Sanjay songara, Dhar 28/06/2022 10:06 PM Edit Delete औद्योगिक नगरी प्रेस क्लब मीडिया प्रभारी वरिष्ठ पत्रकार कामिल मेहर जी का जन्मदिन बड़े धूम धाम के साथ मनाया गया। पीथमपुर। पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में सोमवार को कहीं अलग-अलग जगहों पर औद्योगिक नगरी प्रेस क्लब पीथमपुर के मीडिया प्रभारी एवं वरिष्ठ पत्रकार कामिल मेहर जी का जन्मदिन औद्योगिक क्षेत्र के कई अलग-अलग जगहों पर पत्रकार साथियों और जनप्रतिनिधियों ने पुष्प माला पहनाकर केक कटवा कर एवं मिठाई खिलाकर बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया कामिल मेहर जी को 2 दिन पहले से ही सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई एवं शुभकामनाएं प्राप्त हो रही थी वही सोमवार शाम को औद्योगिक नगरी प्रेस क्लब पीथमपुर के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने केक कटवा कर एवं मिठाई खिलाकर उनका जन्मदिन मनाया उपस्थित साथी औद्योगिक नगरी प्रेस क्लब अध्यक्ष कैलाश सागर, वरिष्ठ पत्रकारराजशेखर शास्त्री जी प्रेस क्लब सेक्रेटरी सुनील ठोसरे, वरिष्ठ पत्रकार अनवर खान , पत्रकार अमित त्रिवेदी, सत्यनारायण राठौर,अंबारिश शर्मा, देवेंद्र कुशवाहा,उपाध्यक्ष आशीष डाबी, प्यारे लाल मीणा , प्रदीप त्रिवेदी संजय सोनगरा ,विशाल कुमरावत, अमित अतुलकर, अमजद पटेल सभी लोगों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की .......... read more 2 1 1 0 views 0 comment 1 Shares Sanjay songara, Dhar 25/06/2022 04:06 PM Edit Delete आबकारी विभाग ने ऐसा आदेश निकाला, जिसके पीछे कोई चुनाव से जुड़ा कोई राजनीतिक मंतव्य हो या नहीं, पर शंका की सुई उस तरफ ठहरती जरूर है। इस आदेश को देखने के बाद स्पष्ट होता है कि आबकारी विभाग ने सरकार को अकारण कटघरे में खड़ा कर दिया। इस आदेश के मुताबिक, ड्राय-डे के दिन शराब की दुकानें बंद होने के बावजूद वेयर हाउस खुले रखने के निर्देश दिए गए हैं। कारण यह बताया गया कि सरकार की आय प्रभावित न हो, इसलिए वेयर हाउस खोले जाएंगे। जब शराब की बिक्री रोकने के लिए दुकानें बंद रहेंगी, तो वेयर हाउस क्यों चालू रहेंगे और सप्लाय की जाने वाली शराब कहां जाएगी!वेयर हाउस से ही दुकानों को शराब की सप्लाय की जाती है। जब दुकानें बंद रहेंगी तो सप्लाय कहां होगी और क्यों की जाएगी! वेयर हाउस का कोई विकल्प नहीं है! जब भी शराब दुकानों को जरुरत होगी, वेयर हाउस से ही सप्लाय होगी, फिर क्या कारण है कि ड्राय-डे के दिन वेयर हाउस खोलने का आदेश निकाला गया! आज शनिवार को पंचायत चुनाव के लिए मतदान का पहला चरण शुरू हो गया। आज ड्राय-डे घोषित है, ऐसे में वेयर हाउस के दरवाजे खोलकर आबकारी विभाग ने नए विवाद को जन्म दे दिया। इसके पीछे आबकारी विभाग की मंशा पर उंगलिया उठने लगी है। यह आबकारी विभाग की कोई गलती है या इसके पीछे कोई और कारण है जो अभी सामने नहीं आ रहा। .......... read more 1 0 0 views 0 comment 0 Shares Sanjay songara, Dhar 23/06/2022 05:06 PM Edit Delete घटिया निर्माण के कारण रहवासियों ने रुकवाया कामऔद्योगिक नगरी पीथमपुर सेक्टर नंबर 3 सागर वार्ड नंबर 26 में बन रहे शासकीय हाई स्कूल की बाउंड्री का कार्य में लापरवाही देखते हुए ग्रामीणों ने रुकवाया कामबाउंड्री वॉल के ज़रिए और बिगर पिल्लर के गड्ढे खोदे ही बना दी पूरी दीवालरहवासियों का कहना है पास में नदी है और कार्य में घटिया सामग्री इस्तेमाल की जा रही है नाही beam-column खड़े किए और जो खड़े किए उसमें सरिया नहीं लगाया और दीवाल की तरह भी नहीं की गई जिसके कारण दीवार कभी भी ढह सकती है इसलिए ग्रामीणों ने काम रुकवाया और कहा कि कार्य सही से होगा तो ही बनाएं अन्यथा काम नगर पालिका बर्बाद ना करेंनेता प्रतिपक्ष और कांग्रेसी पार्षद गोविंद परमार ने बताया करोड़ों की लागत से बने हुए स्कूल भवन कि जो बाउंड्री वाल की जा रही है उसमें घटिया सामग्री और बिगर सही है कि खड़े किए बिन पिलर जिससे कभी भी दीवाल दे सकती है इसके कारण काम बंद करवा दिया है अगर काम करें तो सही से करें हम उस काम के साथ हैं .......... read more 3 2 0 0 views 0 comment 0 Shares Sanjay songara, Dhar 22/06/2022 02:06 PM Edit Delete पीथमपुर एडवांस एकेडमी में योग दिवस मनाया पीथमपुर स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी ओम श्री एडवांस एकेडमी हाई स्कूल में योग दिवस मनाया गया। विद्यालय के नर्सरी से लेकर दसवीं तक सभी छात्रों ने योग किया ।योग से क्या लाभ है इस विषय में विद्यालय की प्रवक्ता शिवानी द्विवेदी ने बच्चों को जानकारी दी। इस अवसर पर स्कूल कि सुशीला पवार रिंकी श्रीवास्तव कंचन पवार आराधना तिवारी काजल पाटीदार कविदीप द्विवेदी पियूष मिश्रा हर्षल पाटिल सोनू राजपूत उपस्थित थे। विद्यालय की शिक्षिका सुशीला पवार ने योग कराया। सुबह उठकर सभी को योग करने की सलाह दी गई। .......... read more 4 3 1 0 views 0 comment 0 Shares Sanjay songara, Dhar 20/06/2022 03:06 PM Edit Delete *जमीन धोखाधडी के मामले में फरार /ईनामी आरोपी क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में ।*आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर कालिन्दी गोल्डसिटी कालोनी काट कर अवैध तरीके से दस्तावेज बनाकर बेच थे प्लाँट।आरोपी के विरुद्ध थाना बाणगंगा में 03 अपराध पंजीबद्ध हैं ।आरोपी करीबन 04 वर्षो से छिपकर काट रहा था फरारी।इंदौर, पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा इंदौर कमिश्नरेट में अपराधो में फरार आरोपियों की पतारसी एवं धरपकड हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश हिंगणकर के द्वारा पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ( अपराध शाखा) गुरू प्रसाद पाराशर को इंदौर शहर में अपराधो में फरार आरोपियों की पतारसी एवं धरपकड करने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में आरोपिगणों पर कार्यवाही हेतु अपराध शाखा की टीम को निर्देशित किया गया । इसी कड़ी में क्राईम ब्रांच थाना प्रभारी धनेंद्र सिंह भदोरिया को मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि थाना बाणगंगा के 1460/19 धारा 420,467,468,120 बी 471 भादवि 1460 /19 धारा 420,467,468,120 बी 471 भादवि एवं 591/20 धारा 420,406,34 भादवि में फरार / ईनामी आरोपी महावीर पिता स्वं. हुकुमचंद जैन नि गुलमर्ग वैली कनाडिया रोड इंदौर का शहर में घुम रहा हैं जिस पर क्राईम ब्रांच की टीम नें मुताबिक योजना घेराबंदी कर बाणगंगा क्षेत्र में आरोपी महावीर पिता स्वं. हुकुमचंद जैन उम्र 55 वर्ष नि ए-103 गुलमर्ग वैली कनाडिया रोड इंदौर को पकडा । आरोपी द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर कालिन्दी गोल्ड सिटी नाम से कालोनी काटी तथा कुटरचित दस्तावेज बनाकर प्लाँट बेच दिये । आरोपी घटना दिनांक से ही फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी की भरसक कोशिश की गई परन्तु आरोपी की गिरफ्तारी नही हो सकी । जिस पर पुलिस अधीक्षक (पूर्व) द्वारा को उक्त आरोपी की गिरफ्तारी पर 2000/- रुपये नगद तथा एक अन्य आदेश से 5000/- रुपये नगद इनाम की उद्घोषणा की गई थी । आरोपी से अन्य साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही हैं । आरोपी के विरुद्ध थाना बाणगंगा में 03 अपराध पंजीबद्ध हैं ।आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जिसके विरुद्ध थाना बाणगंगा पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। .......... read more 0 1076 views 0 comment 0 Shares Sanjay songara, Dhar 17/06/2022 09:06 AM Edit Delete प्राचीन बोकनेश्वर महादेव मंदिर का 101 फिट ऊंचा होगा शिखरपीथमपुर प्राचीन बोकनेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में 16 जून गुरुवार को भव्य मंदिर निर्माण का भूमि पूजन किया गया। प्राचीन बोकनेश्वर महादेव मंदिर के पास ही करीब 9000 वर्ग मीटर का भव्य मंदिर निर्माण का विधिवत भूमि पूजन नगर पालिका अध्यक्ष कविता वैष्णव व विधायक प्रतिनिधि संजय वैष्णव के द्वारा किया गया। जानकारी देते हुए संजय वैष्णव ने बताया की पीथमपुर क्षेत्र के लिए यह एक ऐतिहासिक धरोहर है, जो बोकनेवर महादेव मंदिर के नाम से प्रसिद्ध है। इस धरोहर को भव्य बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित है। यह तय किया है की यहा एक भव्य ऐतिहासिक मंदिर का निर्माण हों। करीब 9000 वर्ग मीटर के इस मंदिर में 7000 वर्ग फिट का बड़ा हाल, व 2000 वर्ग फिट का गर्भ गृह होगा जिसमे 11 फिट की भोलेनाथ की मूर्ति स्थापित की जाएगी ।साथ ही करीब 3 फिट ऊची शिवलिंग स्थापित किया जायेगा। मंदिर के शिखर की ऊंचाई 101 फिट रहेगी। जो शहर के लिए एक नई पहचान साबित होगी। शहर में आने वाले हर व्यक्ति को सबसे पहले इस मंदिर के शिखर दर्शन प्राप्त होंगे। इस मंदिर के निर्माण में लगने वाला सारा पैसा जनसहयोग से एकत्रित किया जाएगा। इस अवसर पर प्रमोद झा देवेंद्र पटेल अमृत जैन, पिंटू जायसवाल, प्रकाश धाकड़ मनोज धाकड़,पार्षद मैना बाई मीणा, पार्षद क्षमा जयसवाल,कविता प्रदीप द्विवेदी अमृत रघुवंशी बालाराम मीणा, सुभाष जयसवाल, निलेश भारती तेजराम राठौर बाल चंद प्रजापति इस्लाम पटेल अयूब पटेल डॉ कृपाराम मुकाती जितेश वर्मा संजय सोनी सहित नगर के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे। .......... read more 5 4 1 0 views 0 comment 1 Shares Sanjay songara, Dhar 16/06/2022 07:06 PM Edit Delete आज थाना प्रभारी सागौर राजेंद्र भदौरिया को श्रीमान अति. पुलिस महानिदेशक श्री डी.सी. सागर सर के द्वारा iRAD सिस्टम में उत्कृष्ट कार्य हेतु जारी प्रमाण पत्र को क्राइम मीटिंग में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आदित्य प्रताप सिंह सम्मानित किया गयावह राजेंद्र भदोरिया ने बताया कि यह सम्मान मेरे अकेले का नहीं मेरी पूरी टीम का हैयह मेरी टीम सागौर थाना को समर्पित हैं। .......... read more 2 1 1 546 views 0 comment 1 Shares Sanjay songara, Dhar 14/06/2022 06:06 PM Edit Delete महाआरती कर उद्योगपति मनवानी सेठ का जन्मदिन मनाया पीथमपुर मनवानी कॉलोनी स्थित शिव मंदिर पर 13 जून सोमवार शाम को महा आरती के साथ उद्योगपति तुलसी मनवानी सेठ का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि संजय वैष्णव पूर्व सांसद प्रतिनिधि अमृत जैन पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष कविता प्रदीप द्विवेदी राजेश अगाल पिंटू जायसवाल दीपक चौहान पार्षद प्रतिनिधि सुभाष जयसवाल राज पटेल अयूब पटेल सत्यनारायण यादव संजय तिवारी रामप्रताप झंनू यादव लक्ष्मी मनवानी मीरा मोहनदास दीपा संजय तिवारी सुशील पांडे आदि ने फूल माला केक मिठाई खिलाकर जन्मदिन मनाया। .......... read more 1 1 348 views 0 comment 1 Shares Sanjay songara, Dhar 13/06/2022 07:06 PM Edit Delete स्टोरी स्लग। बारिश के मौसम में गरीबों के आशियाने तोड़े जा रहे हैं।स्थान। पीथमपुरएंकर ---पीथमपुर। औधोगिक क्षेत्र सेक्टर एक में स्थिति सीसी पॉवर नाले के पास बसे झुग्गी झोपड़ी बस्ती के 57 मकान अतिक्रमण में तोड़ने के लिए नगर पालिका ओर तहसील कार्यालय द्वारा नोटिस जारी किया गया है। नोटिस विरोध में आज स्थानीय रहवासियों द्वारा तहसीलदार को ओर एसडीएम पीथमपुर को ज्ञापन सौपा गया।रहवासियों ने ज्ञापन में मांग की है कि उन्हें पट्टा दिए जाए उनका कहना है कि कई वर्षों हम लोग यहां पर निवास कर रह रहे हैं। जानकारी के अनुसार ज्यादातर आदिवासी समुदाय के लोग यहां पर निवास करते हैं। आदिवासी समाज के लोगो का साफ तौर पर कहना है कि आने वाले समय में हम चुनाव का भविष्य कार करेंगे आदिवासी समाज के लोगों ही सिर्फ टारगेट किया जा रहा है। वही सिर पर बारिश है बावजूद इसके प्रशासन ने गरीबों के आशियाने तोड़ने पर आमदा है। जबकि शिवराज सिंह चौहान ने मंच से ऐलान कर दिया था कि जो लोग जिस जगह निवास कर रहे हैं उन्हें वहीं पर काबिज रहेंगे उन्हें पट्टे दिए जाएंगे। बावजूद इसके स्थानीय जनप्रतिनिधियों के दबाव में आकर प्रशासन गरीबों के आशियाने उजाड़ने में लगा हुआ है। वही तहसीलदार का कहना है कि वार्ड क्रमांक 9 के लोगों द्वारा मुझे ज्ञापन दिया गया है कि उन्हें स्थाई पट्टे दिए जाने की मांग की है और उनका कहना है कि उनकी झूठी शिकायत की गई है। .......... read more 1 0 views 0 comment 0 Shares Sanjay songara, Dhar 11/06/2022 07:06 PM Edit Delete *देवेंद्र पटेल बने नगरीय निकाय चुनाव बड़वाह प्रभारी*पीथमपुर धारभारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद मा विष्णुदत शर्मा जी द्वारा नगरीय निकाय चुनाव 2022 हेतु पूरे प्रदेश भर में नगर पालिका चुनाव को लेकर प्रभारियों की घोषणा की जिसमे पीथमपुर भाजपा के कद्दावर नेता पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष देवेंद्र पटेल को बडवाह नगर पालिका क्षेत्र का प्रभारी नियुक्त किया गया है पटेल भाजपा पार्टी में कद्दावर नेता के रूप में जाने जाते हैं पीथमपुर क्षेत्र ही नहीं बल्कि प्रदेश स्तर पर उन्होंने अपनी पहचान बनाई है पीथमपुर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं सामाजिक से लेकर भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यक्रमों में उनकी शिरकत हमेशा लगी रहती है ऐसे में बड़वाह का प्रभारी नियुक्त होने पर क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है एवं सभी कार्यकर्ताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दी .......... read more 1 1 0 views 0 comment 0 Shares Sanjay songara, Dhar 09/06/2022 07:06 PM Edit Delete राधा कृष्ण मंदिर पर भंडारे के साथ आयोजन का हुआ समापन पीथमपुर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी राधा कृष्ण मंदिर पर 5 जून से कलश यात्रा के साथ राधा कृष्ण नवनिर्मित मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम चालू हुआ था जो आज 8 जून बुधवार शाम को हजारों दीप जलाकर दीप आरती की गई।कार्यक्रम का समापन 9 जून को विधि विधान से हवन पूजन के साथ 1:00 बजे से भंडारे का आयोजन किया गया जो देर शाम तक चलता रहा। आयोजन अमृत जैन एवं संजय वैष्णो मित्र मंडल संस्था राधे राधे मानव सेवा परमार्थ के माध्यम से किया गया। सभी कार्यक्रम पंडित उत्तम जी महाराज के सानिध्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर श्रम कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष भगवानदास गोडाने विधायक प्रीतिनिधि संजय वैष्णव नगर पालिका अध्यक्ष कविता वैष्णो देवेंद्र पटेल, कविता प्रदीप द्विवेदी अशोक पटेल मनोज जयसवाल रज्जु पटेल,जीवन रघुवंशी, पिंटू जायसवाल अभिजीत शर्मा सुभाष जायसवाल, बालचंद प्रजापति बालाराम मीणा, कृपाराम मुकाती,राम बिर्ला,चंदा खरे वर्षा जैन तुलसी मनमानी सी डी पाटील अवध ठाकुर रंजीत ठाकुर सुशील पांडे मुकेश गर्ग महेंद्र ठाकुर अमरेश शर्मा कमलेश चौधरी राज पटेल सतीश पटेल कमल गुर्जर जीतू मीणा हुकुम पटेल रोहित मेवाड़ा वीरेंद्र उपाध्याय आदि मुख्यरूप से मौजूद रहे। संस्था के प्रमुख अमृत जैन द्वारा आए हुए अतिथियों एवं पत्रकारों का स्वागत किया गया। .......... read more 4 3 1 0 views 0 comment 1 Shares Sanjay songara, Dhar 08/06/2022 08:06 PM Edit Delete माहेश्वरी समाज सागोर के द्वारा आज महेश नवमी माहेश्वरी समाज वंशोत्पति दिवस के शुभ दिवस पर आराध्य देव महादेव का अभिषेक एवं पूजन अर्चन किया गया इस पावन पुनीत पर्व पर अभिषेक का लाभ अखिल भारतीय सदस्य अमित निधि माहेश्वरी द्वारा लिया गया अभिषेक पश्चात समस्त समाज जनों के द्वारा सागोर स्थित नंदिनी गौ शाला पर जाकर सभी समाज बंधुओ द्वारा गौ ग्रास सेवा प्रदान की गई इस कार्यक्रम में सभी महिला संगठन युवा संगठन एवं महासभा संगठन के सभी सदस्य मौजूद रहे यह जानकारी सागोर नगर समाज अध्यक्ष जयप्रकाश शारदा ने दी एवं कार्यक्रम में मुख्य रूप से पुर्वजिला अध्यक्ष श्याम माहेश्वरी मौजूद रहे .......... read more 4 955 views 0 comment 0 Shares Sanjay songara, Dhar 08/06/2022 08:06 PM Edit Delete माहेश्वरी समाज सागोर के द्वारा आज महेश नवमी माहेश्वरी समाज वंशोत्पति दिवस के शुभ दिवस पर आराध्य देव महादेव का अभिषेक एवं पूजन अर्चन किया गया इस पावन पुनीत पर्व पर अभिषेक का लाभ अखिल भारतीय सदस्य अमित निधि माहेश्वरी द्वारा लिया गया अभिषेक पश्चात समस्त समाज जनों के द्वारा सागोर स्थित नंदिनी गौ शाला पर जाकर सभी समाज बंधुओ द्वारा गौ ग्रास सेवा प्रदान की गई इस कार्यक्रम में सभी महिला संगठन युवा संगठन एवं महासभा संगठन के सभी सदस्य मौजूद रहे यह जानकारी सागोर नगर समाज अध्यक्ष जयप्रकाश शारदा ने दी एवं कार्यक्रम में मुख्य रूप से पुर्वजिला अध्यक्ष श्याम माहेश्वरी मौजूद रहे .......... read more 0 239 views 0 comment 0 Shares Sanjay songara, Dhar 08/06/2022 06:06 PM Edit Delete माहेश्वरी समाज सागौर के द्वारा आज महेश नवमी माहेश्वरी समाज वंशोत्पति दिवस के शुभ दिवस पर आराध्य देव महादेव का अभिषेक एवं पूजन अर्चन किया गया इस पावन पुनीत पर्व पर अभिषेक का लाभ अखिल भारतीय सदस्य अमित निधि माहेश्वरी द्वारा लिया गया अभिषेक पश्चात समस्त समाज जनों के द्वारा सागोर स्थित नंदिनी गौ शाला पर जाकर सभी समाज बंधुओ द्वारा गौ ग्रास सेवा प्रदान की गई इस कार्यक्रम में सभी महिला संगठन युवा संगठन एवं महासभा संगठन के सभी सदस्य मौजूद रहे यह जानकारी सागौर नगर समाज अध्यक्ष जयप्रकाश शारदा ने दी एवं कार्यक्रम में मुख्य रूप से पुर्वजिला अध्यक्ष श्याम माहेश्वरी मौजूद रहे .......... read more 1 2 638 views 0 comment 2 Shares Sanjay songara, Dhar 06/06/2022 01:06 PM Edit Delete पर्यावरण दिवस के मौके पर पीथमपुर स्थित नवाल होटल में राष्ट्रीय आदिवासी एकता मंच की कामकाजी बैठक आयोजित की गईं इस दौरान परिसर में पदाधिकारियों ने पौधारोपण भी किया गया। जिसमें संगठन की आगामी कार्यविस्तार को लेकर विचार विमर्श किया गया। इसके साथ ही समाज में बढ़ रही कुरीतियों को दूर एवं समाजजनों को जागरूक करने के लिए पदाधिकारियों द्वारा रणनीति तैयार गयीं। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय आदिवासी एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीपसिंह चौहान ने संगठन को आगे बढ़ाने के लिए प्रदेश बैठक का आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रीय पदाधिकारियों का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ । हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अमित शाह को पत्र लिखकर आदिवासी समाज से राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाया जाए ताकि समाज का गौरव व सम्मान बढ़े। प्रदेश बैठक में सभी जिलों के जिलाध्यक्ष व कार्यसमिति सदस्य एवं कार्यकर्ता शामिल हुए। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष यशवन्तसिंह दरबार ने कहा कि,हमारा संगठन समाज के लोगो मे जागरूकता लाने के लिए बना है केंद्र व राज्य सरकार की प्रत्येक जनकल्याणकारी। योजनाओ का लाभ अंतिम पंक्ति तक खड़े व्यक्ति को मिले ये संगठन का मुख्य उद्देश्य है । आजकल समाज के लोगों पर आएदिन अत्याचार हो रहे है इनके रोकथाम के लिए जरूरी कदम उठाये जायेंगे। प्रदेश सहित देश में समाज उत्थान के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस बार आदिवासी समाज से राष्ट्रपति बनाने की बात राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा कही गयीं उन्होंने बताया यह मांग संगठन द्वारा उठाई गयीं जिसे पूरे देश में अच्छा खासा समर्थन मिल रहा है। इसके साथ ही दरबार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश की अगली बैठक 5सितंबर को पेटलावद में वृहद स्तर पर आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम में महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती अंजना पटेल सहित अन्य पदाधिकारियों ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन रेखा नागर ने किया आभार प्रदेश महामंत्री मांगीलाल वासुनिया ने माना।इस दौरान राष्ट्रीय सचिव कल्याणसिंह डामोर राष्ट्रीय महासचिव मदनसिंह वास्के जेआर वास्केल सहित संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे। .......... read more 1 1 0 views 0 comment 1 Shares Sanjay songara, Dhar 06/06/2022 01:06 PM Edit Delete पर्यावरण दिवस के मौके पर पीथमपुर स्थित नवाल होटल में राष्ट्रीय आदिवासी एकता मंच की कामकाजी बैठक आयोजित की गईं इस दौरान परिसर में पदाधिकारियों ने पौधारोपण भी किया गया। जिसमें संगठन की आगामी कार्यविस्तार को लेकर विचार विमर्श किया गया। इसके साथ ही समाज में बढ़ रही कुरीतियों को दूर एवं समाजजनों को जागरूक करने के लिए पदाधिकारियों द्वारा रणनीति तैयार गयीं। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय आदिवासी एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीपसिंह चौहान ने संगठन को आगे बढ़ाने के लिए प्रदेश बैठक का आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रीय पदाधिकारियों का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ । हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अमित शाह को पत्र लिखकर आदिवासी समाज से राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाया जाए ताकि समाज का गौरव व सम्मान बढ़े। प्रदेश बैठक में सभी जिलों के जिलाध्यक्ष व कार्यसमिति सदस्य एवं कार्यकर्ता शामिल हुए। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष यशवन्तसिंह दरबार ने कहा कि,हमारा संगठन समाज के लोगो मे जागरूकता लाने के लिए बना है केंद्र व राज्य सरकार की प्रत्येक जनकल्याणकारी। योजनाओ का लाभ अंतिम पंक्ति तक खड़े व्यक्ति को मिले ये संगठन का मुख्य उद्देश्य है । आजकल समाज के लोगों पर आएदिन अत्याचार हो रहे है इनके रोकथाम के लिए जरूरी कदम उठाये जायेंगे। प्रदेश सहित देश में समाज उत्थान के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस बार आदिवासी समाज से राष्ट्रपति बनाने की बात राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा कही गयीं उन्होंने बताया यह मांग संगठन द्वारा उठाई गयीं जिसे पूरे देश में अच्छा खासा समर्थन मिल रहा है। इसके साथ ही दरबार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश की अगली बैठक 5सितंबर को पेटलावद में वृहद स्तर पर आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम में महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती अंजना पटेल सहित अन्य पदाधिकारियों ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन रेखा नागर ने किया आभार प्रदेश महामंत्री मांगीलाल वासुनिया ने माना।इस दौरान राष्ट्रीय सचिव कल्याणसिंह डामोर राष्ट्रीय महासचिव मदनसिंह वास्के जेआर वास्केल सहित संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे। .......... read more 0 0 views 0 comment 0 Shares Sanjay songara, Dhar 01/06/2022 09:06 PM Edit Delete सागौर पुलिस चलाया नशा मुक्ति अभियानरिपोर्ट संजय सोनगरा पीथमपुरआज दिनांक 1-6-22 को श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय पीथमपुर श्री तरुणेंद्र सिंह बघेल के मार्गदर्शन में पुलिस थाना सागौर के अंतर्गत नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत विश्व तंबाकू निषेध दिवस में आज दिनांक को थाना प्रभारी थाना सागौर एवं उनकी टीम के नेतृत्व में थाना क्षेत्र की रहवासी बस्तियों, मोहल्लो एवं गांव की आम जनता से विश्व तंबाकू दिवस के संबंध में बताया एवं चर्चा की गई बताया कि किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थ का सेवन नहीं करने एवं उसके दुष्परिणामों के संबंध में आम जनता को जागरूक किया एवं थाना क्षेत्र की कंपनियों में जाकर श्रमिकों से संवाद किया तथा नशीले पदार्थ के सेवन से दूर रहकर नशा मुक्त समाज तैयार करने एवं नशा न करने की शपथ दिलाई गई तथा सार्वजनिक स्थलों पर नशा मुक्ति संबंधी संदेशों के पेम्पलेट चस्पा किये गए एवं आम जनता में वितरित किए गए। .......... read more 4 3 1 269 views 0 comment 1 Shares Sanjay songara, Dhar 01/06/2022 09:06 PM Edit Delete सागौर पुलिस चलाया नशा मुक्ति अभियानरिपोर्ट संजय सोनगरा पीथमपुरआज दिनांक 1-6-22 को श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय पीथमपुर श्री तरुणेंद्र सिंह बघेल के मार्गदर्शन में पुलिस थाना सागौर के अंतर्गत नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत विश्व तंबाकू निषेध दिवस में आज दिनांक को थाना प्रभारी थाना सागौर एवं उनकी टीम के नेतृत्व में थाना क्षेत्र की रहवासी बस्तियों, मोहल्लो एवं गांव की आम जनता से विश्व तंबाकू दिवस के संबंध में बताया एवं चर्चा की गई बताया कि किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थ का सेवन नहीं करने एवं उसके दुष्परिणामों के संबंध में आम जनता को जागरूक किया एवं थाना क्षेत्र की कंपनियों में जाकर श्रमिकों से संवाद किया तथा नशीले पदार्थ के सेवन से दूर रहकर नशा मुक्त समाज तैयार करने एवं नशा न करने की शपथ दिलाई गई तथा सार्वजनिक स्थलों पर नशा मुक्ति संबंधी संदेशों के पेम्पलेट चस्पा किये गए एवं आम जनता में वितरित किए गए। .......... read more 0 0 views 0 comment 0 Shares Sanjay songara, Dhar 01/06/2022 09:06 PM Edit Delete सागौर पुलिस चलाया नशा मुक्ति अभियानरिपोर्ट संजय सोनगरा पीथमपुरआज दिनांक 1-6-22 को श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय पीथमपुर श्री तरुणेंद्र सिंह बघेल के मार्गदर्शन में पुलिस थाना सागौर के अंतर्गत नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत विश्व तंबाकू निषेध दिवस में आज दिनांक को थाना प्रभारी थाना सागौर एवं उनकी टीम के नेतृत्व में थाना क्षेत्र की रहवासी बस्तियों, मोहल्लो एवं गांव की आम जनता से विश्व तंबाकू दिवस के संबंध में बताया एवं चर्चा की गई बताया कि किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थ का सेवन नहीं करने एवं उसके दुष्परिणामों के संबंध में आम जनता को जागरूक किया एवं थाना क्षेत्र की कंपनियों में जाकर श्रमिकों से संवाद किया तथा नशीले पदार्थ के सेवन से दूर रहकर नशा मुक्त समाज तैयार करने एवं नशा न करने की शपथ दिलाई गई तथा सार्वजनिक स्थलों पर नशा मुक्ति संबंधी संदेशों के पेम्पलेट चस्पा किये गए एवं आम जनता में वितरित किए गए। .......... read more 4 3 0 0 views 0 comment 0 Shares Sanjay songara, Dhar 01/06/2022 09:06 PM Edit Delete सागौर पुलिस चलाया नशा मुक्ति अभियानरिपोर्ट संजय सोनगरा पीथमपुरआज दिनांक 1-6-22 को श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय पीथमपुर श्री तरुणेंद्र सिंह बघेल के मार्गदर्शन में पुलिस थाना सागौर के अंतर्गत नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत विश्व तंबाकू निषेध दिवस में आज दिनांक को थाना प्रभारी थाना सागौर एवं उनकी टीम के नेतृत्व में थाना क्षेत्र की रहवासी बस्तियों, मोहल्लो एवं गांव की आम जनता से विश्व तंबाकू दिवस के संबंध में बताया एवं चर्चा की गई बताया कि किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थ का सेवन नहीं करने एवं उसके दुष्परिणामों के संबंध में आम जनता को जागरूक किया एवं थाना क्षेत्र की कंपनियों में जाकर श्रमिकों से संवाद किया तथा नशीले पदार्थ के सेवन से दूर रहकर नशा मुक्त समाज तैयार करने एवं नशा न करने की शपथ दिलाई गई तथा सार्वजनिक स्थलों पर नशा मुक्ति संबंधी संदेशों के पेम्पलेट चस्पा किये गए एवं आम जनता में वितरित किए गए। .......... read more 4 3 0 0 views 0 comment 0 Shares Sanjay songara, Dhar 31/05/2022 05:05 PM Edit Delete आज दिनांक 31 मई 2022 को यातायात जागरूकता दिवस के रूप में पुलिस थाना सागौर के द्वारा यातायात जागरूकता अभियान चलाया गयारिपोर्ट संजय सोनगरा पीथमपुर से 3 सागौर में आज इस थाना प्रभारी राजेन्द्र भदौरिया ने अपने सभी एस्ताफ के साथ पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम द्वारा रोड सेफ्टी के सभी पहलुओं पर व्यापक प्रचार-प्रसार थाना क्षेत्र में किया गया तथा थाना क्षेत्र में यातायात जागरूकता के संबंध में आम जनता को जोड़कर पेंप्लेटो का वितरण किया गया एवं यातायात के नियमों का पालन करने वाले व हेलमेट धारण करने वालों नागरिकों का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया वहीं यातायात के नियमों का पालन नहीं करने वाले समस्त नागरिकों को समझाइश देकर पेंप्लेटो का वितरण किया गया तथा यातायात जागरूकता का संदेश जनमानस में दिया गया ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती थाना सागौर के समस्त ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को भी पेंप्लेटों का वितरण करने हेतु दिया गया व नागरिकों को यातायात के संबंध में जागरूकता लाने हेतु समझाइश दी गई .......... read more 5 4 1 0 views 0 comment 1 Shares Sanjay songara, Dhar 27/05/2022 03:05 PM Edit Delete प्रधानमंत्री पीएम पोषण आहार योजना में आज मूंग वितरण नोडल अधिकारी कन्हैयालाल ठाकुर सर नगर पालिका उपाध्यक्ष हंस राज पटेल समस्त शिक्षक सोसायटी के सेल्समैन मानसिंग नागर और समूह के सदस्य के साथ में आज मूंग वितरण किया गया .......... read more 3 2 1 0 views 0 comment 0 Shares Sanjay songara, Dhar 25/05/2022 12:05 PM Edit Delete स्लग: अवैध अतिक्रमण को लेकर कारवाही लगातार जारी।संवाददाता: संजय सोनगरा पीथमपुरएंकर: नगर पालिका पीथमपुर में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही दूसरे दिन भी लगतार जारी रही। आज सुबह से ही भारी पुलिस बल के साथ नगर पुलिस अधीक्षक ततरुणेंद्र सिंह बघेल थाना सागौर राजेंद्र भदौरिया उपस्थित थे। तेहसीलादार व नगर पालिका का अतिक्रमण विरोधी दस्ते ने सागौर पहुंचते ही रोड़ निर्माण में बाधक मकानों को चिन्हित कर जेसीबी की मदद से बाधक निर्माण तोड़ने की कार्यवाही शुरू की बाधक निर्माण हटाने में मकान मालिकों ने तहसीलदार से समय देने का अनुरोध भी किया। साथ ही आरोप भी लगाए की यह एक तरफा कार्यवाही है। तहसीलदार ने नगर पालिका द्वारा पूर्व में दिए नोटिस का हवाला देते हुए सभी अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही लगातार जारी रखने की बात कही है। वहीं वर्तमान पार्षद और नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस के गोविंद परमार ने आरोप लगाया कि हमारी सीएमओ से बात हुई की जिसमे उन्होंने कहां था की हम वही तक तोड़ेंगे जहां तक चिन्हित किया गया है परंतु कई जगह प्रशासन द्वारा नियमो के विरुद्ध कारवाही करते हुए लोगो के मकानों को अनुचित क्षति पहुंचाई है। मनमानी तरह से अतिक्रमण हटाया गया है जिससे आमजन का काफी नुकसान है और इस कारवाही को लेकर जनता में काफी आक्रोश है।बाइट: गोविंद परमार (नेता प्रतिपक्ष, कांग्रेस)बाइट: डॉ मधु सक्सेना (सीएमओ, पीथमपुर) .......... read more 1 972 views 0 comment 1 Shares Sanjay songara, Dhar 25/05/2022 12:05 PM Edit Delete स्लग: अवैध अतिक्रमण को लेकर कारवाही लगातार जारी।संवाददाता: संजय सोनगरा पीथमपुरएंकर: नगर पालिका पीथमपुर में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही दूसरे दिन भी लगतार जारी रही। आज सुबह से ही भारी पुलिस बल के साथ नगर पुलिस अधीक्षक ततरुणेंद्र सिंह बघेल थाना सागौर राजेंद्र भदौरिया उपस्थित थे। तेहसीलादार व नगर पालिका का अतिक्रमण विरोधी दस्ते ने सागौर पहुंचते ही रोड़ निर्माण में बाधक मकानों को चिन्हित कर जेसीबी की मदद से बाधक निर्माण तोड़ने की कार्यवाही शुरू की बाधक निर्माण हटाने में मकान मालिकों ने तहसीलदार से समय देने का अनुरोध भी किया। साथ ही आरोप भी लगाए की यह एक तरफा कार्यवाही है। तहसीलदार ने नगर पालिका द्वारा पूर्व में दिए नोटिस का हवाला देते हुए सभी अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही लगातार जारी रखने की बात कही है। वहीं वर्तमान पार्षद और नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस के गोविंद परमार ने आरोप लगाया कि हमारी सीएमओ से बात हुई की जिसमे उन्होंने कहां था की हम वही तक तोड़ेंगे जहां तक चिन्हित किया गया है परंतु कई जगह प्रशासन द्वारा नियमो के विरुद्ध कारवाही करते हुए लोगो के मकानों को अनुचित क्षति पहुंचाई है। मनमानी तरह से अतिक्रमण हटाया गया है जिससे आमजन का काफी नुकसान है और इस कारवाही को लेकर जनता में काफी आक्रोश है।बाइट: गोविंद परमार (नेता प्रतिपक्ष, कांग्रेस)बाइट: डॉ मधु सक्सेना (सीएमओ, पीथमपुर) .......... read more 0 916 views 0 comment 0 Shares