विशाल रक्तदान व नेत्रदान शिविर आयोजित गोगामेड़ी विनोद खन्ना अंग्रेजी नववर्ष 2026 एवं गोरक्षटीला धूणा दिवंगत पीर महन्त मिश्रीनाथ महाराज, ध्याननाथ महाराज व पीपलनाथ महाराज की पावन स्मृति में धूणा प्रन्यास गोरक्षटीला कि ओर से 26 वां विशाल रक्तदान एवं नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया। जिसमें 108 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ वहीं 183 सदस्यों ने नि:शुल्क नेत्र जांच करवाई जिसमें 55 जरूरतमंदों का ऑपरेशन के लिये चयन किया गया।
1 जनवरी 2026 को प्रात: 9.15 बजे से रक्तदान एवं नेत्र जांच शिविर का शुभारम्भ गुरुदेव बालयोगी महन्त श्री रूपनाथ जी महाराज (पीठाधीश्वर धूणा प्रन्यास गोरक्षटीला प्रशासक ग्राम पंचायत गोगामेड़ी) ने किया। रक्त संग्रहण का कार्य विवेकानंद ब्लड सैंटर भादरा की ओर से किया गया। वहीं नेत्र जांच शिविर में डॉ. बलराम जलंधरा एम एस आई हॉस्पिटल भादरा अस्पताल ने अपनी सेवायें दी। शिविर में चाय, कॉफी, फ्रूट-ज्यूस नाश्ते की भी व्यवस्था की गई। रक्तदाताओं को संबोधित करते हुये बालयोगी महन्त श्री रूपनाथ जी ने कहा कि रक्त का निर्माण किसी फैक्ट्री में नहीं किया जा सकता यह केवल शरीर से निर्मित होता है। इसलिये आपके द्वारा किये गये रक्तदान से किसी की जिंदगी को बचाया जा सकता है। रक्तदान से महान पुण्य कार्य और कोई नहीं है। रक्तदान के दौरान डॉक्टर अमित शर्मा जी ने कहा कि रक्तदान करने से आप अनेक बीमारियों से दूर रहते है वहीं आपके शरीर में चुस्ती फुर्ती बनी रहती है। वर्ष में कम से कम एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिये। इस अवसर पर धूणा प्रन्यास के सचिव श्याम नाथ जी, सुखवीर नाथ जी, काशीराम जी गोदारा पूर्व प्रदेश मंत्री भाजपा, विनोद जी सुथार पूर्व लोकपाल,डॉ.श्रवण सुथार, डॉ.विनोद पाटोदिया , प्रदीप स्वामी एईएन पंचायत समिति नोहर, दलवीर एडीओ, रवि कुमार ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत गोगामेड़ी, सुभाष ग्रामीण विकास अधिकारी, नरसी मीणा ग्रामीण विकास अधिकारी, पप्पू मीणा नोहर, श्रुति मीणा,पवन पारीक, सुरजीत जांगिड़ राजेंद्र सिंह, हनुमान राजोतिया सफी मोहम्मद भाटी, कुलदीप सिंह, महादेव सिंह भवानी सिंह, विश्वजीत सिंह, वीरेन्द्र जांगिड़ एडवोकेट कंवर सेन सिंह रामगढ़, विक्रम , दीपक कश्यप दिल्ली, अजय डेराबस्सी, राजवीर भगत, लखविन्द्र सिंह, रविन्द्र सिंह, वासुदेव मंडल, बनवारी, भीम सिंह,अनिल,राजकुमार, नत्थू मीणा, ओम सेनी,रामू भंडारी,समस्त बालविकास पब्लिक माध्यमिक एवं धूणा प्रन्यास गोरक्षटीला के स्टॉफ इत्यादी ने अपनी सेवाएं दी।