logo

9 अगस्त आदिवासी दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया

विश्व आदिवासी दिवस पर गर्जे आदिवासी
आदिवासी अंचल आसपास के गांव से बड़ी संख्या में लोग सागोर होते हुए जहां रास्तों में फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया रैली के माध्यम से पीथमपुर पहुंचे
पीथमपुर नगर में महाराणा प्रताप बस स्टैंड में विश्व आदिवासी दिवस पर कई कार्यक्रम हुए पूजा अर्चना के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों के के नृत्य कार्यक्रम के बाद आदिवासी समाज के बुद्धिजीवी लोग आए और उन्होंने विश्व आदिवासी समाज पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज हमारे समाज अपनी इसलिए इतनी सारी घटनाएं हो रही हैं और हमें संवैधानिक अधिकार नहीं मिले हैं इसी तरह से समाज में शिक्षा का स्तर भी काफी गिरा हुआ है क्योंकि हमारे क्षेत्र की शिक्षण संस्थाएं कई बंद पड़ी हुई जब तक हमारे बच्चे शिक्षित नहीं होंगे तब तक वह समृद्ध नहीं होंगे और आदिवासी समाज में एक बहुत बड़ा विचार किया है कि समाज को शिक्षित होना और आर्थिक स्थिति राजनीतिक स्थिति में मजबूत करने के लिए समाज के किसी न किसी व्यक्ति को आगे आना होगा इस तरह से 1:00 तक कार्यक्रम चला इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आदिवासी समाज एक उपस्थित रहे
विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त की भव्य वाहन रैली का भव्य स्वागत करते हुए सागोर जय आदिवासी नगर वार्ड 23 में। जगदीश जी वलूंडा कालू सिंह जी डाबर कालू सिंह जी कटारे प्रकाश जी कटारे फूल सिंह जी डावर विजय जी चौहान धर्मेंद्र जी गिरवाल।

26
7941 views