चौकी प्रभारी सांडा ने रायबरेली की विक्षिप्त महिला को परिजनों से मिलाया।
चौकी प्रभारी सांडा ने रायबरेली की विक्षिप्त महिला को परिजनों से मिलाया।सीतापुर जिले की बिसवां कोतवाली के चौकी सांडा में रायबरेली के बछरावां की निवासी महिला चंद्रकली अपनी तीन वर्षीय बच्ची के साथ लखनऊ से भटक कर बिसवां कोतवाली क्षेत्र की पुलिस चौकी सांडा के पास पहुंच गई। महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त लग रही थी। चौकी प्रभारी सांडा श्यामू कनौजिया ने मानवता का सराहनीय मिशाल पेश करते हुए महिला को बुलाकर उसको भोजन कराया और बच्ची रिया को जो बिना कपड़ों की थी नए कपड़े मंगा कर अपने हाथों से पहना दिए। पुलिस द्वारा परिजनों को सूचना देकर महिला और बच्ची को सकुशल उन्हें सौंपा जा रहा है।