logo
(Trust Registration No. 393)
AIMA MEDIA
logo

वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र के त्रिदेव मंदिर के समीप विजय लक्ष्मी गेस्ट हाउस में देह व्यापार का अनैतिक धंधा चल रहा था। पुलिस कमिश्नर की ओर से जारी हेल्पलाइन नंबर पर मिली सूचना के आधार पर पुलिस और एसओजी -2 टीम ने गेस्ट हाउस में छापेमारी की। इस दौरान तीन युवतियां, एक ग्राहक और गेस्ट हाउस मैनेजर को गिरफ्तार किया गया। मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई। पुलिस मौके पर जांच और पूछताछ में जुटी रही। एसीपी अपूर्व पांडेय ने बताया कि पुलिस कमिश्नर की ओर से जारी हेल्पलाइन नंबर पर सूचना मिली कि गेस्ट हाउस में देह व्यापार का अनैतिक काम किया जाता है। इसके बाद पुलिस और एसओजी-2 टीम ने गेस्ट हाउस में छापेमारी की। उस दौरान गेस्ट हाउस में एक युवक और युवती आपत्तिजनक हालत में मिले। वहीं दो अन्य युवतियां मौजूद थीं। इस पर तीनों युवतियों और ग्राहक समेत होटल मैनेजर को हिरासत में ले लिया गया। एसीपी ने बताया कि मौके से आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है, जिससे देह व्यापार की पुष्टि हुई। पकड़े गए सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है ताकि इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों, ग्राहकों और नेटवर्क के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल की जा सके। साथ ही गेस्ट हाउस संचालक की भूमिका की भी जांच की जा रही है। पुलिस की कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।

8
231 views    0 comment
0 Shares

0
1 views    0 comment
0 Shares

वाराणसी। कफ सिरप तस्करी मामले की जांच कर रही सोनभद्र विशेष जांच टीम (SIT) ने शनिवार को वाराणसी में बड़ी कार्रवाई की। SIT ने कफ सिरफ तस्करी के सरगना शुभम जायसवाल के पिता भोला प्रसाद की 5.77 करोड़ की संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई की। सोनभद्र पुलिस न्यायालय के आदेश पर पहले ही लगभग 30 करोड़ की संपत्ति जब्त कर चुकी है। SIT की टीम शिवपुर थाना क्षेत्र के भरलाई इलाके में स्थित एक आवासीय प्लॉट को जब्त किया। इसके अलावा जगदीशपुर, पिंडरा और मड़ौली क्षेत्र में स्थित अन्य अवैध संपत्तियों के खिलाफ भी कार्रवाई की। इन संपत्तियों को कफ सिरप तस्करी से जुड़े आरोपियों द्वारा अवैध तरीके से अर्जित बताया जा रहा है।नसों की सेहत के लिए B12 सपोर्टHerbal Vitamin B12 Careजांच के दौरान SIT को ठोस साक्ष्य मिले हैं कि कफ सिरप की अवैध तस्करी से हासिल रकम को निवेश किया गया। इसी आधार पर कानूनी प्रक्रिया पूरी कर संपत्तियों को सीज करने की कार्रवाई की जा रही है। टीम के साथ स्थानीय पुलिस बल भी तैनात रहेगा, ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था से बचा जा सके।

1
111 views    0 comment
0 Shares

प्रथम चरण के दूसरे सेक्शन के रोप पुलिंग का कार्य ज़ल्द होगा शुरू, रोपवे का निर्माण स्विट्जरलैंड की कंपनी बर्थोलेट कर रही है मोदी-योगी की सरकार पर्यटकों की सुगम और सुरक्षित यात्रा के लिए सुरक्षा सम्बंधित अंतरराष्ट्रीय स्तर के सभी मानकों का कड़ाई से कर रही पालन कैंट रेलवे स्टेशन ,विद्यापीठ और रथयात्रा रोपवे स्टेशनों के बीच रोपवे के संचालन के लिए उपकरणों का इंस्टालेशन और रोप पोलिंग के बाद ट्रायल रन का कार्य भी लगभग हो चुका पूरा वाराणसी। काशी में निर्माणाधीन देश के पहले अर्बन पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोपवे पर पर्यटक जल्दी ही प्रदूषण रहित और सुरक्षित यात्रा कर सकेंगे। रोपवे के संचालन के लिए टावर के इंस्टॉलेशन के बाद ,प्रथम चरण के दूसरे सेक्शन के रोप पुलिंग का कार्य ज़ल्द शुरू होगा। रोप पुलिंग का कार्य शुरू करने से पहले निरीक्षण करने के लिए ऑस्ट्रिया से विदेशी विशेषज्ञ इंजीनियरों की टीम इसी सप्ताह वाराणसी पहुँच रही है। मोदी-योगी की सरकार पर्यटकों की सुगम और सुरक्षित यात्रा के लिए सुरक्षा सम्बंधित अंतररराष्ट्रीय स्तर के सभी मानकों का कड़ाई से पालन कर रही है। अर्बन पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए विश्व के तीसरे रोपवे का निर्माण काशी में यातायात को गति देने के लिए तेजी से चल रहा है।रोपवे का निर्माण स्विट्जरलैंड की कंपनी बर्थोलेट कर रही है । इस कंपनी के स्विस इंजीनियर वाराणसी में रह कर उपकरणों को इंस्टॉल कर रहे है। नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक मैनेजमेंट लिमिटेड (एनएचएलएमएल) के मुताबिक रोपवे के प्रथम चरण के दूसरे सेक्शन, रथयात्रा से गोदौलिया तक का निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। रोपवे निर्माण के लिए रोप पुलिंग का कार्य शुरू करने के पहले ऑस्ट्रेलिया की "रोप एक्सपर्ट्स" कंपनी के इंजीनियर्स निरीक्षण करने वाराणसी इसी सप्ताह आ रहे हैं। वे रोपवे स्टेशन ,टावर एलाइनमेंट आदि समेत सभी पहलुओं की तकनीकी जांच करेंगे। कैंट रेलवे स्टेशन (रेलवे जंक्शन ),विद्यापीठ और रथयात्रा रोपवे स्टेशनों में रोपवे के संचालन के लिए लगभग सभी उपकरणों को इंस्टॉल किया जा चुका है। तीनो स्टेशनों के बीच रोप पोलिंग के बाद ट्रायल रन का कार्य भी लगभग पूरा किया जा चुका है। पहले सेक्शन में भी ऑस्ट्रिया की एक्सपर्ट कंपनी "रोप एक्सपर्ट्स" के इंजीनियर द्वारा रोप पुलिंग का कार्य किया गया था । रोप पुलिंग के कार्य के लिए यूरोप से ड्रोन और उपकरण आयातित किया गया था । ऑस्ट्रिया से इसी सप्ताह आएंगे विदेशी इंजीनियर, रोपवे पुलिंग के लिए करेंगे निरीक्षण वाराणसी में यातायात की व्यवस्था को सुगम और सुचारु बनाने में रोपवे को संजीवनी के रूप में देखा जा रहा है। दूसरे सेक्शन के निर्माण के बाद पूरे रोपवे में क़रीब 148 ट्रॉली कार चलेगी। रोपवे की कुल दूरी 3.85 किलोमीटर है। कैंट रेलवे स्टेशन से गोदौलिया पहुँचने में लगभग 16 मिनट का समय लगेगा। एक गंडोला में 10 पैसेंजर सवार हो सकते है। रोप वे का संचालन 16 घंटे होगा। एक दिशा में एक घंटे में 3,000 लोग यात्रा कर सकेंगे।

1
34 views    0 comment
0 Shares

रतनगढ़। सेंट्रल बैंक की कैश डिलीवरी वैन में तैनात सुरक्षा गार्ड को उसकी ही 12 बोर बंदूक से गोली लगने से गंभीर हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि लोडेड गन का बटन अचानक दब जाने से गोली उसके कूल्हे में जा लगी घायल गार्ड को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रतनगढ़ ले जाया गया,लेकिन आरोप है कि वहां पदस्थ चिकित्सक डॉ. प्रांकुर यादव मौजूद नहीं थे समय पर इलाज नहीं मिल पाने से हालत बिगड़ने पर उसे नीमच रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।

लोगों का कहना है कि यदि समय पर चिकित्सक उपलब्ध होते तो संभवतः जान बचाई जा सकती थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

1
0 views    0 comment
0 Shares

उरई (जालौन): जिला पुरुष अस्पताल में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मरीजों के हाथों में बाहर की दवाओं के पर्चे देखकर विधायक भड़क उठे। उन्होंने डॉक्टरों को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा—“सरकारी अस्पताल को प्राइवेट मेडिकल स्टोर मत बनाइए!”विधायक ने स्पष्ट निर्देश दिए कि अब अस्पताल में बाहर की दवाएं लिखना पूरी तरह बंद किया जाए।निरीक्षण के दौरान अल्ट्रासाउंड कक्ष में तैनात डॉक्टर नदारद मिले। कई बार फोन लगाने के बावजूद डॉक्टर ने कॉल रिसीव नहीं किया, जिस पर विधायक ने गहरी नाराजगी जताई और तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।इसके अलावा अस्पताल में लगा हेल्थ एटीएम खाली पाया गया, वहीं इमरजेंसी गेट अव्यवस्थित मिलने पर उसे तत्काल हटवाने के आदेश दिए गए।मामले की गंभीरता को देखते हुए विधायक ने सीएमएस और सीएमओ को मौके पर तलब किया और गायब स्टाफ के खिलाफ शासन स्तर से सख्त कार्रवाई की संस्तुति करने के निर्देश दिए।विधायक ने कहा कि मरीजों के साथ किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता से समझौता नहीं होगा।

18
2570 views    0 comment
0 Shares

चंडीगढ़ 31 जनवरी 2026 (आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा पंकज राजपूत प्रस्तुति)---आज *पंजाब बचाओ मोर्चा ने अपने अध्यक्ष तेजस्वी मिन्हास के नेतृत्व में स्थानीय सेक्टर 17 में अंधविश्वास, धोखाधड़ीपूर्ण धार्मिक गतिविधियों और पंजाब में कथित अवैध धार्मिक धर्मांतरण के खिलाफ एक विशाल जन-प्रदर्शन एवं कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। इस विरोध प्रदर्शन का उद्देश्य उन तथाकथित “स्वयंभू बाबाओं” और “चमत्कारी पास्टरों” के विरुद्ध जन-जागरूकता फैलाना था, जिनमें *अंकुर नरूला* जैसे नाम शामिल हैं, जो व्यक्तिगत और आर्थिक लाभ के लिए झूठे चमत्कारों, भ्रामक प्रचार और डर फैलाने का आरोप झेल रहे हैं।इस प्रदर्शन में पंजाब भर से आए ईसाई नेताओं, किसान मोर्चा, छात्र संगठनों, बार एसोसिएशन एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। वक्ताओं ने आरोप लगाया कि पंजाब में प्रलोभन, धोखाधड़ी, दबाव और गलत प्रस्तुति के माध्यम से धर्मांतरण पंथ व मतांतरण किए जा रहे हैं। जो एक संवेदनशील सीमावर्ती राज्य के सामाजिक संतुलन और जनसांख्यिकीय ढांचे के लिए गंभीर खतरा हैं।सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी मिन्हास ने आरोप लगाया कि *अंकुर नरूला, सोनिया नरूला, हरप्रीत देओल* सहित कुछ व्यक्ति बिना वैध एफसीआरए (FCRA) लाइसेंस के विदेशी फंडिंग प्राप्त कर रहे हैं। और इस धन का उपयोग आक्रामक प्रचार, निजी ब्रांडिंग और जनता को गुमराह करने के लिए कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हजारों गरीब और कमजोर लोग झूठे चमत्कारों और इलाज के वादों के कारण मानसिक, सामाजिक और आर्थिक रूप से शोषित हो रहे हैं। मिन्हास ने पंजाब सरकार पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार इन गतिविधियों पर कार्रवाई करने के बजाय ऐसे तत्वों को मंच, संरक्षण और राज्य स्तरीय आयोजनों में स्थान देकर परोक्ष रूप से बढ़ावा दे रही है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पंजाब पुलिस का दुरुपयोग असहमति और विरोध को दबाने के लिए किया जा रहा है। तथा इस मुद्दे को उठाने वालों पर एफआईआर दर्ज की जा रही हैं।प्रदर्शन में उपस्थित ईसाई नेताओं ने एक स्वर में कहा कि तथाकथित चमत्कारी प्रचारकों द्वारा ईसाई धर्म का दुरुपयोग और अपहरण किया जा रहा है, जो सच्चे ईसाइयों की भावनाओं को ठेस पहुंचाता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कैथोलिक, प्रोटेस्टेंट, ऑर्थोडॉक्स, CNI सीएनआई, मेथोडिस्ट, सेवेंथ-डे एडवेंटिस्ट और साल्वेशन आर्मी जैसे पारंपरिक ईसाई संप्रदायों ने समाज में स्कूल, कॉलेज, अस्पताल और सेवा संस्थान स्थापित कर ऐतिहासिक योगदान दिया है। जिन्हें अब अनुचित रूप से हाशिए पर धकेला जा रहा है।अंत में पंजाब बचाओ मोर्चा ने अंधविश्वास, धार्मिक धोखाधड़ी और अवैध धर्मांतरण के खिलाफ अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और कहा कि संगठन सामाजिक सद्भाव, कानून के शासन और नागरिक अधिकारों की रक्षा के लिए सभी संवैधानिक, कानूनी और लोकतांत्रिक माध्यमों से संघर्ष जारी रखेगा।ll अल्फा न्यूज़ इंडिया ने आगाह किया है कि सनातन हिंदू धर्म कभी भी किसी को अपना मजहब पथ मत और सम्प्रदाय आदि बदलने को ना तो कहता है। और किसी प्रलोभन देकर मजबूर होने को गुमराह भी नहीं करता है।

1
23 views    0 comment
0 Shares