logo
(Trust Registration No. 393)
AIMA MEDIA
logo
0
644 views    0 comment
0 Shares

गाजियाबाद। कविनगर रामलीला मैदान ऑडिटोरियम में भारत सरकार द्वारा प्रायोजित नागरिक सुरक्षा गाजियाबाद के वार्डनों हेतु आयोजित कैपेसिटी बिल्डिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिवस में अग्निशमन विभाग के वक्ताओं द्वारा अग्नि, अग्नि सुरक्षा, अग्नि के प्रकार, एवं शमन की वीडियो तथा विभिन्न प्रकार के एक्सटिंग्विशर के प्रयोग की विधि व किस किस आग पर किस तरह के एक्सटिंग्विशर का इस्तेमाल किया जा सकता है इस पर प्रकाश डाला गया अंत में अग्निशमन विभाग द्वारा किसी आकस्मिक अग्नि घटना होने पर कैसे फायर टेंडर के माध्यम से आग बुझाई जाती है इसका प्रदर्शन किया गया। अग्नि सुरक्षा प्रशिक्षण एवं डेमो में गौरव कुमार अग्निशमन अधिकारी सेकंड फायर स्टेशन लोनी एवं उनकी टीम फायर सर्विस लोकेश कुमार, फायरमैन बलराम सिंह, रिवेश कुमार, कपिल सिद्धू, विजय मलिक कोतवाली घंटाघर ने सहयोग किया।
कार्यक्रम में चीफ वार्डन ललित जायसवाल द्वारा प्रशिक्षण हेतु मॉड्यूल किट प्रशिक्षार्थियों को प्रदान की गई कार्यक्रम का संचालन गुलाम नबी सहायक उप नियंत्रक द्वारा किया गया तथा सहयोग श्रीमती विमलेश भंडार अधीक्षक प्रथम, दीपक अग्रवाल डिवीजनल वार्डन, हर्ष वर्मा डिवीजनल वार्डन आरक्षित संजय गोयल डिप्टी डिवीजनल वार्डन, राजेंद्र शर्मा स्टाफ अधिकारी टू चीफ वार्डन (फायर), घटना नियंत्रण अधिकारी संजय शर्मा, डॉक्टर मृगांक, तुषार शर्मा द्वारा किया गया।

14
1140 views    0 comment
0 Shares

देहरादून के व्यस्त आराघर क्षेत्र में आज एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया, जिसमें स्वीगी डिलीवरी ब्वॉय की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, विज्ञापन बैनर लगाने वाली एक कंपनी की लंबी सीढ़ी डिवाइडर से बाहर तक निकली हुई थी, जिसे देख पाना ट्रैफिक के बीच मुश्किल था। उसी सीढ़ी से टकराकर स्कूटी सवार रजत ढींगरा (निवासी: लक्ष्मण चौक) अपना संतुलन खो बैठा और पास से गुजर रहे एक ट्रक के नीचे आ गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कंपनी द्वारा लगाई गई सीढ़ी बिना किसी सुरक्षा इंतज़ाम के बाहर की ओर झुकी हुई थी, जो इस हादसे की बड़ी वजह मानी जा रही है। टक्कर लगते ही युवक सड़क पर गिरा और पीछे आ रहे ट्रक की चपेट में आ गया। हादसा इतना भयानक था कि मौके पर मौजूद लोग घबरा गए।

घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी फैल गई, वहीं पुलिस ने ट्रक और कंपनी के संबंधित कर्मचारियों की भूमिका की जांच शुरू कर दी है।

इस दर्दनाक हादसे ने शहर में सड़क सुरक्षा और लापरवाही पर फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।

12
3250 views    0 comment
0 Shares

नाशिक :संवादाता

नाशिक में समाज के बुद्धिजीवियों के लिए “मुस्लिम समाजाचे स्वातंत्र्य चलवळीत योगदान” विषय पर एक खास चर्चा सत्र आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन एम्स चैरिटेबल ट्रस्ट और अलमामाईटी वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. भालचंद्र कांगो मौजूद रहे। उनके साथ मंच पर कॉ. राजू देसले, एम्स ट्रस्ट अध्यक्ष खलील पटेल और कॉ. तलाह शेख झाकीर शिकलगर, जेष्ठ पत्रकार सईद हमीद, जावेद आगाज भी उपस्थित थे। वक्ताओं ने मुस्लिम समाज की ऐतिहासिक भूमिका, स्वतंत्रता आंदोलन में किए गए त्याग और आज के सामाजिक परिदृश्य में उनकी जिम्मेदारियों पर बात रखी।

यह कार्यक्रम शुक्रवार, 22 नवंबर 2025 की शाम होटल सेव्हन स्काय, वडाळा नाका, मुंबई आग्रा रोड, नाशिक में संपन्न हुआ। उपस्थित श्रोताओं ने इस सत्र की सराहना की और इसे समाज में जागरूकता बढ़ाने वाला कदम बताया।

इस कार्यक्रम को यशस्वी बनाने के लिये एम्स टीम के सभी मेंबर के साथ खास तौर से मिन्हाज मिर्झा, अजमल खान, जावेद शेख आदी ने कार्य किया

34
1481 views    0 comment
0 Shares