logo
(Trust Registration No. 393)
AIMA MEDIA
logo
0
0 views    0 comment
0 Shares

वाराणसी। साधु टीएल वासवानी की जयंती पर मंगलवार को नगर निगम वाराणसी ने शहर में सभी मीट, मुर्गा और मछली की दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। 25 नवंबर को साधु वासवानी जी का जन्मदिवस अभय दिवस अथवा अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर पशुबध और मांस बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

नगर निगम प्रशासन द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि शासनादेश दिनांक 22 नवंबर 2025 के अनुरूप प्रदेश में विभिन्न पर्व-त्योहारों पर आमजन की भावनाओं का सम्मान करते हुए शराब व मीट के प्रतिष्ठानों को बंद रखने की परंपरा रही है। इसी क्रम में इस वर्ष भी साधु टीएल वासवानी जी की जयंती पर पशुबध पर पूर्ण रोक लगाई गई है।पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉ. संतोष पाल ने बताया कि नगर क्षेत्र में स्थित सभी मीट, मुर्गा और मछली की दुकाने मंगलवार को बंद रहेंगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ नियमों के अनुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी।

प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि अभय दिवस/अहिंसा दिवस के रूप में मनाए जाने वाले इस दिन पर पशु संरक्षण के संदेश को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मीट की बिक्री रोकने का निर्णय लिया गया है। नगर निगम टीम पूरे दिन शहर में निगरानी रखेगी ताकि किसी भी दुकान के खुलने पर तत्काल कार्रवाई की जा सके।

0
0 views    0 comment
0 Shares

प्रेस नोट
वैजापूर, छत्रपती संभाजीनगर

*श्रीरामपूरच्या व्यापाऱ्याला लुटणारे आरोपी वैजापूरला धरले...*

वैजापूर (शिवप्रहार न्यूज/प्रतिनिधी) - चाकुचा धाक दाखवून व्यापाऱ्यास लुटणाऱ्या दोघांना संभाजीनगर स्थानिक गुन्हे शाखेच्या पोलिसांनी ताब्यात घेतले.रायभान साहेबराव मोरे (रा. जातेगाव जि. नाशिक), संदीप दादा काळे (रा. कोळपेवाडी ता. कोपरगाव) अशी आरोपींची नावे आहेत.

श्रीरामपूर येथील सुरेशसिंग माधवसिंग हे १८ ऑक्टोबर रोजी कपडे विक्री करण्यासाठी त्यांच्या दुचाकीवर किरतपूर फाटा ते सुराळा रस्त्याने जात होते.त्यावेळी तीन अनोळखी इसमांनी त्यांची दुचाकी थांबवुन चाकुचा धाक दाखवून त्यांचा मोबाईल, रोख रक्कम व दुचाकी हिसकावून पळून गेले होते.
दरम्यान आरोपी वैजापूर परिसरात आल्याची माहिती संभाजीनगर स्थानिक गुन्हे शाखेला मिळाल्यानंतर त्यांनी सापळा टाकून आरोपींना ताब्यात घेतले.

RNI:- MPBIL/25/A1465
Devashish Tokekar
VANDE Bharat live tv news Nagpur
Editor/Reporter/Journalist
Indian Council of press,Nagpur
Journalist Cell
All India Media Association
Nagpur District President
Delhi Crime Press
AD.Associate /Reporter
Contact no.
9422428110/9146095536
Head office:- plot no 18/19, flat no. 201,Harmony emporise, Payal -pallavi society new Manish Nagar somalwada nagpur - 440015

0
0 views    0 comment
0 Shares

0
0 views    0 comment
0 Shares

देवरी से विशेष रिपोर्ट — आदिवासी मढ़ई महोत्सव के फ्लेक्स फाड़े, तनाव का माहौल

देवरी क्षेत्र में आदिवासी मढ़ई महोत्सव के फ्लेक्स फाड़े जाने की घटना ने स्थानीय समाज में रोष और चिंता का माहौल पैदा कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार देवरी बायपास कासखेड़ा पुलिया के सामने लगाए गए महोत्सव के प्रचार–प्रसार के फ्लेक्स को अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा फाड़ दिया गया। इस घटना को विपक्षियों की कायराना हरकत बताया जा रहा है।

घटना के बाद आयोजकों और आदिवासी समाज के लोगों में नाराजगी देखने को मिली। बार-बार शिकायत करने के बावजूद पुलिस विभाग द्वारा कार्रवाई न किए जाने पर लोगों में असंतोष बढ़ता जा रहा है। इसी संबंध में संदीप जैन (बबलू सिनेमा) ने पुलिस प्रशासन को लिखित शिकायत सौंपकर दोषियों पर ठोस कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि यह सिर्फ एक पोस्टर फाड़ने की घटना नहीं, बल्कि पूरे आदिवासी समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला निंदनीय कृत्य है।

संदीप जैन ने कहा कि आदिवासी मढ़ई महोत्सव हमारी परंपरा, संस्कृति और अस्तित्व का प्रतीक है। ऐसे महोत्सव के फ्लेक्स फाड़ना समाज को उकसाने और माहौल बिगाड़ने का प्रयास है, जिसे किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए दोषियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई ऐसी हरकत करने की हिम्मत न कर सके।

स्थानीय नागरिकों ने भी प्रशासन से आग्रह किया है कि क्षेत्र में पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए और त्योहारों एवं सांस्कृतिक आयोजनों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। घटना के बाद समाज में आक्रोश तो है, लेकिन लोग उम्मीद जता रहे हैं कि पुलिस जल्द ही उचित कार्रवाई कर दोषियों को कानून के दायरे में लाएगी।

10
10 views    0 comment
0 Shares

3 ਪੰਜਾਬ ਗਰਲਜ਼ ਬਟਾਲਿਅਨ NCC, ਲੁਧਿਆਣਾ ਦੀਆਂ ਕੈਡੇਟਸ ਨੇ NCC ਦਿਵਸ ਬਹੁਤ ਉਤਸ਼ਾਹ, ਅਨੁਸ਼ਾਸਨ ਅਤੇ ਦੇਸ਼ਭਗਤੀ ਦੇ ਨਾਲ ਮਨਾਇਆ, ਜਿਸ ਨਾਲ ਉਹਨਾਂ ਦੀ ਨੇਤ੍ਰਤਵ ਯੋਗਤਾ, ਸਮਾਜਿਕ ਜ਼ਿੰਮੇਵਾਰੀ ਅਤੇ ਦੇਸ਼ ਨਿਰਮਾਣ ਪ੍ਰਤੀ ਪ੍ਰਤੀਬੱਧਤਾ ਦਰਸਾਈ। ਇਸ ਦਿਵਸ ਦਾ ਮੁੱਖ ਉਦੇਸ਼ ਕੈਡੇਟਸ ਨੂੰ ਵਿਅਕਤੀਗਤ, ਸ਼ੈક્ષણਿਕ ਅਤੇ ਸਮਾਜਿਕ ਵਿਕਾਸ ਵਿੱਚ ਮਹਾਨਤਾ ਹਾਸਲ ਕਰਨ ਅਤੇ NCC ਦੇ ਮੁੱਖ ਮੁੱਲਾਂ ਨੂੰ ਅਪਣਾਉਣ ਲਈ ਪ੍ਰੇਰਿਤ ਕਰਨਾ ਸੀ।
BVM ਸਕੂਲ, ਕਿਚਲੂ ਨਗਰ ਵਿੱਚ ਇੱਕ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਸਮਾਰੋਹ ਕਰਵਾਇਆ ਗਿਆ, ਜਿਸ ਵਿੱਚ ਕੈਡੇਟਸ ਨੇ NCC ਝੰਡੇ ਨੂੰ ਸਲਾਮੀ ਦਿੱਤੀ ਅਤੇ ਸੁਸੰਚਾਲਿਤ ਮਾਰਚ-ਪਾਸਟ ਪੇਸ਼ ਕੀਤਾ, ਜਿਸ ਨਾਲ ਉਹਨਾਂ ਦੀ ਤਿਆਰੀ, ਟੀਮ ਵਰਕ ਅਤੇ ਸਮਰਪਣ ਦੀ ਪ੍ਰਤੀਬਿੰਬ ਮਿਲਿਆ। ਸਮਾਰੋਹ ਦੌਰਾਨ NCC ਝੰਡੇ ਦੀ ਮਹੱਤਾ ਅਤੇ ਮੁੱਲਾਂ ਨੂੰ ਵਿਆਖਿਆ ਕੀਤੀ ਗਈ ਅਤੇ ਕੈਡੇਟਸ ਨੇ ਦੇਸ਼ ਦੀ ਸੇਵਾ ਲਈ ਇਮਾਨਦਾਰੀ, ਸਮਰਪਣ ਅਤੇ ਨਿਸ਼ਠਾ ਦਾ ਵਾਅਦਾ ਕੀਤਾ।
ਬਟਾਲਿਅਨ ਦੇ ਸਾਰੇ 20 ਸਥਾਨਾਂ ਵਿੱਚ ਕੈਡੇਟਸ ਨੇ ਪੋਸਟਰ ਬਣਾਉਣਾ, ਚਾਰਟ ਬਣਾਉਣਾ, ਦੇਸ਼ਭਗਤੀ ਗੀਤ, ਕਵਿਤਾਵਾਂ, ਭਾਸ਼ਣ, ਸੈਮਿਨਾਰ ਅਤੇ ਸ਼ਪਥ ਸਮਾਰੋਹ ਵਿੱਚ ਭਾਗ ਲਿਆ। ਸੀਨੀਅਰ ਅਧਿਕਾਰੀ, ਕਰਨਲ ਆਰ.ਐੱਸ. ਚੌਹਾਨ ਦੇ ਮਾਰਗਦਰਸ਼ਨ ਅਤੇ ਉਤਸ਼ਾਹ ਨਾਲ ਕੈਡੇਟਸ ਪ੍ਰੇਰਿਤ ਹੋਏ ਅਤੇ ਸਮਾਰੋਹਾਂ ਦਾ ਸਫਲ ਨਿਰਵਾਹ ਯਕੀਨੀ ਬਣਾਇਆ।
ਉਤਸਵ ਇੱਕ ਸਕਾਰਾਤਮਕ ਅਤੇ ਪ੍ਰੇਰਣਾਦਾਇਕ ਨੋਟ ‘ਤੇ ਖਤਮ ਹੋਇਆ, ਜਿਸ ਨਾਲ ਕੈਡੇਟਸ ਆਤਮ ਵਿਸ਼ਵਾਸੀ, ਸੰਤੁਸ਼ਟ ਅਤੇ ਏਕਤਾ, ਅਨੁਸ਼ਾਸਨ ਅਤੇ ਸੇਵਾ ਦੇ ਮੁੱਲਾਂ ਨੂੰ ਨਿਭਾਉਣ ਲਈ ਪ੍ਰੇਰਿਤ ਹੋਏ, ਅਤੇ ਸਮਾਜ ਅਤੇ ਦੇਸ਼ ਪ੍ਰਤੀ ਉਹਨਾਂ ਦੀ ਪ੍ਰਤੀਬੱਧਤਾ ਮਜ਼ਬੂਤ ਹੋਈ।

0
0 views    0 comment
0 Shares

4
820 views    0 comment
0 Shares

0
0 views    0 comment
0 Shares

• युवक-युवती परिचय के साथ ही पुनर्विवाह के इच्छुक विधवा, विधुर एवं तलाकशुदा को भी जीवन साथी चुनने का मिलेगा अवसरभिलाई। दुर्ग जिला देवांगन समाज के तत्वावधान में आगामी 07 दिसंबर रविवार को प्रातः 10.00 बजे से डॉ भीमराव अंबेडकर भवन, बैकुंठ धाम, कैम्प-2, भिलाई में देवांगन समाज का सामाजिक अधिवेशन एवं विशाल निःशुल्क युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में पुनर्विवाह करने के इच्छुक, विधवा, विधुर एवं तलाकशुदा को भी अपना परिचय देकर अपने जीवन साथी चुनने का अवसर मिलेगा। इस अवसर पर एक स्मारिका भी प्रकाशित की जा रही है, जिसमें देवांगन समाज के विवाह योग्य युवक युवतियों का विवरण, समाजोपयोगी लेख-कविताएं एवं अन्य उपयोगी जानकारियां प्रकाशित की जाएगी। जिला देवांगन समाज की कैम्प-2 सामाजिक भवन में संपन्न बैठक में आयोजन की तैयारी की समीक्षा की गई और पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई। उक्त जानकारी देते हुए दुर्ग जिला देवांगन समाज के अध्यक्ष पुरानिकराम देवांगन ने बताया कि परिचय सम्मेलन के लिए बड़ी संख्या में समाज के विवाह योग्य युवक युवतियों की स्वीकृति मिल गई है। स्मारिका प्रकाशन हेतु प्रभारी देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन, परिचय सम्मेलन के आयोजन हेतु प्रभारी युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष आशीष देवांगन एवं टीम, मां परमेश्वरी पूजा प्रभारी महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती कीर्ति देवांगन एवं टीम, दुर्ग जिला के बाहर अन्य जिलों में संपर्क के लिए प्रभारी धनुष देवांगन को जिम्मेदारी सौंपी गई है। सम्पूर्ण आयोजन को सफल बनाने हेतु दुर्ग जिला देवांगन समाज के अंतर्गत आने वाले सभी ब्लाक, मंडल एवं ग्राम इकाई के पदाधिकारियों का सहयोग लिया जा रहा है। इस अवसर पर मंत्री गजेंद्र यादव सहित जिले के स्थानीय सांसद, विधायक सहित सभी जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है। सामाजिक अधिवेशन में देवांगन समाज को अग्रणी समाज बनाने हेतु गहन विचार मंथन किया जाएगा। जिला अध्यक्ष पुरानिक राम देवांगन ने समाज के सभी वर्ग से अपील की है कि वे अपने परिवार के विवाह योग्य युवक-युवतियों को अधिक से अधिक संख्या में इस परिचय सम्मेलन में शामिल होने हेतु प्रेरित करें। इस आयोजन में दुर्ग जिला के अलावा छत्तीसगढ़ एवं निकटतम राज्यों के स्वजातीय परिवार भी शामिल हो सकते हैं। बैठक में दुर्ग जिला देवांगन समाज के अध्यक्ष पुरानिक राम देवांगन, सचिव धनुष राम देवांगन, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र लिमजे, भिलाई अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन, कैम्प-2 अध्यक्ष सोहनलाल देवांगन, मंगतूराम देवांगन, शत्रुघ्न देवांगन, सोहनलाल देवांगन मैत्री कुंज, बृजभूषण देवांगन, महेन्द्र देवांगन, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष आशीष देवांगन, तुलसीराम देवांगन, विजय देवांगन, वासू देवांगन, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष श्रीमती कीर्ति देवांगन, त्रिवेणी देवांगन, फुलवा देवांगन आदि उपस्थित थे।

1
51 views    0 comment
0 Shares

लाचलुचपत प्रतिबंधक विभागाची कारवाईजळगाव : पेट्रोलपंपाच्या नाहरकत प्रमाणपत्रासाठी १५ हजार रुपयांची लाच घेणारा सार्वजनिक बांधकाम विभागाचा आरेखक वासुदेव धोंडू पाथरवट (वय ५३, रा. विश्वकर्मा भवन, मोहित नगर, जळगाव रोड, भुसावळ) याला धुळे लाचलुचपत प्रतिबंधक विभागाच्या पथकाने रंगेहाथ पकडले. ही कारवाई सोमवार, दि. २४ रोजी रात्री सार्वजनिक बांधकाम विभागाच्या कार्यालयात करण्यात आली.पेट्रोल पंपासाठी नाहरकत प्रमाणपत्र मिळावे, याकरिता तक्रारदाराने अर्ज दाखल केला होता. यावेळी आरेखक वासुदेव पाथरवट याने प्रमाणपत्र मिळवून देण्याकरुता सुरुवातीला दोन हजार आणि काम झाल्यावर १५ हजार द्यावे लागतील, अशी मागणी केली होती.त्याला सोमवारी १५ हजारांची लाच घेताना रंगेहाथ पकडले. याप्रकरणी जिल्हापेठ पोलिसांत रात्री उशिरा गुन्हा दाखल करण्यात आला आहे.

0
139 views    0 comment
0 Shares

48
2099 views    0 comment
0 Shares

0
115 views    0 comment
0 Shares

गुवाहाटी, 22 नवंबर: बेल्टोला कॉलेज और नॉर्थ ईस्ट एडवेंचर फाउंडेशन ने 22 नवंबर, शनिवार को असम की पहली महिला माउंटेनियर, नॉर्थ ईस्ट एडवेंचर फाउंडेशन की फाउंडर और इंडियन माउंटेनियरिंग फेडरेशन की पहली मेंबर नसीम अख्तर की 14वीं डेथ एनिवर्सरी मनाने के लिए एक दिन का ट्रेकिंग प्रोग्राम ऑर्गनाइज़ किया।
अपनी ज़िंदगी में, वह कई सोशल एक्टिविटीज़ में शामिल रहीं, माउंटेनियरिंग के सेक्टर में स्पोर्ट्स और एक्टिविटीज़ ऑर्गनाइज़ कीं, वगैरह। 1986 में, उन्होंने हिमालय के लद्दाख में माउंट "कांग-यासाई" पर फर्स्ट लेडीज़ एक्सपीडिशन को लीड किया। बाद में उन्होंने तीन और सफल एक्सपीडिशन को लीड किया। बदकिस्मती से, वह सिर्फ़ 55 साल की उम्र में गुज़र गईं। ट्रेकिंग सुबह 7:30 बजे बेलटोला कॉलेज से बसिष्ठ मंदिर तक असिस्टेंट प्रोफेसर इंचार्ज कमरुज जमान के अंडर में बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स और फाउंडेशन के मेंबर्स के साथ शुरू हुई। वहां मंदिर परिसर में, नॉर्थ ईस्ट एडवेंचर फाउंडेशन के प्रेसिडेंट जयंत गोस्वामी और जनरल सेक्रेटरी करण कुमार शांडिल्य ने ट्रेकिंग के लिए ब्रीफिंग और इंस्ट्रक्शन दिए। ब्रीफिंग में फाउंडेशन के अधिकारियों, जिनमें मानबेंद्र पटवारी, बीना देवी (वेटरन माउंटेनियर) शामिल थे, ने नसीम अख्तर के योगदान और माउंटेनियरिंग की दुनिया में उनके प्रयासों को याद किया। उन्होंने बताया कि नसीम अख्तर असम में माउंटेनियरिंग में इतनी आगे रहने वाली हस्ती थीं कि उन्हें "असम की आयरन लेडी" के नाम से जाना जाता था।
ब्रीफिंग के बाद टीम गरभंगा रिज़र्व फ़ॉरेस्ट गई, जहाँ उन्होंने नसीम अख्तर की आत्मा को श्रद्धांजलि दी और प्रार्थना की। उनकी याद में वहाँ एक दीया जलाया गया। ट्रेकिंग दोपहर 3:15 बजे खत्म हुई जब टीम बसिष्ठ मंदिर वापस आई। इस ट्रेक पर बेलटोला कॉलेज, सिलचर, नलबाड़ी वगैरह के टीचिंग फैकल्टी समेत कई युवा शामिल थे। ट्रेक को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए हमें फॉरेस्ट डिपार्टमेंट, गर्भंगा फॉरेस्ट रिज़र्व, ऑफिसर-इन-चार्ज बसिष्ठ आउट पोस्ट पुलिस स्टेशन, बेलटोला कॉलेज, एक्स-NCC स्टूडेंट जगीरोड कॉलेज, आउटडोर कंसल्टेंट और नॉर्थ ईस्ट एडवेंचर फाउंडेशन के सभी जूनियर-सीनियर मेंबर का बहुत सपोर्ट मिला। एक बार फिर, हम दिल से शुक्रिया अदा करते हैं क्योंकि आपके सपोर्ट के बिना यह इवेंट सफल नहीं हो पाता।

नॉर्थ ईस्ट एडवेंचर फाउंडेशन
गुवाहाटी, असम

0
847 views    0 comment
0 Shares

जुन्नारदेव क्षेत्र में बढ़ते भ्रष्टाचार व अनियमितताओं पर पत्रकारों ने कलेक्टर से की मुलाकात।

छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश मीडिया संघ के पत्रकारों ने सोमवार को जिला कलेक्टर हरेंद्र नारायण से मुलाकात कर जुन्नारदेव क्षेत्र में बढ़ते भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के मामलों को गंभीरता से रखते हुए विस्तृत चर्चा की। पत्रकारों ने बताया कि क्षेत्र में विकास कार्यों, सार्वजनिक सेवाओं और प्रशासनिक प्रक्रियाओं में गड़बड़ियों की लगातार शिकायतें सामने आ रही हैं, जिन पर शीघ्र कार्रवाई आवश्यक है।

कलेक्टर हरेंद्र नारायण ने पत्रकारों द्वारा उठाए गए मुद्दों को गंभीरता से सुनते हुए तत्काल प्रभाव से जाँच कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन जनता के हितों के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है और किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस दौरान मध्यप्रदेश मीडिया संघ के जिलाध्यक्ष सनी गोदवानी के नेतृत्व में तहसील अध्यक्ष सचिन राय, सूरज विश्वकर्मा ,विजय मालवीय, विशाल श्रीवास्तव, रसीद खान, मनोज अग्रवाल, मोहम्मद इरशाद, लक्ष्मी प्रसाद नागवंशी सहित पत्रकारों का प्रतिनिधि मंडल उपस्थित रहा।

पत्रकारों ने उम्मीद जताई कि प्रशासन पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ इन मामलों में शीघ्र कार्रवाई कर क्षेत्र में सुधार के लिए ठोस कदम उठाएगा। कलेक्टर की सकारात्मक प्रतिक्रिया से पत्रकारों में संतोष व विश्वास की भावना देखने को मिली।

11
2953 views    0 comment
0 Shares

अकील अहमद

जालौन CHC में अव्यवस्थाओं, भ्रष्टाचार और मरीजों के खुले शोषण की शिकायतें लंबे समय से उठ रही हैं, लेकिन शासन-प्रशासन की लापरवाही ने हालात बदतर कर दिए हैं। स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक द्वारा पहले ही 4 दिन में रिपोर्ट माँगे जाने के आदेश दिए गए थे, फिर भी कार्रवाई का नाम तक नहीं।

सबसे गंभीर आरोप

जालौन सी एम ओ की सीधी मिलीभगत से
रुपेश साहू नाम का व्यक्ति कोई पद पर नहीं है फिर भी अस्पताल में ड्यूटी करता है शिकायत करने बाद भी कोई रोक नहीं उस पर अस्पताल के अधिकारीयों की

फार्मासिस्ट प्रेम नारायण शर्मा और डॉ. केडी गुप्ता वर्षों से एक ही जगह जमे हुए, जबकि नियम कहते हैं कि कोई भी अधिकारी 3 साल से अधिक नहीं रह सकता।

विभागीय अधिकारी शिकायतों को दबाने, गोलमाल करने और जांच को भटकाने में लगे हुए हैं।

CHC में दवाओं का बंदरबांट, बाहर से दवाएँ लिखवाना, मरीजों का शोषण—सब कुछ खुलेआम जारी।

कई बार लिखित शिकायतें होने के बाद भी कार्रवाई नहीं, उल्टा शिकायतकर्ता की आवाज को दबाने की कोशिशें।


जालौन CHC आज भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है और आश्चर्य की बात यह है कि शासन और स्वास्थ्य विभाग आँखें मूँदकर बैठे हैं। साफ दिख रहा है कि CMO की मिलीभगत के बिना इतने बड़े स्तर पर घपले संभव ही नहीं।

जनता की मांग स्पष्ट है

CMO की तत्काल खुली जांच

दोषी पाए जाने पर सख्त कानूनी कार्रवाई

वर्षों से जमे डॉक्टर और फार्मासिस्ट का तुरंत ट्रांसफर


जालौन CHC पर शासन की यह चुप्पी सवाल बन चुकी है
क्या भ्रष्टाचारियों को बचाना ही व्यवस्था का नया नियम बन चुका है

1
305 views    0 comment
0 Shares

*सावनेरचा जनतेचा आवाज: “दमदार नाही… आम्हाला कामदार नेतृत्व हवे”*

सावनेर शहरातील आजची बिकट परिस्थिती ही गेल्या अनेक वर्षांपासून सत्तेवर येत-जात राहिलेल्या भाजप, काँग्रेस, आघाडी व इतर पारंपरिक पक्षांच्या ढिम्म, बेफिकीर आणि जनतेपासून तुटलेल्या कारभाराचे प्रत्यंतर आहे. या पक्षांनी उभे केलेले उमेदवार ३, ४ किंवा ५ वेळा सत्ता उपभोगूनही सावनेरच्या विकासासाठी शून्य कामगिरी दाखवत शहराला त्याच ठिकाणी अडकवून ठेवन्यात त्यांचा महत्त्वाचा वाटा आहे.

त्याहून गंभीर म्हणजे, स्वतःच्या कार्यकाळात काहीच काम न केलेले तेच चेहरे पुन्हा उमेदवारीसाठी पुढे करून जनतेच्या डोळ्यात धूळफेक करण्याचा प्रयत्न करत आहेत. पक्षांमध्ये वारंवार एकच घरातील दोन उमेदवारी देत कार्यकर्त्यांना डावलण्याची प्रवृत्ती वाढत असून त्यामुळे कार्यकर्त्यांमध्ये प्रचंड रोष निर्माण झाला आहे. अनेक कार्यकर्ते पक्षांतर करण्यास भाग पडले हीच या पक्षांची खरी कामगिरी आहे.

एकीकडे स्वतःला “दमदार” म्हणवून घेणाऱ्या नेत्यांनी २५ ते ३० वर्षे सत्तेत राहूनही सावनेरला शून्य विकासाची भेट दिली, आणि आज पुन्हा “आम्हाला एक संधी द्या” अशी विनंती करत आहेत.
हे म्हणजे गाडीची हवा काढणाऱ्यानेच टोइंग व्हॅन घेऊन येण्यासारखे हास्यास्पद चित्र आहे.

दुसरीकडे आम आदमी पार्टी ही खऱ्या अर्थाने जनतेची पार्टी, जनहिताची पार्टी आहे.
सत्ता असो वा नसो, समस्यांचे राजकारण न करता त्या मार्गी लावण्याचा ध्यास AAP ने घेतला आहे. ज्या ठिकाणी AAP कार्यरत आहे, तिथे बहुतेक जनतेच्या समस्या नुसत्या ऐकल्या नाहीत, थेट सोडवल्या आहेत. सावनेरला आज पारदर्शक, प्रामाणिक व कामाला प्राधान्य देणारे नेतृत्व हवे आहे… आणि ते नेतृत्व AAP समोर उभे करत आहे.

सावनेरची जनता आता जागृत आहे. ३० वर्षांच्या ‘दमदारी’चे धडे तिने पुरेपूर घेतले आहेत.
या वेळेस जनता व्यक्ती नव्हे कामगिरी पाहून निर्णय घेणार आहे.

दमदार नाही… सावनेरला हवे आहे ‘कामदार’ नेतृत्व.
आणि ती भूमिका फक्त आम आदमी पार्टीच पार पाडू शकते असा जनतेचा ठाम विश्वास आहे.

5
998 views    0 comment
0 Shares

ਸਰਕਾਰ ਨਜਾਇਜ ਉਸਾਰੀ ਕਰਨ ਵਾਲੇ ਵਿਰੁੱਧ ਸਖਤ ਕਾਰਵਾਈ ਕਰੇ: ਕਾਮਰੇਡ ਸੁਖਦੇਵ ਸਿੰਘਤਰਨਤਾਰਨ 24 ਨਵੰਬਰ (ਡਾਕਟਰ ਬੁੱਗਾ) ਹਮੇਸਾ ਹੀ ਚਰਚਾ ਦਾ ਵਿਸਾ ਬਣੀ ਸਬ ਤਹਿਸੀਲ ਗੋਇਦਵਾਲ ਸਾਹਿਬ 'ਚ ਤਾਇਨਾਤ ਡਾਕੂਮੈਟ ਰਾਈਟਰ ਨਿਤ ਦਿਨ ਨਵੇ ਕਾਰਨਾਮੇ ਅੰਜਾਮ ਦੇਣ ਵਿੱਚ ਮੋਹਰੀ ਰਹਿੰਦੇ ਹਨ । ਸਬ ਤਹਿਸੀਲ ਗੋਇੰਦਵਾਲ ਸਾਹਿਬ 'ਚ ਜਿੱਥੇ ਕੁਝ ਡਾਕੂਮੈਟ ਰਾਈਟਰ ਖੋਖਿਆ ਵਿੱਚ ਰਜਿਸਟਰੀਆ, ਰਹਿਣਨਾਮੇ, ਬੈਨਾਮੇ ਅਤੇ ਹੋਰ ਤਹਿਸੀਲ ਨਾਲ ਸਬੰਧਤ ਕੰਮਕਾਜਾ ਦੇ ਕਾਗਜਪੱਤਰ ਤਿਆਰ ਕਰਦੇ ਹਨ । ਉਥੇ ਹੀ ਦੂਸਰੇ ਪਾਸੇ ਇੱਕ ਹੋਰ ਡਾਕੂਮੈਟ ਰਾਈਟਰ ਨੇ ਆਪਣੀ ਪਹੁੰਚ ਅਤੇ ਪ੍ਰਸਾਸਾਨ ਦੀ ਕਥਿਤ ਮਿਲੀਭੁਗਤ ਅਤੇ ਆਪਣੇ ਅਸਰਰਸੁਖ ਨਾਲ ਸਬ ਤਹਿਸੀਲ ਗੋਇੰਦਵਾਲ ਸਾਹਿਬ ਵਿਖੇ ਆਪਣਾ ਪਹਿਲਾ ਬਣਿਆ ਖੋਖਾ ਢਾਹ ਕੇ ਨਜਾਇਜ ਤੇ ਗੈਰਕਾਨੂੰਨੀ ਉਸਾਰੀ ਕਰਕੇ ਬਿਨਾ ਕਿਸੇ ਸਰਕਾਰੀ ਪ੍ਰਵਾਨਗੀ ਤੋ ਲੈਟਰ ਵਾਲੇ ' ਹਾਲ ' ਦੀ ਉਸਾਰੀ ਕਰਕੇ ਸਰਕਾਰੀ ਨਿਯਮਾ ਦੀ ਘੋਰ ਉਲਘਣਾ ਕਰਕੇ ਪ੍ਰਸਾਸਾਨ ਨੂੰ ਸਵਾਲਾ ਦੇ ਘੇਰੇ ਵਿੱਚ ਖੜਾ ਕਰ ਦਿੱਤਾ ਹੈ। ਇਸ ਬਾਬਤ ਜਦੋ ਡਾਕੁਮੈਟ ਰਾਈਟਰ ਹਰਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਕੋਲੋ ਪੱਕੇ ' ਹਾਲ 'ਦੀ ਉਸਾਰੀ ਸਬੰਧੀ ਸਰਕਾਰੀ ਪ੍ਰਵਾਨਗੀਆ ਲੈਣ ਸਬੰਧੀ ਪੁੱਛਿਆ ਤਾ ਉਹ ਕੋਈ ਸਪੱਸਟ ਉਤਰ ਨਹੀ ਦੇ ਸਕਿਆ। ਸੰਪਰਕ ਕਰਨ ਤੇ ਸਬ ਤਹਿਸੀਲਗੋਇਦਵਾਲ ਸਾਹਿਬ ਦੇ ਰਜਿਸਟਰਾਰ ਗੁਰਵਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਬਾਠ ਨੂੰ ਹਾਲ ਦੀ ਉਸਾਰੀ ਸਬੰਧੀ ਸਰਕਾਰੀ ਪ੍ਰਵਾਨਗੀਆ ਲੈਣ ਸਬੰਧੀ ਪੁੱਛਿਆ ਕਿ ਉਨਾ ਕਿਹਾ ਕਿ ਜ?ਲਾ ਪ੍ਰਸਾਸਨ ਵੱਲੋਂ ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੀ ਨਿਯੁਕਤੀ ਸਿਰਫ ਰਜਿਸਟਰਾਰ ਵਜੋਂ ਕੀਤੀ ਗਈ ਹੈ। ਉਹ ਇਸ ਸਬੰਧੀ ਵਧੇਰੇ ਜਾਣਕਾਰੀ ਦੇਣ ਤੋਂ ਅਸਮਰਥ ਹਨ । ਸੰਪਰਕ ਕਰਨ ਤੇ ਸਬ ਤਹਿਸੀਲ ਗੋਇਦਵਾਲ ਸਾਹਿਬ ਦੇ ਨਾਇਬ ਤਹਿਸੀਲਦਾਰ ਨਵਜੋਤ ਤਿਵਾੜੀ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਉਹ ਇਸ ਸਬੰਧੀ ਗੰਭੀਰਤਾ ਨਾਲ ਜਾਂਚ ਕਰਨਗੇ। ਇਸ ਸਬੰਧੀ ਸੀਪੀਆਈ (ਐਮ) ਜੂਲਾ ਸਕਤਰੇਤ ਦੇ ਮੈਂਬਰ ਆਗੂ ਸੁਖਦੇਵ ਸਿੰਘ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਸਬ ਤਹਿਸੀਲ ਗੋਇੰਦਵਾਲ ਸਹਿਬ ਵਿਖੇ ਸਰਕਾਰੀ ਜਗਾਂ ਤੇਜੇਕਰ ਸਰਕਾਰ ਅਤੇ ਪ੍ਰਸਾਸਨ ਦੀ ਮਨਜੂਰੀ ਤੋਂ ਬਿਨਾਂ ਨਜਾਇਜ ਉਸਾਰੀ ਕੀਤੀ ਗਈ ਹੈ ਤਾਂ ਇਹ ਗੰਭੀਰ ਵਿਸਾ ਹੈ, ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸਨਰ ਤਰਨਤਾਰਨ ਅਤੇ ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਨੂੰ ਇਸ ਦੀ ਜਾਂਚ ਕਰਕੇ ਨਜਾਇਜ ਅਤੇ ਬਿਨਾਂ ਪ੍ਰਵਾਨਗੀ ਉਸਾਰੀ ਕਰਨ ਵਾਲੇ ਵਿਰੁੱਧ ਸਖਤ ਕਾਰਵਾਈ ਕਰਨੀਂ ਚਾਹੀਦੀ ਹੈ। ਸਬ ਤਹਿਸੀਲ ਗੋਇੰਦਵਾਲ ਸਹਿਬ ਵਿਖੇ ਡਾਕੂਮੈਂਟ ਰਾਈਟਰ ਵੱਲੋਂ ਬਿਨਾਂ ਪ੍ਰਵਾਨਗੀ ਤੇ ਨਜਾਇਜ ਉਸਾਰੀ ਕਰਨ ਦਾ ਮਾਮਲਾ ਲੋਕਾਂ 'ਚ ਚਰਚਾ ਵਿਸਾ ਬਣਿਆ ਹੋਇਆ ਹੈ।

34
1628 views    0 comment
0 Shares

देहरादून। दूसरे राज्यों से विवाह कर उत्तराखंड आई बेटियों को मतदाता सूची में अपना वोट बचाए रखने के लिए मायके से कागज लाने होंगे। दूसरी ओर उत्तराखंड की मतदाता सूची अभी फ्रीज नहीं होने के कारण वोटर लिस्ट में नाम, पता आदि बदलाव कराए जा सकते हैं। चुनाव आयोग का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) दिसंबर या जनवरी में उत्तराखंड में भी शुरू होने जा रहा है। इससे पहले मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड ने वर्ष 2003 की मतदाता सूची वेबसाइट पर जारी कर दी है। अन्य राज्यों ने भी अपनी पुरानी मतदाता सूची वेबसाइट पर जारी की हुई हैं। दूसरे राज्यों से उत्तराखंड में 2003 के बाद विवाह कर आई बेटियों को एसआईआर के. लिए अपने मायके से कागज लाने होंगे। निर्वाचन विभाग के मुताबिक, यूपी समेत कई राज्यों ने 2003 की वोटर लिस्ट जारी की हुई है। उस वक्त जिनका वोट वहां था, उन्हें अपनी वोटर लिस्ट की जानकारी. यहां एसआईआर में देनी होगी। जिनका वोट नहीं था, उन्हें अपने माता-पिता के संबंधित राज्य के 2003 के वोट की जानकारी यहां एसआईआर फॉर्म में देनी होगी। चूंकि यहां सभी एसआईआर शुरू होने वाला है, इसलिए पहले से ही कागज तैयार रखे जा सकते हैं।

1
177 views    0 comment
0 Shares

Female fat loss is not just about diet and exercise—it is a complex interaction of hormones, metabolism, lifestyle, and training science. Women often struggle with fat loss more than men, not because they work less hard, but because their physiology is designed differently. Understanding this science is the key to unlocking real, permanent results.


---

1. Why Female Fat Loss Is Different

Women naturally store more body fat than men (10–12% more on average). This is due to:

• Estrogen

Promotes fat storage around hips, thighs, and glutes.

Slows down the breakdown of fat during exercise.


• Lower Resting Metabolic Rate

Women burn 10–15% fewer calories at rest compared to men of the same body weight.

• Menstrual Cycle Changes

The monthly cycle affects:

Cravings

Water retention

Energy levels

Fat oxidation


Understanding the cycle helps women train smarter, not harder.


---

2. The Menstrual Cycle and Fat Loss

The cycle is divided into two main phases:

① Follicular Phase (Day 1–14) – Best for Fat Loss

Estrogen rises steadily; energy is higher.

Insulin sensitivity improves → better for high-intensity training.


Best workouts:
HIIT, strength training, heavy lifts, sprints.

Why?
The body uses carbs more efficiently and recovers faster.


---

② Luteal Phase (Day 15–28) – Slow Fat Loss

Progesterone increases → appetite rises.

Body temperature increases → more fatigue.

Cravings for sugar and carbs increase.


Best workouts:
Moderate-intensity cardio, functional workouts, yoga, technique training.

Goal: Maintain consistency, not break records.


---

3. Why Women Lose Fat From the Stomach Last

Due to estrogen and receptor distribution:

Lower body (hips & thighs) has more Alpha-2 receptors → block fat burning.

Upper body has more Beta-2 receptors → easier fat loss from arms/waist.


This is why “lower belly + hips + thigh fat” takes longer to reduce.


---

4. Diet Science for Female Fat Loss

Fat loss for women follows one rule:

Calorie Deficit + High Protein + Hormonal Balance

Protein:

Women need 1.6–2.2 g per kg body weight for lean muscle and fat burning.
Protein increases metabolism through the Thermic Effect of Food (TEF).

Carbs:

Carbs are not the enemy. They maintain:

Thyroid hormone

Energy production

Hormone balance


Choose complex carbs: oats, whole grains, fruits, vegetables.

Fats:

Healthy fats support estrogen balance and fat metabolism.
Use ghee, olive oil, nuts, seeds.


---

5. Strength Training: The Real Key for Women

Women often avoid weights, but science shows:

Strength training increases:

Metabolism

Fat oxidation

Muscle tone

Hormonal balance


Important fact:

Women do not get bulky naturally because they have 10–15 times less testosterone.


---

6. Cardio vs. Strength: What Works Better?

Strength Training → Fat Loss (Long-Term)

Boosts metabolism for 24–48 hours.

Cardio → Fat Loss (Short-Term)

Burns calories during the workout only.

Best strategy:
Combine both:

3–4 days strength

2 days cardio

1 day active recovery



---

7. Common Mistakes Women Make

❌ Very low-calorie diets
❌ Excessive cardio
❌ Skipping protein
❌ Cutting carbs completely
❌ Not training during periods
❌ Stress eating & poor sleep

These mistakes slow metabolism and increase fat storage.


---

8. Role of Stress & Sleep

High stress increases cortisol, which stores fat around the stomach.

Sleep less than 6 hours:

increases cravings

reduces leptin (fat burning hormone)

increases ghrelin (hunger hormone)


Women require 7–9 hours for optimal fat loss.


---

9. Supplements That Support Female Fat Loss

(Not magic, but supportive.)

Protein powder – muscle recovery

Omega-3 – reduces inflammation

Green tea extract – increases metabolism slightly

Vitamin D3 + K2 – hormone support

Magnesium – reduces PMS cravings

Ashwagandha – lowers cortisol


(Always take under expert guidance.)


---

10. The Real Science of Sustainable Fat Loss

Female fat loss is successful when you follow:

✔ Smart training (cycle-based)

✔ High protein + balanced diet

✔ Proper sleep

✔ Low stress

✔ Strength training as the foundation

✔ Realistic expectations

Fat loss is gradual—0.5 to 1 kg per week is healthy.

0
0 views    0 comment
0 Shares

रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्य प्रदेश
चेन्नई तट से 500 मीटर की गहराई पर मत्स्य-6000 पनडुब्बी के आगामी समुद्री परीक्षणों के साथ, भारत अपनी गहरे समुद्र में अन्वेषण क्षमता को बढ़ा रहा है। यह परीक्षण, गहरे समुद्र मिशन के तहत 2027 तक समुद्र तल की गहराई 6,000 मीटर तक पहुँचने की देश की महत्वाकांक्षा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। मत्स्य-6000 भारत की पहली स्वदेश निर्मित मानवयुक्त पनडुब्बी है जिसे अति-गहन अन्वेषण के लिए डिज़ाइन किया गया है। राष्ट्रीय महासागर प्रौद्योगिकी संस्थान के दो प्रशिक्षित वैज्ञानिकों द्वारा संचालित, यह परीक्षण भारत को ऐसे अभियानों को अंजाम देने में सक्षम विशिष्ट राष्ट्रों के समूह में शामिल कर देगा। यह पहल उन्नत समुद्री प्रौद्योगिकी में आत्मनिर्भरता की दिशा में भारत का प्रयास है। इस पनडुब्बी में प्रमुख वैज्ञानिक संस्थानों की विशेषज्ञता का समावेश है। रक्षा और अंतरिक्ष क्षेत्र की प्रमुख अनुसंधान प्रयोगशालाओं ने इसमें प्रमुख प्रणालियाँ प्रदान की हैं, जबकि एक एयरोस्पेस प्रणोदन केंद्र में एक विशेष टाइटेनियम कार्मिक क्षेत्र का विकास किया जा रहा है। 28 टन वज़नी इस पनडुब्बी में Li-Po बैटरी, आपातकालीन बैलस्ट प्रणालियाँ, प्रोपेलर और उच्च-शक्ति वाले संरचनात्मक घटक हैं। आगामी 500 मीटर का गोता, 6,000 मीटर के अंतिम मिशन की ओर पहला कदम है। इतनी गहराई पर अत्यधिक दबाव झेलने के लिए, उन्नत वेल्डिंग तकनीक का उपयोग करके 80 मिमी मोटी दीवारों वाला एक टाइटेनियम गोला तैयार किया जा रहा है। यह यान 30 मीटर प्रति मिनट की गति से यात्रा करता है और वैज्ञानिक नमूने लेने और अवलोकन के लिए रोबोटिक भुजाओं, कैमरों, पोर्टहोल और प्रकाश व्यवस्था से सुसज्जित है।

0
0 views    0 comment
0 Shares

रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्य प्रदेश
शोधकर्ताओं की एक टीम ने छोटे माइक्रोरोबोट विकसित किए हैं जो रक्तप्रवाह में तैर सकते हैं और रक्त के थक्कों तक सीधे जीवन रक्षक दवा पहुंचा सकते हैं - जिससे स्ट्रोक के उपचार में संभावित सफलता मिल सकती है। ज्यूरिख में बनाए गए ये गोलाकार माइक्रोरोबोट स्वायत्त नहीं हैं, बल्कि चुंबकीय रूप से निर्देशित मोती हैं जिनमें थक्का-घुलनशील दवाएं और आयरन ऑक्साइड और टैंटालम जैसे ट्रेस करने योग्य पदार्थ डाले गए हैं। पारंपरिक थक्का-भंग करने वाले इंजेक्शनों के विपरीत, जिनमें गंभीर दुष्प्रभावों के साथ उच्च दवा खुराक की आवश्यकता होती है, ये माइक्रोरोबोट सटीक रूप से थक्कों को लक्षित करके जोखिम को काफी कम कर सकते हैं। प्रयोगशाला और पशु परीक्षणों में, रोबोट ने उन्नत चुंबकीय क्षेत्रों का उपयोग करके जटिल संवहनी प्रणालियों को संचालित किया-यहां तक ​​कि 20 सेमी प्रति सेकंड तक की गति से रक्त के प्रवाह के खिलाफ भी चलते हुए। 95% परीक्षणों में, उन्होंने इच्छित स्थान पर सफलतापूर्वक दवा पहुंचाई, ये छोटे रोबोट स्ट्रोक से लड़ने के लिए आपके रक्त में तैरते हैं।

0
0 views    0 comment
0 Shares

सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र में सोमवार शाम को एक सीएसपी संचालक भोला यादव से 3 लाख 50 हजार रुपये की लूट हुई है। यह घटना कटासा से महिसारी जाने वाली पथ पर हुई, जब भोला यादव सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से पैसे लेकर अपने घर जा रहे थे। बदमाशों ने हथियार के बल पर लूटपाट की और फायरिंग भी की।
पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। एसडीपीओ टू एसके सुमन और थाना अध्यक्ष बसंत कुमार ने घटनास्थल का दौरा किया और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने बताया कि अपराधियों की पहचान के लिए छापेमारी की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इस घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों में भय और आक्रोश का माहौल है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि मामले की जांच की जा रही है। मानो दरभंगा के सिंहवाड़ा प्रखंड अपराधियों का अड्डा बन चुका है हर दो तीन दिन पर कुछ न कुछ घटना सिंहवाड़ा भरवारा में होता रहता है प्रशाशन दिखाने के लिए है सिर्फ खाना पूर्ति करता है जैसे दोनों का मिली भगत है
रिपोर्टर, संतोष कुमार सिंह दरभंगा

6
2470 views    0 comment
0 Shares

1
0 views    0 comment
0 Shares

कपुरी :- 24 नवंबर 2025, हल्का साढौरा विधायक मैडम रेनू बाला जी
1. गाँव नगली -32 निवासी जनाब अमीर हसन के शहजादे सलीम खान के निकाह समरोह में, गाँव बुड्ढी निवासी मुस्तकीम की शहजादी सनौवर व आमना (सरपंच अकरम की बहने) के निकाह समरोह में, गाँव महियुदीनपुर नगला निवासी जनाब निशार अहमद ठेकेदार के शहजादे व शहजादी अरशद व सूमोईया के निकाह समरोह में और गांव धर्मकोट श्री कमल प्रकाश फ़ौजी जी की बेटी के शुभ विवाह समारोह में पहुँचे, परिवार को शुभकामनायें व बच्चों को आशीर्वाद दिया!

2. ➡️गाँव नगली -32 के निवासी जनाब अशरत के बेटे के शोक में और
गाँव नगली -32 के निवासी मुंशी खान के शोक में पहुँचे और परिवार का दुःख बंटवाया!

3. गांव क्लावाड़ निवासी भूषण लाला जी के पोते के जन्मदिन की ख़ुशी में शामिल हुई!



0
68 views    0 comment
0 Shares

0
0 views    0 comment
0 Shares

0
0 views    0 comment
0 Shares

सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र में सोमवार शाम को एक सीएसपी संचालक भोला यादव से 3 लाख 50 हजार रुपये की लूट हुई है। यह घटना कटासा से महिसारी जाने वाली पथ पर हुई, जब भोला यादव सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से पैसे लेकर अपने घर जा रहे थे। बदमाशों ने हथियार के बल पर लूटपाट की और फायरिंग भी की।
पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। एसडीपीओ टू एसके सुमन और थाना अध्यक्ष बसंत कुमार ने घटनास्थल का दौरा किया और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने बताया कि अपराधियों की पहचान के लिए छापेमारी की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इस घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों में भय और आक्रोश का माहौल है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि मामले की जांच की जा रही है। मानो दरभंगा के सिंहवाड़ा प्रखंड अपराधियों का अड्डा बन चुका है हर दो तीन दिन पर कुछ न कुछ घटना सिंहवाड़ा भरवारा में होता रहता है प्रशाशन दिखाने के लिए है सिर्फ खाना पूर्ति करता है जैसे दोनों का मिली भगत है

0
98 views    0 comment
0 Shares

0
0 views    0 comment
0 Shares

தென்காசி மாவட்டம் கடையநல்லூர் அருகே இரண்டு தனியார் பேருந்துகள் நேருக்கு நேர் மோதியதில் 6 பேர் உயிரிழப்பு – 50க்கும் மேற்பட்டோர் காயம்

நேற்று காலை சுமார் 10 மணி அளவில் கடையநல்லூர் செல்லும் வழியில் இரண்டு தனியார் பேருந்துகள் நேருக்கு நேர் மோதியதில் பெரும் விபத்து ஏற்பட்டது. இந்த துயரச்சம்பவத்தில் இரண்டு பேருந்துகளிலும் பயணித்த சுமார் 70க்கும் மேற்பட்ட பயணிகள் பாதிக்கப்பட்டனர்.

இந்த விபத்தில் இதுவரை கிடைத்த தகவலின்படி சுமார் 6 பேர் உயிரிழந்துள்ளனர். மேலும் 50க்கும் மேற்பட்டோர் கடும் காயங்களுடன் தென்காசி அரசு மருத்துவமனையில் சிகிச்சைக்காக அனுமதிக்கப்பட்டுள்ளனர். பலர் முதலுதவி சிகிச்சைக்காக திருநெல்வேலி அரசு மருத்துவக் கல்லூரி மருத்துவமனைக்கு மாற்றப்பட்டுள்ளனர்.

விபத்து நடந்த உடனடியாக மாவட்ட காங்கிரஸ் கமிட்டி சிறுபான்மை துறை தலைவர் சலீம், மாவட்ட பொருளாளர் ரஷீத் கான், மாவட்ட பொதுச் செயலாளர் சர்தார், மாவட்ட துணைத் தலைவர் காஜா மைதீன், நகர தலைவர் ஜேக்கப் அருணோதயம், நகர பொதுச் செயலாளர் சையத் அலி உள்ளிட்ட நிர்வாகிகள் சம்பவ இடத்திற்கு விரைந்து சென்று, காயமடைந்த பயணிகளை ஆம்புலன்ஸ் மூலம் திருநெல்வேலி அரசு மருத்துவக் கல்லூரி மருத்துவமனைக்கு அனுப்பும் பணியில் ஈடுபட்டனர்.

35
1242 views    0 comment
0 Shares

25/11/2015 செவ்வாய்க்கிழமை (கார்த்திகை 9)
*இன்றைய தலைப்புச் செய்திகள்!*

🗞️ கோவையில் செம்மொழிப் பூங்காவை மக்கள் பயன்பாட்டிற்காக இன்று திறந்து வைக்கிறார்-முதலமைச்சர் மு.க.ஸ்டாலின்

🗞️ வெளி மாநிலத்தை சேர்ந்த 869 பேர் தமிழகத்தில் வாக்களிக்க விண்ணப்பித்துள்ளார்-தமிழக தலைமை தேர்தல் அதிகாரி.

🗞️ அந்தமான் அருகே நிலைகொண்ட காற்றழுத்த தாழ்வு பகுதி இன்று காற்றழுத்த தாழ்வு மண்டலமாக வலுப்பெறும்- வானிலை ஆய்வு மையம்

🗞️ தாமிரபரணி ஆற்றில் இறங்க வேண்டாம் என மாவட்ட நிர்வாகம் எச்சரிக்கை

🗞️ ராமநாதபுரம், தூத்துக்குடி உள்பட 4 மாவட்டங்களில் இன்று கனமழைக்கு வாய்ப்பு

🗞️ தமிழ்நாட்டையே உலுக்கிய அதிமுக முன்னாள் அமைச்சர் கொலை வழக்கில் 3 பேருக்கு ஆயுள் தண்டனை

🗞️ தொண்டர்கள் உரிமை மீட்பு குழுவை கட்சியாக மாற்றுவதாக ஓபிஎஸ் அறிவிப்பு

🗞️ S.I.R படிவங்களை பூர்த்தி செய்ய கால அவகாசம் வழங்க வாய்ப்பில்லை-தமிழக தேர்தல் அதிகாரி அர்ச்சனா பட்நாயக் திட்டவட்டம்

🗞️ டெல்லியில் காற்று மாசு காரணமாக அரசு, தனியார் நிறுவனங்களில் 50 சதவீத ஊழியர்கள் மட்டுமே பணியாற்ற அறிவுறுத்தல்

🗞️ மகளிர் உலகக்கோப்பை கபடி போட்டியில் சாம்பியன் பட்டம் வென்று இந்திய அணி சாதனை

0
200 views    0 comment
0 Shares

0
570 views    0 comment
0 Shares

लखनऊ। सरोजनी नगर में आयोजित दंगल प्रतियोगिता समाजवादी विचारधारा और भारतीय पारंपरिक खेलों के भव्य उत्सव का केंद्र बनी, जहां सुबह से ही हजारों की भीड़ जुटी रही। कार्यक्रम की गरिमा तब और बढ़ गई जब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रोफेसर अभिषेक मिश्रा ने बतौर मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि मंच पर उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

अखिलेश यादव ने कहा कि दंगल जैसे पारंपरिक खेल हमारी संस्कृति और ग्रामीण जीवन की पहचान हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे खेलों में आगे बढ़ें और अपनी मेहनत के दम पर प्रदेश व देश का नाम रोशन करें। उन्होंने यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा युवाओं और खिलाड़ियों को बेहतर मंच देने के लिए प्रतिबद्ध रही है।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर अभिषेक मिश्रा ने कहा कि खेल मानव जीवन में अनुशासन, ऊर्जा और सकारात्मकता लाते हैं। उन्होंने आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम सामाजिक सद्भाव और आपसी एकता को मजबूत करते हैं।

दंगल में विभिन्न वर्गों के मुकाबले बेहद रोमांचक रहे। पहलवानों की ताकत, तकनीक और जुनून ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। विजेताओं को ट्रॉफी और सम्मान देकर प्रोत्साहित किया गया। आयोजन समिति ने घोषणा की कि आने वाले समय में प्रतियोगिता को और भव्य रूप दिया जाएगा।

स्थानीय जनता और समाजवादी कार्यकर्ताओं की भारी उपस्थिति ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

लेख: ऋषभ पराशर, राष्ट्रीय अध्यक्ष, AIMA मीडिया युवा प्रकोष्ठ

0
0 views    0 comment
0 Shares

■ पंचकूला में उमड़ा जनसैलाब
■ हमारा संघर्ष सत्ता के लिए नहीं बल्कि संविधान और लोकतंत्र बचाने के लिए है -राव नरेंद्र सिंह
■ भाजपा का एस आई आर का फार्मूला, जनता के मताधिकार पर डाका - राव नरेंद्र सिंह

यमुनानगर/पंचकुला। 25/11/25 : वोट छोड़ गद्दी छोड़ अभियान के तहत हरियाणा कांग्रेस सभी जिलों में रोष प्रदर्शन कर रही है इसी कड़ी के चलते, हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में पंचकूला में भाजपा के वोट चोरी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया।
राव नरेंद्र सिंह ने अपने संबोधन की शुरुआत माता मनसा देवी व कालका देवी माता को नमन और गुरु तेग बहादुर जी को याद करते हुए वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फतेह बुलाकर की भारी संख्या में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए राव नरेंद्र सिंह ने कहा
दिल्ली में राहुल गांधी जी ने पत्रकारों के समक्ष हरियाणा में हुई वोटो की धांधली को लेकर आंकड़े को तथ्यों के हिसाब से खुलासा किया था।
उन्होंने कहा की भाजपा हरियाणा में वोट चोरी कर जनता के साथ धोखा कर सत्ता में आई है खुलासे में अब स्पष्ट हो चुका है कि ब्राज़ील मॉडल को भी फर्जी वोट तंत्र के माध्यम से वोटर दिखाया गया।
मकान नंबर 00 के पत्ते पर कई फर्जी वोट बनाए गए। आंकड़े प्रस्तुत करते हुए उन्होंने बताया की जिला पंचकूला की यदि कालका विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो यहां पर 18876 फर्जी वोट एवं विधानसभा क्षेत्र पंचकूला में 18206 वोट फर्जी डाले गए। इस प्रकार जिले में लगभग 37082 फर्जी बोर्ड बना जनता के साथ धोखा किया।
उन्होंने बताया एस आई आर का फार्मूला लगाकर भाजपा ने
बिहार में 65 लाख मतों को काट दिया। यह सरासर जनता के मताधिकार पर डाका है।
इसको लेकर राहुल गांधी जी ने चुनाव आयोग से सवाल किया लेकिन चुनाव आयोग जोकि सत्ताधारी भाजपा के हाथों की कठपुतली है कोई जवाब ना दिया। इसी प्रकार दिल्ली, महाराष्ट्र , हरियाणा में मतों का फर्जीवाड़ा कर सरकारें सत्ता में आई।
राव नरेंद्र सिंह ने कहा कि महिलाओं को मान सम्मान सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस पार्टी देती है। भाजपा तो महिलाओं को सिर्फ वोट बैंक के लिए इस्तेमाल करती है।बिहार में एनडीए सरकार ने पिछले 20 वर्षों महिलाओं को मदद और महिला सशक्तिकरण के नाम पर कुछ भी नहीं दिया। लेकिन चुनाव के दौरान सरेआम आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए 10,000 रूपये महिलाओं के खाते में डाले गए, और यह सब भाजपा की कठपुतली चुनाव आयोग की नाक के नीचे हुआ।
उन्होंने कहा कि हमारा संघर्ष और लड़ाई कोई सता हासिल करने के लिए नहीं है बल्कि संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए है।
उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस की इस लड़ाई में आप सभी को साथ देना होगा तभी लोकतंत्र बचेगा। उन्होंने 14 दिसंबर रविवार को दिल्ली में वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान को लेकर महारैली का आयोजन किया गया है, और आपको लोकतंत्र की लड़ाई में शिरकत करने के लिए आमंत्रित करते हैं।
सांसद वरुण चौधरी ने चुनाव आयोग की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की ओर से तथ्यों के साथ सवाल उठाए, लेकिन बड़े दुख की बात है कि चुनाव आयोग ओर से आज तक किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया गया। उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सैनी के सारी व्यवस्थाओं वाले बयान पर भी सवाल उठाए। वरुण चौधरी ने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर राज्य सरकार को घेरा और गरीबों के राशन कार्ड काटने पर भी सरकार को घेरा। पोर्टल के नाम पर जनता को उलझाया जा रहा है। सरकार जनता के साथ दोहरा व्यवहार कर रही है। जनता के लिए पोर्टल है तो सरकार खुद कागजों में ही काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री सभी फाइलों में पर साइन करते हैं, मगर सरकार का कोई भी नुमांइदा पोर्टल पर काम नहीं कर रहा है।
उन्होंने कहा कि अब जनता की वोटो की सुरक्षा और लोकतंत्र की सुरक्षा हम सबको मिलकर करनी होगी।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पंचकूला विधायक चंद्र मोहन, महिला कांग्रेस की अध्यक्षा सुधा भारद्वाज,
पूर्व विधायक लहरी सिंह,पूर्व विधायक जसवीर मलौर ,रणधीर राणा, जिला अध्यक्ष संजय चौहान,प्रदेश मीडिया प्रभारी संजीव भारद्वाज, रविंदर रावल,मनवीर कौर गिल,जिला परिषद अध्यक्ष सुनील शर्मा, राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष फोमलाल, प्रदीप गुर्जर, पूनम चौहान सुनीता शर्मा , अनिल राणा,मोनिका डुमरा , एआईसीसी कोऑर्डिनेटर ट्रेनिंग अंबाला लोकसभा तरुण शर्मा, मुकेश, महिला कांग्रेस, यूथ कांग्रेस, एनएसयूआई, सेवादल, ओबीसी विभाग, एससी विभाग, के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे व साथ मे अन्य संगठन जैसे किसान संगठन, व्यापारी संगठन,मजदूर संगठन व पंचकूला की आम जनता और कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थित रही।

14
1430 views    0 comment
0 Shares

33
1317 views    0 comment
0 Shares

भारत मंडपम में छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक छटा, मुख्यमंत्री साय और सांसद अग्रवाल ने किया पवेलियन का अवलोकन

नई दिल्ली_25/11/2025

अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में छत्तीसगढ़ की चमक,
अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले “भारत मंडपम” में आयोजित छत्तीसगढ़ राज्योत्सव एवं सांस्कृतिक संध्या में रायपुर सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता श्री बृजमोहन अग्रवाल मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के साथ शामिल हुए। पवेलियन में पहुंचने पर संचालक संस्कृति श्री विवेक आचार्य ने उनका आत्मीय स्वागत किया।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने बढ़ाया उत्सव का गौरव।
सांसद अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ पवेलियन का विस्तृत अवलोकन किया और विभिन्न स्टालों पर लगी प्रदर्शनी का जायज़ा लिया। उन्होंने प्रदेश की अद्भुत वास्तु–शिल्प परंपरा, उत्कृष्ट हस्त–कारीगरी, पर्यटन की संभावनाओं, तथा समृद्ध सभ्यता और सांस्कृतिक विरासत की सराहना की।

अंतरराष्ट्रीय मंच पर छत्तीसगढ़ की पहचान।
अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की पारंपरिक कला, आदिवासी संस्कृति और स्थानीय कारीगरों की कुशलता अब अंतरराष्ट्रीय मंचों पर नई पहचान बना रही है, जो प्रदेश के गौरव का प्रतीक है।

भारत मंडपम में छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति का शानदार प्रदर्शन:_सीएम विष्णु देव साय।
कार्यक्रम के दौरान आयोजित भव्य सांस्कृतिक संध्या में प्रदेश के कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुतियों से छत्तीसगढ़ की विविधा पूर्ण लोक–संस्कृति को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया।

छत्तीसगढ़ राज्योत्सव में संस्कृति का रंग बिखरा, मुख्यमंत्री साय और सांसद अग्रवाल ने की कारीगरों की सराहना
सांसद अग्रवाल ने कलाकारों, कारीगरों और आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि भारत मंडपम जैसे अंतरराष्ट्रीय मंच पर छत्तीसगढ़ की परंपराओं का यह गौरवपूर्ण प्रदर्शन हम सभी के लिए गर्व और प्रेरणा का विषय है।


4
1245 views    0 comment
0 Shares

थाने : संवादाताशफी बरोंडकर स्कूल आयोजित एक स्पोर्ट्स डे कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों ने अपनी हेड मिस्ट्रेस फ़रहाना मैडम को सिनियर पी आय, पाटील सर के हातो से खास अंदाज में सम्मानित किया। पूरे समारोह में भावनाओं और खुशी का माहौल दिखाई दिया।फ़रहाना मैडम ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी साझा करते हुए बताया कि यह सरप्राइज उनके लिए बहुत बड़ी खुशी लेकर आया। दोनों सेक्शनों के शिक्षकों ने एक साथ मिलकर उनके प्रति अपना प्यार और सम्मान व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि शिक्षकों का सहयोग उनकी सफलता की सबसे बड़ी ताकत है।उन्होंने अल्लाह का शुक्र अदा करते हुए कहा कि इतनी मोहब्बत और भरोसा उनके लिए बहुत मायने रखता है। साथ ही मैनेजमेंट का भी दिल से आभार जताया, जिन्होंने हमेशा उन पर भरोसा किया, मार्गदर्शन दिया और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम में स्कूल स्टाफ और राबोडी पोलीस इन्चार्ज पाटील सर, RPI साठे सर, स्कूल के चेअर्मन मजीद बुरोंडकर सर, सचिव सईद शेख, आसीम शेख और अन्य अतिथियों की भी उपस्थिति रही, जिन्होंने इस पल को और खास बना दिया।राईट हेडलाईन्स ब्युरो

19
1727 views    0 comment
0 Shares

5
804 views    0 comment
0 Shares

महाराष्ट्र शासनातर्फे रविवारी घेण्यात आलेल्या शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) संदर्भात पेपरफोडीच्या संशयामुळे निर्माण झालेल्या प्रश्नचिन्हांचे राज्य परीक्षा परिषदेकडून सोमवारी निरसन करण्यात आले. राज्यभरातून तब्बल ४ लाख ४६ हजाराहून अधिक विद्यार्थ्यांनी टीईटी परीक्षा दिली असताना, काही केंद्रांवर गैरप्रकार झाल्याच्या चर्चांनी परीक्षार्थी आणि पालकांमध्ये चिंता निर्माण झाली होती. मात्र, राज्य परीक्षा परिषदेचे अध्यक्ष डॉ. नंदकुमार बेडसे यांनी “परीक्षा अत्यंत सुरळीतपणे पार पडली असून कोणताही गैरप्रकार घडलेला नाही. त्यामुळे परीक्षा रद्द होणार नाही,” असे स्पष्टपणे जाहीर करून विद्यार्थ्यांची भीती दूर केली.

दरम्यान, कोल्हापूर जिल्ह्यात पेपर फोडण्याचा प्रयत्न करणाऱ्या टोळीचा पोलिसांनी पर्दाफाश केला. परीक्षेच्या आदल्या दिवशी मराठवाड्यातून शंभरावर शिक्षकांना फोन करून दीड लाख ते तीन लाख रुपयांपर्यंत व्यवहाराची मागणी करण्यात आल्याची माहिती समोर आली होती. कोल्हापूर पोलिसांनी तत्पर कारवाई करत रविवारी नऊ जणांवर गुन्हा दाखल केला होता. सोमवारी आणखी दहा जणांचा समावेश करून एकूण १९ जणांवर कारवाई करण्यात आली. आरोपींमध्ये कोल्हापूर, सातारा, सांगली जिल्ह्यांतील व्यक्तींचा समावेश असून न्यायालयाने सर्वांना २५ तारखेपर्यंत पोलिस कोठडी सुनावली आहे.

याशिवाय नाशिक जिल्ह्यात इंग्रजी माध्यमांच्या विद्यार्थ्यांना चुकून मराठीची प्रश्नपत्रिका देण्यात आल्याच्या घटनेवरही राज्य परीक्षा परिषदेने गंभीर दखल घेतली आहे. सीडीओ मेरी शाळेतील केंद्रावर सुमारे ४५० विद्यार्थ्यांना चुकीची प्रश्नपत्रिका देण्यात आल्याचे समोर आल्यानंतर तातडीने चौकशी समिती स्थापन करण्यात आली आहे. संबंधित शिक्षण अधिकाऱ्यांकडून सात दिवसांत अहवाल मागविण्यात आला आहे.

राज्यातील काही ठिकाणी अशा घटना समोर आल्या असल्या तरी संपूर्ण परीक्षेवर त्याचा परिणाम झाला नसल्याचा दावा परिषदेने केला आहे. डॉ. बेडसे म्हणाले, “राज्यभर परीक्षेची प्रक्रिया पारदर्शक आणि सुरक्षित पद्धतीने पार पडली. पेपरफोडीचा एकही सिद्ध झालेला प्रकार आमच्या निदर्शनास आलेला नाही. त्यामुळे परीक्षा रद्द करण्याचा प्रश्नच उद्भवत नाही.”

राज्यभरातील लाखो विद्यार्थ्यांसाठी हा दिलासा देणारा निर्णय ठरला असून, पुढील प्रक्रिया नियोजित वेळापत्रकानुसार राबवली जाणार असल्याचेही परिषदेकडून स्पष्ट करण्यात आले.

0
452 views    0 comment
0 Shares

0
0 views    0 comment
0 Shares

అనకాపల్లి జిల్లా రోలుగుంట మండలం వెలం కాయల పాలెం గ్రామంలో డిసెంబర్ ఒకటో తారీఖున సామూహిక హారతి కార్యక్రమం నిర్వహించడం జరిగింది. కార్యక్రమానికి ముఖ్యఅతిథిగా విచ్చేసిన కోటవురట్ల చత్రపతి శివాజీ హిందూ సేన అధ్యక్షులు నక్కా సత్యనారాయణ మాట్లాడుతూ ప్రస్తుత పరిస్థితులలో హిందువులందరూ ఏకం కావాలని, అన్యమతస్తులు మన పై జరిపే దాడులను ప్రతి ఒక్కరూ గమనించి హిందువుల ఐక్యత గురించి పోరాడాలని తెలిపారు. అలాగే డిసెంబర్ ఒకటవ తారీఖున కోట ఉరట్లలో జరిగే హిందూ మహాసమ్మేళనానికి ప్రతి ఒక్కరూ పాల్గొని హిందువుల ఐక్యతను నిరూపించుకోవాలని, కోరారు. కార్యక్రమంలో భాగంగా గ్రామములోని స్త్రీమూర్తులందరూ కార్యక్రమానికి సంఘీభావం తెలుపుతూ హారతినిచ్చారు. ఈ యొక్క కార్యక్రమానికి గ్రామంలోని యువకులు, పెద్దలు, స్త్రీమూర్తులు అధిక సంఖ్యలో పాల్గొన్నారు

13
1246 views    0 comment
0 Shares

प्रेस नोट
भारतीय जनता पार्टी ,नागपूर जिल्हा ग्रामीण(नागपूर ग्रामीण - काटोल)
नंदिखेडा, कळमेश्वर

नरेंद्र पिंपळे व अमित राय यांचा भाजपाचा पक्षप्रवेश निर्णय जिल्हाध्यक्ष भाजपा नागपूर ग्रामीण काटोल म्हणून मी केलेला होता.

या निर्णयाशी माननीय ना. श्री. चंद्रशेखरजी बावनकुळे साहेब महसूल मंत्री महाराष्ट्र राज्य तथा पालकमंत्री नागपूर जिल्हा यांचा काहीही संबंध नाही.

यासंदर्भ मध्ये माननीय ना. श्री. चंद्रशेखरजी बावनकुळे साहेब व माननीय श्री. आ. डॉ. आशिष बाबू देशमुख यांच्याशी चर्चा केल्यानंतर नरेंद्र पिंपळे व अमित राय यांचा पक्षप्रवेशाचा निर्णय तातडीने रद्द करण्यात येत आहे.

आपला भाजपाचा पक्षप्रवेश निर्णय जिल्हाध्यक्ष भाजपा नागपूर ग्रामीण काटोल म्हणून मी केलेला होता.

या निर्णयाशी माननीय ना .श्री. चंद्रशेखरशी बावनकुळे साहेब महसूल मंत्री महाराष्ट्र राज्य तथा पालकमंत्री नागपूर जिल्हा यांचा काहीही संबंध नाही.

यासंदर्भामध्ये मा. ना. श्री. चंद्रशेखर बावनकुळे साहेब व मा. श्री. आ. डॉ. आशिष बाबू देशमुख यांच्याशी चर्चा केल्यानंतर आपला पक्षप्रवेशाचा निर्णय तातडीने रद्द करण्यात येत आहे.

RNI:- MPBIL/25/A1465
Devashish Tokekar
VANDE Bharat live tv news Nagpur
Editor/Reporter/Journalist
Indian Council of press,Nagpur
Journalist Cell
All India Media Association
Nagpur District President
Delhi Crime Press
AD.Associate /Reporter
Contact no.
9422428110/9146095536
Head office:- plot no 18/19, flat no. 201,Harmony emporise, Payal -pallavi society new Manish Nagar somalwada nagpur - 440015

24
1203 views    0 comment
0 Shares

भारत विकास परिषद अकाई मल्लांवाला द्वारा 27 नवंबर को लगाया जाएगा निशुल्क चिकित्सा शिविर, आंख, कान, गला, हड्डी व मेडिसिन विशेषज्ञ डॉक्टर करेंगे जांच

मल्लांवाला खास फिरोजपुर 24 नवंबर, (जोगिंदर सिंह खालसा) भारत विकास परिषद अकाई मल्लांवाला द्वारा 27 नवंबर, गुरुवार को एक विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसका आयोजन अमनदीप अस्पताल फिरोजपुर द्वारा किया जा रहा है, जिसमें नाक, कान, गला, हड्डियों और औषधि विशेषज्ञ अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। यह शिविर लोगों को निःशुल्क एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से भुआ दीपो जी समाध के निकट बाबा सोहने शाह पीर अस्थान पर सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में आज भारत विकास परिषद के अध्यक्ष रविंदर कुमार सेठी और एनजीओ कमेटी के अध्यक्ष डॉ. दलजीत सिंह के नेतृत्व में राज्य संयोजक राजिंदर कुमार दुआ के निवास स्थान पर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक के दौरान शिविर की तैयारियों और प्रबंधों पर विस्तार से चर्चा की गई और सभी सदस्यों से अधिक से अधिक सहयोग प्रदान करने की अपील भी की गई। भारत विकास परिषद के सदस्यों ने क्षेत्र के सभी निवासियों से अनुरोध किया है कि वे इस निःशुल्क चिकित्सा शिविर का लाभ उठाएं और सेवा के इस महान कार्य में अधिक से अधिक भाग लें।

बैठक के दौरान महिला विंग की अध्यक्ष आशा रानी, ​​प्रितपाल कपूर उर्फ ​​बिल्ला दोधी, जसपाल धवन, मुख्तियार सिंह, राजीव कुमार खराना, डॉ. केवल कृष्ण कटारिया, डॉ. शाम लाल कटारिया और गुरमुख सिंह बिजली वाला मौजूद रहे।

10
1649 views    0 comment
0 Shares

10
634 views    0 comment
0 Shares

मांगरोल दिनांक 23 नवम्बर 25 को पेंशनर समाज उप शाखा मांगरोल के तत्वाधान में पेंशनरों का जन्मदिन मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जोधराज नागर सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य तथा अध्यक्षता लक्ष्मी चंद गोचर अध्यक्ष पेंशनर समाज उप शाखा मांगरोल ने की। उप शाखा मांगरोल के नवम्बर 25 माह तक के जन्मे पेंशनरों का माल्यार्पण तथा तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया। सभी ने पेंशनरों के उज्जवल भावि जीवन की शुभकामनाएं दी। स्वस्थ व मस्त रहे। जीवन में प्रगति करते रहे। अपने परिवार के साथ सुखी जीवन जीने की शुभकामनाएं प्रदान की गई। बैठक में आगामी माह को स्नेह भोज रखने का एवं जयपुर मुख्यालय पर पेंशनर महापुरुष डी एस नकारा की मूर्ति लगाने के लिए प्रत्येक पेंशनर से ₹100 इकट्ठा कर प्रदेश में भेजने का भी निर्णय लिया गया। जगदीश निराला पर्यावरण विद दिल्ली के कार्यक्रम में पद्म विभूषण अलंकार से विभूषित किया गया। उनका भी बैठक में सम्मान किया गया। कार्यक्रम में हुकम चंद मीणा रकस पुरिया छीतर लाल प्रजापति नाथू लाल सुमन मोहम्मद सिद्धिक मुजफ्फर हुसैन राम प्रसाद रैगर राधे श्याम गौड बद्री लाल कंपाउंडर केसरी लाल सुमन बोहत रमेश चंद शर्मा मऊ रामेश्वर शास्त्री ब्रह्मानंद शर्मा गोवर्धन लाल बेरवा जगदीश निराला हरिशंकर टेलर आदि लगभग 30 पेंशनर उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जोधराज नागर सेवानिवृत प्रधानाचार्य मांगरोल ने किया।लक्ष्मी चंद्र गोचर अध्यक्ष पेंशनर समाज उप शाखा मांगरोल जिला बारा राजस्थान।

0
0 views    0 comment
0 Shares

29
621 views    0 comment
0 Shares

#सफलता_की_कहानी

बदनूर की राहुल हाइटेक नर्सरी बनी आधुनिक खेती का शानदार उदाहरण

युवा किसान राहुल स्वयं भी सी–ग्रीन किस्म के खीरे की खेती से प्रति एकड़ से 10 लाख का कमा रहे हैं लाभ

इंदौर, भोपाल, नागपुर, पूना और मुंबई जैसे शहरों तक भेजा जा रहा है छिंदवाड़ा का यह उच्च गुणवत्ता युक्त खीरा
===================================

जिले के विकासखंड मोहखेड़ के ग्राम बदनूर के उन्नतशील किसान श्री राहुल देशमुख द्वारा संचालित राहुल हाइटेक नर्सरी जिले में आधुनिक खेती का मजबूत उदाहरण बन रही है। नर्सरी में अत्याधुनिक ग्राफ्टिंग सिस्टम, पौध तैयार करने की तकनीक और हाई-टेक मशीनों की वजह से यहां तैयार हो रहे पौधे अपनी गुणवत्ता के लिए दूर–दूर तक प्रसिद्ध हो रहे हैं। नर्सरी का ढांचा, कार्यप्रणाली और उन्नत तकनीक देखकर किसान और विशेषज्ञ सभी प्रभावित हो रहे हैं।
बीते दिनों इस नर्सरी में ग्राफ्टिंग फेन-शेड और पॉलीहाउस का भी शुभारंभ उप संचालक कृषि श्री जितेंद्र कुमार सिंह तथा उप संचालक उद्यानिकी श्री एम.एल. उइके की मौजूदगी में किया गया है। इस अवसर पर छिंदवाड़ा सहित लगभग सात जिलों और महाराष्ट्र से आए करीब 2000 उन्नतशील किसान भी शामिल हुए थे। इन सभी किसानों ने राहुल हाईटेक नर्सरी में ग्राफ्टेड सब्जी पौधों की तकनीक, पौधों की गुणवत्ता, नर्सरी में लगी हाई-टेक मशीनरी और उन्नत उत्पादन प्रणाली को नजदीक से देखा। साथ ही 19 सीड एवं पेस्टिसाइड कंपनियों ने स्टॉल लगाकर अपने उत्पादों और नई तकनीकों की जानकारी प्रदान की।
नर्सरी के साथ ही कृषक श्री राहुल स्वयं भी खीरे की खेती से लाभ कमा रहे हैं। नर्सरी पहुंचे यहां किसानों और कृषि वैज्ञानिकों ने उनके खेत में लगाई गई बीएसएफ कंपनी की सी-ग्रीन किस्म के खीरे की फसल का भी अवलोकन किया । इस हाई-टेक तकनीक से प्रति एकड़ 45–50 टन का उत्कृष्ट उत्पादन प्राप्त हो रहा है, जिससे किसान को प्रति एकड़ लगभग 10 लाख रुपये का शुद्ध लाभ मिल रहा है। कुल ढाई एकड़ में लगी फसल से करीब 25 लाख रुपये के लाभ का अनुमान है। छिंदवाड़ा का यह उच्च गुणवत्ता वाला खीरा वर्तमान में इंदौर, भोपाल, नागपुर, पूना और मुंबई जैसे शहरों तक भेजा जा रहा है।
श्री राहुल देशमुख की यह हाइटेक पहल आधुनिक खेती की दिशा में एक मजबूत कदम है, जो जिले के कृषि क्षेत्र को नई पहचान और किसानों को नई प्रेरणा दे रही है।

#SuccessStory
#agriculture
#किसान
#procwa #छिन्दवाड़ा
#JansamparkMP
Department of Agriculture, Madhya Pradesh
Ministry of Agriculture & Farmer’s Welfare, Government of India
Jansampark Madhya Pradesh

14
653 views    0 comment
0 Shares

10
739 views    0 comment
0 Shares

9
626 views    0 comment
0 Shares

23
673 views    0 comment
0 Shares

16
796 views    0 comment
0 Shares

16
784 views    0 comment
0 Shares

26
1048 views    0 comment
0 Shares

बृजमनगंज, महराजगंज l
तहसील स्तरीय सांसद/विधायक खेल स्पर्धा में आलमाइटी के छात्र-छात्राओं ने विरोधियों को परास्त कर एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध कर दी।मिनी स्टेडियम आनंदनगर में तहसील स्तरीय सांसद/विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन किया गया था।जिसमें सब जूनियर वर्ग कबड्डी,गोला क्षेपण, बैडमिंटन,दौड़, लम्बी कूद,तथा कुश्ती में आलमाइटी के छात्र-छात्राएं अव्वल रहे। जबकि जूनियर वर्ग बालक एवं बालिका कबड्डी, खो-खो तथा भारोत्तोलन में विद्यालय के छात्र-छात्राएं दूसरे स्थान पर रहे।अपने विद्यालय के छात्र-छात्राओं के इस शानदार प्रदर्शन पर प्रबंधक महमूद आलम ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि आगामी जनपद स्तरीय स्पर्धा में भी विद्यालय के छात्र-छात्रा अपना यह शानदार प्रदर्शन जारी
रखेंगे।

4
535 views    0 comment
0 Shares

30
996 views    0 comment
0 Shares

31
1064 views    0 comment
0 Shares

महराजगंज कोल्हूई थाना क्षेत्र के बहादुरी बाजार में सोमवार सुबह एक सड़क हादसे में ट्यूशन जा रही एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आने से यह हादसा हुआ।जानकारी के अनुसार, ग्राम सभा लौकही निवासी सुनीता (18 वर्ष) पुत्री विनोद सोमवार सुबह लगभग 6 बजे ट्यूशन के लिए घर से निकली थीं। बहादुरी बाजार के लिंक रोड पर पहुँचते ही बृजमनगंज की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि छात्रा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही छात्रा के परिजन घटनास्थल पर पहुँचे, जहाँ उनका रो-रोकर बुरा हाल था। परिजनों ने तत्काल चालक की गिरफ्तारी की मांग की है।सूचना पाकर कोल्हूई पुलिस घटनास्थल पर पहुँची। पुलिस ने छात्रा के शव और पिकअप वाहन को कब्जे में ले लिया है। थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया कि युवती की मौत पिकअप की चपेट में आने से हुई है और चालक फरार है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी

44
1426 views    0 comment
0 Shares

5
271 views    0 comment
0 Shares

32
891 views    0 comment
0 Shares

25
3138 views    0 comment
0 Shares

भोपाल में 8वीं इंटर स्टेट और 45वीं जूनियर नेशनल रोइंग चैंपियनशिप का होगा आगाज
▶️अपर लेक बनेगा खेल का केंद्र : 26 से 30 नवंबर तक कार्यक्रम
भोपाल में खेल एवं युवा कल्याण विभाग की ओर से 26 से 30 नवंबर 2025 तक दो बड़े राष्ट्रीय रोइंग इवेंट आयोजित किए जा रहे हैं। अपर लेक पर होने वाले इन आयोजनों में 8वीं इंटर स्टेट चैलेंजर्स चैंपियनशिप और 45वीं जूनियर नेशनल रोइंग चैंपियनशिप शामिल हैं। प्रतियोगिताएँ रोइंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से होंगी, जिनमें देशभर के विभिन्न राज्यों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
23 राज्यों से 500 प्रतिभागी करेंगे जल क्रीड़ाओं में अपनी क्षमता का प्रदर्शन
इस वर्ष चैंपियनशिप में 23 राज्यों से 500 युवा रोअर्स भाग लेंगे। प्रतियोगिता में जूनियर एवं इंटर-स्टेट दोनों श्रेणियों में अत्याधुनिक रोइंग बोट्स के माध्यम से प्रतिभागी अपनी शारीरिक क्षमता, गति, कौशल और अनुशासन का प्रदर्शन करेंगे। ऊपरी झील के प्राकृतिक एवं अनुकूल जल क्षेत्र में प्रतियोगिता का आयोजन रोइंग खेल को नई ऊँचाई प्रदान करेगा।
अपर लेक बना प्रमुख खेल स्थल
अपर लेक पूर्व में भी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय वाटर स्पोर्ट्स इवेंट्स की सफल मेजबानी कर चुका है। इसी वजह से इसे रोइंग खेल के लिए आदर्श स्थल माना जाता है। इस बार भी बोट हाउस, वार्मअप ज़ोन, सुरक्षा व्यवस्था, मेडिकल टीम और तकनीकी सुविधाओं सहित सभी तैयारियाँ पूरी की जा रही हैं, जिससे खिलाड़ियों और दर्शकों को बेहतर अनुभव मिल सके।
खेल क्षमताओं और पर्यटन को बढ़ावा
राज्य सरकार का प्रयास है कि इस प्रतियोगिता से खिलाड़ियों को प्रेरित करने के साथ-साथ मध्यप्रदेश की खेल क्षमताओं और आयोजक कौशल का मजबूत संदेश देशभर में जाए। आयोजन से युवा प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच मिलेगा और राज्य में खेल पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
खेल एवं युवा कल्याण विभाग की महत्वपूर्ण पहल
राज्य शासन के खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा इस अंतर्राज्यीय व राष्ट्रीय स्तर की चैंपियनशिप की मेजबानी राज्य में जल खेलों को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम है। विभाग का उद्देश्य अधिकतम युवाओं को रोइंग जैसे ओलंपिक खेलों से जोड़ना तथा खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच उपलब्ध कराना है।
चैंपियनशिप में रोमांचक मुकाबलों की तैयारी पूरी
26 से 30 नवंबर तक चलने वाली इस चैंपियनशिप में स्पर्धाओं के लिए तकनीकी व्यवस्थाएँ, सुरक्षा इंतजाम, जलपथ चिन्हांकन और प्रतिभागियों की सुविधाएँ पूरी तरह सुनिश्चित की गई हैं। आयोजन समिति ने प्रतियोगिताओं को अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप तैयार किया है, जिससे खिलाड़ियों को सर्वोत्तम प्रतिस्पर्धी वातावरण प्रदान किया जा सके।

Jansampark Madhya Pradesh Vishvas Kailash Sarang

#JansamparkMP #MadhyaPradesh

25
1115 views    0 comment
0 Shares

19
3491 views    0 comment
0 Shares

40
1202 views    0 comment
0 Shares

20
805 views    0 comment
0 Shares

33
2992 views    0 comment
0 Shares

తెలంగాణ స్టేట్** నవంబర్ 25**( ఏఐఎంఈ మీడియా)

డిసెంబర్ లో కొత్త ఆధార్ కార్డు వ్యక్తిగత వివరాలన్నీ తొలగింపు

న్యూఢిల్లీ : భారత విశిష్ట గుర్తింపు ప్రాధికార సంస్థ (UIDAI) ఆధార్ కార్డును పూర్తిగా పునఃరూపకల్పన చేయడానికి సిద్ధమైంది. డిసెంబర్ నెలలో విడుదల కాబోయే ఈ కొత్త ఆధార్ కార్డు లో ఫోటో, QR కోడ్ మాత్రమే ఉంటాయి. ఇప్పటివరకు కార్డు మీద కనిపించే పేరు, ఆధార్ నంబర్, చిరునామా, పుట్టిన తేదీ వంటి ముద్రిత వ్యక్తిగత వివరాలను పూర్తిగా తొలగించనున్నారు. ఈ కొత్త కార్డులో ఉండే ఎన్‌క్రిప్టెడ్ QR కోడ్ ద్వారానే అవసరమైన సమాచారం ధృవీకరణ చేయాల్సి ఉంటుంది. దీనిని కేవలం అధికారిక పద్ధతుల ద్వారా మాత్రమే స్కాన్ చేసి వివరాలు తెలుసుకోవచ్చు.UIDAI అధికారులు తెలిపిన వివరాల ప్రకారం హోటళ్ళు, కార్యాలయాలు, ఈవెంట్‌ లలో ఆధార్ కార్డు ఫోటో కాపీలు తీసుకొని నిల్వ చేసేవారికి ఇది పెద్ద పరిరక్షణగా మారనుంది. ఈ కొత్త రూపకల్పనతో గోప్యత పెరగడమే కాకుండా డేటా దుర్వినియోగాన్ని పూర్తిగా అరికట్టడమే లక్ష్యమని సంబధిత అధికారులు పేర్కొన్నారు

70
5190 views    0 comment
0 Shares

26
1038 views    0 comment
0 Shares

कलेक्टर साप्ताहिक आधार पर विभिन्न तहसीलों में जनसुनवाई करेंगे

इस क्रम में पहली तहसील स्तरीय जनसुनवाई में अंबाह में उपस्थित रहेंगे

जिला स्तरीय जनसुनवाई कलेक्ट्रेट मुरैना में पूर्ववत निर्धारित समय पर जारी रहेगी

कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड़ अब जिले की विभिन्न तहसीलों में साप्ताहिक आधार पर जनसुनवाई करेंगे। इस क्रम में पहली तहसील स्तर जनसुनवाई में मंगलवार, 25 नवम्बर को कलेक्टर अंबाह में उपस्थित रहेंगे।

जिला स्तरीय जनसुनवाई पूर्व की भांति कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित होती रहेगी। कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी, अपर कलेक्टर सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष एवं जिलाधिकारी निर्धारित समय पर उपस्थित रहेंगे।

अतः अंबाह को छोड़कर शेष तहसीलों से आनेवाले आवेदकों से अनुरोध है कि ज़िला स्तरीय जनसुनवाई में कलेक्ट्रेट मुरैना में अपना आवेदन प्रस्तुत करें। अंबाह तहसील के आवेदक अंबाह में कलेक्टर को आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
-
#JansamparkMP #morena2025 #Morena

46
1067 views    0 comment
0 Shares

3
199 views    0 comment
0 Shares

बिहार राज्य के सभी नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक कार्यालयों के संयुक्त तत्वावधान में लेखापरीक्षा जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य प्रतिभागियों में ई-ऑफिस और OIOS जैसे डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर कार्य करने के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।
इसी क्रम में, आज अर्थात् 24 नवंबर 2025 को "आईए एंड एडी के स्टाफ की क्षमता निर्माण हेतु ई-ऑफिस और OIOS" विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम श्री अजय कुमार झा, वरिष्ठ उप महालेखा परीक्षक के नेतृत्व में आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण का उद्देश्य आई एंड एडी के कर्मचारियों की डिजिटल क्षमताओं को बढ़ाना था, ताकि उन्हें ई-ऑफिस और OIOS की विशेषताओं, कार्यप्रणालियों एवं सर्वोत्तम प्रक्रियाओं से परिचित कराया जा सके। इस कार्यशाला के माध्यम से प्रतिभागियों को कुशल, पारदर्शी और प्रौद्योगिकी-संचालित कार्यप्रवाह अपनाने, ऑनलाइन सूचना प्रणालियों की समझ को सुदृढ़ करने तथा समग्र कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। सत्र का उद्देश्य कर्मचारियों को डिजिटल उपकरणों के प्रभावी उपयोग हेतु आवश्यक कौशल प्रदान करना था, जिससे समयबद्ध पत्राचार, सुव्यवस्थित कार्यालय प्रक्रियाएँ और ऑडिट संबंधी कार्यों की गुणवत्ता में सुधार सुनिश्चित हो सके।
कार्यक्रम को प्रतिभागियों द्वारा उत्साह और रुचि के साथ सराहा गया।

1
470 views    0 comment
0 Shares

సమిష్టి కృషితోనే పార్టీ బలోపేతం.
టీడీపీ పొలిట్ బ్యూరో సభ్యులు, హోంమంత్రి వంగలపూడి అనిత.🔥

నక్కపల్లి క్యాంపు కార్యాలయంలో జరిగిన పాయికారావుపేట నియోజకవర్గం టిడిపి పార్టీ కమిటీల ప్రమాణ స్వీకారం కార్యక్రమానికి ముఖ్య అతిథిగా టీడీపీ పొలిట్ బ్యూరో సభ్యులు, హోంమంత్రి వంగలపూడి అనితపాల్గొని మాట్లాడుతూ టిడిపి పార్టీ నాయకులు, కార్యకర్తలు అందరూ సమిష్టి కృషితోనే పార్టీ బలోపేతం అవుతుందని స్పష్టం చేశారు. టిడిపిలో కష్టానికి నిదర్శనం పదవులని, పదవులు అలంకారంగా కాకుండా ప్రజాసేవ చేయాలని కార్యకర్తలకు పిలుపునిచ్చిన హోం మంత్రి వంగలపూడి అనిత.

#TDP
#VangalapudiAnitha
#TelanganaPolitics
#TeluguPolitics
#PoliticalCommittees
#PartyStrength
#PublicService
#Payakarapeta
#AksharaSanketham
#MyViewsRaghava
#TDPLeaders
#Telangana
#TeluguDesamParty
#PoliticalOath
#Niyojakavargam
#PoliticalEvents
#PartyCommittees

5
993 views    0 comment
0 Shares

भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक संस्थान का एक लंबा और शानदार इतिहास रहा है, जो विधायी कार्यों के साथ-साथ वैश्विक लेखापरीक्षा समुदाय से अच्छी प्रथाओं को प्राप्त करके विकसित हुआ है। संस्थान की ऐतिहासिक यात्रा, सुशासन, पारदर्शिता और जवाबदेही के प्रति इसके योगदान को यादगार बनाने के लिए हर साल 16 से 25 नवंबर को लेखापरीक्षा जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जाता है ।
इस क्रम में कार्यालय प्रधान महालेखाकार (लेखापरीक्षा) बिहार, पटना के वरिष्ठ लेखापरीक्षा अधिकारी के नेतृत्व में लेखापरीक्षा दल के द्वारा "लेखा परीक्षा जागरूकता सप्ताह सह कार्यशाला" का आयोजन 24 नवम्बर 2025 को नगर परिषद, लखीसराय में किया गया। इस अवसर पर नगर परिषद् लखीसराय, बड़हिया एवं सूर्यगढ़ा के नगर अध्यक्ष के प्रतिनिधि और उपाध्यक्ष, के साथ-साथ इन नगर निकाय कार्यालयों के अधिकारी/कर्मी भी उपस्थित हुए।
इस कार्यशाला के दौरान नगर निकायों के लिए लेखापरीक्षा की व्यवस्था एवं लेखा पद्धति के सम्बन्ध में जानकारी दी गई तथा अभिलेखों के संधारण और संबंधित गलतियों के सुधारात्मक कार्रवाई पर जोर दिया गया। पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से, नगर निकायों के लिए ऑडिट की व्यवस्था, ऑडिट का उद्देश्य, क्रियान्वयन एवं लेखा अभिलेखों के संधारण एवं सबंधित गलतियों के निराकरण के लिए जानकारी साझा किया गया एवं चर्चा की गयी।

11
789 views    0 comment
0 Shares

25 नवम्बर को कुरुक्षेत्र आने वाले आमजन के लिए वाहनों के लिए रुट
25 नवम्बर को माननीय प्रधानमंत्री के आगमन के चलते ब्रह्म सरोवर के दक्षिण एरिया में आमजन के लिए पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। 25 नवम्बर को आमजन के लिए कुरुक्षेत्र या गीता महोत्सव में आने के लिए रुट इस प्रकार से बनाया गया है।
1. ढांड, कैथल, पेहवा की तरफ से कुरुक्षेत्र या गीता महोत्सव में आने वाले वाहन चालक 152 या 152-डी से होते हुए जलबेहडा, मेगा माजरा, दुनिया माजरा, झांसा होते हुए कुरुक्षेत्र या गीता महोत्सव में पहुंच सकते हैं।
2. अम्बाला, पंजाब, ईस्माइलबाद की तरफ से आने वाले वाहन ईस्माइलबाद पुल के नीचे से 152 से होते हुए टसका मीरांजी, रोह्टी झांसा होते हुए कुरुक्षेत्र या गीता महोत्सव में पहुंच सकते हैं।
3. करनाल, पानीपत, नीलोखेड़ी जीटी रोड से आने वाले वाहन चालक पीपली से कुरूक्षेत्र-पीपली मार्ग, नया बस स्टैंड, मोहन नगर रेलवे पुल, पुराना बस स्टैंड से होते हुए कुरुक्षेत्र या गीता महोत्सव में पहुंच सकते हैं।
4. यमुनानगर, लाडवा, शाहाबाद एरिया से कुरुक्षेत्र या गीता महोत्सव में आने वाले वाहन चालक पीपली से कुरूक्षेत्र-पीपली मार्ग, नया बस स्टैंड, मोहन नगर रेलवे पुल, पुराना बस स्टैंड से होते हुए कुरुक्षेत्र या गीता महोत्सव में पहुंच सकते हैं।
5. यमुनानगर, लाडवा, कुरुक्षेत्र से पेहवा की तरफ जाने वाले वाहन चालक पीपली से कुरूक्षेत्र-पीपली मार्ग, नया बस स्टैंड, मोहन नगर रेलवे पुल, पुराना बस स्टैंड से होते हुए झांसा के रास्ते पेहवा या आगे जा सकते हैं।
अपील: पुलिस द्वारा आमजन से अपील है कि वीवीआईपी आगमन के चलते कुरुक्षेत्र-पेहवा मार्ग आमजन के लिए बन्द रहेगा जिसके कारण कुरुक्षेत्र-कैथल-डांड मार्ग पर भीड रहने की आशंका है इसलिए आमजन से निवेदन है कि अपने वाहन लेकर थर्ड गेट या ढांड रोड की तरफ ना जाएं। कृपा वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें। नैशनल हाईवे-44 (जीटी रोड) से ब्रह्मसरोवर तक केडीबी रोड आमजन के लिए बंद रहेगा, इसलिए गीता महोत्सव में आने वाले वाहन चालक कुरूक्षेत्र-पीपली मार्ग का प्रयोग करें। नाकों और मार्गों पर खड़े पुलिस कर्मचारियों के दिशा-निर्देशों का पालन कर यातायात को सुचारू रूप से चलाने में प्रशासन का सहयोग करें।#cmohry #police_haryana #AmbalaIgp #SCBHaryana

1
293 views    0 comment
0 Shares

9
887 views    0 comment
0 Shares

0
1402 views    0 comment
0 Shares

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और 'ही-मैन' के नाम से मशहूर धर्मेंद्र जी का निधन हो गया है। 89 वर्ष की आयु में, उन्होंने 24 नवंबर 2025 को अंतिम साँस ली। उनके निधन से भारतीय सिनेमा के एक स्वर्णिम युग का अंत हो गया है।
सोमवार शाम को मुंबई के विले पार्ले स्थित पवन हंस श्मशान भूमि में उनका अंतिम संस्कार किया गया। बड़े बेटे सनी देओल ने उन्हें मुखाग्नि दी।
अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा बॉलीवुड:
इस दुखद घड़ी में पूरा देओल परिवार — हेमा मालिनी, सनी देओल, बॉबी देओल, ईशा देओल — एक साथ मौजूद रहा। सिनेमा जगत से अमिताभ बच्चन, सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान, अक्षय कुमार सहित कई दिग्गज कलाकारों ने श्मशान घाट पहुँचकर अपने प्रिय 'धरम जी' को श्रद्धांजलि दी।
धर्मेंद्र जी अपने छह दशकों के करियर में 'शोले', 'सत्यकाम', 'चुपके चुपके' जैसी 300 से अधिक फिल्मों के माध्यम से लाखों दिलों पर राज करते रहे। उनके जाने से फ़िल्म इंडस्ट्री में एक ऐसा शून्य पैदा हो गया है, जिसे भरना असंभव है।

4
260 views    0 comment
0 Shares

10
1829 views    0 comment
0 Shares

9
434 views    0 comment
0 Shares

24
1331 views    0 comment
0 Shares

25
1246 views    0 comment
0 Shares

30
1802 views    1 comment
0 Shares

Guwahati Nov 22: Beltola College and North East Adventure Foundation organised a day-long trekking programmed on 22 November, Saturday to commemorate the 14th death anniversary of Nasim Akhtar, the first woman mountaineer from Assam, a founder of the North East Adventure Foundation and the first member of Indian Mountaineering Federation.
During her lifetime, she was involved in various social activities, organized sports and activities in the sector of mountaineering, etc. In 1986, she led a first ladies' expedition to Mt."KANG-YASAI" in Ladakh, Himalaya. Later another three successful expeditions were led by her. Unfortunately, she had departed when she was just 55 years old. The Trekking started with a great number of students and members of the Foundation at 7:30 am from Beltola College to Basistha Temple under Asst. Professer In-charge Kamaruj Jaman. There at the temple premises, briefing and instructions for the Trekking were delivered by Jayanta Goswami, President and Karan Kumar Shandilya, General Secretary of North East Adventure Foundation. In the briefing the officials of the foundation including Manabendra Patowary, Bina Devi vetern mountaineer remembered the contribution of Nasim Akhtar and her attempt to the world of mountaineering. They pointed out that Nasim Akhtar was such a pioneering figure in mountaineering in Assam that she was known as the "Iron lady of Assam". After briefing the team moved to Garbhanga Reserve Forest, where they offered homage and prayed for the departed soul of Nasim Akhtar. A ceremonial lamp was lit there in her memory. The Trekking came to a close at 3:15 pm when the team came back to Bashistha Temple.
This trek was embarked by youth, including teaching faculty, from Beltola College, Silcher, Nalbari etc. For the successful completion of the trek we were greatly supported by The Forest Department, Garbhanga Forest Reserve, The Officer-In-Charge Basistha out Post Police Station, Beltola College, Ex-NCC Student Jagiroad College, Outdoor Consultant and All Junior- Senior member of North East Adventure Foundation.
Once again, we extend our heartfelt gratitude as without your support, this event would not have been a success.

20
1310 views    0 comment
0 Shares

कोटा। विशिष्ट राम कथाकार, अनुष्ठान विशेषज्ञ एवं ध्यान दिवाकर परम पूज्य मुनि प्रवर 108 श्री जयकीर्ति जी गुरुराज अंकलविद्यालय रामपुरा, कोटा में रामकथा के चतुर्थ दिवस में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
एसोसिएशन के अध्यक्ष पीयूष बज एवं सचिव अनिमेष जैन ने कहा कि पुण्यार्जक परिवार द्वारा जिनवाणी भेंट कमला भाई, दीपक स्वेटर, सन्नी तथा आंचल गंगवाल द्वारा की गई, जबकि राजाश्रेणिक के रूप में विनोद–सुनीता, सीमा–जम्बू, राहुल–वैशाली एवं लोचन बज (विजयपाड़ा, रामपुरा) परिवार ने सौभाग्य अर्जित किया।
पूज्य गुरुदेव ने धर्मसभा में आहार दान की महिमा का विस्तार से वर्णन किया। उन्होंने कहा कि “आहार दाता केवल अन्न नहीं देता, बल्कि वह साधु को आरोग्य, संयम, ज्ञान, ध्यान, तप, रत्नत्रय और मोक्षमार्ग का बल प्रदान करता है। यह दान उसी जीव के हाथों होता है जिसका भविष्य सुख, समृद्धि और ऐश्वर्य से परिपूर्ण होने वाला हो।”
गुरुदेव ने बताया कि गुप्ति–सुगुप्ति रूप से सम्यक आहारदान के प्रभाव से भगवान राम, लक्ष्मण और सीता को दिव्य रथ की प्राप्ति हुई, जिसके सहारे वे दंडक वन और हिमगिरि पर्वत तक पहुंचे तथा लक्ष्मण ने वहां सुंदर कुटिया का निर्माण किया।

रावण की उत्पत्ति, तप और दशानन नामकरण का रहस्य
गुरुदेव ने राक्षस वंश की उत्पत्ति का वर्णन करते हुए रावण के जन्म, बाललीला और उनके दशानन नामकरण का कारण बताया। उन्होंने कहा कि कठिन तप के समय यक्षों द्वारा किए गए उपद्रवों के बावजूद रावण और उसके भाइयों ने अदम्य धैर्य से अनेक विद्याओं की सिद्धि प्राप्त की।गुरुदेव ने कहा—“यदि ऐसे ही अविचल तप में कोई मुनिराज स्थित होता, तो वह तत्काल मुक्त हो जाता।”

शम्बुक का तप, सूर्यहास खड्ग और युद्ध प्रसंग
गुरुदेव ने आगे शम्बुक के 12 वर्षों के कठोर साधना, गुरु वचनों की अवहेलना तथा पुण्योदय–पापोदयो के सिद्धांतों का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि लक्ष्मण को पुण्यबल से सूर्यहास खड्ग प्राप्त हुआ और उसी के प्रभाव से शम्बुक का वध हुआ।
शम्बुक के धड़ से अलग सिर को देख चंद्रनखा का शोकाकुल होना, तत्पश्चात राम–लक्ष्मण के स्वरूप से मोहित होना तथा उनके विवाह प्रस्ताव को राम द्वारा अस्वीकार करना—इन सभी प्रसंगों का भावपूर्ण चित्रण कथा में हुआ।
इसके बाद खरदूषण की सेना से युद्ध, रावण की दृष्टि का पहली बार सीता पर पड़ना, छलपूर्वक सीता हरण और उसके बाद राम की व्याकुलता व करुण विलाप के प्रसंग का गुरुदेव ने अत्यंत मार्मिक वर्णन किया, जिसे सुनकर उपस्थित श्रोताओं की आंखें नम हो गईं।

जटायु का बलिदान और विराधित प्रसंग का वर्णन
कथा में जटायु द्वारा रावण से युद्ध कर सीता की रक्षा का प्रयास, गंभीर रूप से घायल जटायु को राम द्वारा णमोकार मंत्र का उच्चारण करवाकर देवगति प्रदान करने का प्रसंग अत्यंत भावविभोर करने वाला रहा।आगे राजा विराधित की सहायता से खरदूषण वध और अलंकार नगर में राम–लक्ष्मण का स्वागत, तथा चारों दिशाओं में सीता की खोज हेतु निर्देश देने तक के प्रसंगों का गुरुदेव ने नवरसपूर्ण एवं नीतिपरक शैली में उत्कृष्ट वर्णन किया।

17
1086 views    0 comment
0 Shares

जयपुर। संविधान दिवस के अवसर पर राजस्थान एनएसयूआई द्वारा 26 नवंबर को ‘रन फॉर संविधान बचाओ, देश बचाओ’ मैराथन का भव्य आयोजन किया जाएगा। रविवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, जयपुर में आयोजित प्रेस वार्ता में एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ ने पोस्टर विमोचन कर कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी साझा की।

जाखड़ ने बताया कि मैराथन का शुभारंभ सुबह 6 बजे चित्रकूट स्टेडियम से होगा और 5 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद प्रतिभागी इसी स्थान पर दौड़ का समापन करेंगे। उन्होंने कहा कि इस मैराथन का मुख्य उद्देश्य संविधान, लोकतांत्रिक मूल्यों और नागरिक अधिकारों की रक्षा के प्रति युवाओं में जागरूकता बढ़ाना है।

विनोद जाखड़ ने कहा कि बड़ी संख्या में युवाओं, नागरिकों और धावकों के इसमें भाग लेने की उम्मीद है। पुरुष और महिला वर्ग दोनों के लिए प्रथम पुरस्कार 11,000 रुपये, द्वितीय 7,000 रुपये और तृतीय पुरस्कार 5,100 रुपये रखा गया है। कार्यक्रम का शुभारंभ राजस्थान विश्वविद्यालय के एनएसयूआई के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व विधायक, सांसद और विधायक हरी झंडी दिखाकर करेंगे।

उन्होंने बताया कि मैराथन पूरी तरह निःशुल्क है और इसमें युवा, बुजुर्ग, छात्र, कर्मचारी सहित हर वर्ग का व्यक्ति भाग ले सकता है। जाखड़ ने आरोप लगाया कि केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारें संविधान और लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर करने का प्रयास कर रही हैं तथा सरकारी एजेंसियों पर राजनीति के लिए दबाव बनाया जा रहा है। इसी कारण लोकतंत्र की रक्षा और जनजागरण के उद्देश्य से यह मैराथन आयोजित की जा रही है।

लेख: ऋषभ पराशर, राष्ट्रीय अध्यक्ष, AIMA मीडिया युवा प्रकोष्ठ

25
1870 views    0 comment
0 Shares