➡लखनऊ- नव वर्ष 2026 का हुआ आगाज़, सड़कों पर झूमते गाते नजर आए लोग, आतिशबाजी, नारेबाजी करते नजर आए लोग, 2026 का मनाया लोगों ने खुल कर जश्न, समिट बिल्डिंग पर सुरक्षा के तहत भारी पुलिस फोर्स, हजरतगंज 1090 समिट बिल्डिंग पर रहा जश्न का माहौल➡लखनऊ- देश भर में साल 2026 का स्वागत, नए साल के स्वागत में देशभर में जश्न, नए साल पर मंदिरों में भारी भीड़, अयोध्या में राम मंदिर में भारी भीड़, काशी विश्वनाथ धाम में लंबी लाइन लगी, मथुरा में बांके बिहारी मंदिर में भारी भीड़, उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में भारी भीड़, पहाड़ में मना नए साल का जश्न, नैनीताल, मसूरी में उमड़ी पर्यटकों की भीड़➡रायबरेली- तेज रफ्तार बाइक ने बुजुर्ग को रौंदा, पैदल सड़क पार कर रहा था बुजुर्ग, हादसे में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल, स्थानीय लोगों ने पहुंचाया सीएचसी, डॉक्टरों ने किया मृत घोषित, बछरावां क्षेत्र के खैहरनी के पास की घटना➡रायबरेली- पुलिस ने टप्पेबाज़ों का गैंग किया गिरफ्तार, सोने-चांदी के कारोबारियों को बनाते थे निशाना, बीमारी का बहाना बनाकर बेचने की करते थे पेशकश, मौका मिलते ही नगदी, ज़ेवर लेकर हो जाते थे फरार, मिल एरिया थाना क्षेत्र में पकड़े गए आरोपी, एक पुरुष और एक महिला शामिल, चांदी बेचने के बहाने दुकान पर पहुंचे थे, टप्पेबाज़, दुकानदार के अंदर जाते ही काउंटर से 10 हजार उठाए, भागते समय दुकानदार ने किया पीछा, दोनों आरोपियों को दबोच कर पुलिस को सौंपा, पूछताछ में गैंग के 3 और सदस्य गिरफ्तार➡बरेली- शॉर्ट सर्किट से बिल्डिंग में लगी आग, लाखों का सामान जलकर हुआ राख, आग लगने के कारणों का नहीं चला पता, फायर बिग्रेड ने आग पर पाया काबू, कोतवाली क्षेत्र के एडीएम आवास के पास की घटना➡ललितपुर - नाले में डूबकर मासूम भाई-बहन की मौत, युवक ने एक मासूम बालिका को बचाया, मटर की फलियां धोते समय हुआ हादसा, पैर फिसलने से पानी में डूबे थे 3 बच्चे, पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम को भेजा, सौजना थाना क्षेत्र गुढ़ा में हुआ हादसा➡हापुड़- पुलिस की दो गोकशों पर बड़ी कार्रवाई, नौशाद और सलमान पर गैंगस्टर एक्ट, दोनों सगे भाई बताए जा रहे हैं, दोनों पर दर्ज कई आपराधिक मुकदमे, थाना बहादुरगढ़ पुलिस की कार्रवाई, इंस्पेक्टर बहादुरगढ़ ने की गैंगस्टर की कार्रवाई➡हापुड़- भारतीय थल सेना के पूर्व अधिकारी से धोखाधड़ी, SBI लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी में बड़ा फर्जीवाड़ा, बीमा एजेंट मनीष कुमार पर गंभीर आरोप, 25 हजार रुपये की किस्त लेकर जमा नहीं की, बेटे की सड़क दुर्घटना में हुई थी मौत, एजेंट ने क्लेम की रकम हड़पने का आरोप, 12 लाख 50 हजार रुपये का क्लेम निकाला, पीड़ित के खाते में भेजे गए सिर्फ 95,648 रुपये, पीड़ित ने नगर कोतवाली में दर्ज कराई FIR, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की➡हापुड- हापुड़ नगर पालिका परिषद का बड़ा फैसला, भ्रष्टाचार रोकने के लिए सख्त कदम, अधिकारियों के कक्ष में लगे CCTV कैमरे, वॉइस रिकॉर्डिंग वाले कैमरे भी किए गए इंस्टॉल, कैमरे लगने से कई अधिकारियों में नाराजगी, कार्यालय से कैमरे हटाने की उठी मांग➡हरिद्वार - युवक बिट्टू पर कई युवकों ने किया हमला, बड़े पत्थरों से सिर पर किए लगातार वार, गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर बेहोश, सूचना के बावजूद आधे घंटे तक नहीं पहुंची पुलिस, घायल बिट्टू अस्पताल में भर्ती, हालत नाजुक, पुलिस जांच में जुटी, आरोपियों की तलाश जारी, हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र का मामल-----------------------------