
मध्यप्रदेश के थैलेसीमिया ग्रसित बच्चों बोन मैरो ट्रांसप्लांट सुविधा उपलब्ध कराने के संबंध में एम. ओ. यू.
प्रदेश के थैलेसीमिया ग्रसित बच्चों हेतु बोन मैरो ट्रांसप्लांट सुविधा उपलब्ध कराने के संबंध में एम.ओ.यू.
प्रदेश के थैलेसीमिया ग्रसित बच्चों को निःशुल्क बोन मैरो ट्रांसप्लांट सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आज राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मध्यप्रदेश एवं मेदांता फाउंडेशन, नई दिल्ली के मध्य एक समझौता ज्ञापन (एम.ओ.यू.) संपादित किया गया।
एम.ओ.यू. के अंतर्गत प्रथम चरण में प्रदेश के थैलेसीमिया ग्रसित बच्चों के लिए इंदौर, उज्जैन एवं देवास जिलों में मेदांता फाउंडेशन द्वारा HLA टाइपिंग जांच हेतु विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जांच उपरांत चिन्हित पात्र बच्चों को मेदांता फाउंडेशन, नई दिल्ली स्थित अस्पताल में निःशुल्क बोन मैरो ट्रांसप्लांट की सुविधा प्रदान की जाएगी।
साथ ही, मेदांता फाउंडेशन के विषय विशेषज्ञों द्वारा आवश्यक उपचार उपलब्ध कराने के साथ-साथ समय-समय पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन को तकनीकी सहयोग भी प्रदान किया जाएगा।
यह पहल प्रदेश के थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को जीवनरक्षक एवं उन्नत उपचार उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण एवं सराहनीय कदम है।
Dr Mohan Yadav CM Madhya Pradesh Ministry of Health and Family Welfare, Government of India Rajendra Shukla Narendra Shivaji Patel Jansampark Madhya Pradesh Collector Office Indore Collector Office Ujjain Collector Dewas Medanta
#थैलेसीमिया_मुक्त_मध्यप्रदेश #MadhyaPradesh #HealthForAll