logo
(Trust Registration No. 393)
AIMA MEDIA
logo

सूरतगढ़ बुधवार अखिल भारतीय सफाई मजदूर कर्मचारी संघर्ष समिति अध्यक्ष रेखा घुसर उपाध्यक्ष किरण बाला वाल्मीकि उपाध्यक्ष माया देवी वाल्मीकि उपाध्यक्ष माया देवी अठवाल के नेतृत्व में उप खंड अधिकारी भरत जयप्रकाश मीना से मिलकर सफाई कर्मचारियों की दो मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा नगर पालिका सन् 2013 के सफाई कर्मचारियों का वेतन दिया जाए, सफाई कर्मचारियों को कचरा उठाने वाली लोहे की रेहड़ी दिलाई जाए इन मांगों पर विस्तार से उप खंड अधिकारी को बताया संघर्ष समिति अध्यक्ष रेखा घुसर ने कहा की सफाई कर्मचारी इस शहर की गंदगी उठा कर बड़ी-बड़ी बीमारियों से शहर को बचाने का कार्य करता है मगर सफाई कर्मचारी को सही समय पर वेतन नहीं दिया जाता है जिससे सफाई कर्मचारियों में बड़ा आक्रोश है सफाई कर्मचारियों के परिवारों के बच्चों को पालने के लिए सही समय पर भोजन भी नहीं दे सकते हैं सफाई कर्मचारियों के लोन की पेनल्टी पर पेनल्टी लगी जा रही है जिससे कर्मचारी आर्थिक रूप से कमजोर होता जा रहा है इस समस्या से कर्मचारियों में बड़ा आक्रोश है सफाई कर्मचारियों की समस्यायों को लेकर उपखंड अधिकारी भरत जयप्रकाश मीना ने तुरंत फोन पर अधिकारी से चर्चा कर सफाई कर्मचारी नेताओ को कहा भविष्य में ऐसा नहीं होगा सफाई कर्मचारी की सही समय पर वेतन दिया जाएगा व हाथ रेहडीयो का टेंडर हो चुका है जल्द सफाई कर्मचारियों को दि जाएगी सफाई कर्मचारियों ने चेतावनी दी अगर इन लोगों पर तुरंत कार्रवाई नहीं हुई तो सफाई कर्मचारी झाड़ू डाउन कर आंदोलन करने पर मजबुर होगा

0
0 views    0 comment
0 Shares

0
0 views    0 comment
0 Shares

नववर्ष गोगामेड़ी मिनी मेला सम्पन्न, गोगाजी मन्दिर के चारों ओर फैला गंदगी व कुड़े कचरे का अम्बार

गोगामेड़ी में साफ सफाई नहीं होने के चलते सडांध मार रहा हैं पुरा मेला क्षेत्र

स्थानीय दुकानदार व राहगीर परेशान, बिमारियां फैलने की आशंका

राजस्थान धड़कन न्यूज़ विनोद खन्ना गोगामेड़ी - नववर्ष के अवसर पर गोगामेड़ी में गोगाजी महाराज का मिनी मेला तो सम्पन्न हो गया परन्तु गोगाजी मन्दिर के आसपास बैशुमार गंदगी व कुड़े कचरे के ढ़ेर पड़े हैं जो मेला क्षेत्र में बदबू मार रहे हैं। नोहर भादरा रोड़ के आस पास भी कुड़े कचरे के ढ़ेर जमा पड़े हैं जिन्हें कोई उठाने वाला नहीं हैं। कुड़े कचरे व बैशुमार गंदगी के चलते राहगिर व स्थानीय दुकानदार काफी परेशान हैं। दुकानदारों का कहना हैं कि मिनी मेले के दौरान यात्रियों ने साफ सफाई का ध्यान नहीं रखा तथा स्थानीय प्रशासन व देवस्थान विभाग ने भी साफ सफाई के नाम पर आंखे मूंद ली जिसके चलते मेला क्षेत्र में आने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना कर गंदगी व कुड़े कचरे के ढ़ेरों से गुजरना पड़ रहा हैं। मेला क्षेत्र के हालात ये हैं कि बदबू व कुड़े करकट के कारण लोगों का राह चलना भी मुश्किल हो रहा हैं। जिसके चलते यात्रियों को नाक को ढ़क कर चलना पड़ रहा हैं। आलम यह हैं कि मेला क्षेत्र में आने वाले यात्रियों को गंदगी के कारण बिमारियां फैलने का भी डर हैं। गोगामेड़ी के जागरूक लोगों का कहना हैं कि मेला क्षेत्र की सम्पूर्ण क्षेत्र की साफ सफाई कर मेले में आने वाले यात्रियों को राहत प्रदान की जाए।

0
0 views    0 comment
0 Shares

भीम आर्मी भारत एकता मिशन ईकाई भादरा ने उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन विनोद खन्ना भादरा गत सोमवार को भीम आर्मी भारत एकता मिशन ईकाई ने भादरा उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि निकटवर्ती ग्राम मलखेड़ा निवासी आत्माराम धाणक की दुकान दबाने के मामले ने पकड़ा तूल मुकदमा नं 0515 में दर्ज आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग उक्त मुकदमा में एक दुकान पंचायत समिति भादरा की संख्या 2 जो की आत्माराम धानक को जरीये नोटिस पता चला कि दुकान संख्या दो जिसके ऊपर गणेश फोटो स्टेट एंड ई मित्र का बोर्ड लगा हुआ है जिस पर अशोक वर्मा नाम का आदमी दुकान चल रहा है जो की पंचायत समिति के रिकॉर्ड में आत्माराम स्वयं के नाम से आवंटित बताई गई है जिसे पिछले कई वर्षों का 17510 रूपए बताया गया है जो कि उक्त दुकान का किराया वह आवंटन के संबंध में आत्माराम पुत्र रणजीत धानक के निवासी मलखेड़ा को किसी प्रकार का ज्ञान नहीं है तथा जो कि उक्त दुकान आत्माराम के आवंटन के बाद ई मित्र वाले से पता चला की दुकान तो होशियार सिंह निवासी मलखेड़ा के स्वामीत्व की है तथा वही किराया आदि 17 18 साल से लेकर जाता रहा है जब आत्मा राम को पता चला कि आज से 17 18 साल पहले उक्त होशियार सिंह ने आत्माराम के अंगूठे फर्जकारी वह कूटरचना कर मकान पर लोन दिलाने के बहाने लगवाए थे जिसके बाद आत्माराम की दुकान को उक्त होशियार सिंह पुनिया ने अपने कब्जे में ले रखी है तथा पंचायत का नोटिस आने पर ही बात का खुलासा हो पाया है पीड़ित का निवेदन है कि उक्त प्रकरण की जांच निष्पक्ष तरीके से करवाई जावे तथा उक्त प्रार्थी आत्माराम धाणका को न्याय दिलाते हुए दुकान का स्वामीत्व आत्माराम को दिया जाए तथा होशियार सिंह पुनिया से दुकान का बकाया जमा कराया जावे वह दोषी के विरोध कानूनी कार्यवाही करने का श्रम करें 12 जनवरी 2026 तक गिरफ्तारी नहीं हुई तो अनिश्चितकालीन धरना लगाया जाएगा इस मौके पर अजीत भारतीय मोहर सिंह भाटिया विनोद कुमार सतवीर आत्माराम शंकर लाल शकील गोरी संदीप राकेश होटला राधेश्याम संजय जाण्ड सुरेश आदि मौजूद रहे

0
0 views    0 comment
0 Shares

महंत श्री रूपनाथ राउमावि गोगामेड़ी के विद्यार्थी मिशन सरोकार के अंतर्गत यूनिट टेस्ट देते हुए गोगामेड़ी
सीबीईओ कार्यालय नोहर द्वारा संचालित मिशन सरोकार के अंतर्गत महंत श्री रूपनाथ राउमावि गोगामेड़ी में यूनिट टेस्ट आयोजित किए जा रहे हैं। प्रधानाचार्य श्री विक्रम सिंह ने बताया कि कक्षा 10 और 12 के बोर्ड परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम उन्नयन हेतु यह कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। मिशन सरोकार के प्रश्न पत्र विषय विशेषज्ञों द्वारा निर्मित होते हैं जिनका परीक्षार्थियों को निश्चित तौर पर फायदा मिलता है और परीक्षा का भय कम होता है । जिसके परिणामस्वरूप परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में अपना बेहतर प्रदर्शन कर पाते हैं।

0
0 views    0 comment
0 Shares

0
0 views    0 comment
0 Shares

ग्लोबल कैरियर इंस्टिट्यूट भादरा के तत्वाधान में प्रथम तहसील स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न
विनोद खन्ना भादरा ग्लोबल कैरियर इंस्टिट्यूट भादरा के तत्वाधान में आज प्रथम विशाल प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि स्वामी सुचेतना जी सरस्वती, पूर्व विधायक भादरा डॉ सुरेश चौधरी उपस्थित रहे।। कोचिंग संस्थान के 40 से अधिक पशुधन निरीक्षक भर्ती में अन्तिम रूप से चयनित प्रतिभाओ को सम्मानित किया गया। इसके अलावा भादरा तहसील की अन्य राजकीय सेवाओं में चयनित प्रतिभाएं, राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर खेल जगत में चयनित प्रतिभाएं,आर ए एस में चयनित प्रतिभाएं,10 वीं, 12वीं में चयनित प्रतिभाएं समाज सेवा, जीव रक्षा को प्रेरित करने वालीं प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।।
जी सी आई भादरा के संचालक सुभाष ऊबा ने बताया कि हर वर्ष तहसील स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगापशु चिकित्सा अधिकारी डॉ सुभाष बाबल, भविष्या कोचिंग नोहर के संचालक रामकिशन सर ने बच्चों को मोटिवेट किया । इसके अलावा अतिथि के रूप मे महावीर सिंह सिंहमार, महेंद्र सिंह सिंहमार, महावीर सिंह मारोठिया, बनवारी लाल ऊबा, वंदना राजेश सिंगाठिया व्याख्याता जीव विज्ञान, पालू राम बेनीवाल, महावीर आर्य, बलजीत आर्य, मदन राजेरा, कोहरसिंह, जयवीर सरेवा, निशांत शर्मा, श्री विश्वकर्मा जांगिड धर्मशाला के अध्यक्ष जयसिंह जांगड़ा उपस्थित रहे ।

0
0 views    0 comment
0 Shares

0
407 views    0 comment
0 Shares

अनाथ आश्रम मे वाटर डीस्पेंसर भेंट किया
गोगामेड़ी इंसानियत की सेवा दुवाओ का तीर्थ मानव सेवा मंदिर गोगावीर जन सेवा फाउंडेशन गोगामेड़ी द्वारा संचालित अपना घर अनाथ आश्रम सरदारशहर,नर सेवा नारायण सेवा सेवा ही परम धर्म है करके देखो अच्छा लगता है जिसका कोई नहीं उसकी मदद करो पुण्य मिलेगा,किसी बेसहारा की मदद को उठे हाथ पूजा करने वाले हाथ से लाख गुणा पवित्र होते है इसी नेक भावना से सरदारशहर से विकास सोनी सुपुत्र पवन सोनी ने सर्दी मे अनाथ आश्रम की जरूरत को समझते हुये आश्रम प्रभु प्यारों की सेवा मे एक वाटर डीस्पेंसर व बिस्कुट भेंट कर पुण्य का काम किया आश्रम संचालक सतपाल बरोड़ व समस्त स्टाफ ने आभार जताया।

0
0 views    0 comment
0 Shares

राष्ट्रीय युवा दिवस पर थाना अधिकारी ने युवाओं को दिया स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को अपनाने का संदेश
गोगामेड़ी विनोद खन्ना गोगामेड़ी: राष्ट्रीय युवा दिवस के पावन अवसर पर सोमवार को गोगामेड़ी थाना अधिकारी चन्द्रकला ने स्थानीय युवाओं को संबोधित किया। उन्होंने युवाओं से स्वामी विवेकानंद के जीवन दर्शन और उनके महान आदर्शों पर चलने का पुरजोर आह्वान किया।
स्वामी विवेकानंद का आह्वान: थाना अधिकारी ने युवाओं को स्मरण कराया कि किस प्रकार स्वामी विवेकानंद ने 1893 के विश्व धर्म सम्मेलन में शिकागो में भारत का मान बढ़ाया था। उन्होंने कहा कि आज के युवाओं में भी वही ऊर्जा, सामर्थ्य और संकल्प होना चाहिए।
सामाजिक दायित्व और सुरक्षा: युवाओं को केवल अपने करियर ही नहीं, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति भी सजग रहने को कहा गया। उन्होंने विशेष रूप से सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने की सलाह दी।
डिजिटल जागरूकता: थाना अधिकारी ने युवाओं को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक रहने और सोशल मीडिया से एक स्वस्थ दूरी बनाए रखने का संदेश दिया।
दुर्घटना में मदद: यह संदेश भी दिया गया कि किसी भी दुर्घटना की स्थिति में वीडियो बनाने से पहले घायल व्यक्ति की मदद करना सर्वोपरि है।
नशा मुक्त समाज: युवाओं को नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रहने और क्षेत्र में नशे के व्यापार की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को देने के लिए प्रोत्साहित किया गया ताकि एक सुरक्षित समाज का निर्माण हो सके।
थाना अधिकारी ने अंत में स्वामी विवेकानंद के प्रसिद्ध उद्धोष "उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए" के साथ युवाओं को राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा।

0
0 views    0 comment
0 Shares

विनोद खन्ना नोहर उपखंड अधिकारी राहुल श्रीवास्तव एवं राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम हनुमानगढ़ मुख्य प्रबंधक हामिद अली के निर्देशानुसार राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम हनुमानगढ़ द्वारा शनिवार को शिवाजी बस स्टैंड नोहर में दिव्यांगजन एवं वृद्धजन तथा वरिष्ठ नागरिक सहित विभिन्न श्रेणी के रोड़वेज रियायती यात्रा स्मार्ट कार्ड वितरण एवं आवेदन जागरूकता कैंप का आयोजन किया जाएगा।दिव्यांग एवं जनकल्याण सेवा समिति अध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता हरबंस लाल सहारण तथा नोहर शिवाजी बस स्टैंड रोड़वेज बुकिंग प्रभारी रामचंद्र शर्मा ने बताया कि दिनांक 17/01/2026 शनिवार को शिवाजी बस स्टैंड नोहर में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम हनुमानगढ़ द्वारा स्थानीय प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों के सहयोग से दिव्यांगजन एवं वृद्धजन तथा वरिष्ठ नागरिक सहित विभिन्न श्रेणी के रोड़वेज रियायती यात्रा स्मार्ट कार्ड बनाए जाएंगे एवं पूर्व में बने हुए कार्ड वितरण किए जाएंगे।कैंप की तैयारी व व्यवस्था एवं अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार हेतु शनिवार को स्थानीय प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों से संपर्क करते हुए नोहर शिवाजी बस स्टैंड पर एक बैठक का आयोजन किया गया।रोड़वेज बुकिंग प्रभारी रामचंद्र शर्मा एवं समिति अध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता हरबंस लाल सहारण ने बताया कि राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा शनिवार को कैंप में वृद्धजन जिनकी उम्र आधार कार्ड के हिसाब से 80 वर्ष या इससे अधिक होने पर स्मार्ट कार्ड पुरुष व महिला दोनों का बनाया जाएगा जिसमें राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बस में राजस्थान की सीमा तक यात्रा करने पर किराए में 100%की छूट तथा सहयोगी को 50%छूट प्रदान की जाएगी तथा वरिष्ठ नागरिक जिनकी उम्र आधार कार्ड के हिसाब से 60 वर्ष से अधिक एवं 80 वर्ष से कम होने पर स्मार्ट कार्ड केवल पुरुष का ही बनाया जाएगा जिसमें किराए में 50%की छूट प्रदान की जाएगी क्योंकि महिलाओं को 80 वर्ष से कम उम्र में राजस्थान रोड़वेज की बस में यात्रा करने पर सरकार द्वारा किराए में 50% की छूट प्रदान की जाती है उनको स्मार्ट कार्ड बनाने की आवश्यकता नहीं है तथा विभिन्न श्रेणी के दिव्यांगजन जिनका मेडिकल बोर्ड टीम द्वारा दिव्यांग मेडिकल प्रमाण पत्र एवं यूआईडी कार्ड बना हुआ हो उनको राजस्थान रोडवेज की बस में राजस्थान की सीमा तक यात्रा करने में 100% छूट प्रदान की जाती है।कैंप में मौके पर वृद्धजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों को रोड़वेज रियायती यात्रा स्मार्ट कार्ड का लाभ लेने के लिए एक पासपोर्ट साइज फोटो व आधार कार्ड एवं राशन कार्ड या मूल निवास की फोटो प्रति तथा विभिन्न श्रेणी के दिव्यांगजन जिनका दिव्यांग मेडिकल प्रमाण-पत्र बना हुआ हो उनको एक पासपोर्ट साइज फोटो श्रेणी अनुसार,मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी दिव्यांग मेडिकल प्रमाण-पत्र व दिव्यांग यूडीआईडी कार्ड,आधार कार्ड एवं राशनकार्ड या मूल निवास की फोटो प्रति,आय प्रमाण-पत्र व डॉक्टर द्वारा जारी रोड़वेज पेज ओरिजिनल तथा मोबाइल नंबर साथ लेकर लाभार्थी स्वयं को आना होगा।वृद्धजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों तथा दिव्यांगों को रोड़वेज रियायती यात्रा स्मार्ट कार्ड का लाभ लेने के लिए सरकार द्वारा निर्धारित 40 रुपये आवेदन शुल्क साथ लेकर आना होगा।नोहर रोड़वेज बुकिंग प्रभारी रामचन्द्र शर्मा तथा समिति अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता हरबंस लाल सहारण ने बताया कि शनिवार को शिवाजी बस स्टैंड में नोहर में आयोजित होने वाले कैंप का समय सुबह 10:30 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक का रहेगा जिसमें नोहर शहरी क्षेत्र के साथ-साथ आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के वृद्धजन व वरिष्ठ नागरिक तथा दिव्यांगजन समय का ध्यान रखते हुए अधिक से अधिक लाभ उठाने उठा सकते हैं जिनको स्मार्ट कार्ड बनवाने के लिए जिला मुख्यालय तक आने जाने में परेशानी नहीं होगी एवं अधिक से अधिक लाभ मिल सकेगा।नोहर उपखंड प्रशासन,चिकित्सा एवं शिक्षा विभाग,नोहर रिलीफ सोसायटी एवं संयुक्त व्यापार संघ तथा जन प्रतिनिधियों व विभिन्न सामाजिक संगठनों ने कैंप का प्रचार-प्रसार करवाते हुए अधिक से अधिक लाभार्थियों को लाभ दिलवाने में सहयोग करने का पूर्ण विश्वास दिलाया गया।अधिक जानकारी के लिए समिति अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता हरबंस लाल सहारण के मोबाइल नंबर 96020-34981 एवं शिवाजी बस स्टैंड नोहर रोड़वेज बुकिंग ऑफिस पर संपर्क करने की सलाह दी गई।इस अवसर पर नोहर रिलीफ सोसायटी ट्रस्टी ओमप्रकाश चौधरी,समिति अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता हरबंस लाल सहारण जाखडा़वाली,नोहर रोड़वेज बुकिंग प्रभारी रामचन्द्र शर्मा,समाजसेवी प्रदीप दीक्षित सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं आमजन मौजूद रहे।

0
0 views    0 comment
0 Shares

गौवंश के लिए उमड़ा जनसहयोग; रोजाना खिलाया जा रहा गुड़, गाजर और दलिया।

पीलीबंगा विनोद खन्ना

उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम पंचायत पण्डितांवाली में स्थित राधा कृष्ण गौ सेवा समिति द्वारा भीषण सर्दी के मौसम को देखते हुए गौवंश के संरक्षण हेतु सराहनीय पहल की जा रही है। गौशाला में आश्रित गौवंश को ठंड के प्रकोप से बचाने के लिए ग्रामीणों के सहयोग से प्रतिदिन पौष्टिक दलिया, गाजर और गुड़ खिलाकर पुण्य लाभ कमाया जा रहा है।
गौशाला अध्यक्ष कृष्णलाल मान एवं कोषाध्यक्ष हंसराज जाखड़ ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जीव सेवा ही परमो धर्म है। उन्होंने बताया कि सर्दियों में गौवंश को ऊर्जा और गर्मी प्रदान करने के लिए विशेष आहार की आवश्यकता होती है, जिसे देखते हुए समिति ने ग्रामीणों के साथ मिलकर यह अभियान शुरू किया है। अध्यक्ष मान ने कहा, "गौमाता की सेवा में जो आत्मिक शांति मिलती है, वह अतुलनीय है। कड़कड़ाती ठंड में गौवंश की सुरक्षा करना हमारा प्राथमिक कर्तव्य है।"
कोषाध्यक्ष हंसराज जाखड़ ने ग्रामीणों का आभार जताते हुए कहा कि गांव के युवा और बुजुर्ग सुबह-शाम गौशाला पहुंचकर अपनी स्वेच्छा से दान और श्रमदान कर रहे हैं। ग्रामीणों द्वारा रोजाना दलिया पकाया जा रहा है और उसमें गुड़ व मौसमी सब्जियां (गाजर आदि) मिलाकर गौमाता को परोसी जा रही हैं। समिति के पदाधिकारियों ने इस पुनीत कार्य में अधिक से अधिक ग्रामीणों को जुड़ने और सहयोग करने का आह्वान किया है। वहीं इस अवसर पर रामदेव बिल्डिंग मैटेरियल स्टोर के संचालक विनोद कुमार जाखड़ द्वारा गौशाला में कार्य कर रहे गौभक्तों के लिए भोजन की सेवा प्रदान की गई।इस अवसर पर गौशाला के सेवादार और अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।

0
0 views    0 comment
0 Shares

राष्ट्रीय हैंडबॉल में पीलीबंगा की बेटी निशु ने गाड़े सफलता के झंडे, स्वर्ण पदक जीतकर लौटी कप्तान का भव्य स्वागत

पीलीबंगा विनोद खन्ना

चित्तौड़गढ़ में आयोजित 69वीं राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में राजस्थान का नाम रोशन करने वाली पीलीबंगा की लाडली और स्वर्ण विजेता टीम की कप्तान निशु हुड्डा का सोमवार को घर पहुँचने पर ऐतिहासिक स्वागत किया गया। रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरते ही पूरा परिसर 'निशु हुड्डा जिंदाबाद' के नारों से गूँज उठा। क्षेत्रवासियों ने निशु को पलकों पर बिठाते हुए ढोल-नगाड़ों, रंग-गुलाल और पुष्प वर्षा के साथ जीत का जश्न मनाया।

28 राज्यों को पछाड़ राजस्थान ने जीता सोना

देशभर के 28 राज्यों की टीमों के बीच हुई इस कड़ी प्रतिस्पर्धा में राजस्थान की महिला टीम ने अपने आक्रामक खेल के दम पर प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। मात्र 14 वर्ष की छोटी सी उम्र में टीम की कमान संभाल रही निशु हुड्डा ने अपने उत्कृष्ट नेतृत्व और खेल कौशल का परिचय देते हुए टीम को जीत के शिखर तक पहुँचाया। निशु के सटीक रणनीतिक फैसलों के आगे विपक्षी टीमें टिक नहीं सकीं।

*किसान की बेटी ने बढ़ाया मान, कोच को दिया श्रेय*

निशु हुड्डा एक साधारण किसान परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता महेंद्र हुड्डा अपनी बेटी की इस उपलब्धि पर गदगद नजर आए। मीडिया से रूबरू होते हुए निशु ने अपनी इस स्वर्णिम सफलता का पूरा श्रेय अपने कोच प्रभुराम भांभू के मार्गदर्शन और कड़ी मेहनत को दिया। निशु ने कहा, "यह जीत केवल मेरी नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश और उन सभी की है जिन्होंने मुझ पर भरोसा जताया। मेरा लक्ष्य अब देश के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतना और देश के खेलना एवं देश को मेडल देना ही है।"

*क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने किया अभिनंदन*

गौ रक्षक दल हनुमानगढ़ के जिला अध्यक्ष मनीराम महिया और पीलीबंगा गांव के प्रशासक रामू राम बेनीवाल की अध्यक्षता में आयोजित इस नागरिक अभिनंदन समारोह में क्षेत्र के सैकड़ों लोग उमड़े।गौ रक्षक मनीराम महिया, प्रशासक रामु राम बेनीवाल ने कहा कि निशु ने साबित कर दिया है कि अगर प्रतिभा को सही अवसर मिले, तो ग्रामीण आँचल की बेटियाँ भी आसमान छू सकती हैं। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों और खेल प्रेमियों ने निशु को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर लक्ष्मण राम हुड्डा, विमला,कालूराम हुड्डा, कमलेश, सुमन, नंदराम हुड्डा, बृजलाल, कृष्णलाल, पृथ्वीराज जाखड़, राजू मेहला, कुलदीप मेहला, कृष्णलाल बारूपाल,बी के स्वाति, सरोज, आदि मौजूद रहे।

0
0 views    0 comment
0 Shares

श्री ओम बन्ना टाइगर फोर्स ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल और गर्म वस्त्र

हनुमानगढ़ विनोद खन्ना

कड़ाके की सर्दी और शीतलहर के बढ़ते प्रकोप के बीच सामाजिक सरोकारों को निभाते हुए श्री ओम बन्ना टाइगर फोर्स टीम, हनुमानगढ़ द्वारा सेवा कार्य किया गया। टीम के सदस्यों ने देर रात स्थानीय रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड परिसर में खुले में सो रहे बेसहारा और जरूरतमंद लोगों को कंबल व गर्म वस्त्र वितरित किए। इस पुनीत कार्य में हनुमानगढ़ टाउन थानाधिकारी अशोक बिश्नोई ने भी विशेष रूप से उपस्थित रहकर टीम के सेवा भाव की सराहना की। इस अवसर पर टीम के जिला अध्यक्ष अजय सिंह राणा ने कहा कि, "बढ़ती ठंड को देखते हुए हमारी टीम का यह छोटा सा प्रयास उन लोगों के लिए है जिनके पास सिर ढकने को छत और शरीर ढकने को पर्याप्त कपड़े नहीं हैं। मानवता की सेवा ही हमारा मुख्य लक्ष्य है और टीम आगे भी ऐसे सामाजिक कार्य जारी रखेगी।"
वहीं जिला संगठन मंत्री पवन बरोड़ ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि, "नर सेवा ही नारायण सेवा है। भीषण ठंड में किसी जरूरतमंद की मदद करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। समाज के हर सक्षम व्यक्ति को ऐसे कार्यों के लिए आगे आना चाहिए। वस्त्र वितरण के दौरान अजय सिंह राणा, पवन बरोड़, मीडिया प्रभारी प्रदीप पाल,सरजीत ढील, गोरु सिंह सोलंकी, हनुमान सैन सहित टीम के अनेक कार्यकर्ता व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। स्थानीय नागरिकों ने टीम द्वारा किए गए इस मानवीय कार्य की प्रशंसा की है।

0
0 views    0 comment
0 Shares

क्षतिग्रस्त पुलिया और ओवरफ्लो नालियों से नरकीय हुए हालात, बीमारी फैलने का सता रहा डर
पीलीबंगा विनोद खन्ना
शहर के वार्ड नंबर 28 में जल निकासी की बदहाल व्यवस्था को लेकर स्थानीय निवासियों का धैर्य जवाब दे गया। नालियों से गंदे पानी की निकासी न होने और जगह-जगह अवरोध पैदा होने के कारण वार्डवासियों में प्रशासन के खिलाफ भारी रोष व्याप्त है। शनिवार को वार्ड की नारकीय स्थिति को लेकर लोगों ने प्रदर्शन किया और कांग्रेस नगर अध्यक्ष बबलू सोनी को मौके पर बुलाकर अपनी समस्याओं से रूबरू करवाया। वार्डवासियों ने बताया कि मोहल्ले में पानी निकासी के लिए बनाई गई नालियां पूरी तरह चोक हैं। सड़क पर बनी मुख्य पुलिया भी क्षतिग्रस्त हो रखी है, जिसके कारण गंदा पानी नालियों से बाहर निकलकर सड़क पर ओवरफ्लो हो रहा है। आलम यह है कि चारों ओर बदबू फैली हुई है और लोगों का पैदल चलना भी दूभर हो गया है। गंदा पानी जमा होने से मौसमी बीमारियां फैलने का भय बना हुआ है। नगर अध्यक्ष बबलू सोनी को वार्डवासियों ने चोक हुई नालियों और क्षतिग्रस्त पुलिया दिखाते हुए प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। निवासियों ने दो टूक शब्दों में कहा कि लंबे समय से शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है। आखिर हम जाएं तो जाएं कहां। वहीं नगर अध्यक्ष बबलू सोनी ने कहा कि वार्ड 28 में स्थिति वाकई गंभीर है और जल निकासी का न होना बड़ी समस्या है। मैं इस विषय में तुरंत नगर पालिका के अधिकारियों एवं कर्मचारियों अधिशासी अधिकारी से बात करूंगा और क्षतिग्रस्त पुलिया का पुननिर्माण और नालियों की सफाई नियमित रूप से करवाने के कहूंगा ताकि वार्डवासियों को इस नरकीय जीवन से निजात मिल सके।"

0
0 views    0 comment
0 Shares

विधिक जागरूकता रैली के जरिए दिया नशे के विरुद्ध संदेश

पीलीबंगा विनोद खन्ना

राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण,जयपुर द्वारा प्रेषित स्टेट एक्शन प्लान की पालना में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हनुमानगढ़ के अध्यक्ष श्री तनवीर चौधरी एवं सचिव श्री गजेन्द्र सिंह तेनगुरिया (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) के मार्गदर्शन में एक विशेष कानूनी जागरूकता शिविर रैली का आयोजन किया गया। तालुका विधिक सेवा समिति,पीलीबंगा की अध्यक्ष सुश्री रेणुका शर्मा एवं समिति सचिव अरमान सोनी के निर्देशानुसार,अधिकार मित्र ओमप्रकाश नायक द्वारा शहर के राजकीय पीएम श्री उच्च माध्यमिक विद्यालय पीलीबंगा में नालसा डाउन स्कीम पर विधिक एवं नशे को लेकर जागरूकता रैली का आयोजन व युवा केंद्रित शिविर का संचालन किया गया। इस दौरान विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा शहर के मुख्य मार्गों पर विधिक जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें नारों के माध्यम से आमजन को नशे के विरुद्ध संकल्प लेने का संदेश दिया गया। शिविर में युवाओं को संबोधित करते हुए तालुका तालुका लिपिक अरमान सोनी ने कहा कि नशा न केवल स्वास्थ्य को नष्ट करता है, बल्कि सामाजिक और कानूनी जटिलताओं का कारण भी बनता है। विद्यार्थियों को नालसा डाउन स्कीम और अन्य कानूनी अधिकारों की विस्तृत जानकारी दी गई ताकि वे समाज में एक सजग प्रहरी की भूमिका निभा सकें। शिविर के दौरान अधिकार मित्र ओमप्रकाश नायक ने उपस्थित युवाओं को बाल विवाह निषेध,शिक्षा का अधिकार,साइबर अपराधों से बचाव और विधिक सहायता प्राप्त करने की प्रक्रियाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने युवाओं को जागरूक करते हुए प्रेरित किया कि वे अपने आसपास के लोगों को भी उनके कानूनी अधिकारों के प्रति सचेत करें। इस दौरान विद्यालय का स्टाफ और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

0
0 views    0 comment
0 Shares

पर्यावरण की रक्षा के लिए 'पर्यावरण बचाओ न्याय यात्रा' का शंखनाद: 2 फरवरी को बीकानेर में होगा महापड़ाव
पीलीबंगा विनोद खन्ना
पर्यावरण संरक्षण समिति के तत्वावधान में शुक्रवार को स्थानीय बिश्नोई धर्मशाला में 'पर्यावरण बचाओ न्याय यात्रा' को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री हनुमान प्रसाद मांझू की अध्यक्षता में हुई इस सभा में बिश्नोई समाज सहित 36 कौम के प्रतिनिधियों ने शिरकत की और पर्यावरण को हो रहे नुकसान के खिलाफ हुंकार भरी। बैठक को संबोधित करते हुए संत भागीरथ दास जी महाराज ने गंभीर आरोप लगाए कि बीकानेर क्षेत्र में पिछले दो वर्षों से संघर्ष जारी है, लेकिन सरकार की अनदेखी के चलते सोलर कंपनियों ने अब तक लगभग 28 लाख खेजड़ी के पेड़ों को नष्ट कर दिया है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो आगामी परियोजनाओं के नाम पर 30 लाख और पेड़ों की बलि दे दी जाएगी। वहीं मंदिर समिति के प्रवक्ता प्रकाश बिश्नोई ने बताया कि इस न्याय यात्रा का शुभारंभ माता अमृता देवी पार्क में वृक्षों के लिए प्राण न्योछावर करने वाली शहीद अमृता देवी को पुष्प अर्पित कर किया गया। वक्ताओं ने कहा कि सरकार की हठधर्मिता और निजी कंपनियों के मुनाफे के कारण प्रकृति का संतुलन बिगड़ रहा है, जिसे बचाने के लिए अब सर्व समाज सड़क पर उतरने को मजबूर है।

*2 फरवरी को महापड़ाव का आह्वान*

पूर्व मंत्री राम सिंह बिश्नोई के सुपुत्र परसराम बिश्नोई, समाजसेवी सुभाष गोदारा, महंत आनंद प्रकाश जांभा और अन्य गणमान्य नेताओं ने आगामी 2 फरवरी को होने वाले विशाल महापड़ाव में अधिक से अधिक संख्या में जुटने की अपील की। वक्ताओं ने स्पष्ट किया कि यह लड़ाई केवल एक समाज की नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के भविष्य और शुद्ध पर्यावरण की है।इस बैठक में सुभाष भांभू, रिछपाल फौजी, प्रहलाद बिश्नोई, कामरेड गोपाल बिश्नोई, साहब राम पूनिया, मनीराम मेघवाल, कृष्ण खीचड़, विनोद सीगड़, एडवोकेट जगदीश पूनिया, शैलेंद्र बिश्नोई सहित 36 कौम बिरादरी के सैकड़ों पर्यावरण प्रेमी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

0
0 views    0 comment
0 Shares

वार्ड 24 और 25 में सड़क निर्माण में धांधली का आरोप, ग्रामीणों ने एसडीएम के नाम नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन।
पीलीबंगा विनोद खन्ना
नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 24 और 25 के बीच वर्तमान में चल रहा डामर सड़क निर्माण कार्य विवादों के घेरे में आ गया है। निर्माण सामग्री की गुणवत्ता को लेकर मोहल्ले के निवासियों ने विभाग और ठेकेदार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। शुक्रवार को आक्रोशित वार्डवासियों ने उपखंड अधिकारी के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण में निर्धारित मानकों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। ज्ञापन कर्ताओं ने बताया कि सड़क में डामर की मात्रा बेहद कम रखी जा रही है और सामग्री भी अमानक स्तर की इस्तेमाल की जा रही है। लोगों ने आशंका जताई है कि गुणवत्ता से समझौते के कारण सड़क बनने के साथ ही उखड़ने लगेगी, जिससे सरकारी धन का दुरुपयोग हो रहा है। वहीं मौके पर एकत्रित हुए निवासियों ने प्रदर्शन करते हुए चेतावनी दी कि यदि घटिया निर्माण कार्य तुरंत नहीं रुकवाया गया और सामग्री की तकनीकी जांच नहीं की गई, तो वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि मौके पर पहुंचकर निर्माण सामग्री के नमूने लिए जाएं। ज्ञापन देते समय कांग्रेस नगर मण्डल अध्यक्ष बबलू सोनी, सुखदेव सिंह सोनी, विक्रम वर्मा, रमेश कुमार, अनीता देवी, ओम प्रकाश, बंशीलाल, जगजीत सिंह, विजयवर्मा, एवं समस्त मोहल्लेवासी उपस्थित रहे।

0
0 views    0 comment
0 Shares

पुराने कुएं में गिरने से गाय की मौत, संयुक्त टीम ने जेसीबी की मदद से निकाला बाहर।
हनुमानगढ़ विनोद खन्ना
जिले के निकटवर्ती गांव जोरावरपुरा में एक दर्दनाक हादसे में एक बेसहारा गाय की पुराने कुएं में गिरने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही श्री ओम बन्ना टाइगर फोर्स टीम हनुमानगढ़ और गौ रक्षा दल जोरावरपुरा-मोधूनगर की टीम मौके पर पहुंची और भारी मशक्कत के बाद गाय के शव को बाहर निकाला।
मिली जानकारी के अनुसार, जोरावरपुरा गांव में स्थित एक पुराने और असुरक्षित कुएं में अचानक एक गाय गिर गई। जब तक ग्रामीणों को भनक लगी, तब तक गाय ने दम तोड़ दिया था। सूचना पर श्री ओम बन्ना टाइगर फोर्स के जिला संगठन मंत्री पवन बरोड़ और रविन्द्र सिंह सिसोदिया और गौ रक्षा दल के कुलदीप गोस्वामी उपाध्यक्ष अपनी टीमों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। टीम ने तुरंत जेसीबी मशीन बुलवाई और काफी प्रयासों के बाद मृत गाय को कुएं से बाहर निकालकर सम्मानपूर्वक मिट्टी दी। इस मौके पर जिला संगठन मंत्री पवन बरोड़ ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि गांवों में स्थित ऐसे पुराने और खुले कुएं आए दिन मूक पशुओं और बच्चों के लिए काल बन रहे हैं। ग्रामीणों और प्रशासन को मिलकर ऐसे असुरक्षित ढांचों को चिन्हित कर उन्हें ढंकना चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी किसी दुखद घटना को रोका जा सके।
वहीं, रविन्द्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि गौ सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है, लेकिन बचाव कार्य से बेहतर है कि हम सावधानी बरतें। पुराने कुओं को खुला छोड़ना बड़ी लापरवाही है। हमारी टीम सदैव बेसहारा पशुओं की सेवा के लिए तत्पर है, लेकिन समाज को भी जागरूक होने की आवश्यकता है।
इस राहत कार्य में श्री ओम बन्ना टाइगर फोर्स और गौ रक्षा दल के सेवादार पवन बरोड़ जिला संगठन मंत्री ,अजय सिंह राणा ,
रवींद्र सिंह सिसोदिया ,कुलदीप गोस्वामी उपाध्यक्ष, संदीप गोस्वामी,
सुनिल बारूपाल तहसील अध्यक्ष
सीताराम वर्मा उपाध्यक्ष मोधूनगर ,मानी सुथार ,अक्षय पंडित ,अशोक स्वामी ,संदीप राजपूत ,इकबाल खान,आशीष खान ,मुकेश सेनी ,मदन दईया चाईया ,सुरेंद्र दईया ,मोनू पंडित,उमेद सहारण ,नरेंद्र राजपूत ,मनोज दईया
विजय नायक ,राजेश गोस्वामी,प्रमोद धरट,
सुखविंद्र धरट
और ग्रामीण मौजूद रहे।

0
0 views    0 comment
0 Shares

झुग्गी-झोपड़ी के बच्चों की तकदीर बदल रहे विनोद नायक, 200 से अधिक बच्चों को दे रहे नि:शुल्क शिक्षा

हनुमानगढ़। विनोद खन्ना गोगामेडी

कहते हैं अगर इरादे मजबूत हों तो संसाधनों की कमी कभी आड़े नहीं आती। जिले के नोहर तहसील के गांव मलवानी निवासी विनोद कुमार नायक ने इस बात को सच कर दिखाया है। विनोद पिछले तीन सालों से राजस्थान और हरियाणा के सीमावर्ती इलाकों में ईंट भट्ठों और झुग्गी-झोपड़ियों के बच्चों के जीवन में शिक्षा का उजाला फैला रहे हैं। उनकी 'एकता फाउंडेशन' पाठशाला के माध्यम से आज 200 से अधिक बच्चे क ख ग सीखकर समाज की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं।

भट्ठों से निकलकर स्कूलों तक पहुंचे 40 बच्चे।

विनोद नायक की इस अनूठी पहल का सबसे बड़ा सुखद परिणाम यह रहा है कि अब तक 40 बच्चों का दाखिला सरकारी स्कूलों में करवाया जा चुका है। इनमें ऐलनाबाद पाठशाला से 25 बच्चे, मलवानी ईंट भट्टा पाठशाला से 8 और मलेका केंद्र से 7 बच्चे शामिल हैं। ये बच्चे अब कक्षा 3 से 6 के बीच नियमित रूप से स्कूल जा रहे हैं। विनोद का लक्ष्य है कि आगामी सत्र 2026-27 तक 100 से अधिक वंचित बच्चों का सरकारी स्कूलों में नामांकन सुनिश्चित किया जाए।

4 केंद्रों पर संचालित हो रही है पाठशाला।

इस मुहिम की शुरुआत मलवानी के एक ईंट भट्ठे पर मात्र 20 बच्चों के साथ हुई थी। आज जन सहयोग के माध्यम से ऐलनाबाद, मलेकां, मलवानी और नोहर में चार स्थानों पर नि:शुल्क पाठशालाएं चल रही हैं। हाल ही में राजस्थान पुलिस के कांस्टेबल राजेश कुमार साहरण ने भी इस पहल में सहयोग करते हुए अपने बच्चों के जन्मदिन पर विद्यार्थियों को किताबें भेंट कीं।

"कचरा बीनने की मजबूरी और संसाधनों का अभाव।

विनोद कुमार ने बताया कि इन बच्चों को शिक्षा से जोड़े रखना काफी चुनौतीपूर्ण है। दोपहर में जब भोजन की छुट्टी होती है, तो बच्चे अक्सर वापस नहीं आते और कचरा बीनने या काम करने निकल जाते हैं। विनोद ने बताया, "हमें दोपहर के भोजन (मिड-डे मील) की सख्त जरूरत है ताकि बच्चे दिनभर केंद्र पर ही रहें। साथ ही बच्चों के पास स्कूल ड्रेस और पर्याप्त पाठ्य सामग्री का भी अभाव है।"

भामाशाहों से सहयोग की अपील
विनोद का सपना है कि इन बच्चों के लिए एक आवासीय भवन का निर्माण हो, जहाँ वे सुरक्षित और बेहतर माहौल में रह सकें। उन्होंने समाज के भामाशाहों और दानदाताओं से अपील की है कि वे इन बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए ड्रेस, स्टेशनरी और भोजन व्यवस्था में सहयोग करें ताकि इन नौनिहालों का कलम पकड़ने वाला हाथ कचरा बीनने को मजबूर न हो।

0
0 views    0 comment
0 Shares

श्री ओम बन्ना टाइगर फोर्स ने रक्तदान शिविर लगाकर मनाया स्थापना दिवस और रविंद्र सिंह सिसोदिया का जन्मदिन

120 से अधिक युवाओं ने किया रक्तदान, भटनेर ब्लड बैंक टीम ने किया रक्त संग्रह

हनुमानगढ़।

श्री ओम बन्ना टाइगर फोर्स सदस्यों की ओर से संगठन के स्थापना दिवस, नववर्ष और पूर्व जिला अध्यक्ष रविंद्र सिंह सिसोदिया के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में रावतसर में जोधाबास स्थित करणी माता मंदिर परिसर में सातवें रक्तदान शिविर व सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस शिविर में क्षेत्र के युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और 120 से अधिक यूनिट रक्तदान किया। शिविर का जिला अध्यक्ष अजय सिंह राणा द्वारा शुभारंभ किया गया। इस दौरान हनुमानगढ़ से आई भटनेर ब्लड बैंक सेंटर की टीम द्वारा रक्त संग्रहित किया गया।

*प्रमुख अतिथियों की रही उपस्थिति*

समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर रावतसर पुलिस थाना प्रभारी ईश्वरानंद उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जितेंद्र गोयल एवं भाजपा नेत्री किरण मेघवाल ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अजय सिंह राणा, जिला संगठन मंत्री पवन बरोड़ और पूर्व जिला अध्यक्ष रविंद्र सिसोदिया,ने संयुक्त रूप से की।

*रक्तदान से बचती है अनमोल जान*

रावतसर तहसील अध्यक्ष प्रमोद सिंह राठौड़ ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि श्री ओम बन्ना टाइगर फोर्स द्वारा किया गया यह प्रयास सराहनीय है। दान किए गए रक्त से न जाने कितने जरूरतमंद लोगों की जान बचाई जा सकेगी। जिला संगठन मंत्री पवन बरोड़ ने रक्तदान के स्वास्थ्य लाभ गिनाते हुए कहा कि हर स्वस्थ व्यक्ति को साल में 4 बार रक्तदान करना चाहिए। इससे शरीर स्वस्थ रहता है और हार्ट अटैक जैसी बीमारियों की आशंका कम होती है। रावतसर मीडिया प्रभारी राजेंद्र सिंह राठौड़ द्वारा कहा गया कि रक्तदान महादान है रक्तदान करने से शरीर में कोई प्रकार की हानि नहीं होती है।

*सामाजिक सरोकारों में अग्रणी है संगठन*

समारोह में जानकारी दी गई कि श्री ओम बन्ना टाइगर फोर्स न केवल रक्तदान बल्कि अन्य सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय है। टीम द्वारा अब तक 246 गरीब कन्याओं का मायरा (कन्यादान) भरा जा चुका है, जो समाज के लिए एक मिसाल है।

*मानव सेवा ही हमारा लक्ष्य: अजय सिंह राणा*

जिला अध्यक्ष अजय सिंह राणा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन का प्रत्येक सदस्य समाज सेवा के लिए समर्पित है। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहकर रचनात्मक कार्यों में जुटने की अपील की। कार्यक्रम के अंत में रक्तदाताओं और सहयोगियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर प्रविन्द्र सिंह ,सिसोदिया
पवन बरोड़ ,प्रमोद सिंह राठौड़, राजेंद्र सिंह राठौड़,सुरेंद्र सिंह राठौड़ ,मोनू सिंह राठौड़ ,संदीप गोस्वामी ,महेंद्र स्वामी
बबलू सिंह राठौड़ ,
,छगन वर्मा सूर्य जोधा
राजेश गर ,सूरज
आर एफ अनिल राजपूत
मांगीलाल कालवा ,अंकित सिंह
अनिल सहारण ,राकेश प्रजापत विक्की राजपूत ,राजू खान जोईया ,सैंडी राजपूत ,दीपू ठाकुर परमा जाट ,विशाल वालिया
विकास देहडू,भानी योगी पीलीबंगा ,राजेश छिम्पा ,पंकज गोदारा ,अभिषेक गोयल
रविन्द्र भाटी संगठन के अनेक पदाधिकारी और स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

0
0 views    0 comment
0 Shares

विनोद खन्ना तारानगर के अभ्यपुरा गांव के विद्यालय को नई दिशा देने वाले श्री मंगेजा राम बुडानिया द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में दिया गया यह अमूल्य योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा और भावी पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बना रहेगा।
रा.उ.प्रा.वि. अभयपुरा के लिए यह अत्यंत गौरव एवं हर्ष का विषय है कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री मंगेजा राम बुडानिया ने अपनी सेवानिवृत्ति से पूर्व विद्यालय के समग्र विकास हेतु सदैव प्रेरणादायी भूमिका निभाई है।
दिनांक 12-01-2026 को विद्यालय में सुन्दर रंग-रोगन करवाने के उद्देश्य से ज्ञान संकल्प पोर्टल के माध्यम से राउप्रावि अभयपुरा को ₹1,01,000/- (एक लाख एक हजार रुपये) का दान-पत्र भेंट कर आपने निःस्वार्थ सेवा और समर्पण का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है।
आपकी प्रेरणा से विद्यालय में वर्तमान में ₹4,00,000/- की लागत से 60×40 वर्ग फीट का टिन शैड जनसहयोग से निर्माणाधीन है तथा मुख्यमंत्री जनसहभागिता योजना के अंतर्गत ₹2,25,000/- की लागत से दो इंटरेक्टिव बोर्ड पैनल एवं तीन अलमारियाँ क्रय कर स्थापित की गई हैं, जो शैक्षिक गुणवत्ता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने में सहायक सिद्ध हो रही हैं।
इसके अतिरिक्त, आपके सतत मार्गदर्शन एवं प्रेरणा से पूर्व विद्यार्थियों द्वारा सरकारी सेवा में चयनित होने पर प्रथम वेतन के दान से विद्यालय में वॉटर कूलर, सीसीटीवी कैमरे, इन्वर्टर-बैटरी, इंटरनेट सुविधा, बोर्ड पैनल, एलईडी, कम्प्यूटर लैब, पुस्तकालय, खेल मैदान, झूले, फिसलन सीढ़ी, हर्बल गार्डन, कक्षा-स्तरानुसार टीएलएम, फर्नीचर सहित अनेक आवश्यक भौतिक सुविधाएँ विकसित की गईं। इन्हीं प्रयासों के फलस्वरूप विद्यालय को अनेक बार राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार प्राप्त हुए और विद्यालय ने राज्य के सर्वश्रेष्ठ उत्कृष्ट विद्यालयों की श्रेणी में अपनी सशक्त पहचान बनाई।

0
220 views    0 comment
0 Shares

अनाथ आश्रम मे प्रभु प्यारों हेतु राशन सामग्री भेंट की
गोगामेड़ी इंसानियत की सेवा दुवाओ का तीर्थ मानव सेवा मंदिर गोगावीर जन सेवा फाउंडेशन गोगामेड़ी द्वारा संचालित अपना घर अनाथ आश्रम गोगामेड़ी ,नर सेवा नारायण सेवा सेवा ही परम धर्म है करके देखो अच्छा लगता है जिसका कोई नहीं उसकी मदद करो पुण्य मिलेगा,किसी बेसहारा की मदद को उठे हाथ पूजा करने वाले हाथ से लाख गुणा पवित्र होते है इसी नेक भावना से मानव सेवा प्रेमी आश्रम के शुभ चिंतक एस्सार पेट्रोल पम्प गोगामेड़ी ऑनर सुशील स्वामी रामगढ़,पालाराम स्वामी सेल्समेन राकेश कुमार,दीपक अग्रवाल ने आश्रम की जरूरत को समझते हुये आश्रम प्रभु प्यारों की सेवा मे आटा,चावल, चीनी,चायपति,तेल,मिर्च मसाला राशन सामग्री भेंट कर सहयोग किया आश्रम संचालक सतपाल बरोड़ व समस्त स्टाफ ने आभार जताया

0
0 views    0 comment
0 Shares

अनाथ आश्रम मे प्रभु प्यारों को कंबल भेंट किया
गोगामेड़ी इंसानियत की सेवा दुवाओ का तीर्थ मानव सेवा मंदिर गोगावीर जन सेवा फाउंडेशन गोगामेड़ी द्वारा संचालित अपना घर अनाथ आश्रम गोगामेड़ी ,नर सेवा नारायण सेवा सेवा ही परम धर्म है करके देखो अच्छा लगता है जिसका कोई नहीं उसकी मदद करो पुण्य मिलेगा,किसी बेसहारा की मदद को उठे पूजा करने वाले हाथ से लाख गुणा पवित्र होते है इसी नेक भावना से पानीपत से अमंनदीप राठी परिवार सहित आश्रम पहुंचे सर्दी मे अनाथ आश्रम की जरूरत को समझते हुये आश्रम प्रभु प्यारों की सेवा मे गर्म कम्बल व बिस्कुट भेंट कर पुण्य का काम किया साथ ही आर्थिक सहयोग किया आश्रम संचालक सतपाल बरोड़ व समस्त स्टाफ ने आभार जताया।

0
0 views    0 comment
0 Shares

0
0 views    0 comment
0 Shares

मंदबुद्धि युवक परिजनों को सुपुर्द
गोगामेड़ी गोगावीर जन सेवा फाउंडेशन मुंसरी गोगामेड़ी द्वारा संचालित अपना घर अनाथ आश्रम गोगामेड़ी बागड़ धाम मे दिनांक 4जनवरी2026को रास्ता भटक गोगामेड़ी टोल प्लाजा पर रात्रि एक बजे पहुँचा टोल कर्मियों ने रोका व संभाला सुबह 6बजे अपना घर अनाथ आश्रम संचालक सतपाल बरोड़ को सुचना दी सुचना मिलते ही रेशक्यू टीम टोल प्लाजा पहुंची टोल पर मौजूद कर्मियों की मौजूदगी मे आश्रम लाकर मे शरण दी गई थीं आश्रम संचालक सतपाल बरोड़ व टीम व मिडिया प्रभारी विनोद खन्ना पत्रकार के प्रयासों से परिवार का पता लगाने मे सफलता मिली को परिजनों को दिनांक 5जनवरी को सुचना दी सुचना मिलते ही दिनांक 6जनवरी शाम को रोहित का पिताजी लालता प्रसाद,रिस्तेदार सदाशिव आश्रम पहुंचे बताया की काफ़ी समय दिमागी हालात ठीक नहीं कई दिन से घर लापता है परिवार के सब लोग ढूंढने मे लगे हुये थे आश्रम मे सही सलामत होने की सुचना मिली परिवार रिस्तेदारो मे ख़ुशी हुई व राहत की सांस ली पुरे परिवार ने आश्रम परिवार का आभार प्रकट किया,आश्रम संचालक सतपाल बरोड़ ने जरुरी दस्तावेज की लिखित कार्यवाही व फोटो वीडियो ग्राफ़ी कर उनके गांव बहादुर का पुरवा जिला प्रतापगढ़ उत्तरप्रदेश केलिए रवाना किया

0
0 views    0 comment
0 Shares

मकर संक्रांति के अवसर प़र बदायूं क्लब में विभिन्न सामाजिक संगठनों की महिला सदस्यों ने जनहित में खिचड़ी भोज कराया जिसमें सभी ने सहभागिता की.. इस अवसर पर
पम्मी मेहंदीरत्ता, रमा अग्रवाल, सारिका सजल वैश्य, अर्चना मिश्रा, शैली कोहली, पारुल सचित, विनी गुप्ता, रविंदर कौर, चारु शंखधार, सुहानी जुनेजा, स्वाति गुप्ता, रितु शर्म, छवि त्रिवेदी, पारुल वासिष्ठ, डॉ रूचि वार्ष्णेय, डॉ पूनम गुप्ता, संध्या गुप्ता, रश्मि स्वरुप, लीना वैश्य, नीतू वैश्य, राधा वैश्य, सलोनी पाठक, तनु श्रोत्रिय, श्वेता मेहंदीरत्ता, काजल दुबे, सीमा रस्तोगी, हिना गुप्ता, नेहा अनुपम, प्रियंका वैश्य, सिंधु शर्मा, डॉ. रूचि गुप्ता, आयुशी गुप्ता, प्रगति शुभम, डॉ पारुल अनमोल, लिया अरिहंत, रीतिका गुप्ता, चारु जुनेजा, डॉ स्वाति गुप्ता, शिवानी अग्रवाल, निकिता अग्रवाल, रुपाली वैश्य सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने सहयोग किया।
इस अवसर पर धर्म जागरण के प्रांत प्रचारक विशाल, पुलिस अधीक्षक नगर डॉ हरिदेश कठेरिया, नगर मजिस्ट्रेट सुरेश पाल, डॉ अक्षत अशेष, सरला स्वरुप, शारदेदु पाठक, ज्योति मेहंदीरत्ता, वेद त्रिवेदी, डॉ अरिहंत जैन, डॉ आदित्य हरी, प्रदीप शर्मा, रविंद्र मोहन सक्सेना, राजेंद्र अग्रवाल, नितिन गुप्ता, आदित्य श्रोत्रिय, नरेश चंद्र शंखधार, अमिता उपाध्याय, श्वेता वासिष्ठ, शिल्पी रस्तोगी, दिवी वैश्य उपस्थित रहे, अंत मे ऋचा अशेष और रचि नितिन वैश्य ने सभी का आभार व्यक्त किया।

#पत्रकार आमिर महफूज खान
Aima media reporter

0
0 views    0 comment
0 Shares

3
693 views    0 comment
0 Shares

जिला महासमुंद: - शताब्दी समारोह के अंतर्गत अखण्ड दीप शताब्दी समारोह का आयोजन हरिद्वार मुख्यालय के मार्गदर्शन में जिला महासमुंद गायत्री शक्ति पीठ समिति द्वारा सभी तहसील सरायपाली, बसना,पिथौरा,बागबाहरा, महासमुंद मे गृह गृह यज्ञ की शुभ भावना के साथ एक कुडीयं,पांच कुडीयं यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है, युवा पीढी को मंत्र दीक्षा के साथ ,अध्ययन अध्यापन,योग,ध्यान,शिक्षा,स्वालंबन के आचरण का पालन करना,स्वस्थ,स्वच्छ,निरोगी काया से एक श्रेष्ठ लक्ष्य प्राप्त करने के लिए जीवन उपयोग करना ,साथ ही सभी परिवार जन,महिलाओं, पुरूषों, बच्चो की सहभागिता से शताब्दी वर्ष को जन कल्याण के सुख,समृध्दि, विश्व कल्याण के संकल्पना को साकार रूप में जन जन तक पहुंचा रहे है,साथ ही भजन,मानस ,गान से नशामुक्त परिवार हो इस संकल्प के साथ परिवार हम बदलेगे,युग बदलेगा ,समाज समृध्द हो शताब्दी वर्ष मे अखण्ड दीप, ज्ञान की ज्योति के रूप मे प्रत्येक परिवार मे प्रज्वलित हो इस संकल्प को सफल बनाने मे सभी गायत्री परिवार जन,समिति सदस्यो की सहभागिता --- यज्ञ के माध्यम से गृह गृह यज्ञ को सफल बना रहे !

7
1098 views    1 comment
0 Shares

दिनांक: 14/01/26
इस दृश्य में दिख रहे 2 पिल्लों में से 1 की आज ही के दिन, केवडिया से 0 पॉइंट की ओर जाने वाले मार्ग पर लगभग 100 की गति से जा रहे एक चार पहिया वाहन चालक द्वारा टक्कर मारे जाने से मृत्यु हो गई है, और दूसरे पिल्ले को एक एक्टिवा चालक ने टक्कर मार दी है जिससे वह घायल अवस्था में है।
उपरोक्त विषय में वाहन चालकों से एक अपील है कि अपना वाहन थोड़ा धीरे चलाएं। पशु-पक्षियों का भी अपना जीवन होता है, वे बेज़ुबान प्राणी हैं। सड़क पर जाना चाहिए या नहीं, उन्हें ऐसा ज्ञान नहीं होता, परंतु हम इंसान हैं, तो हमें यह बात समझनी चाहिए। मानवता के नाते यदि आप गति थोड़ी कम रखेंगे तो केवल 2-5 मिनट का फर्क पड़ेगा, ज्यादा नहीं। लेकिन इतना न सोचने के कारण एक बेज़ुबान प्राणी की जान चली जाती है, जिसका ध्यान रखना बहुत ज़रूरी है।
अन्यथा, यही गति कार चालक या एक्टिवा चालक के लिए भी घातक साबित हो सकती है, तो उसकी भी तैयारी रखनी होगी।
"ईश्वर उस मृत पिल्ले की आत्मा को शांति प्रदान करे।"

12
743 views    0 comment
0 Shares

बॉलीवुड के प्रसिद्ध रैपर एवं सिंगर बादशाह ने गोरखपुर प्रवास के दौरान गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर बाबा गोरखनाथ के दर्शन किए। मंदिर परिसर में उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की।
दर्शन-पूजन के उपरांत बादशाह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं गोरखनाथ पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार मुलाक़ात की। यह मुलाक़ात काफी सौहार्दपूर्ण रही और महोत्सव के दौरान आस्था, सम्मान एवं सांस्कृतिक समरसता का संदेश देती नजर आई।
इस अवसर पर दोनों के बीच सांस्कृतिक, सामाजिक विषयों पर भी संवाद हुआ। बादशाह की यह यात्रा श्रद्धा और परंपरा के प्रति सम्मान को दर्शाती है, जो युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत मानी जा रही है।

3
47 views    0 comment
0 Shares

5
852 views    0 comment
0 Shares

19
2538 views    0 comment
0 Shares