोने में बदलकर मुझे दे दो।”

यह बातचीत रिकॉर्ड हो गई—और केस निर्णायक मोड़ पर पहुंच गया।

इसके बाद सीबीआई ने उन्हें दिल्ली से गिरफ्तार किया,
जबकि दूसरी टीम ने झांसी स्थित बंद फ्लैट का ताला तोड़कर
वहां से नकदी, सोना, गहने और संपत्ति के कागज़ात बरामद किए।
इन बरामदियों ने जांच एजेंसी का केस और मजबूत कर दिया है।

दिलचस्प यह है कि प्रभा भंडारी ने
UPSC के “एथिक्स” (नैतिकता) पेपर में उत्कृष्ट अंक हासिल किए थे—
और उनके लिंक्डइन प्रोफ़ाइल में खुद को
“ईमानदारी और बेहतर शासन” की समर्थक बताया गया है।
लेकिन मौजूदा आरोपों ने पूरी छवि पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

सीबीआई मामले की आगे की जांच में जुटी है।

#CBI #GSTFraud #Corruption #IRSOfficer #PrabhaBhandari #Delhi



🚨*पत्रकार = शिवम कुमार अस्थाना*🚨
🚨*ऑल इंडिया न्यूज उत्तर प्रदेश*🚨
🚨*सोशल मीडिया नेटवर्क*🚨
🚨*Aimamedia.org*🚨

0
0 views    0 comment
0 Shares

*यूपी: कानपुर में 14 साल की लड़की से स्कॉर्पियो में गैंगरेप हुआ। पत्रकार शिवबरन गिरफ्तार है, यूपी पुलिस का दरोगा अमित मौर्या फरार है*

*लड़की ने जब एप्लिकेशन में दरोगा का नाम लिखा तो पुलिस चौकी से उसे भगा दिया गया। जैसे-तैसे FIR हुई तो पॉक्सो एक्ट की धाराएं नहीं जोड़ी गईं*

इस लापरवाही पर DCP दिनेश चंद्र त्रिपाठी हटाए, इंस्पेक्टर विक्रम सिंह सस्पेंड किए। दरोगा अमित मौर्या की तलाश जारी है। जिस स्कॉर्पियो में गैंगरेप हुआ, वो दरोगा की है।

*शिक्षा: वाहन स्वामी अपनी गाड़ी "अइरा गैरा नत्थू खैरा" को देने में परहेज करें..*



🚨*पत्रकार = शिवम कुमार अस्थाना*🚨
🚨*ऑल इंडिया न्यूज उत्तर प्रदेश*🚨
🚨*सोशल मीडिया नेटवर्क*🚨
🚨*Aimamedia.org*🚨

0
0 views    0 comment
0 Shares

बोकारो के शिबू सोरेन स्मृति भवन में आयोजित दो दिवसीय “शब्द सरिता महोत्सव” का आज विधिवत समापन हो गया। बोकारो जिला प्रशासन द्वारा आयोजित यह साहित्यिक-सांस्कृतिक महोत्सव वर्षों बाद इतने बड़े पैमाने पर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसने शहर की सांस्कृतिक चेतना को नई ऊर्जा प्रदान की।
दो दिनों तक चले इस महोत्सव में सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, स्थानीय कलाकारों के कार्यक्रम, पुस्तक मेला, कवि सम्मेलन और साहित्यिक संगोष्ठियाँ आयोजित की गईं। कार्यक्रम में बोकारो सहित आसपास के क्षेत्रों के कलाकारों, साहित्यकारों और आम नागरिकों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखने को मिली।
महोत्सव का विधिवत उद्घाटन 7 जनवरी 2026 को बोकारो जिला आयुक्त अजय नाथ झा एवं बोकारो की विधायक श्वेता सिंह द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह में वक्ताओं ने साहित्य और संस्कृति को समाज की आत्मा बताते हुए ऐसे आयोजनों की निरंतरता पर बल दिया।
दम तोड़ती बोकारो इस्पात नगरी में यह महोत्सव मानो शहर में नई जान फूँकने का काम करता नजर आया। बोकारो के हर क्षेत्र से जुड़े कलाकारों को अपनी कलात्मक, सांस्कृतिक और साहित्यिक प्रतिभा के प्रदर्शन का भरपूर अवसर मिला। पुस्तक मेले में पाठकों की खासी भीड़ देखी गई, वहीं संगोष्ठियों में साहित्यिक विमर्श का स्तर सराहनीय रहा।
महोत्सव के अंतिम दिन 8 जनवरी 2026 को भव्य कवि सम्मेलन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस कवि सम्मेलन में स्थानीय कवियों के साथ-साथ देश के विभिन्न हिस्सों से आए कवियों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया।
कवि सम्मेलन का संचालन “भारतीय साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार 2016” से सम्मानित साहित्यकार नीलोत्पल मृणाल ने किया। उनकी प्रभावशाली संचालन शैली ने कार्यक्रम को और भी जीवंत बना दिया।
इस अवसर पर जन संस्कृति मंच एवं ट्रू गांधीयन समूह से जुड़े वरिष्ठ साहित्यकार आर. पी. वर्मा ने मगही भाषा में स्वयं रचित कविता प्रस्तुत की, जिसे श्रोताओं ने खूब सराहा। पूरे महोत्सव में साहित्य और संस्कृति का एक अनूठा संगम देखने को मिला।
कुल मिलाकर, “शब्द सरिता महोत्सव” बोकारो के सांस्कृतिक इतिहास में एक महत्वपूर्ण आयोजन साबित हुआ, जिसने साहित्य प्रेमियों और कलाकारों को एक साझा मंच प्रदान किया।
— बोकारो से ट्रू गांधीयन के संचालक नरेंद्र की रिपोर्ट

0
428 views    0 comment
0 Shares

0
552 views    0 comment
0 Shares

नई खोज ने वैज्ञानिकों को चौंकाया

अफ्रीका के मोरक्को में हाल ही में हुई एक महत्वपूर्ण पुरातात्विक खोज मानव विकास की समझ को पूरी तरह बदल सकती है। कैसाब्लांका के थॉमस क्वारी साइट पर स्थित ग्रोटे ए होमिनिड्स (Grotte à Hominidés) गुफा से मिली हड्डियाँ लगभग 7.73 लाख साल (773,000 वर्ष) पुरानी हैं।

इन अवशेषों में तीन जबड़े (जॉबोन्स), दाँत, रीढ़ की हड्डियों के हिस्से और एक फीमर (जांघ की हड्डी) शामिल हैं—जिनमें एक बच्चे की हड्डी भी पाई गई है। यह खोज जनवरी 2026 में प्रतिष्ठित जर्नल Nature में प्रकाशित हुई।



खोज का वैज्ञानिक महत्व

वैज्ञानिकों का मानना है कि ये अवशेष आधुनिक मानव और निएंडरथल के आम पूर्वज के बेहद करीब हो सकते हैं। अब तक मानव विकास की समयरेखा में 6 से 10 लाख साल पहले का एक बड़ा खाली अंतर था—अफ्रीका से इस दौर के बहुत कम जीवाश्म मिले थे। यह खोज उस अंतर को भरती है और उत्तर-पश्चिमी अफ्रीका को मानव विकास के एक अहम केंद्र के रूप में स्थापित करती है।



खोज की मुख्य विशेषताएँ
• उम्र: 773,000 वर्ष (पहले की थ्योरी से कहीं अधिक पुरानी)
• स्थान: मोरक्को का थॉमस क्वारी—जो पहले से ही 1.3 मिलियन साल पुराने पत्थर के औज़ारों के लिए जाना जाता है
• प्रजातीय संकेत: होमो इरेक्टस जैसी विशेषताएँ, लेकिन उनसे अलग—संभवतः होमो एंटीसेसर या होमो हाइडेलबर्गेंसिस से संबंधित
• महत्व: अफ्रीका में इस काल की पहली होमिनिन हड्डियाँ; आधुनिक मानव और निएंडरथल/डेनिसोवन शाखा-विभाजन से पहले की आबादी का प्रतिनिधित्व



मानव विकास की थ्योरी पर असर

पहले माना जाता था कि होमो सेपियंस की उत्पत्ति पूर्वी अफ्रीका में लगभग 2–3 लाख साल पहले हुई। लेकिन मोरक्को की जेबेल इरहूद साइट से 3.15 लाख साल पुरानी हड्डियाँ मिलने के बाद यह धारणा बदल चुकी थी। अब यह नई 7.73 लाख साल पुरानी खोज बताती है कि मानव वंशावली की जड़ें और भी गहरी हैं।
• पैन-अफ्रीकन मॉडल मजबूत: मानव विकास पूरे अफ्रीका में फैला हुआ था, केवल पूर्वी अफ्रीका तक सीमित नहीं।
• माइग्रेशन और मिक्सिंग: प्राचीन मानव समूह अफ्रीका के अलग-अलग हिस्सों में फैले और आपस में मिलकर विकसित हुए।
• निएंडरथल कनेक्शन: आधुनिक मानव और निएंडरथल का विभाजन 6–8 लाख साल पहले हुआ—और ये हड्डियाँ उसी दौर की आबादी की झलक देती हैं।



वैज्ञानिकों की प्रतिक्रिया

प्रसिद्ध पैलियोएंथ्रोपोलॉजिस्ट जीन-जैक्स हब्लिन (मैक्स प्लैंक इंस्टीट्यूट) के अनुसार,

“उत्तर अफ्रीका का जीवाश्म रिकॉर्ड पहले की सोच से कहीं अधिक समृद्ध है। मानव कहानी एक सीधी रेखा नहीं, बल्कि शाखाओं वाला पेड़ है।”



अन्य संबंधित खोजें
• जेबेल इरहूद (मोरक्को): 3.15 लाख साल पुरानी—अब तक की सबसे पुरानी होमो सेपियंस हड्डियाँ
• टिगेनिफ (अल्जीरिया): लगभग 7 लाख साल पुरानी, होमो इरेक्टस जैसी हड्डियाँ
• ये सभी खोजें उत्तर अफ्रीका से हैं—जो संकेत देती हैं कि जब सहारा हरा-भरा था, तब मानव फैलाव कहीं अधिक आसान था।



निष्कर्ष

यह खोज मानव इतिहास की किताब को फिर से लिखने की क्षमता रखती है। वैज्ञानिक अब और उत्खनन की उम्मीद कर रहे हैं, जो अफ्रीका को मानव उत्पत्ति का सच्चा क्रेडल साबित करेंगे—और यह दिखाएँगे कि हमारी कहानी कितनी जटिल, बहु-केन्द्रित और गहराई से जुड़ी हुई है।

0
0 views    0 comment
0 Shares

स्पोर्टिंग क्लब शाहगंज के तत्वावधान में रोमांचक क्रिकेट मुकाबले, खेल भावना का उत्कृष्ट प्रदर्शन
शाहगंज, जौनपुर।
स्पोर्टिंग क्लब शाहगंज के तत्वावधान में गुरुवार की शाम लगभग चार बजे रामलीला मैदान में आयोजित मैत्री क्रिकेट मैच में पुलिस प्रशासन की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पत्रकार संघ की टीम को 22 रनों से पराजित कर दिया। मुकाबला अत्यंत रोमांचक रहा और पूरे समय खेल भावना का बेहतरीन उदाहरण देखने को मिला।
पहले बल्लेबाजी करते हुए पुलिस प्रशासन की टीम ने निर्धारित 5 ओवर में 3 विकेट खोकर 80 रन बनाए। टीम की ओर से थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने आक्रामक अंदाज में सर्वाधिक 33 रनों की पारी खेली। वहीं पत्रकार संघ की ओर से सुशील तिवारी ने 32 रन बनाकर टीम के स्कोर को मजबूती दी।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पत्रकार संघ की टीम कप्तान अजय सिंह के नेतृत्व में 5 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर केवल 59 रन ही बना सकी और मुकाबला 22 रनों से हार गई।
इससे पूर्व उद्घाटन मैच खेतासराय और परसा टीम के बीच खेला गया। खेतासराय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 ओवर में 61 रन बनाए। जवाब में परसा टीम ने 6 ओवर में 62 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। उद्घाटन मैच ने पूरे टूर्नामेंट के रोमांचक आगाज की झलक प्रस्तुत की।
मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधानसभा प्रत्याशी (कांग्रेस) एवं नूरजहां गर्ल्स इंटर कॉलेज व ईडन पब्लिक स्कूल के संस्थापक प्रबंधक परवेज आलम भुट्टो, युवा समाजसेवी मनीष सिंह, युवा समाजसेवी सौरभ यादव तथा जौनपुर प्रेस क्लब शाहगंज के अध्यक्ष चंदन कुमार जायसवाल ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया। अतिथियों ने खेलों को सामाजिक एकता और सौहार्द का सशक्त माध्यम बताया।
मैच में अंपायर की भूमिका मो. फैजान, सौरभ सिंह, विक्की सिंह और विवेक गुप्ता ने निभाई, जबकि कमेंट्री शफीक भाई (मानी कला) और आमेर सैंडी (ताखा पश्चिम) ने की।
आयोजन को सफल बनाने में शाहगंज स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष सौरभ यादव, उपाध्यक्ष दियांशु यादव, मैनेजर मो. आरिफ, महामंत्री प्रियांशु गौड़, मंत्री के.डी. सोनकर, कोषाध्यक्ष मंगेश यादव, उप कोषाध्यक्ष मुन्ना यादव सहित अन्य पदाधिकारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

0
0 views    0 comment
0 Shares

सैखोवाघाट:- तिनसुकिया जिले के डांगरी के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान ज्योति विद्यापीठ में आज छब्बीसवां प्रतिष्ठा दिवस समारोह बड़े हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर विद्यार्थियों, शिक्षकों, अभिभावकों एवं अतिथियों की उपस्थिति से उत्साहपूर्ण दिखाई दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाध्यापिका श्रीमती बंती संदिकोई द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। विद्यालय के संचालक श्री जितुल सोनोवाल ने विद्यालय का पताका उत्तोलन किया। आमंत्रित मुख्य अतिथि श्री नवीन सइकिया का विद्यालय परिवार द्वारा फुलाम गमछा से सम्मानित किया गया। विद्यालय के एन सी सी द्वारा पैरेड प्रस्तुत किया गया । विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा निर्मित प्राचीर पत्रिका का उद्घाटन श्री माधव बोरा के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ । विद्यालय के संचालक महोदय ने समारोह को संबोधित करते हुए विद्यालय की शैक्षिक उपलब्धियों, अनुशासन और संस्कारों की विस्तार रुप में व्याख्या की । उन्होंने कहा कि विद्यालय न केवल शिक्षा प्रदान कर रहा है, बल्कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
समारोह में विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। साथ ही शैक्षणिक, खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
विद्यालय के प्रधानाध्यापिका ने अपने संबोधन में विद्यालय की प्रगति यात्रा पर प्रकाश डालते हुए शिक्षकों, विद्यार्थियों और अभिभावकों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने भविष्य में और बेहतर शैक्षिक वातावरण प्रदान करने का संकल्प भी दोहराया।
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। समस्त अतिथियों ने विद्यालय के प्रयासों की सराहना करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

0
11 views    0 comment
0 Shares

➡लखनऊ- जोन 4 गोमतीनगर में बुलडोजर कार्रवाई , नगर निगम टीम ने अवैध निर्माण ध्वस्त किया, अवैध निर्माण को बुलडोजर से ध्वस्त किया, घरों के बाहर बने रैंप छज्जों को तोड़ा गया➡प्रयागराज- 10 जनवरी को सीएम योगी का प्रयागराज दौरा, माघ मेले को लेकर निरीक्षण करेंगे सीएम योगी, मकर संक्रांति,मौनी अमावस्या को लेकर समीक्षा, कई अन्य कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे CM योगी, संगम स्नान, पूजन के बाद बड़े हनुमान मंदिर जाएंगे, जगद्गुरु संतोष दास सतुआ बाबा के शिविर भी जाएंगे,. मेला प्राधिकरण सभागार में सीएम करेंगे समीक्षा बैठक➡रायबरेली- सेंटर बार एसोसिएशन के पूर्व जिला अध्यक्ष पर FIR, सुरेंद्र भदौरिया पर FIR से वकीलों में नाराजगी,प्रदर्शन, बिना जांच गंभीर धाराओं में FIR को लेकर कड़ी निंदा, मुकदमा वापस लेने की मांग पर अड़े अधिवक्ता , मांग पूरी न हुई तो आंदोलन तेज करने का ऐलान, वकीलों ने न्यायिक कार्य का पूर्ण बहिष्कार कियाशहर कोतवाली में कल दर्ज किया गया है केस➡ललितपुर - मानव तस्करी से जुड़ी बड़ी खबर, बंधक बने 37 लोगों को मुक्त कराया, कर्नाटक में बंधक बने लोगों को मुक्त कराया, मजदूरों की संख्या 17, 4 नाबालिग मजदूर, कर्नाटक के एक ठेकेदार को बेचने का आरोप , मड़ावरा तहसील के पापड़ा गांव के निवासी है ➡चंदौली- कोहरे में कहर बना अज्ञात वाहन, सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत, बलुआ थाना क्षेत्र का मामला➡रामपुर - बॉयलर की भाप से 4 मजदूर झुलसे,. झुलसे लोगों को अस्पताल भेजा गया, अन्य मजदूरों के फंसे होने की आशंका,. दमकल टीम का रेस्क्यू जारी, रबड़ फैक्ट्री का मामला➡वाराणसी - मंदिर से घंटा चोरी करने वाला अरेस्ट, मंदिर से घंटा चोरी किया था आरोपी, 24 घंटे और एक चेन बरामद की गई, मंडुआडीह थाना क्षेत्र की घटना➡कानपुर- संदिग्ध हालत में युवक की मौत, घर के पास खाली मकान में मिला शव, कल्याणपुर थाना क्षेत्र की घटना➡संभल - संभल पहुंचे मंत्री धर्मवीर प्रजापति, चंदौसी सीएचसी का निरीक्षण किया, डायलिसिस यूनिट का किया निरीक्षण➡कानपुर- दारोगा संदीप कुमार का ऑडियो वायरल, रिश्वत मांगने को लेकर ऑडियो वायरल, 90 हजार रिश्वत न देने पर बनाया आरोपी, दहेज उत्पीड़न में 12 लोगों को बनाया आरोपी, मुकदमे में समझौते के बाद लगा दी चार्जशीट, दीपापुर निवासी नेहा ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट, नेहा के पति ने डीसीपी पुर्वी से लगाई गुहार, दारोगा से बातचीत की रिकॉर्डिंग डीसीपी को सौंपी, नरवल थाने में तैनात है दारोगा संदीप कुमार ➡हापुड़- दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया अरेस्ट, दुष्कर्म की वारदात से फरार था आरोपी, पिलखुआ कोतवाली पुलिस ने की गिरफ्तारी➡अम्बेडकरनगर- ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत , ट्रैक पार करते समय लगाए था ईयर फोन, युवक ने कान में लगाए हुए था ईयर फोन , अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र की घटना➡हमीरपुर- पुलिस ने 4 अभियुक्तों को किया अरेस्ट, पुलिस ने चोरी की 14 बाइक बरामद की, 14 चोरी की बाइक के साथ 4 शातिर अरेस्ट, थाना जरिया पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की ➡मथुरा- मथुरा में बेखौफ दबंगों ने किया पथराव,मारपीट, प्लॉट मालिक की जेसीबी और गाड़ियां तोड़ी, पुलिस,राजस्व,नगर निगम टीम के सामने मारपीट, जान बचाकर भागे प्लॉट मालिक और मजदूर, 25 लाख की रंगदारी मांग रहे हैं दबंग , पीड़ित से नामजद दबंगों पर दर्ज कराई FIR, नामजद आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिसथाना जैंत इलाके के नगला रामताल की घटना➡हापुड़- धोखाधड़ी में फरार चल रहे 3 आरोपी अरेस्ट, 4 आधारकार्ड, 2 पैनकार्ड,अन्य सामान बरामद,. पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने की गिरफ्तारी➡हापुड़- मतदाता सूची से कटे करीब 2 लाख 57 हजार नाम, एक लाख 27 हजार मतदाताओं की नहीं हुई मैपिंग, मैपिंग के लिए मतदाताओं को भेजा जाएगा नोटिस, राजनैतिक पार्टियां के साथ भी की गई बैठक➡गोंडा - जन्मदिन पर बृजभूषण को गिफ्ट में घोड़ा देने की होड़ , एक घोड़ा 15 दिसंबर दूसरा घोड़ा आज गिफ्ट मिला, 15 दिसंबर का घोड़ा डेढ़ करोड़ तो आज का ढाई करोड़, पहली बार पंजाब तो अब हरियाणा से आया घोड़ा, हरियाणा के रविंद्रपाल उनकी पत्नी ने भेंट किया घोड़ा, मंच से बृजभूषण ने पति-पत्नी का जताया आभार 7 साल का घोड़ा 7 रेसों में जीत चुका 22 लाख

1
11 views    0 comment
0 Shares