logo
(Trust Registration No. 393)
AIMA MEDIA
logo
0
0 views    0 comment
0 Shares

0
0 views    0 comment
0 Shares

नशे में डूबते युवाओं को लेकर युवा नेता प्रेम आज़ाद का बड़ा संदेश, बोले ‘आज नहीं संभले तो कल बर्बाद हो जाएगा भविष्य’


पीलीबंगा विनोद खन्ना नशे की बढ़ती लत और उससे बर्बाद होते युवाओं के भविष्य को लेकर प्रेम आज़ाद ने कड़ा रुख अपनाते हुए समाज और प्रशासन को झकझोरने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पीलीबंगा सहित पूरे क्षेत्र में नशा अब केवल एक व्यक्तिगत समस्या नहीं, बल्कि सामाजिक आपदा बनता जा रहा है। यदि समय रहते इस पर प्रभावी रोक नहीं लगी तो आने वाली पीढ़ी अंधकार में चली जाएगी।
युवा नेता प्रेम आज़ाद ने कहा कि आज का युवा पढ़ाई, खेल और रोजगार के बजाय नशे की गिरफ्त में फंसता जा रहा है। नशे के कारण न केवल उनका स्वास्थ्य खराब हो रहा है, बल्कि अपराध, पारिवारिक कलह और बेरोजगारी जैसी समस्याएं भी तेजी से बढ़ रही हैं। उन्होंने चिंता जताई कि नशा युवाओं की सोच, संस्कार और लक्ष्य तीनों को खोखला कर रहा है।
उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि “युवा देश की ताकत हैं, लेकिन जब यही ताकत नशे में डूब जाएगी तो राष्ट्र का भविष्य कमजोर हो जाएगा।” प्रेम आज़ाद ने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों पर नजर रखें, उनसे संवाद बनाए रखें और समय रहते उन्हें सही दिशा दें।
प्रशासन और समाज से की सख्त अपील
प्रेम आज़ाद ने नशा बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि नशे के सौदागरों पर कठोरतम कानून लागू होना चाहिए। साथ ही स्कूलों, कॉलेजों और गांवों में नियमित नशा मुक्ति अभियान चलाने की जरूरत है। उन्होंने सामाजिक संगठनों, शिक्षकों और युवाओं से एकजुट होकर “नशा मुक्त पीलीबंगा” की मुहिम को जन-आंदोलन बनाने का आह्वान किया।
युवाओं को दिया संदेश
युवा नेता ने युवाओं से अपील करते हुए कहा “नशा आपको कुछ नहीं देता, केवल आपसे सब कुछ छीन लेता है। अपने सपनों, माता-पिता की उम्मीदों और समाज के भरोसे को न तोड़ें। नशे से दूर रहकर ही आप एक मजबूत भविष्य बना सकते हैं।”
प्रेम आज़ाद के इस सशक्त और बेबाक बयान से क्षेत्र में नई चर्चा शुरू हो गई है। लोग इसे नशे के खिलाफ एक निर्णायक आवाज मान रहे हैं, जो आने वाले समय में बड़े सामाजिक आंदोलन का रूप ले सकती है।

0
0 views    0 comment
0 Shares

राजकुमार रोझ अखिल भारतीय युवा नायक महासभा के प्रदेश महामंत्री नियुक्त

हनुमानगढ़ विनोद खन्ना

अखिल भारतीय नायक महासभा के प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह परमार एवं अखिल भारतीय युवा नायक महासभा के प्रदेशाध्यक्ष सुशील नायक ने संगठन का विस्तार करते हुए राजस्थान हाईकोर्ट (जयपुर) के अधिवक्ता राजकुमार रोझ को 'अखिल भारतीय युवा नायक महासभा' का प्रदेश महामंत्री नियुक्त किया है।
राजकुमार रोझ की सक्रियता और समाज के प्रति समर्पण को देखते हुए उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनकी नियुक्ति पर प्रदेशाध्यक्ष सुशील नायक ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि रोझ के नेतृत्व में युवा संगठन को नई ऊर्जा मिलेगी और समाज के युवाओं को संवैधानिक अधिकारों के प्रति जागरूक करने में मदद मिलेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री समाज की एकता और उत्थान के लिए निरंतर कार्य करेंगे।
वहीं, हनुमानगढ़ जिला अध्यक्ष रणवीर लोहरा ने इस नियुक्ति का स्वागत करते हुए कहा कि राजकुमार रोझ एक अनुभवी और कर्मठ व्यक्तित्व हैं। उनके प्रदेश महामंत्री बनने से नायक समाज की आवाज राज्य स्तर पर और अधिक मजबूती से गूंजेगी।
नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री राजकुमार रोझ ने अपनी नियुक्ति पर शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को न्याय दिलाने और संगठन को सशक्त बनाने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे। इस अवसर पर पीलीबंगा एडवोकेट प्रमिला जगदीश अठवाल, कैलाश खारड़ू, महेन्द्र कुमार कल्याणा, प्रेम नायक , राजीव नायक लोंगवाला, रामेश्वर भाटी, ओमप्रकाश नायक,एवं समाज के विभिन्न गणमान्य लोगों और युवाओं द्वारा उन्हें बधाई दी जा रही है।

0
0 views    0 comment
0 Shares

सड़कों पर बेसहारा घूम रहे गोवंश से बढ़ रहा हादसों का खतरा, प्रशासन मौन

पीलीबंगा विनोद खन्ना
शहर में नंदी गौशाला और अन्य गौशालाएं संचालित होने के बावजूद आवारा गोवंश की समस्या विकराल रूप धारण करती जा रही है। शहर के मुख्य बाजारों, चौराहों और गलियों में जगह-जगह घूम रहे गोवंश और नंदी न केवल यातायात को बाधित कर रहे हैं, बल्कि आए दिन होने वाले हादसों का कारण भी बन रहे हैं। विशेषकर सर्दी के मौसम में कोहरे और कम दृश्यता के चलते स्थिति और अधिक भयावह हो गई है।

आमजन में गहरा रोष, प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप

इस गंभीर मुद्दे को लेकर शहरवासियों ने कड़ा विरोध जताया है। स्थानीय निवासी बबलू सोनी और सुखदेव सिंह सोनी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए संबंधित विभाग और स्थानीय प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि शहर में गौशालाओं की उपलब्धता होने के बावजूद बेसहारा पशुओं को वहां स्थानांतरित करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।
बबलू सोनी ने कहा, "एक ओर सरकार और प्रशासन गोवंश के संरक्षण के बड़े-बड़े दावे करते हैं, वहीं दूसरी ओर पीलीबंगा की सड़कों पर ये बेसहारा पशु भूख और ठंड में दर-दर भटकने को मजबूर हैं। इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है।"

हादसों को न्योता दे रही सड़कों पर बैठी 'गौमाता'

सुखदेव सिंह सोनी ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है। रात के समय अंधेरे और धुंध में सड़कों के बीच बैठे पशु नजर नहीं आते, जिससे वाहन चालक उनसे टकराकर घायल हो रहे हैं। कई बार ये हादसे जानलेवा भी साबित होते हैं। प्रशासन शायद किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है, तभी अब तक कोई समाधान नहीं किया गया।

समाधान की मांग

शहरवासियों ने जिला प्रशासन और नगर पालिका प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द अभियान चलाकर इन बेसहारा गोवंश और नंदी को गौशालाओं में सुरक्षित पहुंचाया जाए। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इस समस्या का स्थायी समाधान नहीं किया गया, तो शहरवासी आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।

0
0 views    0 comment
0 Shares

श्री ओम बन्ना टाइगर फोर्स ने रक्तदान शिविर लगाकर मनाया स्थापना दिवस और रविंद्र सिंह सिसोदिया का जन्मदिन

120 से अधिक युवाओं ने किया रक्तदान, भटनेर ब्लड बैंक टीम ने किया रक्त संग्रह

हनुमानगढ़ विनोद खन्ना

श्री ओम बन्ना टाइगर फोर्स सदस्यों की ओर से संगठन के स्थापना दिवस, नववर्ष और पूर्व जिला अध्यक्ष रविंद्र सिंह सिसोदिया के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में रावतसर में जोधाबास स्थित करणी माता मंदिर परिसर में सातवें रक्तदान शिविर व सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस शिविर में क्षेत्र के युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और 120 से अधिक यूनिट रक्तदान किया। शिविर का जिला अध्यक्ष अजय सिंह राणा द्वारा शुभारंभ किया गया। इस दौरान हनुमानगढ़ से आई भटनेर ब्लड बैंक सेंटर की टीम द्वारा रक्त संग्रहित किया गया।

*प्रमुख अतिथियों की रही उपस्थिति*

समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर रावतसर पुलिस थाना प्रभारी ईश्वरानंद उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जितेंद्र गोयल एवं भाजपा नेत्री किरण मेघवाल ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अजय सिंह राणा, जिला संगठन मंत्री पवन बरोड़ और पूर्व जिला अध्यक्ष रविंद्र सिसोदिया,ने संयुक्त रूप से की।

*रक्तदान से बचती है अनमोल जान*

रावतसर तहसील अध्यक्ष प्रमोद सिंह राठौड़ ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि श्री ओम बन्ना टाइगर फोर्स द्वारा किया गया यह प्रयास सराहनीय है। दान किए गए रक्त से न जाने कितने जरूरतमंद लोगों की जान बचाई जा सकेगी। जिला संगठन मंत्री पवन बरोड़ ने रक्तदान के स्वास्थ्य लाभ गिनाते हुए कहा कि हर स्वस्थ व्यक्ति को साल में 4 बार रक्तदान करना चाहिए। इससे शरीर स्वस्थ रहता है और हार्ट अटैक जैसी बीमारियों की आशंका कम होती है। रावतसर मीडिया प्रभारी राजेंद्र सिंह राठौड़ द्वारा कहा गया कि रक्तदान महादान है रक्तदान करने से शरीर में कोई प्रकार की हानि नहीं होती है।

सामाजिक सरोकारों में अग्रणी है संगठन

समारोह में जानकारी दी गई कि श्री ओम बन्ना टाइगर फोर्स न केवल रक्तदान बल्कि अन्य सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय है। टीम द्वारा अब तक 246 गरीब कन्याओं का मायरा (कन्यादान) भरा जा चुका है, जो समाज के लिए एक मिसाल है।

मानव सेवा ही हमारा लक्ष्य: अजय सिंह राणा

जिला अध्यक्ष अजय सिंह राणा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन का प्रत्येक सदस्य समाज सेवा के लिए समर्पित है। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहकर रचनात्मक कार्यों में जुटने की अपील की। कार्यक्रम के अंत में रक्तदाताओं और सहयोगियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर प्रविन्द्र सिंह ,सिसोदिया
पवन बरोड़ ,प्रमोद सिंह राठौड़, राजेंद्र सिंह राठौड़,सुरेंद्र सिंह राठौड़ ,मोनू सिंह राठौड़ ,संदीप गोस्वामी ,महेंद्र स्वामी
बबलू सिंह राठौड़ ,
,छगन वर्मा सूर्य जोधा
राजेश गर ,सूरज
आर एफ अनिल राजपूत
मांगीलाल कालवा ,अंकित सिंह
अनिल सहारण ,राकेश प्रजापत विक्की राजपूत ,राजू खान जोईया ,सैंडी राजपूत ,दीपू ठाकुर परमा जाट ,विशाल वालिया
विकास देहडू,भानी योगी पीलीबंगा ,राजेश छिम्पा ,पंकज गोदारा ,अभिषेक गोयल
रविन्द्र भाटी संगठन के अनेक पदाधिकारी और स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

0
0 views    0 comment
0 Shares

गोगामेड़ी निकटवर्ती गांव ढाणी तेलियान ग्राम पंचायत खचवाना वाया -गोगामेड़ी के छोटूराम के पुत्र विनोद खन्ना को 01 जनवरी नववर्ष 2026 को दैनिक हनुमानगढ़ प्रमुख महेंद्र सिंह खिचड़ व भवानी सिंह राठौड़ ने खन्ना को गोगामेड़ी इंचार्ज नियुक्त किया हैं। खन्ना को गोगामेड़ी क्षेत्र में अखबार एजैंसी खन्ना न्यूज़ एजेंसी के नाम से ओथोराइज भी किया हैं और गोगामेडी क्षेत्र की खबरों के लिए भी अधिकृत किया है।खिचड़ ने कहा कि गोगामेड़ी में अब एजेंसी देने के बाद ग्राहकों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा व समय पर अखबार मिलेगा। और मेले की हर एक न्यूज़ भी लगेगी। जिससे जन जन तक गोगामेड़ी की न्यूज़ पहुंचेगी।

0
290 views    0 comment
0 Shares

मंद बुद्धि युवक का सहारा बना अनाथ आश्रम सरदारशहर
सरदारशहर (विनोद खन्ना)इंसानियत की सेवा दुवाओ का तीर्थ मानव सेवा मंदिर गोगावीर जन सेवा फाउंडेशन मुंसरी गोगामेड़ी द्वारा संचालित अपना घर अनाथ आश्रम गोगामेड़ी दिनांक 6जनवरी 2026को दोपहर 2बजे दिपेन्द्र सिंह राणासर ने फोन पर अनाथ आश्रम संचालक सतपाल बरोड़ को सुचना दी लगभग 30साल का एक बेसहारा,मंदबुद्धि युवक रतनगढ़ रोड़ पर बालाजी इच्छा पूर्ण मंदिर के पास रोड़ किनारे घूम रहा है सुचना मिलते ही रेसक्यू टीम मे शामिल हरेंद्र त्यागी रामकिशन प्रताप शीला बालाजी इच्छा पूर्ण मंदिर पहुंचे वहाँ मौजूद लोगो की मौजूदगी मे आवश्यक दस्तावेज की लिखित कार्यवाही व फोटो वीडियो ग्राफ़ी कर साथ लेकर अपना घर अनाथ आश्रम सरदारशहर मे शरण दी है युवक अपने बारे मे बताने मे असमर्थ है परिवार का पता लगाकर सुपुर्द करने की कोशिश जारी रहेगी।

0
0 views    0 comment
0 Shares

0
0 views    0 comment
0 Shares

सूरतगढ़ (विनोद खन्ना) आज अखिल भारतीय सफाई मजदूर कर्मचारी संघर्ष समिति नगर पालिका अध्यक्ष रेखा घुसर उपाध्यक्ष किरण बाला वाल्मीकि उपाध्यक्ष माया देवी वाल्मीकि उपाध्यक्ष लक्ष्मी देवी अठवाल कार्यकर्ता सुमन वाल्मीकि के नेतृत्व में शहर थाना प्रभारी दिनेश सहारण से शिष्टाचार मुलाकात की गई जिसमें सूर्योदय नगरी के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई मुख्य रूप से बढ़ता हुआ नशा लड़ाई झगड़ा से युवा पीढ़ी नशे में जा रहा है जिससे समाज की हालत चिंताजनक स्थिति बनी हुई है पुरा परिवार दुःखी व परेशान हैं इस समस्या पर कठोर कार्रवाई करे जिस पर शहर थाना प्रभारी दिनेश सहारण जी ने कहा कि मेरे कार्य भार संभालने के बाद में काफी कठोर कार्रवाई की गई है आगे कठोर कार्रवाई की जाएगी वाल्मीकि बस्तीयों में जाकर समाज के साथ बैठक लेकर समझाने का प्रयास किया जावेगा आप जैसे जागरूक महिला व पुरुष पुलिस का सहयोग करेंगे तो समाज को अच्छा व कुशल समाज का निर्माण किया जा सकता है संगठन की चर्चा सकारात्मक रही

0
0 views    0 comment
0 Shares

0
0 views    0 comment
0 Shares

सूरतगढ़ विनोद खन्ना कल देर रात्रि करीब 8 बजे वाल्मीकि मंदिर परिसर में वाल्मीकि समाज के प्रधान रमेश अठवाल व अखिल भारतीय सफाई मजदूर कर्मचारी संघर्ष समिति नगर पालिका सुरतगढ़ अध्यक्ष रेखा घुसर उपाध्यक्ष किरण बाला वाल्मीकि उपाध्यक्ष माया देवी वाल्मीकि उपाध्यक्ष लक्ष्मी देवी अठवाल उपाध्यक्ष सोनू देवी वाल्मीकि के नेतृत्व में हाल ही में बने भारतीय वाल्मीकि धर्म सभा के प्रदेशाध्यक्ष अमित कल्याणा बनने पर पहली बार अपने शहर में पहुंचने पर भव्य स्वागत का आयोजन किया गया जिसमें सर्व समाज के वरिष्ठ नागरिक मंदिर परिसर में पहुंचकर कल्याणा जी का स्वागत कर बधाई दी भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज सभा के प्रदेशाध्यक्ष अमित कल्याणा ने स्वागत आयोजन को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे आपका आशीर्वाद व शहर के आशीर्वाद से मुझे यह पद मिला है इस पद का ईमानदारी से निर्वाह करूंगा संविधान के निर्माता भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर जी ने जो मूल मंत्र दिए शिक्षित बनो संगठित रहो संघर्ष करो इन मूल मंत्रो को समाज पर लागू किया जाएगा जिससे आने वाली पीढ़ी शिक्षित बनेगी और समाज की अलग पहचान बनेगी दहेज प्रथा , पर्दा प्रथा, मृत्यु भोज जैसी समाज कुरुतियों ने कैंसर जैसी बिमारीयो जैसा रुप ले लिया है जिससे समाज का बड़ा नुकसान होता है समाज कमजोर होता है इन प्रथाओं को खत्म करने के लिए समाज से चर्चा की जाएगी इस मौके पर वाल्मीकि समाज के बुद्धिजीवी वरिष्ठ नागरिकों महिलाओं ने ढोल बजाकर मिठाइयां खिलाकर माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया जिसमें सर्व समाज के लोग इस आयोजन में शिरकत की जिनमें मुख्य रूप से किसान नेता गुलाब लोहार भाजपा युवा नेता मनोज जांगू झंडा सिंह सिकंदर खान राम प्रवेश डाबला बाबू सिंह खींची तिलोक मेघवाल आदि सर्व समाज के नागरिकों ने मंदिर परिसर में पहुंचकर स्वागत व बधाइयां दी इस आयोजन के मौके पर समाज के वरिष्ठ नागरिक पार्षद विक्रम सारवान जमादार बलदेव भाटिया भागीरथ वाल्मीकि अजय भाटिया महेंद्र भाटिया शंकर लाल सारवान अमित कंडारा गौतम घुसर विशाल बारासा अजय सारस्वत राकेश भाटिया सतीश दीपक चांगरा रामकुमार भाटिया अनिकेत अठवाल दिपक भाटीया सुमन अटवाल नीतू घुसर रोशनी चांगरा निका चांगरा परमेश्वरी देवी चांगरा आंशु चागरां ममता चांगरा डाली बारासा गुड्डी देवी सारसर कृष्णा देवी अठवाल सन्तोष कल्याणा मैना देवी अठवाल आंशु कंडारा निशा घुसर नीतू धारीवाल रेखा भाटिया नेहा कल्याणा ईसा घुसर शिवम बुरट रजनी भाटिया लक्ष्मी बारासा आशु कंडारा दर्जनों वाल्मीकि समाज की महिला और पुरुष मौजूद थे

0
0 views    0 comment
0 Shares

सूरतगढ़ विनोद खन्ना आज अखिल भारतीय सफाई मजदूर कर्मचारी संघर्ष समिति नगर पालिका अध्यक्ष रेखा घुसर उपाध्यक्ष किरण बाला वाल्मीकि उपाध्यक्ष माया देवी वाल्मीकि उपाध्यक्ष लक्ष्मी अठवाल उपाध्यक्ष सोनू देवी वाल्मीकि के नेतृत्व में अधिशासी अधिकारी पुजा शर्मा को मिठाई माला शाल ओढ़ाकर नव वर्ष की बधाई दी इस मौके पर संघर्ष समिति के नेताओ ने अधिशासी अधिकारी पुजा शर्मा को सफाई कर्मचारियों की 6 सुत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा सफाई कर्मचारियों के युनीयन के चुनाव की घोषणा करे, कचरा उठाने वाली लोहे की रेहड़ी दी जावे, सफाई कर्मचारियों के 200 खाली पदों की भर्ती के लिए सरकार से अनुशंसा करें, ड्राइवरों के खाली पदों पर प्रमोशन कर भरे जावे, सफाई कर्मचारियों का 27 वा ग्रेड का एरियर का बकाया भुगतान तुरंत किया जावे, सफाई कर्मचारियों का मासिक वेतन 5 तारीख तक दिलाया जावे इन मांगों पर संघर्ष समिति की अधिशासी अधिकारी पूजा शर्मा से करीब 2 घंटा वार्ता हुई जिसमें स्थापना शाखा प्रभारी अंजू सहारण अकाउंटेंट महेंद्र गोदारा भी मौजूद रहे अधिशासी अधिकारी पूजा शर्मा ने कहा कि सफाई कर्मचारी के यूनियन का चुनाव जल्द घोषणा की जाएगी सफाई कर्मचारी भर्ती को लेकर सरकार को पत्र लिखा जाएगा कचरा उठाने के लिए हाथ रेहडी 7 दिनों के बाद नई बनवाकर दे दी जाएगी 16 सफाई कर्मचारियों के 27 वा ग्रेड के एरियर का भुगतान व 3'/, डी ओ के एरियर का भुगतान जल्द किया जाएगा ड्राइवरों के खाली पदो को बोर्ड बैठक में एजेंडा रखकर खाली पदों को भरा जाएगा सफाई कर्मचारियों का वेतन 5 तारीख तक कर दिया जाएगा प्रशासन ने बहुत अच्छी तरीके से सफाई कर्मचारियों की मांगों पर गंभीर दिखाई दिए संघर्ष समिति ने प्रशासन को चेतावनी दी अगर इन मांगों पर तुरंत कार्रवाई नहीं होती है तो सफाई कर्मचारियों को लेकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा इस मौके पर सुमन वाल्मीकि सुमन अठवाल अजय भाटिया महेंद्र भाटिया आदि मौजूद

0
0 views    0 comment
0 Shares

जमाल रहा द्वितीय कबड्डी प्रतियोगिता का विजेता
गोगामेड़ी(विनोद खन्ना) गोगामेड़ी निकटवर्ती ग्राम बरवाली में द्वितीय कबड्डी प्रतियोगिता बरवाली जमाल ने रूपवास को हराकर जीत ली, मुख्य अतिथि कर्नल ओपी सुमरा नेसभी खिलाड़ियों को नशे से दूर रहकर खेल में भाग्य आजमाने की बात कही, उन्होंने अपने सेना के अनुभव सांझा किए, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. वेदप्रकाश बांदर ने कहा कि गांव पुराने जमाने से ही अच्छा परिणाम देता आया है , इसे आगे जारी रखना जरूरी है, बेस्ट रेडर मनीष जमाल जबकि बेस्ट कैचर कार्तिक रुपवास रहे , प्रत्येक मैच में बेस्ट रेडर और बेस्ट कैचर का पुरस्कार जीवनधारा हॉस्पिटल नोहर और तारानगर के तरफ से पवन सिहाग,सेमीफाइनल और फाइनल मैच के पुरस्कार भोलेनाथ ईमित्र द्वारा दिए जा रहे हैं, विजेता टीम को 71 सो व उपविजेता को 51 सो और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया , इस अवसर पर शिक्षाविद हरिश्चंद्र शर्मा, सेवानिवृत प्रिंसिपल आईदानसिंह हुड्डा, मास्टर हनुमान प्रसाद शर्मा, मनीराम लकेसर, पीटीआई जयलाल गोदारा, पीटीआई सुरेंद्र मीणा,भूपसिंह नैण, सेठ भूपसिंह गोदारा, रामसिंह खाती,आयोजक शंकरलाल गोदारा आदि मौजूद रहे ,डॉ.वेद प्रकाश बांदर हेयर लेजर व स्किन हॉस्पिटल नोहर का भी सहयोग है,

0
0 views    0 comment
0 Shares

अनाथ आश्रम के प्रभु प्यारों को रसोई दान
गोगामेड़ी(विनोद खन्ना) गोगामेडी इंसानियत की सेवा दुवाओ का तीर्थ मानव सेवा मंदिर गोगावीर जन सेवा ट्रस्ट मुंसरी गोगामेड़ी द्वारा संचालित अनाथ आश्रम गोगामेड़ी जो दे भूखे को भोजन प्यासे को जलपान वही सच्चा इंसान वही है भगवान जिसका कोई सहारा नहीं उसकी मदद करो पुण्य मिलेगा आज गांव मुंसरी से अमन कुमार पुत्र रामकुमार पुनिया,प्रदीप कुमार पुत्र दारा सिंह पुनिया व अंकित कुमार पुत्र जगदीश पुनिया ने अपनी दादी माँ की प्रथम पुण्यतिथि पर अनाथ आश्रम के प्रभु प्यारों को आज सुबह की रसोई दान पुण्य का काम किया श्रेष्ठ कार्य के लिए निदेशक सतपाल बरोड़ व स्टाफ ने आभार प्रकट किया। मौके पर गोगामेड़ी दैनिक भास्कर इंचार्ज विनोद खन्ना, इकबाल नाथ सपेरा मौजूद रहे।

0
0 views    0 comment
0 Shares

भीम आर्मी भारत एकता मिशन ईकाई भादरा ने उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन भादरा(विनोद खन्ना) गोगामेड़ी सोमवार को भीम आर्मी भारत एकता मिशन ईकाई ने भादरा उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि निकटवर्ती ग्राम मलखेड़ा निवासी आत्माराम धाणक की दुकान दबाने के मामले ने पकड़ा तूल मुकदमा नं 0515 में दर्ज आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग उक्त मुकदमा में एक दुकान पंचायत समिति भादरा की संख्या 2 जो की आत्माराम धानक को जरीये नोटिस पता चला कि दुकान संख्या दो जिसके ऊपर गणेश फोटो स्टेट एंड ई मित्र का बोर्ड लगा हुआ है जिस पर अशोक वर्मा नाम का आदमी दुकान चल रहा है जो की पंचायत समिति के रिकॉर्ड में आत्माराम स्वयं के नाम से आवंटित बताई गई है जिसे पिछले कई वर्षों का 17510 रूपए बताया गया है जो कि उक्त दुकान का किराया वह आवंटन के संबंध में आत्माराम पुत्र रणजीत धानक के निवासी मलखेड़ा को किसी प्रकार का ज्ञान नहीं है तथा जो कि उक्त दुकान आत्माराम के आवंटन के बाद ई मित्र वाले से पता चला की दुकान तो होशियार सिंह निवासी मलखेड़ा के स्वामीत्व की है तथा वही किराया आदि 17 18 साल से लेकर जाता रहा है जब आत्मा राम को पता चला कि आज से 17 18 साल पहले उक्त होशियार सिंह ने आत्माराम के अंगूठे फर्जकारी वह कूटरचना कर मकान पर लोन दिलाने के बहाने लगवाए थे जिसके बाद आत्माराम की दुकान को उक्त होशियार सिंह पुनिया ने अपने कब्जे में ले रखी है तथा पंचायत का नोटिस आने पर ही बात का खुलासा हो पाया है पीड़ित का निवेदन है कि उक्त प्रकरण की जांच निष्पक्ष तरीके से करवाई जावे तथा उक्त प्रार्थी आत्माराम धाणक को न्याय दिलाते हुए दुकान का स्वामीत्व आत्माराम को दिया जाए तथा होशियार सिंह पुनिया से दुकान का बकाया जमा कराया जावे वह दोषी के विरोध कानूनी कार्यवाही करने का श्रम करें 12 जनवरी 2026 तक गिरफ्तारी नहीं हुई तो अनिश्चितकालीन धरना लगाया जाएगा इस मौके पर अजीत भारतीय मोहर सिंह भाटिया विनोद कुमार सतवीर आत्माराम शंकर लाल शकील गोरी संदीप राकेश होटला राधेश्याम संजय जाण्ड सुरेश आदि मौजूद रहे

0
0 views    0 comment
0 Shares

मंदबुद्धि युवक परिजनों को सुपुर्द
गोगामेड़ी(विनोद खन्ना) गोगामेड़ी गोगावीर जन सेवा फाउंडेशन मुंसरी गोगामेड़ी द्वारा संचालित अपना घर अनाथ आश्रम गोगामेड़ी बागड़ धाम मे दिनांक 4जनवरी2026को रास्ता भटक गोगामेड़ी टोल प्लाजा पर रात्रि एक बजे पहुँचा टोल कर्मियों ने रोका व संभाला सुबह 6बजे अपना घर अनाथ आश्रम संचालक सतपाल बरोड़ को सुचना दी सुचना मिलते ही रेशक्यू टीम टोल प्लाजा पहुंची टोल पर मौजूद कर्मियों की मौजूदगी मे आश्रम लाकर मे शरण दी गई थीं आश्रम संचालक सतपाल बरोड़ व टीम व मिडिया प्रभारी विनोद खन्ना पत्रकार के प्रयासों से परिवार का पता लगाने मे सफलता मिली को परिजनों को दिनांक 5जनवरी को सुचना दी सुचना मिलते ही दिनांक 6जनवरी शाम को रोहित का पिताजी लालता प्रसाद,रिस्तेदार सदाशिव आश्रम पहुंचे बताया की काफ़ी समय दिमागी हालात ठीक नहीं कई दिन से घर लापता है परिवार के सब लोग ढूंढने मे लगे हुये थे आश्रम मे सही सलामत होने की सुचना मिली परिवार रिस्तेदारो मे ख़ुशी हुई व राहत की सांस ली पुरे परिवार ने आश्रम परिवार का आभार प्रकट किया,आश्रम संचालक सतपाल बरोड़ ने जरुरी दस्तावेज की लिखित कार्यवाही व फोटो वीडियो ग्राफ़ी कर उनके गांव बहादुर का पुरवा जिला प्रतापगढ़ उत्तरप्रदेश केलिए रवाना किया

0
0 views    0 comment
0 Shares

कुराड ने जीती गोगामेडी क्रिकेट प्रतियोगिता गोगामेड़ी(विनोद खन्ना) गोगामेड़ी के रुपनाथ उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में खेली गई स्व.श्योनाथसिंह और दशरथसिंह स्मृति में महेंद्रसिंह शेखावत द्वारा आयोजित दूसरी लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता कुराड ने मोहम्मदपुर को हराकर जीत ली , विजेता टीम को 51हजार और ट्रॉफी और उपविजेता टीम 31हजार रुपये ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया, टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी गुराड़ा के अंकित कुमार को सम्मानित किया गया l गोगामेडी और गुराड़ा क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर रहे, गोरखटीला से पधारे श्यामनाथ महाराज ने सभी खिलाड़ियों और आयोजकों को शुभकामनाएं दी और कहा कि खेल जीवन में जरूरी है जिससे देश में बढ़ते नशे को दूर भगाया जा सकता है,
इस अवसर पर गोरखटीला से श्यामनाथ महाराज, पूर्व सरपंच मांगूसिंह राठौड़ ,पूर्व सरपंच फतेहसिंह, रामनिवास अग्रवाल, वरिष्ठ क्रिकेटर भवानीसिंह शेखावत, महेंद्रसिंह शेखावत, रिंकूसिंह ,विश्वजीतसिंह, महेंद्र बिसरा,अजय चारण , मोनू, गोरू आदि मौजूद रहे l टूर्नामेंट में कुल 42 टीमों ने भाग लिया l

0
0 views    0 comment
0 Shares

नववर्ष गोगामेड़ी मिनी मेला सम्पन्न, गोगाजी मन्दिर के चारों ओर फैला गंदगी व कुड़े कचरे का अम्बार

गोगामेड़ी में साफ सफाई नहीं होने के चलते सडांध मार रहा हैं पुरा मेला क्षेत्र

स्थानीय दुकानदार व राहगीर परेशान, बिमारियां फैलने की आशंका

गोगामेड़ी(विनोद खन्ना)नववर्ष के अवसर पर गोगामेड़ी में गोगाजी महाराज का मिनी मेला तो सम्पन्न हो गया परन्तु गोगाजी मन्दिर के आसपास बैशुमार गंदगी व कुड़े कचरे के ढ़ेर पड़े हैं जो मेला क्षेत्र में सडांध मार रहे हैं। नोहर भादरा रोड़ के आस पास भी कुड़े कचरे के ढ़ेर जमा पड़े हैं जिन्हें कोई उठाने वाला नहीं हैं। कुड़े कचरे व बैशुमार गंदगी के चलते राहगिर व स्थानीय दुकानदार काफी परेशान हैं। दुकानदारों का कहना हैं कि मिनी मेले के दौरान यात्रियों ने साफ सफाई का ध्यान नहीं रखा तथा स्थानीय प्रशासन व देवस्थान विभाग ने भी साफ सफाई के नाम पर आंखे मूंद ली जिसके चलते मेला क्षेत्र में आने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना कर गंदगी व कुड़े कचरे के ढ़ेरों से गुजरना पड़ रहा हैं। मेला क्षेत्र के हालात ये हैं कि सडांध व कुड़े करकट के कारण लोगों का राह चलना भी मुश्किल हो रहा हैं। जिसके चलते यात्रियों को नाक को ढ़क कर चलना पड़ रहा हैं। आलम यह हैं कि मेला क्षेत्र में आने वाले यात्रियों को गंदगी के कारण बिमारियां फैलने का भी डर हैं। गोगामेड़ी के जागरूक लोगों का कहना हैं कि मेला क्षेत्र की सम्पूर्ण क्षेत्र की साफ सफाई कर मेले में आने वाले यात्रियों को राहत प्रदान की जाए।

0
0 views    0 comment
0 Shares

आश्रम प्रभु प्यारों को गर्म कंबल व मिठाई बांटी
गोगामेड़ी(विनोद खन्ना)इंसानियत की सेवा दुवाओ का तीर्थ मानव सेवा मंदिर गोगावीर जन सेवा फाउंडेशन मुंसरी गोगामेड़ी द्वारा संचालित अपना घर अनाथ आश्रम गोगामेड़ी नर सेवा नारायण सेवा सेवा ही परम धर्म है करके देखो अच्छा लगता है जिसका कोई नहीं उसकी मदद करो पुण्य मिलेगा,किसी बेसहारा की मदद को उठे हाथ पूजा करने वाले हाथ से लाख गुणा पवित्र होते है इसी नेक भावना से आज बाबा रामस्वरूप जी अम्बाला सह परिवार अनाथ आश्रम पहुंचे आश्रम प्रभु प्यारों को ठंडक से बचाव हेतु गर्म कंबल ओढ़ाये मिठाई बांट कर पुण्य का काम किया आश्रम संचालक सतपाल बरोड़ व समस्त स्टाफ ने आभार जताया।

0
0 views    0 comment
0 Shares

मंद बुद्धि व्यक्ति का सहारा बना अनाथ आश्रम
गोगामेड़ी(विनोद खन्ना)इंसानियत की सेवा दुवाओ का तीर्थ मानव सेवा मंदिर गोगावीर जन सेवा फाउंडेशन मुंसरी गोगामेड़ी द्वारा संचालित अपना घर अनाथ आश्रम गोगामेड़ी दिनांक 4जनवरी 2026को सुबह साढ़े छःबजे टोल प्लाजा गोगामेड़ी से टोल कर्मियों ने फोन पर अनाथ आश्रम संचालक सतपाल बरोड़ को सुचना दी लगभग 40 साल का एक बेसहारा,मंदबुद्धि व्यक्ति रात से टोल पर रुका हुआ था सुचना मिलते ही रेसक्यू टीम टोल प्लाजा पर पहुंची वहाँ मौजूद टोल कर्मियों की मौजूदगी मे आवश्यक दस्तावेज की लिखित कार्यवाही व फोटो वीडियो ग्राफ़ी कर साथ लेकर अपना घर अनाथ आश्रम गोगामेड़ी मे शरण दी बातचीत मे व्यक्ति ने अपना नाम रोहित माइकल जिला प्रतापगढ़ उत्तरप्रदेश का बता रहा है परिवार का पता लगाकर सुपुर्द करने की कोशिश जारी रहेगी।

0
0 views    0 comment
0 Shares

वाराणसी। सोशल मीडिया पर वाराणसी रोपवे के गंडोला के हिलने से जुड़ा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लेकर लोगों में भ्रम की स्थिति बनी हुई है। इस पूरे मामले पर जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि वायरल वीडियो पूरी तरह भ्रामक है और उसे गलत संदर्भ में फैलाया जा रहा है। इस वीडियो का रोपवे में किसी भी प्रकार की खराबी, असुरक्षा या तकनीकी विफलता से कोई संबंध नहीं है। इस संबंध में वाराणसी के मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने बताया कि सोशल मीडिया पर जो वीडियो चलाया जा रहा है, वह मिस-लीडिंग है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह वीडियो रोपवे की नियमित और अनिवार्य सेफ्टी टेस्टिंग प्रक्रिया के दौरान का है। गंडोला की लोड टेस्टिंग के साथ-साथ तेज हवा की स्थिति में उसका व्यवहार मानकों के अनुरूप है या नहीं, इसकी जांच की जाती है।इमरजेंसी ब्रेक और आर्टिफिशियल स्विंग का होता है परीक्षण मंडलायुक्त ने बताया कि टेस्टिंग के दौरान इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गंडोला को आर्टिफिशियल स्विंग कराया जाता है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसी भी आपात स्थिति में प्रणाली पूरी तरह सुरक्षित रहे। वायरल वीडियो इसी सेफ्टी टेस्टिंग के दौरान का है और यह पूरी तरह सुरक्षा मानकों के अनुरूप है। इसे किसी खतरे या खराबी के रूप में देखना गलत है। प्रशासन की ओर से यह भी बताया गया कि वाराणसी रोपवे प्रणाली अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मानकों के आधार पर तैयार की जा रही है। विशेष रूप से यूरोपीय सुरक्षा कोडों का पालन किया जा रहा है। रोपवे की सेफ्टी जांच तीन अलग-अलग अंतरराष्ट्रीय कंपनियों द्वारा की जा रही है, जिनमें फ्रांस की बार्कुले, ऑस्ट्रिया और स्पेन की कंपनियां शामिल हैं। ये सभी कंपनियां इंटरनेशनल सेफ्टी मानकों के अनुसार परीक्षण कर रही हैं।अफवाहों पर न करें विश्वास, कार्रवाई की चेतावनी मंडलायुक्त ने आम जनता से अपील की है कि सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों पर विश्वास न करें। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति जानबूझकर गलत और भ्रामक सूचना फैलाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यात्रियों की सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जा रही है।मार्च तक स्टेशनों का काम पूरा करने का लक्ष्य प्रशासन ने यह भी जानकारी दी कि वाराणसी रोपवे परियोजना का काम तेजी से पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। मार्च 2026 तक सभी स्टेशनों के निर्माण कार्य को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके बाद रोपवे का फाइनल ट्रायल शुरू किया जाएगा। ट्रायल पूरा होने के बाद ही इसे आम जनता के लिए शुरू किया जाएगा, ताकि वाराणसी को एक सुरक्षित और आधुनिक परिवहन सुविधा मिल सके।प्रशासन ने एक बार फिर दोहराया कि वायरल वीडियो किसी खतरे का संकेत नहीं है, बल्कि यह यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए की जा रही कठोर और पारदर्शी परीक्षण प्रक्रिया का हिस्सा है।

1
768 views    0 comment
0 Shares

दरभंगा 31 बर्ष पूर्व पटोरी बसंत गाँव में फायरिंग हत्या मामले में दोषी करार ! सज़ा 31 जनवरी को सुनाई जाएगी

दरभंगा : 31 बर्ष पूर्व विशनपुर थानाक्षेत्र के पटोरी बसंत में हुए हत्या मामले में अलग अलग चल रहे दो सत्रवाद में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुमन कुमार दिवाकर की अदालत ने सोमवार को फैसला सुनाया। अदालत ने कुल पांच आरोपी को हत्या मामले में दोषी पाते हुए न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया है। अदालत ने सजा के विंदु पर सुनवाई के लिए 31 जनवरी की तिथि सुनाई है। अदालत ने दोषी कौशर इमाम हाशमी, अम्बर इमाम हाशमी, राजा हाशमी, मोइन हाशमी और अंजार हाशमी को भादवि की धारा 302, 307 एवं 149 तथा 27 आर्म्स एक्ट के तहत दोषी पाया है।
लोक अभियोजक अमरेन्द्र नारायण झा ने बताया कि
8 अगस्त 1994 को दर्ज विशनपुर थाना कांड संख्या- 58/1994 से बने दो सत्रवाद संख्या- 326/1999 एवं 320/2010 में अदालत ने आज अपना निर्णय सुनाया । मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से अपर लोक अभियोजक रेणु झा एवं अधिवक्ता चंद्रकांत सिंह ने अपना पक्ष रखा। रेणु झा ने बतायी कि सत्रवाद संख्या 326/2099 में अभियोजन की ओर से 16 साक्ष्य न्यायालय में प्रस्तुत किया गया वहीं वचाव पक्ष की ओर से 23 साक्षियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया तथा सत्रवाद संख्या 320/2010 में अभियोजन की ओर से 16 साक्ष्य न्यायालय में प्रस्तुत किया गया वहीं वचाव पक्ष की ओर से 19 साक्षियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया. अदालत ने सुनबाई के पश्चात सत्रवाद संख्या- 326/1999 के आरोपी
अम्बर इमाम हाशमी, राजा हाशमी, मोइन हाशमी और अंजार हाशमी तथा सत्र वाद संख्या- 320/2010 में आरोपी कौशर इमाम हाशमी को भादवि की धारा 302, 307 एवं 149 तथा 27 आर्म्स एक्ट के तहत दोषी पाते हुए बंध पत्र खंडित कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया है।वहीं इसी मामले के पलटा मुकदमा विशनपुर थाना कांड संख्या- 57/1994 से बने सत्र वाद संख्या 395/1998 के आरोपी नवीन कुमार चौधरी सहित सभी सात आरोपियों को अदालत ने साक्ष्य के अभाव में रिहा करने के आदेश दिया है।
विदित हो कि पटना उच्च न्यायालय ने 31 बर्ष पुराने इस हत्याकांड मामले में आरोपियों की उपस्थिति में मामले का समयवद्ध न्याय निर्णय का आदेश पूर्व में दिया था।

क्या है पूरा मामला

दरभंगा जिला अंतर्गत विशनपुर थाना क्षेत्र के बसंत पटोरी गांव में 8 अगस्त 1994 को कब्रिस्तान और रास्ते को लेकर दो समुदाय के बीच विवाद उत्पन्न हुआ। विवाद में विशनपुर थानाक्षेत्र के बसंत पटोरी गांव के लोगों के बीच हुए बिबाद में दर्जनों राउण्ड फायरिंग की घटना हुई। इसमें पटोरी गांव के किसान रामकृपाल चौधरी की घटनास्थल पर हीं मौत हो गई थी। वहीं बन्दूक से की गई फायरिंग में गोली लगने से आधा दर्जन लोग घायल हो गए थे। गोलीकांड में पटोरी गांव के मोहन चौधरी, रविन्दर चौधरी, अशोक चौधरी, कैलाश बिहारी चौधरी, संगीत चौधरी, रामपुकार चौधरी गंभीर रुप से घायल हो गए थे। इस मामले में अधिवक्ता कौशर इमाम हाशमी, अंबर इमाम हाशमी सहित अन्य लोग नामजद आरोपी बनाए गये थे। इस वाद के दोनो अधिवक्ता आरोपी भाईयों के अलावे कुछ मुदालह को छोड़कर अधिकांश हत्यारोपियों की मृत्यु हो चुकी है। इस मामले को ले पीड़ित पक्ष के राम पुकार चौधरी के आवेदन पर विशनपुर थाना में प्राथमिकी संख्या- 58/1994 दर्ज की गई थी। उक्त मामले से दो अलग अलग सत्र वाद संख्या-326/1999 तथा 320/2010 अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय सुमन कुमार दिवाकर की अदालत में चल रही है।

0
0 views    0 comment
0 Shares

वाराणसी। सोशल मीडिया पर वाराणसी रोपवे के गंडोला के हिलने से जुड़ा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लेकर लोगों में भ्रम की स्थिति बनी हुई है। इस पूरे मामले पर जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि वायरल वीडियो पूरी तरह भ्रामक है और उसे गलत संदर्भ में फैलाया जा रहा है। इस वीडियो का रोपवे में किसी भी प्रकार की खराबी, असुरक्षा या तकनीकी विफलता से कोई संबंध नहीं है।

इस संबंध में वाराणसी के मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने बताया कि सोशल मीडिया पर जो वीडियो चलाया जा रहा है, वह मिस-लीडिंग है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह वीडियो रोपवे की नियमित और अनिवार्य सेफ्टी टेस्टिंग प्रक्रिया के दौरान का है। गंडोला की लोड टेस्टिंग के साथ-साथ तेज हवा की स्थिति में उसका व्यवहार मानकों के अनुरूप है या नहीं, इसकी जांच की जाती है।


इमरजेंसी ब्रेक और आर्टिफिशियल स्विंग का होता है परीक्षण
मंडलायुक्त ने बताया कि टेस्टिंग के दौरान इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गंडोला को आर्टिफिशियल स्विंग कराया जाता है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसी भी आपात स्थिति में प्रणाली पूरी तरह सुरक्षित रहे। वायरल वीडियो इसी सेफ्टी टेस्टिंग के दौरान का है और यह पूरी तरह सुरक्षा मानकों के अनुरूप है। इसे किसी खतरे या खराबी के रूप में देखना गलत है।



प्रशासन की ओर से यह भी बताया गया कि वाराणसी रोपवे प्रणाली अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मानकों के आधार पर तैयार की जा रही है। विशेष रूप से यूरोपीय सुरक्षा कोडों का पालन किया जा रहा है। रोपवे की सेफ्टी जांच तीन अलग-अलग अंतरराष्ट्रीय कंपनियों द्वारा की जा रही है, जिनमें फ्रांस की बार्कुले, ऑस्ट्रिया और स्पेन की कंपनियां शामिल हैं। ये सभी कंपनियां इंटरनेशनल सेफ्टी मानकों के अनुसार परीक्षण कर रही हैं।

अफवाहों पर न करें विश्वास, कार्रवाई की चेतावनी
मंडलायुक्त ने आम जनता से अपील की है कि सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों पर विश्वास न करें। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति जानबूझकर गलत और भ्रामक सूचना फैलाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यात्रियों की सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जा रही है।


मार्च तक स्टेशनों का काम पूरा करने का लक्ष्य
प्रशासन ने यह भी जानकारी दी कि वाराणसी रोपवे परियोजना का काम तेजी से पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। मार्च 2026 तक सभी स्टेशनों के निर्माण कार्य को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके बाद रोपवे का फाइनल ट्रायल शुरू किया जाएगा। ट्रायल पूरा होने के बाद ही इसे आम जनता के लिए शुरू किया जाएगा, ताकि वाराणसी को एक सुरक्षित और आधुनिक परिवहन सुविधा मिल सके।

प्रशासन ने एक बार फिर दोहराया कि वायरल वीडियो किसी खतरे का संकेत नहीं है, बल्कि यह यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए की जा रही कठोर और पारदर्शी परीक्षण प्रक्रिया का हिस्सा है।

0
368 views    0 comment
0 Shares