श्री ओम बन्ना टाइगर फोर्स ने रक्तदान शिविर लगाकर मनाया स्थापना दिवस और रविंद्र सिंह सिसोदिया का जन्मदिन
120 से अधिक युवाओं ने किया रक्तदान, भटनेर ब्लड बैंक टीम ने किया रक्त संग्रह
हनुमानगढ़ विनोद खन्ना
श्री ओम बन्ना टाइगर फोर्स सदस्यों की ओर से संगठन के स्थापना दिवस, नववर्ष और पूर्व जिला अध्यक्ष रविंद्र सिंह सिसोदिया के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में रावतसर में जोधाबास स्थित करणी माता मंदिर परिसर में सातवें रक्तदान शिविर व सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस शिविर में क्षेत्र के युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और 120 से अधिक यूनिट रक्तदान किया। शिविर का जिला अध्यक्ष अजय सिंह राणा द्वारा शुभारंभ किया गया। इस दौरान हनुमानगढ़ से आई भटनेर ब्लड बैंक सेंटर की टीम द्वारा रक्त संग्रहित किया गया।
*प्रमुख अतिथियों की रही उपस्थिति*
समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर रावतसर पुलिस थाना प्रभारी ईश्वरानंद उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जितेंद्र गोयल एवं भाजपा नेत्री किरण मेघवाल ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अजय सिंह राणा, जिला संगठन मंत्री पवन बरोड़ और पूर्व जिला अध्यक्ष रविंद्र सिसोदिया,ने संयुक्त रूप से की।
*रक्तदान से बचती है अनमोल जान*
रावतसर तहसील अध्यक्ष प्रमोद सिंह राठौड़ ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि श्री ओम बन्ना टाइगर फोर्स द्वारा किया गया यह प्रयास सराहनीय है। दान किए गए रक्त से न जाने कितने जरूरतमंद लोगों की जान बचाई जा सकेगी। जिला संगठन मंत्री पवन बरोड़ ने रक्तदान के स्वास्थ्य लाभ गिनाते हुए कहा कि हर स्वस्थ व्यक्ति को साल में 4 बार रक्तदान करना चाहिए। इससे शरीर स्वस्थ रहता है और हार्ट अटैक जैसी बीमारियों की आशंका कम होती है। रावतसर मीडिया प्रभारी राजेंद्र सिंह राठौड़ द्वारा कहा गया कि रक्तदान महादान है रक्तदान करने से शरीर में कोई प्रकार की हानि नहीं होती है।
सामाजिक सरोकारों में अग्रणी है संगठन
समारोह में जानकारी दी गई कि श्री ओम बन्ना टाइगर फोर्स न केवल रक्तदान बल्कि अन्य सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय है। टीम द्वारा अब तक 246 गरीब कन्याओं का मायरा (कन्यादान) भरा जा चुका है, जो समाज के लिए एक मिसाल है।
मानव सेवा ही हमारा लक्ष्य: अजय सिंह राणा
जिला अध्यक्ष अजय सिंह राणा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन का प्रत्येक सदस्य समाज सेवा के लिए समर्पित है। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहकर रचनात्मक कार्यों में जुटने की अपील की। कार्यक्रम के अंत में रक्तदाताओं और सहयोगियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर प्रविन्द्र सिंह ,सिसोदिया
पवन बरोड़ ,प्रमोद सिंह राठौड़, राजेंद्र सिंह राठौड़,सुरेंद्र सिंह राठौड़ ,मोनू सिंह राठौड़ ,संदीप गोस्वामी ,महेंद्र स्वामी
बबलू सिंह राठौड़ ,
,छगन वर्मा सूर्य जोधा
राजेश गर ,सूरज
आर एफ अनिल राजपूत
मांगीलाल कालवा ,अंकित सिंह
अनिल सहारण ,राकेश प्रजापत विक्की राजपूत ,राजू खान जोईया ,सैंडी राजपूत ,दीपू ठाकुर परमा जाट ,विशाल वालिया
विकास देहडू,भानी योगी पीलीबंगा ,राजेश छिम्पा ,पंकज गोदारा ,अभिषेक गोयल
रविन्द्र भाटी संगठन के अनेक पदाधिकारी और स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।