logo
(Trust Registration No. 393)
AIMA MEDIA
logo
1
6 views    0 comment
0 Shares

0
0 views    0 comment
0 Shares

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा फुल एक्शन मोड में हैं. एक तरफ अधिकारियों को फटकार लगा रहे तो दूसरी तरफ लोगों की सहूलियत को लेकर कई दिशा-निर्देश भी जारी कर रहे हैं. ऐसे में जमीन से जुड़े 10 ऐसे काम हैं, जो आप ऑनलाइन करवा सकेंगे.
इस बीच राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के ऑफिशियल एक्स हैंडल के जरिये एक पोस्ट साझा किया गया. इस पोस्ट में जमीन से जुड़े 10 जरूरी सुविधाओं के बारे में बताया गया, जिसे आसानी से ऑनलाइन ही निपटाया जा सकता है. इन सुविधाओं का लाभ उठाने के लिये लोगों को विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://biharbhumi.gov.in पर जाना होगा.

आम नागरिकों को उपलब्ध कराई जा रही ऑनलाइन सेवाएं
ऑनलाइन दाखिल-खारिज
ऑनलाइन भू-लगान भुगतान
डिजिटल हस्ताक्षरित भू-अभिलेख
ई- मापी
परिमार्जन प्लस
ऑनलाइन राजस्व न्यायालय (RCMS)
भूमि उपयोग प्रकार में परिवर्तन (भू-संपरिवर्तन)
राजस्व मानचित्रों की डोर स्टेप डिलीवरी
जमाबंदी पर SMS अलर्ट चुनने की सेवा
भूमि दखल कब्जा प्रमाण पत्र (एलपीसी)

5
397 views    0 comment
0 Shares

0
0 views    0 comment
0 Shares

गाजियाबाद/लुधियाना। राष्ट्रीय लोकदल पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन पंजाब के लुधियाना में आयोजित किया गया जिसमें उत्तर प्रदेश के प्रदेश महासचिव ओडी त्यागी मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।
महासचिव के हवाले से मीडिया प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि ओ डी त्यागी द्वारा चौधरी चरण सिंह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गई।
कार्यक्रम आयोजक नक्षत्र सिंह सोहल जी ओ॰बी॰सी॰ प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष ने सभी अतिथियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
उन्होंने किसान-कमेरा वर्ग को आगे बढ़ने और युवाओं, महिलाओं को पार्टी से जुड़ने का आह्वान किया तथा प्रेस को संबोधित करते हुए सभी वर्गों को एकजुट करने की बात कही।
इस मौक़े पर चौधरी चरण सिंह जी की विचारधारा से प्रेरित होकर तथा माननीय जयंत चौधरी जी में आस्था रखते हुए सैकड़ों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष मनजीत सिंह ने की कार्यक्रम में जगतार सिंह भुललर जी {राष्ट्रीय,किसान नेता}, अशोक शर्मा जी {प्रदेश महासचिव} अमित आर॰के॰ {प्रदेश महासचिव, किसान प्रकोष्ठ-उत्तर प्रदेश} दिलप्रीत कोहली जी {प्रदेश महासचिव अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ एवं प्रभारी पंजाब},
बच्छितर सिंह जी {किसान नेता} आदि प्रमुख नेता, सम्मानित पदाधिकारी, कार्यकर्ता, गणमान्यजन आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

0
0 views    0 comment
0 Shares

जोधपुर।
पिछले दिनों जोधपुर में खड़े ट्रक से टेम्पो ट्रैवलर की भीषण टक्कर में 15 से अधिक लोगों की दर्दनाक मौत के बाद राज्य सरकार और प्रशासन ने सड़क सुरक्षा को लेकर कड़े निर्देश जारी किए थे। भजनलाल सरकार की ओर से अवैध ढाबों पर कार्रवाई, क्रेन चलाने के फोटो-वीडियो और उच्चस्तरीय बैठकों के ज़रिए बड़े-बड़े दावे किए गए।
लेकिन ज़मीनी हकीकत इन दावों के बिल्कुल उलट नजर आ रही है।
आज एक बार फिर जोधपुर की भारतमाला सड़क पर वही लापरवाही जानलेवा साबित हुई। सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में तेज़ रफ्तार वाहन जा घुसा। हादसा इतना भीषण था कि टक्कर के बाद वाहनों में आग लग गई और दोनों ट्रक चालकों की मौके पर ही जलकर दर्दनाक मौत हो गई। कुछ ही पलों में वाहन आग की लपटों में घिरकर पूरी तरह जलकर खाक हो गए।
यह हादसा महज़ एक दुर्घटना नहीं, बल्कि सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासन की उदासीनता और सरकारी दावों की पोल खोलने वाला जीता-जागता उदाहरण है। सवाल यह है कि जब पहले ही इतने बड़े हादसे हो चुके हैं, तो आखिर सड़क किनारे खड़े भारी वाहनों पर लगाम क्यों नहीं लगाई जा रही?
जब तक निर्देश सिर्फ फाइलों और बैठकों तक सीमित रहेंगे, तब तक भारतमाला जैसी सड़कों पर मौत का यह सिलसिला यूं ही जारी रहेगा।

0
0 views    0 comment
0 Shares

0
0 views    0 comment
0 Shares

आज नेता प्रतिपक्ष क्षेत्रीय विधायक यशपाल आर्य एवं नैनीताल पूर्व विधायक संजीव आर्य बाजपुर विधानसभा के अंतर्गत महुआ खेड़ा गंज नगर पालिका क्षेत्र में पहुंचने पर समस्त वार्ड वासियों ने फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया और हर एक वार्ड में जनसंपर्क किया और वार्ड वासियों की समस्याओं को सुना तत्काल समस्या के समाधान के लिए विभागीय अधिकारियों को आदेशित किया बाढ़ शक्ति चौराहा पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के प्रवेश द्वार का विधायक निधि मद से चार लाख बीस हज़ार की लागत से शिलान्यास किया बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया विजयनगर जमा मस्जिद अहरपुर मढैया देवी शक्ति चौराहा आदर्श नगर मैन बाजार समस्त वार्ड में पहुंचकर जनसंपर्क किया इस मौके पर उपस्थित नगर पालिका अध्यक्ष रिजवान अहमद पूर्व अध्यक्ष अब्दुल हसन नगर अध्यक्ष दिनेश कुमार पूर्व नगर अध्यक्ष रामदेव शर्मा डालचंद भूप सिंह जी सभासद जगदीश सिंह हरदेव सिंह हैरी पूर्व जिला पंचायत सदस्य महिलाल गौतम सीताराम उदय राज सचिन पूर्व सभासद बिजेंद्र कुमार पूर्व सभासद जगदीश कुमार जयपाल चौहान दानिश अकरम अली अख्तर हमजा खान सभासद अनीश सभासद सलमानी अर्जुन अभिषेक कुमार जतिन जोर सिंह इंद्रपाल सिंह पूर्व सभासद अधिक से अधिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे

0
816 views    0 comment
0 Shares

गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन क्षेत्र के गजप्रस्थ स्थित ब्लू मून सोसायटी में एक निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का आयोजन राष्ट्रीय व्यापार मंडल एवं मैट्रो हॉस्पिटल, नोएडा द्वारा किया गया। इस स्वास्थ्य जांच शिविर का समन्वय एवं आयोजन विनय गोयल एवं ऋजुल गोयल द्वारा HG Infra Realty टीम की ओर से किया गया।

शिविर का उद्घाटन बालकिशन गुप्ता (जिला अध्यक्ष, राष्ट्रीय व्यापार मंडल), रविन्द्र कांत त्यागी, विनोद कुमार त्यागी (डायरेक्टर, ब्लू मून सोसायटी), शशिकांत त्यागी एवं पंडित अशोक भारतीय (प्रदेश उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय व्यापार मंडल) द्वारा किया गया।

बिग स्माइल फाउंडेशन से सिमरन रंधावा एवं जे.एस. रंधावा विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इस अवसर पर जल शक्ति मंत्रालय, नमामि गंगे – गंगा विचार मंच के प्रदेश मीडिया संयोजक एवं गाजियाबाद नाम परिवर्तन अभियान के संयोजक संदीप त्यागी रसम (जिला संरक्षक, राष्ट्रीय व्यापार मंडल) ने स्वास्थ्य जांच शिविर के सफल आयोजन हेतु मनोज कुमार सहित मैट्रो हॉस्पिटल की पूरी टीम की सराहना की तथा ब्लू मून सोसायटी को ऐसे जनहितकारी आयोजन के लिए बधाई दी। शिविर के संचालन में मनोज कुमार एवं विनय गोयल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

स्थानीय पार्षद सुमन लता पाल ने उपस्थित होकर अपने क्षेत्र के निवासियों की ओर से आयोजकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

बालकिशन गुप्ता ने कहा कि आज के बदले हुए परिवेश में बीपी एवं शुगर जैसी बीमारियों से बचाव हेतु ऐसे स्वास्थ्य जांच शिविर समाज के लिए अत्यंत उपयोगी हैं।

पंडित अशोक भारतीय ने कहा कि ब्लू मून सोसायटी द्वारा स्थान उपलब्ध कराने सहित सभी आवश्यक सुविधाओं में सहयोग देना एक अनुकरणीय कार्य है।

शिविर में डॉ. आर.के. गुप्ता, डॉ. अनामिका यादव, डॉ. मुमुक्षु आर्य, डॉ. तुषार सूद, डॉ. हर्ष भारद्वाज, धीरज सिंह, सतपाल, वीरेंद्र, शिवानी, प्रवीण, प्रिंस, हर्ष, वंशिका, शिवकुमार, निखिल एवं शिवम ने सेवा भाव के साथ सहयोग किया। आशीष भटनागर एवं संजय गोयल विशेष रूप से उपस्थित रहे।

शिविर में जनरल फिजिशियन परामर्श, बीपी, शुगर, हड्डी रोग, फेफड़ों की जांच, ईसीजी, आंखों की जांच एवं दंत रोग संबंधी जांच कर चिकित्सकीय परामर्श प्रदान किया गया।

शिविर में सैकड़ों नागरिकों ने स्वास्थ्य जांच कराकर लाभ उठाया।

0
0 views    0 comment
0 Shares

सिद्ध जोगी सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सर्दी के मौसम के अनुसार ही लंगर में बनता बाबे दा प्रशादा पंचकूला- :-अन्न दान सबसे बड़ा दान ये शास्त्रों में भी वर्णित है । इसी से प्रेरित होकर पंचकूला में हर महीने के ज्येष्ठ रविवार को सिद्ध जोगी सेवा चैरीटेबल ट्रस्ट द्वारा हर महीने के ज्येष्ठ रविवार को सभी श्रद्धालु ने मिलकर बाबे दा प्रशादा का सर्व सांझा लंगर का आयोजन किया गया। ट्रस्ट के प्रमुख अध्यक्ष विक्रांत शर्मा ने बताया कि यह आयोजन ट्रस्ट 26 के मकान नं 1445 की बेकसाइट ट्रस्ट कार्यालय के पास किया जाता है। सिद्ध जोगी सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट के सलाहकार एडवोकेट दिनेश चतरथ, प्रदीप मलिक प्रधान ने बताया कि सभी दानी श्रद्धालुओं के सहयोग से ट्रस्ट द्वारा सर्व सांझा लंगर सेवा लगातार जारी है। और पंचकूला में सेक्टर 26 में सर्दी का मौसम के अनुसार ही नमकीन चावल प्लाअ तथा क‌ई किस्म का आचार का भंडारा ज्येष्ठ रविवार दोपहर को लगाया गया। सिद्ध जोगी सेवा चैरीटेबल ट्रस्ट के सेवादार प्रवीण बाली, ऊमेश शर्मा, हरीश शर्मा, बिंदू मलिक, कृष्ण कुमार वरिष्ट, डाक्टर सीमा गुप्ता, सुनिता शर्मा, पूजा , कमल, दीपक , अमित गोयल, पूजा , प्रीति धारा , अमृता गिल ,सीता राम तथा अन्य कई बाबा के श्रद्धालुओं ने इस सर्व सांझा लंगर सेवा मिशन में सेवा की हैं। क्यों कि ये सर्व सांझा लंगर सेवा मिशन सभी के सहयोग से चलता है। प्रवीण बाली ने मौके पर बताया कि आगामी 6म‌ई को भजन उत्सव व विशाल हिमाचली धाम का आयोजन होगा। और इसके अलावा प्रमुख अध्यक्ष विक्रांत शर्मा व डाक्टर सीमा गुप्ता ने बताया कि सिद्ध जोगी सेवा चैरीटेबल ट्रस्ट द्वारा जरूरत मंदों को कपड़े की सेवा के लिए हिंद दिवार नेकी की के तहत जरूरतमंदों को वस्त्र भी वितरित किए गये। ताकि जिस जरुरत मंद को चाहिए वो ले जाए जिसके पास ज्यादा है वो दे जाए क्योंकि जरूरत मंदों को कपड़े की सेवा सर्दी के मौसम में हो सके।l

1
0 views    0 comment
0 Shares

मुजफ्फरपुर जिले में अत्यधिक ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन ने महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के अंतर्गत जिले के सभी विद्यालयों में शैक्षणिक गतिविधियों के संचालन के समय में बदलाव किया गया है।
जिलाधिकारी के आदेश के अनुसार, मुजफ्फरपुर के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में किसी भी कक्षा की पढ़ाई पूर्वाह्न 10:00 बजे से पहले तथा अपराह्न 3:30 बजे के बाद संचालित नहीं की जाएगी। यह आदेश छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जारी किया गया है।
प्रशासन ने विद्यालय प्रबंधन से आदेश का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है। साथ ही अभिभावकों से भी अपील की गई है कि वे बच्चों को ठंड से बचाने के लिए आवश्यक सावधानियां बरतें।
यह आदेश अगले निर्देश तक प्रभावी रहेगा।

6
1064 views    0 comment
0 Shares

गाजियाबाद। नेहरू नगर स्थित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में एडब्ल्यूपीएल आयुर्वेदः कंपनी द्वारा जश्न ए गाजियाबाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें संस्कृत कार्यक्रम एवं अवार्ड वितरण किए गए।
इस कार्यक्रम की शुरुआत दीप जलाकर एवं राष्ट्रीय गान से की गई। उक्त कार्यक्रम में फाइटर्स द्वारा कंपनी का टारगेट अचीव करने पर सम्मानित किया गया। गाजियाबाद से सोनम त्यागी को डायमंड अवार्ड से सम्मानित किया गया इसी क्रम में एचआरडी प्रोडक्टिविटी मैनेजमेंट एंड सर्विसेज के डायरेक्टर राजीव सक्सेना को प्लैटिनम अवार्ड से नवाजा गया तथा उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिला मीडिया प्रभारी एवं नागरिक सुरक्षा कोर के घटना नियंत्रण अधिकारी को सिल्वर पदक से नवाजा गया।
उक्त कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के अनेक जिलों के फाइटर्स सम्मिलित हुए।
जश्न ए गाजियाबाद कार्यक्रम में प्राइज डिसटीब्यूशन के साथ-साथ संस्कृत कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था, जिसमें लगभग 2000 फाइटर्स ने हिस्सा लिया। एडब्ल्यूपीएल भारत की नंबर वन डायरेक्ट मार्केटिंग कंपनी के नाम से जानी जाती है।
कार्यक्रम के उपरांत सभी लोगों के लिए सुरुचि भोज की व्यवस्था भी की गई थी।

11
334 views    0 comment
0 Shares

कोटा इटावा, 21 दिसम्बर /
निर्माण मजदूर यूनियन सीटू इटावा महामंत्री मुरारीलाल बैरवा ने जानकारी देते हुए बताया की सेंटर ट्रेड यूनियन केंद्र राजस्थान राज्य कमेटी का तीन दिवसीय राज्य सम्मेलन 20,21ओर 22 दिसम्बर 2025 का आयोजन जयपुर झारखण्डपैलेस मे 20 दिसम्बर को सीटू राज्य कमेटी राजस्थान केकार्यालय के उद्घाटन के साथ 20 दिसम्बर को शुरू कियागया जिसका आज 21 दिसम्बर को दूसरा दिन था सम्मेलन मे सीटू केंद्रीय कमेटी से राष्ट्रीय महासचिव का. तपन सेन, पूर्व राजस्थान सीटू राज्य प्रभारी जेएस मजूमदार, केंद्रीय कमेटी सचिव का. केएन उमेश वर्तमान सीटू राज्य प्रभारी काएम साईं बाबू प्रवेक्षक केतौर ओर मुख्य अतिथि के रूप मे मौजूद रहे राज्य सम्मेलन सीटू के राज्य अध्यक्ष का.भंवर सिँह शेखावत की अध्यक्षता मे सम्पन्न हो रहा है जिसमे प्रदेश भर से सीटू से सबंधित ट्रेड यूनियनों ओर संगठित व असंगठित क्षेत्र की मजदूर यूनियनों से लगभग 300 डेलीकेट साथी भाग लें रहे है अन्य जिलों की तरह कोटा जिले से भी ट्रेड यूनियन और निर्माण मजदूर यूनियन, आर एम एस आर यू के साथियो का. राकेश गालव, का. उमाशंकर, का. हबीब खान, का. नरेंद्रसिंह, का. अली मोहम्मद ओर इटावा के साथी मुरारीलाल सम्मेलन मे भाग लें रहे है सम्मेलन से पूर्व सीटू राज्य कार्यालय का उदघाटन राष्ट्रीय महासचिव का. तपन सेन द्वारा फीता काटकर किया इस दौरान सीपीआईएम के सीकर से सांसद का. अमराराम मुख्य वक्ता के रूप मे मौजूद रहे है
सीकर सांसद कामरेड अमराराम ने कार्यालय उदघाटन मे उपस्थित डेलीकेट साथियो को सम्बोधित करते हुए बीजेपी सरकार के मजदूर विरोधी चारो श्रम सहिता के खिलाफ आंदोलन को तेज करने ओर रद्द करवाने तक आंदोलन मे मजदूर वर्ग के साथ खड़ा रहने का आव्हान किया। सम्मेलन को राष्ट्रीय महासचिव का. तपन सेन का. मजूमदार, का. के एन उमेश ने सम्बोधित किया किया ओर विस्तार से मजदूर आंदोलन को मजबूत बनाने के लिए यूनियनों का गठन करके मजदूरों को आंदोलन मे लांबंध करने की रणनीति पर प्रकाश डाला दूसरे दिन के सेकसन सत्र मे महामंत्री की रिपोर्ट पर हुई बहस मे जिलों के डेलीकेट साथियो ने भाग किया कोटा जिले से का. हबीब खान ने भाग लिया ओर कोटा जिले की रिपोर्ट सम्मेलन के सामने रखते हुए कोटा मे बकाया वेतन की मांग को लेकर 18 फ़रवरी 2025 से चल रहे जे के मजदूर के आंदोलन को तेज करने ओर कोटा मे सीटू को मजबूत करने को लेकर राज्य कमेटी के सामने कहा की कोटा जिले का सम्मेलन कराया जाये ताकि मजदूरों पर हो रहे हमलों को रोकने ओर मजदूरों के साथ धोखा धडी करने वालो को रोका जा सके। इसमें राज्य कमेटी सहयोग करे।
सम्मेलन के तीसरे व अंतिम दिन 22 दिसम्बर को आगामी तीन सालो के लिए मजदूरों के हित मे कार्य करने के लिए नई कार्य कारणी का गठन होगा।

1
0 views    0 comment
0 Shares