वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे, जहां काशीवासियों ने उनका भव्य स्वागत किया। प्रधानमंत्री के आगमन पर शहर में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला।प्रधानमंत्री मोदी का लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (बाबतपुर) पर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री और वाराणसी के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना, विधायक डॉ. अवधेश सिंह, विधायक सुनील पटेल, विधायक टी. राम, मंडलायुक्त एस. राजलिंगम, पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल और जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार सहित वरिष्ठ अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया।इसके बाद प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से बीएलडब्ल्यू स्थित गेस्ट हाउस के लिए रवाना हुए। उनका काफिला बाबतपुर से हरहुआ, गिलट बाजार, जेपी मेहता, फुलवरिया फ्लाईओवर होते हुए बरेका पहुंचा। पूरे मार्ग पर भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने पुष्पवर्षा कर जयघोष के साथ स्वागत किया।“मोदी-मोदी” और “भारत माता की जय” के नारों से गूंजती सड़कों पर लोग प्रधानमंत्री की एक झलक पाने को बेताब दिखे। स्वागत से अभिभूत प्रधानमंत्री मोदी ने भी वाहन से हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया। प्रधानमंत्री का विशेष स्वागत संत अतुलानंद बाईपास, जेपी मेहता, बरेका एफसीआई गोदाम और बरेका गेट के पास किया गया। बरेका पहुंचने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री मोदी का औपचारिक स्वागत कर उनका अभिनंदन किया।