➡लखनऊ- घोसी उपचुनाव में सपा ने उतारा प्रत्याशी, सुधाकर सिंह के बेटे सुजीत सिंह को प्रत्याशी बनाया , शिवपाल सिंह यादव ने नाम का ऐलान किया➡लखनऊ- राष्ट्रीय हिंदू रक्षा परिषद का प्रदर्शन, गांधी प्रतिमा पर बांग्लादेश के खिलाफ प्रदर्शन, हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर प्रदर्शन, जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने की मांग➡लखनऊ- शिया पर्सनल लॉ बोर्ड का वार्षिक अधिवेशन, 28 दिसंबर को लखनऊ में होगा अधिवेशन, शिया समुदाय के धर्मगुरू अधिवेशन में आएंगे, UCC समेत कई अन्य मुद्दों पर होगी चर्चा➡लखनऊ- राष्ट्र प्रेरणा स्थल से गमला चोरी मामला, गमले की सुरक्षा में पुलिस की गई तैनात, गमले चोरी करने वालों पर दर्ज होगी FIR, सेल्फी, फोटो के बहाने गमले हो रहे चोरी➡कुशीनगर - प्रबंधक की मौत का मामला, धरना दे रहे 200 लोगों पर केस दर्ज , 59 नामजद और कई अज्ञात लोगों पर केस , थाना प्रभारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज , मारपीट में घायल स्कूल प्रबंधक की मौत, प्रबंधक की इलाज के दौरान हुई थी मौत, पडरौना बांसी मार्ग को किया था जाम, पडरौना कोतवाली क्षेत्र का मामला➡मेरठ- बिजली के टॉवर पर चढ़ी युवती, प्रेमी से शादी के लिए टॉवर पर चढ़ी प्रेमिका , टॉवर पर चढ़कर हाई वोल्टेज ड्रामा किया, कई घंटे तक टॉवर पर चढ़ी रही प्रेमिका, प्रेमी से शादी करने की जिद पर अड़ी प्रेमिका, प्रेमिका को मनाने टॉवर के नीचे पहुंचा प्रेमी, प्रेमिका को मनाकर टॉवर से उतारने का प्रयास, दौराला थाना क्षेत्र के मवीमीरा गांव का मामला➡गोरखपुर- गोरखपुर से इस वक्त की बड़ी खबर, 11वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या, कॉलेज कैंपस के ग्राउंड में छात्र की हत्या, बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली, तमंचा लहराकर मौके से भागे बदमाश, छात्र की हत्या से कॉलेज में अफरातफरी, छात्र के गले और अन्य 2 जगह गोली लगी, कोऑपरेटिव इंटर कॉलेज में छात्र की हत्या➡कानपुर- नजीराबाद थाने में भाजपा कार्यकर्ता का हंगामा, चौकी इंचार्ज पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप, सीसामऊ विधानसभा के BJP कार्यकर्ता धरने पर, थाने के अंदर काफी देर तक चलता रहा हंगामा, जिलाध्यक्ष मौके पर पहुंचे,प्रदर्शन को कराया शांत, ACP कर्नलगंज द्वारा आरोपी दारोगा की जांच कर रहे, जांच में दोषी पाए जाने पर कार्रवाई का आश्वासन,. नजीराबाद थाना क्षेत्र के अशोक नगर का मामला➡इटावा- किसान ने आत्मदाह की कोशिश की, कलेक्ट्रेट में की आत्मदाह की कोशिश, जमीन कब्जे से किसान परेशान , पुलिस ने समय रहते बचाई जान, पुलिसकर्मी प्रवीन पर धमकाने का आरोप➡रायबरेली- प्रधान प्रतिनिधि पर दंबगई का आरोप, दबंगई से जमीन पर कब्जे का आरोप, परिजनों ने पुलिस से लगाई गुहार, लालगंज कोतवाली क्षेत्र का मामला➡कन्नौज - प्रस्तावित ओवरब्रिज का शुरू हुआ विरोध, दुकानदारों ने किया विरोध, कारोबार की चिंता, गोलकुआं से सरायघाघ तक बनना है ब्रिज, कलेक्ट्रेट पहुंचकर दुकानदारों ने ज्ञापन सौंपा➡कासगंज- सड़क किनारे मिला महिला का शव, 30 वर्षीय सबरानों का शव मिला , मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी, सुन्नगड़ी थाना क्षेत्र का मामला➡कानपुर- हिट एंड रन मामले में पुलिस की कार्रवाई, दो आरोपी गिरफ्तार, कार भी बरामद, दोनों आरोपी बीटेक के छात्र, नशे की हालत में चला रहे थे कार , कोहना थाना क्षेत्र का पूरा मामला ➡हापुड़- किसानों को कलेक्ट्रेट से हटाने का मामला, कई किसान संगठन धरना प्रदर्शन में शामिल, कलेक्ट्रेट से हटकर विकास भवन में धरना शुरू ➡सीतापुर- अज्ञात वाहन ने मजदूर को मारी टक्कर, अल्लीपुर गांव निवासी प्रेम की मौत , कोतवाली देहात के बिजवार की घटना➡मैनपुरी- कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह को स्कॉट करने के लिये कलेक्ट्रेट गेट पर खड़ी थी ट्रैफिक इंस्पेक्टर की गाड़ी, नम्बर प्लेट से जानकारी के अनुसार पुलिस लाइन मैनपुरी में तैनात है दरोगा➡सीतापुर- अनियंत्रित ट्रैक्टर सड़क किनारे पलटा, उपचार के दौरान चालक की मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र की घटना➡ललितपुर- मंडलायुक्त विमल कुमार दुबे का ललितपुर दौरा, राष्ट्रीय राज्य मार्गो के ओवरब्रिज का निरीक्षण, ब्रिज निर्माण कार्यों में लापरवाही पर भड़के, जल्द कार्य पूरा करने के ठेकेदार को निर्देश, कलैक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों संग बैठक ➡आगरा- RSS स्वयंसेवकों ने निकाला "घोष बैंड", वीर बालदिवस पर RSS का पथ संचलन, खेरागढ़ कस्बा में निकला पथ संचलन➡कानपुर - कक्षा दो के छात्र का मानसिक उत्पीड़न , सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल पर आरोप, परिजनों की स्कूल प्रबंधन के खिलाफ FIR , पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है , सेन पश्चिम पारा क्षेत्र के रमईपुर की घटना➡आगरा- सिस्टम सुधार संगठन ने निकाला ट्रैक्टर मार्च,. सैंकड़ो ट्रैक्टर, भारी संख्या में किसान शामिल, पुलिस प्रशासन ने सवाई रेलवे पुल पर रोका, आगरा एत्मादपुर थाना क्षेत्र का मामला➡हापुड़ - लूटकांड में फरार 6 बदमाश गिरफ्तार , लूट की करीब 62 लाख की रकम बरामद , व्यापारी के दो पल्लेदारों की भी गिरफ्तारी, कार, बाइक, अवैध हथियार भी बरामद , पिलखुवा कोतवाली पुलिस, SOG टीम का एक्शन➡हाथरस- चोरों ने बंद मकान को बनाया निशाना, आभूषण, नगदी, दो मोबाइल फोन चोरी, पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया , सीसीटीवी कैमरों से चोरों की तलाश शुरू, सदर कोतवाली क्षेत्र के मुरसान गेट मामला➡दिल्ली- पीएम मोदी से मिले ब्रजेश पाठक, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की मुलाकात, वाराणसी मेयर अशोक तिवारी भी रहे मौजूद, PM आवास पर PM से मिले ब्रजेश पाठक➡आगरा - बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा का विरोध, हिंदूवादी कर रहे बांग्लादेश का विरोध और प्रदर्शन, विश्व हिंदू महासंघ ने फूंका बांग्लादेश का पुतला , हरीपर्वत चौराहे पर फूंका बांग्लादेश का पुतला ➡हापुड़- दबंगों ने ई-रिक्शा चालक की पिटाई की, बेल्ट और पत्थरों से ई-रिक्शा चालक को पीटा, -रिक्शा चालक की पिटाई का वीडियो वायरल, हापुड़ देहात के देव नंदिनी पुल का मामला➡अमेठी - रिटायर्ड रेलवे कर्मी से 19 लाख की ठगी मामला, साइबर टीम, पुलिस ने 3 ठगों को अरेस्ट किया, वाराणसी और मिर्जापुर के रहने वाले साइबर ठग, तीनों गिरफ्तार अभियुक्तों के पुलिस ने जेल भेजा, साइबर ठगी के मास्टरमाइंड दो सदस्य फरार है, बाजार शुक्ल पुलिस-साइबर टीम ने किया खुलासा➡अलीगढ़- AMU कैंपस में टीचर की हत्या का मामला, एएमयू प्रशासन करेगा हॉस्टलों की चेकिंग, बाबे सैयद गेट और सेंचुरी गेट पर चेकिंग , आई कार्ड दिखाने के बाद मिलेगी अनुमति, AMU कुलपति नईमा खातून ने दिए निर्देश, पुलिस भी मामले की जांच पड़ताल में जुटी➡दिल्ली- दुष्यंत गौतम ने गृह सचिव को पत्र लिखा, अंकिता हत्याकांड में नाम आने को साजिश बताया, गृह सचिव को 28 नामों के साथ भेजा पत्र, दुर्भावनापूर्ण,झूठी सामग्री फैलाई जा रही-दुष्यंत, सोशल मीडिया से आपत्तिजनक सामग्री हटाने का अनुरोध,. उत्तराखंड बीजेपी प्रभारी हैं दुष्यंत गौतम, उर्मिला सनावर समेत 28 फेसबुक आईडी का जिक्र, 9 इंस्टाग्राम हैंडल,8 यूट्यूब चैनल का नाम शामिल, 2 एक्स हैंडल का नाम भी पत्र में शामिल किया ➡दिल्ली- हाईकोर्ट के बाहर पोस्टर लेकर पहुंचा युवक, उन्नाव रेप केस पीड़िता का किया समर्थन, पीड़िता के समर्थन में बेंगलुरु से आया था युवक,. पोस्टर पर लिखा UNNAO सिस्टर I Am Sorry.