Krishn bihari awasthi, Sitapur 28/09/2023 09:09 PM Edit Delete सीतापुर जिले के बिकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत रमुवापुर कालिका सिंह में आवारा आतंकित गौवंशों से परेशान ग्रामीणों ने करीब एक सैकड़ा गौवंशों को परिषदीय विद्यालय में बंद कर दिया हैं जिससे विद्यालय तबेले में तब्दील हो गया हैं मौके पर बिकास खण्ड के अधिकारी पहुचंकर ग्रामीणों कि मानमनौव्वत करने में लगे है पूरा मामला रेउसा क्षेत्र के ग्राम रमुवापुर कालिका सिंह गांव का हैं जहाँ के ग्रामीण आवारा जानवरो से परेशान होकर उच्च प्राथमिक विद्यालय में जानवरो को पकड़कर बंद कर दिया हैं और परिषदीय विद्यालय के मेन गेट में बाहर से ग्रामीणों ने ताला जड़ दिया हैं जिससे दिन ब्रस्पतिवार को करीब सुबह 9 बजे से गौवंश भूखे प्यासे विद्यालय में बंद हैं ग्रामीणों ने बताया की जो पास की गौशाला हैं बेलहा दरियाना बनी हैं वहाँ इन गौवंशों को भेजा जाए मौके पर मैजूद बिकास खण्ड के अधिकारी ग्राम विकास अधिकारी , एडीओ पंचायत व लेखपाल मौके मैजूद रहकर ग्रामीणों से वार्ता कर समझाने के लगातार प्रयास कर रहे है ग्रामीणों का कहना है की आवारा गौवंश उनकी फसलों को नुकसान पहुचा रहे है इस संबंध में खण्डविकास अधिकारी विवेकमणि त्रिपाठी ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक के द्वारा तीन वृहद गौवआश्रय स्थाल बनाएं गए है अभी तीन और गौशाला स्वीकृत हुए हैं जिनका काम चल रहा हैं रेउसा क्षेत्र में सबसे ज्यादा वृहद गौशाला बनी हुई हैं तीन गौशाला बनी हुई हैं जिसमे गौवंश रखे जा रहे है जो तीन गौशालाएं बन रही हैं जिनके बनने के बाद जानवरो की समस्या का समाधान हो जाएगा अभी थोड़ा और समय बचा हुआ है। .......... read more 1 0 0 views 0 comment 1 Shares Krishn bihari awasthi, Sitapur 28/09/2023 09:09 PM Edit Delete सीतापुर बिकास खण्ड रेउसा क्षेत्र में बारावफात पर ग्राम पंचायत सेउता में जगह-जगह जुलूस-ए-मोहम्मदी धूमधाम से निकाला गया। इस दौरान मुस्लिम समुदाय में एक अलग ही रौनक दिखाई दे रही थी। मानो, जुलूस में शामिल होने के लिए पूरा जनसैलाब ही उमड़ पड़ा हो। लोग हाथों में झंडे लिए झांकियां निकालकर जश्न में मिठाई बांट कर एक दूसरे को मुबारकबाद दे रहे थे। गांव के बीचो बीच स्थित शैय्यद बाबा की मजार से शुरू हुआ जुलूस गांव के विभिन्न मार्गों से होता हुआ वापस शैय्यद बाबा की दरगाह पर पहुंचा। वहां आये हुए मुस्लिम यकीदत मंदो ने हुजूर की शान मे नातेपाक, तथा कुरान की तिलावत के साथ जुलूस मोहम्मदी अगले बरस तक के लिए समापन किया गया गांव मे कोई अनहोनी न हो जुलूस शान्तिपूर्ण सम्पन्न हो इसके लिए रेउसा पुलिस के जवान हर तरह से मुस्तेद रहे ।इस अवसर पर पर मोहम्मद यामीन ,मोहम्मद अख्तियार, अहमद हुसैन अंसारी , सज्जन खां ,कल्लू हलवाई, शाहीन ,असलम कोटेदार ,लल्लू टेलर, महताब खान, इकरार खान, इजहार खान, अफरीदी बेग, समीउदेदीन, मुसव्वर अली ,अकरम अंसारी ,आमिर बेग,सहित हजारो की संख्या मे लोग इकठ्ठा हुए। .......... read more 1 0 0 views 0 comment 2 Shares Krishn bihari awasthi, Sitapur 25/09/2023 08:09 PM Edit Delete *एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर भाजपा जिला अध्यक्ष ने किया नमन* सीतापुर। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उन्हें श्रद्धा सुमन समर्पित किए गए हैं सर्वप्रथम जिला अध्यक्ष द्वारा विकास भवन स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की गई पार्टी कार्यकर्ताओं को उनके विषय में विस्तार से बताया गया ततपश्चात रामकोट मंडल के कार्यकर्ता भंवर सिंह के आवास पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई गई जहां पहुंचकर जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय सादगी व ईमानदारी की मिसाल थे राष्ट्र व जनता की सेवा के लिए उन्होंने संपूर्ण जीवन लगा दिया। वे कुशल अर्थ चिंतक, संगठन शिल्पी ,महान वक्ता पत्रकार तथा कुशल राजनीतिज्ञ बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी महापुरुष थे। मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय द्वारा दिए गए एकात्म मानववाद व अंत्योदय के सूत्र से अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के विकास का मार्ग प्रशस्त हो सका उनका संपूर्ण जीवन एक आदर्श है पुराना सीतापुर मंडल में दूधनाथ मंदिर इस्थित पार्क में भी पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई गई जहां जिला अध्यक्ष , सांसद राजेश वर्मा ने पहुंचकर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ता व समर्थक उपस्थित रहे .......... read more 1 1 2345 views 0 comment 1 Shares Krishn bihari awasthi, Sitapur 24/09/2023 10:09 PM Edit Delete सीतापुर। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर सेवा पखवाड़ा और बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत जिला कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष/जिला प्रभारी त्र्यंबक त्रिपाठी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीजेपी जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला ने की। कार्यशाला में उपस्थित बीजेपी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करत्ते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष त्रयंबक त्रिपाठी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पास देवतुल्य कार्यकर्ता है। जो बिना स्वार्थ के भाजपा संगठन का कार्य करते है। उन्होंने कहा कि अपनी कार्यपद्धति की बदौलत आज हम दुनिया के सबसे बड़े संगठन है और विश्व में सर्वप्रथम है। जनपद सीतापुर के बारे में चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि सीतापुर का इतिहास रहा है कि संगठन की पूरी टीम ने टीम वर्क के साथ काम किया है। हमे आशा ही नहीं विश्वास है कि आप सब मिलकर इसी कार्यप्रणाली से कार्य करते रहेंगे।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बीजेपी जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला ने कहा कि आज विश्व में मोदी जी की अगुवाई में जी 20 देशों का नेतृत्व किया। यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हमारे मार्गदर्शक पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि मेरी पूरी कोशिस रहेगी कि सीतापुर जनपद पूरे प्रदेश में संघटनात्मक कार्यों में प्रथम स्थान प्राप्त करें और भारतीय जनता पार्टी के विचारों को जनपद के कोने कोने तक पहुंचा सकें। जिला मीडिया प्रभारी पवन सिंह ने बताया कि इस मौके पर क्षेत्रीय महामंत्री श्रीमती नीरज वर्मा, क्षेत्रीय मंत्री डॉ विमल सिंह, पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पीयूष मिश्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रद्धा सागर, एमएलसी पवन सिंह चौहान, पूर्व अध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा, राकेश त्रिपाठी, अजय गुप्ता, रामनरेश मिश्रा, महिला मोर्चा क्षेत्रीय अध्यक्ष गोदावरी मिश्रा, महामंत्री विश्राम सागर राठौर, रोहित सिंह, रमेश भार्गव दीपू, उपाध्यक्ष नैमिष रत्न तिवारी, सुधाकर शुक्ला, करुणाशंकर त्रिपाठी, नीरज वर्मा झल्लर, जिला मंत्री जया सिंह, विष्णु मौर्या, राजकुमार अग्रवाल, सुनील मिश्रा। उदित बाजपेई, सुधीर सिंह, मीना राजवंशी। कोषाध्यक्ष अजय विश्वकर्मा, सोशल मीडिया संयोजक शुभम पांडेय, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सचिन मिश्रा सहित समस्त मंडल अध्यक्ष एवं मंडल प्रभारी उपस्थित रहे। .......... read more 1 20 196 views 0 comment 0 Shares Krishn bihari awasthi, Sitapur 24/09/2023 10:09 PM Edit Delete सीतापुर। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर सेवा पखवाड़ा और बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत जिला कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष/जिला प्रभारी त्र्यंबक त्रिपाठी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीजेपी जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला ने की। कार्यशाला में उपस्थित बीजेपी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करत्ते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष त्रयंबक त्रिपाठी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पास देवतुल्य कार्यकर्ता है। जो बिना स्वार्थ के भाजपा संगठन का कार्य करते है। उन्होंने कहा कि अपनी कार्यपद्धति की बदौलत आज हम दुनिया के सबसे बड़े संगठन है और विश्व में सर्वप्रथम है। जनपद सीतापुर के बारे में चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि सीतापुर का इतिहास रहा है कि संगठन की पूरी टीम ने टीम वर्क के साथ काम किया है। हमे आशा ही नहीं विश्वास है कि आप सब मिलकर इसी कार्यप्रणाली से कार्य करते रहेंगे।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बीजेपी जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला ने कहा कि आज विश्व में मोदी जी की अगुवाई में जी 20 देशों का नेतृत्व किया। यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हमारे मार्गदर्शक पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि मेरी पूरी कोशिस रहेगी कि सीतापुर जनपद पूरे प्रदेश में संघटनात्मक कार्यों में प्रथम स्थान प्राप्त करें और भारतीय जनता पार्टी के विचारों को जनपद के कोने कोने तक पहुंचा सकें। जिला मीडिया प्रभारी पवन सिंह ने बताया कि इस मौके पर क्षेत्रीय महामंत्री श्रीमती नीरज वर्मा, क्षेत्रीय मंत्री डॉ विमल सिंह, पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पीयूष मिश्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रद्धा सागर, एमएलसी पवन सिंह चौहान, पूर्व अध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा, राकेश त्रिपाठी, अजय गुप्ता, रामनरेश मिश्रा, महिला मोर्चा क्षेत्रीय अध्यक्ष गोदावरी मिश्रा, महामंत्री विश्राम सागर राठौर, रोहित सिंह, रमेश भार्गव दीपू, उपाध्यक्ष नैमिष रत्न तिवारी, सुधाकर शुक्ला, करुणाशंकर त्रिपाठी, नीरज वर्मा झल्लर, जिला मंत्री जया सिंह, विष्णु मौर्या, राजकुमार अग्रवाल, सुनील मिश्रा। उदित बाजपेई, सुधीर सिंह, मीना राजवंशी। कोषाध्यक्ष अजय विश्वकर्मा, सोशल मीडिया संयोजक शुभम पांडेय, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सचिन मिश्रा सहित समस्त मंडल अध्यक्ष एवं मंडल प्रभारी उपस्थित रहे। .......... read more 1 0 0 views 0 comment 0 Shares Krishn bihari awasthi, Sitapur 24/09/2023 10:09 PM Edit Delete सीतापुर। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर सेवा पखवाड़ा और बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत जिला कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष/जिला प्रभारी त्र्यंबक त्रिपाठी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीजेपी जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला ने की। कार्यशाला में उपस्थित बीजेपी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करत्ते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष त्रयंबक त्रिपाठी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पास देवतुल्य कार्यकर्ता है। जो बिना स्वार्थ के भाजपा संगठन का कार्य करते है। उन्होंने कहा कि अपनी कार्यपद्धति की बदौलत आज हम दुनिया के सबसे बड़े संगठन है और विश्व में सर्वप्रथम है। जनपद सीतापुर के बारे में चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि सीतापुर का इतिहास रहा है कि संगठन की पूरी टीम ने टीम वर्क के साथ काम किया है। हमे आशा ही नहीं विश्वास है कि आप सब मिलकर इसी कार्यप्रणाली से कार्य करते रहेंगे।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बीजेपी जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला ने कहा कि आज विश्व में मोदी जी की अगुवाई में जी 20 देशों का नेतृत्व किया। यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हमारे मार्गदर्शक पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि मेरी पूरी कोशिस रहेगी कि सीतापुर जनपद पूरे प्रदेश में संघटनात्मक कार्यों में प्रथम स्थान प्राप्त करें और भारतीय जनता पार्टी के विचारों को जनपद के कोने कोने तक पहुंचा सकें। जिला मीडिया प्रभारी पवन सिंह ने बताया कि इस मौके पर क्षेत्रीय महामंत्री श्रीमती नीरज वर्मा, क्षेत्रीय मंत्री डॉ विमल सिंह, पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पीयूष मिश्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रद्धा सागर, एमएलसी पवन सिंह चौहान, पूर्व अध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा, राकेश त्रिपाठी, अजय गुप्ता, रामनरेश मिश्रा, महिला मोर्चा क्षेत्रीय अध्यक्ष गोदावरी मिश्रा, महामंत्री विश्राम सागर राठौर, रोहित सिंह, रमेश भार्गव दीपू, उपाध्यक्ष नैमिष रत्न तिवारी, सुधाकर शुक्ला, करुणाशंकर त्रिपाठी, नीरज वर्मा झल्लर, जिला मंत्री जया सिंह, विष्णु मौर्या, राजकुमार अग्रवाल, सुनील मिश्रा। उदित बाजपेई, सुधीर सिंह, मीना राजवंशी। कोषाध्यक्ष अजय विश्वकर्मा, सोशल मीडिया संयोजक शुभम पांडेय, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सचिन मिश्रा सहित समस्त मंडल अध्यक्ष एवं मंडल प्रभारी उपस्थित रहे। .......... read more 1 0 0 views 0 comment 0 Shares Krishn bihari awasthi, Sitapur 24/09/2023 09:09 PM Edit Delete अकारी बाजार में धूमधाम से मना गणेश पूजा विसर्जन में उमड़े श्रद्धालु बलवंत चौहान बस्ती उत्तर प्रदेश बस्ती : पांच दिवसीय गणेश उत्सव के बाद ग्राम सभा आकरी बाजार में रविवार को गणेश प्रतिमा विसर्जन गाजे बाजे के साथ धूम धाम से गणपति प्रतिमा विसर्जन संपन्न हुआ अकारी बाजार में मंगेश चौधरी ने जिस भव्यता से गणपति बप्पा आगमन हुआ था उतनी ही धूम धाम से गणेश विसर्जन हुआ इस मौके पर ग्राम प्रधान तेज बहादुर चौधरी पूर्व प्रधान दिलीप कुमार चौधरी राम कमल चौधरी रत्नेश चौधरी जगराम चौधरी कल चौधरी डब्लू चौधरी पप्पू पाल विजय बहादुर चौधरी बलवंत चौहान जोगिंदर चौरसिया राजू गुप्ता अनिल चौधरी प्रदीप चौधरी रतीभान चौधरी गांव के समस्त लोग मौके पर उपस्थित रहे .......... read more 1 18 2463 views 0 comment 1 Shares Krishn bihari awasthi, Sitapur 24/09/2023 09:09 PM Edit Delete पुलिस की निष्क्रियता से मानपुर क्षेत्र में होरहीं चोरियों की लगातार घटनाएं आधा दर्जन से ज्यादा हुईं चोरियों में आज तक एक भी घटना का नहीं हुआ खुलासासीतापुर जिले के थाना मानपुर के अंतर्गत बड़ेला का पुरवा में शुक्रवार रात को आज चोरों ने एक घर को बनाया निशाना तथा बड़ेला पुरवा के निवासी सर्वेश कुमार ने बताया कि आज रात हमारे घर में अज्ञात चोरों द्वारा लगभग 3.50लाख जिसमें 90000 नगदी व घर का जेवर व राशन समेत पर चोरों ने चोरी किया तथा सर्वेश कुमार के पिता द्वारा मानपुर थाना में चोरी कि घटना की लिखित तहरीर दी गई तथा तहरीर में घर में हुई चोरी कि सारी घटना की बात भी लिखी गई तथा घटना की जानकारी क्षेत्र के पत्रकारों को हुई तथा घटनास्थल पर मौजूद पुलिस कर्मीयो द्वारा पत्रकारों से कहा गया कि थाना अध्यक्ष का आदेश है की कोई पत्रकार को घर में घुसने नहीं दिया जाएगा तथा ताबड़तोड़ चोरियों की घटनाओं का खुलासा करने वाले मीडिया कर्मियों पर पुलिस द्वारा विभिन्न प्रकार की कार्रवाई की हिदायत भी मिली। तथा घटना से संबंधित क्षेत्राधिकार लहरपुर के देवेंद्र यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिली है और जल्द ही जांच कर इसका खुलासा किया जाएगा .......... read more 1 0 431 views 0 comment 1 Shares Krishn bihari awasthi, Sitapur 03/08/2023 10:08 PM Edit Delete पूर्व माध्यमिक विद्यालय मानपुर में मिशन शक्ति अभियान की बैठक संपन्नसीतापुर आज दिनांक 3अगस्त बृहस्पतिवार को मिशन शक्ति अभियान के तहत पूर्व माध्यमिक विद्यालय बल्देवनगर मानपुर जनपद सीतापुर में बालिकाओं की मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं, बेटियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही महिला सहायता से सम्बंधित हेल्पलाइन 1090 व 112 सहित कई बचाव से संबंधित बिन्दुओं पर थानाध्यक्ष मानपुर अरबिंद कुमार कटियार ने कई गुर सिखाए तथा कांस्टेबल धीरेंद्र कुमार, महिला कॉन्स्टेबल सरिता शर्मा , नेहा यादव ने बचाव के तौर तरीके बताए कार्य क्रम में करीब आधा सैकड़ा बालिकाएं मौजूद रहीं .......... read more 1 0 0 views 0 comment 0 Shares Krishn bihari awasthi, Sitapur 03/08/2023 10:08 PM Edit Delete नैनों उर्वरक आधारित सहकारी गोष्ठी का आयोजनसीतापुर आज दिनाँक 03/08/2023 को जनपद सीतापुर में इफको नैनो यूरिया व नैनो डी ए पी आधारित विकास खंड स्तरीय सहकारी गोष्ठी का आयोजन खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय हरगांव सभागार में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ए डी ओ (पंचायत) बीरसेन जी द्वारा की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृषि विज्ञान केंद्र कटिया से डॉ सचिन तोमर जी थे। कार्यक्रम में क्षेत्र प्रबंधक इफको सीतापुर शिव चंद्र शुक्ला जी द्वारा इफको नैनो यूरिया व डी ए पी के प्रयोग व लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी, इसके अलावा इफको के जैव उर्वरकों, जल विलेय उर्वरकों, बायो डिकंपोजर के बारे में भी विस्तार से बताया। इनके अलावा डॉ सचिन तोमर जी ने किसानों को जैविक खेती करने व जैविक खाद तैयार करने के बारे में जानकारी दी साथ ही समय समय पर मृदा जांच कराने की भी सलाह दी व नैनो उर्वरकों की उपयोगिता व लाभ के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में ए डी ओ (कृषि) सचेंद्र यादव, ए डी ओ (को०) , एस एफ ए इफको सीतापुर सुमित शेखर व लगभग 100 किसान मौजूद रहे। .......... read more 1 0 593 views 0 comment 0 Shares Krishn bihari awasthi, Sitapur 03/08/2023 10:08 PM Edit Delete *नवयुवक को मारकर रस्सी के सहारे लटका दिया थाना रेउसा की घटना*सीतापुर थाना रेउसा इलाके में दुश्मनी निकालने के लिए नवयुवक को मार कर रस्सी के सहारे लटका दिया पेड़ से पहले अपहरण का कथित आरोप लगाया फिर दिया जघन्य वारदात को अंजाम। पुलिस की लचर कार्यशैली के चलते दबंगों ने दिया सनसनीखेज वारदात को अंजाम। परदेश कमाने गया था मृतक। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत भीरी निवासी मुकेश उम्र करीब 22 वर्ष हिमांचल में मेहनत मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करता था। बीते बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे गांव के ही आरोपी गण कन्हैया, अमर, अमित, व कन्हैया का साला नाम व पता अज्ञात ने सुनियोजित ढंग से मजदूरी करने गए मुकेश को जबरन अपने गांव ले आये। इसके बाद मुकेश से विवाद करने के बाद उसका मोबाइल फोन छीन लिया और आरोप लगाया कि लड़की को भगाने में हाथ है, और मुकेश को पकड़ कर अपने साथ ले जाने लगे तो मुकेश के पिता रामपाल ने पूछा तो आरोपियों ने बताया कि केवल बात करनी है, जिसके बाद मृतक का पिता रामपाल खेत की रखवाली करने चला गया। जिसके बाद बीते गुरुवार की सुबह गांव के दक्षिण लगे पेड़ से परिजनों ने मुकेश का शव लटकते पाया। मृतक के परिजनों का आरोप है कि बुधवार की रात उक्त आरोपियों ने मिलकर मुकेश की हत्या कर दी और आत्महत्या में बदलने के लिए शव को पेड़ से लटका दिया। आरोपियों ने साक्ष्य मिटाने व पुलिस को गुमराह करने में कसर नहीं छोड़ी तो वहीं पुलिस आरोपियों का बचाव करते नजर आई। पीड़ित रामपाल ने उक्त आरोपियों के विरुद्ध स्थानीय थाने पर तहरीर देकर कार्यवाही किये जाने की मांग की है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए शव को चिकित्सकीय परीक्षण हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया है। मामले को लेकर थाना प्रभारी रेउसा संतोष कुमार ने बताया कि मृतक ने फांसी लगाई है। अन्य कार्यवाही की जा रही है।परिजनों का रो रोकर बुरा हालअगर पुलिस चेत जाती तो नहीं होती हत्या" परिजनों ने बताया कि मुकेश ने आज तक किसी से वाद विवाद नहीं किया था। हमेशा परदेश जाकर मेहनत मजदूरी करके पूरे परिवार को अभिभावक के रूप में देखभाल करता था। परिजनों का आरोप है कि आरोपियों ने मुकेश पर लड़की को भगाने में सहयोग करने का झूठा आरोप मढ़ दिया, जबकि काफी समय से मृतक दूसरे प्रदेश में मजदूरी कर रहा था। अगर समय रहते पुलिस ने अपनी कार्यवाही में तेजी लाई होती तो आज मुकेश जिंदा होता। मृतक के परिजन व रिश्तेदारों का रो रोकर बुरा हाल है।शव को चिकित्सकीय परीक्षण हेतु भेजा गया है। मृतक के परिजन की तहरीर व मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर विधिक कार्यवाही की जाएगी। इस संबंध में सीओ अभिषेक प्रताप सिंह अजेय ने बताया कि जांच व तथ्यों के आधार पर अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है। मामले को लेकर अन्य सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच प्रचलित है, कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। .......... read more 1 4 321 views 0 comment 1 Shares Krishn bihari awasthi, Sitapur 03/08/2023 10:08 PM Edit Delete सीतापुर दिनांक 03 अगस्त 2023 (सू0वि0) गुरु का स्थान ईश्वर से भी ऊंचा है क्योंकि वह गुरु ही है जो हमारे जीवन को उद्देश्य देकर सार्थक बनाता है। आर०एम०पी० महाविद्यालय जिले का सबसे प्रतिष्ठित और अनुशासित महाविद्यालय है। यह वक्तव्य आरएमपी महाविद्यालय के डॉ0 राम मनोहर लोहिया सभागार में सत्र 2023-24 के बी.ए./बी. एस-सी. प्रथम सेमेस्टर के छात्रों के अभिमुखीकरण कार्यक्रम में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीतापुर के एसडीएम सदर श्री ज्ञानेंद्र द्विवेदी ने दिया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि, महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 रजनी कान्त श्रीवास्तव एवं डॉ0 जयवीर सिंह के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन के साथ हुआ। तत्पश्चात महाविद्यालय के छात्रों द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर रजनीकांत श्रीवास्तव ने बताया कि महाविद्यालय में पठन-पाठन के अलावा छात्रों के व्यक्तित्व निर्माण पर जोर दिया जाता है जिससे वह समाज और राष्ट्र के निर्माण में अपनी सार्थक भूमिका निभा सकें। कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए हिंदी विभाग के प्रभारी डॉ0 जयवीर सिंह ने बताया की अभिमुखीकरण कार्यक्रम के द्वारा नव प्रवेशित छात्रों का न सिर्फ महाविद्यालय के प्राध्यापकों से परिचय कराया जाता है बल्कि महाविद्यालय में पठन-पाठन की सुविधाओं तथा महाविद्यालय में होने वाली छात्रों के व्यक्तित्व निर्माण से संबंधित विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यक्रमों से उनका परिचय कराया जाता है। शिक्षकों से परिचय के क्रम में राजनीति विज्ञान विभाग के प्रभारी डॉ० ऋतु शाही, समाजशास्त्र विभाग के प्रभारी डॉ० अनूप सिंह, हिंदी विभाग के प्रभारी डॉ जयवीर सिंह, अर्थशास्त्र विभाग के प्रभारी डॉ० रमेश गुप्ता, इतिहास विभाग के प्रभारी प्रो पवन कुमार यादव, इंग्लिश विभाग की प्रभारी डॉ० श्रद्धा गुप्ता, भौतिकी विभाग के प्रभारी डॉ गौरव दीक्षित, शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रभारी डॉ० सुनील कुमार ने अपने विभाग के प्राध्यापकों से छात्रों का परिचय कराया इस अवसर पर महाविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग की प्रभारी तथा महाविद्यालय के एंटी रैगिंग समिति की अध्यक्षा डॉक्टर यामिनी शुक्ला ने बी०एस०सी० के छात्रों का स्वागत करते हुए उनका उनके पाठ्यक्रम, परीक्षा प्रणाली एवं पाठ्यचर्या से परिचय कराया। महाविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर एवं एनसीसी के प्रभारी प्रोफेसर पवन कुमार यादव ने छात्रों को महाविद्यालय के अनुशासन से परिचय कराते हुए उनको एन०सी०सी० के बारे में बताया। एन०एस०एस० के संबंध में डॉ० विजय प्रकाश ने छात्रों को एन०एस०एस० ज्वाइन करने के लिए प्रेरित किया। इग्नू के समन्वयक डॉ जयदीप सिंह ने छात्रों के बहुआयामी विकास के लिए इग्नू के विभिन्न कोर्स में नामांकन कराने के लिए छात्रों को प्रेरित किया। रोवर्स एवं रेंजर के प्रभारी डॉ० देवव्रत सिंह एवं डॉ अर्चना सिंह ने छात्रों को समाज निर्माण में अपनी भूमिका निभाने के लिए रोवर्स रेंजर्स ज्वाइन करने के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ अभिषेक कुमार ने बताया कि महाविद्यालय में छात्र हित को ध्यान में रखते हुए अभिमुखीकरण कार्यक्रम विगत दो दशकों से आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के अंत में हिंदी विभाग के प्राध्यापक डॉ प्रवीण कुमार यादव ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर जी-२० की जिला समन्वयक अर्थशास्त्र विभाग की प्राध्यापक डॉ० अर्चना सिंह, राजनीति विज्ञान विभाग में प्राध्यापक सुमित सिंह, देवव्रत सिंह, डॉ० जय प्रकाश, दिनेश कुमार मौर्य, विनोद कुमार, प्रदीप कुमार, हेमंत कुमार, मनीष कुमार, शैलेन्द्र कुमार, विकास सिंह, डॉ० शशांक सिंह, डॉ प्रवीण यादव, अजीत कुमार यादव, अरुण कुमार यादव डॉ0 शिवाजी आदि सभी प्राध्यापक तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। .......... read more 1 0 168 views 0 comment 0 Shares Krishn bihari awasthi, Sitapur 03/08/2023 10:08 PM Edit Delete सीतापुर दिनांक 03 अगस्त 2023 (सू0वि0) जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था द्वारा कराये जा रहे कार्यों की जानकारी लेते हुये निर्देश दिये कि तय समय सीमा के अनुसार ही कार्य को पूर्ण करायें तथा जहां-जहां कार्य की प्रगति धीमी है, उन कार्यों में तेजी लाते हुये पूर्ण किया जाये। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये कि जहां पर छोटी-छोटी समस्याओं के कारण कार्य प्रारम्भ नही हो पाया है, उन समस्याओं का निराकरण करते हुये कार्यों को प्रारम्भ कराया जाये तथा जो भी कार्य कराये जा रहे हैं उनकी गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जहां-जहां पर पेयजल हेतु पाईप बिछानें के लिये सड़कें खुदी हुयी हैं उनकी सूची बनाते हुये, वहां पर गढ्डों को भरते हुये सड़कों को पहले जैसी स्थिति में लाया जाये। उन्होंने कहा कि जो भी सोलर पम्प बनाये जा रहे हैं, उनकी निगरानी हेतु उचित प्रबन्ध किया जाये। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि ऐसे गांव जहां पर एक ही टंकी से दोनों गांवों पेयजल उपलब्ध कराना हो, वहां के ग्रामीणों से वार्ता अवश्य कर ली जाये ताकि बाद में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। जहां पर कार्यदायी संस्था द्वारा कार्य पूर्ण हो गये हैं, उनको क्रियाशील करते हुये शुद्ध पेयजल हेतु कनेक्शन स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, ग्राम पंचायत भवनों तथा स्वास्थ्य केन्द्रों में कराने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये। ब्लॉक हरगांव के जे0ई0 को कार्यों में लापरवाही बरतने पर फटकार लगाते हुये कार्यों में सुधार हेतु निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने रेट्रोफिटिंग के अन्तर्गत कराये जाने वाले कार्यों की भी समीक्षा की। कार्यदायी संस्थाओं द्वारा कराये जा रहे कार्यों को पी0पी0टी0 के माध्यम से देखा तथा सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि आप द्वारा ऐसा कार्य किया जाये, जिससे ग्रामीणों में आपकी एक अलग पहचान बन सके। जिलाधिकारी ने कहा कि जल जीवन मिशन योजना माननीय प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की बहुत ही महत्वकांक्षी योजना है, इसलिए जल जीवन मिशन योजना से जुड़े हुए समस्त संबंधित विभागीय अधिकारी योजना की महत्ता को समझते हुए अपनी कार्य योजना तैयार करके निर्धारित समय अवधि एवं गुणवत्तापरक ढंग से इस योजना को पूर्ण करायें ताकि प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी की जो स्पष्ट मंशा है कि जल जीवन मिशन योजना का लाभ घर घर तक पहुंच सके।बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा, जिला विकास अधिकारी हरिशचन्द्र प्रजापति, जिला पंचाय राज अधिकारी मनोज कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह सहित समस्त कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। .......... read more 1 0 0 views 0 comment 0 Shares Krishn bihari awasthi, Sitapur 29/07/2023 08:07 PM Edit Delete सीतापुर :राष्ट्रीय शिक्षानीति 2020 के तीन वर्ष पूरे होने पर दिल्ली मे भारतीय शिक्षा समागम कार्यक्रम हो रहा है इसी परिप्रेक्ष्य मे निदेशक शिक्षा मंत्रालय शह द्वारा आदेश था कि सभी सरकारी तथा मान्यताप्राप्त स्कूलों को 29 जुलाई 2023 को खुलना था । दिल्ली मे हो रहे अखिल भारतीय शिक्षा समागम कार्यक्रम को सभी स्कूलों मे शिक्षार्थी छात्रो तथा उनके अभिभावको को लाइव प्रसारण दिखाने के आदेश थे । लेकिन शिक्षा बिभाग के आदेश के बाद भी छंद स्कूलो के अलावा क्षेत्र के लगभग सभी स्कूल बंद मिले ।यहां पर शिक्षा बिभाग का आदेश स्कूलों के अध्यापकों पर कोई मायने नही रखता। विकास क्षेत्र रेउसा के ग्राम पंचायत सेउता प्राथमिक विद्यालय द्वितीय मे प्रधानाध्यापक तौहीद आलम के अलावा सभी स्टाप नदारद था प्रधानाध्यापक ने लैपटाप पर बच्चों को प्रधानमंत्री द्वारा हो रहे कार्यक्रम का लाइव दिखाया ।इस अवसर पर प्रधानाध्यापक तौहीद आलम के अलावा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नन्दराम गौतम तथा रसोइयां तथा बच्चे मौजूद रहे । शेष सरकारी तथा मान्यताप्राप्त स्कूलो मे सिर्फ रस्म अदायगी की गई कही अध्यापक उपस्थित थे तो बच्चे नही थे कही पर न बच्चे थे और न ही अध्यापक अपनी जिम्मेदार समझे कही ।कही लैपटाप पर तो कही मोबाइल पर प्रधानमंत्री का अभिभाषण शुनवाया तो कही सिर्फ फोटो खिंचवाने गये । बहरहाल अखिल भारतीय शिक्षा समागम कार्यक्रम सुनाने दिखाने की आधी अधूरी तैयारी हर जगह देखने को मिली ।बच्चो से जानकारी करने पर पता चला कि कल मोहर्रम तथा रविवार को अवकाश बताया गया था इस लिए सभी बच्चे स्कूल नही पहुंचे वही गुरुजनो ने बताया कि 29 को मोहर्रम 30 जुलाई को रविवार का अवकाश था यही सबको बताया गया था स्कूल खोलने का आदेश दर शाम को प्राप्त हुआ इस लिए इतनी जल्दी सभी बच्चो तथा अविभावको तक पता पहुंचना सम्भव नही था। .......... read more 1 1 2806 views 0 comment 1 Shares Krishn bihari awasthi, Sitapur 23/07/2023 08:07 AM Edit Delete सीतापुर जिले के विकास खण्ड रेउसा के ग्राम सेउता मे 22 जुलाई को बृक्षा रोपण दिवस मनाया गया ।इस अवसर पर केवलपुरवा मजरा सेउता स्थित डाक्टर भीमराव अम्बेडकर अमृत सरोवर तथा खेल मैदान, अमृत महोत्सव वाटिका ,अन्तेष्ठी स्थल ,आर आर सेंटर ,के प्रांगण मे बृक्षा रोपण किया गया ।बृक्षारोंपण का शुभारंभ ग्राम प्रधान श्रीमती अनीता , ग्राम विकास अधिकारी बृजेश कुमार वर्मा, नन्दराम गौतम प्रधानप्रतिनिधि की गरिमामयी उपस्थित मे किया गया इस असर पर ग्राम रोजगार सेवक प्रदीप अवस्थी ,राकेश कुमार टीए,उमेश कुमार गौतम, रामसागर नाग,रामप्रसाद तुलसीराम ,अमित मिश्रा ,गुड्डू,पंकज नाग,धर्मपाल ,कैलाश, राजकुमार मौर्य, आदि लोग उपस्थित थे । .......... read more 1 8 6433 views 0 comment 0 Shares Krishn bihari awasthi, Sitapur 17/07/2023 08:07 AM Edit Delete जल लेने के लिए शिव भक्तों का जत्था हुआ रवाना( केसरिया जनसैलाब बना आस्था का संगम जलाभिषेक के लिए शिव भक्तों का उमड़ा जनसमूह) सीतापुर जिले के विकास खण्ड रेउसा के चहलारी घाट पर दूर दूर से कांवड़ भरने आए कावंड़ियों का आज श्रावण मांह के द्वितीय रविवार को चहलरी घाट पर पतित पावनी पवित्र घाघरा (सरयू ) नदी से जल भरकर पैदल लगभग 35 किलोमीटर की दूरी तय कर सोमवार ब्रह्म मुहूर्त मैं बिशवा स्थित पत्थर शिवाला में पहुंचकर भगवान शिव का बड़े ही उल्लास के साथ जलाभिषेक करेंगे इस बीच जगह-जगह समाजसेवियों द्वारा कांवरियों के स्वागत में पानी चाय बिस्कुट बूंदी छोला चावल पूड़ी सब्जी और खीर आज जलपान की व्यवस्था की गयी इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश सरकार में भी एक बार कांवरियों के लिए कावर ले जाने वाले मार्गों की सफाई करवाई तथा जगह-जगह ग्राम पंचायत स्तर पर कांवरियों के ठहरने और आराम करने के लिए विश्राम स्थल भी बनवाए हैं कस्बा रेउसा के संकट मोचन हनुमान मंदिर पर पंडाल लगाकर छोला चावल पूरी सब्जी बाटी गई कांवरियों के लिए एक विश्राम स्थल का पंडाल लगवाया गया है कांवरियों को रास्ते में कोई परेशानी ना हो इसके लिए रेउसा थाने और सदरपुर थाने की पुलिस थोड़ी थोड़ी दूर पर ही गस्त करती नजर आई इस बार कांवरियों के स्वास्थ को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा स्वास्थ्य विभाग के कैंप लगवाए थे जहां से कांवरिया चिकित्सक से निशुल्क दवाई भी ले रहे थे सुरक्षा की दृष्टि से थाना अध्यक्ष सदरपुर अजय कुमार रावत पुलिस बल के साथ रात्रि भर चुस्ती से गस्त करते नजर आये उप जिला अधिकारी क्षेत्राधिकारी व तहसीलदार ने भी कांवरियों की यात्रा में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया क्षेत्रीय लेखपाल भी रविवार शाम से पूरी रात क्षेत्र के मुख्य मार्गों पर भ्रमण कर कांवरियों की सुविधाओं के लिए प्रयास करते रहे कांवर यात्रा में जहां लोग ट्रैक्टर ट्राली या मैजिक डीसीएम टैक्सी टेंपो कार जीप छोटा हाथी वाहनों से जा रहे थे वही भारी संख्या में लोग मोटरसाइकिल व साइकिल पर सवार होकर निकल रहे थे सैकड़ों की संख्या में पुरुष महिलाएं बच्चे व लड़कियां नंगे पैर पैदल यात्रा करते बम भोले बम भोले का जय घोष करते जाते दिखे कस्बा के बहराइच रोड पर रामचंद्र पोरवाल के द्वारा छोला चावल पानी आदि की व्यवस्था की गई वही संकट मोचन हनुमान मंदिर पर भी दुलारे पोरवाल के द्वारा छोला चावल पानी आदि नाना प्रकार के प्रसाद वितरण किए गए रेउसा से लेकर विसवा के बीच लगभग आधा दर्जन से अधिक जगहों पर पंडाल लगाकर कांवरियों को जलपान करवाया व प्रसाद वितरण किया गया । .......... read more 1 0 0 views 0 comment 0 Shares Krishn bihari awasthi, Sitapur 17/07/2023 08:07 AM Edit Delete जल लेने के लिए शिव भक्तों का जत्था हुआ रवाना( केसरिया जनसैलाब बना आस्था का संगम जलाभिषेक के लिए शिव भक्तों का उमड़ा जनसमूह) सीतापुर जिले के विकास खण्ड रेउसा के चहलारी घाट पर दूर दूर से कांवड़ भरने आए कावंड़ियों का आज श्रावण मांह के द्वितीय रविवार को चहलरी घाट पर पतित पावनी पवित्र घाघरा (सरयू ) नदी से जल भरकर पैदल लगभग 35 किलोमीटर की दूरी तय कर सोमवार ब्रह्म मुहूर्त मैं बिशवा स्थित पत्थर शिवाला में पहुंचकर भगवान शिव का बड़े ही उल्लास के साथ जलाभिषेक करेंगे इस बीच जगह-जगह समाजसेवियों द्वारा कांवरियों के स्वागत में पानी चाय बिस्कुट बूंदी छोला चावल पूड़ी सब्जी और खीर आज जलपान की व्यवस्था की गयी इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश सरकार में भी एक बार कांवरियों के लिए कावर ले जाने वाले मार्गों की सफाई करवाई तथा जगह-जगह ग्राम पंचायत स्तर पर कांवरियों के ठहरने और आराम करने के लिए विश्राम स्थल भी बनवाए हैं कस्बा रेउसा के संकट मोचन हनुमान मंदिर पर पंडाल लगाकर छोला चावल पूरी सब्जी बाटी गई कांवरियों के लिए एक विश्राम स्थल का पंडाल लगवाया गया है कांवरियों को रास्ते में कोई परेशानी ना हो इसके लिए रेउसा थाने और सदरपुर थाने की पुलिस थोड़ी थोड़ी दूर पर ही गस्त करती नजर आई इस बार कांवरियों के स्वास्थ को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा स्वास्थ्य विभाग के कैंप लगवाए थे जहां से कांवरिया चिकित्सक से निशुल्क दवाई भी ले रहे थे सुरक्षा की दृष्टि से थाना अध्यक्ष सदरपुर अजय कुमार रावत पुलिस बल के साथ रात्रि भर चुस्ती से गस्त करते नजर आये उप जिला अधिकारी क्षेत्राधिकारी व तहसीलदार ने भी कांवरियों की यात्रा में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया क्षेत्रीय लेखपाल भी रविवार शाम से पूरी रात क्षेत्र के मुख्य मार्गों पर भ्रमण कर कांवरियों की सुविधाओं के लिए प्रयास करते रहे कांवर यात्रा में जहां लोग ट्रैक्टर ट्राली या मैजिक डीसीएम टैक्सी टेंपो कार जीप छोटा हाथी वाहनों से जा रहे थे वही भारी संख्या में लोग मोटरसाइकिल व साइकिल पर सवार होकर निकल रहे थे सैकड़ों की संख्या में पुरुष महिलाएं बच्चे व लड़कियां नंगे पैर पैदल यात्रा करते बम भोले बम भोले का जय घोष करते जाते दिखे कस्बा के बहराइच रोड पर रामचंद्र पोरवाल के द्वारा छोला चावल पानी आदि की व्यवस्था की गई वही संकट मोचन हनुमान मंदिर पर भी दुलारे पोरवाल के द्वारा छोला चावल पानी आदि नाना प्रकार के प्रसाद वितरण किए गए रेउसा से लेकर विसवा के बीच लगभग आधा दर्जन से अधिक जगहों पर पंडाल लगाकर कांवरियों को जलपान करवाया व प्रसाद वितरण किया गया । .......... read more 1 0 0 views 0 comment 0 Shares Krishn bihari awasthi, Sitapur 15/07/2023 09:07 PM Edit Delete मानपुर पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियानसीतापुर :पुलिस अधीक्षक सीतापुर के आदेश अनुसार थानाध्यक्ष मानपुर अरविंद कुमार कटियार के नेतृत्व में उपनिरीक्षक लल्लन प्रसाद, हेड कांस्टेबल ,रामनाथ यादव, हेड कांस्टेबल विनय मौर्या , सहित पुलिस बल के द्वारा सीतापुर बिसवां मार्ग पर मौहारी चौराहे के निकट संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित करने दोपहिया दुपहिया वाहनों पर फर्राटा भरते तेज वाहन चलाने वालों को रोककर थानाध्यक्ष व मौजूद पुलिस बल के द्वारा चालान किए गए तथा उन्हें हिदायत दी गई कि आप लोग सीमित रफ्तार में गाड़ी चलाएं मोटर ब्हिक्ल नियमों का पालन करें गाड़ी चलाने से जरूरत पड़ने पर काली रूप ना पाने के कारण दुर्घटनाएं हो जाती हैं इस बाबत थानाध्यक्ष अरविंद कुमार कटिहार से बात की कि उन्होंने कहा वाहन चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा .......... read more 1 0 1185 views 0 comment 0 Shares Krishn bihari awasthi, Sitapur 11/07/2023 09:07 PM Edit Delete आर पी सिंह चौहान ने फ्लाई ओवर बनाने के लिए क्षेत्रीय अधिकारी को सौंपा पत्र।सीतापुर :राष्ट्रीय राज मार्ग पर वाहनों से होने वाली दुर्घटना से आए दिन लोग काल के गाल में समा जाते है। कुछ लोगो के घर उजड़ जाते है और कुछ लोगो की जिंदगी अपाहिज होकर रह जाती है। आए दिन सड़क दुर्घटनाओं में व्यापक धनहानि व जनहानि होती है। राहगीर और स्थानीय लोग प्रायः दुर्घटनाओं के शिकार होते हैं। इस सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए कस्बे में फ्लाई ओवर बनाना जरूरी है। राष्ट्रीय राजमार्ग दिल्ली लखनऊ पर पड़ने वाले कस्बे सिधौली और कमलापुर में आए दिन सड़क दुर्घटनाएं सुनने को मिलती है जिसमे अनेक लोग मौत के गाल में समा जाते है इन सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए सिधौली और कमलापुर में फ्लाई ओवर बनाने के लिए राष्ट्रीय लोक दल के पूर्व प्रदेश महासचिव आर पी सिंह चौहान ने राष्ट्रीय राज मार्ग प्राधिकरण के क्षेत्रीय अधिकारी पश्चिम संजीव शर्मा को पत्र सौंपा है । आर पी सिंह चौहान ने बताया कि क्षेत्रीय अधिकारी पश्चिम ने दोनो कस्बे में जल्द ही फ्लाई ओवर बनाने की बात कही है। चौहान ने कहा कि कस्बे में फ्लाई ओवर बनने से दुर्घटनाओं पर पूर्ण विराम लग सकता है और लोगो को इस समस्या से जल्द ही निजात मिलेगी। .......... read more 1