logo
(Trust Registration No. 393)
AIMA MEDIA
logo

Renowned psychologist and educator Dr. Saiju Khalid has introduced a new digital model to simplify the analysis of the human mind, body, and actions in this changing era. His 'Hardware-Software-App' theory, which compares complex psychological principles to smartphone technology, has already gained significant attention.

​This analysis categorizes human life into three primary levels:

​1. Hardware: The Body
​Dr. Saiju Khalid compares the physical structure of a smartphone—its processor and sensors—to the human body. Just as a phone's power lies in its hardware, a human's efficiency depends on physical health and the precision of the senses.

​2. Software: The Mind
​An Operating System (OS) is what drives the hardware. In humans, this role is played by the mind. Positive thoughts and attitudes within the "mental software" drive life forward. Just as glitches in the OS slow down a phone, stress and negative thoughts affect human productivity. Here, he highlights the necessity of ‘rebooting’ the mind.

​3. Apps: Actions and Habits
​This is the most striking part of the concept. Human behavior, speech, and professional skills are compared to the apps we install on a smartphone.
​Skill Development: Learning new things is akin to installing new apps on a phone.

​Behavior Modification: Quitting bad habits is equivalent to uninstalling useless apps.

​Updating: The concept emphasizes the importance of updating one's behavior and knowledge according to the times. Just as old versions of apps become obsolete, humans must constantly update themselves.

​A Digital Lesson for Change
​Leveraging his expertise as a psychologist, Dr. Saiju Khalid’s concept provides a new digital dimension to personality development. He conveys the simple lesson that "the quality of our lives depends on the apps (actions) we choose." This theory asserts that instead of blaming the mind, one can make life smoother by organizing the 'apps' that represent our actions.

0
0 views    0 comment
0 Shares

*बी.एल.ओ ने मतदेय स्थलों पर निर्वाचक नामावलियों को पढ़कर सुनाया*

*अपील की गई कि अर्ह मतदाताओं के फार्म-6 भरवाने में सहयोग किया जाय*

*कौशाम्बी।* विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत आज जनपद के तीनों विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों (251-सिराथू, 252-मंझनपुर एवं 253-चायल) के समस्त मतदेय स्थलों पर बूथ लेविल अधिकारियों द्वारा ग्राम सभाओं/शहरी स्थानीय निकाय के वार्ड कमेटी के सदस्यों/नागरिकों की बैठक आहूत करते हुए आलेख्य रूप से प्रकाशित की गयी निर्वाचक नामावलियों को पढ़कर समस्त उपस्थित सदस्यों को सुनाया गया एवं सभी से अपील की गयी कि दिनांक 01.01.2026 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले सभी अर्ह मतदाताओं के नाम सम्मलित कराने के लिए फार्म-6 प्राप्त किये जा रहे है सभी से अपील की गई कि अर्ह मतदाताओं के फार्म-6 अधिक से अधिक मात्रा में भरवाने में सहयोग करें। आज जनपद के विधान सभा क्षेत्र 251-सिराथू मे 512, 252-मंझनपुर में 538 एवं 253-चायल में 492 फार्म-6 प्राप्त किये गये है।जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी तथा सम्बन्धित क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा सम्बन्धित मतदेय स्थलों पर बी.एल.ओ. द्वारा आयोजित किये जा रहे बैठको का निरीक्षण किया गया।

*नवाब अली सर पत्रकार
AIMA news देवखरपुर, मंझनपुर कौशाम्बी*

1
0 views    0 comment
0 Shares

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के आराजी लाइन ब्लॉक, तहसील राजातालाब के गंजारी ग्राम सभा, वीरभानपुर, हरसोंस के ग्रामीण किसानों की अपनी जमीन के बचाव और न्यायोचित मांग के लिए किये जा रहे शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन को जबरजस्ती दबाव बनाकर डरा धमकाकर शासन एवं प्रशासन द्वारा मानसिक दबाव बनाया जा रहा है। कल रविवार को पूरे ग्रामसभा में 200 से अधिक पी ए सी जवान, पुलिस प्रशासन के जवान और अधिकारी पूरे दिन ग्रामसभा में घेरेबंदी करके ग्रामीणों किसानों के आवाज को बलपूर्वक दबाने का प्रयत्न करते रहे परन्तु निर्भीक ग्रामीण किसान एकसाथ कदम से कदम मिलाकर उनके सामने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन जारी रखे। ज्ञात हो भूमि अधिग्रहण करने का मनमानी तरीके से शासन और प्रशासन द्वारा गरीब ग्रामीण किसानों पर मानसिक दबाव बनाने का उच्च स्तरीय प्रयास लगातार चल रहा है।
2019 के बाद से यहाँ का सर्किल रेट का न्यायोचित पुनर्निरधारण नहीं किया गया है, सिर्फ इसलिए कि दबाव बनाकर मनमानी तरीके से औने पौने दाम में भूमि का अधिग्रहण कर सकें, पूरे वाराणसी जनपद में सबसे कम सर्किल रेट है जोकि वर्तमान क़ीमत से बहुत ज्यादा कम है, और विकास प्राधिकरण के अधिकारीयों का कहना है कि सर्किल रेट नहीं बढ़ाया जायेगा।
धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे डॉ रामाश्रेय उपाध्याय जी, तहसील बार एसोसिएशन के भूतपूर्व महामंत्री प्रदीप सिंह, हरिश्चन्द्र चौबे, सुरेश उपाध्याय, संजीवधर दूबे जैसे सम्मानित वरिष्ठ लोगों पर मानसिक दबाव बनाने का असफल प्रयास करने में सभी शासन और प्रशासन के अधिकारी लगे हुए हैं, यहाँ तक कि लोकल मिडिया पर भी समाचार प्रकाशित नहीं करने का उच्च स्तरीय दबाव बनाया जा रहा है जिससे किसानों की भूमि को मनमानी तरीके से अधिग्रहण कर सकें।
कल शाम की राजातालाब तहसील में ग्रामीण किसानों और शासनिक एवं प्रशासनिक अधिकारीयों के मध्य वार्ता भी विफल रही, किसानों से कहा कि आवश्यकता पड़ने पर जान दे देंगे परन्तु अपनी जमीन नहीं देंगे। आवश्यकता पड़ी तो आंदोलन करेंगे, न्यायालय जायेंगे, सरकार भूल गयी है कि यह महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय श्री लोकबंधु राजनारायण सिंह, पंडित श्री कृष्णदेव उपाध्याय जैसे क्रान्तिकारीयों का गांव है यहाँ किसी भी प्रकार के तुगलकी और हिटलरी तानाशाही फरमान से ग्रामीण किसान झुकने और दबने वाले नहीं हैं।
पहले सर्किल रेट का न्यायोचित तरीके से 2013 के नियमानुसार पूनर्निरधारण किया जाय फिर मुआवजा तय किया जाय।

0
101 views    0 comment
0 Shares

❤️🇮🇳❤️*दर्जनों चौकी प्रभारियों को एसपी ने इधर से उधर किया कई दरोगा लाइन हाजिर*

*पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल एसपी राजेश कुमार ने दिए निर्देश*

*कौशाम्बी।* जनपद में अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने रविवार की आधी रात को पुलिस विभाग में बड़ा ट्रांसफर किया है एसपी ने जिले के दर्जनों पुलिस चौकी प्रभारियों का स्थानांतरण कर दिया है जबकि लापरवाही और खराब प्रदर्शन की जद में आए कई उप-निरीक्षकों को थानों से हटाकर पुलिस लाइन का रास्ता दिखा दिया गया है

आधी रात को जारी हुई सूची से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया बीती रात एसपी कार्यालय से जारी हुई तबादला सूची के बाद जिले के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया प्रशासनिक फेरबदल के तहत कई महत्वपूर्ण पुलिस चौकियों की कमान बदली गई है लंबे समय से एक ही स्थान पर जमे और जन शिकायतों के घेरे में रहने वाले उप-निरीक्षकों पर एसपी का चाबुक चला है माना जा रहा है कि यह कार्रवाई जिले में पुलिसिंग को बेहतर बनाने और अपराधियों पर नकेल कसने के उद्देश्य से की गई है। एसपी राजेश कुमार ने स्पष्ट संदेश दिया है कि कार्य में शिथिलता और अनुशासनहीनता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी जिन दरोगाओं को पुलिस लाइन भेजा गया है उनकी जगह तेज तर्रार और युवा चेहरों को जिम्मेदारी सौंपी गई है जनहित और प्रशासनिक आवश्यकता को देखते हुए यह तबादले किए गए हैं सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने नए कार्यक्षेत्र में तत्काल प्रभाव से कार्यभार संभालें और जनसुनवाई को प्राथमिकता दें

*नवाब अली सर पत्रकार aima, देवखरपुर, मंझनपुर कौशाम्बी*

1
0 views    0 comment
0 Shares

0
738 views    0 comment
0 Shares

देवरिया जिले में मंगलवार को प्रशासन ने अवैध निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अब्दुल गनी शाह बाबा की सूफी मजार को बुलडोज़र से ध्वस्त कर दिया। प्रशासन के अनुसार यह मजार सरकारी बंजर भूमि पर बिना वैध अनुमति के बनाई गई थी। मामले में पूर्व में न्यायालय में सुनवाई हुई थी, जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर यह कार्रवाई की गई।
ध्वस्तीकरण से पहले क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी तैनात किए गए थे, ताकि किसी भी प्रकार की कानून-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो। मौके पर एसडीएम, तहसीलदार और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। एहतियातन आसपास के रास्तों को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया।
प्रशासन ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई पूरी तरह कानूनी प्रक्रिया के तहत की गई है और भविष्य में भी सरकारी भूमि पर अवैध कब्जों के विरुद्ध इसी प्रकार सख्त कदम उठाए जाएंगे।
स्थानीय स्तर पर इस कार्रवाई को लेकर चर्चाएँ जारी हैं।

0
1034 views    0 comment
0 Shares

0
0 views    0 comment
0 Shares

✍️ हरिदयाल तिवारी
(AIMA MEDIA विशेष रिपोर्ट)
🏫 अब निजी स्कूल नहीं चलेंगे मनमर्जी से!
📜 बिहार सरकार ने जारी किया नया School SOP
अब स्कूलों को शिक्षक, मैदान, शौचालय, पानी, पढ़ाई के घंटे — सब तय मानकों पर पूरे करने होंगे।
अब शिक्षा दुकान नहीं, जिम्मेदारी बनेगी।
👨‍👩‍👧‍👦 अभिभावकों के लिए राहत की खबर
📚 बच्चों के भविष्य की सुरक्षा
📢 AIMA MEDIA की खास रिपोर्ट
बिहार में निजी स्कूलों की मनमानी पर अब लगाम लगने वाली है। शिक्षा विभाग ने निजी विद्यालयों के संचालन को लेकर नई मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) जारी कर दी है। अब निजी स्कूल सिर्फ नाम और इमारत के भरोसे नहीं चल सकेंगे, बल्कि उन्हें तय सरकारी मानकों पर खरा उतरना होगा।
यह SOP शिक्षकों की संख्या, बच्चों की सुरक्षा, बुनियादी सुविधाओं, पढ़ाई के घंटे और शैक्षणिक कैलेंडर तक को नियमों में बांधती है। अब स्कूलों की मान्यता जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) की तीन सदस्यीय समिति की जांच रिपोर्ट के आधार पर मिलेगी।
📚 शिक्षक-छात्र अनुपात होगा तय
अब तक कई निजी स्कूलों में एक शिक्षक पर 80 से 100 बच्चों तक बैठाए जाते थे। अब ऐसा नहीं चलेगा।
🔹 कक्षा 1 से 5
• 60 छात्रों पर 2 शिक्षक
• 61–90 छात्रों पर 3 शिक्षक
• 91–120 छात्रों पर 4 शिक्षक
• 121–200 छात्रों पर 5 शिक्षक
• 150 छात्रों पर 5 शिक्षक + प्रधानाध्यापक
• 200 से अधिक छात्रों पर 40:1 का अनुपात
🔹 कक्षा 6 से 8
• हर कक्षा में विषयवार शिक्षक
• हर 35 छात्रों पर 1 शिक्षक
• 100 से अधिक छात्रों पर पूर्णकालिक प्रधानाध्यापक
• कला, खेल व स्वास्थ्य के लिए अंशकालिक शिक्षक
🏫 बुनियादी सुविधाएं अब अनिवार्य
हर निजी स्कूल में होना जरूरी होगा —
✔ अलग-अलग शौचालय
✔ पीने का पानी
✔ खेल का मैदान
✔ चारदीवारी
✔ दिव्यांग अनुकूल व्यवस्था
✔ रसोईघर
✔ प्रधानाध्यापक कक्ष
✔ कार्यालय और भंडार
🗓️ शैक्षणिक कैलेंडर भी तय
🔸 कक्षा 1–5 : 200 कार्य दिवस | 800 शिक्षण घंटे
🔸 कक्षा 6–8 : 220 कार्य दिवस | 1000 शिक्षण घंटे
🔸 शिक्षक : 45 घंटे प्रति सप्ताह
🔍 मान्यता की होगी सख्त जांच
डीईओ की तीन सदस्यीय समिति स्कूलों का निरीक्षण करेगी।
कमियां मिलने पर नोटिस और सुधार न होने पर मान्यता रद्द भी हो सकती है।
🎯 अभिभावकों को बड़ी राहत
अब माता-पिता को भरोसा मिलेगा कि स्कूल में पढ़ाई, शिक्षक और सुविधाएं — सब मानकों के अनुसार हैं।
📢 AIMA MEDIA का विश्लेषण
यह SOP बिहार की शिक्षा व्यवस्था में ऐतिहासिक सुधार की शुरुआत है।
अब शिक्षा व्यापार नहीं, जिम्मेदारी बनेगी।
🔖
#AIMAMEDIA
#BiharEducation
#PrivateSchoolRules
#SchoolSOP
#EducationReform
#BiharNews
#ShikshaSudhar
#EducationSystem
#SchoolUpdate
#ParentsAlert
#QualityEducation
#SchoolMonitoring
#HaridyalStyle

1
0 views    0 comment
0 Shares

0
76 views    0 comment
0 Shares

THE. INDIVIDUAL PUBLICATION

जेएनयू परिसर में उठाया गया “क़ब्र खुदेगी” जैसा नारा केवल एक असंयमित अभिव्यक्ति नहीं है, बल्कि यह सीधे-सीधे देश के संवैधानिक ढाँचे, लोकतांत्रिक मर्यादा और प्रशासनिक व्यवस्था को चुनौती देने जैसा है। यह प्रश्न अत्यंत गंभीर है कि किसी निर्वाचित प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के विरुद्ध इस प्रकार का उग्र और हिंसक संकेत देने वाला नारा लगाने का साहस आखिर किसने और किस मानसिकता से दिया।
यहाँ बात किसी राजनीतिक दल की नहीं है। यह बात है राष्ट्र के प्रशासन, संविधान की सर्वोच्चता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की सीमा की। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अर्थ यह नहीं हो सकता कि कोई भी व्यक्ति या समूह कानून, व्यवस्था और लोकतांत्रिक संस्थाओं को अपमानित करने वाले या हिंसा को प्रेरित करने वाले नारे लगाए।
प्रशासन का दायित्व केवल शासन चलाना नहीं, बल्कि यह भी सुनिश्चित करना है कि कानून के विरुद्ध कोई भी गतिविधि तुरंत और निष्पक्ष कार्रवाई के दायरे में आए। धर्म, जाति या भावनात्मक उकसावे के नाम पर यदि कानून को कमजोर किया जाता है, तो उसका परिणाम पूरे सामाजिक ढाँचे को खोखला कर देता है।
आज भारतीय सामाजिक संरचना धीरे-धीरे कमजोर होती जा रही है, क्योंकि समय पर कठोर और न्यायसंगत कदम नहीं उठाए जाते। जब कानून के प्रति भय समाप्त हो जाता है, तब अनुशासन भी समाप्त हो जाता है। और जब अनुशासन समाप्त होता है, तब समाज अराजकता की ओर बढ़ता है।
यह सत्य है कि—
प्रशासन सुदृढ़ रहेगा, तो देश सुदृढ़ रहेगा।
कानून का सम्मान रहेगा, तो समाज सुरक्षित रहेगा।
अतः अब समय आ गया है कि यह स्पष्ट किया जाए—
अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता संविधान की आत्मा है, लेकिन संविधान के विरुद्ध जाने की स्वतंत्रता किसी को नहीं दी जा सकती।
— कृष्ण चन्द्र दास
Press Member
Chief Editor, The Individual Press

Jurisdiction ; Kolkata High Court only

0
79 views    0 comment
0 Shares

जिल्हा प्रतिनिधी - विकास वाघ धाराशिव, धाराशिव तालुक्यातील जागजी शिवारातील एनव्हीपी शुगर प्रा.लि या कारखान्यास 2025- 26 च्या गळीत हंगामात 31 डिसेंबर 2025 पर्यंत गाळपास आलेल्या ऊसाचे बिल 2500 रुपयेप्रमाणे यापूर्वी जमा करण्यात आले आहे. तसेच संक्रांत सणा निमित्ताने बिलाचा हप्ता 200 रुपयेप्रमाणे सोमवार दि.12 जानेवारी 2026 रोजी बँक खात्यात जमा करण्यात येणार असल्याची माहिती कारखान्याचे चेअरमन नानासाहेब उर्फ बालाजी पाटील यांनी दिली आहे.त्याचबरोबर दि.1 जानेवारी 2026 पासून 2700 प्रमाणे ऊस बिल संबंधित शेतकर्‍यांच्या खात्यात जमा करण्यात येणार आहे. याबाबत कारखान्यामार्फत परिपत्रक जारी करण्यात आले आहे. यात म्हटले आहे की,  कारखान्याकडे गळीत हंगाम 2025-26 साठी कारखाना कार्यक्षेत्रातील शेतकरी बांधवाना, तोडणी वाहतुक ठेकेदाराचा करार केलेल्या संबधित ठेकेदारांना, शेतकी विभागातील कर्मचार्‍यानी या गळीत हंगामातील शेतकर्‍यांना दि. 31 डिसेंबर 2025 पर्यंत ऊसास पहिला हप्ता म्हणून 2500/- प्रमाणे प्रत्येक पंधरवाडा संपल्यावर संबधित शेतकर्‍यांच्या बँक खात्यात जमा करण्यात आलेला आहे. संक्रात सणानिमित्ताने 200 /- प्रमाणे वार सोमवार दि. 12 जानेवारी 2026 रोजी संबंधित शेतकर्‍यांच्या बँक खात्यात जमा करण्यात येणार आहेत.तसेच चालू गळीत हंगामामध्ये दि. 01 जानेवारी 2026 पासून 2700/- प्रमाणे ऊस बिल देण्यात येणार आहे. शेतकर्‍यांना योग्य ऊसभाव देण्याची परंपरा एनव्हीपी शुगर परिवार कायम ठेवणार आहे. याची सर्व कार्यक्षेत्रातील सर्व ऊस उत्पादक शेतकरी, तोडणी वाहतुक ठेकेदार व शेतकी विभातातील कर्मचारी यांनी नोंद घ्यावी. तसेच जास्तीत जास्त शेतकर्‍यांनी कारखान्यास ऊस देऊन सहकार्य करावे, असे आवाहनही चेअरमन नानासाहेब उर्फ बालाजी पाटील यांनी केले आहे.

10
1154 views    0 comment
0 Shares

मनोज शर्मा, चंडीगढ़ : अहिंसा,करुणा और आत्मशुद्धि के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से अहिंसा चैरिटेबल सेवा समिति, चंडीगढ़ के तत्वावधान में आज श्री णमोकार महामंत्र पाठ एवं श्री भक्तामर दीपार्चना का भव्य एवं आध्यात्मिक आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह पावन आयोजन श्री दिगम्बर जैन मंदिर, सेक्टर 27, चंडीगढ़ में सौजन्य राजेंद्र प्रसाद जैन, अनिल कुमार जैन, अमित जैन, पुनीत जैन, जनित जैन व अंकित जैन द्वारा किया गया जिसे सभी ने अत्यंत श्रद्धा एवं आत्मीयता के साथ  किया तथा बड़ी संख्या में श्रद्धालु जनों ने सपरिवार सहभागिता कर धर्मलाभ अर्जित किया। इस अवसर पर संपूर्ण वातावरण भक्ति, शांति और आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण हुआ। इस पाठ मे अहिंसा सेवा समिति के संरक्षक आरपी जैन एवं राजेंद्र जैन,प्रधान अजय जैन,सचिव रजनीश जैन, सुरेंद्र जैन,नवरत्न जैन श्यामलाल जैन, यशपाल अग्रवाल एवं  समाज के अन्य सदस्यों ने पाठ में हिस्सा लिया। पाठ के बाद राजेंद्र जैन एवं अनिल जैन परिवार की ओर से  भोजन की व्यवस्था भी की गई।
इस अवसर पर नवरत्न जैन का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने पर अहिंसा सेवा समिति द्वारा सम्मान किया गया, अहिंसा सेवा समिति द्वारा तिजारा जी महावीर जी की यात्रा का आयोजन फरवरी माह में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हिंसा चैरिटेबल सेवा समिति का यह निरंतर प्रयास रहा है कि नियमित आध्यात्मिक आयोजनों के माध्यम से समाज में नैतिक मूल्यों, शांति और सह-अस्तित्व की भावना को सुदृढ़ किया जाए। यह आयोजन उसी सतत साधना और सामूहिक चेतना का एक सार्थक उदाहरण रहा। समिति ने इस सफल आयोजन के लिए शचि महिला मिलन, चंडीगढ़ समस्त श्रद्धालुओं, एवं सहयोगी सदस्यों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में भी ऐसे आध्यात्मिक एवं सामाजिक आयोजनों को निरंतर आयोजित करने की प्रतिबद्धता दोहराई।

2
940 views    0 comment
0 Shares

सोमेश्वरनाथ धाम पाऊं में विशाल हिंदू सम्मेलन का हुआ आयोजन
- संघ प्रान्त प्रचारक सुनील कुमार ने दिया एकता व सामाजिक जागरूकता का संदेश

कलवारी, बस्ती। रविवार को विकास खंड कुदरहा के पाऊं कस्बे स्थित ऐतिहासिक सोमेश्वरनाथ धाम परिसर में शिक्षक जटाशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में एक विशाल हिंदू सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रान्त प्रचारक सुनील कुमार जी (मुख्य अतिथि) एवं विशिष्ट अतिथि राजू दास जी द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रान्त प्रचारक सुनील कुमार जी ने कहा कि हिंदू शताब्दी के सौ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में संघ द्वारा पूरे देश में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि “वंदे मातरम्” गीत के भी 150 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं, जो देश की एकता, अखंडता और राष्ट्रभक्ति का सशक्त प्रतीक है। संघ सदैव राष्ट्र के साथ खड़ा रहा है और समाज के हर वर्ग को जोड़ने का कार्य करता आया है।
उन्होंने कहा कि भारत विविधताओं का देश है, जहां सभी जाति और वर्ग के लोग निवास करते हैं। देश पर आने वाली बड़ी चुनौतियों के समय बिना किसी स्वार्थ के हिंदू समाज सदैव राष्ट्र के साथ खड़ा रहता है। भारत युवाओं का देश है और युवा शक्ति ही देश की दशा व दिशा बदलने में निर्णायक भूमिका निभा सकती है। यदि युवा समाज सेवा से जुड़ जाएं तो समाज में सकारात्मक परिवर्तन निश्चित है।
प्रान्त प्रचारक ने समाज को तोड़ने वाली प्रवृत्तियों के प्रति सावधान रहने का आह्वान करते हुए कहा कि कुछ तत्व समाज और परिवार में भेदभाव पैदा कर उन्हें कमजोर करने का प्रयास करते हैं। ऐसे लोगों से स्वयं को और अपने परिवार को सतर्क रखने की आवश्यकता है, ताकि सामाजिक समरसता और पारिवारिक एकता बनी रहे। कार्यक्रम का समापन भारत माता की आरती के साथ हुआ।

कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख कुदरहा अनिल दूबे, कार्यक्रम अध्यक्ष जटाशंकर शुक्ला, चंद्रशेखर मुन्ना, संजय कुमार चौरसिया, दुर्गेश अग्रहरि, राजेश दूबे, रूपनारायण गौड़, अनुराग शुक्ल, अंबिका दूबे, उमाशंकर ओझा, रवि पाण्डेय, अभिषेक पाण्डेय, संग्राम मौर्य, रमेश पाण्डेय, केशव जी, शिव कुमार यादव, राघवेंद्र शुक्ला, अनूप कुमार, उत्कर्ष सोनी, राधेश्याम शुक्ला, हजारीलाल, विजय प्रताप सिंह, सचिन कन्नौजिया, राजेंद्र उपाध्याय, विजय शंकर मिश्रा, जनार्दन तिवारी, राम औतार, चंद्रमोल मिश्रा, दिनेश पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रहित, सामाजिक एकता और सांस्कृतिक मूल्यों को मजबूत करने के संकल्प के साथ किया गया।

0
291 views    0 comment
0 Shares

0
1008 views    0 comment
0 Shares

आदिवासी अस्मिता और झारखंड आंदोलन के प्रतीक दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी की 82वीं जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने उन्हें नमन किया और उनके योगदान को याद किया

रांची (झारखंड)। झारखंड आंदोलन के जननायक, आदिवासी समाज के गौरव और झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक दिशोम गुरु शिबू सोरेन की 82वीं जयंती के अवसर पर रविवार को मोरहाबादी स्थित स्वर्गीय गुरुजी के पूर्व के आवास में मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने अपनी माता श्रीमती रूपी सोरेन, विधायक श्रीमती कल्पना सोरेन तथा परिवार के अन्य सदस्यों के साथ गुरुजी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।

इस अवसर पर मंत्री श्री हफ़ीजुल हसन, श्री सुदिव्य कुमार, राज्यसभा सांसद श्रीमती जोबा माजी, झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता श्री विनोद पांडे, श्री सुप्रियो भट्टाचार्य सहित अनेक जनप्रतिनिधियों, पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भी गुरुजी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उनके योगदान को याद किया। मौके पर सभी ने दिशोम गुरु के व्यक्तित्व और कृतित्व को स्मरण करते हुए झारखंड की प्रगति के उनके सपने को साकार करने का संकल्प लिया।

6
927 views    0 comment
0 Shares

మధురవాడ మిథిలాపురి వుడా కాలనీలో ఓ గేదె అనుకోకుండా కలువలో పడిపోవడంతో కలకలం రేగింది. మధ్యాహ్నం సమయంలో జరిగిన ఈ ఘటన స్థానికుల దృష్టికి ఆలస్యంగా వచ్చింది. పరిస్థితి తీవ్రంగా ఉండటంతో రాత్రి సమయంలో అగ్నిమాపక శాఖను ఆశ్రయించారు.

సమాచారం అందుకున్న వెంటనే సూర్యబాగ్ ఫైర్ స్టేషన్‌కు చెందిన సిబ్బంది సంఘటనా స్థలానికి చేరుకుని సహాయక చర్యలు ప్రారంభించారు. ప్రత్యేక పరికరాలు, అఫ్గట్స్ సహాయంతో గేదెను బయటకు తీసే ప్రయత్నం చేశారు.

దాదాపు రెండు గంటలకుపైగా శ్రమించిన అనంతరం గేదెను ఎలాంటి గాయాలు కాకుండా సురక్షితంగా బయటకు తీశారు. గేదె క్షేమంగా ఉండటంతో స్థానికులు ఊరట చెందారు. అగ్నిమాపక సిబ్బంది చాకచక్యంగా వ్యవహరించడంతో ప్రమాదం పెద్దదిగా మారకుండా నివారించగలిగారు.

0
56 views    0 comment
0 Shares

सवाईमाधोपुर। जिले के बामनवास उपखण्ड क्षेत्र के ग्राम शंकरपुरा निवासी भगवान सहाय मीणा को रेल्वे मंत्रालय द्वारा 'अति विशिष्ट रेल सेवा मेडल से नवाजा गया है। शंकरपुरा निवासी राधेश्याम मीणा के पुत्र भगवान सहाय मीणा जो की वर्तमान में उत्तर प्रदेश के भीतर रेल्वे मंत्रालय के अधिन मुख्य यातायात निरीक्षक,मथुरा के पद पर पदस्थ हैं को उनकी उत्कृष्ट व विशिष्ट कार्य शैली एवं अपने काम में नवाचार के चलते ही भारतीय रेलवे का प्रतिष्ठित माने जाने वाला 'अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार' मिला है। यह पुरस्कार मीणा को केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी कुमार द्वारा एक समारोह में सम्मानित कर प्रदान किया गया ।
दिल्ली डिवीजन में एएलपी के पद से अपने केरीयर का सफर शुरू करने वाले मीणा का यह सफर इज्जतनगर में एएसएम जैसे पद की जिम्मेदारियों का सफल निर्वहन कर आज इस टीआई मथुरा के गौरवशाली मुकाम तक पहुँचा है। यही नहीं यह सफलता उनकी सालों की कड़ी मेहनत, ईमानदारी और संघर्ष का नतीजा है।
​आज जब उन्हें इस सर्वोच्च सम्मान से नवाजा गया है, तो यह सिर्फ मीणा व उनके परिवार के लिए हर्ष की बात नहीं है बल्की पूरे समाज के लिए गर्व का विषय है। मीणा न केवल एक बेहतरीन रेल कर्मचारी हैं, बल्कि जनजाति समाज और सभी वर्गों के युवाओं और रेल कर्मचारियों के लिए एक सच्चे प्रेरणास्रोत होने के साथ और रोल मॉडल भी बने हैं। भविष्य में आगे चलकर मीणा और भी कई तरह की सफलताओं को अर्जित करते हुए साथ में कई नई ऊंचाइयों को छूते रहें यही क्षेत्र के लोगों की मनोकामना है। इस उपलब्धि पर उनके इष्ट मित्रों, परिजनों, नाते- रिश्तेदारों व शुभचिंतकों ने गहरी खुशी जाहिर करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की हैं।

9
1017 views    0 comment
0 Shares

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सौ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे शताब्दी वर्ष कार्यक्रमों की श्रृंखला में जनवरी माह के अंतर्गत युवाओं द्वारा विविध गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में शाहगंज नगर से समैसा ग्राम तक देव दर्शन साइकिल यात्रा का भव्य आयोजन किया गया।यात्रा का नेतृत्व शताब्दी वर्ष युवा कार्यक्रम संयोजक ईशान जायसवाल राम जी ने किया, जबकि साइकिल यात्रा कार्यक्रम के संयोजक धीरज कुमार पाटिल जी रहे। यह यात्रा नगर के स्वामी विवेकानंद तिराहे से प्रारंभ होकर प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए लगभग पांच किलोमीटर की दूरी तय कर बाबा ननकू दास की कुटी, समैसा ग्राम सभा पहुंची।वहां आयोजित गोष्ठी में मुख्य वक्ता शिव नारायण जी एवं संयोजक ईशान जायसवाल राम ने युवाओं को संबोधित किया। नगर संघचालक दिलीप जी तथा बाबा रामअचल दास महाराज जी ने अपने आशीर्वचनों के माध्यम से युवाओं को देश, समाज और संस्कृति के हित में कार्य करने के लिए प्रेरित किया।इस साइकिल यात्रा में दो सौ से अधिक युवाओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता कर कार्यक्रम को सफल बनाया। नगर की छह बस्तियों से दुर्गेश चौरसिया, रतन अग्रहरि, प्रदीप यादव, अभिषेक बरनवाल, अमित त्रिपाठी, क्षेमेन्द्र सिंह, शिवा गुप्ता, विजय गुप्ता, अवनीश साहू, मुकेश अग्रहरि, राहुल अग्रहरि, सागर सोनी, अमन राजभर सहित अनेक युवाओं ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नगर प्रचारक रवि, सह संघचालक श्रीराम, नगर कार्यवाह हनुमान अग्रहरि, विनय, वीरू यादव तथा नितिन अग्रहरि उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में समैसा ग्राम प्रधान अभिषेक गौतम एवं कौड़िया ग्राम प्रधान चंद्रेश चौधरी का विशेष सहयोग रहा।अंत में साइकिल यात्रा संयोजक धीरज पाटिल ने सभी सहयोगियों एवं प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

0
56 views    0 comment
0 Shares

जमशेदपुर :साकची गोलचक्कर पर रविवार की शाम वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 100 से अधिक तोतों को जब्त किया है। जब्त किए गए सभी तोते कोलकाता से लाए गए थे, जिन्हें साकची क्षेत्र में सप्लाई करने की योजना थी। लेकिन इससे पहले ही वन विभाग को गुप्त सूचना मिल गई और टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया।
जानकारी के अनुसार, तोतों को एक पेटी में बंद कर ऑटो के जरिए लाया जा रहा था। मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे वन विभाग की टीम पूछताछ कर रही है। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया है कि कोलकाता से और भी तोते शहर में लाए गए हैं।
इस खुलासे के बाद वन विभाग ने दोनों आरोपियों को साथ लेकर अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी शुरू कर दी है, ताकि अन्य तोतों की भी बरामदगी की जा सके।
मामले को लेकर डीएफओ सबा आलम अंसारी ने बताया कि जब्त किए गए तोते कोलकाता से लाए गए थे। गिरफ्तार आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है और आगे भी और तोतों की बरामदगी की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।
वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।

1
1907 views    0 comment
0 Shares

कार्यक्रम मैटी इलेक्ट्रोहोमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, शाहगंज, जौनपुर में आयोजित किया गया, जहां बड़ी संख्या में चिकित्सक, छात्र और अनुयायी उपस्थित रहे।
डॉ. काउंट सीजर मैटी (जन्म: 11 जनवरी 1809, इटली) ने 19वीं शताब्दी में वनस्पतियों से बनी औषधियों के माध्यम से इलेक्ट्रोहोमियोपैथी नामक चिकित्सा पद्धति की स्थापना की, जो आज भी भारत सहित कई देशों में लोकप्रिय है। यह पद्धति वनस्पतियों की 'इलेक्ट्रिक' शक्ति पर आधारित बताई जाती है और इसे सरल, सुरक्षित एवं प्राकृतिक चिकित्सा के रूप में जाना जाता है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. के. डी. त्रिपाठी ने सबसे पहले डॉ. मैटी के चित्र पर माल्यार्पण किया और दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. वी. पी. त्रिपाठी, डॉ. एन. पी. विश्वकर्मा, डॉ. बी. एन. यादव, डॉ. सुजीत कुमार, डॉ. विनोद कुमार, डॉ. रामरतन निषाद और डॉ. विपुल त्रिपाठी सहित अन्य गणमान्य चिकित्सक विशेष रूप से उपस्थित रहे।
प्राचार्य डॉ. वी. पी. त्रिपाठी ने संबोधित करते हुए कहा कि डॉ. मैटी का सबसे बड़ा योगदान इलेक्ट्रोहोमियोपैथी के क्षेत्र में है, जो मानवता की सेवा के लिए समर्पित थी। उन्होंने कहा, "इलेक्ट्रोहोमियोपैथी औषधियों के माध्यम से जनसेवा करना ही डॉ. मैटी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।" उन्होंने उनके योगदान को इस क्षेत्र में अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए छात्रों और चिकित्सकों से उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया।
कार्यक्रम का समापन सभी उपस्थितजनों द्वारा डॉ. मैटी को श्रद्धांजलि अर्पित करने और धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। इस अवसर पर इलेक्ट्रोहोमियोपैथी के प्रचार-प्रसार और जनसेवा के प्रति नई प्रतिबद्धता व्यक्त की गई।
यह कार्यक्रम न केवल डॉ. मैटी के जीवन और कार्यों को याद करने का माध्यम बना, बल्कि इलेक्ट्रोहोमियोपैथी जैसी प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा देने का संकल्प भी दोहराया गया।

0
98 views    0 comment
0 Shares

*महिला पुलिस कर्मियों ने आत्मीयता से भरा नेतृत्व, जनसेवा को समर्पित बल दिया और
पौरुष समाज के विभिन्न लोगों की खूब करी
सेवा सत्कार भाव से और भंडारे का आयोजन
उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्णा*

लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के छठे स्थापना दिवस पर आयोजित बड़ा खाना के कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश श्री राजीव कृष्ण द्वारा स्वयं पुलिस कर्मियों को स्नेह के साथ भोजन परोसा गया।
इस अवसर पर उनके द्वारा पुलिसकर्मियों के साथ संवाद स्थापित करते हुए आत्मीय पल साझा किया गया और भविष्य में कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी से जनसेवा एवं सराहनीय कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया


🚨*पत्रकार = शिवम कुमार अस्थाना*🚨
🚨*ऑल इंडिया न्यूज उत्तर प्रदेश* 🚨
🚨*सोशल मीडिया नेटवर्क*🚨
🚨*Aimamedia.org*🚨

0
4106 views    0 comment
0 Shares