logo
(Trust Registration No. 393)
AIMA MEDIA
logo
0
0 views    0 comment
0 Shares

प्लॉट खरीदने से पहले ये सवाल ज़रूर पूछिए
अगर आप ग्रेटर नोएडा में प्लॉट या फ्लैट लेने की तैयारी में हैं, तो अब सिर्फ लोकेशन और रेट मत देखिए—
STP चालू है या नहीं, ये सबसे बड़ा सवाल है।
क्योंकि जांच में सामने आया है कि:
कई सोसाइटियों में STP बंद या आधा-अधूरा है
सीवेज बैक फ्लो से रिहायशी इलाकों में गंदगी फैल रही है
जलस्रोत और भूजल प्रदूषित हो रहे हैं
👉 मतलब साफ: आज सस्ता प्लॉट, कल स्वास्थ्य और कानूनी मुसीबत।
🏛️ प्राधिकरण का सख़्त संदेश
ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने दो टूक कहा है कि
“एक सप्ताह में संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो
मौके पर निरीक्षण कर सख़्त कार्रवाई की जाएगी।”
प्राधिकरण की टीमें खुद STP के संचालन और शोधित पानी के पुनः उपयोग की जांच कर रही हैं।
💰 इन 6 सोसाइटियों पर लगा जुर्माना
सोसाइटी
सेक्टर
जुर्माना
एडाना सोसाइटी
अल्फा-1
₹2 लाख
पंचशील हाइनिश
सेक्टर-1
₹5 लाख
गैलेक्सी नॉर्थ एवेन्यू
सेक्टर-4
₹5 लाख
फ्लोरा हेरिटेज
सेक्टर-1
₹5 लाख
अरिहंत आर्डन
सेक्टर-1
₹5 लाख
समृद्धि ग्रांड एवेन्यू
टेकजोन-4
₹5 लाख
👉 7 दिन में जुर्माना जमा करने के निर्देश।
🧠 BOTTOM LINE | खरीदार सावधान
ग्रेटर नोएडा में प्रॉपर्टी खरीदना गलत नहीं—
लेकिन बिना जांच-पड़ताल करना अब खतरे से खाली नहीं।
📌 प्लॉट लेने से पहले चेक करें:
STP चालू है या नहीं
सीवेज लाइन की स्थिति
प्राधिकरण की अनुमति और नोटिस हिस्ट्री
क्योंकि
घर बाद में बनता है, परेशानी पहले आती है।
Deepak Sharma 🙏🚩

0
0 views    0 comment
0 Shares

*हापुड़ न्यूज़*
*नववर्ष पर हापुड़ पुलिस ने खोये हुए मोबाइल फोन स्वामियों के चेहरे पर लौटाई मुस्कान*
*अतुल त्यागी*(मैनेजिंग डायरेक्टर)(CTV)क्राइम टीवी भारत लाइव न्यूज़ चैनल

श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक, मेरठ जोन महोदय व श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक, मेरठ परिक्षेत्र महोदय के आदेशानुसार श्रीमान पुलिस अधीक्षक हापुड़ महोदय के निर्देशन में जनपद में गुमशुदा/खोये मोबाइल की बरामदगी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत भारत सरकार द्वारा संचालित सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से प्राप्त शिकायतों पर थाना हापुड़ देहात पुलिस द्वारा अथक प्रयास करते हुए 12 मोबाइल फोन (कीमत करीब 2,25,000 रुपये)तलाश कर मोबाइल फोन स्वामियों को सुपुर्द किये गये।मोबाइल फोन स्वामियों द्वारा हापुड़ पुलिस का आभार प्रकट करते हुए की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।

0
0 views    0 comment
0 Shares

🩸 72 गोलियां, 2 घंटे का पोस्टमार्टम
30 नवंबर की ठिठुरती सुबह। हल्का कोहरा।
52 वर्षीय डेयरी मालिक रतन लोहिया काम पर निकले—और रास्ते में मौत ने घेर लिया।
पुलिस के मुताबिक, निसान मैग्नाइट में सवार पांच हमलावरों ने उन्हें रोका और अंधाधुंध फायरिंग कर दी।
रतन ने बुलेटप्रूफ जैकेट पहन रखी थी, लेकिन हमलावरों की दरिंदगी के आगे वह भी बेबस रही।
कुल 72 गोलियां चलीं, जिनमें से 69 गोलियां शरीर, कपड़ों और जैकेट में मिलीं।
सफदरजंग अस्पताल में पोस्टमार्टम से पहले दो डॉक्टरों को गोलियां निकालने में करीब दो घंटे लगे।
🔫 पहले अरुण, फिर रतन—बदले की खूनी चेन
जांच में सामने आया कि यह कत्ल कोई इत्तेफाक नहीं।
छह महीने पहले, छतरपुर मेट्रो स्टेशन के पास रियल एस्टेट कारोबारी अरुण लोहिया की दिनदहाड़े हत्या हुई थी।
साकेत कोर्ट से लौटते वक्त मारुति ऑल्टो में सवार हमलावरों ने उनकी कार रोकी—और 10 गोलियां दाग दीं। मौके पर ही मौत।
💸 पैसे का विवाद, पंचायत नाकाम, खून बहा
दोनों हत्याओं की जड़ में 25 लाख रुपये का निवेश विवाद।
कोविड लॉकडाउन में नौकरी छूटने के बाद रतन के बेटे दीपक ने अरुण के कारोबार में रकम लगाई थी।
पैसा वापस न मिलने पर तनाव बढ़ा।
अप्रैल 2024 में दीपक के साथ मारपीट—अरुण पर हत्या के प्रयास का केस।
पंचायतें हुईं, समझौते नाकाम रहे—और फिर बदले की आग भड़क उठी।
🚔 गिरफ्तारियां, लेकिन डर कायम
अरुण की हत्या में दीपक लोहिया समेत दो कथित शूटर योगेश और अजय गिरफ्तार।
दीपक को पनाह देने के आरोप में परिवार के सदस्यों सहित एक दर्जन से ज्यादा लोगों पर केस।
अब रतन की हत्या ने इलाके में दहशत फैला दी है।
🧠 BOTTOM LINE
यह सिर्फ दो हत्याएं नहीं—
यह पैसे, पावर और बदले का वह चक्र है, जिसमें कानून से पहले गन बोलती है।
सवाल सीधा है: क्या अगला नाम रोका जा सकेगा?
संवाददाता DEEPAK SHARMA

0
0 views    0 comment
0 Shares

पूर्व सेना प्रमुख का बड़ा दावा — सियाचिन पर बड़ी साज़िश का ज़िक्र!

पूर्व सेना जनरल जे.जे. सिंह ने दावा किया है कि यूपीए शासन के दौरान सोनिया गांधी ने

👉 सियाचिन ग्लेशियर
और
👉 सर क्रीक क्षेत्र

को लेकर पाकिस्तान के साथ समझौते की कोशिश की थी —
लेकिन भारतीय सशस्त्र बलों ने इस प्रस्ताव का कड़ा विरोध किया और योजना आगे नहीं बढ़ सकी।

जे.जे. सिंह के बयान के बाद यह मुद्दा फिर सुर्खियों में है,
क्योंकि सियाचिन को भारत की रणनीतिक ढाल माना जाता है और यहां से सेना का हटना
राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बड़ा जोखिम माना जाता रहा है।

राजनीतिक गलियारों में अब सवाल उठ रहे हैं —
क्या वाकई ऐसा प्रस्ताव था?
और अगर था, तो सेना के विरोध के बाद उसे क्यों रोका गया?

यह बयान आने के बाद सियाचिन को लेकर debate फिर तेज़ हो गई है।

— पूर्व सेना जनरल जे.जे. सिंह
(यूपीए सरकार द्वारा नियुक्त)

#Siachen #IndianArmy #JJsingh #SoniaGandhi #NationalSecurity #UPA #IndiaPakistan #NewsUpdate

1
0 views    0 comment
0 Shares

0
0 views    0 comment
0 Shares

9
1064 views    0 comment
0 Shares

1 Jan. 2026 को नए साल के शुभ अवसर पर पीस कमेटी ऑफ इंडिया के तत्वावधान में समाजसेवा का एक सराहनीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर पीस कमेटी ऑफ इंडिया के नदीम इकबाल ने अपनी पूरी टीम के साथ जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बाबा बनखंडी नाथ मंदिर के जिला अध्यक्ष संजीव शर्मा उर्फ दादा उपस्थित रहे। उनके साथ मंदिर समिति की पूरी टीम भी कार्यक्रम में मौजूद रही।
वहीं पीस कमेटी ऑफ इंडिया की ओर से राष्ट्रीय सचिव मनमोहन सिंह तनेजा, जाकिर हुसैन और असलम खान सहित कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए और नए साल में समाज में भाईचारे और मानवता का संदेश दिया।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि ठंड के मौसम में जरूरतमंदों की मदद करना सबसे बड़ा पुण्य कार्य है और ऐसे सामाजिक कार्यक्रम आगे भी लगातार जारी रहेंगे।
अंत में:
पीस कमेटी ऑफ इंडिया का यह प्रयास समाज में आपसी सौहार्द, सेवा और सहयोग की भावना को मजबूत करता है।

5
982 views    0 comment
0 Shares