logo
(Trust Registration No. 393)
AIMA MEDIA
logo

:गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र की गोल्डन सिटी कॉलोनी में बिजली व्यवस्था बदहाल हो चुकी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि कॉलोनी में दोहरी समस्या बनी हुई है — कई घरों में अब तक बिजली मीटर नहीं लगाए गए हैं, जबकि जिन घरों में मीटर लगे हुए हैं, उन्हें अनियमित और गलत बिजली बिलों का सामना करना पड़ रहा है।महिलाओं का कहना है कि मीटर रीडिंग लेने कोई भी कर्मचारी नहीं आता, बावजूद इसके मोबाइल पर कभी बहुत ज्यादा तो कभी बहुत कम बिल भेज दिए जाते हैं। जबकि ट्रॉनिका सिटी स्थित बिजली घर के अधिकारियों को कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई ठोस समाधान नहीं मिला है।लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि क्षेत्र में कुछ लोग चोरी से बिजली का इस्तेमाल कर रहे हैं और उसका भार उन लोगों पर डाला जा रहा है जिनके घरों में मीटर लगे हुए हैं। उपभोक्ताओं ने मांग की है कि कॉलोनी में नियमित मीटरिंग व्यवस्था शुरू की जाए और बिलिंग प्रक्रिया को पारदर्शी बनाया जाए।

11
3631 views    0 comment
0 Shares

जिलाधिकारी पुलकित गर्ग एक्शन मोड में , जिले में नहीं चलेगा अवैध खनन एवं ओवरलोडिंग खेल

चित्रकूट, जिलाधिकारी पुलकित गर्ग द्वारा दैनिक समाचार पत्र ‘अमर उजाला (फतेहपुर एडिशन)’ में प्रकाशित खबर “कुछ दिन अंकुश, फिर से अवैध खनन व ओवरलोडिंग निरंकुश” के क्रम में गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स एवं भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय, उत्तर प्रदेश की जाँच टीम ने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में सघन चेकिंग कराई।

जाँच के दौरान 1 दिसंबर 2025 से 8 दिसंबर 2025 तक बिना परिवहन प्रपत्र या प्रपत्र में अंकित मात्रा से अधिक परिवहन करने वाले कुल 25 वाहनों पर नियमानुसार कार्यवाही की गई और जुर्माना ₹6.97 लाख वसूला गया। वित्तीय वर्ष 2025‑26 में नवम्बर 2025 तक प्रवर्तन कार्यवाही से 413 वाहनों से जुर्माना ₹293.35 लाख वसूला गया।

जिलाधिकारी चित्रकूट द्वारा अवैध खनन, परिवहन एवं ओवरलोडिंग की निरन्तर जाँच कराई जा रही है। किसी भी अवैध प्रकरण के संज्ञान में आने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।

सघन चेकिंग के दौरान उप जिलाधिकारी न्यायिक कर्वी, सौरभ यादव; पुलिस क्षेत्राधिकारी कर्वी, अरविंद कुमार; तथा खान निरीक्षक चित्रकूट, मंटू सिंह उपस्थित रहे।

0
0 views    0 comment
0 Shares

चित्रकूट :- मानिकपुर ब्लॉक की रिपोर्ट पर एक नजर: जांच के नाम पर लीपापोती, जिम्मेदारों को बचाने की पूरी कोशिश…सरैया गौशाला प्रकरण में मानिकपुर खंड विकास अधिकारी पवन सिंह द्वारा प्रस्तुत की गई रिपोर्ट खुद ही कई सवाल खड़े करती है। रिपोर्ट का स्वर ऐसा है मानो पूरे मामले में लापरवाही ढकने और खुद को, सचिव को और ग्राम प्रधान को बचाने का पूरा प्रयास किया गया हो।

रिपोर्ट में लिखा गया है कि - प्रकरण की जांच अधोहस्ताक्षरी द्वारा मौके पर की गई। मौके पर ग्राम प्रधान और सचिव भी उपस्थित रहे। इसके अलावा सेक्टर प्रभारी, सचिव एवं पशु चिकित्सा अधिकारी मानिकपुर द्वारा भी जांच की गई। जांच आख्या संलग्न है।”_ लेकिन यह पूरा बयान जमीनी हकीकत से मेल नहीं खाता। जहां एक ओर गोवंशों की मौत, खुले में फेंके अवशेष, भूसा स्टॉक में और पराली खिलाए जाने जैसे गंभीर तथ्य सामने आए, वहीं दूसरी ओर रिपोर्ट में किसी भी जिम्मेदार पर स्पष्ट कार्रवाई या जवाबदेही का उल्लेख नहीं किया गया। इसके बजाय रिपोर्ट केवल औपचारिक जांच का हवाला देकर पूरा मामला दबाने की कोशिश करती नज़र आई। स्थानीय लोगों का भी यही आरोप है कि यह जांच नहीं बल्कि एक और ‘खानापूर्ति’ है ताकि अधिकारियों और ग्राम स्तर के जिम्मेदारों की भूमिका पर पर्दा डाला जा सके। `पंकज तिवारी की रिपोर्ट

0
61 views    0 comment
0 Shares

ऐतिहासिक धम्मभूमी देहूरोड च्या 71 व्या वर्धापन दिनानिमित्त आलेल्या सर्व भीमसैनिकांचे देहूरोड नगरीमध्ये सहर्ष स्वागत या ऐतिहासिक क्षणा निमित्त धम्मभूमी देहूरोड या ठिकाणी भव्य दिव्य महा रोजगार मेळाव्याचे आयोजन करण्यात आलं आहे या
संदर्भात
मा श्री डॉ महेबूब भाई सय्यद
MD TSPL TalantCrop Solutions PVT LTD
कंपनी चें यांच्या सोबत सविस्तर चर्चा करून पुणे, नागपूर, अहिल्यानगर, संभाजी नगर व इतर राज्यातील विविध क्षेत्रातील 500 MNC कंपनी देहूरोड येते अनन्या संदर्भात सदिच्छा भेट घेतली
मेळावा च्या माध्यमातून 5 ते 7 लाख बेरोजगार युवक- युवतींना / महिला पुरुषांना रोजगाराची सुवर्णसंधी उपलब्ध करण्यात येणार आहे त्यासाठी आपण सर्वांनी या मेळाव्यासाठी उपस्थित राहावे दिनांक 25 डिसेंबर रोजी सकाळी नऊ ते सायंकाळी सहा वाजेपर्यंत कार्यक्रमाचा स्थळ ऐतिहासिक धम्मभूमी देहूरोड

आपलेच सहकारी
मा श्री पंकज दादा तंतरपाळे
संस्थापक अध्यक्ष
मा श्री अजितदादा सोशल फॉउंडेशन, महाराष्ट्र राज्य.

बालाजी आळंदीकर
अध्यक्ष
जनसेवा फॉउंडेशन, महाराष्ट्र राज्य.
7038636763

0
1359 views    0 comment
0 Shares

लुधियाना, (मनमोहन कुमार) लुधियाना के लोकसभा सांसद और पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने आज जिला अध्यक्ष और ब्लॉक समिति प्रमुखों के साथ मिलकर इलाके के अलग-अलग गांवों का दौरा किया। उन्होंने गांव-गांव जाकर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और आगामी चुनावों में पार्टी को मजबूत करने का आह्वान किया। राजा वड़िंग ने कहा कि पूरे पंजाब में कांग्रेस पार्टी की लहर स्पष्ट दिखाई दे रही है और जनता बदलाव चाहती है। उन्होंने लोगों से अपील की कि आने वाली 14 फरवरी को होने वाली वोटिंग में अधिक से अधिक संख्या में बाहर निकलकर कांग्रेस के उम्मीदवारों को मजबूत समर्थन दें। दौरे के दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना, वरिष्ठ नागरिकों से मुलाकात की और कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर चुनाव प्रचार में सक्रिय रहने के निर्देश दिए ।उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही ऐसी पार्टी है जो पंजाब की आवाज़ बनकर उसके हक की लड़ाई लड़ सकती है।

1
548 views    0 comment
0 Shares

लुधियाना , (मनमोहन कुमार): लुधियाना सेंट्रल से विधायक अशोक प्रशार पप्पी आज गणेश नगर क्षेत्र में पुलिस प्रशासन के साथ पहुंचे और स्थानीय निवासियों की सुरक्षा से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए स्थिति का जायज़ा लिया। क्षेत्रवासियों द्वारा उठाई गई चिंताओं को गंभीरता से लेते हुए विधायक पप्पी ने पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट और कड़े निर्देश दिए कि इलाके में गुंडागर्दी फैलाने वाले तत्वों के खिलाफ निरंतर कड़ी कार्रवाई जारी रखी जाए, ताकि क्षेत्र में शांति, कानून-व्यवस्था और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह के असामाजिक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा और पुलिस को इलाके में नियमित गश्त बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए हैं।

1
0 views    0 comment
0 Shares

लुधियाना, 10 दिसंबर:
निवासियों को पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए, मेयर प्रिंसिपल इंदरजीत कौर ने बुधवार को कॉलेज रोड पर नहरी जल आपूर्ति परियोजना के तहत जल सप्लाई पाइपलाइन बिछाने के कार्य की शुरुआत की।

काउंसलर नंदिनी मनु जयरथ के साथ, मेयर इंदरजीत कौर ने नेहरू रोज गार्डन के बाहर से इस परियोजना का शुभारंभ किया। इस परियोजना के तहत लगभग 7 करोड़ रुपये की लागत से 2.8 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछाई जाएगी।

मेयर इंदरजीत कौर ने बताया कि यह कार्य विश्व बैंक और ए.आई.आई.बी. द्वारा वित्तपोषित नहरी जल आपूर्ति परियोजना के प्रथम चरण के तहत किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत गांव बिलगा (साहनेवाल के पास) में एक विश्व स्तरीय वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट (WTP) भी स्थापित किया जा रहा है।

लगभग 1300 करोड़ रुपये की लागत से किए जा रहे इस परियोजना के पहले चरण में शहर के विभिन्न हिस्सों में ऊँची पानी की टंकियों और संबंधित पाइपलाइनों का निर्माण भी चल रहा है।

मेयर प्रिंसिपल इंदरजीत कौर ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पूरे राज्य में जन-केन्द्रित परियोजनाओं पर काम हो रहा है। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे निर्धारित समय सीमा में कार्य पूरा करें और गुणवत्ता से कोई समझौता न होने दें।

1
0 views    0 comment
0 Shares

0
0 views    0 comment
0 Shares