logo

खेलो एमपी यूथ गेम्स 2025

(खेलो एमपी यूथ गेम्स 2025)

युवा दिवस से 31 जनवरी तक 28 खेलों का आयोजन

जिला स्तर पर प्रतियोगिताएँ 17 एवं 18 जनवरी को

समस्त खिलाड़ियों के लिए ऑनलाइन पंजीयन अनिवार्य

खेलो एमपी यूथ गेम्स 2025 का आयोजन 12 जनवरी से 31 जनवरी 2026 के मध्य किया जाएगा। इस दौरान जूनियर आयु वर्ग के खिलाड़ियों के लिए 28 विभिन्न खेलों में प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएंगी। खेलों की लोकप्रियता एवं संबंधित खेलों में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं को दृष्टिगत रखते हुए यह आयोजन विकासखण्ड, जिला, संभाग एवं राज्य स्तर पर संपन्न कराया जाएगा।
इस संबंध में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड़ की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने खेलो एमपी यूथ गेम्स 2025 के सफल आयोजन हेतु जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कमलेश कुमार भार्गव को नोडल अधिकारी नियुक्त किया। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि खेलों का आयोजन उच्च गुणवत्ता एवं सुव्यवस्थित ढंग से किया जाए। उन्होंने कहा कि आयोजन के लिए आवश्यक खेल किट की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही संभागीय खेल अधिकारी को समस्त आवश्यक समितियों के गठन के निर्देश दिए गए।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री कमलेश कुमार भार्गव, समस्त एसडीएम, नगर निगम आयुक्त, संभागीय खेल अधिकारी श्री प्रशांत कुशवाह, समस्त जनपद सीईओ, नगरीय निकायों के सीएमओ एवं संबंधित जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
निर्देश दिए गए कि ब्लॉक, जिला एवं संभाग स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन सुव्यवस्थित एवं सफलतापूर्वक कराया जाए। नगर पालिक निगम आयुक्त द्वारा खेल प्रतियोगिताओं के दौरान खेल मैदानों की साफ-सफाई एवं स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं सिविल सर्जन द्वारा प्रतियोगिताओं के दौरान प्राथमिक चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। थाना प्रभारी आयोजन स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे, वहीं जिला शिक्षा अधिकारी ब्लॉक, जिला एवं संभाग स्तर की प्रतियोगिताओं एवं चयन स्पर्धाओं में आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे। समस्त जिला खेल संघों से भी नियमानुसार पारदर्शी एवं सफल आयोजन में सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया गया।
जिले में कुल 16 खेलों की इकाइयाँ सक्रिय हैं, जिनमें व्हॉलीबॉल, बैडमिंटन, पिट्टू, योगासन, तैराकी, शतरंज, टेबल टेनिस, वेटलिफ्टिंग, एथलेटिक्स, फुटबॉल, क्रिकेट, टेनिस, बास्केटबॉल, रस्साकसी, कबड्डी एवं बॉक्सिंग शामिल हैं। इन सभी खेलों में जिला स्तरीय प्रतियोगिता एवं चयन स्पर्धाएँ आयोजित की जाएंगी।
जिले के समस्त सात विकासखण्ड—पोरसा, अम्बाह, जौरा, पहाड़गढ़, कैलारस, सबलगढ़ एवं मुरैना—में ब्लॉक स्तरीय चयन स्पर्धाओं का आयोजन 13 से 16 जनवरी 2026 के मध्य किया जाएगा। जबकि जिला स्तरीय प्रतियोगिताएँ 17 एवं 18 जनवरी 2026 को आयोजित होंगी। जिले के इच्छुक खिलाड़ी खेलो एमपी यूथ गेम्स 2025 में भाग लेने हेतु विभागीय लिंक https://gms.khelompyg25.com/registration-form
पर ऑनलाइन पंजीयन अनिवार्य रूप से करें।
-
#JansamparkMP #morena2025 #Morena Jansampark Madhya Pradesh

50
1072 views