गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन क्षेत्र के गजप्रस्थ स्थित ब्लू मून सोसायटी में एक निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का आयोजन राष्ट्रीय व्यापार मंडल एवं मैट्रो हॉस्पिटल, नोएडा द्वारा किया गया। इस स्वास्थ्य जांच शिविर का समन्वय एवं आयोजन विनय गोयल एवं ऋजुल गोयल द्वारा HG Infra Realty टीम की ओर से किया गया।
शिविर का उद्घाटन बालकिशन गुप्ता (जिला अध्यक्ष, राष्ट्रीय व्यापार मंडल), रविन्द्र कांत त्यागी, विनोद कुमार त्यागी (डायरेक्टर, ब्लू मून सोसायटी), शशिकांत त्यागी एवं पंडित अशोक भारतीय (प्रदेश उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय व्यापार मंडल) द्वारा किया गया।
बिग स्माइल फाउंडेशन से सिमरन रंधावा एवं जे.एस. रंधावा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जल शक्ति मंत्रालय, नमामि गंगे – गंगा विचार मंच के प्रदेश मीडिया संयोजक एवं गाजियाबाद नाम परिवर्तन अभियान के संयोजक संदीप त्यागी रसम (जिला संरक्षक, राष्ट्रीय व्यापार मंडल) ने स्वास्थ्य जांच शिविर के सफल आयोजन हेतु मनोज कुमार सहित मैट्रो हॉस्पिटल की पूरी टीम की सराहना की तथा ब्लू मून सोसायटी को ऐसे जनहितकारी आयोजन के लिए बधाई दी। शिविर के संचालन में मनोज कुमार एवं विनय गोयल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
स्थानीय पार्षद सुमन लता पाल ने उपस्थित होकर अपने क्षेत्र के निवासियों की ओर से आयोजकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
बालकिशन गुप्ता ने कहा कि आज के बदले हुए परिवेश में बीपी एवं शुगर जैसी बीमारियों से बचाव हेतु ऐसे स्वास्थ्य जांच शिविर समाज के लिए अत्यंत उपयोगी हैं।
पंडित अशोक भारतीय ने कहा कि ब्लू मून सोसायटी द्वारा स्थान उपलब्ध कराने सहित सभी आवश्यक सुविधाओं में सहयोग देना एक अनुकरणीय कार्य है।
शिविर में डॉ. आर.के. गुप्ता, डॉ. अनामिका यादव, डॉ. मुमुक्षु आर्य, डॉ. तुषार सूद, डॉ. हर्ष भारद्वाज, धीरज सिंह, सतपाल, वीरेंद्र, शिवानी, प्रवीण, प्रिंस, हर्ष, वंशिका, शिवकुमार, निखिल एवं शिवम ने सेवा भाव के साथ सहयोग किया। आशीष भटनागर एवं संजय गोयल विशेष रूप से उपस्थित रहे।
शिविर में जनरल फिजिशियन परामर्श, बीपी, शुगर, हड्डी रोग, फेफड़ों की जांच, ईसीजी, आंखों की जांच एवं दंत रोग संबंधी जांच कर चिकित्सकीय परामर्श प्रदान किया गया।
शिविर में सैकड़ों नागरिकों ने स्वास्थ्य जांच कराकर लाभ उठाया।