logo
(Trust Registration No. 393)
AIMA MEDIA
logo
1
1 views    0 comment
0 Shares

4
37 views    0 comment
0 Shares

6
397 views    0 comment
0 Shares

10
433 views    0 comment
0 Shares

6
377 views    0 comment
0 Shares

डिजिटल वित्तीय प्रणाली को देंगे नई गति : उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा
पेंशनरों को त्वरित सेवाएँ
सीबीडीसी के सफल पायलट प्रोजेक्ट पर मध्यप्रदेश अग्रणी

उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि प्रदेश की वित्तीय प्रणाली को पूर्ण रूप से डिजिटल और पारदर्शी स्वरूप देने के लिये राज्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने मध्यप्रदेश में डिजिटल करेंसी के उपयोग को बढ़ावा देने के लिये आवश्यक कानूनी और वित्तीय प्रक्रियाएँ शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने यह भी कहा कि पेंशन प्रकरणों को संपूर्ण रूप से डिजिटाइज किया जाएगा। इससे लाखों पेंशनरों को त्वरित और सरल सेवाएँ उपलब्ध हो सकेंगी।

उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा मंगलवार को मंत्रालय में वित्त विभाग की गतिविधियों की उच्च स्तरीय समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में विगत 2 वर्षों के दौरान प्रदेश का वित्तीय ढांचा अधिक सक्षम, तकनीक-सम्मत और सेवा उन्मुख हुआ है। पेंशन व्यवस्था में किए गए सुधारों के परिणामस्वरूप अब पेंशन भुगतान एसबीआई द्वारा एग्रीगेटर मॉडल में किया जा रहा है। इससे पेंशनरों को किसी भी बैंक खाते में राशि प्राप्त करने की सुविधा मिल रही है।

उपमुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने बताया कि सिंगल नोडल एजेंसी प्रणाली के प्रभावी क्रियान्वयन से मध्यप्रदेश देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हुआ है। इस उपलब्धि से राज्य को 500 करोड़ रुपये का प्रोत्साहन प्राप्त हुआ है और 66 में से 47 केंद्र प्रवर्तित योजनाओं की स्वीकृतियाँ जारी हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि डिजिटल भुगतान प्रणाली आज प्रदेश में अधिक त्वरित, सुरक्षित और विश्वसनीय बन चुकी है। उन्होंने वित्तीय प्रबंधन प्रक्रियाओं को पूर्णतः डिजिटल स्वरूप देने के लिये आईएफएमएस नेक्स्ट जेन को निर्धारित समय सीमा में लागू करने के निर्देश दिए। उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने विभागों, कोषालयों तथा आहरण एवं संवितरण अधिकारियों के मध्य बेहतर समन्वय स्थापित कर भुगतान प्रक्रियाओं को और अधिक पारदर्शी एवं सटीक बनाने की आवश्यकता पर बल दिया।

बैठक में बताया गया कि मध्यप्रदेश ने सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (सीबीडीसी) का सफल पायलट प्रोजेक्ट पूरा कर लिया है। यह भविष्य में बगैर नकद रकम के लेनदेन, कल्याणकारी योजनाओं के भुगतान में पारदर्शिता और वित्तीय प्रक्रियाओं की गति बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इसे आगामी समय में आईएफएमएस नेक्स्ट जेन से जोड़कर प्रमुख योजनाओं में लागू किया जाएगा।

सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिये ई-जीपीएफ प्रणाली बड़ी राहत के रूप में उभर रही है। महालेखाकार कार्यालय द्वारा प्राधिकृत पत्र जारी होते ही भुगतान सीधे ऑनलाइन हो जाता है तथा अब तक 5,000 से अधिक मामलों में इसका सफल उपयोग किया जा चुका है। इस प्रणाली को अब 57,000 कर्मचारियों तक विस्तारित किया जा रहा है। इससे सेवानिवृत्ति के बाद मिलने वाले वित्तीय लाभ समय पर प्राप्त हो सकेंगे।

वित्तीय निरीक्षण एवं सेवा-प्रदान को और मजबूत करने के लिये पांदुर्णा, मऊगंज और मैहर में 3 नए कोषालय स्वीकृत किए गए हैं। साथ ही चम्बल, नर्मदापुरम और शहडोल में स्थानीय निधि संपरीक्षा संचालनालय के क्षेत्रीय कार्यालय स्थापित किए जा रहे हैं, जिससे विभागीय निगरानी और सेवा-सुगमता बढ़ेगी।

बैठक में अपर मुख्य सचिव वित्त श्री मनीष रस्तोगी, सचिव श्री लोकेश कुमार जाटव, आयुक्त कोष एवं लेखा श्री भास्कर लाक्षाकार, संचालक वित्त श्री राजीव रंजन मीणा, अपर सचिव वित्त श्री रोहित सिंह, संचालक पेंशन श्री जे.के. शर्मा तथा संचालक स्थानीय निधि संपरीक्षा श्री अदिति कुमार त्रिपाठी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Dr Mohan Yadav
CM Madhya Pradesh
Jagdish Devda

#JansamparkMP
#MadhyaPradesh

17
482 views    0 comment
0 Shares

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर एसपी रायसेन को किया पुलिस मुख्यालय अटैच
---
मुख्यमंत्री ने पुलिस हेडक्वार्टर पहुँचकर वरिष्ठ अधिकारियों की ली बैठक
---
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार की शाम पुलिस मुख्यालय पहुंचकर वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली और कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर हुई आपराधिक घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए पुलिस अधिकारियों से त्वरित कार्रवाई की अपेक्षा की और किसी भी आपराधिक तत्व को न छोड़ने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रायसेन जिले में हुई अपराधिक घटना के मामले में गिरफ़्तारी की कार्यवाही न होने पर अप्रसन्नता ज़ाहिर की।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंडीदीप में चक्का जाम पर पुलिस की कार्रवाई पर नाराज़गी ज़ाहिर की। मुख्यमंत्री ने पुलिस अधीक्षक रायसेन को मुख्यालय अटैच करने के निर्देश और मिसरोद थाना प्रभारी को हटाने के निर्देश दिये। संबंधित अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की तलाश जारी है और शीघ्र उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश

👉पुलिस सड़कों पर उतरे।

👉किसी अपराधी को छोड़े नहीं, कठोर कार्रवाई करें।

👉नियमित गश्त और पेट्रोलिंग बढ़ायें।

👉अपराधियों के प्रति ढिलाई किसी हालत में बर्दाश्त नहीं होगी।

👉निरीक्षण करें, लापरवाह अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ करें कारवाई।

बैठक में मुख्य सचिव श्री अनुराग जैन और पुलिस महानिदेशक श्री कैलाश मकवाना सहित एडीजी इन्टेलीजेंस, पुलिस कमिश्नर भोपाल और अधिकारी उपस्थित रहे।

Dr Mohan Yadav
#mppolice
#JansamparkMP

14
456 views    0 comment
0 Shares

19
551 views    0 comment
0 Shares

29
585 views    0 comment
0 Shares

6
1135 views    0 comment
0 Shares

सिविल डिफेंस गाजियाबाद टीम को श्री गुलाम नबी जी ने सिखाई आपदा में फंसे लोगों को बचाने के लिए प्रयोग की जाने की सभी तकनीकी थ्योरी के साथ साथ प्रैक्टिकल भी कराए ।
गाजियाबाद सिविल डिफेंस को वास्तव में एक हीरा श्री गुलाम नबी जी के रूप में मिला है , जो दिन रात एक करके गाजियाबाद प्रशासन को और उत्तर प्रदेश सरकार के नियमानुसार सिविल डिफेंस को अथाह मजबूती प्रतिदिन प्रदान कर रहा है ।
उत्तर प्रदेश सरकार को ऐसे ही हीरो की आज आवश्यकता है ।
स्ट्रैंथ बिल्डिंग ट्रेनिंग में सिविल डिफेंस के निम्न पदाधिकारियों का भी महत्पूर्ण योगदान रहा जैसे श्री हर्ष जी ,
श्री दीपक अग्रवाल जी , श्री संजय गोयल जी , श्री तुषार जी , श्री संजय कुमार शर्मा जी आदि ।

0
0 views    0 comment
0 Shares

1
0 views    0 comment
0 Shares

63
4378 views    0 comment
0 Shares

49
4004 views    0 comment
0 Shares

35
5728 views    0 comment
0 Shares

39
3877 views    0 comment
0 Shares

जनता विद्यालय पिंपळगाव सराई, ता. बुलढाणा — दि. २५ नोव्हेंबर २०२५जनता विद्यालय पिंपळगाव सराई येथे संविधान दिन सप्ताहाच्या निमित्ताने मंगळवारी भव्य मानवी साखळी, व्याख्यान व संविधान रॅलीचे आयोजन करण्यात आले. “संविधान साखळी” या आजच्या मुख्य कार्यक्रमास प्राचार्य प्रमोद ठोंबरे अध्यक्ष म्हणून उपस्थित होते.कार्यक्रमात प्रा. सुमित जाधव यांनी “संविधान आणि शिक्षण” या विषयावर प्रभावी व्याख्यान केले. त्यांनी आपल्या भाषणात विद्यार्थ्यांमध्ये संविधानिक मूल्यांची जाणीव निर्माण करण्याचे महत्त्व अधोरेखित करताना म्हटले की—“आजच्या स्पर्धात्मक युगात आपण विज्ञान, गणित, तंत्रज्ञान शिकवतो; पण संविधान शिकवत नाही. जर विद्यार्थ्यांना धर्मनिरपेक्षता, वैज्ञानिक दृष्टिकोन आणि सामाजिक न्याय याची जाणीव करून दिली नाही, तर आपली शिक्षणव्यवस्था अपूर्ण राहील.”विद्यार्थ्यांनी साकारलेल्या मानवी साखळीबरोबरच संविधान विषयक घोषवाक्ये असलेल्या पाट्या, संदेशपत्रे व जनजागृतीपर प्रदर्शनाचे प्राचार्य प्रमोद ठोंबरे यांनी विशेष कौतुक केले. त्यांनी सांगितले की असा उपक्रम लोकशाही मूल्यांची जाण, संविधानाप्रती निष्ठा आणि राष्ट्रीय बांधिलकी अधिक दृढ करतो.मंचावर पर्यवेक्षक संजय पिवटे, ज्येष्ठ शिक्षक गजानन पाटोळे व देविदास दळवी यांची उपस्थिती होती. संविधान सप्ताहानिमित्त व्याख्यान, मानवी साखळी व संविधान रॅलीचे आयोजन दिलीप शिंगणे यांनी केले.कार्यक्रमाचे समन्वयक व सूत्रसंचालन विद्यालयातील हिंदी विषयाचे शिक्षक दशरथ चिभडे यांनी केले. कार्यक्रमास विद्यार्थी, शिक्षक व गावकऱ्यांचा उत्स्फूर्त प्रतिसाद लाभला.

10
2593 views    0 comment
0 Shares

9
806 views    0 comment
0 Shares