logo

आज *गंगा दशहरा व ज्येष्ठ मास के चतुर्थ एवं अंतिम मंगलवार* के पवित्र अवसर पर *श्री_हनुमान_जी_महाराज जी एवं समस्त क्षेत्र

आज *गंगा दशहरा व ज्येष्ठ मास के चतुर्थ एवं अंतिम मंगलवार* के पवित्र अवसर पर
*श्री_हनुमान_जी_महाराज जी एवं समस्त क्षेत्र वासियों की तरफ से श्री सनातन राष्ट्रवादी जन कल्याण संघ के तत्वाधान में आयोजित सरस संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा गोमती नगर विनय खंड 3 में स्थित ओमेशवर धाम मंदिर परिसर में भव्य श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया। कथा में मुख्य यजमान के रूप में गोमती नगर राजीव गांधी द्वितीय वार्ड के वरिष्ठ एवं श्री ओमशवर धाम मंदिर परिसर के मुख्य संरक्षक श्री रमाशंकर पांडे जी व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती विमला पांडे जी को मुख्य यजमान बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। , *कथा व्यास कृष्ण कृपा पात्र आचार्य पवन कृष्ण मिश्र जी महाराज गुरु आश्रम श्री धाम वृंदावन जी के श्री मुख से आरंभ हुई* वही मंदिर परिसर के मुख्य पुजारी पंडित जनार्दन प्रसाद तिवारी जी बताते हैं। कि कथा समय सांय 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक है, कथा के प्रथम दिवस में गोमती नगर विनय खंड के समस्त क्षेत्रवासी वरिष्ठ जनों की उपस्थिति रही मंदिर परिसर के पुजारी एस.के बाजपेयी भारतीय जनता पार्टी से राजीव गांधी द्वितीय वार्ड के वार्ड अध्यक्ष जगदीश राय व जय नारायण सिंह जी,सचिव ओमेश्वर धाम मन्दिर परिसर, नगर निगम ज़ोन 4 से अमित त्रिपाठी,जी मंदिर परिसर के समन्वयक मुख्य सहयोगी श्री वीरेंद्र कुमार पांडे जी राजपाल कंस्ट्रक्शन के फाउंडर चेयरमैन वरिष्ठ प्रमुख सहयोगी श्री राजपाल सिंह जी संदीप पांडे, उदित पांडे, दशरथ तिवारी, हिमांशु बाजपेयी , दीपांशु बाजपेयी अखिल भारतीय भोजपुरी न्यास कल्याण समाज के अध्यक्ष परमानंद पांडे जी समस्त क्षेत्रवासी व वरिष्ठ जनों की कथा में उपस्थिति रही बोलो बांके बिहारी महाराज की जय ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः।

5
3095 views