logo
(Trust Registration No. 393)
AIMA MEDIA
logo

सूत्रनुसार,
आंध्र प्रदेश के पुट्टपर्थ में आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने एकता और इंसानियत पर जोर देते हुए भावपूर्ण संबोधन दिया। उन्होंने कहा कि आज की दुनिया को बाँटने की नहीं, जोड़ने की जरूरत है।

अपने संबोधन में उन्होंने कहा, “केवल एक ही जाति है, मानवता की जाति। केवल एक ही धर्म है, प्रेम का धर्म। केवल एक ही भाषा है, हृदय की भाषा और केवल एक ही ईश्वर है और वह सर्वव्यापी है।”

कार्यक्रम में मौजूद दर्शकों ने उनके संदेश का स्वागत तालियों से किया। आयोजकों का मानना है कि ऐसे विचार समाज में सौहार्द बढ़ाने में मदद करते हैं।

कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी हुईं और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए।

राईट हेडलाईन्स ब्युरो

0
0 views    0 comment
0 Shares

1
92 views    0 comment
0 Shares

0
0 views    0 comment
0 Shares

*गार्गी– बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार योजना 2025-26 के आवेदन 19 नवंबर से 15 दिसंबर तक भरवाए जाएंगे।*

*👉 इस बार बालिकाओं को ई-मित्र के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे — आवेदन स्कूल स्तर पर ही ऑनलाइन भरे जाएंगे।*

*🚸 पात्रता और ज़रूरी मुख्य बातें—*

*1. लाभार्थी सूची लाभार्थी योजना पोर्टल पर उपलब्ध होगी*
*2. 10वीं और 12वीं के रोल नंबर से योग्य छात्राओं की सूची देख सकेंगे*
*✔ गर्गी-प्रथम किस्त : 10वीं पास छात्राएं*
*✔ गर्गी-द्वितीय किस्त : 12वीं पास छात्राएं*
*✔ प्रोत्साहन पुरस्कार : 12वीं उत्तीर्ण बालिकाएं*

*📌 आवेदन से पहले बालिका का जनाधार कार्ड अपडेट होना जरूरी है (नाम, पिता/माता का नाम, DOB, जेंडर आदि समान होना चाहिए)।*

0
0 views    0 comment
0 Shares

आजमगढ़ जनपद प्रवास के दौरान महिला आयोग उत्तर प्रदेश की सदस्य डॉ. प्रियंका मौर्या ने थानाक्षेत्र जहानागंज स्थित महिला शक्ति केंद्र का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान डॉ. मौर्या ने महिला बीट अधिकारियों के बीट रजिस्टर, रिकॉर्ड व कार्यप्रणाली की गहन जांच की।उन्होंने Mission Shakti 5.0 के प्रभावी क्रियान्वयन में लापरवाही बर्दाश्त न करने की चेतावनी देते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि—महिला शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई होबीट रजिस्टर सटीक और अपडेट रखा जाएपीड़ित महिलाओं को समय पर सहायता उपलब्ध कराई जाएमिशन शक्ति से जुड़ी हर गतिविधि में पारदर्शिता अनिवार्य हैडॉ. प्रियंका मौर्या ने कहा कि महिला सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी स्तर पर ढिलाई पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।ज़रूरत पड़ने पर महिला आयोग सीधे हस्तक्षेप करेगा।

0
80 views    0 comment
0 Shares

0
0 views    0 comment
0 Shares

1
29 views    0 comment
0 Shares