धार – लोकायुक्त पुलिस की बड़ी कार्यवाही करोड़पति निकला प्रबंधक लाबरिया गोवर्धन मारू पटेल, प्रबंधक आदिम जाति सेवा सहकारी समिति लाबरिया तहसील सरदारपुर, जिला धार के लाबरिया स्थित निवास, फार्म हाउस और निजी गोडाउन पर लोकायुक्त की सर्च कार्यवाही विपुस्था लोकायुक्त के महानिदेशक योगेश देशमुख के निर्देशन व विपुस्था लोकायुक्त इंदौर के पुलिस अधीक्षक राजेश सहाय के मार्गदर्शन में आज दिनांक 26.11.2025 को प्रातः 06.00 बजे गोवर्धन मारू के लाबरिया स्थित आवास, फार्म हाउस एवं उनके प्राइवेट गोडाउन पर लोकायुक्त इंदौर की टीम ने सर्च कार्यवाही संपादित की। विवरण निम्नानुसार है।
1.लाबरिया में सरदारपुर बदनावर रोड स्थित आरोपी के आवास गृह पर उप पुलिस अधीक्षक श्री सुनील तालान एवं निरीक्षक श्री आशुतोष मिठास के हमराह लोकायुक्त इंदौर की टीम द्वारा सर्चिग की गई। उक्त कार्यवाही में 2,04,115/- रुपये नगदी (कैश), सोने के जेवर कुल 145 ग्राम कुल 15,52,550/- कीमती , चांदी कुल 1 kg 230 की शुद्धता की कीमत कुल 96219/- रुपए कीमती जप्त किए गए। अन्य सामग्री, फर्नीचर, मोबाइल, एसी आदि तलाशी पर पाया गया जो 16,98,500/- रुपए का पाया है।यह आवास कुल 14 बाय 120 फीट पर दोमंजिला बना हुआ है जो अनुमानित कीमत सरकारी गाइड लाइन से 82,86,950/- रुपए आंकी गई है। भूमि आदि के दस्तावेज प्राप्त हुये है।कुल 8 बैंक खाते की जानकारी प्राप्त हुई है। बीमा पॉलिसी भी मिली हैं।
2. लाबरिया में गायत्री स्कूल के पास लगभग 2 बीघा भूमि पर 50 बाय 30 पर दोमंजिला फार्म हाउस एवं 30 बाय 150 फीट पर आरसीसी का पक्का गोडाउन/ डेयरी निर्माण किया जाना पाया गया है जो सरकारी गाइडलाइन से कुल लगभग 1,05,00,000/- रुपए का निर्माण पाया है। इसमें लगभग 500 क्विंटल सोयाबीन गोडाउन में रखी पाई है । खाद की 126 बोरी, 12 भैंस और गाय सहित 20 पालतू पशु पाए हैं। ट्रॉली,2 ट्रैक्टर, सीड ड्रिल मशीन, रोटावेटर, कल्टीवेटर, एसी आदि सामग्री पाई है। यहां कुल 49,34,859/- रुपए की सामग्री पाई है। पास में ही नहर के पास खेत पर बोरिंग, कुआं, कमरे आदि का मूल्यांकन 9,50,000/- रुपए का पाया गया है यहां निरीक्षक प्रतिभा तोमर , निरीक्षक सचिन पटेरिया के दल ने सर्च कार्यवाही की है।
3. 3. बदनावर रोड लाबरिया में राजू मैकेनिक के पास 12 बाय 80 फीट का गोडाउन और तलघर पाया है। इसको स्वयं की सोसायटी को 5000/- रुपए किराए पर दिया हुआ है। कुल अनुमानित कीमत गाइडलाइन से 50,00,000/- रुपए पाई है। सामग्री 81384/- रुपए की रखी पाई है। कुल 5081384/- रुपए की चल अचल संपत्ति पाई है।यहां निरीक्षक रेणु अग्रवाल के दल ने छापा कार्यवाही की है।
4. अनावेदक के पास एक xuv 500 कार, एक हार्वेस्टर मशीन पार्टनरशिप में, एक मोटर साइकिल कुल 3 वाहन कीमती 32,40,000/- रुपए पाए गए हैं।
5. अनावेदक द्वारा पुत्र अरविंद,पत्नी, पुत्रवधू के नाम कुल 74,43,500/- रुपए कीमती क्रय करने के दस्तावेज मिले हैं। ये भूमि कुल 5 हेक्टेयर खरीदी है।
6. आरोपी का एक और मकान देवनारायण मंदिर के सामने पाया है जो 30 बाय 70 फीट है। अनुमानित कीमत 30,00,000/- रुपए आंकी गई है। यह आवास किराए से दिया हुआ है।
7. आरोपी 300 रुपए वेतन पर वर्ष 1984 में सेल्स मेन भर्ती हुआ था जो अभी 65000/- रुपए वेतन पाता है। अभी तक अनुमानित 80,00,000/- रुपए वेतन भत्ता प्राप्त होना अनुमानित है। पैतृक कृषि भूमि भी आरोपी की है जो उससे 40,00,000/- आय अनुमानित है।
8. अतः कुल 1,20,00,000/- रुपए आय के विरुद्ध कुल 4,69,88,077/- रुपए व्यय किया जाना पाया है जो 291 प्रतिशत अनुपातहीन सम्पत्ति धारित किया जाना प्रथमदृष्टया पाया गया है। विपुस्था, लोकायुक्त कार्यालय इंदौर में शून्य पर अपराध कमांक 0/52/2025 धारा 13 (1) बी, 13 (2) भ्रष्टाचार निवारण संशोधित अधिनियम 2018 के अंतर्गत दर्ज की जाकर प्रकरण विवेचना में लिया गया।