logo
(Trust Registration No. 393)
AIMA MEDIA
logo

नई दिल्ली। मंडी हाउस क्षेत्र के सफदर हाशमी मार्ग स्थित श्री राम सेंटर ऑडिटोरियम में मुंशी प्रेमचंद की कहानी "मंत्र" पर आधारित नाटक के द्वारा गरीब और अमीर के भेदभाव को मिटाने का एक प्रयास किया गया।
उक्त नाटक की कहानी एक अमीर और घमंडी डॉक्टर चड्ढा की है, जो एक गरीब भगत के बीमार बेटे को देखने से इनकार कर देता है। और गोल्फ खेलने चला जाता है, बाद में जब डॉक्टर के बेटे को साँप काट लेता है, तो वही भगत अपने "मंत्र" (शायद कोई झाड़-फूंक या जड़ी-बूटी के बारे में) के ज्ञान से उसकी जान बचाता है। यह कहानी अमीर और गरीब के बीच के भेदभाव और समय आने पर स्थिति के पलटने पर आधारित है।
उक्त नाटक के निर्माता निर्देशक आशीष शर्मा ने समाज में अमीर और गरीब के बीच भेदभाव को मिटाने का पूरा प्रयास किया है। नाटक के किरदार अंकुर, प्रियंका अग्रवाल, विनोद, आकांक्षा एकांश, देव, काजल, रघुवीर प्रणय, फरमान आदि ने कुशल अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया। सभी कलाकार का अभिनय अत्यंत प्रशंसनीय था।

4
806 views    0 comment
0 Shares

4
678 views    0 comment
0 Shares

0
0 views    0 comment
0 Shares

वाराणसी। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा शुक्रवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे। उनके आगमन पर वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (बाबतपुर) पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। एयरपोर्ट पर पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने पुष्पगुच्छ और माल्यार्पण कर उनका अभिनंदन किया।इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा काशी प्रांत के उपाध्यक्ष एवं प्रोटोकॉल प्रभारी शैलेश पांडेय, साथ ही कई स्थानीय पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यकर्ताओं ने “भारत माता की जय” और “जय श्रीराम” के नारे लगाकर पूरे परिसर में देशभक्ति और उत्साह का माहौल बना दिया।उपराज्यपाल के आगमन को लेकर भाजपा संगठन और प्रशासन दोनों पूरी तरह सतर्क नजर आए। सुरक्षा और स्वागत की तैयारियां पहले से ही सघन रूप से पूरी कर ली गई थीं। एयरपोर्ट से बाहर निकलने के बाद मनोज सिन्हा ने स्थानीय अधिकारियों और भाजपा नेताओं से मुलाकात की और वाराणसी में चल रही तैयारियों तथा विकास परियोजनाओं की जानकारी ली।कार्यकर्ताओं से संवाद के दौरान उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकास दृष्टि की सराहना करते हुए कहा कि आज वाराणसी सिर्फ भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक राजधानी ही नहीं, बल्कि देश के तेजी से विकसित होते शहरों में एक प्रमुख उदाहरण बन चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में काशी का कायाकल्प हुआ है और यहां विकास व विरासत का अनूठा संगम देखने को मिलता है।स्वागत कार्यक्रम के दौरान एयरपोर्ट परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ प्रोटोकॉल टीम भी मुस्तैदी से तैनात रही। भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि मनोज सिन्हा का काशी से गहरा भावनात्मक लगाव है। वे जब भी काशी आते हैं, संगठन में नई ऊर्जा, अनुशासन और प्रेरणा का संचार होता है। दो दिवसीय प्रवास के दौरान उपराज्यपाल मनोज सिन्हा कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

12
1098 views    0 comment
0 Shares

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे, जहां काशीवासियों ने उनका भव्य स्वागत किया। प्रधानमंत्री के आगमन पर शहर में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला।प्रधानमंत्री मोदी का लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (बाबतपुर) पर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री और वाराणसी के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना, विधायक डॉ. अवधेश सिंह, विधायक सुनील पटेल, विधायक टी. राम, मंडलायुक्त एस. राजलिंगम, पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल और जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार सहित वरिष्ठ अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया।इसके बाद प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से बीएलडब्ल्यू स्थित गेस्ट हाउस के लिए रवाना हुए। उनका काफिला बाबतपुर से हरहुआ, गिलट बाजार, जेपी मेहता, फुलवरिया फ्लाईओवर होते हुए बरेका पहुंचा। पूरे मार्ग पर भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने पुष्पवर्षा कर जयघोष के साथ स्वागत किया।“मोदी-मोदी” और “भारत माता की जय” के नारों से गूंजती सड़कों पर लोग प्रधानमंत्री की एक झलक पाने को बेताब दिखे। स्वागत से अभिभूत प्रधानमंत्री मोदी ने भी वाहन से हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया। प्रधानमंत्री का विशेष स्वागत संत अतुलानंद बाईपास, जेपी मेहता, बरेका एफसीआई गोदाम और बरेका गेट के पास किया गया। बरेका पहुंचने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री मोदी का औपचारिक स्वागत कर उनका अभिनंदन किया।

2
322 views    0 comment
0 Shares

0
0 views    0 comment
0 Shares