logo
(Trust Registration No. 393)
AIMA MEDIA
logo
0
0 views    0 comment
0 Shares

लोकतंत्र की आत्मा जन-प्रतिनिधियों और जनता के बीच के रिश्ते में बसती है। चुनाव जीतकर सत्ता में पहुँचना ही जन-प्रतिनिधि का अंतिम लक्ष्य नहीं होता, बल्कि जनता के प्रति संवेदनशील, विनम्र और उत्तरदायी व्यवहार करना भी उतना ही आवश्यक है। दुर्भाग्य से कई बार देखा जाता है कि सत्ता मिलते ही कुछ जन-प्रतिनिधि लोक-व्यवहार की मर्यादा भूल जाते हैं। ऐसे में प्रश्न उठता है कि जन-प्रतिनिधियों को लोक-व्यवहार का पाठ कैसे पढ़ाया जाए।
जनता जितनी जागरूक होगी, जन-प्रतिनिधि उतने ही उत्तरदायी बनेंगे। नागरिकों को अपने अधिकारों और कर्तव्यों की जानकारी होनी चाहिए ताकि वे गलत व्यवहार पर सवाल उठा सकें। शिक्षित और सचेत समाज ही शालीन लोक-व्यवहार की माँग कर सकता है।
शांतिपूर्ण विरोध, ज्ञापन, जनसुनवाई और संवाद के माध्यम से जनता अपनी नाराज़गी व्यक्त कर सकती है। हिंसा नहीं, बल्कि तर्क और संयम से किया गया विरोध जन-प्रतिनिधियों को लोक-व्यवहार का महत्व समझाता है।

0
0 views    0 comment
0 Shares

5
5 views    0 comment
0 Shares

घर या दुकान किराए पर देकर कई लोग स्थिर आय तो कमाते हैं, लेकिन संपत्ति पर लापरवाही बरतने से पूरा मालिकाना हक ही खो सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा है कि अगर कोई व्यक्ति निजी जमीन या मकान पर बिना रुकावट 12 साल तक कब्जा जमाए रखे और असली मालिक खामोश रहे, तो कब्जेदार कानूनी तौर पर मालिक बन सकता है। यह नियम मालिकों को सतर्क रहने की सीख देता है।

प्रतिकूल कब्जे का मतलब समझें

यह कानून पुराने ब्रिटिश काल से चला आ रहा है और भारत में लिमिटेशन एक्ट के तहत लागू होता है। निजी संपत्ति पर 12 साल का लगातार, खुला और शांतिपूर्ण कब्जा जरूरी है, जिसमें मालिक की कोई आपत्ति न हो। कब्जेदार बिजली-पानी के बिल, टैक्स रसीदें जैसे सबूत दिखा सकता है। सरकारी जमीन पर यह समय 30 साल का होता है, लेकिन किरायेदारों को सीधा फायदा नहीं क्योंकि उनका कब्जा अनुमति से शुरू होता है।

कोर्ट ने पुराने फैसले को क्यों बदला?

सुप्रीम कोर्ट की एक बेंच ने 2014 के फैसले को पलटते हुए भूमि विवाद में स्पष्ट किया कि मालिक की चुप्पी ही कब्जेदार को ताकत देती है। अगर 12 साल में कोई मुकदमा न दायर हो, तो संपत्ति कब्जेदार की हो जाती है। वसीयत या पावर ऑफ अटॉर्नी से हक नहीं बनता—सिर्फ वास्तविक कब्जा और समय मायने रखता है। यह फैसला निजी संपत्तियों पर ही लागू है।

मालिक बनें सतर्क, अपनाएं ये उपाय
सबसे आसान बचाव है 11 महीने का किरायानामा हर बार नया बनवाना, जो कब्जे की निरंतरता तोड़ता है। संपत्ति पर नियमित नजर रखें, बिल और टैक्स अपने नाम पर जमा करें। शक हो तो 12 साल से पहले बेदखली का केस ठोक दें। अवैध कब्जे पर तुरंत कार्रवाई से आपकी प्रॉपर्टी सुरक्षित रहेगी और कानूनी झंझट टल जाएगा।

1
0 views    0 comment
0 Shares

बेस्ट वाइल्डलाइफ डेस्टिनेशन’ बना मध्यप्रदेश
---
‘ट्रेवल + लीजर इंडिया बेस्ट अवॉर्ड्स-2025’ में मिला प्रतिष्ठित सम्मान
---
वन्यजीव संरक्षण के प्रयासों की जीत : राज्य मंत्री श्री धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी
---
सस्टेनेबल टूरिज्म की दिशा में कार्य करने के लिए करेगा प्रेरित : एसीएस श्री शिव शेखर शुक्ला

अतुल्य भारत का हृदय प्रदेश मध्यप्रदेश, अपनी अद्वितीय जैव-विविधता और नैसर्गिक घने वनों के लिए प्रतिष्ठित ‘ट्रेवल + लीजर इंडिया बेस्ट अवॉर्ड्स 2025’ में ‘बेस्ट वाइल्डलाइफ डेस्टिनेशन’ से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान नई दिल्ली स्थित आईटीसी मौर्य के नन्दिया गार्डन्स में आयोजित गरिमामयी समारोह में प्रदान किया जाएगा। यह अवॉर्ड्स का 14वां संस्करण है, जिसमें मध्यप्रदेश को देश के वन्यजीव अनुभवों के केंद्र (Heart of India’s Wildlife Experiences) के रूप में मान्यता प्रदान की गई है।

RM : https://shorturl.at/AtM1j

#CMMadhyaPradesh #MadhyaPradesh #BestWildlifeDestination #JansamparkMP

2
44 views    0 comment
0 Shares

ನಗರದಲ್ಲಿ ಸಂಚಾರ ನಿಯಂತ್ರಣ; ಸಾರ್ವಜನಿಕರಿಗೆ ಸಹಕಾರ ಕೋರಿಕೆ

ದಾವಣಗೆರೆ: ಕಾಂಗ್ರೆಸ್ ಹಿರಿಯ ನಾಯಕ, ಮಾಜಿ ಸಚಿವ ಹಾಗೂ ದಾವಣಗೆರೆ ದಕ್ಷಿಣ ಕ್ಷೇತ್ರದ ಶಾಸಕ ಮಾನ್ಯ ಶಾಮನೂರು ಶಿವಶಂಕರಪ್ಪನವರ ಪಾರ್ಥಿವ ಶರೀರದ ಅಂತಿಮ ಮೆರವಣಿಗೆ ನಗರದ ಪ್ರಮುಖ ರಸ್ತೆಗಳ ಮೂಲಕ ಸಾಗಲಿದೆ ಎಂದು ಜಿಲ್ಲಾಡಳಿತ ಪ್ರಕಟಿಸಿದೆ. ಸಾರ್ವಜನಿಕರು ಶಿಸ್ತು ಹಾಗೂ ಸಹಕಾರ ವಹಿಸುವಂತೆ ಮನವಿ ಮಾಡಲಾಗಿದೆ.

ಮಾರ್ಗ–1: ಜಿಲ್ಲಾ ಉಸ್ತುವಾರಿ ಸಚಿವರ ಮನೆಯಿಂದ ಹೈಸ್ಕೂಲ್ ಮೈದಾನದವರೆಗೆ
ಜಿಲ್ಲಾ ಉಸ್ತುವಾರಿ ಸಚಿವರ ನಿವಾಸದಿಂದ ಮೆರವಣಿಗೆ ಆರಂಭವಾಗಿ ಸಾಯಿಬಾಬ ದೇವಸ್ಥಾನ, ರೆಡ್ಡಿ ಬಿಲ್ಡಿಂಗ್, ಚರ್ಚ್ ಮುಂಭಾಗ, ರಾಂ ಅಂಡ್ ಕೋ ಸರ್ಕಲ್, ಎವಿಕೆ ಕಾಲೇಜ್ ರಸ್ತೆ, ಮಹಾತ್ಮ ಗಾಂಧಿ ಶಾಲೆ, ಹಳೆ ಕೋರ್ಟ್ ರಸ್ತೆ ಮೂಲಕ ಹೈಸ್ಕೂಲ್ ಮೈದಾನ ತಲುಪಲಿದೆ.

ಮಾರ್ಗ–2: ಹೈಸ್ಕೂಲ್ ಮೈದಾನದಿಂದ ಕಲ್ಲೇಶ್ವರ ರೈಸ್‌ಮಿಲ್‌ವರೆಗೆ
ಹೈಸ್ಕೂಲ್ ಮೈದಾನದಿಂದ ಹೊರಟ ಮೆರವಣಿಗೆ ಹಳೆ ಕೋರ್ಟ್ ಮೈದಾನ, ಎಸಿ ಕ್ರಾಸ್ (ಬಲಕ್ಕೆ ತಿರುಗಿ), ರೈಲ್ವೆ ಅಂಡರ್ ಬ್ರಿಡ್ಜ್, ಲಕ್ಷ್ಮಿ ಸರ್ಕಲ್, ಗಡಿಯಾರ ಕಂಬ, ಕಾಯಿಪೇಟೆ, ಬಸವೇಶ್ವರ ದೇವಸ್ಥಾನ ಮುಂಭಾಗ, ದೊಡ್ಡಪೇಟೆ ಗಣೇಶ ದೇವಸ್ಥಾನ, ಎಸ್.ಕೆ.ಪಿ ರಸ್ತೆ, ದುರ್ಗಾಂಬಿಕ ದೇವಾಲಯ, ಹಗೆದಿಬ್ಬ ಸರ್ಕಲ್ (ಬಲಕ್ಕೆ ತಿರುಗಿ), ಕಾಳಿಕಾಂಬ ದೇವಸ್ಥಾನ ರಸ್ತೆ, ಗ್ಯಾಸ್ ಕಟ್ಟೆ ಸರ್ಕಲ್ (ಎಡಕ್ಕೆ ತಿರುಗಿ), ಬಕ್ಕೆಶ್ವರ ದೇವಸ್ಥಾನ ಮುಂಭಾಗ, ಎಂ.ಜಿ ಸರ್ಕಲ್, ಹಾಸಭಾವಿ ಸರ್ಕಲ್, ಮದೀನಾ ಆಟೋ ಸ್ಟ್ಯಾಂಡ್, ಹಳೆ ಬೇತೂರು ರಸ್ತೆ, ಅರಳಿ ಮರ ಸರ್ಕಲ್, ವೆಂಕಟೇಶ್ವರ ಸರ್ಕಲ್ ಮೂಲಕ ಬಲಕ್ಕೆ ತಿರುಗಿ ಕಲ್ಲೇಶ್ವರ ರೈಸ್‌ಮಿಲ್‌ಗೆ ತಲುಪಲಿದೆ.

ಮೆರವಣಿಗೆ ವೇಳೆ ಭಾರಿ ಸಂಖ್ಯೆಯಲ್ಲಿ ಜನ ಸೇರುವ ನಿರೀಕ್ಷೆ ಇರುವ ಹಿನ್ನೆಲೆಯಲ್ಲಿ ಸಂಚಾರದಲ್ಲಿ ಬದಲಾವಣೆ ಮಾಡಲಾಗಿದ್ದು, ಸಾರ್ವಜನಿಕರು ಪರ್ಯಾಯ ಮಾರ್ಗಗಳನ್ನು ಬಳಸುವಂತೆ ಹಾಗೂ ಪೊಲೀಸ್ ಹಾಗೂ ಆಡಳಿತ ಸಿಬ್ಬಂದಿಗೆ ಸಹಕರಿಸುವಂತೆ ಜಿಲ್ಲಾಡಳಿತ ಮನವಿ ಮಾಡಿದೆ.

26
38 views    0 comment
0 Shares

5
81 views    0 comment
0 Shares

17
389 views    0 comment
0 Shares

63
899 views    0 comment
0 Shares

नई दिल्ली।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घोषणा की है कि अब ‘भारत गौरव’ ट्रेनें किराए पर उपलब्ध होंगी। इसके तहत कोई भी राज्य सरकार, निजी कंपनी या टूर ऑपरेटर रेलवे से ट्रेन किराए पर लेकर देश के किसी भी रूट पर चला सकेगा।

रेल मंत्रालय के अनुसार, ट्रेन किराए पर लेने वाला ऑपरेटर रूट, किराया और ठहराव (स्टॉपेज) स्वयं तय कर सकेगा। रेलवे इसके बदले ट्रेन संचालन का न्यूनतम शुल्क वसूलेगा। इस योजना को लेकर रेलवे की हितधारकों के साथ चर्चा पूरी हो चुकी है।

रेलवे ने योजना के पहले चरण में 3333 कोच यानी लगभग 190 ट्रेनों को चिन्हित किया है। इन ट्रेनों को किराए पर लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

रेल मंत्री ने बताया कि भारत गौरव ट्रेनें एसी और नॉन-एसी दोनों श्रेणियों में होंगी। इन ट्रेनों का संचालन निजी क्षेत्र और आईआरसीटीसी दोनों के माध्यम से किया जा सकेगा। सभी ऑपरेटरों द्वारा किराया तय किया जाएगा।

रेल मंत्रालय का कहना है कि यदि यात्रियों से अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है, तो भविष्य में भारत गौरव ट्रेनों की संख्या और बढ़ाई जाएगी।
भारत गौरव ट्रेनें भारत की संस्कृति, विरासत और पर्यटन स्थलों को दर्शाने वाली थीम पर आधारित होंगी।

AIMA मीडिया | रमेश कुमार

0
0 views    0 comment
0 Shares

दरभंगा (बिहार) का रहने वाला कथावाचक श्रवण दास
नाम से "भक्त", काम से "भक्षक"—ऐसा आरोप है।
आरोप इतने गंभीर हैं कि किसी की भी रूह काँप जाए।

---

✔ आरोप क्या हैं?

पीड़िता के अनुसार—

कथावाचक श्रवण दास ने उसे शादी का झांसा दिया।

मंदिर में फर्जी विवाह करवाने का नाटक किया।

फिर उसी ‘शादी’ का हवाला देकर शारीरिक संबंध बनाए।

बाद में लड़की गर्भवती हुई तो गर्भपात करवाने का दबाव बनाया।

और जब लड़की ने विरोध किया तो बोला—
“तुम अभी 17 साल की हो, मेरी सेवा करो… तुम्हें पुण्य मिलेगा।”

धर्म का चोला ओढ़े एक आदमी का यह चेहरा
किसी भी सभ्य समाज के लिए शर्म का विषय है।

---

✔ शिकायत करने पर क्या हुआ?

लड़की को जब चारों तरफ से निराशा मिली,
कोई उसकी बात नहीं सुन रहा था,
तब जाकर उसने थाने में मुकदमा दर्ज कराया।

और अब सबसे चौंकाने वाली बात—
आरोपी कथावाचक का गुरु,
मिथिला के प्रसिद्ध पचाढ़ी के महंत रामउदित दास उर्फ मौनी बाबा,
खुलेआम अपने शिष्य के समर्थन में उतर आए हैं।

यानी गुरु और चेला,
दोनों की विचारधारा…
एक ही दिशा में बहती दिख रही है।
क्या यह सिर्फ संयोग है?
शायद नहीं।

---

✔ समाज के लिए बड़ा प्रश्न

जब धर्म की आड़ में पाप किया जाए
और जब गुरु स्वयं पापी शिष्य का कवच बन जाए—
तो यह सिर्फ एक घटना नहीं,
एक सामाजिक संकट बन जाता है।

आस्था का संतुलन वहीं टूटता है
जहाँ प्रवचन करने वाला पवित्रता छोड़कर
अँधेरों में खेलने लगता है।

श्रवण दास पर लगे आरोप
सिर्फ कानून का मामला नहीं हैं,
यह उस व्यवस्था पर भी सवाल है
जो साधु-संत के चोले को सत्ता का कवच बना देती है।

---

✔ निष्कर्ष

यह कहानी उन तमाम लड़कियों की आवाज है
जिनके साथ ‘धर्म’, ‘कथा’, ‘भक्ति’ और ‘संगत’ के नाम पर
अन्याय होता है और वे चुप रहती हैं।

आज एक लड़की ने हिम्मत दिखाई—
उसकी आवाज दबनी नहीं चाहिए,
बल्कि यह चेतावनी बननी चाहिए
कि धर्म का आसन पाने वाला हर व्यक्ति संत नहीं होता।

नोट:- आरोपों की पुष्टि Ghoghardiha Times -घोघरडीहा टाइम्स ख़बर बिहार नही करता ये जांच का विषय है

#कथावाचक
#आरोपी
#ShravanDas
#DarbhangaNews
#CrimeAgainstWomen
#FakeSaint
#JusticeForGirls
#MithilaNews
#Exposed

4
627 views    0 comment
0 Shares

तमिलनाडु वेलूर (दलपतसिंह भायल)।
यहां सतुआचारी स्थित जिला न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय विधि सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में वेलूर सहित तमिलनाडु के सात जिलों में जनलोक अदालत का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य न्यायाधीश इलेवरसन ने किया।

इस अवसर पर मुख्य न्यायाधीश ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में समस्याओं का समाधान आपसी समझ और संवाद से संभव है। निराश होकर हार मान लेना कोई समाधान नहीं है। कई मामलों का निपटारा सुलह और समझौते से आसानी से किया जा सकता है। जनलोक अदालत में मामलों का निष्पक्ष और त्वरित निपटारा किया जाता है। उन्होंने बताया कि नागरिक निःशुल्क कानूनी सहायता के लिए कानूनी सहायता केंद्र से संपर्क कर सकते हैं तथा 15100 हेल्पलाइन पर 24 घंटे अपने कानूनी संदेहों का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

मुख्य न्यायाधीश ने जानकारी दी कि वेलूर जिले में लगभग 24,760 मामले लंबित हैं, जिनमें से करीब 13 हजार मामलों का समाधान सुलह के माध्यम से संभव है। शनिवार को आयोजित जनलोक अदालत में विशेष रूप से दुर्घटना से जुड़े लंबित मामलों का निपटारा किया गया, जिसमें पीड़ित परिवारों को कुल 1 करोड़ 60 लाख रुपये की मुआवजा राशि प्रदान की गई।

जनलोक अदालत कार्यक्रम में न्यायाधीश राधाकृष्णन सहित अन्य संबंधित न्यायिक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

जिला न्यायालय में आयोजित जनलोक अदालत कार्यक्रम के दौरान एक पीड़ित परिवार को मुआवजा राशि प्रदान करते मुख्य न्यायाधीश इलेवरसन एवं अन्य अधिकारी।

1
0 views    0 comment
0 Shares

26
683 views    0 comment
0 Shares

तीन बार ट्रैफिक नियम तोड़ने पर लाइसेंस जब्त, नाम होगा सार्वजनिक; ट्रेनिंग के बाद ही मिलेगी राहत

बिहार में सड़क सुरक्षा को लेकर सरकार ने सख्त कदम उठाया है। नए प्रावधान के तहत अगर कोई चालक तीन से अधिक बार ट्रैफिक नियम तोड़ते पकड़ा गया, तो उसका ड्राइविंग लाइसेंस जब्त कर लिया जाएगा और उसकी पहचान व विवरण विभागीय वेबसाइट पर सार्वजनिक किए जा सकते हैं। लाइसेंस तभी वापस मिलेगा, जब चालक एक महीने की अनिवार्य ट्रैफिक ट्रेनिंग पूरी कर उसका प्रमाणपत्र जमा करेगा।

परिवहन विभाग हर ज़िले के DTO कार्यालय में विशेष ट्रैफिक ट्रेनिंग सेंटर स्थापित कर रहा है, जहां सूचीबद्ध चालकों को प्रशिक्षण लेना अनिवार्य होगा। कोर्स पूरा होने के बाद ही लाइसेंस दोबारा जारी करने पर विचार किया जाएगा।

आँकड़ों के मुताबिक बिहार ट्रैफिक नियम उल्लंघन मामलों में देश में करीब 10वें स्थान पर है। इस वर्ष 1 जनवरी से 13 दिसंबर के बीच 30 लाख से अधिक चालान काटे गए, जिनमें 5.86 लाख परिवहन विभाग और 24.22 लाख ट्रैफिक पुलिस ने किए।

इस सख्ती का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना और आदतन नियम तोड़ने वालों पर लगाम लगाना है। तेज रफ्तार, रेड लाइट जंप, ज़िगज़ैग ड्राइविंग, ओवरलोडिंग, बिना हेलमेट/सीट बेल्ट और गलत दिशा में वाहन चलाने जैसे उल्लंघनों पर विशेष कार्रवाई होगी। प्रशासन को उम्मीद है कि लाइसेंस ज़ब्ती, सार्वजनिक पहचान और अनिवार्य ट्रेनिंग से ड्राइवरों में जिम्मेदारी बढ़ेगी।

#BiharNews
#TrafficRules
#DrivingLicense
#RoadSafety
#TrafficPolice
#BiharTransport
#LicenseSeizure
#TrafficViolation
#PublicSafety
#BreakingNews

1
547 views    0 comment
0 Shares

बृजमनगंज, महराजगंज। बृजमनगंज क्षेत्र के ग्रामसभा फुलमनहां स्थित अंबेडकर पार्क में पांच दिवसीय बौद्ध धम्म जागरण का आयोजन आज 15 दिसंबर से प्रारंभ होकर 19 दिसंबर तक किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान प्रतिदिन दो सत्रों में बौद्ध धम्म प्रवचन आयोजित होंगे। दोपहर का सत्र 12 बजे से 4 बजे तक तथा रात्रि सत्र 8 बजे से 12 बजे तक संपन्न होगा। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राष्ट्र कवि आर. एल. बौद्ध एवं कुमारी संघप्रिया बौद्ध रहेंगे। दोनों वक्ता संगीतमय कथा के माध्यम से भगवान बुद्ध के धम्म, करुणा, अहिंसा और मानवता के संदेशों पर प्रकाश डालेंगे। कार्यक्रम की जानकारी जन कल्याण समिति के अध्यक्ष जोगमन भारती ने दी। उन्होंने क्षेत्र के समस्त नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

21
1110 views    0 comment
0 Shares

बैठक विवरण / प्रेस नोट

आज अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद की एक महत्वपूर्ण बैठक जिला अध्यक्ष श्री विजय शर्मा जी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

इस बैठक में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के जम्मू–कश्मीर एवं लद्दाख के संगठन मंत्री श्री सुशील सूडान जी तथा जम्मू–कश्मीर अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के जनरल सेक्रेटरी श्री शक्ति कांतारा सिंह ठाकुर जी विशेष अतिथि (Chief Guest) के रूप में उपस्थित रहे।

बैठक में जिला राजौरी के अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के सभी पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान निम्नलिखित विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई—

1. प्रवीण भाई एवं गुड़िया जी के जम्मू–कश्मीर दौरे के दौरान आवश्यक व्यवस्थाओं एवं बंदोबस्त पर विचार।
2. अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद संगठन को और अधिक मजबूत एवं सशक्त बनाने की रणनीति।
3. जिला राजौरी में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद की भूमिका को प्रभावी बनाने पर चर्चा।
4. संगठन की टीम को विस्तार देने, नए कार्यकर्ताओं को जोड़ने एवं संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने पर विचार-विमर्श।

बैठक का समापन जिला अध्यक्ष श्री विजय शर्मा जी द्वारा सभी अतिथियों एवं उपस्थित पदाधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए किया गया।

0
2950 views    0 comment
0 Shares

समाज सहभाग व ग्रापंकडून इतलचेरू शाळेला साहित्य भेट
अहेरी

समाज सहभाग व ग्रामपंचायतीच्या सहकार्याशिवाय शाळा विकासात गती येत नाही असे मत खमंचेरू ग्रामपंचायतीचे सरपंच सैलू मडावी यांनी शाळेला साहित्य वितरनावेळी मत व्यक्त केले.

आज जिल्हा परिषद उच्च प्राथमिक शाळा,ईतलचेरू माजी विद्यार्थी संघ व ग्राम शिक्षण सल्लागार समिती ईतलचेरूचे सदस्य, मा.बाबुराव मडावी, मा.गुरुदास मडावी, मा.किशोर पेंदाम, मा.सतीश मडावी, मा.दादाजी मडावी मा.जीवनकला आलाम ह्यांच्या प्रयत्नांनी आणि ग्रामपंचायत खमनचेरु सरपंच मा.सैलु मडावी व ग्रामसेवक मा.कोबे आणि सर्व ग्रामपंचायत सदस्यांच्या एकमतातून शाळेच्या गुणवत्तापूर्ण विकासासाठी व भौतिक विकासासाठी शाळेला उत्कृष्ट दर्जाचे 55 इंची Android सोनी टीव्ही, चर्चेबल साउंड सिस्टम, दोन वॉल फॅन, कॉम्प्युटर लॅब साठी वीस चेअर, एक ऑफीस विल चेअर आज शाळेला सस्नेही मनाने शाळेला भेट देण्यात आले.
आज सर्व मान्यवरांना बोलावून सहकार्यासाठी तसेच या राष्ट्रीय कार्यासाठी शाळेतर्फे मुख्याध्यापक खुर्शीद शेख, अमित बंडावार, कुमरे व ईतर शिक्षकांनी अभिनंदन व सर्वांचे आभार मानले.
यानंतर खमंचेरू शाळेला पेसा मधून शैक्षणिक साहित्य उपलब्ध करून देणार असल्याची माहिती सरपंचाणी दिली.

2
3831 views    0 comment
0 Shares

22
779 views    0 comment
0 Shares

0
0 views    0 comment
0 Shares

****छबड़ा।प्रधानमंत्री सूर्य घर – मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत **राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान (NIESBUD), नोएडा** द्वारा आयोजित एवं **भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमिता विभाग तथा MSME** द्वारा प्रायोजित **9 दिवसीय आवासीय सोलर टेक्नीशियन प्रशिक्षण शिविर** का शुभारंभ **दिनांक 13 दिसंबर (शनिवार)** को **राजकीय महाविद्यालय, छबड़ा** में हुआ।इस प्रशिक्षण शिविर में कुल **30 प्रतिभागी** भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के **प्राचार्य द्वारा दीप प्रज्वलन** कर किया गया। NIESBUD के दक्ष प्रशिक्षक **राजेश कुमावत** ने जानकारी देते हुए बताया कि यह **9 दिवसीय निःशुल्क सोलर टेक्नीशियन प्रशिक्षण** है, जिसमें प्रतिभागियों के लिए **भोजन एवं आवास की व्यवस्था पूर्णतः निःशुल्क** की गई है।इस अवसर पर NIESBUD के **राजस्थान समन्वयक राहुल भट्ट** ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए बताया कि प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को **उद्यमी बनने, स्वयं का व्यवसाय प्रारंभ करने**, **बैंकिंग एवं वित्तीय लेन-देन**, तथा **सोलर टेक्नीशियन बनने की प्रक्रिया** से संबंधित व्यावहारिक जानकारी प्रदान की जाएगी। प्रशिक्षण पूर्ण होने पर सभी प्रतिभागियों को **भारत सरकार की ‘स्किल इंडिया’ का प्रमाण-पत्र** प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही प्रतिभागियों को **निकटवर्ती पावर प्लांट का शैक्षणिक भ्रमण** भी कराया जाएगा।महाविद्यालय के **प्राचार्य** ने अपने संबोधन में इस प्रशिक्षण को प्रतिभागियों के लिए एक **महत्वपूर्ण अवसर** बताते हुए सभी से आग्रह किया कि वे प्रशिक्षण का पूर्ण लाभ उठाकर **कुशल तकनीशियन एवं सफल उद्यमी** बनें।—

0
0 views    0 comment
0 Shares

वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला इतनी ज्यादा नशे में है कि उसे ठीक से बाइक पर बैठना भी मुश्किल लग रहा है. इसके बावजूद रैपिडो राइडर धैर्य से उसे सम्भालता है और उसे उसकी मंजिल तक पहुंचाने की पूरी कोशिश करता है. यही वजह है कि यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया और लोगों की प्रतिक्रियाएं भी लगातार सामने आ रही हैं. क्लिप में महिला बैक सीट पर बैठने की कोशिश करती दिखती है, लेकिन उसका शरीर संतुलन नहीं बना पाता. कभी वह सीट से फिसलती हुई नीचे गिरने को होती है, तो कभी बाइक पर चढ़ने में असमर्थ दिखाई देती है. ऐसे में राइडर कई बार उसे थामने की कोशिश करता है ताकि वह चोटिल न हो जाए.

आसपास खड़े लोगों ने कही ये बात

इस दौरान आसपास खड़े कुछ लोग राइडर से कहते सुनाई देते हैं कि उसे छोड़ दो या उसे नीचे उतार दो. भीड़ की बात सुनते हुए राइडर समझ जाता है कि इतनी नशे की हालत में बाइक से सफर करवाना ठीक नहीं होगा. वह थोड़ा सोचकर महिला को सड़क पर धीरे से उतार देता है और यही वीडियो का अंत भी बन जाता है. कई यूजर्स का मानना है कि राइडर ने सही फैसला लिया, क्योंकि महिला को बाइक पर ले जाना जोखिम भरा होसकता था और किसी बड़े हादसे की संभावना भी थी.

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @delhi_boyyss नाम के अकाउंट से शेयर किया गया. इस वीडियो पर अब तक सैकड़ों कमेंट आ चुके हैं. कई लोगों ने रैपिडो राइडर की तारीफ की है. कुछ यूजर्स ने यह भी सवाल उठाया कि ऐसी हालत में लोग अकेले सफर क्यों करते हैं और महिलाएं अपने दोस्तों या परिवार से मदद क्यों नहीं लेतीं. उनका कहना था कि नशे की स्थिति में इंसान को अपने फैसले पर भरोसा नहीं करना चाहिए, बल्कि किसी विश्वसनीय व्यक्ति का साथ ज़रूर होना चाहिए.

रैपिडो ड्राइवर की सभी ने की तारीफ

वहीं कई लोगों ने रैपिडो वाले की पेशेवर रवैये को सराहा और कहा कि आज भी समाज में ऐसे लोग मौजूद हैं जो किसी संकट में पड़े शख्स की मदद करने के लिए आगे आते हैं. कई कमेंट में यह भी लिखा गया कि ड्राइवर ने समझदारी दिखाते हुए सही समय पर फैसला लिया, क्योंकि यदि वह लड़की को बाइक पर ले जाता और रास्ते में कोई हादसा हो जाता, तो सारी ज़िम्मेदारी उसी पर आ जाती.यह वीडियो सोशल मीडिया पर एक बार फिर उस बहस को सामने लाता है जिसमें सुरक्षा, जिम्मेदारी और शराब के सेवन के बाद होने वाली लापरवाही जैसे मुद्दों पर ध्यान दिलाया जाता है. लोग लगातार यह कह रहे हैं कि शराब पीना पूरी तरह व्यक्तिगत निर्णय हो सकता है, लेकिन उससे होने वाले खतरे किसी भी व्यक्ति को नुकसान पहुंचा सकते हैं. इसलिए चाहे पुरुष हों या महिलाएं, नशे की हालत में किसी अंजान पर भरोसा करना जोखिम भरा होता है.

0
0 views    0 comment
0 Shares

21
707 views    0 comment
0 Shares

28
811 views    0 comment
0 Shares

राज्य शासन के दिशा-निर्देशों के तहत कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे के मार्गदर्शन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. एफ. आर. निराला की सतत मॉनिटरिंग में जिले को कुष्ठ मुक्त बनाने की दिशा में सघन खोज अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत जिलेभर में कुष्ठ रोग की पहचान हेतु विशेष जांच अभियान जारी है।

यह अभियान 8 दिसंबर से प्रारंभ हुआ है। अभियान के पहले 6 दिनों (8 से 13 दिसंबर) में कुल 2 लाख 3 हजार 611 लोगों की जांच की जा चुकी है। इस दौरान 490 शंकास्पद मरीज पाए गए, जिनमें से 168 मरीजों का सत्यापन पूर्ण किया जा चुका है। सत्यापन उपरांत अब तक कुल 16 नए कुष्ठ रोगियों की पहचान की गई है। इनमें 7 मरीज पीबी (पॉसीबैसिलरी) तथा 9 मरीज एमबी (मल्टीबैसिलरी) श्रेणी के हैं। सभी चिन्हित मरीजों का उपचार प्रारंभ कर दिया गया है।

अभियान के तहत मितानिन अपने पारा-मोहल्ला के प्रत्येक घर में जाकर दो वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों की जांच कर रही हैं। लक्षणों के आधार पर शंकास्पद मरीजों की पहचान कर उनकी सूची तैयार की जा रही है। यह सूची एमटी, प्रभारी डॉक्टर, आरएचओ अथवा सीएचओ के माध्यम से प्रारंभिक जांच के बाद संबंधित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सौंपी जा रही है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल ऑफिसर द्वारा सूचीबद्ध मरीजों को बुलाकर सत्यापन किया जा रहा है। कुष्ठ की पुष्टि होने पर मरीजों का पंजीयन कर दस्तावेजी प्रक्रिया पूरी की जाती है, तत्पश्चात उन्हें सुपरवाइजरी डोज खिलाई जाती है एवं एमडीटी दवाएं प्रदान की जाती हैं। आगे की दवा की स्ट्रिप मरीजों को मितानिन के माध्यम से उनके गांव में ही उपलब्ध कराई जाती है। मरीजों को नियमित उपचार एवं सावधानियों के संबंध में काउंसलिंग भी की जा रही है।

स्वास्थ्य विभाग ने आम जनता से अपील की है कि वे जांच अभियान में सहयोग करें और किसी भी प्रकार के लक्षण दिखाई देने पर तत्काल जांच कराएं, ताकि समय रहते उपचार शुरू किया जा सके।

कुष्ठ रोग की शंका कब करें :
यदि शरीर के किसी भी भाग की त्वचा के रंग में बदलाव के साथ सुन्नपन हो, धब्बों में मोटापन या उभार दिखे, चेहरा तेलिया व चमकदार हो, त्वचा या कान में गठानें हों, चेहरे या आंखों से संबंधित समस्या हो, भौंहों के बाल झड़ने लगें, नाक चपटी प्रतीत हो, नसें मोटी दिखाई दें, कोहनी, घुटना या एड़ी में असामान्य दर्द या झुनझुनी हो, दाग-धब्बों वाली जगह पर गर्म-ठंडे का अहसास न हो, हथेली या पैरों में सुन्नपन हो, तलवे में बिना दर्द के घाव बनें या घाव भरने में समय लगे, हाथ-पैर की उंगलियों में कमजोरी या मुड़ाव हो, वस्तु पकड़ने में कठिनाई हो, बटन लगाने में परेशानी हो, चप्पल पैर से निकल जाए और पता न चले—तो इसे कुष्ठ रोग की शंका मानकर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जांच करानी चाहिए।

स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि कुष्ठ रोग पूरी तरह से इलाज योग्य है और समय पर पहचान व नियमित उपचार से इसे जड़ से खत्म किया जा सकता है।

2
98 views    0 comment
0 Shares

27
988 views    0 comment
0 Shares

28
927 views    0 comment
0 Shares

खुर्सापार येथे पशुसवर्धन विभाग सावनेर यांच्या वतीने पशुधन आरोग्य तपासणी व उपचार शिबिर यशस्वी

सावनेर तालुक्यातील खुर्सापार गावात पशुसवर्धन विभाग, सावनेर यांच्या नियोजनातून दि. 13 डिसेंबर 2025 रोजी एक दिवसीय पशुधन आरोग्य तपासणी, रोगनिदान व औषधोपचार शिबिर यशस्वीपणे राबविण्यात आले. या शिबिरामध्ये जवडपास गावातील 400 गाई, बैल, वासरे, म्हशी व बकरी यांचे विविध आजारांवर मोफत रोगनिदान, औषधोपचार तसेच औषधवाटप करण्यात आले.

या शिबिरासाठी सावनेर तहसीलमधील 6 ते 7 अनुभवी पशुवैद्यकीय डॉक्टरांनी उपस्थित राहून सेवा दिली. यामध्ये प्रामुख्याने डॉ. भीमराव कोहाड, डॉ. गणेश डाखोले, सानेसर भाऊ, शहाणे भाऊ व राठोड भाऊ यांनी मोलाचे मार्गदर्शन व उपचार केले. त्यांच्या तत्पर सेवेमुळे गावातील पशुधनधारकांना मोठा लाभ झाला.

शिबिर यशस्वी होण्यासाठी खुर्सापार गावातील तरुण मंडळींनी पुढाकार घेत उत्कृष्ट नियोजन व सहकार्य केले. या अभियानात खुर्सापार येथील सेवेकरी भूषण कुबडे, सुशील हिवरकर, रामदास आवारी, केशव मोहतकर, दुर्गेश आवारी, चैतन्य पटे, अनुज क्षीरसागर, हर्षल क्षीरसागर, अभिषेक वानखेडे, प्रतीक वानखेडे, राहुल काळे, ओम वानखेडे, सुधीर भुतमारे, भावेश वडकी व मंथन हिवरकर यांनी विशेष परिश्रम घेतले.

याच अनुशंगाने सावनेर–कळमेश्वर परिसरात निरंतर गौसेवा कार्य करत असणाऱ्या गौसेवकांचा सत्कार करण्यात आला. यामध्ये राष्ट्रीय बजरंग दल उपाध्यक्ष सावनेर कळमेश्वर चेतन दादा हेलोंडे
मंगेश भाऊ गमे राष्ट्रीय बजरंग दल कळमेश्वर तालुका अध्यक्ष
दिवाकरजी कडू,चेतन चांदेकर,
दिनेश पांडे, सतीश वानखेडे, हुकूम मालवी, धीरज बोंडेव त्यांच्या संपूर्ण टीमचा सत्कार जिल्हा परिषद प्राथमिक शाळा, खुर्सापार येथे करण्यात आला.

या उपक्रमामुळे गावातील पशुधनाचे आरोग्य सुधारण्यास मदत झाली असून पशुपालकांमध्ये पशुसंवर्धनाबाबत जागृती निर्माण झाली आहे. ग्रामस्थांनी पशुसवर्धन विभाग, पशुवैद्यकीय डॉक्टर व सर्व सहकार्य करणाऱ्या तरुणांचे मनःपूर्वक आभार मानले.

33
1211 views    0 comment
0 Shares

ਇਹ ਅੱਜ, 15 ਦਸੰਬਰ 2025 ਦੀਆਂ ਤਾਜ਼ਾ ਖ਼ਬਰਾਂ (National & International) ਦੇ ਮੁੱਖ ਐਕਟਿਵ ਅੱਪਡੇਟ ਹਨ 👇

🇮🇳 ਭਾਰਤ ਅਤੇ ਸਥਾਨਕ (National)

PM ਮੋਦੀ ਦੀ ਵਿਦੇਸ਼ ਯਾਤਰਾ ਸ਼ੁਰੂ — ਪ੍ਰਧਾਨ ਮੰਤਰੀ ਨਰੇਂਦਰ ਮੋਦੀ 15 ਤੋਂ 18 ਦਸੰਬਰ ਤੱਕ ਜਾਰਡਨ, ਇਥਿਓਪਿਆ ਅਤੇ ਓਮਾਨ ਦੀ ਯਾਤਰਾ ’ਤੇ ਜਾ ਰਹੇ ਹਨ, ਜਿਸਦਾ ਮਕਸਦ ਬੈਲਟਿਕ ਤਾਲਮੇਲ ਤੇ ਸਹਿਯੋਗ ਨੂੰ ਵਧਾਉਣਾ ਹੈ।

ਦਿੱਲੀ-NCR ਦਾ ਹਵਾ ਮਿਆਰ ਬੁਰਾ — ਦਿੱਲੀ ‘ਚ ਹਵਾ ਦੀ ਗੁਣਵੱਤਾ “ਸੰਕਟਜਨਕ” ਸੂਚਕ ਵਿੱਚ ਹੈ, ਜਿਸ ਕਾਰਣ ਸਕੂਲਾਂ ਨੇ ਹਾਈਬ੍ਰਿਡ/ਆਨਲਾਈਨ ਕਲਾਸਾਂ ਦੀ ਸੂਚਨਾ ਜਾਰੀ ਕੀਤੀ ਹੈ।


🌍 ਅੰਤਰਰਾਸ਼ਟਰ (International)

ਚੰਨੈ ਆਕਾਸ਼ ’ਚ ਮੀਟੀਓਰ ਸ਼ਾਵਰ — Geminid Meteor Shower ਆਪਣੀ ਚਮਕਦਾਰ ਦਿਖਾਵਾ ਕਰ ਰਿਹਾ ਹੈ, ਤੇ ਇਸ ਰਾਤ ਨੂੰ ਚੰਨੈ ਸਮੇਤ ਭਾਰਤ ’ਚ ਇਸਨੂੰ ਦੇਖਣ ਦਾ ਵਧੀਆ ਸਮਾਂ ਹੈ।

ਵਰਲਡ ਡਾਰਟਸ ਚੈਂਪੀਅਨਸ਼ਿਪ — 2025/26 ਦਾਰਟਸ ਚੈਂਪੀਅਨਸ਼ਿਪ ਅੱਜ ਤੋਂ ਸ਼ੁਰੂ ਹੋ ਰਿਹਾ ਹੈ ਜਿਸ ਵਿੱਚ ਪ੍ਰਤੀਯੋਗੀਆਂ ਦਾ ਵੱਡਾ ਜਥਾ ਭਾਗ ਲੈ ਰਿਹਾ ਹੈ।


🏫 ਸਿੱਖਿਆ ਅਤੇ ਸਮਾਜ

ਸਕੂਲੀ ਬਦਲਾਅ/ਡੇਲਿਅਜ਼ — ਕੁਝ ਖੇਤਰਾਂ ’ਚ ਸਕੂਲਾਂ ਨੂੰ ਢਿੱਲ ਦਿੱਤੀ ਜਾਂ ਸਕਦੀ ਹੈ ਜਾਂ ਪਰਿਵਾਰਿਕ ਹਾਲਾਤਾਂ ਦੇ ਮੁਤਾਬਕ ਬਦਲਾਅ ਹੋ ਸਕਦੇ ਹਨ (ਪਰ ਆਗੇ ਸਰਕਾਰੀ ਐਲਾਨ ਨਾਲ ਹੀ ਪੁਸ਼ਟੀ ਹੋਵੇਗੀ)।


🏆 ਖੇਡ ਅਤੇ ਈਵੈਂਟ

ਅਥਲੈਟਿਕਸ ਅਤੇ ਖੇਡਾਂ ਦੇ ਕ.Events — ਸਿਉਥੀਸਟਰਨ ਐਥਲੈਟਿਕਸ ਸਮੇਤ ਕਈ ਆਗੂ ਪ੍ਰਤੀਯੋਗਿਤਾਵਾਂ ਦਾ ਸ਼ੁਰੂਆਤੀ ਹਫ਼ਤਾ ਅੱਜ ਤੋਂ ਹੈ।


📅 ਕਲਚਰ/ਈਵੈਂਟ

ਸੀਮਸੋਨੀਆਈ ਇਵੈਂਟ — ਇਸ ਦਿਨ Smithsonian Associates ਵਲੋਂ “Seasons of Light” ਸਮਾਗਮ ਰਖਿਆ ਗਿਆ ਹੈ।


ਜੇ ਤੁਸੀਂ ਚਾਹੋ ਤਾਂ ਮੈਂ ਤਾਜ਼ਾ ਖ਼ਬਰਾਂ ਨੂੰ ਵੰਡ ਕੇ (ਭਾਰਤੀ, ਪੰਜਾਬ/ਲੁਧਿਆਣਾ ਖ਼ਬਰਾਂ) ਵੀ ਦੱਸ ਸਕਦਾ ਹਾਂ — ਕਿਹੜਾ ਚਾਹੁੰਦੇ ਹੋ?

0
0 views    0 comment
0 Shares

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान की चार दिन की यात्रा पर आज रवाना होंगे।

यात्रा के पहले चरण में, प्रधानमंत्री जॉर्डन जाएंगे। इस दौरान श्री मोदी जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला बिन अल हुसैन से भेंट करेंगे। जॉर्डन के राजा के निमंत्रण पर श्री मोदी की यह यात्रा हो रही है। इस दौरान भारत और जॉर्डन के बीच संबंधों के सभी पहलुओं की समीक्षा और क्षेत्रीय मुद्दों पर विचार-विमर्श होने की संभावना है।

प्रधानमंत्री 16 दिसंबर को इथियोपिया के लिए रवाना होंगे। श्री मोदी की इथियोपिया की यह पहली यात्रा है। इस दौरान, प्रधानमंत्री इथियोपिया के प्रधानमंत्री से भेंट करेंगे। इस दौरान भारत-इथियोपिया द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं पर व्यापक चर्चा की संभावना है।

यात्रा के अंतिम चरण में प्रधानमंत्री ओमान पहुंचेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक से मुलाकात करेंगे। यह यात्रा दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के 70 वर्ष पूरे होने के अवसर पर हो रही है। इस दौरान दोनों देशों के बीच व्यापार, निवेश, ऊर्जा, रक्षा, सुरक्षा, प्रौद्योगिकी, कृषि और संस्कृति सहित विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय साझेदारी की व्यापक समीक्षा होने की संभावना है।

35
919 views    0 comment
0 Shares

44
972 views    0 comment
0 Shares

46
880 views    0 comment
0 Shares

36
934 views    0 comment
0 Shares

प्रेस नोट
लातूर

मा. मुख्यमंत्र्यांची "लातूर - कल्याण" या जनकल्याण द्रुतगमी मार्गाची घोषणा, लातूर - मुंबई प्रवास होणार फक्त 5 तासांचा.

इन्फ्रामॅन अशी ख्याती असलेले मुख्यमंत्री मा. श्री. देवेंद्रजी फडणवीस यांनी 442 किमी लांबीच्या लातूर - कल्याण या द्रुतगती (Expressway) मार्गाची घोषणा केली आहे. लातूर - कल्याण द्रुतगती मार्गाचा सविस्तर प्रकल्प अहवाल (DPR) बनविण्याचे काम लवकरच सुरु होणार असून अंदाजित 35 हजार कोटी रु. खर्चून महाराष्ट्र राज्य रस्ते विकास महामंडळ (MSRDC) च्या वतीने हा महामार्ग निर्माण केला जाणार आहे. लातूर जिल्ह्याच्या औद्योगिकरणासाठी आणि एकूणच कनेक्टिव्हिटीसाठी हा द्रुतगामी मार्ग नवसंजीवनी ठरणार आहे. या प्रकल्पाला जनकल्याण द्रुतगती मार्ग असे समर्पक नाव देण्यात आले आहे.

'लातूर ते कल्याण महामार्गावरील वाहनांना पुढे कल्याण वरुन मुंबईला जाताना वाहतूक कोंडीला तोंड द्यावे लागू नये यासाठी सदरील रस्त्यात किंचित बदल करून लातूर - अहिल्यानगर - माळशेज घाट मार्गे बदलापूर - वडोदरा एक्स्प्रेस वे वरील बोगद्यातून पनवेल जेएनपीटीला जोडण्यात यावे, जेणेकरून वाहनांना अटल सेतू किंवा मुंबई - गोवा द्रुतगती मार्गावरून मुंबईत जाता येईल' यासाठी मी आणि मुरबाड विधानसभा मतदारसंघाचे आमदार श्री किसनजी कथोरे हे पाठपुरावा करत होतो. 6 ऑगस्ट रोजी मुख्यमंत्री मा. श्री देवेंद्रजी फडणवीस यांची भेट घेऊन तसे निवेदन दिले असता त्यांनी MSRDC चे व्यवस्थापकीय संचालक श्री अनिलकुमारजी गायकवाड यांना तपासून योग्य ती कार्यवाही करण्याचे निर्देश दिले होते. आम्ही सुचवलेले बदल ग्राह्य धरूनच सविस्तर प्रकल्प अहवाल तयार करण्यात येत आहे. या संपूर्ण विषयात अनिलकुमारजी यांचीही महत्वाची आणि सकारात्मक भूमिका राहिली आहे. या प्रकल्पामुळे लातूर जिल्ह्याच्या विकासाला वायुगती प्राप्त होणार असुन मा. मुख्यमंत्री, दोन्ही मा. उपमुख्यमंत्री व मा. पालकमंत्री यांचे लातूरकरांच्या वतीने मनःपूर्वक आभार.
Devendra Fadnavis BJP Maharashtra


RNI:- MPBIL/25/A1465
Devashish Tokekar
VANDE Bharat live tv news Nagpur
Editor/Reporter/Journalist
Indian Council of press,Nagpur
Journalist Cell
All India Media Association
Nagpur District President
Delhi Crime Press
AD.Associate /Reporter
Contact no.
9422428110/9146095536
Head office:- plot no 18/19, flat no. 201,Harmony emporise, Payal -pallavi society new Manish Nagar somalwada nagpur - 440015

0
0 views    0 comment
0 Shares

सेवा में,माननीय मुख्यमंत्री महोदयझारखंड सरकार, रांचीविषय: पाकुड़ जिला अंतर्गत चांदपुर ग्राम पंचायत में कांग्रेस पार्टी के दलालों द्वारा जबरन वसूली, जातीय तनाव फैलाने एवं विकास योजनाओं में भारी घोटाले की ED से जाँच कराने हेतु।महोदय,सविनय निवेदन है कि मैं पाकुड़ जिला का निवासी हूँ। जिला पाकुड़, प्रखंड ______ अंतर्गत ग्राम पंचायत चांदपुर में गंभीर अनियमितताएँ एवं अपराध हो रहे हैं, जिनकी निष्पक्ष जाँच अत्यंत आवश्यक है।ग्राम पंचायत चांदपुर में शहनाज़ खातून (पति–अब्दुल साकिम) को कांग्रेस पार्टी का कथित दलाल/महिला दलाल बनाया गया है। इनके साथ नफीस शेख, मोहसिन शेख एवं अन्य लोग मिलकर क्षेत्र में संथाल ST समुदाय को लड़ाकर आपसी झगड़ा एवं अशांति फैलाते हैं। लोगों को डरा-धमकाकर जबरन ₹20,000 (बीस हजार रुपये) की वसूली की गई है।इसके अतिरिक्त, कब्रिस्तान घेराबंदी योजना में भारी घोटाला किया गया है। योजना का कार्य आज तक पूर्ण नहीं किया गया, जबकि सरकारी कागजों में इसे पूरा दिखाने की आशंका है। इससे सरकारी धन का दुरुपयोग स्पष्ट प्रतीत होता है।उक्त सभी कृत्य गंभीर आपराधिक श्रेणी में आते हैं, जिनमें—जबरन वसूलीधमकी देनाजातीय तनाव फैलानासरकारी योजनाओं में घोटालाराजनीतिक संरक्षण में भ्रष्टाचारशामिल हैं। इस पूरे मामले में पाकुड़ जिला कांग्रेस अध्यक्ष की भूमिका भी संदिग्ध प्रतीत होती है, जिनकी भी जाँच आवश्यक है।अतः आपसे विनम्र अनुरोध है कि—1. पूरे प्रकरण की ED (प्रवर्तन निदेशालय) एवं ACB/विजिलेंस से जाँच कराई जाए।2. दोषी पाए जाने पर सभी आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए।3. घोटाले की राशि की रिकवरी (वसूली) की जाए।4. ग्राम पंचायत चांदपुर में शांति एवं कानून-व्यवस्था बहाल की जाए।महोदय, यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो क्षेत्र में स्थिति और गंभीर हो सकती है। अतः जनहित में तत्काल कठोर कार्रवाई अपेक्षित है।धन्यवाद।भवदीय,नाम: ____________पता: ग्राम चांदपुर, जिला पाकुड़, झारखंड

1
0 views    0 comment
0 Shares

0
0 views    0 comment
0 Shares

0
0 views    0 comment
0 Shares

0
11 views    0 comment
0 Shares

रामेश्वर वाराणसी।।
जंसा थाना क्षेत्र के परमंदा पुर गांव में रविवार दोपहर जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई जिसमें एक पक्ष से पांच लोग घायल हो गये। वही इस मामले में शारदा प्रसाद पुत्र स्वर्गीय रामखेलावन ने जंसा पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि पड़ोसी मुनिराज रोहित सूबेदार मनीष आदि लोग गाली गलौज देते हुए हमारे जमीन पर कब्जा करने की नीयत से आ गए जानकारी मिलने पर घर की महिलाएं मौके पर पहुंची तो उपरोक्त सभी लोगों ने महिलाओं के साथ मारपीट करने लगे वही बीच बचाव करने पहुंचे घर के राजकुमार प्रेम शंकर विशाल अजीत को भी चोटे आ गई। घटना की जानकारी मिलने पर 112 नंबर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले आई वही इस मामले में थाना प्रभारी जंसा अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर उचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

0
0 views    0 comment
0 Shares

2
0 views    0 comment
0 Shares

0
0 views    0 comment
0 Shares

0
0 views    0 comment
0 Shares

*मुम्बई 15/12/2025 अल्फा न्यूज़ इंडिया प्रस्तुति --* ☝️👉"ऑस्ट्रेलिया" में यहूदियों पर हुए आतंकवादी हमले का तकरीबन पूरा वीडियो देखें...,,और सभी भारतियों की तरफ़ से मैं अपने देश की विपक्षी पार्टियों से यह पूछना चाहता हूं कि क्या इस आतंकी हमले में भी "मोदी" जी की कोई राजनीतिक साज़िश है... !!??👈🤔🧐🫣🤷🤷‍♂️🤷‍♀️🙏☝️*यहूदी वह समुदाय है जो हमेशा भारत के साथ हर स्तर पर हर सूरते हाल हर समय अधिक मददगार बनकर खड़ा है इसराइल वह देश है जिसने बुरे वक्त के दौर में अपनी मिसाइलों का रुख सीधा पाकिस्तान की ओर कर दिया था। हर भारतवासी को उनका यह कर्ज चुकाना होगा। कृतज्ञ भारत हमेशा इजरायल की सलामती और समृद्धि सुरक्षा के लिए वचनबद्ध रहेगा।। भारत के सबसे बड़े भारतीयों के मददगार और कोई नहीं था यहूदी समुदाय का अद्भुत शख्स रत्न टाटा जी थे।। जानू ने आखिरी दम तक भारतीयों के लिए सबसे ज्यादा ध्यान भी और दान भी दिया।।

7
2654 views    0 comment
0 Shares

चंडीगढ़ मुंबई 15 दिसंबर 25 रक्षत शर्मा अनिल शारदा आर के विक्रमा शर्मा प्रस्तुति---
🔥🇮🇳 घुसपैठिये नहीं तय करेंगे कि हिंदुस्तान का प्रधानमंत्री कौन बनेगा!
~ अमित शाह जी का आधारवान धांसू बयान 💪🗣️

ये बात सीधी दिल में उतर गई!
देश का फैसला सिर्फ 140 करोड़ भारतीय करेंगे, कोई बाहर से घुस आया रोहिंग्या मुस्लिम समुदाय नहीं!
बॉर्डर पर लक्ष्मण रेखा है, वोट पर भी लक्ष्मण रेखा होनी चाहिए! 🚫🛑

सब मिलके चिल्लाओ
भारत माता की जय! 🇮🇳🙏
वंदे मातरम! 🔥भारत माता सिर्फ सच्चे देशभक्तों की।।। देशद्रोहियों की परिभाषा निश्चित निश्चित करने का समय भारतवासियों के आगे अखाड़ा है जो कोई रोहिंग्या घुसपैठियों का भारत में स्वागत करेगा साथ समर्थन करेगा वह गद्दार की श्रेणी में शामिल किये जाएं। उस पर देशद्रोह का मुकदमा चलाया जाए। ऐसा भारतीय असली मुसलमान तबका बोल रहा है।।

1
364 views    0 comment
0 Shares